भारत की 7 बेस्ट कपड़ा प्रेस करने वाली प्रेस – Best Steam Iron in India

7 बेस्ट कपड़ा प्रेस करने वाली प्रेस – Best Steam Iron Review –

Home Image for Press

7 Best Steam Iron स्त्री किए गए कपड़ों को ही आजकल हर कोई पहनना चाहता है, क्योंकि सिलवटें पड़े हुए कपड़े (Clothes) न तो देखने में अच्छे लगते हैं और न ही पहनने में कंफर्टेबल होते हैं। ऐसे में आपके घर में एक अच्छी क्वालिटी के स्त्री (Steam Iron) का होना बहुत जरूरी है। कभी-कभी इंसान जल्दबाजी में प्रेस तो खरीद लेता है, लेकिन उसकी क्वालिटी और ब्रांड अच्छी न होने के कारण प्रेस बार-बार खराब हो जाता है। इसलिए यदि आप भी एक अच्छा प्रेस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा। इसमें हम आपको Best Iron in India in Hindi के साथ ही स्त्री की और भी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़ने के बाद आपको सबसे अच्छा प्रेस सेलेक्ट करने में आसानी होगी। 7 Best Steam Iron Review in Hindi

7 Best Steam IronPrice
(1) Morphy Richards Super Glide 2000-Watt Steam IronCheck
(2) Singer Sapphire 1600-Watt Steam IronCheck
(3) Crompton Greaves ACGSI-PYRO 1600-Watt Steam IronCheck
(4) Koryo Steam Iron KSW 31X 1600WCheck
(5) Havells Fabio 1250-Watt Steam IronCheck
(6) Pigeon by Stovekraft Modern Casa 2.0 Steam Iron BoxCheck
(7) Usha Steam Pro 3820 2000-Watt Steam IronCheck

स्टीम आयरन क्या है (What is Steam Iron Machine in Hindi) ?

स्टीम आयरन एक ऐसा उपकरण है जो अच्छी क्वालिटी (Quality) के एबीएस प्लास्टिक का बना होता है। इसमें नीचे की तरफ लगाई जाने वाली प्लेट (Plate) धातु की बनी रहती है। लेकिन आजकल सामान्यत: प्रेस में लगाई जाने वाली प्लेट एल्यूमीनियम की होती है, जिसके द्वारा यह बहुत जल्दी गर्म हो जाते हैं। मार्केट में आपको बहुत सारे आकर्षक लुक के प्रेस मिल जाएंगे और इसमें आपके लिए सभी जरूरी फंक्शन उपलब्ध होंगे। इसकी हेल्प से आप आराम से अपने घर पर ही लॉन्ड्री जैसी स्त्री कर सकते हैं। यहां पर आपने जाना कि स्टीम आयरन क्या है। चलिए अब आगे हम Steam Iron Kitne Prakar Ka Hota Hai इसके बारे में जानते हैं।

प्रेस कितने प्रकार के होते हैं (What are the Types of Press) ?

आजकल मार्केट (Market) में कपड़ा प्रेस करने वाले कई प्रकार के प्रेस उपलब्ध हैं, जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी प्रेस (कपड़ा प्रेस करने वाली स्त्री) खरीद सकते हैं। मार्केट में आपको निम्नलिखित प्रेस मिल जाएंगे –

(1) बेसिक क्लोथ आयरन (Basic Cloth Iron) –

इस प्रकार के प्रेस की कीमत (कपड़ा प्रेस करने वाली मशीन की प्राइस) बहुत कम होती है। इस तरह के प्रेस में मेटल सोल की प्लेट लगी होती है और टेंपरेचर (Temperature) को कंट्रोल करने के लिए इसमें डायल लगा होता है। यह एक प्रकार का सिंपल ड्राई आयरन है, जिसमें आपको कपड़ों (Clothes) पर पानी डालने के लिए अलग से स्प्रे बोतल की जरूरत पड़ेगी।

