बालों के लिए 7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे – Best Hair Spray in Hindi

बालों के लिए 7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे – Best Hair Spray in Hindi

आजकल सभी चाहते हैं कि उनके बाल ज़्यादा खूबसूरत और स्मूथ दिखे। इसलिए लोग हेयर स्प्रे का यूज़ करते हैं जो बालों को स्टाइलिश बनाने में काफी मदद करता है। हम Hair Spray की बात करें तो मार्केट में बहुत सारी कंपनी के हेयर स्प्रे मिलते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि सबसे अच्छा हेयर स्प्रे कौन सा है? Best Hair Spray को किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? दोस्तों मैं आपको इस पोस्ट में सारी बातें बताउंगी। साथ ही आपको यह भी बताउंगी कि हेयर स्प्रे क्या है, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानें Best Hair Spray के बारे में।

Best Hair Spray in Hindi

फैशन के इस दौर में जिस तरह बालों का Treatment ज़रूरी है, उसी तरह बालों को स्टाइलिश बनाना भी बहुत Important सा हो गया है। किसी भी तरह का फंक्शन हो या पार्टी लोग अपने बालों को स्टाइलिश करके खुद को सुंदर और Attractive बनाने में कभी पीछे नहीं हटते। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो अपने बालों को सुंदर और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए बहुत सीरियस है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इसमें आपको हेयर स्प्रे (Hair Spray) की पूरी जानकारी मिलेगी। तो आइए इसी के साथ हम आगे बढ़ते हैं।

7 Best Hair Spray Price
(1) Garnier Hair SprayCheck
(2) TResemme Hair SprayCheck
(3) TIGI Hair SprayCheck
(4) L’Oreal Paris Hair Spray Check
(5) St Botanica Hair Spray Check
(6) Enliven Hair Spray Check
(7) Schwarzkopf Professional Glif Osis Spray Check

हेयर स्प्रे क्या होता है – What is Hair Spray Used For?

हेयर स्प्रे एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट होता है, जो बालों की सेटिंग करता है। उन्हें उलझने से बचाता है। यह बालों की अलग अलग प्रकार की खूबसूरत Styling करने में मदद करता है। साथ ही यह बालों को Beautiful, Smooth, Strong और Stylish भी बनाता है।

हेयर स्प्रे खरीदते समय ध्यान – Hair Spray Buying Tips :

कौन सा हेयर स्प्रे आपके लिए बेस्ट (Best Hair Spray for Setting Hair) है? यह पता कर पाना बहुत आसान है। इसके लिए बस आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा, जिसकी मदद से आप अपने लिए सबसे अच्छा हेयर स्प्रे आराम से खरीद सकते हैं।

Best Hair Spray खरीदते समय इन बातों का खास ध्यान रखें –

  • हेयर स्प्रे खरीदते समय यह ज़रूर देखें कि कौन सा हेयर स्प्रे आपके बालों के लिए सही है और कौन सा नहीं।
  • हेयर स्प्रे लेते वक्त यह भी चेक करें कि Hair Spray में कम से कम Chemical का यूज़ हो।
  • हेयर स्प्रे को इस्तेमाल करने से पहले उसे चेक करके देखें कि कहीं वह बालों के लिए नुकसानदायक (Harmful) तो नहीं।
  • अगर आप ऑनलाइन हेयर स्प्रे मंगा रहे हैं तो हेयर स्प्रे के Reviews को ज़रूर पढ़ लें।
  • हेयर स्प्रे खरीदने से पहले अपने ब्यूटीशियन की सलाह ज़रूर लें।
  • सबसे अच्छा स्प्रे खरीदते समय एक्सपायरी डेट चेक कर लें।

यह भी पढ़ेंआपके खूबसूरत चेहरे के लिए 7 सबसे अच्छे फाउंडेशन

7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे – Best Hair Spray Brands :

Best Hair Spray in India –

दोस्तों मैं आपको बताने जा रही हूँ 7 बेस्ट हेयर स्प्रे (Which Hair Spray is Best in India) के बारे में, जो आपको मार्केट में या ऑनलाइन आराम से मिल जाएंगे –

(1) गार्नियर फ्रुक्टिस स्टाइल फुल कंट्रोल एयरो हेयर स्प्रे – Garnier Hair Spray :

