7 Best Luggage Weight Machine जो सामान तौले शुद्धता से
जब आप विदेश जाने का Plan बनाते हैं तो आपको यह फिक्र सताती है कि कहीं आपका सामान Over Weight तो नहीं हो गया। वहीं सामान का वजन न करने पर कभी कभी आपको एयरपोर्ट पर Extra Charges भी देने पड़ जाते हैं, या फिर आपके कुछ सामान को फेंक भी दिया जाता है। आपकी इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए आज मैं आपके लिए Best Luggage Weight Machine की लिस्ट लेकर आई हूं। इस लिस्ट में ज्यादातर Luggage Weight Scale 50 किलो तक का वजन नापने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने लिए एक बेस्ट लगेज वेट मशीन खरीद पाएंगे। तो चलिए इसी के साथ हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 7 Best Luggage Weight Machine के बारे में।
इस पोस्ट में आप सामान तौलने वाली मशीन के बारे में पूरी जानकारी पाएंगे, जैसे – लगेज वेट स्केल क्या होती है, लगेज वेट स्केल कैसे खरीदें, Best Luggage Weight Machine कौन सी है, Luggage Weight Scale का Use कैसे करें, लगेज वेट स्केल के फायदे क्या हैं इत्यादि।
7 Best Luggage Weight Machines | RATE |
(1) GoTrippin Metal, Digital Luggage Weighing Scale | Check |
(2) Destinio Luggage Weighing Scale | Check |
(3) Bulfyss Electronic Metal Digital Weighing Luggage Scale, 50 Kgs | Check |
(4) Destinio Hanging Weight Machine, 50kg | Check |
(5) GLUN Bolt Electronic Luggage Weighing Scale, 50 kg/110 Lb | Check |
(6) ATOM A 302 Digital Stainless Steel Hook Luggage Scale | Check |
(7) EZ Life Digital Luggage Weighing Scale, 50kg | Check |
लगेज वेट मशीन क्या है – What is Luggage Weight Machine?
Luggage Weighing Scale एक तरह का तराजू होता है, जो बैग्स या सामान तौलने के लिए इस्तेमाल होता है। आमतौर पर इसे बैगेज स्केल और सूटकेस स्केल भी कहा जाता है। यह डिजिटल वेट मशीन दिखने में मोबाइल या फिर टैब के साइज की होती है। आकार में छोटी और Portable होने के कारण इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
लगेज वेट मशीन चुनने का सही तरीका – How to Buy Weighing Machine :
जब भी आप वेट मशीन Buy करने का प्लान करें, तो हमेशा नीचे बताई गई बातों को ध्यान में रखकर ही करें –
- वेट मशीन के प्रकार (Types of Weight Machine) –
वेट स्केल खरीदते वक्त आप इस बात का ख्याल रखें कि आपको किस टाइप की वेट मशीन लेनी है। क्योंकि अलग अलग जरूरत के लिए अलग अलग Weigh Machine होती है, जैसे – Luggage Weighing Scale सामान तौलने के लिए होती है, तो Body Weighing Scale व्यक्ति का वजन नापने के लिए। इसी तरह और भी बहुत सारी वेट मशीन होती हैं, जो अलग अलग उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होती हैं।
- जरूरत (Requirement) –
वेट मशीन लेने से पहले आप यह Decide करें कि आपको अधिकतम कितना वेट नापने की आवश्यकता होती है। आप उतना ही वेट तौलने वाली मशीन खरीदें। जैसे कि अगर आपको सिर्फ 20 किलो तक का वजन तौलना होता है तो आपको 50 किलो तक की वेट मशीन लेना बेकार है।
- सटीकता (Accuracy) –
जब भी आप वेट मशीन खरीदें तो इस बात को भी ध्यान में रखें कि मशीन बिल्कुल सटीक (Accurate) रिजल्ट देती हो और वह रिजल्ट पढ़ने योग्य यानी Readable भी होना चाहिए।
- आकार (Size) –
कोई भी वेट मशीन खरीदते वक्त उसके साइज का भी जरूर ध्यान रखें। यानी जो वेट मशीन आप ले रहे हैं वो आपके लिए पोर्टेबल है या नहीं।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी बॉडी वेट मशीन