(2) स्टीम आयरन (Steam Iron) –

इस तरह के प्रेस की मार्केट (Market) में सबसे अधिक मांग है। इस प्रकार की स्त्री में छोटा सा वॉटर टैंक लगा होता है, जिसमें कपड़ा प्रेस करने के लिए पानी भरा जाता है। आयरन में एक बटन भी लगा होता है, जिसको प्रेस करने पर उसमें से अपने आप स्टीम निकलती है।

(3) वर्टिकल स्टीम (Virtical Steam) –

इस प्रकार के प्रेस मार्केट में नए आए हैं। इस तरह के आयरन में स्टीम वर्टिकली आती है और इस प्रेस की स्टीमिंग बहुत सारी सिलवटों को आराम से खत्म कर देती है। ये प्रेस दाम (कपड़ा प्रेस करने वाली मशीन की प्राइस) में थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इस प्रकार के आयरन से आपका काफी समय (Time) बच जाता है।

(4) डीलक्स क्लोथ्स आयरन (Delux Clothes Iron) –

डीलक्स क्लोथ्स आयरन बहुत ही अच्छी क्वालिटी (Quality) के होते हैं। इस तरह के आयरन कीमत में थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन इसको खरीदने के बाद आपको पैसे खराब जाने का अफसोस नहीं रहेगा। इस प्रेस में आपको टेंपरेचर कंट्रोल करने की सुविधा (Facility) मिलती है। इसके साथ ही इसमें आपको ऑटो शट ऑफ फीचर भी मिलता है। इस तरह के आयरन में रिट्रैक्टबल कॉर्ड भी होता है। इसके अलावा Delux Clothes Iron में नॉन स्टिक सोल प्लेट लगी होती है, मल्टीपल स्टीम होल होता है तथा स्टीम टैंक लगा होता है, जिसको आप आसानी से भर सकते हैं।

(5) ट्रैवेल आयरन (Travel Iron) –

Best Steam Iron for Travel –

यह प्रेस उन लोगों के लिए है जो ज्यादातर Travel करते हैं। ट्रैवेल आयरन साइज में छोटे और हल्के होते हैं, इसलिए, इन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इनमें कुछ आयरन स्टीम देते हैं और कुछ आयरन स्टीम नहीं देते हैं। यह आयरन ट्रैवेल (Best Steam Iron for Travel) के लिए अच्छे माने जाते हैं।

यह तो बात हुई स्टीम आयरन क्या है और Steam Iron Kitne Prakar Ka Hota Hai। अब आगे हम बात करेंगे 7 Best Steam Iron in Hindi की।

यह भी पढ़ें – Best Microphone for YouTube Videos

भारत की 7 सबसे अच्छी प्रेस (Top Steam Iron in India) :

कोई भी महंगा प्रोडक्ट (Product) खरीदने से पहले आपको उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए, जिससे कि आप एक सही प्रोडक्ट (Product) का चुनाव कर सकें। इसलिए हम यहां पर आपको 7 Best Steam Iron in India की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे कि आप अपने लिए एक सही Steam Iron खरीद सकें। तो चलिए इसी के साथ हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Best Steam Iron for Clothes के बारे में।

