Sabse Acchi Chai Patti Brands - 8 सबसे अच्छी चाय की पत्ती

8 सबसे अच्छी चाय की पत्ती – Best Tea Brands in India

8 Sabse Acchi Chai Patti Brands in India –

Sabse Acchi Chai Patti – चाय के साथ ही एक अच्छी सुबह होती है। किसी की जान तो किसी का नशा है चाय। ज़्यादातर लोग तो चाय के बिना रह ही नहीं सकते। जो लोग चाय लवर होते हैं, उन्हें दिनोरात चाय चाहिए होती है। अब बात आती है कि मार्केट सबसे अच्छी चाय की पत्ती कौन सी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे Best Tea in India के बारे में सब कुछ।

Sabse Acchi Chai Patti

तो आइए इस पोस्ट में जानते हैं कि चाय की पत्ती कैसे बनाई जाती है, चाय पत्ती कितने प्रकार की होती है, असली चाय की पहचान कैसे करें, Sabse Acchi Chai Patti Kaun Si Hai, चाय पीने के फायदे क्या हैं इत्यादि।

प्रोडक्ट का नामचाय की पत्ती
सबसे अच्छी चाय की पत्तीTaj Mahal, Red Label, Maharani, Tata Tea Agni, Tata Tea Premium, Wagh Bakri, Taaza, Vikram Gold
चाय कहां पैदा होती हैभारत के असम राज्य में
चाय की तासीर कैसी होती हैगर्म होती है
चाय पीने के फायदेइम्यूनिटी सिस्टम, हार्ट, बीपी, सरदर्द, एनर्जी, कोलेस्ट्रॉल आदि के लिए फायदेमंद है

चाय की पत्ती कैसे बनती है – How are Tea Leaves Made?

चाय को केमेलिया साइनेन्सिस भी कहा जाता है, क्योंकि चाय की पत्तियों को पहले कैमेलिया साइनेंसिस झाड़ियों से उठाया जाता है। फिर इन पत्तियों को सुखाकर चाय तैयार की जाती है। चाय पत्ती बनाते समय उसमें कुछ मात्रा में कैफीन भी मिलाया जाता है। 

चाय पत्ती के प्रकार – Types of Tea Leaves :

चाय आपको केवल एक बढ़िया ज़ायका ही नहीं देती। बल्कि ज़ायके के साथ-साथ यह बॉडी को फायदा भी पहुंचाती है। अलग अलग तरह की चाय पत्ती बॉडी को अलग-अलग तरह से लाभ देती है। हम आगे आपको एक एक करके चाय पत्ती के प्रकार के बारे में बता रहे हैं –

(1) ग्रीन टी (Green Tea) –

ग्रीन टी या हरी चाय सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है। यह शरीर को एनर्जी देती है और इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करती है। ग्रीन टी का सेवन लोग सुबह खाली पेट करते हैं। यह चाय वज़न घटाने में सबसे ज़्यादा असरदार होती है।

(2) ब्लैक टी (Black Tea) –

ब्लैक टी भी अनगिनत लाभों से भरपूर होती है। सुबह ब्लैक टी पीने से बॉडी हाइड्रेट होती है। यह सुस्त बॉडी को एनर्जी भी देती है। ज़्यादातर लोग सुबह-सुबह ब्लैक टी ही पीते हैं। यह दिलो दिमाग को तरोताज़ा करने में मदद करती है।

(3) हर्बल टी (Herbal Tea) –

हर्बल चाय को तैयार करने के लिए हर्ष मसाले और फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। यह चाय स्वाद में अच्छी होने के साथ ही बॉडी के लिए भी लाभकारी साबित होती है। इसे पीने से आपका इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग होता है। इसके अलावा नींद ना आने की समस्या भी ठीक होती है।

(4) व्हाइट टी (White Tea) –

व्हाइट टी चाय के पेड़ की कलियों और पत्तियों के रेशों से बनती है। इस चाय का कलर सफेद या हल्का ब्राउन होता है। इसे पीने से वज़न घटता है और इम्यूनिटी सिस्टम भी मज़बूत होता है। वहीं इसके सेवन से अन्य कई बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है।

(5) ओलोंग टी (Oolong Tea) –

ओलोंग चाय लाभों का भंडार है। इसको पीने से शुगर लेवल मेंटेन रहता है। यहां तक की इससे इन्सुलिन लेवल भी मेंटेन होता है। ओलोंग चाय के सेवन से स्किन में होने वाली जलन, रैशेज़ और खुजली ठीक हो जाती है।

