8 Best Exhaust Fan 2023 जो दूषित हवा करे बाहर
दोस्तों एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल बेडरूम, किचन, बाथरूम आदि से गर्मी और नमी वाली हवा को बाहर निकालने के लिए किया जाता है। लोग अलग-अलग कंपनी का एग्जॉस्ट फैन Use करते हैं, पर क्या आप यह जानते हैं कि सबसे अच्छा एग्जॉस्ट फैन कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे आज के इस 8 Best Exhaust Fan के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Exhaust Fan in India के बारे में विस्तार से। तो आइए आगे बढ़ते हैं।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि एग्जॉस्ट फैन क्या होता है, Exhaust Fan Buying Guide क्या है, Best Exhaust Fan कौन कौन से हैं, एग्जॉस्ट फैन के फायदे क्या हैं, एग्जॉस्ट फैन Install करने का तरीका क्या है इत्यादि।
8 Best Exhaust Fan | Price |
(1) Bajaj 150 mm 23 Watts Maxio Exhaust Fan | Check |
(2) STARVIN Fresh Air Exhaust Fan | Check |
(3) Bajaj Maxima 300MM Exhaust Fan | Check |
(4) Orient Electric Ventilator Dx 250mm Exhaust Fan | Check |
(5) Usha Crisp Air 200 mm Exhaust Fan | Check |
(6) Havells Ventil Air DSP 230mm Exhaust Fan | Check |
(7) Crompton Brisk Air 250mm Exhaust Fan for Kitchen, Bathroom, Office | Check |
(8) Orpat AXIAL Fan 6″ (150 mm, White) | Check |
एग्जॉस्ट फैन क्या है – What is Exhaust Fan?
एग्जॉस्ट फैन एक ऐसी इलेक्ट्रिकल डिवाइस है, जोधुएं, गर्मी, तेल, गंध आदि को बाहर निकालकर साफ और ठंडी हवा देने का काम करती है। इसका यूज बाथरूम, किचन, बेडरूम या घर के किसी भी हिस्से में किया जाता है। इसके ज़रिए घर या फ्लैट के अच्छे वेंटिलेशन को बनाए रखने में Help मिलती है। निकास पंखा (Exhaust Fan) गर्मियों के लिए ज़्यादा Useful साबित होता है। यह Kitchen, Bathroom, Bedroom आदि से गर्म हवा को बाहर निकाल, फ्रेश और ठंडी हवा को अंदर करने में मददगार साबित होता है।
एग्जॉस्ट फैन खरीदने का तरीका – How to Buy Exhaust Fan?
जब भी आपएग्जॉस्ट फैन Buy करें तो आप नीचे बताई गई बातों पर जरूर ध्यान दें। इससे आप अपने लिए बेस्ट एग्जॉस्ट फैन खरीद सकेंगे –
Exhaust Fan Buying Guide in Hindi –
- सबसे पहले अपना बजट सेट करें।
- अगर आप बाथरूम और किचन के लिए निकास पंखा ले रहे हैं तो उसका एयरफ्लो कितना है इसकी जानकारी ज़रूर लें।
- हमेशा अच्छी Company का एग्जॉस्ट फैन खरीदें।
- ऐसा एग्जॉस्ट फैन लें जो आसानी से साफ हो जाए और अच्छी तरह काम करता हो।
- हमेशा ऐसा एग्जॉस्ट फैन खरीदें जो इंस्टॉल करने में आसान हो या फिर एग्जॉस्ट के साथ फ्री सेटअप दिया गया हो।
- हमेशा कम आवाज़ वाला एग्जॉस्ट फैन ही खरीदें।
- कम बिजली में चलने वाला एग्जॉस्ट फैन Buy करें। इससे बिजली की बचत होगी।
- एग्जॉस्ट फैन पर कम से कम 2 साल तक की वारंटी मिलनी चाहिए।
- कोई भी एग्जॉस्ट फैन लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
- Exhaust Fan लेते टाइम यह ज़रूर देखें कि उसमें आप जरूरत के हिसाब से स्पीड को कम ज़्यादा कर सकते हैं या नहीं।
- अगर आप Exhaust Fan Online Buy करना चाहते हैं तो Users के Reviews पढ़ना न भूलें।
- हमेशा रिमोट कंट्रोल एग्जॉस्ट फैन खरीदें।
- आईएसआई मार्क चेक करना ना भूलें।
- एग्जॉस्ट फैन लेते टाइम एयरफ्लो अच्छा है या नहीं यह भी Check करें।
यह भी पढ़ें – सबसे अच्छे एयर कूलर, जो गर्मियों में आपको रखें ठंडा
8 सबसे अच्छे एग्जॉस्ट फैन – Best Exhaust Fan Brands in India :
अगर आप कोई बड़ा प्रोडक्ट ले रहे हैं तो उसे खरीदने से पहले आपको यह जरूर जानना चाहिए कि कौन सा प्रोडक्ट आपके लिए बेस्ट होगा। जी हां दोस्तों आपके पैसे Waste न हों, इसलिए आज मैं आपके लिए Best Exhaust Fan for Room की लिस्ट लेकर आई हूं, जिनमें से आप अपने लिए एक अच्छा एग्जॉस्ट फैन Buy कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं Top Exhaust Fan के बारे में –