Best Steam Iron Review in Hindi –

(1) Morphy Richards Super Glide 2000-Watt Steam Iron (White/Blue) –

7 Best Steam Iron

बेस्ट प्रेस में जो पहला नाम है वह मोरफी रिचर्ड्स की इस प्रेस का है। मोरफी रिचर्ड्स Top Steam Iron Brands में से एक है। इस स्टीम आयरन की क्षमता 2000 वॉट की है और इस आयरन का वॉटर टैंक 350 मिलीलीटर क्षमता का है। इस प्रेस में आपको 11 ग्राम स्टीम लगातार मिलती है। इस आयरन का पॉवर स्टीम शॉट 150 ग्राम प्रति मिनट है। इस श्रेणी का यह उत्तम शॉट है। इसमें हैंडल की पकड़ बहुत मजबूत बनाई गई है और कार्ड को 360 डिग्री तक आराम से घुमा सकते हैं। इसमें लगी सिरेमिक कोटेड सोल प्लेट बड़ी बनाई गई है और इसकी सोल प्लेट पर 46 होल है। यह कपड़ों के अधिक भाग पर स्टीम डालने में सक्षम है, जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से बड़े कपड़े भी अच्छी प्रकार प्रेस कर सकते हैं।

यदि आपके कपड़ो में अधिक सिलवटें पड़ जाती है, तो उसे दूर करने के लिए इसमें वॉटर स्प्रे फंक्शन भी दिया गया है। इस आयरन का थर्मोस्टेट आपके सभी प्रकार के कपड़े प्रेस करने की सुविधा (Facility) देता है। यदि आप इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपको इसपर 2 साल की वारंटी दी जाएगी।

(2) Singer Sapphire 1600-Watt Steam Iron (Red) –

Top 7 Steam Iron

सबसे अच्छी प्रेस में अगला नाम सिंगर कंपनी का आता है। सिंगर कंपनी का यह आयरन 1600 वॉट का है। यह आयरन ISI युक्त है। इसकी सोल प्लेट टेंफ्लान कोटेड है, जिससे कपड़े नहीं चिपकते हैं। इस प्रेस में कार्ड स्वाइवल है। इसको चारों ओर आराम से घुमा सकते हैं। इसमें लगी इंडिकेटर लाइट सुविधाजनक जगह पर है, जिसको देखने में बिल्कुल परेशानी (Problem) नहीं होती। इस आयरन में ऑटो क्लीन फंक्शन भी दिया गया है, जिस कारण आपको अलग से सफाई नहीं करनी पड़ेगी। इसमें आपको कूल टच बाड़ी से प्रेस करने में सुविधा रहती है। इस आयरन की खरीद पर कंपनी आपको 2 साल की वारंटी देगी।

(3) Crompton Greaves ACGSI-PYRO 1600-Watt Steam Iron (White and Purple) –

7 Best Steam Iron

क्राम्पटन ग्रीव्ज कंपनी के प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजारों में अच्छी क्वालिटी के लिए जाना जाता है। यह एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है, जो Top Steam Iron Brands में से एक मानी जाती है। इस कंपनी का यह प्रेस 1600 वॉट का है। यह स्टीम आयरन मार्केट में दो कलर में उपलब्ध है वाइट और पर्पल। इस आयरन का थर्मोस्टेट बड़ा तथा फंक्शन सेलेक्ट करने में काफी सुविधाजनक है। इस प्रेस की सोल प्लेट नॉन स्टिक है और इसका वॉटर टैंक 350 मिलीलीटर का है। यह आपको एक बार में 6 कपड़े प्रेस करने की सुविधा देता है। इस आयरन में कपड़ों (Clothes) पर स्प्रे और स्टीम थ्रस्ट के लिए अलग-अलग बटन लगे हुए हैं। इस प्रेस में सफाई के लिए सेल्फ क्लीनिंग फंक्शन भी दिया गया है। इस आयरन की खरीद पर कंपनी आपको 2 साल की Warranty देगी। 