(6) किण्वित चाय (Fermented Tea) – 

किण्वित चाय हरी या काली चाय के साथ बनाई जाती है। इस चाय का टेस्ट थोड़ा सा मीठा और तीखा होता है। इसे पीने से आपको कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। यह चाय ज़्यादातर यूरोपीय देशों में पी जाती है।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे शहद

असली चाय की पहचान कैसे करें – How to Identify Real Tea :

Sabse Acchi Chai ki Patti – आजकल मार्केट में मिलने वाली चाय पत्तियों में से कुछ चाय पत्तियां ऐसी भी हैं, जिनमें मिलावट हुई रहती है। मिलावटी चाय पत्ती और असली चाय पत्ती की पहचान करने के लिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं –

  1. टिश्यू पेपर से (From Tissue Paper) – टिशू पेपर पर थोड़ी सी चाय पत्ती रखकर उस पर पानी की बूंदें डालें। अब उसे धूप में सूखने के लिए रखें। थोड़ी देर बाद टिश्यू पेपर को देखें। अगर टिश्यू पेपर पर दाग पड़ा हो तो चाय की पत्ती में मिलावट है और टिश्यू पेपर पर दाग नहीं है तो चाय असली है।
  2. हाथों से करें पहचान (Identify with Hands) – चाय की पत्ती को हथेली पर रखकर रगड़ें। अगर हाथ पर रंग लगे तो चाय पत्ती में मिलावट है।
  3. पानी द्वारा (By Water) – एक गिलास पानी में एक चम्मच चाय पत्ती डालें। अब उस पानी को 1 मिनट तक वैसे ही रहने दें। फिर देखें की पानी में रंग उतरा है या नहीं? अगर पानी रंग बदल दे, तो चाय पत्ती में मिलावट है और पानी में कोई कलर ना आए तो चाय पत्ती असली है।

8 बेस्ट चाय पत्ती इन इंडिया – Best Chai Patti  Brands in India :

(1) ब्रुक बॉन्ड ताज महल चाय – Taj Mahal Tea :

Taj Mahal Tea

Best Chai ki Patti यह ताजमहल की चाय पत्ती एक अच्छी क्वालिटी की चाय पत्ती है। इसका स्वाद और खुशबू काफी बढ़िया होती है। यह एक शाकाहारी चायपत्ती है। इसको पीने से आपको ताज़गी का एहसास तुरंत होगा। इस चाय का पहला घूंट लेने से ही आपको एनर्जी मिल जायेगी। इस चाय का टेस्ट बढ़ाने के लिए इसमें दार्जिलिंग की लंबी पत्तियों का इस्तेमाल किया गया है।

गुण (Merits) –

  • इस चाय से एनर्जी लेवल बढ़ता है।
  • इसे पीते ही सारे दिन की थकान खत्म हो जाती है।

(2) ब्रुक बॉन्ड रेड लेबल चाय पत्ती – Brooke Bond Red Label Tea Leaf :

Brooke Bond Red Label Tea Leaf

Best Chai Patti in India – ब्रुक बॉन्ड रेड लेबल की यह एक हाई क्वालिटी की चाय पत्ती है। यह चाय स्वाद से भरपूर है। इसको पीने से गर्म जोशी पैदा होती है और दिन अच्छा गुज़रता है। इसमें मौजूद इलायची, अदरक और तुलसी इसका टेस्ट दो गुना बढ़ा देते हैं। इस चाय से ताकत और फ्रेशनेस मिलती है। यह चाय रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद करती है, जिससे आप कम बीमार पड़ते हैं। इस चाय की एक कप रिश्तो को जोड़े रखती है।

गुण (Merits) –

  • इस चाय में मुलेठी, इलायची, अदरक, तुलसी और अश्वगंधा है।
  • यह चाय आपको बीमारी से महफूज रखती है।

यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छी कॉफी मशीन

(3) महारानी प्रीमियम चाय – Maharani Premium Tea :

Maharani Premium Tea (Chai Patti)

