Best Blood Pressure Machine - 7 बेस्ट ब्लड प्रेशर मशीन (BP Machine)

घर के लिए 7 सबसे अच्छी ब्लड प्रेशर मशीन – Best Blood Pressure Machine 2024

Top Blood Pressure Machine Reviews 2024

Best Blood Pressure Machine – BP यानी ब्लड प्रेशर एक ऐसी समस्या है, जो कई अन्य बीमारियों का कारण बनती है। ऐसे में यदि आपको लो (Low) या हाई (High) बीपी की प्रॉब्लम है तो आपको रोजाना अपना ब्लड प्रेशर चेक (Check) करना चाहिए। डॉक्टर भी आपको यही सलाह देते हैं कि आप हर दिन अपने बीपी की जांच करें, जिससे कि आपके बीपी को कंट्रोल (Control) किया जा सके। बीपी की जांच के लिए रोजाना डॉक्टर के पास जाना मुमकिन नहीं है, इसलिए आपको अपने घर में ही Best Blood Pressure Machine for Home रखनी चाहिए, ताकि आप अपने स्वास्थ्य (Health) का ध्यान रख सकें।

Top Image

अगर आप भी अपने घर के लिए BP Machine खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता कि आपको कौन सी मशीन खरीदनी चाहिए, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए बेस्ट ब्लड प्रेशर नापने वाली मशीन (Top Blood Pressure Machine for Home Use) की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप यह तय (Decide) कर पाएंगे कि आपको कौन सी ब्लड प्रेशर मशीन खरीदनी चाहिए। लेकिन इससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि Blood Pressure Machine Ko Kya Kahte Hain और Blood Pressure Machine Ke Prakar (Types of Blood Pressure Machine) कितने हैं।

7 Best Blood Pressure Machines Price
(1) Omron HEM 7120 Fully Automatic Digital Blood Pressure MonitorCheck
(2) Dr Trust USA Atrial Fibrillation Dual Talking Digital BP Monitor MachineCheck
(3) Omron HEM 7121J Fully Automatic Digital BP MonitorCheck
(4) Dr. Trust Smart Talking Automatic Digital BP MachineCheck
(5) Omron HEM-7130 Blood Pressure MonitorCheck
(6) Dr. Morepen BP One BP09 Fully Automatic Blood Pressure MonitorCheck
(7) Dr. Morepen Bp02 Automatic Blood Pressure MonitorCheck

ब्लड प्रेशर नापने की मशीन को क्या कहते हैं (Blood Pressure Machine Name) –

रक्तचाप यानी ब्लड प्रेशर नापने वाली मशीन को हिंदी में ‘रक्तचापमापी’ और अंग्रेजी में ‘Sphygmomanometer’ कहा जाता है।

यह भी पढ़ेंघर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर

बीपी मशीन के प्रकार कितने हैं (Types of Blood Pressure Checking Machine) –

बीपी मापने के लिए मार्केट में दो प्रकार की मशीन मिलती हैं –

  1. मैनुअल स्फिग्मोमेनोमीटर (Sphygmomanometer) या  मैनुअल ब्लड प्रेशर मशीन
  2. डिजिटल स्फिग्मोमेनोमीटर (Sphygmomanometer) या  डिजिटल रक्तचाप मशीन।

(1) मैनुअल स्फिग्मोमेनोमीटर या  मैनुअल ब्लड प्रेशर मशीन –

इस प्रकार की BP मशीन आपको अस्पताल या क्लीनिक में डॉक्टर के केबिन में देखने को मिलती है। इस मशीन में एक कफ (कोहनी तथा कंधे के बीच में बांधने वाला) लगा होता है। इसके साथ ही इसमें एक रीडिंग स्केल या गेज, नॉब, रबर ट्यूब, पारा रबर वाॅल्व तथा रबर बल्ब लगा होता है। बल्ब को दबाने पर कफ में हवा (Air) भर जाती है तथा मशीन में पारा को ऊपर-नीचे नियंत्रित (Control) किया जाता है। Manual Sphygmomanometer दो प्रकार का होता है – (1) मरकरी स्फिग्मोमेनोमीटर और (2) एनेरोइड स्फिग्मोमेनोमीटर।

(2) डिजिटल स्फिग्मोमेनोमीटर या डिजिटल ब्लड प्रेशर मशीन (डीबीपीएम) –

इस ब्लड प्रेशर मशीन का आविष्कार इसलिए किया गया था, जिससे कि लोग खुद से अपना बीपी चेक कर सकें। इस प्रकार की मशीन में एक कफ तथा एक डिजिटल मॉनिटर लगा होता है। DBPM को आप बिना डॉक्टर की सलाह लिए भी आराम से खरीद सकते हैं। इस तरह की BP मशीन का यूज एंबुलेंटरी ब्लड प्रेशर को मापने के लिए होता है। यह मशीन साइज में छोटी होती है, इसलिए आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।

ऊपर आपने जाना कि ब्लड प्रेशर मशीन (BP Machine) कितने प्रकार (Different Types of Blood Pressure Machine) की होती है। अब हम आगे जानेंगे बेस्ट ब्लड प्रेशर मशीन इन इंडिया (Top Blood Pressure Machine in India) के बारे में।

