10 Best Soap in India, जो आपकी त्वचा को निखारे
भले ही आज मार्केट में बहुत सारे फेस वॉश Available हैं, लेकिन साबुन का काम तो साबुन ही करता है। लोग अच्छी ब्रांड और सही कीमत देखकर ही साबुन (Soap) खरीद लेते हैं, लेकिन सिर्फ अच्छी कंपनी और अच्छी कीमत ही एक Sabun को सबसे अच्छा साबुन नहीं बनाती। बल्कि एक बेस्ट सोप खरीदने से पहले आपको बहुत सारी चीज़ों को ध्यान में रखना पड़ता है, जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे। साथ ही यहां पर हम आपको 10 Best Soap in India के बारे में भी जानकारी देंगे।
यदि आप भी अपनी त्वचा से प्यार करते हैं, और अपने लिए एक बेस्ट सोप फोर स्किन की तलाश में हैं तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताएंगे कि Top Soap in India खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखें, सबसे अच्छे साबुन कौन से हैं, साबुन लगाने का सही तरीका क्या है इत्यादि। तो आइए शुरू करते हैं।
10 Best Soaps in India | Price |
(1) Dove Cream Beauty Bathing Bar | Check |
(2) Pears Pure & Gentle Moisturising Soap | Check |
(3) Biotique Bio Orange Peel Revitalizing Body Soap | Check |
(4) Fiama Di Wills Mild Dew Gel Bar | Check |
(5) Dettol Original Germ Protection Bar | Check |
(6) Lifebuoy Total Soap Bar, 125g, Pack of 4 | Check |
(7) Lux International Creamy Perfection, 125g, Buy 4 Get 1 Free | Check |
(8) Khadi Organique Natural Herbal Basil Scrub Soap, Pack of 3 | Check |
(9) Kama Ayurveda Navaa Retexturising Soap, 75g | Check |
(10) Himalaya Herbals Refreshing Cucumber & Coconut Soap | Check |
साबुन खरीदने का सही तरीका जानें – How to Buy Best Soap for Skin?
एक साबुन खरीदते वक्त आपको उसकी ब्रांड और कीमत के साथ ही निम्नलिखित बातों पर भी ध्यान देना चाहिए। तभी आप अपने लिए एक बेस्ट साबुन फॉर स्किन का चुनाव कर पाएंगे। क्योंकि एक बेस्ट सोप फॉर स्किन में नीचे बताई गई चीज़ों का होना आवश्यक है –
(1) एसेंशियल ऑयल (Essential Oil) –
जब भी आप साबुन खरीदें तो इस बात का खास ध्यान रखें कि साबुन में एसेंशियल ऑयल मौजूद हों। आप यह जरूर से चेक कर लें कि साबुन को बनाने में किन आवश्यक तेलों का उपयोग किया गया है। साबुन में इस बात का ख्याल रखना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इन आवश्यक तेलों के बहुत सारे फायदे होते हैं। ये स्किन को मॉइश्चराइज करने से लेकर तनाव से राहत दिलाने में भी काफी मददगार साबित होते हैं। इसलिए साबुन में एसेंशियल ऑयल का होना काफी जरूरी है।
आप कोशिश करें कि जो साबुन आप ले रहे हैं उसमें नेचुरल ऑयल ही इस्तेमाल किया गया हो। ये आपकी त्वचा के Natural Oil को लॉक करने के साथ ही Skin को पोषण देने में भी सहायक हो सकते हैं।
(2) पीएच लेवल (pH Level) –
एक अच्छा साबुन खरीदते समय आपको उसके pH लेवल पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि हमारी त्वचा का Natural आधार Acid Mantle है। जैसा कि हम सभी जानते हैं pH 7 से कम हर चीज अम्लीय और उससे अधिक क्षारीय होती है। इंसान की Skin का pH Level 4 से 6.5 के बीच होता है। यदि बात करें साबुन कि तो साबुन क्षारीय होता है। ऐसे में साबुन के उपयोग से स्किन का pH Level प्रभावित हो सकता है, जिससे आपकी स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है।