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छी वॉशिंग मशीन

(4) Koryo Steam Iron KSW 31X 1600W with Steam Burst Function (Pink) –

Top 7 Steam Iron for Home

कोरियो कंपनी का यह स्टीम आयरन 1650 वॉट का है। इस प्रेस में स्टीम ब्रस्ट फंक्शन दिया गया है, जो कि कपड़ों की सलवटें मिटाने में सक्षम है। यह आयरन बहुत ही जल्दी गर्म हो जाता है तथा इसकी सोल प्लेट से पानी (Water) रिसने की भी कोई परेशानी नहीं है। इसमें लगा थर्मोस्टेट क्वाइल को अच्छी प्रकार और जल्दी गर्म कर देता है। इसके अलावा इसमें स्टीम भी बहुत जल्दी उत्पन्न होती है। यह प्रोडक्ट आईएसआई सर्टिफाइड है। इसमें लगी सोल प्लेट बड़ी और नॉन स्टिक है। इसमें से भाप निकलने के लिए पर्याप्त होल भी बनाए गए हैं। इस प्रेस का इंडिकेटर सुविधाजनक स्थान पर लगाया गया है और हैंडल की ग्रिप भी काफी अच्छी है।

इस इस्त्री में वॉटर स्प्रे सिस्टम भी दिया गया है, जो बहुत ही अच्छी तरह से कार्य करता है। इसके कार्ड स्वाइवल को चारों ओर घुमाया जा सकता है। यह प्रोडक्ट बहुत ही अच्छा (Best Steam Iron for Clothes) और आपके बजट में उपलब्ध है। इस प्रोडक्ट की बाड़ी का प्लास्टिक ज्यादा दमदार नहीं है। इस प्रोडक्ट की खरीद पर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी देगी।

(5) Havells Fabio 1250-Watt Steam Iron (Blue) –

Press for Home

हैवेल्स भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों (Top Steam Iron Brands in India) में से एक है। Havells का यह आयरन 1250 वॉट का है। यह प्रेस महिलाओं और बच्चों के कपड़ों के लिए उचित है, लेकिन बड़े कपड़ों व जींस के लिए यह बहुत अच्छा नहीं है। इस आयरन को काफी आकर्षक (Attractive) बनाया गया है। इसकी बाड़ी को पारदर्शी प्लास्टिक से बनाया गया है। इस प्रेस को यूज करना बहुत ही आसान है। इस Press का थर्मोस्टेट हर प्रकार के कपड़ों पर प्रेस करने की सुविधा (Facility) देता है। इस आयरन में 250 मिलीलीटर का वॉटर टैंक दिया गया है। यदि आप इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो इसपर आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें – Best Blood Pressure Machine in Hindi

(6) Pigeon by Stovekraft Modern Casa 2.0 Steam Iron Box – 1600-Watt –

7 Iron for home

पीजन दक्षिण भारतीय कंपनी का आयरन है, जो कि Best Steam Iron की लिस्ट में शामिल है। यह प्रेस 1600 वॉट का है। इस प्रेस में भाप बहुत ही तेजी के साथ निकलती है और सलवटो को मिटा देती है। इस प्रेस में वॉटर स्प्रे और ब्रस्ट सिस्टम बहुत ही शक्तिशाली (Powerful) है। इस आयरन के द्वारा हैंगर पर लटके कपड़ों को भी बड़ी ही आसानी से स्त्री किया जा सकता है। इसमें लगा थर्मोस्टेट काफी बड़ा और दिखने में आकर्षक है, जिससे कि आप एक सही तापमान का चुनाव कर सकते हैं। इस आयरन में लगा स्वाइवल कार्ड काफी बड़ा है, जो आपको दूर रखे और हैंगर पर लटके कपड़ों को भी स्त्री करने में सुविधा (Facility) प्रदान करता है। इस आयरन को खरीदने पर कंपनी आपको 2 साल की वारंटी देगी।