यह भी पढ़ेंBest Microwave Oven in Hindi

7 बेस्ट ब्लड प्रेशर मशीन के नाम (Best Blood Pressure Monitor India 2024) –

Blood Pressure Machine Reviews in Hindi –

(1) Omron HEM 7120 Fully Automatic Digital Blood Pressure Monitor –

Best Blood Pressure Machine

Omron HEM 7120 पूरी तरह से ऑटोमैटिक बीपी मॉनिटर मशीन है, जो बिल्कुल एक्यूरेट रिजल्ट देती है। इस मशीन की हेल्प से घर पर ही बड़ी आसानी से बीपी चेक किया जा सकता है। यह मशीन आपका ब्लड प्रेशर लेवल और पल्स रेट दोनों को मापती है। साइज में छोटी होने की वजह से आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। यदि आप इस BP Machine को खरीदते हैं तो आपको इस पर 3 साल की वारंटी दी जाएगी।

(2) Dr Trust USA Atrial Fibrillation Dual Talking Digital BP Monitor Machine (Black) –

Top BP Machine

यह एक ऐसी मशीन है जिसमें आप ब्लड प्रेशर और पल्स रेट के साथ ही अपने दिल की धड़कन (Heart Beat) को भी आराम से चेक कर सकते हैं। इस मशीन को आप हिंदी या फिर अंग्रेजी भाषा में यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे म्यूट मोड (Mute Mode) पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ब्लड प्रेशर मशीन के साथ आपको बैटरी, एडॉप्टर और एक बैग फ्री मिलता है। इस BP Machine की खरीद पर आपको 1 से 5 साल तक की वारंटी दी जाती है।

(3) Omron HEM 7121J Fully Automatic Digital BP Monitor –

Best bp machine

यह एक ऑटोमैटिक ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन है, जो आपको एक्यूरेट (Accurate) रिजल्ट देती है। इस मशीन के द्वारा दिल की धड़कन (Heart Beat) को भी चेक किया जा सकता है, जिस कारण आप कई खतरनाक दिल की बीमारियों (Heart Diseases) से बच सकते हैं। यदि आप इस बीपी मशीन को खरीदते हैं तो इसकी खरीद पर आपको 3 साल की वारंटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें 8 बेस्ट नेबुलाइजर, जो सांस दिलाए आसानी से

(4) Dr. Trust Smart Talking Automatic Digital BP Machine (Black) – 101 –

Top Blood Pressure Machine

काले रंग की यह बीपी मशीन सबको सूट करती है, क्योंकि यह एक बड़े एलसीडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें माइक्रो यूएसबी फीचर भी दिया गया है, जिसके द्वारा रिजल्ट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देख सकते हैं। यह मशीन कुछ ही सेकंड में आपका पल्स रेट माप लेती है। इस बीपी मशीन के साथ आपको ब्लड प्रेशर मॉनिटर, बैटरी, थर्मोमीटर और कॉनिकल कफ मिलता है। अगर आप इस मशीन को खरीदते हैं तो इस पर आपको 5 साल की वारंटी दी जाती है।

(5) Omron HEM-7130 Blood Pressure Monitor –

Best blood pressure machine

इस मशीन में आपको बीपी और दिल की धड़कन (Heart Beat) दोनों चेक करने की सुविधा (Facility) मिलती है। इस मशीन की खास बात इसका कफ रैपिंग गाइड लैंप है। यह लैंप आपको कफ की सही स्थिति के बारे में बताता है। इस मशीन की खरीद पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है।

(6) Dr. Morepen BP One BP09 Fully Automatic Blood Pressure Monitor (White) –

Best Blood Pressure Machine

Dr. Morepen का यह BP मॉनिटर मार्केट में सस्ती मशीनों में से एक है। इस मॉडल में एक बड़ा सा डिस्प्ले लगा है, जो ब्लड प्रेशर का रिजल्ट दिखाता है। साथ ही इसमें 4 यूजर्स के लिए एक इंटरफ़ेस भी है। यह प्रत्येक यूजर के लिए 30 रिजल्ट स्टोर कर सकता है। यह मशीन अनियमित धड़कनों का पता लगा सकती है। और बीपी इंडिकेटर के साथ भी आती है। यदि आप इस मशीन को खरीदते हैं, तो इस पर आपको 1 साल की वारंटी दी जाती है।

यह भी पढ़ेंBest Glucometer Machine in Hindi

(7) Dr. Morepen Bp02 Automatic Blood Pressure Monitor (White) –

Best Blood Pressure Machine

Dr. Morepen के इस बीपी मॉनिटर में मेमोरी, दिनांक (Date), समय और बीपी स्तर इंडिकेटर के साथ सभी कॉमन फीचर्स मजूद हैं। इस मशीन की क्वालिटी भी काफी अच्छी है। इस बीपी मशीन में 60 मेमोरी फंक्शंस हैं और आपको पिछली रीडिंग देने के लिए, यह एक ऐसी सुविधा (Facility) के साथ आता है, जो आपको औसतन 3 रीडिंग देता है। यह मशीन बहुत ही टिकाऊ और यूज करने में आसान है।