Best Tea Brand in India – महारानी चाय पत्ती असम और दार्जिलिंग की लंबी पत्तियों से बनी एक बेस्ट चाय पत्ती इन इंडिया है। यह पहाड़ियों पर उगने वाली ताजा चाय है। इसे पीने से आपका दिमाग तरोताज़ा हो जाता है। यह कड़क चाय आपके दिन को बेहतर बनाती है। इस चाय की खुशबू और कलर एकदम नेचुरल है। इस महारानी चाय को परिवार के साथ बैठकर पीने से माहौल खुशनुमा हो जाता है।

गुण (Merits) –

  • यह एक महीन दाने वाली चाय है।
  • ताजगी का अहसास मिलता है।

(4) टाटा टी अग्नि – Tata Tea Agni :

Tata Tea Agni

Best Tea Leaf in India – टाटा टी अग्नि एक स्ट्रांग चाय है। इसे पीने से दिमाग तरोताज़ा हो जाता है। यह चाय आपको एनर्जी देती है। इसके एक कप से ही आपकी सुस्ती छू मंतर हो जाती है, और आप बड़े से बड़ा काम मिनटो में कर लेते हैं। वहीं बात करें फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने की, तो इस चाय के साथ टाइम और भी अच्छा गुज़रेगा। इसका स्ट्रांग टेस्ट आपकी चाय पीने की तलब को और बढ़ाता है।

गुण (Merits) –

  • यह एक Strong Taste वाली चाय है।

(5) वाघ बकरी नवचेतन चाय – Wagh Bakri Navchetan Tea :

Wagh Bakri Navchetan Tea

Best Tea Leaves in India – सबसे बढ़िया चाय पत्ती की लिस्ट में वाघ बकरी चाय का नाम भी आता है। इसका टेस्ट कड़क और तीखा होता है। इसे पीने से आपकी बॉडी और दिमाग दोनों फ्रेश हो जाते हैं। वहीं यह आपको पूरा दिन सुस्ती से दूर रखती है। 

यह स्ट्रांग टी अपनी अनोखी खुशबू से आपके मन को मोह लेती है। रिश्तो को जोड़े रखने और प्यार बढ़ाने के लिए इस वाघ बकरी चाय के साथ कुछ सुनहरे पल जरूर बिताएं।

गुण (Merits) –

  • इसे पीने से एनर्जी बढ़ती है।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे देसी घी

(6) ताजा चाय पत्ती – Taaza Tea Leaf, Masala Chaska : 

Taaza Tea Leaf, Masala Chaska

Best Tea Brand in India – ताजा टी सबसे ज़्यादा पी जाने वाली Best Tea in India है। इस चाय को अच्छी क्वालिटी की पत्तियों से बनाया जाता है। इसकी खुशबू आपको पूरी तरह जागने का काम करती है। इस चाय को पीने से एनर्जी लेवल बढ़ता है। इस चाय का टेस्ट काफी अच्छा है। इसके अलावा यह एक सही रंग देती है। 

इसमें मौजूद ताज़ी हरी पत्तियां थेनाइन प्राकृतिक के गुणों से भरपूर हैं। यह चाय सुस्ती को भगाकर सारा दिन फ्रेशनेस के साथ काम करने की ताकत देती है।

गुण (Merits) –

  • इससे एनर्जी लेवल बढ़ता है।
  • इसमें अच्छा रंग और स्वाद दोनों है।

(7) टाटा टी प्रीमियम – Tata Tea Premium :

 Tata Tea Premium (Chai ki Patti)

Best Tea Leaf Brand – टाटा टी प्रीमियम कंपनी चाय के बगीचे से ताज़ा पत्ती सीधे पैक करके ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करती है। इस चाय का टेस्ट मसालेदार होता है। इसका अनोखा स्वाद आपके दिन को बेहतर बनाता है। इसे पीने से आपको पूरा दिन एनर्जी और फ्रेशनेस का एहसास होगा। 

इस टाटा टी प्रीमियम को ज़्यादातर लोग पसंद करते हैं। जब भी चाय ब्रेक का दिल करे, तो टाटा टी की चुस्की के साथ अपने दिमाग को तरोताज़ा करें। 

गुण (Merits) –

  • यह मसाला चाय सीधे ताज़ी पत्तियों से बनाई जाती है।
  • टेस्ट और खुशबू अच्छी है।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे एलोवेरा जेल

(8) विक्रम गोल्ड स्पेशल मिक्स टी – VIKRAM Gold Special Mix Tea :

