4 सबसे अच्छे ग्लूकोमीटर – Best Glucometer Machine in India 2023

4 सबसे अच्छे ग्लूकोमीटर (Best Glucometer Machine Reviews in India) –

Best Glucometer Machine – आज के दौर में ज्यादातर लोगों को शुगर (Diabetes) की बीमारी होती है, जिस कारण उन्हें बार-बार डॉक्टर के पास जांच (Test) के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में लोग बार-बार डॉक्टर के पास जाने की बजाय घर पर ही ग्लूकोमीटर (Glucometer) के द्वारा आसानी से टेस्ट कर लेते हैं। यदि आप भी ग्लूकोमीटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपको यह पता नहीं है कि कौन सा ग्लूकोमीटर आपको खरीदना चाहिए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज की इस पोस्ट में हम आपको Best Glucometer Machine in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले आपको यह जानना होगा कि Glucometer Kya Hota Hai।

4 Best Glucometer MachinePrice
(1) Accu-Chek Instant S Glucometer with Free Test Strips Check
(2) Dr. Morepen BG-03 Gluco One GlucometerCheck
(3) Dr Trust (USA) Fully Automatic Blood Sugar Testing GlucometerCheck
(4) Contour Plus One Blood Glucose Monitoring System GlucometerCheck

ग्लूकोमीटर क्या है (What is Glucometer in Hindi) ?

ग्लूकोमीटर या शुगर टेस्ट करने वाली मशीन एक ऐसी Device है, जिसके द्वारा खून (Blood) में ग्लूकोज की मात्रा को मापा जाता है। इसके द्वारा मधुमेह (Diabetes) से प्रभावित लोगों के शरीर में ब्लड शुगर के लेवल पर नजर रखी जाती है। डॉक्टरी जांच के साथ ही व्यक्ति के ब्लड ग्लूकोज की निगरानी का यह एक बहुत ही आसान तरीका है, जिसके द्वारा यह पता चलता है कि व्यक्ति की लाइफ स्टाइल का उसके शुगर लेवल पर क्या असर हो रहा है।

यह भी पढ़ें7 बेस्ट ब्लड प्रेशर मशीन

ऊपर आपने जाना ग्लूकोमीटर क्या होता है और ग्लूकोमीटर का इस्तेमाल (What is Glucometer Used For) किस लिए किया जाता है। अब आगे बढ़ते हैं और सर्वश्रेष्ठ ग्लूकोमीटर (Best Glucometer Machine in India) के बारे में जानते हैं।

भारत के 4 बेस्ट ग्लूकोमीटर (Top 4 Glucometers in India) –

Best Glucometers in India Review –

(1) Accu-Chek Instant S Glucometer with Free Test Strips, 10 Count (White) –

Best Glucometer Machine

Accu-Chek Instant S Glucometer भारत में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले ग्लूकोमीटर में से एक है। यह Best Glucometer केवल 4 सेकंड में ही सटीक परिणाम (Result) देता है। यह ग्लूकोमीटर जर्मन टेक्नोलॉजी पर आधारित (Based) है। इस शुगर टेस्ट की मशीन में 9 कलर टारगेट इंडिकेटर भी दिए गए हैं, जिसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं। इस Glucometer की बैकलिट डिस्प्ले है। मीटर पर 10 साल की वारंटी मिलती है।

(2) Dr. Morepen BG-03 Gluco One Glucometer, 25 Strips (Multicolor) –

Top Glucometer Machine

Morepen ब्रांड का यह ग्लूकोमीटर एक स्मार्ट ग्लूकोमीटर है। यह खून (Blood) में मौजूद ग्लूकोज की मात्रा को जल्दी, सही और आराम से मापने में मदद (Help) करता है। यह एक मल्टीकलर का Glucometer है, जिसके साथ 25 स्ट्रिप्स मिलती हैं। इसमें बीपर एलर्ट भी लगा होता है। इस पैक में आपको एक ग्लूकोमीटर के साथ लैंसिंग डिवाइस, 10 लैंसेट्स, बैटरी तथा प्लास्टिक केस मिलता है।

(3) Dr Trust (USA) Fully Automatic Blood Sugar Testing Glucometer Machine with 60 Strips –