कोई भी सोप या Shower Gel दिखने में कितना भी सॉफ्ट क्यों न हो, जब तक उसका pH लेवल आपकी बॉडी के मुताबिक नहीं होगा, वह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। भले ही उसमें प्राकृतिक तत्व (Natural Ingredients) मौजूद क्यों न हों, लेकिन pH लेवल स्किन के अनुसार न होने पर यह आपके बॉडी के Balance को खराब कर सकता है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे फेस पाउडर, जो मेकअप में डाले जान
(3) बिना केमिकल (Chemical Free) –
साबुन लेते वक़्त आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि वह Chemical Free हो या उसमें बहुत High Chemicals ना हों। क्योंकि केमिकल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए केमिकल सोप यूज करने से पहले उसे अपने हाथ पर टेस्ट करके जरूर देख लें कि उसका असर आपकी स्किन पर कैसा पड़ रहा है। कहीं वह आपकी त्वचा को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा। क्योंकि गलत सोप आपकी स्किन को बेजान बना सकता है। साथ ही आपकी त्वचा पर झुर्रियां भी हो सकती है।
(4) नेचुरल फ्रेंडली साबुन लें (Natural Friendly Soap) –
जब भी साबुन खरीदने जाएं तो अपने आस पास के पर्यावरण को ध्यान में रखकर नेचुरल फ्रेंडली साबुन चुनें। नेचुरल सोप त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी ठीक रहता है। ऐसे में जब भी साबुन चुनें कोशिश करें कि वह साबुन बायोडिग्रेडेबल हो, उसकी पैकेजिंग नेचुरल हो और वह पूरी तरह से Environmental Friendly हो।
(5) फेस और बॉडी के लिए अलग अलग इंग्रीडिएंट्स देखें (Explore Different Ingredients for Face and Body) –
साबुन में कई ऐसे प्रोडक्ट्स या इंग्रीडिएंट्स मिले होते हैं जो न तो चेहरे के लिए सही रहते हैं और न ही बॉडी के लिए। इसलिए जब भी आप साबुन खरीदें तो उसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स को ज़रूर से चेक कर लें। चाहे शॉवर जेल हो या फिर साबुन की पट्टी, यह दोनों ही प्रोडक्ट्स आपके फेस के लिए Hard हो सकते हैं। ऐसे में आप अपने चेहरे के लिए हमेशा हल्के इंग्रीडिएंट्स वाले सोप ही चुनें। वहीं बॉडी के लिए आप इन इंग्रीडिएंट्स को अलग करें।
आप कोशिश करें कि मेडिकेटिड साबुन का उपयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर से ले लें। अगर मुमकिन हो तो अपने चेहरे पर साबुन की जगह हमेशा फेस वॉश ही यूज करें।
यह थीं कुछ ज़रूरी बातें जो आपको सही साबुन चुनने में मदद कर सकती हैं। आइए अब हम आपको सबसे अच्छे भारतीय साबुन के नाम बताते हैं, जिनकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। उन बेस्ट साबुन इन इंडिया में से आप अपने लिए कोई भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छी गोल्ड और डायमंड फेशियल किट
10 सबसे अच्छे साबुन की जानकरी – Top Soap Brands in India :
एक अच्छा साबुन न केवल आपकी त्वचा की गंदगी साफ करता है, बल्कि आपकी स्किन को निखारता भी है। वहीं अगर साबुन खराब या बेकार इंग्रीडिएंट्स वाले होते हैं तो यह आपकी स्किन को Dull और बेजान बना देते हैं। इसलिए आपकी त्वचा की देखभाल के लिए आज हम आपके लिए बेस्ट साबुन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी त्वचा के अनुसार Buy कर सकते हैं –
Best Soap Review –
(1) डव क्रीम ब्यूटी बाथिंग बार – Dove Cream Beauty Bathing Bar :
1955 में बनाई गई डव एक ब्रिटिश पर्सनल केयर ब्रांड है, जो कि डव यूनिलीवर के द्वारा स्थापित की गई है। यह Top Soap Companies में से एक है। यह ब्रांड महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है और साथ ही उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाने में भी मदद करती है। यदि बात करें डव कंपनी के इस साबुन की तो इस पौष्टिक साबुन में 1/4 मॉइस्चराइजिंग क्रीम मौजूद है। यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है। साथ ही चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए स्किन को गहराई से साफ भी करता है।
