टॉप 10 बेस्ट गैस स्टोव, जो खाना पकाए फटाफट – Best Gas Stove 2024

10 Best Gas Stove 2024 जो खाना पकाए फटाफट

गैस स्टोव एक तरह से किचन का किंग होता है। इसके Use के बिना खाना पकाना Impossible होता है। एक अच्छा गैस स्टोव आपका खाना तो जल्दी बनता ही है। साथ ही आपके टाइम की भी बचत करता है। कुछ लोग अपने किचन के लिए गैस स्टोव तो ले लेते हैं, लेकिन हर किसी को यह नॉलेज नहीं होती कि सबसे अच्छा गैस स्टोव कौन सा होता है, जो किचन में Top Gas Stove साबित हो सके। अगर आपको भी बेस्ट गैस स्टोव की जानकारी नहीं है तो आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें और जाने 10 Best Gas Stove For Kitchen के बारे में।

10 Best Gas Stove Reviews

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि गैस स्टोव क्या होता है, गैस स्टोव के प्रकार कितने हैं, गैस स्टोव Buying Tips, बेस्ट गैस स्टोव कौन कौन से हैं, गैस स्टोव का उपयोग कैसे करें इत्यादि।

10 Best Gas StovesPrice
(1) Lifelong Toughened Glass Top, 2 Burner StoveCheck
(2) Cello Prima Glass Top 2 Burner Gas StoveCheck
(3) Glen 3 Burner LPG Glass Gas Stove Check
(4) Gesto Crona Gas Stove Check
(5) Safeline Stainless Steel Compactra 3 Burner StoveCheck
(6) Suryajwala Manual Glass Gas Stove 2 BurnerCheck
(7) Prestige Royale Plus Schott Glass 3 Burner Gas StoveCheck
(8) iBELL 4 Burner, Toughened Glass StoveCheck
(9) Prestige Marvel Glass Top 4 Burner Gas StoveCheck
(10) Pigeon by Stovekraft Blackline Glass 2 Burner StoveCheck

गैस चूल्हा क्या है – What is Gas Stove?

किचन के काम को आसान करने, और टाइम व मेहनत की बचत करने के लिए गैस स्टोव को तैयार किया गया है। इसे गैस चूल्हा के नाम से भी जाना जाता है। इसके ज़रिए कम Time में खाना बनाना बेहद आसान हो गया है। गैस स्टोव सिलेंडर से Connect होता है, जिसमें गैस के ज़रिए आग जलती है और खाना मिनटों में पक जाता है।

गैस स्टोव के प्रकार कितने हैं – Types of Gas Stoves in India :

गैस स्टोव में बर्नर और इग्निशन के प्रकार होते हैं, जिनके Basis पर गैस स्टोव का चुनाव किया जा सकता है। बर्नर 4 प्रकार में बांटा जा सकता है – सिंगल बर्नर, डबल बर्नर, ट्रिपल बर्नर, 4 बर्नर गैस स्टोव मार्केट में मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी फैमिली के हिसाब से ले सकते हैं।

बर्नर के प्रकार (Types of Burner) –

बर्नर 3 प्रकार के होते हैं, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है –

(1) स्टैंडिंग पायलट बर्नर (Standing Pilot Burner) :-

इसमें गैस कुकटॉप के अंदर जलती है और इसमें ज़्यादा गैस भी बर्बाद होती है। ऐसे गैस स्टोव मार्केट में ज़्यादा तादाद में Available होते हैं।

(2) इलेक्ट्रिक इग्निशन (Electric Ignition) :-

ये एक Advance गैस स्टोव होते हैं, जिनको जलाने के लिए किसी माचिस या लाइटर की ज़रूरत नहीं पड़ती। बस बटन On करते ही गैस जल जाती है। यह बाकी स्टोव के मुकाबले में महंगे होते हैं।

(3) सील बर्नर (Sealed Burner) :-

ये सबसे अच्छी Technology से बने गैस स्टोव हैं, जिनमें बर्नर सील होता है और हिट नहीं करता। इसलिए इन्हें Use करना Easy और Safe है।