VIKRAM Gold Special Mix Tea

Best Tea Leaves for Chai – इस चाय को 5 तरह की छोटी बड़ी पत्तियों को मिक्स करके तैयार किया गया है। इस चाय को पीने से मन को शांति मिलती है और आप तरोताज़ा महसूस करते हैं। यह चाय अच्छा रंग, ताकत और अच्छा स्वाद देती है। इस चाय के साथ आपकी सुबह और भी बेहतर हो जाती है। सुस्त बॉडी और थके दिमाग को जगाने के लिए यह चाय कारगर है।

गुण (Merits) –

  • इस चाय के टेस्ट को बढ़ाने के लिए बड़ी पत्ती का Use हुआ है।
  • इसका रंग छोटी पत्तियों से निकला प्राकृतिक रंग है।
  • इसकी महक काफी अच्छी होती है।

अब आप समझ गए होंगे कि मार्केट में मिलने वाली चायपत्ती में से Sabse Acchi Chai Patti Kaun Si Hoti Hai। चलिए अब हम आगे जान लेते हैं कि चाय पीने से क्या क्या फायदे होते हैं।

चाय पीने के फायदे – Benefits of Drinking Tea :

कुछ लोगों को लगता है कि चाय पीने से सिर्फ नुकसान ही होता है और चाय एक बुरी लत है। लेकिन ऐसा नहीं हैं। जो लोग चाय पीते हैं, उनके लिए खुशी की बात यह है कि चाय पीने के बहुत सारे फायदे भी हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं –

  1. चाय पीने से इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो जाता है।
  2. चाय के सेवन से ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल रहता है।
  3. चाय पीने वालों को हार्ट अटैक का खतरा कम रहता है।
  4. चाय पीने से झटके का खतरा भी कम होता है।
  5. चाय के सेवन से कोलेस्ट्रॉल कम होता है।
  6. सर दर्द होने पर भी चाय कारगर साबित होती है।
  7. चाय से डायबिटीज़ भी कम कर सकते हैं।
  8. यह शरीर में एनर्जी लेवल भी बढ़ाती है।
  9. चाय कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने का काम करती है।
  10. सर्दी खांसी में चाय पीने से काफी राहत मिलती है।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे टोस्टर

चाय पत्ती से संबंधित सवाल – FAQ :

प्रश्न – चाय पत्ती का क्या नाम है (What’s the Name of Tea Leaves)?

उत्तर – चाय पत्ती का दूसरा नाम केमेलिया साइनेन्सिस है।

प्रश्न – चाय पत्ती कौन से राज्य में होती है (In Which State Tea is Grown)?

उत्तर – भारत में सबसे से ज्यादा चाय पत्ती असम राज्य में होती है।

प्रश्न – क्या चाय पीना सही है (Is It Okay to Drink Tea)?

उत्तर – जी हां, चाय पीना सही है, लेकिन तब जब आप इसे एक सही मात्रा में पिएं। एक हेल्थी पर्सन को दिन में 2 कप चाय से ज्यादा नहीं पीना चाहिए।

प्रश्न – क्या चाय की पत्ती में जानवरों का खून मिलाया जाता है (Is Animal Blood Used in Tea)?

उत्तर – नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। चाय की पत्ती में जानवरों का खून नहीं मिलाया जाता। यह सिर्फ कुछ लोगों द्वारा फैलाई गई अफवाहें हैं।

प्रश्न – सबसे बढ़िया चाय की पत्ती कौन सी होती है (Which is the Best Tea Leaves)?

उत्तर – इस पोस्ट में हमने आपको जितनी भी चाय पत्ती के नाम बताए हैं, सबके सब बढ़िया चाय पत्तियां हैं।

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर

इस आर्टिकल में आपने चाय की पत्ती के बारे में सब कुछ जाना, जैसे – चाय पत्ती कैसे बनती है, चाय पत्ती के प्रकार कितने हैं, असली चाय को कैसे पहचाने, Sabse Acchi Chai Patti Kaun Si Aati Hai, चाय पीने से क्या लाभ होता है इत्यादि। उम्मीद करते हैं कि अब आपको चाय के बारे में सारी जानकारी हो गई होगी।

अगर हमारा यह Top Tea Brands in India का आर्टिकल आपको सचमुच पसंद आया हो, तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि उनको भी पता चल सके कि Sabse Acchi Chai ki Patti Kaun Si Hoti Hai। इस तरह के और भी प्रोडक्ट रिव्यूज पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!

Leave a Comment