हमारे बारे में (About Us) :
हैलो दोस्तों, मेरा नाम ज़रनैन निसार है। मैं भारत के प्रयागराज शहर में रहती हूं। मैंने अपना पोस्ट ग्रैजुएशन Computer Science से किया है। पेशे से मैं एक Blogger और Freelancer हूं।
eindiashops.com मेरे द्वारा बनाया गया ब्लॉग है, जिसमें मैं Electricals & Electronics, Kitchen और Beauty & Fashion से रिलेटेड प्रोडक्ट्स के Reviews हिंदी भाषा में लिखती हूं।
मेरे ब्लॉग का उद्देश्य (Purpose of My Blog) :
eindiashops.com पर मैं आसान Language में प्रोडक्ट्स के रिव्यूज लिखती हूं। इस Blog को बनाने का मेरा उद्देश्य लोगों को सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स प्रदान करना है।
जब भी मुझे कोई सामान खरीदना होता था तो मैं उस प्रोडक्ट को खरीदने से पहले Google पर उसके रिव्यूज पढ़ती थी कि आखिर कौन सी कंपनी का प्रोडक्ट मेरे लिए बेस्ट होगा। रिव्यूज पढ़ने के बाद ही मैं उस प्रोडक्ट को Buy करती थी, जिससे कि मेरे पैसे बर्बाद न हों।
लेकिन मुझे उन प्रोडक्ट्स के रिव्यूज English Language में पढ़ने पड़ते थे। क्योंकि भारत में बहुत कम ऐसी साइट्स हैं, जो हिंदी भाषा में प्रोडक्ट रिव्यूज लिखती हैं। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न मैं लोगों के लिए उनकी बोलचाल वाली हिंदी भाषा में प्रोडक्ट रिव्यूज लिखूं।
चूंकि मेरी English और Hindi दोनों अच्छी है, इसलिए मैंने English Language में लिखे Product Reviews को आसान हिंदी भाषा में लिखना शुरू किया। फिर लोगों को मेरे लिखे रिव्यूज पसंद आने लगे और वो मेरी एफीलिएट लिंक से बेस्ट प्रोडक्ट्स Buy करने लगे।
जब भी लोग मेरे Amazon Affiliate Link से शॉपिंग करते हैं, तो मुझे उससे कुछ Commission मिलता है।
मेरी वेबसाइट eindiashops.com में जितनी भी इमेजेस हैं, वो सभी Respected Owners को जाती हैं। इसमें मैं किसी भी तरह का कोई भी Copyright Claim बिल्कुल भी नहीं करती हूं।
मेरी वेबसाइट के सारे प्रोडक्ट्स Amazon के हैं और वहां से मैंने सभी को Import किया है।
मेरे शौक (My Hobbies) :
- मुझे ब्लॉगिंग करना बहुत अच्छा लगता है।
- Reading और Writing करना मेरा शौक है।
- मुझे Amazon पर बेस्ट प्रोडक्ट्स सर्च करके उसके रिव्यूज लिखना बहुत पसंद है।
- मुझे जानवरों और पंछियों से प्यार है।
- मुझे गरीबों और जरूरतमंदों की Help करना पसंद है।
- मुझे मेरे माँ-बाप की खिदमत करना अच्छा लगता है।
- मुझे नई नई जगह घूमना अच्छा लगता है।
- मुझे अकेले में अल्लाह (God) से बातें करना पसंद है।
मेरे अवार्ड्स (My Awards) :
मेरी ज़िन्दगी की पहली कमाई (First Income of My Life) :
ज़्यादा जानकारी के लिए आप eindiashop90@gmail.com पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
About Us Eindiashops