बालों के लिए 5 सबसे अच्छी मेहंदी – Best Mehndi for Hair

5 Best Mehndi for Hair in Hindi –

दोस्तों सफेद बालों की प्रॉब्लम्स को ठीक करने और बालों को पोषण देने के लिए लोग मेंहदी का उपयोग करते हैं। हर व्यक्ति अपने बालों के लिए अलग-अलग कंपनी की मेहंदी का Use करता है, पर क्या आपको यह पता है कि बालों के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 5 Best Mehndi for Hair के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Henna for Hair के बारे में विस्तार से।

5 Best Mehndi for Hair in Hindi

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि मेहंदी बालों में क्यों लगाया जाता है, मेंहदी खरीदने का तरीका क्या है, Best Hair Mehndi कौन सी है, बालों में मेहंदी लगाने का तरीका क्या है, बालों में मेहंदी लगाने के क्या फायदे हैं, बालों में मेहंदी लगाने से क्या नुकसान होता है इत्यादि।

5 Best Mehndi for Hair Price
(1) Jovees Herbal Mehandi for Natural Color Check
(2) Biotique Henna Leaf Powder Check
(3) VLCC Natural and Herbal Henna Check
(4) Shahnaz Husain Henna Precious Herb Mix Check
(5) Godrej Nupur 100% Pure Henna Powder for Hair Colour Check

मेहंदी बालों में क्यों लगाते हैं – Why Mehendi is Applied?

मेहंदी लगाने से सफेद बालों को छुपाया जा सकता है। साथ ही बालों को Healthy और शाइनी भी बनाया जा सकता है। मेहंदी से सिर्फ बाल ही कलर नहीं होते हैं, यह बालों को पोषण देने में भी Help करती है, जिससे बाल मज़बूत बनते हैं और उनका टूटना और झड़ना बंद हो जाता है।

मेहंदी खरीदने का सही तरीका – How to Buy Henna?

जब भी आप अपने बालों के लिए मेहंदी खरीदें तो नीचे बताई गई बातों को जरूर से ध्यान में रखें। इससे आप अपने लिए बेस्ट मेंहदी का चुनाव कर पाएंगे –

How to Buy the Best Henna –

  • आपको कौन सी मेहंदी लेनी है यह पहले से Decide करें।
  • हमेशा अपने बालों को ध्यान में रखकर ही मेहंदी खरीदें।
  • बालों में कौन सा Colour करना है उसी हिसाब से मेहंदी का चुनाव करें।
  • अच्छी कंपनी की ही मेहंदी खरीदें।
  • कोई भी मेहंदी लेते Time उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
  • अगरआप Online Buy करना चाहते हैं तो Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।
  • लेबल पर लिखे Ingredients पढ़ना ना भूलें।
  • मेहंदी की Expiry Date चेक करना ना भूलें।
  • बालों के लिए Natural Henna का ही Use करें।
  • मेहंदी हमेशा अपने भरोसेमंद सेलर से ही खरीदें।

यह भी पढ़ें8 सबसे अच्छे शैम्पू, जो बाल बनाए हेल्थी

बालों के लिए 5 सबसे अच्छी मेहंदी – Best Mehndi for Hair in India :

हर कोई अपने बालों की देखभाल के लिए एक अच्छी मेंहदी (Best Hair Mehndi) खरीदना चाहता है। इसलिए आज मैं आप लोगों के लिए बेस्ट हेयर मेहंदी की लिस्ट लेकर आई हूं, जिससे आप अपने लिए सबसे अच्छी मेहंदी Buy कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं बालों की सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी होती है –

Best Henna for Hair Reviews –

(1) जोवीस हर्बल मेहंदी – Jovees Herbal Mehandi for Natural Color :

Jovees Herbal Mehandi for Natural Color

जोवीस बालों के लिए बेस्ट मेहंदी (Best Henna for Hair Colour) है। इसके Use से बाल घने मज़बूत और जल्दी बढ़ते हैं। साथ ही बालों का झड़ना और टूटना रोका जा सकता है। इसमें ब्राम्ही का Use हुआ है, जो टाइम से पहले होने वाले भूरे बालों को रोकने का काम करता है। इसे नेचुरल तत्वों से मिला कर बनाया गया है। इसलिए यह Best Henna for Hair कहलाती है।

(2) बायोटीक बायो मेहंदी – Biotique Henna Leaf Powder :