इस साबुन का वजन 100 ग्राम का है। यह साबुन लंबे समय तक रहता है। Experts के अनुसार यह साबुन Daily Use के लिए परफेक्ट है। साथ ही ड्राय स्किन वालों के लिए भारत के सबसे अच्छे साबुन (Best Soap for Dry Skin) में से एक है।
फायदे (Advantages) –
- यह आपकी त्वचा को सॉफ्ट, स्मूथ और ग्लोइंग बनाता है।
- इस साबुन को चेहरे पर भी लगा सकते हैं।
- यह साबुन स्किन को गहराई से पोषण देता है।
- इसमें मन को लुभाने वाली खुशबू है।
- यह Natural Oil को बरक़रार रखता है।
- यह बेस्ट सोप फॉर ड्राई स्किन है।
- साबुन का Weight 100 ग्राम है।
नुकसान (Disadvantages) –
- यह Soapy Residue छोड़ सकते हैं।
(2) पियर्स प्योर एण्ड जेंटल मॉइश्चराइजिंग सोप – Pears Pure & Gentle Moisturising Soap :
Pears एक बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद ब्रांड है। इसने अपना सबसे पहला साबुन 1807 में बनाया था, जो कि अच्छी ग्लिसरीन और Natural Oil को मिलाकर बनाया गया था। पियर्स भी Best Soap Brands में से एक है। पियर्स का साबुन इतना Pure और Soft होता है कि दुनियाभर में लाखों लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है।
यह सी-थ्रू साबुन आपकी स्किन को एक मॉइस्चराइजिंग प्रभाव के साथ लाड प्यार करने के लिए बनाया गया है। गंदगी और Impurities को खत्म करने के लिए इसका फॉर्मूला Skin Pores को गहराई से साफ करता है। यह आपको अपने स्मूदनिंग इफेक्ट, मुलायम झाग और हल्की खुशबू से जवां दिखाने और महसूस कराने में मदद करता है।
फायदे (Advantages) –
- यह साबुन ग्लिसरीन का यूज करके बनाया गया है, जो Skin को पोषण देने और नमी बनाए रखने में हेल्प करता है।
- यह आपकी त्वचा से कीटाणुओं (Germs) को दूर करने में भी कारगर साबित होता है।
- Natural Glowing Skin के लिए किसी भी गंदगी और Impurities को साफ करता है।
- साबुन का वजन 125 ग्राम है।
- यह साबुन Paraben-Free है।
- अच्छी तरह से झाग देता है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इसकी खुशबू Skin पर ज्यादा देर तक नहीं टिकती है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे टोनर
(3) बॉयोटिक बायो ऑरेंज पील रिवाइटलाइजिंग बॉडी सोप – Biotique Bio Orange Peel Revitalizing Body Soap :
आयुर्वेदिक इंग्रीडिएंट्स का यूज करते हुए, बायोटिक 1992 से Natural Beauty प्रोडक्ट्स बना रहा है। यह त्वचा और बालों की देखभाल करने वाले प्रोडक्ट्स में सदियों पुराने Medical Treatment के साथ Swiss तकनीक का उपयोग करता है। उन्हीं में से एक Biotique Bio Orange Peel Revitalizing Body Soap भी है।
यह साबुन संतरे के तेल से युक्त है, जो इसे एक फ्रेश खुशबू देता है। साथ ही इसमें संतरे का छिलका, अखरोट, मार्गोसा, कस्तूरी की जड़, हल्दी और साबुन का नट भी मौजूद है, जो Dead Skin को हटाने के लिए एक जेंटल स्क्रब के रूप में काम करता है। इसमें प्योर फ्रूट, और सब्ज़ी के अर्क शामिल हैं। यह साबुन विटामिन-C से भरपूर है। इस साबुन का वजन 150 ग्राम है।
यह साबुन Pure Orange Oil, कस्तूरी की जड़, अखरोट, मार्गोसा, हल्दी और साबुन नट के साथ ब्लेंड है। साथ ही ये Ingredients सभी Impurities को दूर करने में भी आपकी मदद करते हैं। यह Skin के Natural pH बैलेंस को बनाए रखते हुए सेल्स रिन्यूअल को भी बढ़ावा देता है।
