भारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन – Best Microwave Oven in India

भारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन (Best Microwave Oven in Hindi) –

Food Maker in Hindi

Best Microwave Oven in India – माइक्रोवेव ओवन का हमारे किचन में होना, हमारे खाना पकाने के काम को बहुत ही आसान बनाता है। विदेशों में तो शायद ही कोई ऐसा घर होगा, जिसके किचन में Microwave Oven न इस्तेमाल होता हो। लेकिन अब भारत (India) में भी लोग माइक्रोवेव ओवन को काफी पसंद करने लगे हैं। चाहे केक बनाना हो या खाना गर्म करना हो, चाय बनाना हो या कॉफी, माइक्रोवेव ओवन आपके इस तरह के सभी कामों को बड़ी जल्दी और आसानी से पूरा करता है।

अगर आप भी माइक्रोवेव ओवन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आप कंफ्यूज हैं कि आपको कौन सा माइक्रोवेव ओवन Buy करना चाहिए तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आज हम आपको इस पोस्ट में 5 सर्वश्रेष्ठ माइक्रोवेव ओवन (Top Microwave Oven) के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि माइक्रोवेव ओवन क्या होता है (Microwave Oven Kya Hai) और माइक्रोवेव के प्रकार कितने हैं।

5 Best Microwave Oven Price
(1) IFB 30SC4 30-L Convection Microwave Oven Check
(2) LG 28-L Convection Microwave Oven Check
(3) IFB 20BC4 20-Litre 1200-Watt Convection Microwave Oven Check
(4) Godrej 28-L Inverter Convection Microwave Oven Check
(5) Samsung 23 L Solo Microwave Oven Check

माइक्रोवेव ओवन क्या है (What is Microwave Oven in Hindi)?

माइक्रोवेव ओवन एक ऐसा उपकरण है, जिसका यूज Kitchen में खाना बनाने, खाने को गर्म करने इत्यादि में होता है। इसके अलावा कुछ डिशेज ऐसी भी होती हैं, जिनको बनाने के लिए माइक्रोवेव का उपयोग (Use of Microwave Oven) करना बहुत जरूरी होता है। किचन में माइक्रोवेव का इस्तेमाल करने से खाना जल्दी और आसानी से बन जाता है और समय (Time) की बचत होती है।

माइक्रोवेव ओवन के प्रकार (Types of Microwave Oven in Hindi) :

यदि आप माइक्रोवेव ओवन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पहले यह समझना होगा कि आप की आवश्यकता क्या है। माइक्रोवेव ओवन में आपको क्या-क्या पकाना है। तब जाकर आप सही प्रकार के माइक्रोवेव ओवन का चुनाव कर सकते हैं। माइक्रोवेव ओवन के फीचर्स और काम करने के तरीके के आधार पर माइक्रोवेव ओवन तीन प्रकार के होते हैं – (1) सोलो माइक्रोवेव, (2) ग्रिल माइक्रोवेव, (3) कन्वेक्शन माइक्रोवेव।

(1) सोलो माइक्रोवेव ओवन (Solo Microwave Oven) –

यह एक बेसिक मॉडल का माइक्रोवेव ओवन है, जिसमें आप खाना पका सकते हैं, खाने को गर्म कर सकते हैं, डिफ्रॉस्ट कर सकते हैं। इस मॉडल के माइक्रोवेव ओवन में ऑटो-कुक जैसे फीचर्स ऐड करके इसे थोड़ा सा मॉडर्न बना दिया गया है। अन्य ओवन की तुलना में सोलो माइक्रोवेव ओवन सस्ते होते हैं और इनको सीखना भी आसान होता है। इस प्रकार के माइक्रोवेव की क्षमता (Capacity) कम होती है। यह माइक्रोवेव ओवन छोटे परिवार के लिए बिल्कुल ठीक है। इस माइक्रोवेव ओवन में बस इतनी सी कमी है कि इसमें आप बेकिंग और ग्रिलिंग नहीं कर सकते।

(2) ग्रिल माइक्रोवेव ओवन (Grill Microwave Oven) –

ग्रिल माइक्रोवेव नॉर्मल पावर Consume करता है। सोलो और ग्रिल माइक्रोवेव में केवल इतना सा अंतर है कि ग्रिल माइक्रोवेव में हीटिंग कॉइल लगा होता है, जिसकी मदद से आप इसमें खाने को ग्रिल और रोस्ट भी कर सकते हैं। माइक्रोवेव तथा ग्रिल का यूज़ कभी भी साथ में नहीं होता है। इन दोनों का Use हमेशा अलग-अलग समय पर ही होता है। ग्रिल माइक्रोवेव के साथ आपको मेटल रैक या ग्रिल प्लेट मिलती है, जिसके द्वारा आप कवाब व टिक्का जैसी डिशेस बना सकते हैं। इस माइक्रोवेव की कीमत (Microwave Price) कम होती है तथा छोटे परिवार के लिए यह काफी बढ़िया है।