Top Exhaust Fan Review –
(1) बजाज मैक्सिओ एग्जॉस्ट फैन – Bajaj 150 mm 23 Watts Maxio Exhaust Fan :
बजाज काफी पुरानी और अपने प्रोडक्ट्स के लिए काफी भरोसेमंद कंपनी (Best Exhaust Fan Company) है। बजाज का यह सॉफ्ट और स्टाइलिश डिज़ाइन और अच्छी क्वालिटी की प्लास्टिक से बना बजाज मैक्सिओ बियोंको ABS 150 मिमी वाला सबसे अच्छा एग्जॉस्ट फैन है। यह अंदरूनी फ्यूज़ सेफ्टी वाला काफी टिकाऊ फैन है, जो इनबिल्ट सेफ्टी ग्रिल के साथ मिलता है। इसका एयरफ्लो 375 सेमी और वाट्स 23 का होता है, जो हवा को अच्छा बनाने में Help करता है। इसको साफ करना काफी आसान है और वज़न में हल्का भी है। इसे खासकर किचन (Best Exhaust Fan for Kitchen in India) के लिए बनाया गया है। इसमें आपको 2 साल तक की वारंटी भी मिलती है।
(2) स्टारविन हैप्पी होम लॉरेल्स एग्जॉस्ट फैन – STARVIN Fresh Air Exhaust Fan :
भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया यह फैन किचन और बाथरूम के लिए बेस्ट एग्जॉस्ट फैन है। इसमें बाहर की सुरक्षा के लिए ग्रेड लगा है, जो पंक्षियों को अंदर आने से रोकता है। इसका साइज़ 12 इंच, 300 मिमी स्वीप और 2500 आरपीएम स्पीड है। साथ ही इसमें घुमावदार कॉपर मोटर लगी है, जो काफी अच्छे से काम करती है। इसमें आपको रस्ट प्रूफ बॉडी और ब्लेड भी मिलता है। यह 3 ब्लेड वाली डिज़ाइन का एक अच्छा एग्जॉस्ट फैन है।
(3) बजाज मैक्सिमा एग्जॉस्ट फैन – Bajaj Maxima 300MM Exhaust Fan :
यह भी रस्ट प्रूफ बॉडी वाला स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन वाला घरेलू Use के लिए बेस्ट एग्जॉस्ट फैन है। इसमें 5 ब्लेड और स्वचालित मॉनिटर मिलता है। यह 1000 RPM की स्पीड से चलता है और इसका वायु प्रवाह भी 1000 है। यह 24 वॉट बिजली की रेटिंग के साथ मिलता है। साथ ही इसके यूज से बिजली की खपत 55 Watt तक होती है। इसे Easily कांच की खिड़की या फिर किसी भी चीज़ में फिट कर सकते हैं। यह बाथरूम और किचन के लिए अब तक का सबसे अच्छा एग्जॉस्ट फैन (Best Exhaust Fan for Bathroom and Kitchen) है।
यह भी पढ़ें – 10 बेस्ट एयर कंडीशनर, जो गर्मियों में दिलाए जन्नत जैसा अहसास
(4) ओरिएंट इलेक्ट्रिक वेंटीलेटर एग्जॉस्ट फैन – Orient Electric Ventilator Dx 250mm Exhaust Fan :
बेस्ट एग्जॉस्ट फैन की लिस्ट में ओरिएंट का यह एग्जॉस्ट फैन भी शामिल है। इसको Specially किचन (Best Exhaust Fan for Kitchen Window) के लिए बनाया गया है। इस फैन का ब्लेड काफी अच्छी क्वालिटी का है। इसमें 2 तरह का मॉडल आता है 200 मिमी और 250 मिमी। इसमें 5 ब्लेड, 1250 आरपीएम की मोटर, साइज़ 8 इंच, बिजली की खपत 45 वॉट और डस्ट प्रोटेक्शन भी है। इस फैन की बॉडी और ब्लेड रेजिन से बने हैं। साथ ही एक ब्लेड संरक्षण प्रतिरोधी कोटिंग भी मिलती है। यह स्टाइलिश डिज़ाइन वाला एग्जॉस्ट फैन मज़बूत एयर सक्शन का उत्पादन करता है। इस फैन को बेस्ट एग्जॉस्ट फैन फॉर किचन कहा जाता है। इस एग्जॉस्ट फैन पर आपको 1 साल तक की Warranty भी मिलती है।
(5) उषा क्रिस्प एयर एग्जॉस्ट फैन – Usha Crisp Air 200 mm Exhaust Fan :
Usha का यह स्टाइलिश डिज़ाइन का सबसे ज़्यादा Use होने वाला और सबसे अच्छे एग्जॉस्ट फैन में से एक है। उषा ब्रांड अपनी क्वालिटी के लिए जाना जाता है और उषा का एग्जॉस्ट फैन बेस्ट एग्जॉस्ट फैन होता है। इसकी ब्लेड काफी अच्छी क्वालिटी की है और यह 1250 प्रति मिनट RP की स्पीड से चलता है।ऑपरेशन बंद करते ही शटर Automatically बंद हो जाता है। यह 40 वॉट तक की बिजली लेता है। इसमें डस्ट प्रोटक्शन और 230 वोल्ट ऑपरेटिंग वोल्टेज है। इसमें ज़्यादा आवाज नहीं होती। यह किचन (Best Exhaust Fan for Kitchen India) के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल तक की Warranty भी मिलती है।
