Best Water Purifier - 7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर, जो बीमारियों से बचाए

7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर, जो पानी साफ़ कर बीमारियों से बचाए – Best Water Purifier 2024

7 Best Water Purifier 2024 जो पानी साफ़ कर बीमारियों से बचाए

दोस्तों आजकल लोग पानी को साफ करने के लिए अपने घरों में वॉटर प्यूरीफायर लगाते हैं। इससे उन्हें साफ पानी पीने को मिलता है, जिससे बीमारियां भी दूर रहती हैं। आजकल हर किसी के किचन में आपको वाटर फ़िल्टर मशीन मिल जाएगी, लेकिन हर कोई अपने लिए बेस्ट वॉटर प्यूरीफायर नहीं चुन पाता। क्या आप भी अपने लिए एक बेहतर वॉटर फ़िल्टर लेना चाहते हैं? लेकिन क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा वॉटर प्यूरीफायर कौन सा है? अगर नहीं तो परेशानी की कोई बात नहीं। आप हमारी इस 7 Best Water Purifier की पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानें Best Water Purifier for Home के बारे में।

7 Best Water Purifier Reviews

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि वॉटर प्यूरीफायर क्या होता है, वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार कितने हैं, वॉटर प्यूरीफायर Buying Tips क्या है, Best Water Purifier या Water Filter कौन कौन से हैं, बेस्ट वॉटर प्यूरीफायर के फीचर्स कितने हैं, वॉटर प्यूरीफायर के Advantages क्या क्या हैं इत्यादि।

7 Best Water PurifiersPrice
(1) Kent Grand Plus Water PurifierCheck
(2) Havells Digitouch RO UV Mineral Water PurifierCheck
(3) BLUE STAR Imperia RO Water PurifierCheck
(4) Eureka Forbes Aquaguard Geneus RO+UV Water PurifierCheck
(5) LG Water Purifier WW182EPCheck
(6) AOSmith Z8 10L Green RO Series Water PurifierCheck
(7) AOSMITH Pro Planet Water PurifierCheck

वॉटर प्यूरीफायर क्या है – What is Water Purifier Machine?

वॉटर प्यूरीफायर एक ऐसी Water Filter Machine है, जो बोरिंग, ट्यूबवेल और बांध से निकलने वाले पानी से हानिकारक पदार्थों और सूक्ष्म जीवों को खत्म करती है। साथ ही पानी को साफ करने का काम करती है और पानी पीने लायक बनाती है। इसके इस्तेमाल से बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए ज़्यादातर घरों में वॉटर प्यूरीफायर यानी वॉटर फिल्टर मशीन का Use किया जाता है।

वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार – Types of Water Purifiers :

वॉटर प्यूरीफायर मुख्य रूप से 5 प्रकार के होते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है –

(1) यूवी वॉटर प्यूरीफायर (UV Water Purifier) –

ये Ultraviolet Purifier (UV) पानी से बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर पानी को साफ करने का काम करते हैं। इस तरह के प्यूरीफायर घुलनशील क्लोरीन और आर्सेनिक को साफ करने में Unhelpful साबित होते हैं।

(2) यूएफ वॉटर प्यूरीफायर (UF Water Purifier) –

ये Ultrafiltration Purifier (UF) होते हैं, जो पानी की घुली अशुद्धियों को साफ कर पानी को शुद्ध करते हैं। इस प्रकार के वॉटर प्यूरीफायर का साफ पानी पीकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

(3) आरओ वॉटर प्यूरीफायर (RO Water Purifier) –

RO का पूरा नाम (Full Form) Reverse Osmosis है। RO वॉटर प्यूरीफायर पानी में मौजूद सारी अशुद्धियां, पार्टिकल, मेटल, डीटीएफ और बालूकण को एकदम साफ कर पानी पीने योग्य बनाने का काम करते हैं।

(4) एल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर (Alkaline Water Purifier) –

इस प्रकार के प्यूरीफायर का पानी पीने में कसेला या कड़वा होता है। लेकिन यह बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके ज़रिए Body में ऑक्सीजन ज़्यादा बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके पानी को एल्कलाइन वॉटर भी कहा जाता है।

(5) केंगन वॉटर प्यूरीफायर (Kangen Water Purifier) –

इस तरह के प्यूरीफायर का वॉटर भी एल्कलाइन वॉटर के ही जैसा होता है। इस पानी में भरपूर हाइड्रोजन होता है, जो Body के लिए फायदेमंद साबित होता है। इस पानी को पीकर कैंसर जैसी कई घातक बीमारियों से बचा और लड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंभारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन

वॉटर प्यूरीफायर खरीदने का तरीका – How to Buy Water Purifier for Home?