इग्निशन के प्रकार (Types of Ignition) –

(1) मैनुअल (Manual) :-

इस तरह के गैस स्टोव माचिस या लाइटर से जलाए जाते हैं।

(2) ऑटो इग्निशन (Auto Ignition) :-

यह एक Battery से चलने वाला Automatic गैस स्टोव है, जिसे जलाने के लिए माचिस या लाइटर का Use नहीं करना पड़ता। लेकिन इसकी बैटरी बदलते रहना चाहिए। यह ज़्यादा Time तक नहीं चल पाता है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्टोव, जो खाना बनाएं चुटकियों में

गैस स्टोव खरीदते समय ध्यान – How to Buy Gas Stove :

यदि आप बेस्ट गैस चूल्हा Buy करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए –

Gas Stove Buying Guide in Hindi –

  • गैस स्टोव लेने से पहले अपना बजट Set करें कि आपको कितने बजट तक का गैस स्टोव लेना है।
  • गैस स्टोव लेते टाइम उसमें गैस कितनी खर्च होगी इसकी जानकारी जरूर लें।
  • यह भी ध्यान रहे कि हमेशा कम गैस Use करने वाला गैस स्टोव ही लें।
  • अच्छे Material वाला गैस स्टोव ही खरीदें, क्योंकि इसकी Life ज़्यादा होती है।
  • गैस स्टोव का Stand मज़बूत है या नहीं यह भी चेक करें। क्योंकि भारी सामान रखने से गैस स्टोव का स्टैंड टूट भी सकता है।
  • अच्छी Finishing वाला ही गैस स्टोव लें।
  • गैस चूल्हा पर ISI मार्क चेक करना ना भूलें।
  • आपको किस टाइप का और कितने बर्नर वाला गैस स्टोव चाहिए, यह भी पहले से Decide करें।
  • मैनुअल मोड गैस स्टोव में लाइटर का Use करना पड़ता है और ऑटो इग्निशन मोड गैस स्टोव में लाइटर का यूज़ नहीं करना पड़ता।
  • गैस स्टोव इनलेट कनेक्शन सही जगह पर लगा होना चाहिए। इस जगह से बर्नर में गैस Supply होती है।
  • बर्नर के बीच में अच्छा खासा Space होना चाहिए, जिससे आप सारा बर्नर एक साथ इस्तेमाल कर सकें। वहीं बड़ा बर्तन स्टोव पर रखने में कोई Problem ना हो।
  • गैस स्टोव Online Order करने से पहले Users के Reviews पढ़ लें, जिससे कि आपको यह पता चल सके कि जिन लोगों ने गैस स्टोव खरीदा है उनके लिए यह अच्छा है या नहीं।

10 बेस्ट गैस स्टोव – Best Gas Stove in India :

आइए अब हम आज के अपने मुख्य टॉपिक पर आ जाते हैं और Top Gas Stoves के बारे में जानते हैं –

Best Gas Stove Review –

(1) लाइफलांग LLGS09 ग्लास टॉप गैस स्टोव – Lifelong Toughened Glass Top, 2 Burner Gas Stove :

Best Gas Stove Under 5000

Best Gas Stove Under 5000 – लाइफलांग LLGS09 ग्लास टॉप का मजबूत गैस स्टोव है, जो छोटा ज़रूर है पर इसका बर्नर बहुत बड़ा है। इस पर बड़े बर्तन आराम से रखे जा सकते हैं। इसकी नॉब पर नायलॉन की कोटिंड है और पकड़ने में आसान है। ग्लास की Body के कारण स्टोव को गीले कपड़े से ही एकदम अच्छे से साफ किया जा सकता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसमें 2 साल तक की वारंटी मिलती है और 6 साल की गारंटी।
  • इस गैस स्टोव का ग्लास 6 एमएम तक मज़बूत होता है।
  • नॉब पर नायलॉन की कोटिंक हुई है और पकड़ने में काफी Comfortable है।
  • यह Best Gas Stove 2 Burner है, जो छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट है।