फायदे (Advantages) –
- यह साबुन अच्छे से झाग देता है।
- इसका स्किन पर एक्सफ़ोलीएटिंग प्रभाव पड़ता है।
- यह साबुन Preservative-Free है।
- यह सोप विटामिन-C से भरपूर है।
- प्रत्येक साबुन का Weight 150 ग्राम है।
नुकसान (Disadvantages) –
- चेहरे के लिए एक्सफ़ोलीएटर बहुत कठोर हो सकता है।
(4) फियामा डि विल्स माइल्ड ड्यू जेल बार – Fiama Di Wills Mild Dew Gel Bar :
2007 में Introduce किया गया, Fiama Di Wills एक भारतीय पर्सनल केयर ब्रांड है, जिसकी ओनरशिप ITC लिमिटेड के पास है। इसका उद्देश्य सबसे कोमल और इफेक्टिव फॉर्मूलेशन में अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड्स ऑफर करना है। यह एक जेल बेस्ड साबुन है, जो त्वचा पर कोमल होता है। यह नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से युक्त साबुन है, जो त्वचा को पोषित रखता है। इसमें फलों और नट्स की खुशबू मौजूद है। इसके प्रत्येक बार का Weight 75 ग्राम है।
Fiama Di Wills Mild Dew Gel Bar आड़ू और एवोकैडो के अर्क की अच्छाई के साथ रिवॉल्यूशनरी लिक्विड क्रिस्टल फ्रीजिंग तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है। यह ग्लोइंग त्वचा के लिए बेस्ट साबुन (Best Soap for Glowing Skin) में से एक है। यह आपकी स्किन को एक Youthful Glow देने के लिए कंडीशन करता है। यह यह हल्का और ट्रांसपेरेंट साबुन, Fruit Fragrance छोड़ता है, जो पूरे दिन चलने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें – चेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम
फायदे (Advantages) –
- इसमें स्किन कंडीशनर है।
- यह सोप आपकी त्वचा को Dry नहीं करता।
- इस साबुन में Exotic Fragrance है।
- यह Gel Based साबुन है और स्किन पर कोमल होता है।
- इसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं।
- इस साबुन का वजन 75 ग्राम है।
- इस साबुन में Exotic Fragrance है।
- यह Gel Based साबुन है और स्किन पर कोमल होता है।
- यह ग्लोइंग त्वचा के लिए बेस्ट साबुन में से एक है।
- इसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं।
- इस साबुन का वजन 75 ग्राम है।
नुकसान (Disadvantages) –
- यह सोप बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकता।
(5) डेटॉल ओरिजिनल जर्म प्रोटेक्शन सोप – Dettol Original Germ Protection Soap Bar :
मार्केट में सबसे भरोसेमंद नाम, डेटॉल एक स्वास्थ्य और स्वच्छता ब्रांड है, जिसने 1933 में भारतीय बाजार में कदम रखा। 80 सालों से भी ज़्यादा समय से कीटाणुओं से लड़ते हुए, बेशक डेटॉल भारत में सबसे अच्छा बाथिंग साबुन माना जाता है।
यह बेहतरीन साबुन एक Antibacterial Agent के रूप में काम करता है, जो आपकी त्वचा की रक्षा और सफाई के लिए अनदेखे जर्म्स से लड़ता है। फ्रेश खुशबू के साथ, यह आपकी स्किन को मजबूती से फिर से ज़िंदा महसूस कराता है।
यह जर्म्स प्रोटेक्शन सोप 99.9% बीमारियां पैदा करने वाले जर्म्स को मारता है। साथ ही Skin को मुलायम बनाए रखने के लिए, इसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स और ग्लिसरीन को शामिल किया गया है। इस साबुन में प्लांट-बेस्ड क्लीन्ज़र भी मौजूद है। इसके प्रत्येक बार का वजन 125 ग्राम है।
फायदे (Advantages) –
- यह साबुन कीटाणुओं (Germs) को दूर रखता है।
- यह आपको तरोताजा महसूस कराता है।
- स्किन को ठीक से साफ करता है।
- यह बिमारियां पैदा करने वाले जर्म्स को मारता है।
- इसमें Natural Ingredients और Glycerin मौजूद हैं।
- इस साबुन का वजन 125 ग्राम है।
नुकसान (Disadvantages) –