Sugar Testing Glucometer Machine

Dr Trust फुली ऑटोमैटिक ब्लड शुगर टेस्टिंग ग्लूकोमीटर (Glucometer) मशीन है, जिसमें 60 स्ट्रिप्स होती हैं। यह एक भरोसेमंद शुगर टेस्टिंग मशीन है, जिसके द्वारा आप दिन में किसी भी वक्त ब्लड शुगर लेवल को टेस्ट कर सकते हैं। यह ग्लूकोमीटर आपको केवल 5 सेकंड में ही रिजल्ट दिखा देता है। इसमें टेस्ट के लिए रिमाइंडर सेट करने की सुविधा (Facility) भी दी गई है।

(4) Contour Plus One Blood Glucose Monitoring System Glucometer with 25 Free Strips (Multicolor) –

Sugar Testing Machine

यह एक मल्टीकलर का ग्लूकोमीटर है, जिसके साथ आपको 25 Strips Free मिलती है। इस ग्लूकोमीटर को आप ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं। शुगर टेस्ट (Sugar Test) करने के लिए आप इसमें रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं तथा डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट शेड्यूल भी इसमें डाला जा सकता है।

ऊपर आपने Top Blood Sugar Testing Machine के बारे में जाना। अब चलिए आगे बढ़ते हैं और यह जानते हैं कि सही ग्लूकोमीटर का चुनाव कैसे करें।

सही ग्लूकोमीटर कैसे खरीदा जाए (How to Choose Best Glucometer) ?

  1. ज्यादा हाईटेक और इस्तेमाल में पेंचीदा ग्लूकोमीटर नहीं खरीदें।
  2. इस बात का ख्याल रखें कि ग्लूकोमीटर के डिस्प्ले को आसानी से पढ़ सकें।
  3. जो ग्लूकोमीटर डिस्क या स्ट्रिप के साथ मिलते हैं, उनका यूज करना आसान होता है।
  4. ऐसा ग्लूकोमीटर खरीदें, जिसमें बैकलाइट यानी स्क्रीन पर रोशनी की सुविधा (Facility) हो, जिससे कि रात में इसका इस्तेमाल करना आसान हो। इसके अलावा यदि आपकी नजरें कमजोर (Weak) हैं तो ऐसे में आप ‘वॉइस रीडआउट फीचर’ वाले ग्लूकोमीटर खरीदें, जिनके द्वारा आप टेस्ट के रिजल्ट को आसानी से सुन भी सकते हैं।
  5. ऐसे ग्लूकोमीटर को खरीदने से परहेज़ करें, जिनमें टेस्ट स्ट्रिप बदलने (Change) के लिए हर बार कोड या पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे Glucometer आपातकाल में परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
  6. इस बात पर भी गौर करें कि ग्लूकोमीटर में रिजल्ट कैसे दर्ज (Save) होते हैं तथा कितनी आसानी से डाउनलोड हो जाते हैं। कुछ ग्लूकोमीटर तो ऐसे भी हैं, जिनमें टेस्ट का रिजल्ट खुद (Automatically) ही डाउनलोड होकर डॉक्टर के मेल बॉक्स में चला जाता है। यह एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें6 Best Vaccum Cleaner in Hindi

ग्लूकोमीटर का इस्तेमाल कितनी बार करना चाहिए (How Often Should a Glucometer be Used) –

ग्लूकोमीटर का इस्तेमाल कितनी बार करना चाहिए, यह डायबिटीज के प्रकार (Types of Diabetes) पर निर्भर करता है। आमतौर पर यह होता है कि टाइप-1 डायबिटीज में टाइप-2 डायबिटीज के मुकाबले ब्लड शुगर का लेवल ज्यादा अस्थिर रहता है, इसलिए टाइप-1 डायबिटीज में ग्लूकोमीटर की अधिक जरूरत रहती है। टाइप-1 डायबिटीज में इंसुलिन यानी मधुसूदनी के डोज को तय करने के लिए दिन में 3 से 4 बार शुगर टेस्ट करना पड़ता है, जबकि टाइप-2 में यह मियाद केस पर निर्भर (Depend) करती है। ग्लूकोमीटर मशीन का यूज आपको दिन में 1 या 2 बार से लेकर के हफ्ते में 1 या फिर 2 बार तक करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