जब भी आप अपने घर, ऑफिस या अन्य जगहों के लिए वॉटर प्यूरीफायर खरीदें तो आप नीचे बताई गई बातों को ज़रूर ध्यान में रखें। इससे आप अपने लिए बेस्ट वॉटर प्यूरीफायर Buy कर सकेंगे। तो आइए नीचे जानते हैं वॉटर प्यूरीफायर मशीन खरीदते वक्त किन किन बातों का ख्याल रखें –

  1. हमेशा अपनी Family के हिसाब से वॉटर प्यूरीफायर लें।
  2. वॉटर प्यूरीफायर में कितना Space है यह भी चेक करें।
  3. वॉटर प्यूरीफायर लेते Time लेबल पर दी गई Details ज़रूर पढ़ें।
  4. कोई भी वॉटर फिल्टर मशीन लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
  5. वॉटर प्यूरीफायर आपको किस Range तक का लेना है यह पहले से Decide कर लें।
  6. अच्छी Company का ही वॉटर प्यूरीफायर खरीदें, क्योंकि इसकी Life ज़्यादा होती है।
  7. Online Order करने से पहले Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।
  8. वॉटर प्यूरीफायर कितने लीटर का है यह देखकर ही वॉटर प्यूरीफायर Buy करें।

7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर – Best Water Purifier Brands in India :

वॉटर प्यूरीफायर की महत्वपूर्ण बातों को जानने के बाद अब हम अपने मुख्य टॉपिक पर आ जाते हैं, और जानते हैं Top Water Purifier मशीन के बारे में। और वो निम्नलिखित हैं –

Best Water Filter Reviews –

(1) केंट ग्रैंड प्लस वॉटर प्यूरीफायर – Kent Grand Plus Water Purifier :

 Best Water Purifier Kent

यह Kent Best Water Purifier सबसे ज़्यादा बिकने वाला और सबसे अच्छा वॉटर प्यूरीफायर है। यह पानी के TDS को Control कर पानी को साफ, सुरक्षित और Healthy बनाता है। साथ ही पानी के तत्वों को भी बचाता है। इसमें 9 लीटर का टैंक है। यह NSF और WQA के द्वारा प्रमाणित है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसका टैंक 9 लीटर, Capicity हर घंटे 15 लीटर है। साथ ही 120 लीटर Per Day है।
  • इसमें 1 साल तक की वारंटी, 3 साल Free Service मिलती है।
  • इसमें UF+RO+UV, और TDS  कंट्रोल भी है।

(2) हैवेल्स डिजी टच आरओ यूवी मिनरल वॉटर प्यूरीफायर – Havells Digitouch RO UV Mineral Water Purifier :

Havells Digitouch RO UV Mineral Water Purifier

Havells का यह Digital Plus Water Purifier 7L लीटर की कैपेसिटी वाला UV+RO मिनरल्स के साथ मिलता है। यह वॉटर प्यूरीफायर 2 Stage के ज़रिए केमिकल और पेस्टीसाइड को साफ कर पानी को पीने के काबिल बनाता है। इसलिए इसे टॉप वॉटर प्यूरीफायर कहा जाता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इस वॉटर प्यूरीफायर में UV+RO मिनरल्स होता है।
  • इसमें 2 स्टेज के द्वारा पानी को साफ किया जाता है।
  • इसमें 2 हज़ार पानी का TDS झेलने की ताकत है।
  • इसमें 8 लीटर की Capacity होती है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे गैस स्टोव, जो खाना बनाए चुटकियों में

(3) ब्लू स्टार इम्पेरिया वॉटर प्यूरीफायर – BLUE STAR Imperia RO Water Purifier :

ब्लू स्टार इम्पेरिया वॉटर प्यूरीफायर

BLUE STAR का यह एक ट्रिपल लेयर प्रोटेक्शन, Advance Technology वाला वॉटर प्यूरीफायर है। यह एक 9.2 लीटर Storage वाला वॉटर फिल्टर है, जो पानी में घुले हुए सूक्ष्म जीवों, अशुद्धियों, हानिकारक पदार्थों, भारी धातुओं, वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है। इसमें Filter Change Alert भी है, जो फिल्टर रिमाइंड कराता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसमें एक चाइल्ड लॉक लगा है।
  • इसमें फिल्टर बदलने पर फिल्टर चेंज अलर्ट आपको रिमाइंड कराता है।
  • इसमें 3 Protection है और RO, UV, UF मिनिरल्स के साथ मिलता है।
  • इस वॉटर प्यूरीफायर में टैंक फुल इंडिकेटर भी है।