(6) हैवेल्स वेंटिल एयर डीएसपी एग्जॉस्ट फैन – Havells Ventil Air DSP 230mm Exhaust Fan :
यह बाथरूम, कमरे और रसोई में Use होने वाला सबसे अच्छा एग्जॉस्ट फैन है। यह बुरी गंध, नमी आदि को बाहर फेंकने का काम करता है। इसमें 3 तेज़, स्वीप दूरी 230 मिमी, ब्लेड स्पीड 1350 RPM, फैन की स्पीड 700 क्यूबिक मीटर प्रति मिनट है। यह 40 से 50 डीबी ध्वनि पैदा कर Optimum Airflow देता है। यह फैन पाउडर कोटेड मैटेलिक फिनिश के साथ आता है। इस फैन पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है।
(7) क्रॉम्पटन ब्रिस्क एयर एग्जॉस्ट फैन – Crompton Brisk Air 250mm Exhaust Fan for Kitchen, Bathroom, Office :
यह Company काफी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। इसके एग्जॉस्ट फैन अच्छी क्वालिटी के पॉलीमर प्लास्टिक से बने होते हैं। साथ ही यह देखने में काफी स्टाइलिश है, जो ऑफिस, बाथरूम या किचन की शोभा बढ़ाने में मदद करता है। इसे संक्षारक तत्वों से मिलाकर बनाया गया है, इसलिए यह जंक फ्री है। यह फैन घर में अच्छी और स्वस्थ हवा देने का काम करता है। साथ ही रस्ट प्रूफ है। इसमें फैन स्पीड 2350 RPM, अच्छा एयरफ्लो और 45 वॉट का पॉवर लगता है। इसमें तेज़ प्लास्टिक ब्लेड और प्लास्टिक बॉडी है। इसके पंखे की डिलीवरी 450 cum/mm तक है। इसलिए इसे भी सबसे अच्छा एग्जॉस्ट फैन माना जाता है। इसमें 2 वर्ष तक की वारंटी मिलती है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी फ्रिज जो, आपके परिवार के लिए है परफेक्ट
(8) ओरपट एक्शियल एग्जॉस्ट फैन – Orpat AXIAL Fan 6″ (150 mm, White) :
Orpat एक भारतीय कंपनी (Best Exhaust Fan Company) है, जो काफी भरोसेमंद है। इसमें कोई शक नहीं कि इस कंपनी का एग्जॉस्ट फैन भी बेस्ट एग्जॉस्ट फैन है। यह 6 इंच का प्लास्टिक से बना काफी मज़बूत पंखा है। इसकी बॉडी में जंग नही लगता और न ही यह गलती है। साथ ही इसमें इनबिल्ट सेफ्टी ग्रिल भी है। इसे काँच की खिड़की पर आराम से लगाया जा सकता है। इसमें 150 मिमी की कैपिसिटी होती है। वहीं इसमें आपको 1 साल तक की Warranty भी मिलती है।
एग्जॉस्ट फैन के फायदे – Exhaust Fan Benefits in Hindi :
घर, किचन, बाथरूम, बेडरूम और ऑफिस आदि में एग्जॉस्ट फैन लगाने के एक नहीं बल्कि बहुत सारे लाभ (Advantages) होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं –
Advantages of Exhaust Fan –
- यह रूम, किचन, बाथरूम आदि से दूषित हवा को बाहर कर हवा को साफ करने में Help करता है।
- एग्जॉस्ट फैन आराम से आपके बजट में फिट हो जाता है।
- यह कम जगह में काफी आसानी से लग जाता है।
- इसको किचन वेंटिलेटर में आराम से Fit कर सकते हैं।
- इसे साफ करना आसान होता है।
- इसको एक बटन दबाकर आराम से ऑन-ऑफ कर सकते हैं।
- इसका Use करके किचन, बाथरूम और बेडरूम की हवा को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
एग्जॉस्ट फैन लगाने का तरीका – How to Install Exhaust Fan :
यदि आपने अपने लिए एक बेस्ट एग्जॉस्ट फैन खरीद लिया है तो आपको उसे ठीक से इंस्टॉल करना भी जरूरी है। आइए मैं आगे आपको बताती हूं कि एग्जॉस्ट फैन कैसे लगाते हैं –
- सबसे पहले पंखे के शेप पर ध्यान दें।
- खिड़की और पंखे का Size बराबर होना चाहिए।
- एग्जॉस्ट फैन लगाने के लिए गोल शेप की खिड़की होनी चाहिए।
- अब ड्रिल मशीन से खिड़की के चारों तरफ छेद करें।
- एग्जॉस्ट फैन को बाहर की तरफ फिट करने के लिए चारों छेद पर स्क्रू लगाकर फैन को टाइट करें।
- अब फैन केबल कनेक्शन करें।
- एग्जॉस्ट फैन लगाने के बाद सही चल रहा है या नहीं यह ज़रूर चेक करें।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर, जो पानी साफ़ कर बीमारियों से बचाए
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :
प्रश्न – एग्जॉस्ट फैन किसके लिए अच्छा है (What is an Exhaust Fan Good For)?