- कुछ लोगों को इसकी महक पसंद नहीं हो सकती है।
(6) लाइफबॉय टोटल सोप बार – Lifebuoy Total Soap Bar, 125g, Pack of 4 :
लीवर ब्रदर्स ने 1895 में इंग्लैंड में फिनोल युक्त साबुन के ब्रांड के रूप में लाइफबॉय की शुरुआत की। आज, यह साबुन फिनोल से मुक्त है, और इसे दुनिया का सबसे Accessible Health और Hygiene Product माना जाता है।
लाइफबॉय टोटल जर्म प्रोटेक्शन सोप बार को पुरुषों और बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ साबुन के रूप में चुना जाता है। यह इंफेक्शन पैदा करने वाले जर्म्स से 100% सुरक्षा देने के लिए Active Natural Shield से तैयार किया गया है। यह साबुन आपकी Skin को सॉफ्ट बनाने के लिए पोषण भी देता है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे फेस पैक
फायदे (Advantages) –
- यह एक Active Natural Shield के साथ गहरी सफाई देने वाला साबुन है।
- लाइफबॉय आपको कीटाणुओं से बचाता है और आपके हाथों और शरीर पर मौजूद बैक्टीरिया को मारता है।
- यह साबुन त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है।
- इसका एडवांस फ़ॉर्मूला आपकी स्किन को धूल और गंदगी से बचाता है।
- इसके प्रत्येक बार का वजन 125 ग्राम है।
- यह स्किन को Dry होने नहीं देता।
- यह सस्ता व Affordable होने के साथ ही लंबे समय तक रहता है।
नुकसान (Disadvantages) –
- Skin पर साबुन के अवशेष छूट सकते हैं।
(7) लक्स इंटरनेशनल क्रीमी परफेक्शन – Lux International Creamy Perfection, 125g, Buy 4 Get 1 Free :
लॉन्ड्री साबुन बनाने के लिए सनलाइट फ्लेक्स के रूप में 1899 में यूनिलीवर द्वारा शुरू किया गया, लक्स आज एक World Beauty Brand है। इस ब्रांड का उद्देश्य आपकी Femininity को बाहर लाना है। इसके प्रत्येक प्रोडक्ट को आपकी त्वचा को सुंदर व खुशबूदार महसूस कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
अगर बात करें Lux International Creamy Perfection Soap की तो यह Best Soap in the World में गिना जाता है। लक्स इंटरनेशनल क्रीमी परफेक्शन सोप आपको वह चमक देता है, जिसकी आप हमेशा ख्वाहिश रखते हैं।
यह शानदार साबुन आपकी स्किन को सफेद फूलों की महक से खुश करता है। यह सोप सॉफ्ट और क्रीमी फॉर्मूला में तैयार किया गया है। स्विज़ मॉइस्चराइज़र से भरपूर, यह खुशबूदार साबुन आपको Bath करते वक़्त आराम का अहसास दिलाने में मदद करता है।
फायदे (Advantages) –
- यह साबुन आपकी स्किन को कोमल और मुलायम बनाए रखने के लिए स्विस मॉइस्चराइज़र के साथ ब्लेंड किया गया है।
- किसी भी गंदगी और Impurity से छुटकारा दिलाने के लिए यह काफी अच्छी तरह झाग देता है।
- इसमें Rich और World-Class Creamy Fragrance है।
- इसके प्रत्येक बार का वजन 125 ग्राम है।
नुकसान (Disadvantages) –
- यह सोप कुछ ड्रायनेस पैदा कर सकता है।
(8) खादी ऑर्गेनिक नेचुरल हर्बल बेसिल स्क्रब सोप – Khadi Organique Natural Herbal Basil Scrub Soap, Pack of 3 :
खादी ऑर्गेनिक एक ऐसी ब्रांड है, जो आयुर्वेद के साथ मॉडर्न कॉस्मेटिक्स को जोड़ती है। यह कंपनी हर्बल प्रोडक्ट्स बेचती है, जिसे आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
खादी नेचुरल का बेसिल स्क्रब सोप एक माइल्ड एक्सफोलिएटर है, जो आपकी त्वचा से Dead Skin Cells को हटा सकता है। तुलसी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर, यह आपकी स्किन को साफ कर सकता है। वहीं इसमें मौजूद ग्लिसरीन एक मॉइस्चराइज़र के रूप में काम करती है। ऑयली स्किन के लिए भी इसे बेहतर साबुन (Best Soap for Oily Skin) माना जाता है।
यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम
फायदे (Advantages) –
- इस साबुन को तुलसी के तेल और वनस्पति तेलों के मिश्रण से बनाया गया है, जो आपकी स्किन को साफ रखता है।
- इसमें मल्टीविटामिन भी होते हैं, जो आपकी त्वचा को कोमल बनाए रखने में मदद करते हैं।
- इस साबुन में एक्सफ़ोलीएटिंग कण होते हैं, जो Dead Skin को हटाते हैं, जिससे त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाती है।
- इसके प्रत्येक बार का वजन 125 ग्राम है।
- यह 100% नेचुरल फॉर्मूला से बनाया गया है।
- यह साबुन Chemical-free, Paraben-free और Cruelty-free है।
नुकसान (Disadvantages) –
- यह साबुन चेहरे की स्किन के लिए थोड़ा कठोर हो सकता है।
(9) कमा आयुर्वेद नवा रीटेक्सचराइसिंग सोप – Kama Ayurveda Navaa Retexturizing, 75g :
कमा एक Authentic आयुर्वेदिक ब्रांड है। इसकी स्थापना 2002 में Iconic Beauty Treatments को फिर से बनाने के उद्देश्य से की गई थी। यह Brand 100% नेचुरल स्किनकेयर, हेयरकेयर, वेलनेस और बाथ व बॉडी केयर प्रोडक्ट्स की एक Wide Range प्रदान करती है।
यदि बात करें Kama Ayurveda Navaa Retexturising सोप की तो यह साबुन नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनाया गया है। इसमें मौजूद नारियल का तेल और अरंडी का तेल आपकी त्वचा को साफ तथा पोषण प्रदान करते हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह आपका Skin Balance सही बनाने के लिए कठोर प्रदूषकों से बचाता है।
- यह आपके पोर्स को गहराई से साफ करता है और सेंसिटिव व Difficult Skin को शांत करता है।
- यह Handmade साबुन आपको Soothing Effect देने के लिए सहजता से ग्लाइड करता है।
- इसमें नारियल का तेल और अरंडी का तेल मौजूद है, जो आपकी स्किन को पूरी तरह से साफ और पोषण देते हैं।
- इस साबुन में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है।
- यह स्किन को Smooth और टेक्सचर-फ्री बनाता है।
- इसकी खुशबू आपको जन्नत की खुशबू का अहसास दिलाती है।
नुकसान (Disadvantages) –
- यह साबुन थोड़ा महंगा है।
(10) हिमालया हर्बल्स रीफ्रेशिंग कुकुम्बर और कोकोनट सोप – Himalaya Herbals Refreshing Cucumber & Coconut Soap :
बैंगलोर में स्थित, हिमालया एक भारतीय दवा स्टोर है, जो 1930 से Health Care Products बना रहा है। यह ब्रांड अपने आयुर्वेद-आधारित प्रोडक्ट्स में Nature को शामिल करने के लिए मॉडर्न साइंस का उपयोग करती है। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है, इसका यह हर्बल्स रीफ्रेशिंग कुकुम्बर और कोकोनट साबुन।
इस सोप में ऐसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं, जो आपकी स्किन को सॉफ्ट, स्मूथ, रिफ्रेश तथा रिवाइटलाइज बनाते हैं। यह साबुन एंटी-बैक्टीरियल साबुन के रूप में भी कार्य करता है, जो गंदगी और कीटाणुओं को साफ करने में मदगार है।
फायदे (Advantages) –
- यह साबुन उन इंग्रीडिएंट्स से समृद्ध है, जो स्किन को कोमल, स्मूथ, ताज़ा और पुनर्जीवित रखते हैं।
- यह गंदगी और कीटाणुओं को साफ करके एक एंटी-बैक्टीरियल सोप के रूप में भी कार्य करता है।
- इसमें कोकोनट और कुकुम्बर के अर्क हैं, जो आपकी त्वचा को बिना ड्राय किए साफ और शांत करते हैं।
- यह साबुन आपकी त्वचा पर Cooling Effect डालता है।
- यह सोप अच्छी तरह से झाग देता है।
- इसकी खुशबू ताज़ा लगती है।
- इसके प्रत्येक बार का वजन 75 ग्राम है।
नुकसान (Disadvantages) –
- यह साबुन थोड़ा महंगा है।
यह भी पढ़ें – 7 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर, जो आपके चेहरे को करे प्रोटेक्ट
