Best Gas Lighter for Kitchen - पलक झपकते ही गैस जलाएंगे ये 5 लाइटर

पलक झपकते ही गैस जलाते हैं ये 5 सर्वश्रेष्ठ लाइटर – Best Gas Lighter for Kitchen

Best Gas Lighter for Kitchen 

Best Gas Lighter for Kitchen लाइटर एक ऐसी डिवाइस है, जो गैस स्टोव को जलाने के काम आती है। ऐसे गैस स्टोव जो ऑटोमैटिक नहीं होते, यह उन्हें अपनी एक चिंगारी से आराम से जला देता है। किचन में मैचेस की जगह लाइटर को यूज करना काफी फायदेमंद साबित होता है। अक्सर लोग गैस स्टोव जलाने के लिए कोई भी सस्ता और बेकार लाइटर खरीद लेते हैं। ऐसे लाइटर से गैस स्टोव जलाने में कभी देर होती है तो कभी लाइटर ठीक से काम नहीं करता। वहीं ऐसे लाइटर जल्द ही खराब भी हो जाते हैं। इन सारी झंझटों से छुटकारा पाने के लिए आज ही ले आएं Best Gas Lighter। सबसे अच्छे गैस लाइटर की पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिए देंगे। 

5 Best Gas Lighter

प्रोडक्ट का नामलाइटर
बेस्ट गैस लाइटर EzLife, INUS, PROTOS, Celltone, SUPRUS
लाइटर का कामगैस के चूल्हे को जलाता है
कहां इस्तेमाल होता हैघर या होटल के किचन में
फायदा क्या हैMatches की बचत होती है और चूल्हा जल्दी जल जाता है

गैस लाइटर क्या है – What is Gas Lighter in Hindi ?

गैस लाइटर एक ऐसी डिवाइस है, जो गैस का चूल्हा जलाने के काम आती है। इसको पुश करने पर एक चिंगारी निकलती है और गैस स्टोव जल जाता है। ऐसे गैस स्टोव जो ऑटोमेटिक नहीं होते, उन्हें जलाने के लिए लाइटर का इस्तेमाल किया जाता है। 

किचन में गैस लाइटर की आवश्यकता – Need for Gas Lighter in Kitchen :

एक अच्छे किचन में गैस लाइटर का होना बहुत जरूरी होता है। यह न केवल आपका काम आसान बनाता है, बल्कि आपके टाइम और पैसों की भी बचत करता है। किचन में लाइटर के होने से आपको रोज रोज Matches खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके द्वारा एक पुश में ही गैस स्टोव जल्दी से जल जाता है। बिना किसी खर्च के यह बार बार आपके गैस चूल्हे को जलाने में कैपेबल होता है। 

बस आपको गैस स्टोव लाइटर की देखभाल ठीक तरह से करनी होती है। आपको इसे आग और पानी से हमेशा दूर रखना चाहिए। साथ ही इसको नमी से भी बचाना चाहिए, ताकि यह लॉन्ग टर्म तक आपके काम आ सके। 

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्टोव

गैस के लिए सही लाइटर कैसे चुनें – How to Choose Gas Lighter for Kitchen ?

एक अच्छे लाइटर में निम्नलिखित क्वालिटीज और फीचर्स का होना ज़रूरी है –

  1. कभी भी लो क्वालिटी का गैस लाइटर ना लें। हमेशा एक अच्छी कंपनी का गैस लाइटर ही खरीदें, क्योंकि ब्रांडेड गैस लाइटर हाई क्वालिटी के होते हैं।
  2. गैस लाइटर कितना मज़बूत और टिकाऊ है यह भी चेक करें।
  3. लाइटर लेते टाइम उस पर कितनी वारंटी/गारंटी मिल रही है यह भी देखें।
  4. गैस लाइटर बनाने में कौन कौन से मटेरियल का यूज हुआ है इसकी जानकारी भी लें।

भारत में मिलने वाले 5 बेस्ट गैस लाइटर – Best Lighter for Kitchen :

एक अच्छा लाइटर आपके किचन के लिए बहुत जरूरी होता है। क्योंकि इससे न सिर्फ आपका काम जल्दी होता है, बल्कि टाइम और मैचेस के पैसों की भी बचत होती है। ऐसे में आपको एक ऐसा लाइटर लेना चाहिए जो लंबे समय तक चले। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन सा लाइटर आपके किचन के लिए बेहतर साबित होने वाला है –