(2) सेलो प्राइमा टू बर्नर ग्लास टॉप गैस स्टोव – Cello Prima Glass Top 2 Burner Gas Stove :

Cello Prima Glass Top 2 Burner Gas Stove

सेलो प्राइमा Company जानी मानी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के गैस स्टोव ब्लैक ग्लास टॉप, 2 बर्नर, 2 पैन स्पोर्ट्स, 2 नॉब, गैस ट्यूब कनेक्टर और पाउडर कोटेड बॉडी के साथ आते हैं। वहीं सेलो के इस गैस स्टोव पर आराम से Cooking की जा सकती है, क्योंकि यह काफी हल्का होता है। साथ ही इसमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से Temperature Setting के लिए एक नॉब कंट्रोल होता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसमें लगे बर्नर पीतल के होते हैं।
  • इसमें 2 बर्नर, 2 पैन स्पोर्ट्स और 2 नॉब होते हैं।
  • यह हल्का होता है, इसलिए Cooking करना Easy हो जाता है।
  • इस गैस स्टोव में गैस ट्यूब कनेक्टर साथ मिलता है।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर

(3) ग्लेन किचन कुक टॉप – Glen 3 Burner LPG Glass Gas Stove :

Best Gas Stove 3 Burner

यह 3 बर्नर वाला खूबसूरत और मज़बूत Mate Stainless-Steel Body वाला ग्लास टॉप है। इसमें Soft नॉब और अल्युमिनियम के बर्नर होते हैं। इसमें बर्नर रखने के लिए Pan Supports दिये गए हैं। इसका बीच वाला बर्नर ज़्यादा तेज़ जलता है। 3 बर्नर की वजह से टाइम और मेहनत दोनों की बचत हो जाती है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसमें 1 साल तक की वारंटी मिलती है।
  • इसकी Body Mate Stainless-Steel की होती है और बर्नर काफी सॉफ्ट होते हैं, जिसकी वजह से पकड़ने में आसानी होती है।
  • यह बेस्ट गैस स्टोव 3 Burner खूबसूरत और मज़बूत है।
  • इसके स्टोव के बर्नर अल्युमिनियम के बने होते हैं।

(4) गेस्टो 3 बर्नर क्रोना गैस स्टोव – Gesto Crona Gas Stove :

यह भी 3 बर्नर वाला मज़बूत और सुंदर गैस स्टोव है। इसकी बनावट की वजह से लीकेज का कोई खतरा नहीं है। यह कम जगह में आराम से Fit हो जाता है। इस गैस स्टोव के नॉब थोड़े से निकले हुए हैं, जिससे इसका Use करना आसान होता है। इसे भी Top Gas Stove 3 Burner माना जाता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इस गैस स्टोव पर 1 साल की और और ब्रास बर्नर पर 5 साल तक की वारंटी मिलती है।
  • इसमें लीकेज का कोई खतरा नहीं होता और बड़ा होने पर भी कम जगह लेता है।
  • इसके नॉब को थोड़ा निकला हुआ बनाया गया है, जिससे Use करने में कोई Problem न हो।

(5) सेफलाइन कॉम्पेक्ट्रा गैस स्टोव – Safeline Stainless Steel Compactra 3 Burner Gas Stove :

सेफलाइन कॉम्पेक्ट्रा गैस स्टोव

यह भी सबसे अच्छे गैस स्टोव की लिस्ट में शामिल है। इसे Stainless-Steel और कॉम्पेक्ट्रा ग्लास टॉप से बनाया गया है। इस पर पाउडर कोटिंग की गई है। इसके साथ ही पैन सपोर्ट और मज़बूत नॉब भी दिया गया है। ISI प्रमाणित यह गैस स्टोव ज़्यादा Temperature को आसानी से झेल सकता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसे कॉम्पेक्ट्रा ग्लास टॉप और Stainless-Steel से तैयार किया गया है।
  • इसका ग्लास और नॉब दोनों काफी मज़बूत होते हैं।
  • इसमें 1 वर्ष तक की Warranty मिलती है।
  • यह गैस स्टोव ISI द्वारा प्रमाणित है, इसलिए यह बेस्ट गैस स्टोव की कैटेगिरी में शामिल है।