उत्तर – एग्जॉस्ट फैन दूषित और गर्म वायु को बाहर करने और रूम को ठंडा बनाने के लिए अच्छा होता होता है।
प्रश्न – किचन में कौन सा पंखा लगाएं (Which Fan to Put in the Kitchen)?
उत्तर – किचन के अच्छे वेंटिलेशन के लिए किचन में एग्जॉस्ट पंखा लगाएं।
प्रश्न – बाथरूम के लिए सबसे शक्तिशाली एग्जॉस्ट फैन कौन सा है (What is the Most Powerful Exhaust Fan for a Bathroom)?
उत्तर – ऊपर बेस्ट एग्जॉस्ट फैन की लिस्ट में बाथरूम के लिए जितने भी एग्जॉस्ट फैन बताए गए हैं वो सभी बाथरूम के लिए सबसे शक्तिशाली फैन हैं।
प्रश्न – क्या एग्जॉस्ट फैन वेंटिलेशन के लिए अच्छा है (Is Exhaust Fan Good for Ventilation)?
उत्तर – हां, एग्जॉस्ट फैन वेंटिलेशन के लिए काफी अच्छा होता है।
प्रश्न – एग्जॉस्ट फैन कैसे लगाये (How to Install Exhaust Fan)?
उत्तर – एग्जॉस्ट फैन आप बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं। बस आपको ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करना है और एग्जॉस्ट फैन इंस्टॉल कर लेना है।
प्रश्न – एग्जॉस्ट फैन कैसे काम करता है (How Does Exhaust Fan Work)?
उत्तर – एग्जॉस्ट फैन के काम करने का तरीका बहुत ही खास है। यह कमरे, बाथरूम या किचन से दूषित और गंध वाली हवा को बाहर फेंकता है और कमरे को फ्रेश व ठंडा बनाता है।
प्रश्न – एग्जॉस्ट फैन की कीमत कितनी है (Exhaust Fan Price in India)?
उत्तर – एग्जॉस्ट फैन की कीमतआप ऊपर बताए गए किसी भी एग्जॉस्ट फैन के लिंक (Buy at Amazon) पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
प्रश्न – एग्जॉस्ट फैन का क्या फायदा है (Benefits of Exhaust Fan)?
उत्तर – एग्जॉस्ट फैन लगाने के के बहुत सारे फायदे हैं। यह रूम से दूषित हवा को तो बाहर फेंकता ही है। साथ ही कमरे की स्मेल, नमी आदि को भी बाहर करता है और कमरे के माहौल को फ्रेश, ठंडा और खुशनुमा बनाता है।
प्रश्न – मुझे एग्जॉस्ट पंखे का उपयोग कब करना चाहिए (When Should I Use the Exhaust Fan)?
उत्तर – जब आपको महसूस हो कि रूम में दूषित हवा, गंध या नमी आ गई है तब आप एग्जॉस्ट पंखे का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे वॉटर पंप, जो आपको भरपूर मात्रा में पानी दें
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे आज की इस आर्टिकल के द्वारा Best Exhaust Fan के बारे में जानकारी हो गई होगी। इसकी Help से अब आप अपने लिए सबसे अच्छा एग्जॉस्ट फैन Buy कर सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह 8 Best Exhaust Fan in India की पोस्ट सच में काम की लगी हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share करें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और Best Products Buy करने के लिए हमारे इस Blog से कनेक्ट रहें, Thanks।