(1) एजलाइफ यूएसबी प्लाज्मा लाइटर – EzLife USB Plasma Rechargeable Electric Lighter :

EzLife USB Plasma Rechargeable Electric Lighter

यह शानदार डिज़ाइन वाला इलेक्ट्रॉनिक गैस लाइटर है। इसे बनाने में एल्युमिनियम का इस्तेमाल हुआ है। इस लाइटर का यूज करना काफी आसान होता है। इसमें 360 डिग्री फ्लैक्सिबल एल्बो और बड़ी हैंडल मिलती है। यह एक प्लाज़्मा टेक लाइटर है, जिसमें 220Ah की ड्यूरेबल बैटरी लगी है। इस लाइटर को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

गुण (Pros) –

  • यह एक रिचार्जेबल बैटरी वाला लाइटर है।
  • यह यूएसबी सपोर्ट करता है।
  • यह फ्लैक्सिबल नेक के साथ आता है।

(2) इनस ईजी ग्रिप मेटल रेग्युलर गैस लाइटर्स – INUS Easy Grip Metal Regular Gas Lighters :

INUS Easy Grip Metal Regular Gas Lighters

यह ऑर्गेनिक डिज़ाइन का Best Gas Lighter for Kitchen है, जो इस्तेमाल करने में काफी आसान है। इस लाइटर की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। यह वज़न में भी हल्का होता है। इसे मैट फिनिशिंग कलर देकर मेटल से बनाया गया है।

गुण (Pros) –

  • यह एक रस्ट प्रूफ लाइटर है।
  • यह मज़बूत मटेरियल से बना है।
  • यह Daily Use के लिए परफेक्ट है।

यह भी पढ़ें – 6 बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर

(3) प्रोटोज इंडिया डॉट नेट गैस लाइटर – PROTOS INDIA. NET Lighter for Kitchen Gas Stove :

PROTOS INDIA. NET Lighter for Kitchen Gas Stove

PROTOS INDIA.NET के इस लाइटर को भी सर्वश्रेष्ठ गैस लाइटर की लिस्ट में शामिल किया गया है। यह लाइटर आपके किचन को स्मार्ट बना देगा। यह बेहतरीन लाइटर मार्केट में मल्टी कलर में उपलब्ध है। कम रोशनी में फ्लेम जलाने के लिए इसमें LED लाइट लगी हुई है। यह लाइटर 2 पैक में आता है।

गुण (Pros) –

  • यह नॉनस्टॉप स्पार्क लाइटर है।
  • AA बैटरी ऑपरेटेड है।

(4) सेल्टोन जूम इलेक्ट्रिक गैस लाइटर – Celltone Zoom Electric Gas Lighter for Kitchen Use :

Celltone जूम इलेक्ट्रिक गैस लाइटर

यह प्लास्टिक मटेरियल से बना Best Lighter है। यह सॉफ्ट टच प्रेस और शॉक प्रूफ है। इसमें आपको नॉन स्टॉप स्पार्क मिलता है। यह लाइटर बटन दबाने पर स्पार्क छोड़ने लगता है, जिससे गैस स्टोव आसानी से जल जाता है।

गुण (Pros) –

  • यह प्लास्टिक से बना इलेक्ट्रॉनिक लाइटर है।
  • यह एक बैटरी से चलने वाली डिवाइस है।

(5) सुप्रस इलेक्ट्रिक कैंडल लाइटर – SUPRUS Electric Candle Lighter :

SUPRUS Electric Candle लाइटर

SUPRUS का यह लाइटर काफी पोर्टेबल है। यह पॉकेट साइज का होता है। इसमें कम आवाज़ होती है। साथ ही यह कनविनिएंट डिज़ाइन में आता है। इसमें बैटरी इंडिकेटर लगा है, जिससे लाइटर का चार्ज होना दिखाई देता है।

गुण (Pros) –

  • यह बुटान फ्री और सेफ्टी फीचर्स वाला लाइटर है।
  • यह बटन द्वारा काम करता है।

यह भी पढ़ें – खाना पकाने के लिए 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर

गैस लाइटर को साफ करने का आसान तरीका – How to Clean Gas Lighter Easily ?