Best Hair Spray Review in Hindi

भारत में Garnier कंपनी के प्रोडक्ट्स का यूज़ ज़्यादातर लोग करते हैं। गार्नियर कंपनी को लोगों ने काफी पसंद किया है। हम बात करें Garnier के इस Hair Spray की तो इसमें कोई शक नहीं है कि गार्नियर का यह हेयर स्प्रे Best Hair Spray में से एक है। इसमें 90% ह्यूमिडिटी होता है, इसके बावजूद भी यह बालों को प्रोटेक्शन देता है। साथ ही प्राकृतिक बैंबू एक्सट्रैक्ट बनाये रखता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह हेयर स्प्रे बालों को मज़बूत, कोमल, लचीला, चमकदार, मुलायम तथा खुशबूदार बनाता है।
  • यह गुणकारी हेयर स्प्रे बालों का उलझना कंट्रोल करके, उन्हें सेट करने में मदद करता है।
  • इसका इस्तेमाल करके आराम से कंघी की जा सकती है, क्योंकि यह लाइटवेटेड होता है।
  • इसकी स्मेल भी काफी अच्छी होती है और इसका असर 24 घंटे तक रहता है।

(2) ट्रेसमे प्रोटेक्ट हीट डिफेंस स्टाइलिंग स्प्रे – TResemme Hair Spray :

Best Hair Spray Brand in Hindi

TResemme प्रोडक्ट डिफेंस स्टाइलिंग स्प्रे Best Hair Spray for Hair Styling में से एक है। ट्रेसमे एक बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रांड (Best Hair Spray Brand) है। इस स्प्रे को ज़्यादातर सैलून में यूज़ किया जाता है। इसमें 230 डिग्री सेल्सियस की गर्मी होती है। इतनी गर्मी से बालों का बचाव हो सकता है। यह Hair Spray बालों को शाइनी बनाने में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ेंबालों के लिए 8 बेस्ट हेयर ड्रायर

फायदे (Advantages) –

  • TResemme में विटामिन काम्प्लेक्स है जो बालों को झड़ने, टूटने और बेजान होने से बचाता है। साथ ही बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाता है।
  • यह मॉइस्चर को लॉक करके स्टाइलिश टूल्स गर्मी से बचाता है।
  • इसका असर 6 घंटे तक रहता है, साथ ही इसकी खुशबू नॉर्मल हेयर स्प्रे की तरह है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इस हेयर स्प्रे को रोज़ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • इसका यूज़ हर तरह के बालों के लिए सही नहीं है।
  • इसकी बोतल काफी बड़ी होती है, इसिलए इसको कैरी करना मुश्किल होता है।

(3) टीआईजीआई बेड हेड सुपरस्टार क्वीन फॉर ए डे हेयर थिकनिंग स्प्रे – TIGI Hair Spray :

टीआईजीआई बेड हेड सुपरस्टार क्वीन फॉर ए डे हेयर थिकनिंग स्प्रे

TIGI Bed Head हेयर स्प्रे सबसे अच्छे हेयर स्प्रे में से एक माना गया है। यह हेयर स्प्रे हर तरह के बालों के लिए है, जो बालों को स्टाइलिश (Hair Spray for Hair Styling) बनाने के साथ-साथ रूखे-सूखे बालों को चमकदार बनाता है। इसकी खुशबू बेरी की खुशबू की तरह होती है।

फायदे (Advantages) –

  • TIGI Spray बालों को लंबे समय तक होल्ड करके उसकी स्टाइलिंग को बनाए रखता है।
  • यह रोल बालों को लचीलापन देकर नेचुरल फिनिशिंग एवं थिकनेस प्रदान करता है।
  • इस Hair Spray की महक भी हल्की है।

(4) लॉरियल पैरिस एल्नेट स्टेन हेयर स्प्रे – L’Oreal Paris Hair Spray :

Best Hair Spray for Hair

लोरियल पेरिस एलनेट स्टेन हेयर स्प्रे Best L’Oreal Hair Spray में से एक है। यह लाइटवेटेड फार्मूले के साथ बनाया गया है। यह एक बेस्ट हेयर स्प्रे है, जो बालों की प्रॉब्लम्स को दूर कर उन्हें मुलायम, साफ़, चमकदार और लचीला बनाने में मदद करता है। साथ ही इसका असर काफी टाइम तक रहता है। इसका यूज़ करने के बाद बालों का उलझना कम हो जाता है, जिससे बालों में ब्रश करने में आसानी होती है।

