बालों के लिए 7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे – Best Hair Spray in Hindi
आजकल सभी चाहते हैं कि उनके बाल ज़्यादा खूबसूरत और स्मूथ दिखे। इसलिए लोग हेयर स्प्रे का यूज़ करते हैं, जो बालों को स्टाइलिश बनाने में काफी मदद करता है। हम हेयर स्प्रे की बात करें तो मार्केट में बहुत सारी कंपनी के हेयर स्प्रे मिलते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि सबसे अच्छा हेयर स्प्रे कौन सा है? Best Hair Spray को किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? दोस्तों मैं आपको इस पोस्ट में सारी बातें बताउंगी। साथ ही आपको यह भी बताउंगी कि हेयर स्प्रे क्या है, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानें Best Hair Spray Reviews के बारे में।
फैशन के इस दौर में जिस तरह बालों का Treatment ज़रूरी है, उसी तरह बालों को स्टाइलिश बनाना भी बहुत Important सा हो गया है। किसी भी तरह का फंक्शन हो या पार्टी लोग अपने बालों को स्टाइलिश करके खुद को सुंदर और Attractive बनाने में कभी पीछे नहीं हटते। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो अपने बालों को सुंदर और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए बहुत सीरियस हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इसमें आपको हेयर स्प्रे (Hair Spray) की पूरी जानकारी मिलेगी। तो आइए इसी के साथ हम आगे बढ़ते हैं।
7 Best Hair Spray | Price |
(1) Garnier Hair Spray | Check |
(2) TResemme Hair Spray | Check |
(3) TIGI Hair Spray | Check |
(4) L’Oreal Paris Hair Spray | Check |
(5) St Botanica Hair Spray | Check |
(6) Enliven Hair Spray | Check |
(7) Schwarzkopf Professional Glif Osis Spray | Check |
हेयर स्प्रे क्या होता है – What is Hair Spray Used For?
हेयर स्प्रे एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट होता है, जो बालों की सेटिंग करता है। उन्हें उलझने से बचाता है। यह बालों की अलग अलग प्रकार की खूबसूरत Styling करने में मदद करता है। साथ ही यह बालों को Beautiful, Smooth, Strong और Stylish भी बनाता है। इसके अलावा हेयर स्प्रे से आपके बालों में शाइनिंग भी आती है।
हेयर स्प्रे खरीदते समय ध्यान – Hair Spray Buying Tips in Hindi :
कौन सा हेयर स्प्रे आपके लिए बेस्ट (Best Hair Spray for Setting Hair) है? यह पता कर पाना बहुत आसान है। इसके लिए बस आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा, जिसकी मदद से आप अपने लिए सबसे अच्छा हेयर स्प्रे आराम से खरीद सकते हैं।
Top Hair Spray खरीदते समय इन बातों का खास ध्यान रखें –
- हेयर स्प्रे खरीदते वक़्त यह ज़रूर देखें कि कौन सा हेयर स्प्रे आपके बालों के लिए सही है और कौन सा नहीं।
- हेयर स्प्रे लेते समय यह भी चेक करें कि हेयर स्प्रे में कम से कम Chemical का यूज़ हो।
- हेयर स्प्रे को इस्तेमाल करने से पहले उसे चेक करके देखें कि कहीं वह बालों के लिए नुकसानदायक (Harmful) तो नहीं।
- अगर आप ऑनलाइन हेयर स्प्रे मंगा रहे हैं तो उस हेयर स्प्रे के Reviews को ज़रूर पढ़ लें।
- हेयर स्प्रे खरीदने से पहले अपने ब्यूटीशियन की सलाह ज़रूर लें।
- सबसे अच्छा स्प्रे खरीदते समय एक्सपायरी डेट चेक कर लें।
यह भी पढ़ें – आपके खूबसूरत चेहरे के लिए 7 सबसे अच्छे फाउंडेशन
7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे – Best Hair Spray Brands :
Best Hair Spray in India –
दोस्तों मैं आपको बताने जा रही हूं 7 बेस्ट हेयर स्प्रे (Which Hair Spray is Best in India) के बारे में, जो आपको मार्केट में या ऑनलाइन आराम से मिल जाएंगे –
(1) गार्नियर फ्रुक्टिस स्टाइल फुल कंट्रोल एयरो हेयर स्प्रे – Garnier Hair Spray :
भारत में Garnier कंपनी के प्रोडक्ट्स का यूज़ ज़्यादातर लोग करते हैं। गार्नियर कंपनी को लोगों ने काफी पसंद किया है। हम बात करें Garnier के इस हेयर स्प्रे की तो इसमें कोई शक नहीं है कि गार्नियर का यह हेयर स्प्रे Best Hair Spray में से एक है। इसमें 90% ह्यूमिडिटी होता है, इसके बावजूद भी यह बालों को प्रोटेक्शन देता है। साथ ही प्राकृतिक बैंबू एक्सट्रैक्ट बनाये रखता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