(3) कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन (Convection Microwave Oven) –

कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन में सोलो, ग्रिल तथा कन्वेक्शन सभी के गुण मौजूद हैं। इस प्रकार के ओवन में ग्रिलिंग, बेकिंग, हीटिंग, डिफ्रॉस्टिंग सभी कार्य कर सकते हैं। इसमें एक पंखा (Fan) लगा होता है, जो गर्म हवा को ओवन के चारों तरफ फैला देता है। इसके अलावा इसमें मैग्नेट्रॉन तथा हीटिंग कॉइल लगा होता है, जो खाने को अच्छी तरह पका देता है। यह माइक्रोवेव बड़े परिवार के लिए बिल्कुल सही है। इस प्रकार के माइक्रोवेव ओवन की कीमत (Price of Microwave Oven) ज्यादा होती है, इसलिए इसे खरीदने से पहले आप अपना बजट जरूर देख लें।

ऊपर आपने पढ़ा कि माइक्रोवेव क्या है और माइक्रोवेव ओवन कितने प्रकार के होते हैं। चलिए अब इसी के साथ आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Best Microwave in Hindi के बारे में।

यह भी पढ़ेंभारत की 7 सर्वश्रेष्ठ कपड़ा प्रेस करने वाली स्त्री 

5 सर्वश्रेष्ठ माइक्रोवेव ओवन (Top Microwave Oven) :

माइक्रोवेव ओवन आज हर किसी की जरूरत बन गया है, लेकिन इसको खरीदने से पहले ज्यादातर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि उनको कौन सा माइक्रोवेव ओवन खरीदना चाहिए। कौन सा माइक्रोवेव ओवन सबसे अच्छा माइक्रोवेव ओवन है। यदि आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको 7 बेस्ट माइक्रोवेव ओवन (Best Microwave Reviews) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Microwave Oven Reviews in Hindi –

(1) IFB 30SC4 30-L Convection Microwave Oven (30SC4, Metalic Silver) –

Best Microwave Oven

यदि आप क्विक हीटिंग और कई ऑटो-कुक प्रोग्राम से लैस एक ओवन खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए IFB 30SC4 30-लीटर कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह माइक्रोवेव ओवन उन लोगों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है, जो रोजाना कोई न कोई नई डिश पकाते हैं। इस ओवन के द्वारा आपकी रोजमर्रा की पकाने की आवश्यकता पूरी होती है। यह माइक्रोवेव ओवन ऐसे लोगों के लिए एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है, जो लोग मल्टी-स्टेज कुकिंग तथा माइक्रोवेव, ग्रिल और कन्वेक्शन की तलाश कर रहे हैं। इसका Use करना भी बहुत आसान है। इस माइक्रोवेव ओवन को खरीदने पर आपको प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और मैग्नेट्रॉन व कैविटी पर 3 साल की वारंटी दी जाएगी।

(2) LG 28-L Convection Microwave Oven (MC2886BRUM, Black) –

Top Microwave Oven

LG 28-L कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन बड़े परिवार (Family) के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। यह ओवन मल्टी-टास्किंग है। इसमें आपको कुकिंग, बेकिंग और ग्रिल करने की सुविधा भी मिलती है। यह ओवन कम जगह (Space) में बहुत ही आसानी से फिट हो जाता है तथा इसका लुक व डिजाइन हर तरह के किचन को सूट करता है। इस माइक्रोवेव ओवन की खरीद पर आपको प्रोडक्ट पर 1 साल की और मैग्नेट्रॉन पर 1+4 साल की Warranty मिलती है।

(3) IFB 20BC4 20-Litre 1200-Watt Convection Microwave Oven (Black)

Best Microwave Oven in Hindi

यदि आप एक किफायती और लंबे समय (Long Time) तक चलने वाले कन्वेक्शन माइक्रोवेव को ढूंढ रहे हैं तो 20BC4 आपके लिए एकदम सही है। इसकी कैपेसिटी 20-लीटर की है। यह कॉम्पैक्ट माइक्रोवेव बहुत पॉवरफुल तो नहीं दिखता है, लेकिन 10 एडजेस्टेबल पॉवर व टेंपरेचर लेवल के साथ यह कुकिंग तथा बेकिंग का काफी अच्छा कार्य करता है। यह माइक्रोवेव ओवन ऑफिस या फिर छोटे किचन आदि के लिए एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। यदि इस माइक्रोवेव ओवन को आप खरीदते हैं तो प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की और मैग्नेट्रॉन व कैविटी पर आपको 3 साल की वारंटी दी जाती है।

(4) Godrej 28-L Inverter Convection Microwave Oven (GME 528 CIP1 QM Plain Elec, Silver) with Free Treo 2 Piece Glass Bowl Starter Kit –

