6 बेस्ट वैक्यूम क्लीनर – Best Vacuum Cleaner for Home 2024

6 बेस्ट वैक्यूम क्लीनर (Best Vacuum Cleaner Review) –

Best Vacuum Cleaner

Best Vacuum Cleaner – आजकल की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति अपना काम मशीन के द्वारा जल्द से जल्द निपटाना चाहता है। चाहे कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन हो या फिर ठंडी हवा के लिए कूलर और एयर कंडीशनर हो। हर कोई अपना सारा काम मशीन के द्वारा ही करना चाहता है। इसी तरह वैक्यूम क्लीनर भी है, जिससे आप अपने घर की सफाई फटाफट कर सकते हैं। चाहे फर्श हो या कारपेट, पर्दा हो या सोफा, वैक्यूम क्लीनर हर जगह की धूल-मिट्टी को साफ करने में काफी मददगार साबित होता है। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कौन सा वैक्यूम क्लीनर आपके घर के लिए बेस्‍ट है। वैक्यूम क्लीनर खरीदने से पहले और खरीदने के बाद किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, और वैक्यूम क्लीनर के फायदे (Benefits) क्या क्या हैं। इससे पहले हम यह जान लेते हैं कि Vacuum Cleaner Kya Hota Hai और Vacuum Cleaner Ke Kitne Prakar Hain

6 Best Vacuum Cleaners for HomePrice
(1) Eureka Forbes Trendy Zip 1000-Watt Vacuum CleanerCheck
(2) Inalsa Spruce Vacuum Cleaner-1200W for HomeCheck
(3) Prestige 1200-Watt Wet and Dry Vacuum CleanerCheck
(4) Kent Bed and Upholstery Vacuum CleanerCheck
(5) Panasonic MC-CG 304 1400-Watt Vacuum CleanerCheck
(6) American Micronic-15 Liters, 1600W, Wet & Dry Imported CleanerCheck

वैक्यूम क्लीनर क्या है इन हिंदी (What is Vacuum Cleaner in Hindi) –

वैक्यूम क्लीनर एक ऐसी मशीन है, जिसका यूज़ फर्श से धूल-मिट्टी और गंदगी को साफ करने के लिए किया जाता है। वैक्यूम क्लीनर को स्वीपर और हुवर के नाम से भी जाना जाता है। यह मशीन आमतौर पर फर्श से धूल-मिट्टी या गंदगी को खींचने के लिए आंशिक वैक्यूम का निर्माण करती है और इसके लिए इसमें वायु पंप का इस्तेमाल होता है।

यदि वैक्यूम क्लीनर के प्रकार की बात करें तो वैक्यूम क्लीनर मुख्य रूप से तीन प्रकार का होता है – (1) हैंडहोल्ड वैक्यूम क्लीनर (2) अपराइट वैक्यूम क्लीनर और (3) हेपा वैक्यूम क्लीनर। आप अपनी सुविधा और आवश्यकतानुसार इनमें से किसी भी प्रकार के वैक्यूम क्लीनर को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंघर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर

6 सबसे अच्छे वैक्यूम क्लीनर (6 Best Vacuum Cleaner for Home in India in Hindi) –

नीचे हम आपको ऐसे वैक्यूम क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। तो आइए इसी के साथ आगे बढ़ते और जानते हैं उन सर्वश्रेष्ठ वैक्यूम क्लीनर (Best Vacuum Cleaner for Home India) के बारे में –

Vacuum Cleaner Review India –

(1) Eureka Forbes Trendy Zip 1000-Watt Vacuum Cleaner (Black/Red) –

Best Vacuum Cleaner

Eureka Forbes का यह वैक्यूम क्लीनर देखने में बहुत ही स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है। 1000-Watt का यह वैक्यूम क्लीनर बहुत ही Powerful है। इसके अलावा यह वजन में भी भारी नहीं है, इसलिए आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं। यदि आप इस वैक्यूम क्लीनर को खरीदते हैं तो आपको इस पर 12 महीने की वारंटी मिलेगी।

(2) Inalsa Spruce Vacuum Cleaner-1200W for Home with Blower Function, 2L Reusable Dust Bag, 2 Years Warranty, (Red/Black) –

