Best Coffee Machine - बेहतरीन जायके के लिए 6 सबसे अच्छी कॉफी मशीन

बेहतरीन जायके के लिए 6 सबसे अच्छी कॉफी मशीन – Best Coffee Machine 2024

6 Best Coffee Machine जो आपको दे बेहतरीन टेस्ट

अक्सर काम करते हुए बॉडी सुस्त होने लगती है और नींद आने लगती है। ऐसे में चाय, कॉफी पीने से दिमाग तरोताज़ा हो जाता है। टेस्टी कॉफी बनाने और टाइम की बचत करने के लिए लोग कॉफी मशीन का Use करते हैं। पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा कॉफी मेकर कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 6 Best Coffee Machines के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने Best Coffee Machine for Home के बारे में डिटेल में।

6 Best Coffee Machine

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कॉफ़ी मशीन क्या होती है, Coffee Machine Buying Tips क्या है, Best Coffee Maker Machine कौन सी है, कॉफ़ी मशीन का Use कैसे करें, कॉफ़ी मशीन के फायदे (Benefits) क्या हैं इत्यादि।

6 Best Coffee MachinesPrice
(1) PHILIPS Drip Coffee MakerCheck
(2) AGARO Imperial Espresso Coffee MachineCheck
(3) Morphy Richards New Europa Coffee MakerCheck
(4) Preethi Cafe Zest Coffee MakerCheck
(5) Havells Drip CAFE-N Coffee MakerCheck
(6) DeLonghi Espresso Coffee MachineCheck

कॉफी मशीन क्या है – What is Coffee Machine in Hindi ?

कॉफ़ी मशीन एक ऐसी डिवाइस है, जिससे बड़ी आसानी से घर पर ही टेस्टी कॉफी तैयार की जा सकती है। इसमें कम टाइम में ही रेस्टोरेंट जैसी कॉफी बनती है। कॉफी मेकर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है, जिसे Use करना काफी आसान होता है।

कॉफी मशीन चुनने का तरीका – How to Buy Coffee Machine ?

अगर आप अपने लिए बेस्ट कॉफी मशीन खरीदना चाहते हैं तो मशीन खरीदते समय निम्नलिखित बातों को जरूर ध्यान में रखें –

Coffee Machine Buying Guide in Hindi –

  • कॉफी मशीन आपको कितने तक की लेनी है उसके लिए पहले अपना बजट देखें।
  • कॉफी मेकर आपको कितने लोगों के लिए चाहिए यह भी याद रखें।
  • कौन सी कॉफी बनाने के लिए आपको कॉफी मशीन चाहिए यह पहले से डिसाइड करें।
  • कॉफी मशीन में मल्टीपल वॉर्मर, वॉटर फिल्टर और ऑटो शट ऑफ फीचर्स चेक करना ना भूलें।
  • हमेशा अच्छी कंपनी की कॉफी मशीन ही खरीदें।
  • कॉफी मेकर लेते वक्त बिल्ड क्वालिटी चेक करना ना भूलें।
  • कोई भी कॉफी मशीन लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
  • कॉफी मशीन लेते टाइम उसमें कितनी वारंटी दी गई है यह भी Check करें।
  • अगर आप Online Shopping Sites से Coffee Machine Buy करना चाहते हैं तो यूजर्स के Reviews ज़रूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी आइसक्रीम मेर मशीन

6 बेस्ट कॉफी मशीन के नाम – Best Coffee Machine in India :

आप अपने लिए एक अच्छी कॉफी मशीन खरीद सकें, इसलिए मैं आपके लिए बेस्ट कॉफी मशीन की लिस्ट लेकर आई हूं। इनमें से आप बिना किसी परेशानी के अपने लिए कोई भी मशीन परचेज कर सकते हैं –

Best Coffee Machine Reviews –

(1) फिलिप्स ड्रिप कॉफी मेकर – PHILIPS Drip Coffee Maker :