7 Best Luggage Weight Machine :
आज मैं आपको ऐसी बेस्ट लगेज मशीन के नाम बताने जा रही हूं, जो Price में काफी सस्ती और क्वालिटी में अच्छी है। तो आइए जानते हैं उनके बारे में –
(1) GoTrippin Metal, Digital Luggage Weighing Scale :
गो ट्रिप्पिन वेट मशीन स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है। यह एक Compact और Light Weight Scale है। इसमें ऑटो शटऑफ़, ऑटो-लॉक डिस्प्ले, बैटरी इंडिकेटर, नाइट विजन के लिए बैक-लाइट और आसानी से Reading के लिए LCD Display लगा हुआ है। इसमें 50 किलोग्राम तक का वेट नापने की क्षमता है।
(2) Destinio Luggage Weighing Scale for Flights, Travel, Home, Shop, Gas Cylinder :
डिस्टिनियो वेट स्केल को मल्टी पर्पज Use के लिए डिज़ाइन किया गया है, जैसे – ट्रैवल, होम, किचन, फ्लाइट्स और बाहरी उपयोग या गिफ्ट के के लिए। इसके अलावा इस लगेज वेट मशीन का इस्तेमाल दुकानों और गैस सिलेंडर वेट मशीन के रूप में भी किया जा सकता है। यह 4 प्रकार की Weight Units (lb, g, oz, kg) के साथ आता है। ताकि आप इसे ज्यादातर देशों में इस्तेमाल कर सकें।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी ट्रेडमिल, जो आपको रखे फिट
(3) Bulfyss Electronic Metal Digital Weighing Luggage Scale, 50 Kgs :
इस ट्रैवेल लगेज स्केल का उपयोग करना आसान है। इसकी बड़ी डिजिटल स्क्रीन के कारण आप दूर से भी लगेज स्केल को पढ़ सकते हैं। यह g, oz, kg, lbs के बीच Measurement Units को स्विच करने के लिए एक Push-Button के साथ आता है। इसमें 50 किलो की Weight Capacity है, जिससे आप इसे बड़े साइज के बैग के लिए भी यूज कर सकते हैं।
(4) Destinio Hanging Weight Machine, 50kg :
इस Luggage Scale में एक मोटा हैंडल होता है, जो काफी चौड़ा होता है। इस हैंडल को सॉफ्ट-टच प्लास्टिक का इस्तेमाल करके बनाया जाता है, जिससे हैंडल को पकड़ना और 50 किलो तक के भारी वजन को मापना काफी आसान हो जाता है। यह Portable Luggage Weighing Scale गैस सिलेंडर, लगेज, सूटकेस, और फ्लाइट तथा ट्रैवल बैग के लिए Use की जाती है।
(5) GLUN Bolt Electronic Luggage Weighing Scale, 50 kg/110 Lb :
यह Glun Portable Luggage Weighing Scale साइज में छोटी और हल्की है। इसलिए इसे कहीं भी ले जाना और यूज करना आसान है। इस Digital Machine में ऑटो पॉवर-ऑफ ऑप्शन भी है और इसकी Weight Capacity 50 किलोग्राम तक होती है।
यह भी पढ़ें – 7 बेस्ट क्रॉस ट्रेनर मशीन, जो आपको रखे एकदम फिट
(6) ATOM A 302 Digital Stainless Steel Hook Luggage Scale, 50Kg :
यह मार्केट में बिकने वाला सबसे अच्छा वजनी तराजू है, जो इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर, डोमेस्टिक, लगेज, पार्सल, फिशिंग और अन्य भारी वस्तुओं को मापने के लिए यूजफुल है। मिनी हैंगिंग स्केल 50 किलो तक वजन कर सकता है और आपको इफेक्टिव रिजल्ट के लिए एक्यूरेट माप देता है।
(7) EZ Life Digital Luggage Weighing Scale, 50kg :
यह वेइंग स्केल 50 किलो तक सामान का वजन कर सकती है। यह घर और ट्रैवल के सामान, वेस्ट न्यूजपेपर आदि को तौलने के लिए Useful है। यह मशीन कम बैटरी और ओवरलोड इंडिकेटर के साथ एक ऑटो पॉवर-ऑफ फ़ंक्शन के साथ आती है। यह Digital Luggage Weight Machine कमरे के टेंपरेचर को भी Show करती है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छी वॉशिंग मशीन, जो कपड़े धोकर सुखाए
लगेज वेट स्केल का उपयोग कैसे करें – How to Use Luggage Weight Scale?