साबुन लगाने का सही तरीका – Best Way to Apply Soap :
त्वचा को Hygiene रखने के लिए साबुन का इस्तेमाल सही ढंग से करना बहुत जरूरी है। अगर आप साबुन को सही से यूज नहीं करते तो आपको फंगल इंफेक्शन जैसी समस्या हो सकती है। आइए नीचे जानें स्किन सोप Use करने का सही तरीका –
Use of Soap in Hindi –
- नहाने से पहले अपने शरीर को साबुन से अच्छी तरह से साफ सुथरा कर लें।
- अक्सर देखा जाता है कि लोग ऊपर से नीचे की ओर साबुन लगाना शुरू करते हैं। जबकि साबुन लगाने का सही तरीका है नीचे से साबुन लगाते हुए ऊपर की तरफ जाना।
- व्यक्ति की Skin का प्राइवेट पार्ट सेंसिटिव होता है, इसलिए हमेशा माइल्ड या नो कैमिकल साबुन का यूज ही करें।
- अपनी त्वचा को साबुन से रगड़ें नहीं, बल्कि लूफा का इस्तेमाल करें।
- आपको साबुन से अपने हाथों को भी अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। ऐसा कम से कम आपको 20 सेकेंड तक करना चाहिए।
- आप बेकार में साबुन से बहुत अधिक झाग बनाने की कोशिश न करें। बहुत ज़्यादा झाग आपकी त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता।
- आखिर में जब आप साबुन का उपयोग कर चुके हों तो उसे किसी सूखी जगह पर रखें, जिससे कि उसमें नमी ना रहे। वरना नमी वाले सोप से आपकी स्किन में इंफेक्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे शैम्पू
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ :
प्रश्न – बेस्ट साबुन कौन सा है (Which is the Best Soap in India)?
उत्तर – इस पोस्ट में बताए गए सभी साबुन बेस्ट हैं।
प्रश्न – नहाने के लिए सबसे अच्छा साबुन कौन सा है (Which is the Best Soap for Bathing)?
उत्तर – डव, पियर्स, लक्स, लाइफबॉय, फियामा डि विल्स, डेटॉल, कमा, खादी, बॉयोटिक बायो, हिमालया आदि नहाने के लिए सबसे अच्छे साबुन हैं।
प्रश्न – सबसे सस्ता साबुन कौन सा है (Which is the Cheapest Soap in India)?
उत्तर – इस पोस्ट में बताए गए सभी साबुन सस्ते साबुन में गिने जाते हैं।
प्रश्न – दुनिया का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है (Best Soap in the World)?
उत्तर – दुनिया के सबसे अच्छे और सस्ते साबुन में लक्स का नाम शामिल है, जिसे अधिकतर लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।
प्रश्न – ड्राई स्किन के लिए भारत में सबसे अच्छा साबुन कौन सा है (Best Soap for Dry Skin in India)?
उत्तर – ड्राई स्किन के लिए भारत में सबसे अच्छा साबुन Dove है, जिसको आप ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
प्रश्न – सबसे पुराना साबुन कौन सा है (What is the Oldest Soap)?
उत्तर – सबसे पुराना साबुन मैसूर सैंडल है, जिसे भारत के एक राजा की हेल्प से बनाया गया था।
प्रश्न – सबसे शुद्ध साबुन कौन सा है (What is the Purest Soap)?
उत्तर – सबसे शुद्ध साबुन प्राकृतिक साबुन होते हैं, जिनमें किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं मिलाया जाता।
यह भी पढ़ें – आपके खूबसूरत होंठों के लिए 7 सबसे अच्छी लिपस्टिक
मैं आशा करती हूँ कि आपको मेरी आज की इस Post के द्वारा बेस्ट साबुन से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी, जिसकी मदद से आप अपने लिए Best Soap in India ले सकते हैं। अगर यह टॉप 10 साबुन का आर्टिकल आपको Useful लगा हो तो प्लीज इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर शेयर करना न भूलें। इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए मेरे ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!