PHILIPS Drip Coffee Maker

फिलिप्स कंपनी को भला कौन नही जानता। यह Best Coffee Machine Brands में से एक है। फिलिप्स की यह प्लास्टिक मटेरियल से बनी 600ml कैपेसिटी वाली सबसे अच्छी कॉफी मशीन है। इसके यूज से एक साथ 7 कप कॉफी बनाई जा सकती है। इसका अरोमा ट्विस्टर नोजल कॉफी बनाते टाइम कॉफी को अच्छे से मिलाने का काम करता है। इस कॉफी मशीन में एंटी ड्रेप मेकैनिज्म भी मिलता है। इस मशीन पर आपको 2 साल तक की वारंटी मिलती है।

(2) एग्रो इंपीरियल एस्प्रेसो कॉफी मशीन – AGARO Imperial Espresso Coffee Machine :

AGARO Imperial Espresso Coffee Machine

यह Stainless-Steel से बनी एनालॉग थर्मामीटर वाली Best Espresso Machine है। यह डबल टेंपरेचर आराम से मेंटेन रखती है। साथ ही इसमें 1100 तक की Powerful Motor लगी होती है। यह मोटर 15 बार आराम से प्रेशर जनरेट कर सकती है। इसकी Stainless-Steel फ्रॉयिंग वैंड के साथ मिलती है।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक केतली

(3) मॉर्फी रिचर्ड्स न्यू यूरोपा कॉफी मेकर – Morphy Richards New Europa Coffee Maker :

Morphy Richards New Europa Coffee Maker

Stainless-Steel से बनी फिल्टर वाली इस कॉफी मशीन को Best Filter Coffee Machine की लिस्ट में शामिल किया गया है। यह मशीन ड्रिप ट्रे के साथ आती है। इसमें 230 वॉल्ट ऑपरेटिंग वोल्टेज, और 800 वॉट पॉवर होता है। इस कॉफी मेकर का इस्तेमाल करके एस्प्रेसो, लट्टे, फ्रॉदर और कैपेचीनो आदि बना सकते हैं।

(4) प्रीथी कैफे जेस्ट कॉफी मेकर – Preethi Cafe Zest Coffee Maker :

प्रीथी कैफे जेस्ट कॉफी मेकर

यह स्पेशल टाइमर फीचर का स्टाइलिश और सुंदर डिज़ाइन वाला बेस्ट कॉफी मेकर है। यह 1 लीटर कैपेसिटी के साथ मिलता है। इसमें 450 वॉट पावर, एंट्री ड्रिप, और वॉटर लेवल इंडिकेटर फीचर्स भी मिलता है। इस प्रोडक्ट पर आपको 2 साल तक की वारंटी भी मिलती है।

यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन

(5) हैवेल्स ड्रिप कैफे-एन कॉफी मेकर – Havells Drip CAFE-N Coffee Maker :

Havells Drip CAFE-N Coffee Maker

हैवेल्स भी काफी लोकप्रिय ब्रांड है। यह भी Top Coffee Machine Brands में गिनी जाती है। हैवेल्स की यह स्टेनलेस स्टील से बनी ड्रिप कॉफी मशीन है, जो ऑटो वॉर्म फंक्शन के साथ आती है। 600 वॉट की यह प्रीमियम क्वालिटी की ट्रांसपैरेंट पानी टैंक वाली कॉफी मशीन है। यह सिर्फ 10 मिनट में ही 6 कप कॉफी बना सकती है। इसे घर या ऑफिस में आराम से यूज किया जा सकता है।

(6) देलोंघी एस्प्रेसो कॉफी मशीन – DeLonghi Espresso Coffee Machine :

देलोंघी एस्प्रेसो कॉफी मशीन

यह 1 लीटर तक की कैपेसिटी और रियूजेबल फिल्टर की मॉर्डन स्टाइल वाली Best Coffee Machine है। इसमें 1300 वॉट की Powerful मोटर लगी है। साथ ही इसमें Automatic ऑन-ऑफ बटन भी लगा है। यह एक कंपैक्ट फिट, चिकनी और अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन की कॉफी मशीन है।

यह भी पढ़ें – 10 बेस्ट एयर कंडीशनर, जो दिलाए जन्नत जैसा अहसास

कॉफी मशीन इस्तेमाल करने का सही तरीका – How to Use Coffee Machine ?