फायदे (Advantages) –

  • इस Spray के यूज़ से बाल चिकनाहट और चिपचिपाहट से मुक्त होते हैं।
  • लॉरिअल स्प्रे के उपयोग से बालों में चमक आती है, साथ ही इसका असर 7 घंटे तक रहता है।
  • इस हेयर स्प्रे को आप रोज़ाना आराम से यूज़ कर सकते हैं।
  • इसे लगाने के बाद बालों पर सफेद परत नहीं बनती और पूरे बालों पर आराम से बैठ जाता है।
  • इस हेयर स्प्रे की महक बहुत हल्की है और इसकी पैकिंग काफी अच्छी है, इसलिए इसे आराम से कैरी किया जा सकता है।

(5) सेंट बोटेनिक प्रो केराटिन एंड आर्गन ऑयल हेयर नरिशिंग स्मूथ थेरेपी स्प्रे – St Botanica Hair Spray :

Best Hair Spray in India

यह फ्रिजी बालों के लिए अच्छा हेयर स्प्रे (Best Hair Spray for Frizzy Hair) माना जाता है। इस हेयर स्प्रे में आर्गन ऑयल और प्रोटीन है, जो बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें मुलायम और चमकदार बनाने मदद करता है। इसका यूज़ करके हम रूखे सूखे बेजान बालों से मुक्ति पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम

फायदे (Advantages) –

  • यह स्प्रे हानिकारक मिनरल ऑयल एवं सिलिकॉन मुक्त स्प्रे है, जो बालों को पोषण पहुंचाता है।
  • यह बालों की कई सारी समस्याओं जैसे- बालों का टूटना, झड़ना, रूखे- सूखे बेजान बाल जैसी प्रॉब्लम्स को दूर कर बालों को मजबूत, घने, लंबे, चमकदार, लचीला बनाने में मदद करता है।
  • इसका इस्तेमाल रोज़ Hair Serum की जगह पर कर सकते हैं।
  • यह हेयर स्प्रे बालों को नरिश करके घुंघराले और दो मुंहे बालों को स्मूथ शाइनी बनाता है।
  • यह हेयर स्प्रे बालों की जड़ों को मजबूत और घना करने में भी सहायता करता है।

नुकसान –

  • इसका असर केवल चार से 5 घंटे ही रहता है और इसका इस्तेमाल सभी तरह के बालों के लिए नहीं किया जाता।
  • इस स्प्रे की महक बहुत तेज है, जिससे Irritation भी हो सकती है।

(6) एनलिवन हेयर स्प्रे – Enliven Hair Spray :

Best Hair Spray in India Review

यह स्प्रे Hair Styling के लिए Best Hair Spray माना गया है। इस हेयर स्प्रे में विटामिन बी5 है, जो हेयर की अच्छी खासी देखभाल करने में मददगार साबित होता है, और बालों में अमीनो एसिड भी बनाए रखता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसके यूज़ से हमारे बालों को पोषण मिलता है। बाल स्वस्थ, मज़बूत, चमकदार, लचीले और चिपचिपाहट रहित बनते हैं।
  • इस Hair Spray को महिला और पुरुष दोनों यूज़ कर सकते हैं।
  • इस स्प्रे को लगाने पर स्किन में जलन नहीं होती। साथ ही इसके कम यूज़ से बालों की स्टाइलिंग लंबी चल सकती है।
  • इस स्प्रे का रेट अन्य हेयर स्प्रे से काफी कम है।

(7) श्वार्जकोफ प्रोफेशनल ग्लिफ ओसिस स्पार्कलर शाइन स्प्रे – Schwarzkopf Professional Glif Osis Spray :