Inalsa Spruce वैक्यूम क्लीनर एक 1200W का वैक्यूम क्लीनर है। इस क्लीनर में ब्लोअर फंक्शन भी लगा हुआ है। इसमें 4.5 m लंबा कॉर्ड लगा है, जिसके द्वारा आप कोनों की सफाई भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। यदि आप इस वैक्यूम क्लीनर को खरीदते हैं तो आपको इस पर 24 महीने की वारंटी मिलेगी।

(3) Prestige 1200-Watt Wet and Dry Vacuum Cleaner (Black & Red) –

Top Vacuum Cleaner

Prestige का यह वैक्यूम क्लीनर वेट और ड्राई दोनों तरह की सफाई के लिए यूज़फुल है। यह Vacuum Cleaner 1200 Watt का है। इस वैक्यूम क्लीनर को खरीदने पर आपको 12 महीने की वारंटी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 8 सबसे अच्छे रोटी मेकर

(4) Kent Bed and Upholstery Vacuum Cleaner –

यह एक पावरफुल वैक्यूम क्लीनर है, जिसमें 450W मोटर का उपयोग किया गया है। इस वैक्यूम क्लीनर से आप Bed Sheets, Pillows, Sofas, Mattresses, Blankets आदि बड़ी ही आसानी से साफ कर सकते हैं।

(5) Panasonic MC-CG 304 1400-Watt Vacuum Cleaner (Blue) –

Top Home Cleaner

पैनासोनिक वैक्यूम क्लीनर में 1400W की मोटर होती है, जो 400W की प्रभावशाली संक्शन पॉवर देती है। यह जिद्दी से जिद्दी धूल-कणों को भी अपने अंदर खींच लेता है। यह वैक्यूम क्लीनर इतना पोर्टेबल है कि यदि आप बाहर भी जा रहे हैं तो आप इस वैक्यूम क्लीनर को आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं, क्योंकि इसका वजन केवल 3.3kgs है। इस वैक्यूम क्लीनर पर आपको 12 महीने की वारंटी दी जाती है।

(6) American Micronic-15 Liters, 1600W, Wet & Dry Imported Vacuum Cleaner with HEPA Filter & Washable Dust Bag- AMI-VCD15-1600WDx –

इस वैक्यूम क्लीनर में 1600 Watt की पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का यूज किया गया है। यह वेट और ड्राई दोनों तरह की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस वैक्यूम क्लीनर का बिल्ट-इन ब्लोअर फंक्शन मैल और धूल को उन जगहों से भी निकाल लेता है, जहां तक पहुंचना मुश्किल होता है। इस वैक्यूम क्लीनर का उपयोग आप अपने घर और ऑफिस दोनों के लिए कर सकते हैं। इस वैक्यूम क्लीनर पर आपको 12 महीने की Warranty मिलती है।

ऊपर आपने जाना बेस्ट वैक्यूम क्लीनर (Vacuum Cleaner Review in Hindi) के बारे में। अब हम आपको बताएंगे वैक्यूम क्लीनर खरीदते समय आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

यह भी पढ़ेंयूट्यूब वीडियोज के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ माइक्रोफोन

वैक्यूम क्लीनर खरीदते वक्त इन बातों का जरूर रखें ख्याल (Keep These Things in Mind When Buying a Vacuum Cleaner) –

जब भी आप अपने लिए एक अच्छा वैक्यूम क्लीनर खरीदें तो उस वक़्त आप निम्नलिखित बातों का ख्याल ज़रूर रखें –

(1) वैक्यूम क्लीनर की क्वालिटी (Quality of Vacuum Cleaner) – जब भी आप वैक्यूम क्लीनर खरीदें, वह अच्छी क्वालिटी का ही खरीदें, जिससे कि आपका घर, दुकान और ऑफिस अच्छी प्रकार साफ हो सके तथा वैक्यूम क्लीनर लंबे समय तक चल सके।

(2) पॉवरफुल वैक्यूम क्लीनर की आवश्यकता (Powerful Vacuum Cleaner Required) – यदि आप वैक्यूम क्लीनर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसको खरीदने से पहले आप अपने घर, दुकान या ऑफिस जहां के लिए भी वैक्यूम क्लीनर ले रहे हैं उसका साइज़ जरूर देख लें तथा साइज के अनुसार ही वैक्यूम क्लीनर का चुनाव करें। यदि आपके घर, दुकान या ऑफिस का साइज बड़ा है तो आपको पॉवरफुल वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहिए।