कॉफी मशीन यूज करना काफी आसान होता है। उसके लिए बस आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले कॉफी मशीन को अच्छे से साफ कर लें।
  2. उसके बाद कॉफी बनाने के लिए कॉफी फिल्टर को फ़िल्टर बास्केट में रख दें।
  3. अब उसमें कॉफी डालने के लिए कॉफी माप लें।
  4. फिर पानी को मापकर मशीन में डालें।
  5. अब सारा सामान डालने के बाद कॉफी मेकर का प्लग लेकर उसे सॉकेट में लगाएं और ऑन बटन दबाएं।
  6. कॉफी बन जाने पर निकालने से पहले उसे ब्रू होने दें।
  7. पेपर फ़िल्टर का यूज किया हो तो उसे जल्दी से निकाल कर फेंक दें।
  8. अब अपनी कॉफी निकाल लें।
  9. लास्ट में कॉफी मशीन साफ करके ही रखें।

कॉफी मशीन के फायदे कौन कौन से हैं – Advantages of Coffee Machine :

कॉफी के शौकीनों के लिए घर पर कॉफी मशीन रखने के कई फायदे हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

  • कॉफी मशीन का Use करके घर पर ही अपनी मनपसंद कॉफी बनाई जा सकती है।
  • कॉफी मशीन से आपके पैसे और टाइम दोनों की बचत होगी।
  • Coffee Maker से गैस की बचत होती है।
  • कॉफी मशीन के इस्तेमाल से मिनटों में एक साथ कई कप कॉफी बनाई जा सकती है।
  • कॉफी मशीन से आप रात हो या दिन कभी भी कॉफी बनाकर पी सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे डिनर सेट, जो खाने का मजा करे दोगुना

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions :

प्रश्न – कॉफी बनाने वाली मशीन की कीमत क्या है (What is the Price of Coffee Maker)?

उत्तर -कॉफी बनाने वाली मशीन की कीमत आप ऊपर दिए गए Buttons पर क्लिक करके देख सकते हैं।

प्रश्न – कॉफी बनाने वाली मशीन को क्या कहते हैं (What is a Coffee Machine Called)?

उत्तर – कॉफी बनाने वाली मशीन को ‘कॉफी मेकर’ कहते हैं।

प्रश्न – आपको कॉफी मेकर को कितनी बार साफ करना चाहिए (How Often Should You Clean the Coffee Maker)?

उत्तर – आप जब भी कॉफी मशीन का यूज करें तो मशीन की गंदगी को हमेशा साफ करके ही रखें। वहीं बीन हॉपर और ग्राइंडर को आप हर हफ्ते साफ करें।

प्रश्न – क्या आप कॉफी मशीन में चाय बना सकते हैं (Can You Make Tea in a Coffee Machine)?

उत्तर – जी हां बिल्कुल, आप कॉफी मशीन में ठीक वैसे ही चाय बना सकते हैं जैसे आप कॉफी बनाते हैं।

प्रश्न – एस्प्रेसो मशीन की कीमत कितनी है (How Much does an Espresso Machine Cost)?

उत्तर – इस पोस्ट में बेस्ट एस्प्रेसो मशीन के बारे में जानकारी दी गई है। आप उसके Button पर क्लिक करके मशीन की कीमत जान सकते हैं।

प्रश्न – पहली कॉफी मशीन किसने बनाई थी (Who Made the First Coffee Machine)?

उत्तर – पहली कॉफी मशीन 1908 ई. में मेलिटा बेंट्ज़ ने बनायी थी।

यह भी पढ़ें – भारत की 7 बेस्ट कपड़ा प्रेस करने वाली प्रेस

उम्मीद करती हूं कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए Top Coffee Machines for Home के बारे में पता चल गया होगा। इसकी हेल्प से अब आप अपने लिए सबसे अच्छा कॉफी मेकर Buy कर सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह 6 Best Coffee Machines in India का आर्टिकल सच में काम का लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी शेयर करें। Product Reviews के और भी आर्टिकल्स को पढ़ने और Best Products परचेज करने के लिए मेरे इस ब्लॉग से कनेक्ट रहें, Thanks!

Leave a Comment