यह भी पढ़ेंखाना पकाने के लिए 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर

(6) सूर्यज्वाला मैनुअल गैस स्टोव – Suryajwala Manual Glass Gas Stove 2 Burner :

Best Gas Stove 2 Burner

यह Stylish दिखने वाला मज़बूत गैस स्टोव है। यह गैस स्टोव दिखने में छोटा जरूर जरूर है, लेकिन इसके बर्नर बड़े हैं। इस पर बड़े बर्तन आराम से रखे जा सकते हैं। इसके नॉब Easily पकड़ में आते हैं, क्योंकि नॉब की बनावट बाहर निकली हुई की गई है।

विशेषताएं (Features) –

  • इस गैस स्टोव पर 6 महीने तक की वारंटी मिलती है।
  • यह बेस्ट गैस स्टोव 2 Burner है, जो दिखने में Stylish और मज़बूत है।

(7) प्रेस्टीज रॉयल प्लस स्टेनलेस स्टील गैस स्टोव – Prestige Royale Plus Schott Glass 3 Burner Gas Stove :

Prestige Royale Plus Schott Glass 3 Burner Gas Stove

यह 3 बर्नर वाला High Quality का गैस स्टोव है, जिसके वॉल्व इटली के होते हैं। इसमें पैन सपोर्ट होता है, जो बर्तन जल्दी गर्म करने में मदद करता है। यह कम गैस खर्च करता है, क्योंकि इसमें ट्री पिन ब्रास बर्नर लगा है। यह Black Color का गैस स्टोव है, जिसे Specially इंडियन कुकिंग करने के लिए बनाया गया है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसको पकड़ना बेहद आसान है।
  • इस पर 2 साल तक की Warranty मिलती है। साथ ही ग्लास पर Lifetime वारंटी मिलती है।
  • इसमें ट्री पिन ब्रास के बर्नर का Use किया गया है।

(8) आईबेल 590जीएच हॉब ग्लास टॉप गैस स्टोव – iBELL 4 Burner, Toughened Glass Gas Stove :

Best Gas Stove 4 Burner

यह 4 बर्नर वाला स्टोव भी अब तक का टॉप गैस स्टोव है, जिसे बड़े Special तरीके से तैयार किया गया है। इस स्टोव का ग्लास काफी मज़बूत होने के साथ ज़्यादा Temperature को सहन कर सकता है। साथ ही इसके बर्नर ब्रास के हैं। इसे जलाने के लिए किसी माचिस या लाइटर की ज़रूरत नहीं पड़ती। बस बटन On करते ही गैस जलने लगती है। इसमें 4 पैन सपोर्ट भी दिया गया है और आप इसे खाली गीले कपड़े की Help से साफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंभारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन

विशेषताएं (Features) –

  • इस पर 5 साल तक की वारंटी मिलती है।
  • इस गैस स्टोव के नॉब को Easily Use कर सकते हैं।
  • यह बेस्ट गैस स्टोव 4 Burner है, जो ज़्यादा टेंपरेचर सहन करने की ताकत रखता है।

(9) प्रेस्टीज मार्वल ग्लास गैस स्टोव – Prestige Marvel Glass Top 4 Burner Gas Stove :

प्रेस्टीज मार्वल ग्लास गैस स्टोव

Prestige Brand के Products काफी अच्छे होते हैं। प्रेस्टीज को टॉप गैस स्टोव कंपनी माना जाता है। Big Family के लिए प्रेस्टीज का यह 4 बर्नर वाला गैस स्टोव परफेक्ट है। यह गैस स्टोव मार्वल ग्लास से बना है, जो दिखने में खूबसूरत और काफी मज़बूत है। इसमें फ्लेम बराबर सप्लाई होती है, जिस कारण खाना मिनटों में पक जाता है। साथ ही इसमें ट्री पैन वाले बर्नर की Facility भी है।