ऊपर आपने Top 7 Blood Pressure Machine for Home Use के बारे में जाना। अब आगे हम आपको ब्लड प्रेशर मशीन के लाभ के बारे में बताएंगे।

ब्लड प्रेशर मशीन के फायदे क्या हैं (Benefits of Blood Pressure Machine in Hindi) –

डिजिटल ब्लड प्रेशर मशीन को अपने घर में यूज करने से आपको निम्नलिखित फायदे (Advantages of Digital Blood Pressure Machine) हो सकते हैं –

Blood Pressure Monitor Benefits

  • डिजिटल ब्लड प्रेशर मशीन (BP Machine) एंबुलेटरी ब्लड प्रेशर को मॉनिटर करने में आपकी सहायता कर सकती है, जिससे कि फ्यूचर में आपके किसी भी अंग को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सकता है।
  • रोजाना ब्लड प्रेशर चेक करने से स्ट्रोक, हार्ट फेल और अन्य अंगों को नुकसान पहुंचने जैसी परेशानियों (Problems) से बच सकते हैं।
  • घर पर डिजिटल बीपी मशीन रखने से सबसे ज्यादा ऐसे लोगों को फायदा होता है जो लोग नियमित रूप से डॉक्टर के पास नहीं जा सकते। जैसे कि गर्भवती महिला, बुजुर्ग, चलने में लाचार व्यक्ति इत्यादि।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छी वेट मशीन

बीपी मशीन के बारे में कुछ ज़रूरी टिप्स (Some Important Tips About BP Machine) –

अगर आप अपने घर में ब्लड प्रेशर मशीन ले आये हैं तो आपको उससे रिलेटेड कुछ ज़रूरी बातों का भी ध्यान रखना होगा, ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, जैसे –

  1. आप बीपी मशीन का यूज़ बार बार न करें, ऐसा करने से सिर्फ आपकी टेंशन बढ़ेगी।
  2. अपनी इस मशीन से रीडिंग लेने के बाद उसको एक बार अपने डॉक्टर की ब्लड प्रेशर मशीन से ज़रूर मैच करके देख लें कि मशीन सही रिजल्ट दे रही है कि नहीं।
  3. हमेशा इस बात का भी ख्याल रखें कि आपकी बीपी मशीन की बैटरी पॉवर कम न हो। बैटरी पॉवर कम होने से वह आपको ग़लत रिजल्ट दिखा सकती है।
  4. जब आपको लगे कि आपकी मशीन ग़लत रिजल्ट शो कर रही है तो आप उसकी बैटरी चेक करें और डॉक्टर के पास जाकर एक बार उनसे अपना बीपी ज़रूर चेक करवाएं।

ब्लड प्रेशर मशीन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – FAQs :

प्रश्न – बीपी मशीन का दूसरा नाम क्या है (Another Name for BP Machine)?

उत्तर – बीपी मशीन का को रक्तचापमापी या स्फाइग्नो मैनोमीटर भी कहा जाता है।

प्रश्न – ब्लड प्रेशर के लिए सबसे अच्छी मशीन कौन सी है (Best Blood Pressure Machine Name)?

उत्तर – इस पोस्ट में बताई गयी सभी मशीनें ब्लड प्रेशर नापने के लिए बेस्ट हैं।

प्रश्न – नॉरमल बीपी कितना होना चाहिए (What Should be Normal BP)?

उत्तर – नॉरमल बीपी 120/80 mm Hg होता है।

प्रश्न – बीपी चेक करने का सही समय क्या है (What is the Right Time to Check BP)?

उत्तर – पेट भर के खाना खाने के लगभग दो घंटे के बाद ब्लड प्रेशर चेक करना सही होता है।

प्रश्न – बीपी कौन से हाथ में नापा जाता है (On Which Hand BP is Measured)?

उत्तर – वैसे तो आप ब्लड प्रेशर किसी भी हाथ में नाप सकते हैं, लेकिन अगर आप दाहिने हाथ से काम करते हैं तो आप बाएं हाथ में बीपी चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – बीपी मशीन को इंग्लिश में क्या कहते हैं (What is BP Machine Called in English)?

उत्तर – बीपी मशीन को इंग्लिश में Blood Pressure Monitor Machine कहते हैं।

यह भी पढ़ेंबालों के लिए 8 बेस्ट हेयर ड्रायर 

आज की हमारी इस पोस्ट में आपने Top 7 Blood Pressure Machine in India के बारे में पढ़ा। उम्मीद है कि आपको हमारी इस पोस्ट बेस्ट ब्लड प्रेशर मशीन इन हिंदी को पढ़ने के बाद, यह समझ में आ गया होगा कि आपको कौन सी ब्लड प्रेशर मशीन खरीदनी चाहिए। अगर आपको आज की हमारी यह Post अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share करें। यदि अभी भी आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल है तो आप Comment के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं, Thanks!

1 thought on “घर के लिए 7 सबसे अच्छी ब्लड प्रेशर मशीन – Best Blood Pressure Machine 2024”

Leave a Comment