Biotique Henna Leaf Powder

यह एक Natural Mehndi है, जिसे आम की गिरी, मेहंदी के पत्ते और अर्जुन की छाल मिलाकर बनाया गया है। इसलिए यह बालों के लिए फायदेमंद साबित होती है। इसका Use करके बालों को सबसे अच्छा भूरा कलर (Best Henna for Brown Hair) मिलता है। साथ ही बालों में प्राकृतिक नमी बनी रहती है। इसलिए इसे बेस्ट हेयर डाई (Best Mehndi for Hair Colour) कहा जाता है।

(3) वीएलसीसी नेचुरल एंड हर्बल मेहंदी – VLCC Natural and Herbal Henna :

VLCC Natural and Herbal Henna

बालों के लिए सबसे अच्छी मेहंदी तलाश करने वालों के लिए वीएलसीसी मेहंदी भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसको बनाने के लिए शिकाकाई और आंवला का Use किया गया है, जो बालों को प्राकृतिक कंडीशनिंग करने का काम करते हैं। साथ ही बालों को ठंडक पहुंचाकर उन्हें रेशमी और Healthy बनाते हैं। यह ज़्यादा बिकने वाली बेस्ट हर्बल मेहंदी फॉर हेयर है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे कंडीशनर, जो बालों को दे खूबसूरती

(4) शहनाज हुसैन फॉरएवर – Shahnaz Husain Henna Precious Herb Mix :

Shahnaz Husain Henna Precious Herb Mix

इसे प्राकृतिक तत्वों से तैयार किया गया है, जो बालों को पोषण देकर, स्वस्थ बनाकर, अच्छा कलर देने का काम करते हैं। इस मेहंदी के Use से बाल कंडीशनिंग, मुलायम, मज़बूत और खूबसूरत बनते हैं। इसलिए इस मेंहदी को भी बेस्ट हेयर डाई की लिस्ट में शामिल किया गया है।

(5) गोदरेज नूपुर मेहंदी – Godrej Nupur 100% Pure Henna Powder for Hair Colour :

Godrej Nupur 100% Pure Henna Powder for Hair Colour

गोदरेज नूपुर मेहंदी लोगों की भरोसेमंद और सबसे ज़्यादा Use किए जाने वाली पसंदीदा मेहंदी है। यह एक Best Hair Die है, जो ब्राम्ही, भृंगराज, आंवला, शिकाकाई और हिबिस्कस जैसे प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनी है। इससे बालों का टूटना और झड़ना (Best Mehndi for Hair Fall) रोका जा सकता है। साथ ही बाल घने बनते हैं। यह बालों को ब्राउन कलर देती है, इसलिए इसे Best Mehndi for Brown Hair भी माना जाता है।

बालों में मेहंदी लगाने का तरीका – How to Apply Mehndi on Hair?

बालों में मेहंदी लगाना बहुत मुश्किल काम नहीं है, बस आपको इसे लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए। आइए नीचे मैं आपको बताती हूं कि बालों में मेहंदी कैसे लगाएं –

Best Way to Use Henna on Hair –

  1. सबसे पहले बालों को अच्छी तरह शैम्पू से वॉश कर लें।
  2. बाल इतना साफ होना चाहिए कि उसमें थोड़ा भी ऑयल ना हो।
  3. अब मेहंदी को एक बाउल में निकाल लें।
  4. फिर मेहंदी अपने बालों में अच्छी तरह लगा लें।
  5. Maximum 30 मिनट तक मेहंदी लगाकर रखें।
  6. जब तक मेहंदी पूरी तरह सूख ना जाए तब तक बालों को ना धोएं।
  7. मेहंदी सूखने के बाद नॉर्मल पानी से Hair Wash कर लें।
  8. अगर आप पाउडर मेहंदी का Use कर रहे हैं तो उसे एक बाउल में निकालकर उसमें नींबू और चाय की पत्ती भी मिला सकते हैं, यह बालों के लिए अच्छी होती है।
  9. अब इसमें पानी मिलाकर आधे घंटे रख दें।
  10. 30 से 45 मिनट तक मेहंदी भीगाकर रखें।
  11. अच्छी तरह मेहंदी भीगने के बाद लगा लें, चाहे तो रातभर भी लगा सकते हैं, या फिर मेहंदी को 3 से 4 घंटे तक बालों में लगा लें।

बालों में मेहंदी लगाने के फायदे – Benefits of Using Mehndi on Hair :