(4) यूरेका फॉर्ब्स एक्वागार्ड जीनियस वॉटर प्यूरीफायर – Eureka Forbes Aquaguard Geneus RO+UV Water Purifier :

यूरेका फॉर्ब्स एक्वागार्ड जीनियस वॉटर प्यूरीफायर

यह 7 लीटर Storage वाला Advance Purifier है, जो पानी से सभी प्रकार के बैक्टीरिया को खत्म करके पानी को साफ बनाता है। इसे भी सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर की लिस्ट में शामिल किया गया है। यह Purifier 2000mg TDS तक झेलने की ताकत रखता है। साथ ही पानी को फिल्टर करने के लिए इसमें 5 Stage दिया गया है। इसका पानी बहुत साफ होता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसमें जीटेक सेंसर है, जो Purify Process करने में Help करता है।
  • इसका वाटर फ्लो हर घंटे 15 लीटर तक रहता है।
  • इसमें फॉल्ट इंडिकेटर लगा है, जो खराबी आने पर Alert करता है।
  • यह एक एडवांस 5 Stage वाला प्यूरीफायर है।

यह भी पढ़ेंखाना पकाने के लिए 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर

(5) एल जी वॉटर प्यूरीफायर – LG Water Purifier WW182EP :

Best Water Purifier Company LG

LG कंपनी Best Water Purifier Companies में से एक है, जिसे ज़्यादातर लोग पसंद करते हैं। इसका यह Advance 2 In 1 Stainless-Steel से बना ड्यूल सेफ्टी वॉटर प्यूरीफायर है। यह पानी को 3 स्टेप्स में साफ कर पीने लायक बनाता है। इसमें 2 नल और 8 लीटर स्टोरेज होता है। इसमें डिजिटल स्टेरलाइजिंग है, जो पानी के नुकसानदायक रसायन को खत्म करता है और मिनरल बूस्टर पोषक तत्वों को खत्म नहीं होने देता। तब जाकर पानी पीने लायक बनता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसमें 1 वर्ष तक की Warranty मिलती है।
  • यह एक वॉटर सेविंग मशीन है, जो 8 लीटर स्टोरेज की होती है।
  • इसमें Double Protection System मौजूद है।
  • यह एक एडवांस वॉटर प्यूरीफायर है, जो पानी को एकदम साफ करता है।

(6) एओ स्मिथ वॉटर प्यूरीफायर – AOSmith Z8 10L Green RO Series Water Purifier :

एओ स्मिथ वॉटर प्यूरीफायर

AOSmith का यह एक Compact Design, एडवांस टेक्नोलॉजी वाला Outlook Water Purifier है। इसमें 8 स्टेप्स में पानी फिल्टर होता है। साथ ही यह पोषक तत्वों को नष्ट होने नहीं देता है। यह 2 Temperature Option वाला वॉटर प्यूरीफायर है, जिसमें गर्म पानी और नॉर्मल पानी निकलता है। इसमें 10 लीटर तक का Storage है। यह Super Technology वाला सबसे अच्छा वॉटर प्यूरीफायर है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसमें 2 टेम्परेचर का ऑप्शन दिया गया है।
  • यह हर घंटे 15 लीटर तक पानी Filter कर सकता है।
  • इसकी Storage Capicity 10 लीटर है।
  • इसमें सर्विस अलर्ट अलार्म और फिल्टर अलार्म दोनों है।
  • इसे डिजिटल डिस्प्ले, अल्ट्रा मॉडर्न डिज़ाइन और परफेक्ट लुक दिया गया है।

यह भी पढ़ें7 बेस्ट किचन चिमनी, जो हेल्थी लाइफस्टाइल करे मेंटेन

(7) एओ स्मिथ प्रो प्लैनेट वॉटर प्यूरीफायर – AOSMITH Pro Planet Water Purifier :

AOSMITH Pro Planet Water Purifier

AOSMITH का यह प्यूरीफायर मॉडर्न डिज़ाइन, स्टाइलिश, स्मार्ट इंटेलीडिस्प्ले वाला बेस्ट वॉटर प्यूरीफायर है। यह 100% RO+SCMT का Double Protection और 8 Purification देता है। यह पानी को साफ कर पानी का Natural Taste बरकरार रखता है। यह साल में 9000 लीटर तक पानी Filter कर सकता है, और हर घंटे 15 लीटर तक पानी फिल्टर करता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसका 5 लीटर का Storage टैंक है और पॉवर रेटिंग 60 वॉट तक है।
  • यह एक अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर है।
  • इसमें 100% RO+SCMT और 8 Stage Purification है।
  • यह शानदार मॉडर्न डिज़ाइन स्मार्ट इंटेली डिस्प्ले पैनल वाला प्यूरीफायर है।
  • इसकी Power Rating 60 वॉट है।