अगर बात करें कि लगेज वेट स्केल का इस्तेमाल कैसे करते हैं तो मैं आपको बता दूं कि लगेज वेट मशीन का यूज करना बहुत ही आसान है। आप निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करके अपने सामान का वजन माप सकते हैं –
Step-1: सबसे पहले आप बटन दबाकर वेट स्केल को ऑन कर लें।
Step-2: अब आपका जो भी सामान है उसे लगेज वेट स्केल की कड़ी में फंसा दें।
Step-3: सामान फंसाने के बाद वेट स्केल को सामान के साथ उठाएं और फिर सामान का वजन आपको मशीन में Show हो जाएगा।
लगेज वेट मशीन के फायदे क्या हैं – Advantages of Luggage Weight Scale :
अगर आपके घर में वेट मशीन नहीं है तो आप आज ही इसे खरीदें, क्योंकि लगेज वेट मशीन खरीदने के निम्नलिखित फायदे हैं –
- यदि आप बार बार ट्रैवल पर जाते हैं तो आप अपने सामान को घर पर ही तौल सकते हैं।
- सामान को पहले से ही तौल लेने पर एयरपोर्ट पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता।
- लगेज वेट मशीन से आप गैस सिलेंडर, छोटे और बड़े बैग्स, वेस्ट न्यूजपेपर, लगेज इत्यादि का वजन माप सकते हैं।
- लगेज वेट स्केल का उपयोग आप घर, दुकान, एयरपोर्ट, अस्पताल कहीं पर भी कर सकते हैं।
- यह साइज में काफी छोटी और पोर्टेबल होती है, इसलिए इसे कहीं भी ले जाना आसान होता है।
यह भी पढ़ें – 5 बेस्ट मॉस्किटो किलर रैकेट, जो मच्छरों का खात्मा करे
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :
प्रश्न – लगेज स्केल किसे कहते हैं?
उत्तर – बैग्स या सामान को तौलने वाली मशीन को लगेज स्केल कहते हैं।
प्रश्न – लगेज स्केल कैसे काम करता है?
उत्तर – लगेज स्केल का बटन ऑन करके उसके हुक में लगेज को फंसाकर लगेज उठाने पर यह आपको लगेज का वजन दिखा देती है।
प्रश्न – लगेज स्केल क्यों खरीदें?
उत्तर – आप घर का कोई सामान या बैग्स का वजन करने के लिए लगेज स्केल खरीद सकते हैं।
प्रश्न – क्या मुझे लगेज स्केल चाहिए?
उत्तर – अगर आपको बार बार सामान या बैग्स तौलने की जरूरत पड़ती रहती है तो आपको लगेज स्केल खरीदना चाहिए।
प्रश्न – मुझे कौन सी वेट मशीन लेनी चाहिए?
उत्तर – यदि आप लगेज या बैग्स तौलना चाहते हैं तो आपको लगेज वेट स्केल लेना चाहिए। वहीं अपनी बॉडी का वेट करने के लिए आपको Body Weight Scale की जरूरत पड़ेगी।
प्रश्न – सबसे अच्छी लगेज स्केल कौन सी है?
उत्तर – GoTrippin, Destinio, Bulfyss, Glun, ATOM, EZ.
प्रश्न – हैंडहेल्ड लगेज स्केल कितने सही हैं?
उत्तर – हैंडहेल्ड लगेज स्केल काफी सही होते हैं। इनके द्वारा आप बेफिक्र होकर सामान तौल सकते हैं।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर, जो पानी साफ़ कर बीमारियों से बचाए
इस पोस्ट में आपने सामान तौलने वाली मशीन के बारे में पूरी जानकारी हासिल की है। यदि अभी भी आपको Luggage Weight Machine से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो आप Comment के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। अगर आपको मेरी आज की यह पोस्ट Useful लगी हो और आपको लगता है कि यह दूसरों के काम भी आ सकती है, तो आप इसे सोशल मीडिया जैसे – Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी ज़रूर शेयर करें, Thanks!
I am grateful for your willingness to share your knowledge with others; it’s highly appreciated.
Thanks! Keep visiting.