अगर आप अपने घर पर ही लाइटर की आसानी से सफाई करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताई गई बातों को फॉलो करके अपने किचन का गैस लाइटर साफ कर सकते हैं –

(1) चावल के पानी से करें साफ़ (Clean with Rice Water) – 

Step – 1: 1 पाउच ईनो लें और एक बड़ा चम्मच चावल का पानी लें।

Step – 2: अब दोनों को एक बाउल में मिक्स करें।

Step – 3: मिक्स करने के बाद स्क्रबर से लाइटर पर लगाए। ध्यान रहे कि पानी लाइटर के अंदर ना जाने पाए।

Step – 4: अब 15 मिनट तक के लिए लाइटर को छोड़ दें।

Step – 5: 15 मिनट बाद लाइटर को रगड़े और हल्के गीले कपड़े से पोंछें।

(2) सोडा से करें साफ (Clean with Soda) –

Step – 1: सोडा और नींबू का एक गाढ़ा घोल बना लें। याद रहे कि घोल पतला नहीं होना चाहिए, क्योंकि पानी लाइटर के अंदर जाने से लाइटर खराब हो सकता है।

Step – 2: अब 20-30 मिनट तक लाइटर में घोल लगाकर छोड़ दें।

Step – 3: फिर नींबू के छिलके से लाइटर को रगड़ें।

Step – 4: रगड़ने के बाद सूखे कपड़े से साफ कर लें।

(3) टूथपेस्ट से करें साफ (Clean with Toothpaste) –

Step – 1: रात में टूथपेस्ट को लाइटर में लगाकर रख दें। 

Step – 2: सुबह ब्रश से लाइटर को रगड़ें।

Step – 3: रगड़ने के बाद लाइटर को सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें।

(4) मिट्टी के तेल से करें साफ (Clean with Kerosene) –

Step – 1: मिट्टी के तेल से लाइटर खराब नहीं होता। इसलिए मिट्टी के तेल को स्क्रबर पर लगाकर लाइटर साफ करें।

Step – 2: लाइटर के आगे जमी गंदगी को किसी नोकदार चीज़ का यूज करके साफ करें।

Step – 3: अब लाइटर को साफ कपड़े से पोंछकर थोड़ी देर धूप में रखें।

यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन 

गैस लाइटर के बारे में सवाल – FAQs : 

प्रश्न – गैस लाइटर किसे कहते हैं?

उत्तर – गैस लाइटर एक ऐसी डिवाइस होती है, जिसका इस्तेमाल गैस स्टोव जलाने के लिए किया जाता है। 

प्रश्न – गैस लाइटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर – गैस लाइटर को हिंदी में अग्नि उत्प्रेरक या फिर गैस उत्प्रेरक कहा जाता है।

प्रश्न – गैस लाइटर में कौन सी गैस पाई जाती है?

उत्तर – ईंधन के रूप में गैस लाइटर में एक द्रवीभूत पेट्रोलियम गैस ब्यूटेन पाई जाती है।

प्रश्न – गैस लाइटर का क्या उपयोग है?

उत्तर – गैस लाइटर का उपयोग उन गैस स्टोव्स को जलाने के लिए किया जाता है, जो ऑटोमैटिक नहीं होते।

प्रश्न – गैस लाइटर कितने समय तक चलता है?

उत्तर – अगर गैस लाइटर के रुक-रुक कर यूज करने की बात की जाए, तो एक Full Size के लाइटर के जलने का समय एक घंटे का फिक्स्ड किया गया है।

प्रश्न – क्या गैस लाइटर बदल सकता है?

उत्तर – हां बिल्कुल, अगर आपके गैस लाइटर में वारंटी या गारंटी है तो गैस लाइटर बदलने के चांसेज होते हैं।

प्रश्न – लाइटर कैसे रखें?

उत्तर – लाइटर को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहाँ पर आग और पानी न हो। आग और पानी के संपर्क में आने से गैस लाइटर जल्दी ख़राब हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें – आपके किचन के लिए 8 सबसे अच्छी ब्लेंडर मशीन

Leave a Comment