बालों में मेहंदी लगाने के बहुत सारे फायदे हैं। यही कारण है कि हर कोई अपने बालों में मेहंदी लगाना पसंद करता है। आइए मैं आपको बताती हूं कि बालों में मेहंदी लगाने से क्या क्या लाभ होते हैं –

Advantages of Mehndi for Hair –

  • मेहंदी के Use से रूसी से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • मेहंदी बालों को लंबा, घना, मज़बूत और मुलायम करने में Help करती है।
  • इसका Use करके बालों का टूटना, झड़ना और बालों की कई Problems से निजात पाई जा सकती है।
  • यह बालों को प्राकृतिक चमक देकर बालों को सुंदर बनाती है।
  • मेंहदी सफेद बालों की Problem को दूर करने में Helpful साबित होती है।
  • यह ऑक्सीडेटिक तनाव को कम करने का काम करती है।
  • मेहंदी बालों को Healthy बनाती है।

यह भी पढ़ें8 बेस्ट हेयर स्पा क्रीम, जो बालों को दे सलोन जैसा लुक

बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान – Disadvantages of Applying Mehendi on Hair :

मेंहदी आपके बालों के लिए जितनी फायदेमंद साबित होती है, वहीं इसके यूज से कभी कभी कुछ नुकसान भी होते हैं, जिनके बारे में मैं नीचे आपको बता रही हूं –

Disadvantages of Henna for Hair –

  • मेहंदी में मिले आयुर्वेदिक घटकों का Use सही मात्रा में ना करने से स्किन को नुकसान हो सकता है।
  • मेहंदी के Use से सेंसिटिव स्किन वालों को एलर्जी भी हो सकती है।
  • मेहंदी में मिले रासायनिक घटक की वजह से खुजली और जलन जैसी Problems हो सकती है।
  • कुछ के बालों में मेहंदी सूट नहीं करती इस वजह से बालों का टूटना और झड़ना शुरू हो जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :

प्रश्न – बालों के लिए कौन सी मेहंदी अच्छी है (Which Mehndi is Best for Hair Colour)?

उत्तर – ऊपर बताई गई सभी मेहंदी बालों के लिए बेस्ट मेहंदी है।

प्रश्न – कौन सी मेहंदी लगाने से बाल बढ़ते हैं (Best Henna for Hair Growth)?

उत्तर – प्राकृतिक मेहंदी आपके बाल बढ़ाने में फायदेमंद साबित हो सकती है।

प्रश्न – बालों में मेहंदी महीने में कितनी बार लगाना चाहिए (How Many Times Should I Apply Henna in a Month)?

उत्तर – आप अपने बालों को Healthy बनाए रखने के लिए मेहंदी का यूज महीने में एक बार कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके बाल बहुत Dry और बेजान हैं तो आपको दो महीने में एक बार ही मेहंदी लगानी चाहिए। ऐसा करने से आपके बाल ज्यादा ड्राय नहीं होंगे।

प्रश्न – किस तरह की मेहंदी सबसे अच्छी होती है (Which Type of Mehndi is Best)?

उत्तर – बिना Chemical वाली मेहंदी सबसे अच्छी होती है।

प्रश्न – बालों में मेहंदी कितने दिनों में लगानी चाहिए (After How Many Days Henna Should be Applied on Hair)?

उत्तर – बालों में मेहंदी का उपयोग 30 दिनों में कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या मैं अपने बालों में मेंहदी रातभर लगाकर रख सकती हूं (Can I Leave Henna in My Hair Overnight)?

उत्तर – बालों में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो सर्दी प्रदान करते हैं। ऐसे में अगर आप हेयर मेहंदी को रात भर लगाते हैं तो आपको सर्दी-जुखाम जैसी Problem हो सकती है। इसलिए अगर आप अपने बालों के लिए बेहतर रिजल्ट चाहते हैं तो 1 से 4 घंटे तक मेहंदी बालों में लगाकर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स

उम्मीद करती हूं कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के द्वारा Best Henna for Hair in India के बारे में जानकारी हो गई होगी। इसकी हेल्प से आप अपने बालों के लिए सबसे अच्छी मेहंदी Buy कर सकते हैं।

यदि आपको मेरा यह 5 Best Mehndi for Hair in Hindi का आर्टिकल सच में Useful लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से Share करें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग से Connect रहें, Thanks।

Leave a Comment

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
Chinese (Simplified)
 - 
zh-CN
English
 - 
en
French
 - 
fr
German
 - 
de
Indonesian
 - 
id
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es
Urdu
 - 
ur
error: Content is protected !!