विशेषताएं (Features) –

  • इस पर 2 साल तक की वारंटी मिलती है।
  • यह छोटा है, इसलिए कम Space लेता है।
  • यह मार्वल ग्लास से बना बहुत ही मज़बूत गैस स्टोव है।

(10) पिजन बाय स्टोवक्राफ्ट ब्लैकलाइन ग्लास गैस स्टोव – Pigeon by Stovekraft Blackline Glass 2 Burner Gas Stove :

पिजन बाय स्टोवक्राफ्ट ब्लैकलाइन ग्लास गैस स्टोव

बेस्ट गैस स्टोव की लिस्ट में Pigeon के इस स्टोव का नाम भी आता है। यह Top Gas Stove 2 Burner है, जो दिखने में काफी सुंदर और मज़बूत है। यह गैस स्टोव आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाया गया है। इसकी Body स्टेनलेस स्टील की है। इसमें जो ग्लास लगा है, वह काफी मज़बूत है। इस गैस स्टोव की ड्रिप ट्रे को आराम से निकालकर साफ कर सकते हैं। साथ ही इसके मज़बूत नॉब को पकड़ना Easy है।

विशेषताएं (Features) –

  • इस गैस स्टोव की बॉडी Stainless Steel की बनी है।
  • इस पर 2 साल तक की वारंटी मिलती है।
  • यह आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाया गया काफी मज़बूत गैस स्टोव है।
  • इसमें लगी ड्रिप ट्रे को Easily निकाल  कर साफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंरोटी पकाने के लिए 8 सबसे अच्छे रोटी मेकर

गैस स्टोव इस्तेमाल करने का सही तरीका – How to Use Gas Stove Safely?

यदि आप गैस स्टोव का उपयोग करना चाहते हैं, लेकिन आपको उसे ठीक से यूज करना नहीं आता तो आप निम्नलिखित बातों का जरूर ध्यान रखें –

Safety Tips for Using a Gas Stove in Hindi –

  1. हमेशा गैस स्टोव को On करने से पहले Body Safety एक बार ज़रूर चेक करें।
  2. अब गैस स्टोव के डायल को On करें।
  3. अगर आपका स्टोव तुरंत नहीं जलता तो इग्नाइट और बर्नर के Hole की सफाई करें।
  4. अगर आपका On/Off बटन काम नहीं कर रहा है या टूट गया है तो आप स्टोव को माचिस या लाइटर से भी जला सकते हैं।
  5. पुराने गैस स्टोव में लगी पायलट लाइट को चेक कर लें।
  6. खाना बनाते Time कभी भी गैस ऑन छोड़कर ना हटें।
  7. गैस का यूज़ केवल खाना पकाने के लिए ही करें।
  8. किसी Smell या Hissing Sound को नज़रअंदाज ना करें। बल्कि ऐसा होने पर गैस स्टोव को चेक करें।
  9. Safety के लिए Kitchen में हमेशा फायर एक्स्टिंगुशर रखें।
  10. गैस स्टोव के पास कोई जलने वाली चीज ना रखें।
  11. गैस स्टोव को हर Use पर बंद करना ना भूलें।

गैस स्टोव उयोग करने के फायदे Advantages of Gas Stove in Kitchen :

अगर आप अपने किचन में गैस स्टोव का यूज करते हैं तो इससे आपको एक नहीं बहुत सरे फायदे मिलते हैं, जो कि इस प्रकार हैं –