(7) Usha Steam Pro 3820 2000-Watt Steam Iron (Blue) –

Press for Home

उषा भी एक भारतीय कंपनी है, जिसका यह स्टीम आयरन (कपड़ा प्रेस करने वाला आयरन) 2000 वॉट का है। इस प्रेस का डिजाइन दिखने में बहुत ही आकर्षक (Attractive) है। इस आयरन में 280 मिलीलीटर का वॉटर टैंक लगा है। यह 40 ग्राम भाप देने में सक्षम है। इस आयरन में लगा थर्मोस्टेट हर प्रकार के कपड़े प्रेस करने की सुविधा प्रदान (Provide) करता है। इसमें लगी सोल प्लेट काफी बड़ी है और यह वैज्ञानिक तरीके से डिजाइन किए गए होल से बनी है। इस आयरन में इंडिकेटर व स्प्रे स्विच सुविधाजनक स्थान पर लगे हुए हैं। इस प्रेस का सेल्फ क्लीनिंग फंक्शन इसे लंबे समय तक चलने में मदद करता है। इसमें 360 डिग्री से घूमने वाली कार्ड लंबी लगी हुई है, जिससे आपको बड़े कपड़े इस्त्री करने में आराम रहेगा। इस स्त्री को खरीदने पर कंपनी आपको 2 साल की वारंटी देगी।

यह भी पढ़ें – 5 बेस्ट सिलाई मशीन

प्रेस खरीदने से पहले ध्यान देने वाली बातें (Things to Consider Before Buying the Press) :

अगर आप अपने लिए एक बेस्ट प्रेस खरीदना चाहते हैं तो प्रेस खरीदते वक़्त आपको नीचे बताई गयी कुछ Important बातों को ध्यान में रखना होगा –

  • प्रेस खरीदने से पहले आप अपनी आवश्यकता को देखें कि आपको कौन सा प्रेस लेना है स्टीम आयरन या फिर ड्राई आयरन। उसके बाद आप अपना बजट तैयार कर लें, और उसी बजट में अपने लिए एक ‘कपड़ा प्रेस करने वाला आयरन’ खरीद लें।
  • ‘कपड़ा प्रेस करने वाली प्रेस’ खरीदते समय आपको आयरन के पॉवर पर जरूर ध्यान देना चाहिए। आप जब भी प्रेस खरीदें वह कम से कम 1400 वॉट से अधिक का हो। कम Power का प्रेस भारी कपड़ों के लिए अच्छा नहीं होता है। कम पॉवर के आयरन से आपको जींस, चादरें, साड़ियां, पर्दे आदि प्रेस करने में परेशानी (Problem) होगी। कम पॉवर वाला आयरन आप तभी खरीदें जब आप कभी-कभी कपड़े स्त्री करते हों।
  • प्रेस (कपड़ा प्रेस करने वाली मशीन) लेते समय आप इस बात का भी ख्याल रखें कि प्रेस की प्लेट में स्टीम के लिए भी होल्स होने चाहिए, क्योंकि जिस आयरन में स्टीम की सुविधा होती है उस आयरन से कपड़े अच्छी प्रकार स्त्री हो जाते हैं और पानी की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • प्रेस खरीदते वक्त आप प्रेस की प्लेट को भी जरूर देख लें तब प्रेस खरीदें। क्योंकि प्रेस की प्लेट कई प्रकार की होती हैं, जैसे – एल्युमिनियम, नॉन-स्टिक, स्टेनलेस स्टील, पैलेडियम व सिरेमिक आदि। एल्युमिनियम की बनी प्लेट हीट की गुड कंडक्टर होती है, लेकिन एल्युमिनियम की प्रेस में स्क्रैच पड़ जाते हैं और इसको साफ करने में परेशानी होती है। नॉन-स्टिक प्लेट के द्वारा स्त्री अच्छी प्रकार होती है, लेकिन इस प्रेस की प्लेट में भी स्क्रैच (Scratch) पड़ जाते हैं। इसके अलावा स्टेनलेस स्टील की मूवमेंट काफी अच्छी रहती है और पैलेडियम प्लेट के फैब्रिक में एल्युमिनियम से ज्यादा अच्छी तरह अपना कार्य करती है, लेकिन इस आयरन की प्लेट में भी स्क्रैच पड़ते हैं। इसके अतिरिक्त सिरेमिक की प्लेट अच्छी होती है और आसानी से साफ भी हो जाती है।
  • जो आयरन (कपड़ा प्रेस करने वाली प्रेस) आप खरीद रहे हैं अगर उसमें स्टीम सिस्टम है तो उस प्रेस में एक वॉटर टैंक (Water Tank) भी जरूर होना चाहिए और आप हमेशा ऐसे प्रेस का ही चुनाव करें, जिसके वॉटर टैंक का लेवल कम से कम 200 से 250ml हो। इससे आपको बार-बार पानी नहीं डालना पड़ेगा।
  • आयरन खरीदते समय आप फीचर्स का भी ध्यान रखें। आप हमेशा ऐसा आयरन चुनें, जिसमें ऑटोमेटिक शट ऑफ का फीचर मिले, टेंपरेचर को कंट्रोल करने का फीचर हो, स्टीम के लिए बटन लगा हो, स्त्री के तार की लंबाई ठीक रहे, वॉटर कंटेनर को निकालने की सुविधा (Facility) हो, जिसमें वॉटर कंटेनर दिखाई देता हो। इसके अलावा प्रेस में वर्टिकल स्टीमिंग हो तथा पानी भरने के लिए उसमे अलग से एक होल दिया हो।
  • जिस ‘कपड़ा प्रेस करने वाली मशीन’ (Steam Iron) को आप खरीद रहे हैं उसकी बाड़ी पर समस्त डिस्प्ले है या नहीं? यह भी जरूर देख लें, वरना आपको परेशानी (Problem) हो सकती है।