श्वार्जकोफ प्रोफेशनल ग्लिफ ओसिस स्पार्कलर शाइन स्प्रे

कंपनी यह दावा करती है कि इसका यूज़ करके बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। यह बालों को कंडीशनिंग करके बालों को झड़ने से रोकता है। स्प्रे करते ही बालों में शाइन आ जाती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह बालों को मजबूत, मुलायम, चमकदार और लचीला बनाता है, साथ ही रूखे-सूखे बालों को हाइड्रेट करता है।
  • यह स्प्रे बिलकुल भी चिपचिपा नहीं है।
  • यह हेयर स्प्रे बाकी स्प्रे के मुकाबले काफी सस्ता है और इसे आराम से कैरी किया जा सकता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इस हेयर स्प्रे का असर ज्यादा देर तक नहीं चलता और स्कैल्प पर दाने निकल सकते हैं।

हेयर स्प्रे इस्तेमाल करने का सही तरीका – Hair Spray Use in Hindi :

यदि आप नहीं जानते कि हेयर स्प्रे कैसे यूज़ करते हैं तो नीचे बताई जा रही टिप्स आपके काम आएंगी –

  1. सबसे पहले आप अपने बालों को धोकर अच्छी तरह से सुखा लें। उसके बाद फिर अच्छी तरह ब्रश कर लें। ताकि बाल अच्छे से सुलझ जाएं।
  2. हेयर स्प्रे का Use करते समय बाल और स्प्रे की दूरी कम से कम 10 से 12 इंच तक होनी चाहिए।
  3. अगर आपके बाल ऑयली हैं तो नॉन ग्लॉसी हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें।
  4. बालों को कर्ली करने के लिए तेल को कर्लिंग ब्रश पर लगाकर बालों को रोल करते हुए स्प्रे करें। इससे बाल अच्छे खासे कर्ली हो जाएंगे।
  5. हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद कोई भी हीटिंग मशीन का यूज़ ना करें।
  6. हेयर स्प्रे का यूज़ कम से कम मात्रा में करें। ज़्यादा मात्रा बालों को नुकसान पहुंचा सकती है।
  7. अल्कोहल रहित हेयर स्प्रे का यूज़ स्कैल्प पर करें।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स

हेयर स्प्रे के फायदे – Hair Spray Benefits in Hindi :

हेयर स्प्रे के बहुत सारे फ़ायदे हैं, जिनके बारे में मैं आपको नीचे बता रही हूं –

  • हेयर स्प्रे से आप मुश्किल से मुश्किल हेयर स्टाइल आसानी से बना सकते हैं।
  • हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को घना दिखा सकते हैं।
  • यह आपके बालों को सुरक्षा (Protection) प्रदान करता है।
  • हेयर स्प्रे आपके बालों को बिखरने से रोकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions :

प्रश्न – हेयर स्प्रे से क्या होता है (What Hairspray Do)?

उत्तर – हेयर स्प्रे से आप अपने हिसाब से अपने बालों को खूबसूरत, Smooth और स्टाइलिश बना सकते हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छा स्प्रे कौन सा है (Which is the Best Hair Spray)?

उत्तर – ऊपर बताए गए सभी हेयर स्प्रे बेस्ट हेयर स्प्रे हैं। आप उनमें से कोई भी एक खरीद सकते हैं।

प्रश्न – कौन सी कंपनी का हेयर स्प्रे सबसे अच्छा होता है (Which is the Best Brand for Hair Spray)?

उत्तर – गार्नियर, लॉरियल, ट्रेसमें आदि सभी हेयर स्प्रे की बेस्ट ब्रांड्स हैं।

प्रश्न – हेयर स्प्रे का क्या रेट है (Hair Spray Price)?

उत्तर – हेयर स्प्रे 200 रुपय से लेकर 2500 रुपए तक का भी आता है। बस यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह का हेयर स्प्रे खरीदना चाहते हैं।

दोस्तों मैं आपकी दोस्त आशा करती हूँ कि इस पोस्ट के द्वारा आपको बेस्ट हेयर स्प्रे का चुनाव करने में काफी मदद मिली होगी। और आपको हेयर स्प्रे के बारे में काफी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको आज की यह पोस्ट Best Hair Spray यूजफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter, LinkedIn आदि पर ज़रूर शेयर करें। इस तरह की और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे, Thank You।

Leave a Comment

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
Chinese (Simplified)
 - 
zh-CN
English
 - 
en
French
 - 
fr
German
 - 
de
Indonesian
 - 
id
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es
Urdu
 - 
ur
error: Content is protected !!