  • गैस स्टोव का इस्तेमाल करने से खाना जल्दी बन जाता है, जिससे टाइम की काफी बचत होती है।
  • आजकल 3 से 4 बर्नर वाले गैस स्टोव भी मार्केट में Available हैं, जिनका उपयोग करके आप एक बार में ही कई Dishes पका सकते हैं।
  • गैस चूल्हा पर आप आराम से एल्युमीनियम, स्टील, लोहे, पीतल आदि का बर्तन यूज़ कर सकते हैं।
  • गैस स्टोव का इस्तेमाल करना काफी आसान होता है, इसलिए हर कोई आराम से यूज़ कर सकता है।
  • आपको लकड़ी, अंगेठी और कोयला जलाने जैसी मेहनत इस पर नहीं करनी पड़ती है।

गैस का चूल्हा कैसे साफ़ करें – How to Clean Gas Stove Properly :

किचन के साथ साथ गैस के चूल्हे की सफाई करना भी बहुत ज़रूरी होता है। इस पर गिरे तेल-मसाले और अन्य चीजें गैस स्टोव पर जम जाती हैं। स्टोव पर जमे जिद्दी दाग नॉर्मल साबुन से साफ़ नहीं हो पाते। इसलिए हम आपको ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप अपना गैस स्टोव नये जैसा चमका सकते हैं –

स्टेप-1: सबसे पहले एक छोटे बर्तन में पानी लें।

स्टेप-2: अब उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक नींबू निचोड़े।

स्टेप-3: अब उस पानी को गैस स्टोव के ऊपर अच्छे से लगा दें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

स्टेप-4: कुछ देर छोड़ने के बाद अब आप गैस स्टोव का पानी रगड़ कर साफ करें।

स्टेप-5: अब आप पाएंगे कि आपका गैस चूल्हा नये जैसा चमक उठा है।

यह भी पढ़ें6 सर्वश्रेष्ठ मिक्सर ग्राइंडर, जो आपके काम को बनाएं आसान

गैस चूल्हा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :

प्रश्न – गैस स्टोव में कौन सा ब्रांड सबसे अच्छा है (Best Gas Stove Brands in India)?

उत्तर – ऊपर बताए गए सभी Brands गैस स्टोव के बेस्ट ब्रांड्स हैं।

प्रश्न – गैस के चूल्हे से क्या लाभ होता है (Benefits of Gas Stove)?

उत्तर – गैस के चूल्हे से खाना जल्दी और आसानी से पक जाता है।

प्रश्न – गैस स्टोव की कीमत क्या है (Gas Stove Price)?

उत्तर – सभी गैस स्टोव की कीमत आप ऊपर दिए गए Button पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – गैस चूल्हा कौन सा अच्छा है (Which is Best Gas Stove in India)?

उत्तर – इस पोस्ट में बताए गए सभी गैस चूल्हे बेस्ट हैं। आप उनमें से कोई भी चूल्हा अपनी जरूरत के हिसाब से Buy कर सकते हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छा 3 बर्नर गैस स्टोव कौन सा है (Best Gas Stove 3 Burner in India)?

उत्तर – Glen 3 Burner, Gesto Crona 3 Burner, Safeline Stainless Steel 3 Burner, Prestige Royale Plus Schott Glass 3 Burner गैस स्टोव आदि सबसे अच्छे 3 बर्नर गैस स्टोव हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छा गैस चूल्हा कौन सा होता है (Which is the Best Gas Stove in India)?

उत्तर – जो चूल्हा आपकी जरूरत को पूरा करे और आपके बजट में हो वह आपके लिए सबसे अच्छा गैस चूल्हा होता है।

प्रश्न – गैस स्टोव को हिंदी में क्या कहते हैं (What is Gas Stove Called in Hindi)?

उत्तर – गैस स्टोव को हिंदी में गैस चूल्हा कहते हैं।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छी फ्रिज जो, आपके परिवार के लिए है परफेक्ट

उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के जरिए बेस्ट गैस स्टोव के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। इस पोस्ट की Help से आप अपने लिए ऑनलाइन सबसे अच्छा गैस चूल्हा आराम से Order कर सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह 10 Best Gas Stoves का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share कर सकते हैं। इस प्रकार के प्रोडक्ट Reviews के और भी Articles पढ़ने के लिए हमारे इस Blog को फॉलो करें, Thanks!

Leave a Comment