इसके अलावा ग्लूकोमीटर (ब्लड शुगर टेस्ट मशीन) से और भी कई तरह की जानकारी प्राप्त होती है। जैसे कि भूखे पेट किए गए टेस्ट से यह पता चलेगा कि रात को दवा की मात्रा सही थी या नहीं। साथ ही नाश्ते या लंच के बाद किए गए टेस्ट से सुबह की डोज का पता चलेगा कि ठीक थी या नहीं। इस प्रकार की जानकारी मिलने पर आपके डॉक्टर को आप की दवा में बदलाव करने का सुझाव मिल जाता है।

ग्लूकोमीटर के इस्तेमाल में की जाने वाली गलतियां (Mistakes Made Using Glucometer) –

बहुत सारे लोग ज्यादा घबराहट में आकर बार-बार शुगर टेस्ट करने लग जाते हैं। ऐसा करने से केवल उनकी परेशानी ही बढ़ती है। आप हमेशा डॉक्टर की सलाह (Advice) के अनुसार ही शुगर टेस्ट करें। इसके अलावा आपके टेस्ट करने का फायदा तभी है जब आपको यह बात पता हो कि टेस्ट के रिजल्ट के साथ आपको क्या करना है। रिजल्ट को समझने के लिए आपको डॉक्टर या फिर डायबिटीज के जानकार के साथ बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंभारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव

ग्लूकोमीटर का ख्याल कैसे रखें (How to Take Care of Glucometer) –

यदि आप चाहते हैं कि आपकी शुगर टेस्ट मशीन ज्यादा समय तक चले तो आपको उसका ख्याल निम्नलिखित तरीकों से रखना होगा –

  • आपको ग्लूकोमीटर की सफाई का ध्यान रखना चाहिए तथा Glucometer नमी से खराब न हो इसके लिए आपको ग्लूकोमीटर के केस को चढ़ाए रखना चाहिए।
  • आप इस बात का भी ध्यान रखें कि स्ट्रिप के डिब्बे हमेशा बंद रहें, नहीं तो नमी के द्वारा ये स्ट्रिप्स खराब हो जाती हैं।
  • आपको ग्लूकोमीटर को बीच-बीच में ‘कैलिब्रेट’ यानी उसकी जांच जरूर करते रहनी चाहिए, जिससे कि ग्लूकोमीटर की रीडिंग सटीक बनी रहे।

ग्लूकोमीटर के फायदे (Advantages of Glucometer in Hindi) –

ग्लूकोमीटर खरीदने से आपको निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं –

Benefits of Using Glucometer –

  1. ग्लूकोमीटर को खरीदने से आप घर पर ही जांच करके अपने ग्लूकोस लेवल का पता आसानी से लगा सकते हैं।
  2. इसके द्वारा आप ग्लूकोज को खतरनाक रूप से ज्यादा या कम लेवल का होने से पता लगा सकते हैं।
  3. इससे आप यह जान सकते हैं कि आप किस तरह की डाइट या दैनिक रूटीन में एडजस्टमेंट से अपने शुगर लेवल को कंट्रोल में ला सकते हैं।
  4. ग्लूकोमीटर की मदद से आप एक नियमित अंतराल में ही अपना ब्लड टेस्ट घर पर ही कर सकते हैं।
  5. इसके द्वारा आपको यह समझने में आसानी होती है कि आपका आहार तथा व्यायाम आपके ग्लूकोज के लेवल को किस तरह बदलता (Change) है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि Best Glucometer Machine Reviews India की यह Post आपके लिए यूज़फुल रही होगी। अगर आपको मेरी आज की यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर Share करें। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट के द्वारा हमसे जरूर पूछें, Thank You

यह भी पढ़ेंयूट्यूब वीडियोज के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ माइक्रोफोन

3 thoughts on “4 सबसे अच्छे ग्लूकोमीटर – Best Glucometer Machine in India 2023”

Leave a Comment

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
Chinese (Simplified)
 - 
zh-CN
English
 - 
en
French
 - 
fr
German
 - 
de
Indonesian
 - 
id
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es
Urdu
 - 
ur
error: Content is protected !!