वॉटर प्यूरीफायर के फायदे – Benefits of Water Purifier :

वॉटर प्यूरीफायर या Water Filter Machine के कई सारे लाभ हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप भी अपने घर में वॉटर प्यूरीफायर ज़रूर लगाएंगे। तो आइए नीचे जानते हैं वॉटर प्यूरीफायर के फायदे के बारे में –

Advantages of Water Purifier –

  1. वॉटर प्यूरीफायर का Use करके पानी को शुद्ध किया जा सकता है।
  2. यह पानी से सारी Impurities और नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थ को अच्छे से साफ कर देता है।
  3. वॉटर प्यूरीफायर पानी के बैक्टीरिया और वायरस को भी खत्म करने का काम करता है।
  4. यह पानी को इतना Clean और Pure कर देता है कि इसको पीने से कई बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है।
  5. इस मशीन के ज़रिए पानी में मौजूद क्लोरीन और आर्सेनिक जैसे पदार्थ जो Body को नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें साफ किया जा सकता है।
  6. वॉटर फिल्टर मशीन का पानी पीने से Body Healthy रहती है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्टोव, जो खाना बनाएं चुटकियों में

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :

प्रश्न – जल को शुद्ध करने के लिए क्या करना चाहिए (What Should be Done to Reduce Water Pollution)?

उत्तर – जल को शुद्ध करने के लिए उसे वॉटर फिल्टर मशीन से फिल्टर करना चाहिए या चूल्हे पर रखकर उबाल लेना चाहिए।

प्रश्न – सबसे अच्छा वॉटर प्यूरीफायर कौन सा होता है (Which is the Best Water Purifier)?

उत्तर – ऊपर बताए गए सभी प्यूरीफायर सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर की लिस्ट में आते हैं।

प्रश्न – वॉटर प्यूरीफायर का रेट क्या है (What is the Price of Water Purifier)?

उत्तर – वॉटर प्यूरीफायर का रेट आप ऊपर दिए गए Buttons पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – वॉटर प्यूरीफायर कितने प्रकार के होते हैं (How Many Types of Water Purifier)?

उत्तर – वॉटर प्यूरीफायर मुख्य रूप से 5 प्रकार के होते हैं – UV वॉटर प्यूरीफायर, UF वॉटर प्यूरीफायर, RO वॉटर प्यूरीफायर, Alkaline प्यूरीफायर और Kangen वॉटर प्यूरीफायर।

प्रश्न – वॉटर प्यूरीफायर कितने वॉट का होता है (Water Purifier Watts)?

उत्तर – वॉटर प्यूरीफायर अलग अलग वॉट का होता है। आप अपनी इच्छानुसार किसी भी वॉट का प्यूरीफायर खरीद सकते हैं।

प्रश्न – वॉटर प्यूरीफायर में RO क्या है (What is RO in Water Purifier)?

उत्तर – वॉटर प्यूरीफायर में RO का मतलब Reverse Osmosis है। यह पानी में मौजूद सारी अशुद्धियां, पार्टिकल, मेटल, डीटीएफ तथा बालूकण को एकदम साफ कर पानी पीने योग्य बनाने का कार्य करता है।

प्रश्न – पीने के लिए सुरक्षित पानी कौन सा है (Which Water is Safe to Drink)?

उत्तर – पीने के लिए उबला हुआ या फिल्टर किया हुआ पानी सुरक्षित है।

प्रश्न – क्या हमें फिल्टर पानी पीना चाहिए (Should We Drink Filtered Water)?

उत्तर – हाँ बिल्कुल, फ़िल्टर पानी पूरी तरह से सुरक्षित होता है, इसलिए आप इसे आराम से पी सकते हैं।

प्रश्न – वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले मुझे क्या जांचना चाहिए (What to Check Before Buying a Water Purifier)?

उत्तर – वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले आपको वाटर फ़िल्टर की वाटर कैपेसिटी को ज़रूर जांचना चाहिए

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छी फ्रिज जो, आपके परिवार के लिए है परफेक्ट

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए बेस्ट वॉटर प्यूरीफायर के बारे में जानकारी हो गई होगी। इसकी हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छा वॉटर प्यूरीफायर Buy कर सकते हैं, और बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह 7 Best Water Purifiers in Hindi का आर्टिकल सच में Helpful लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर  Share करें। इस प्रकार के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे इस Blog से जुड़े रहें, Thanks!

Leave a Comment