प्रेस के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – FAQs :

प्रश्न – स्टीम आयरन का उपयोग किस लिए होता है (What is Steam Iron Used for)?

उत्तर – स्टीम आयरन का उपयोग कपड़ों से सिलवटें हटाने के लिए किया जाता है।

प्रश्न – क्या स्टीम आयरन सूती कपड़ों के लिए अच्छा है (Is Steam Iron Good for Cotton Clothes)?

उत्तर – जी हाँ, स्टीम आयरन सूती कपड़ों के लिए बहुत ही ज़रूरी होता है, क्योंकि सूती कपड़ों में अधिक सिलवटें पड़ती हैं।

प्रश्न – स्टीम आयरन कितने समय तक चलता है (How Long Does a Steam Iron Last)?

उत्तर – कुछ स्टीम आयरन एक साल तक तो कुछ कई वर्षों तक चलते हैं। वहीं इसकी लाइफ आप पर भी Depend करती है कि आपका इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।

प्रश्न – कपड़ों पर प्रेस करने से क्या लाभ है (What are the Benefits of Ironing Clothes)?

उत्तर – कपड़ों पर प्रेस करने से सिलवटें दूर होती हैं, कपड़े सीधे हो जाते हैं, शाइन करने लगते हैं और कपड़ों में जान आ जाती है।

प्रश्न – कपड़ों पर प्रेस करने को क्या बोलते हैं (What is Ironing Called)?

उत्तर – कपड़ों पर प्रेस करने को हिंदी में इस्त्री और इंग्लिश में आयरन करना कहते हैं।

प्रश्न – स्टीम आयरन क्यों खरीदें (Why Buy Steam Iron)?

उत्तर – कपड़ों को अच्छे से प्रेस करने के लिए स्टीम आयरन खरीदें।

प्रश्न – कैसे प्रेस किया जाता है (How to Press Clothes)?

उत्तर – किसी भी कपड़े में हमेशा उलटी तरफ से प्रेस किया जाता है।

यह भी पढ़ें – 5 Best Microwave Oven in Hindi

मैं उम्मीद करती हूं कि आपको आज की हमारी 7 Best Steam Iron in India की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर जरूर Share करें। अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप Comment के जरिए हमसे पूछ सकते हैं, Thanks!

4 thoughts on “भारत की 7 बेस्ट कपड़ा प्रेस करने वाली प्रेस – Best Steam Iron in India”

Leave a Comment