Top Microwave Oven Hindi

गोदरेज 28 लीटर इनवर्टर कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन बड़े परिवार के लिए एक उचित उपकरण है। इसका यूज कुकिंग, बेकिंग, री-हीटिंग, डिफ्रॉस्टिंग आदि के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा आप इस ओवन में ग्रिलिंग भी कर सकते हैं। इस माइक्रोवेव ओवन में चाइल्ड सेफ्टी लॉक लगा हुआ है। अगर आप इस ओवन को खरीदते हैं तो इसके साथ आपको कांच की प्लेट व गाइड लेबल फ्री मिलेगा। इसके साथ ही Product पर आपको 1 साल की और मैग्नेट्रॉन पर 5 साल की वारंटी दी जाएगी।

(5) Samsung 23 L Solo Microwave Oven (MS23J5133AG/TL, Black) –

Food Maker

यह सैमसंग माइक्रोवेव ओवन एक सोलो माइक्रोवेव ओवन है जो कि खाना पकाने, खाने को गर्म करने, डिफ्रॉस्टिंग करने आदि में काम आता है। सोलो माइक्रोवेव होने की वजह से यह बेकिंग या ग्रिलिंग के लिए उपयुक्त नहीं है। फूड वॉर्मिंग फीचर इस माइक्रोवेव ओवन की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक है। यह भोजन को बिना पकाए लंबे समय तक गर्म रख सकता है। इस प्रकार आप अपने घर के प्रत्येक सदस्य को गर्म और स्वादिष्ट खाना (Food) परोस सकते हैं। इस माइक्रोवेव ओवन की खरीद पर आपको प्रोडक्ट पर 1 साल की और मैग्नेट्रॉन पर 5 साल की वारंटी मिलती है।

यह भी पढ़ें4 Best Glucometer Machine in India

माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान देने वाली बातें (Things to Keep in Mind when Using Microwave Oven) :

  • माइक्रोवेव ओवन का उपयोग (Use of Microwave Oven in Hindi) करने से पहले आपको उसके इंस्ट्रक्शंस और रूल्स को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
  • माइक्रोवेव ओवन से खाना बाहर निकालने के लिए आपको ग्लव्स का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि बिना ग्लव्स पहने खाना बाहर निकालने से आपके हाथ जल भी सकते हैं।
  • यदि आपका माइक्रोवेव ओवन खराब हो जाता है तो आप उसे खुद से ठीक करने की कोशिश न करें, बल्कि उसे ठीक करने के लिए आपको सर्विस प्रोवाइडर को ही बुलाना चाहिए।
  • आप माइक्रोवेव ओवन में मेटल और प्लास्टिक कुकवेयर का इस्तेमाल करने से बचें। आपको इसमें केवल माइक्रोवेव ओवन के बर्तन का ही यूज करना चाहिए।
  • आपको अगर खाना बनाने का एक्सपीरियंस नहीं है तो ऐसे में आपको ऑटो-कुक ऑप्शन का यूज़ करना चाहिए। यह आपके खाने को खराब होने से बचाता है।
  • आप अपने माइक्रोवेव ओवन को हमेशा साफ सुथरा रखें जिससे कि आपके परिवार का स्वास्थ्य (Health) अच्छा रहे।

माइक्रोवेव ओवन के फायदे (Benefits of Microwave Oven in Hindi) :

Benefits of Microwave Cooking –

  1. माइक्रोवेव ओवन में खाना (Food) जल्दी बन जाता है।
  2. माइक्रोवेव ओवन में खाना (Food) बनाने या खाने को गर्म करने से पहले टाइमर सेट करना पड़ता है। यह टाइमर खाना बनने के बाद खुद ही अपने टाइम से ऑफ हो जाता है।
  3. माइक्रोवेव ओवन बहुत ही सेव होता है। इसमें बहुत सारे सेव सिस्टम लगे होते हैं।
  4. माइक्रोवेव में खाना बनाने का फायदा (Advantages of Microwave Oven) यह भी है कि इसमें ज्यादा हीटिंग इफेक्ट न होने की वजह से किचन तथा बर्तन गर्म नहीं होते।
  5. माइक्रोवेव ओवन में बनाया गया खाना (Food) न्यूट्रिशस से भरपूर होता है।

मैं उम्मीद करती हूं कि Best Microwave Oven Reviews की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। यदि आज की हमारी यह Post आपको पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share करें। अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप Comment के जरिए हमसे पूछ सकते हैं, Thanks

यह भी पढ़ें5 बेस्ट सिलाई मशीन, अभी खरीदें

4 thoughts on “भारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन – Best Microwave Oven in India”

Leave a Comment

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
Chinese (Simplified)
 - 
zh-CN
English
 - 
en
French
 - 
fr
German
 - 
de
Indonesian
 - 
id
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es
Urdu
 - 
ur
error: Content is protected !!