(3) हल्के वैक्यूम क्लीनर की आवश्यकता (Lightweight Vacuum Cleaner Required) – हल्के वैक्यूम क्लीनर की ज़रूरत आपको तब पड़ती है जब आपके घर, दुकान या ऑफिस में बहुत सारी सीढ़ियां हो। हल्के वैक्यूम क्लीनर को आप आसानी से एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर ले जा सकते हैं या फिर आप छोटी स्टिक वाले वैक्यूम क्लीनर को खरीदें, जिससे कि आप आसानी से सफाई कर सकें।

(4) वजन का रखें ध्यान (Take Care of Weight) – यदि आपका घर, दुकान या ऑफिस मल्टीलेवल वाला है तो ऐसे में आपको पॉवरफुल वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहिए, क्योंकि वजन में ये काफी हल्के होते हैं।

(5) हेपा सर्टिफाइड वैक्यूम क्लीनर खरीदें (Buy HEPA Certified Vacuum Cleaner) – हेपा सर्टिफाइड वाला वैक्यूम क्लीनर उस जगह के लिए काफी अच्छा माना जाता है जहां पर बहुत ज्यादा धूल होती है। अगर आपके घर, दुकान या ऑफिस में बहुत अधिक धूल रहती है तो आपको भी हेपा सर्टिफाइड वैक्यूम क्लीनर ही खरीदना चाहिए।

(6) आवाज का रखें ध्यान (Take Care of Voice) – अगर आपको वैक्यूम क्लीनर की ज्यादा आवाज पसंद नहीं है तो आप कम आवाज करने वाला वैक्यूम क्लीनर भी खरीद सकते हैं।

(7) बजट का रखें ख्याल (Take Care of Budget) – वैक्यूम क्लीनर का चुनाव अपने बजट के अनुसार ही करें। यदि आपके पास बजट कम है तो आपको वॉशेबल फिल्टर वाला वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहिए।

(8) वैक्यूम क्लीनर का पॉवर (Power of Vacuum Cleaner) – बहुत हाई वोल्टेज वाला वैक्यूम क्लीनर ज्यादा अच्छे से सफाई करता है, लेकिन ऐसे वैक्यूम क्लीनर महंगे होते हैं।

(9) जानवर वाला वैक्यूम क्लीनर (Animal Vacuum Cleaner) – यदि आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो ऐसे में आपको जानवर के बाल साफ करने वाला वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहिए, जो खासकर जानवर के बाल साफ करने के लिए बने होते हैं।

(10) बैटरी का समय देख लें (Check Battery Time) – वैक्यूम क्लीनर खरीदते समय उसकी बैटरी का टाइम जरूर देखें कि इसकी बैटरी चार्ज होने में कितना समय लेती है तथा इसका रन टाइम (कितने समय तक चल सकती है) कितना है।

महत्वपूर्ण सुझाव (Important Tips in Hindi) –

  • वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल (Use of Vacuum Cleaner) बहुत ही ध्यान से करना चाहिए, क्योंकि यह गिरने या पानी पड़ने से खराब भी हो सकता है।
  • वैक्यूम क्लीनर से सफाई करने के बाद आप उसका प्लग बिजली के बोर्ड से निकाल कर रख दें।
  • आप जब भी सफाई करें इस बात का ध्यान रखें कि वैक्यूम क्लीनर से कोई भी नुकीली चीज़ साफ ना करें।
  • वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग घर के बाहर या फिर गीले फर्श पर नहीं किया जाता, इसलिए इसका यूज ऐसी किसी भी जगह पर ना करें जहां पर बिजली का झटका लगने का खतरा हो।
  • वैक्यूम क्लीनर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, इसलिए इसको बच्चों से दूर रखें।

वैक्यूम क्लीनर के फायदे – Advantages of Vacuum Cleaner in Hindi :

Vacuum Cleaner Use के एक नहीं बल्कि अनेक फायदे हैं, जिनके कारण आज ज़्यादातर घरों में सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का Use ही किया जाता है। आइए आगे जानते हैं कि Benefits of Vacuum Cleaner क्या क्या हैं –

  1. वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करने से सफाई जल्दी होती है, जिससे समय की बचत होती है।
  2. वैक्यूम क्लीनर से सफाई आसानी से होती है, जिससे आपकी Energy भी बचती है।
  3. यह फर्श, सोफे, पर्दे सभी चीज़ों की सफाई करने में मददगार साबित होता है।
  4. वैक्यूम क्लीनर से कोनों की सफाई करना भी आसान होता है।
  5. वैक्यूम क्लीनर घर में पनप रहे कीटाणुओं (Germs) को साफ करने में Help करता है।
  6. यह पालतू जानवरों के बालों को भी पूरी तरह साफ करने में सक्षम है।
  7. वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करना काफी आसान होता है, इसलिए अब ज़्यादातर घरों में इसी का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें5 बेस्ट सिलाई मशीन

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs :

प्रश्न – सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर कौन सा है (Which is the Best Vacuum Cleaner)?

उत्तर इस पोस्ट में बताये गए सभी वैक्यूम क्लीनर बेस्ट वैक्यूम क्लीनर हैं।

प्रश्न – वैक्यूम क्लीनर कितने प्रकार के होते हैं (How Many Types of Vacuum Cleaners are There)?

उत्तर वैक्यूम क्लीनर कई प्रकार के होते हैं, जैसे – हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर, स्टिक वैक्यूम क्लीनर, कनस्तर वैक्यूम क्लीनर, पोर्टेबल रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर आदि।

प्रश्न – वैक्यूम क्लीनर कितने साल तक रहता है (How Many Years Does a Vacuum Cleaner Last)?

उत्तर – वैक्यूम क्लीनर की एवरेज लाइफ 8 साल तक की रहती है। इसके अलावा यह वैक्यूम क्लीनर की क्वालिटी और ब्रांड पर भी Depend करता है।

प्रश्न – वैक्यूम क्लीनर का प्राइस क्या है (What is the Price of Vacuum Cleaner)?

उत्तर वैक्यूम क्लीनर का प्राइस आप ऊपर दिए गए बटन्स पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या वैक्यूम क्लीनर घर के लिए अच्छा है (Is It Good to Use Vacuum Cleaner for Home)?

उत्तर हाँ बिलकुल, वैक्यूम क्लीनर घर या किसी भी जगह के लिए अच्छा होता है। क्योंकि यह मिनटों में और आसानी से सफाई करने में आपकी मदद करता है।

प्रश्न – मुझे वैक्यूम क्लीनर पर कितना खर्च करना चाहिए (How Much Should I Spend on a Vacuum Cleaner)?

उत्तर जितना आपका बजट हो और जितनी आपकी ज़रूरत हो आप उसके अनुसार वैक्यूम क्लीनर पर खर्च कर सकते हैं।

प्रश्न – वैक्यूम क्लीनर का क्या उपयोग है (What is the Use of Vacuum Cleaner)?

उत्तर वैक्यूम क्लीनर का उपयोग धूल, मिट्टी और गन्दगी साफ़ करने के लिए किया जाता है।

प्रश्न – वैक्यूम क्लीनर के क्या फायदे हैं (What are the Benefits of Vacuum Cleaner)?

उत्तर वैक्यूम क्लीनर से कोने कोने की सफाई आसानी से हो जाती है। यह क्लीनिंग का काम जल्दी करके आपके समय की बचत करता है।

यह भी पढ़ेंभारत की 7 सर्वश्रेष्ठ कपड़ा प्रेस करने वाली स्त्री

उम्मीद करती हूं कि इस पोस्ट में आपको यह समझ आ गया होगा कि आपको कौन सा वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहिए (वैक्यूम क्लीनर फॉर होम) तथा Best Vacuum Cleaner खरीदते समय और खरीदने के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। यदि यह पोस्ट आपके लिए यूज़फुल रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share करें, Thanks!

19 thoughts on “6 बेस्ट वैक्यूम क्लीनर – Best Vacuum Cleaner for Home 2024”

  1. I like the valuable info you provide in your articles. I’ll
    bookmark your weblog and check again here frequently.

    I’m quite sure I’ll learn many new stuff right here! Good luck for the
    next!

    Reply

Leave a Comment