फायदे (Advantages) –
- यह हेयर स्प्रे बालों को मज़बूत, कोमल, लचीला, चमकदार, मुलायम तथा खुशबूदार बनाता है।
- यह गुणकारी हेयर स्प्रे बालों का उलझना कंट्रोल करके, उन्हें सेट करने में मदद करता है।
- इसका इस्तेमाल करके आराम से कंघी की जा सकती है, क्योंकि यह लाइटवेटेड होता है।
- इसकी स्मेल भी काफी अच्छी होती है और इसका असर 24 घंटे तक रहता है।
(2) ट्रेसमे प्रोटेक्ट हीट डिफेंस स्टाइलिंग स्प्रे – TResemme Hair Spray :
TResemme प्रोडक्ट डिफेंस स्टाइलिंग स्प्रे Best Hair Spray for Hair Styling में से एक है। ट्रेसमे एक बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रांड (Best Hair Spray Brand) है। इस स्प्रे को ज़्यादातर सैलून में यूज़ किया जाता है। इसमें 230 डिग्री सेल्सियस की गर्मी होती है। इतनी गर्मी से बालों का बचाव हो सकता है। यह हेयर स्प्रे बालों को शाइनी बनाने में भी मदद करता है।
यह भी पढ़ें – बालों के लिए 8 बेस्ट हेयर ड्रायर
फायदे (Advantages) –
- TResemme में विटामिन काम्प्लेक्स है जो बालों को झड़ने, टूटने और बेजान होने से बचाता है। साथ ही बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाता है।
- यह मॉइस्चर को लॉक करके स्टाइलिश टूल्स गर्मी से बचाता है।
- इसका असर 6 घंटे तक रहता है, साथ ही इसकी खुशबू नॉर्मल हेयर स्प्रे की तरह है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इस हेयर स्प्रे को रोज़ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- इसका यूज़ हर तरह के बालों के लिए सही नहीं है।
- इसकी बोतल काफी बड़ी होती है, इसिलए इसको कैरी करना मुश्किल होता है।
(3) टीआईजीआई बेड हेड सुपरस्टार क्वीन फॉर ए डे हेयर थिकनिंग स्प्रे – TIGI Hair Spray :
TIGI Bed Head हेयर स्प्रे सबसे अच्छे हेयर स्प्रे में से एक माना गया है। यह हेयर स्प्रे हर तरह के बालों के लिए है, जो बालों को स्टाइलिश (Hair Spray for Hair Styling) बनाने के साथ-साथ रूखे-सूखे बालों को चमकदार बनाता है। इसकी खुशबू बेरी की खुशबू की तरह होती है।
फायदे (Advantages) –
- TIGI Spray बालों को लंबे समय तक होल्ड करके उसकी स्टाइलिंग को बनाए रखता है।
- यह रोल बालों को लचीलापन देकर नेचुरल फिनिशिंग एवं थिकनेस प्रदान करता है।
- इस हेयर स्प्रे की महक भी हल्की है।
(4) लॉरियल पैरिस एल्नेट स्टेन हेयर स्प्रे – L’Oreal Paris Hair Spray :
लोरियल पेरिस एलनेट स्टेन हेयर स्प्रे Best L’Oreal Hair Spray में से एक है। यह लाइटवेटेड फार्मूले के साथ बनाया गया है। यह एक बेस्ट हेयर स्प्रे है, जो बालों की प्रॉब्लम्स को दूर कर उन्हें मुलायम, साफ़, चमकदार और लचीला बनाने में मदद करता है। साथ ही इसका असर काफी टाइम तक रहता है। इसका यूज़ करने के बाद बालों का उलझना कम हो जाता है, जिससे बालों में ब्रश करने में आसानी होती है।
फायदे (Advantages) –
- इस स्प्रे के यूज़ से बाल चिकनाहट और चिपचिपाहट से मुक्त होते हैं।
- लॉरिअल स्प्रे के उपयोग से बालों में चमक आती है, साथ ही इसका असर 7 घंटे तक रहता है।
- इस हेयर स्प्रे को आप रोज़ाना आराम से यूज़ कर सकते हैं।
- इसे लगाने के बाद बालों पर सफेद परत नहीं बनती और पूरे बालों पर आराम से बैठ जाता है।
- इस हेयर स्प्रे की महक बहुत हल्की है और इसकी पैकिंग काफी अच्छी है, इसलिए इसे आराम से कैरी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम
(5) सेंट बोटेनिक प्रो केराटिन एंड आर्गन ऑयल हेयर नरिशिंग स्मूथ थेरेपी स्प्रे – St Botanica Hair Spray :
यह फ्रिजी बालों के लिए अच्छा हेयर स्प्रे (Best Hair Spray for Frizzy Hair) माना जाता है। इस हेयर स्प्रे में आर्गन ऑयल और प्रोटीन है, जो बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें मुलायम और चमकदार बनाने मदद करता है। इसका यूज़ करके हम रूखे सूखे बेजान बालों से मुक्ति पा सकते हैं।
फायदे (Advantages) –
- यह स्प्रे हानिकारक मिनरल ऑयल एवं सिलिकॉन मुक्त स्प्रे है, जो बालों को पोषण पहुंचाता है।
- यह बालों की कई सारी समस्याओं जैसे- बालों का टूटना, झड़ना, रूखे- सूखे बेजान बाल जैसी प्रॉब्लम्स को दूर कर बालों को मजबूत, घने, लंबे, चमकदार, लचीला बनाने में मदद करता है।
- इसका इस्तेमाल रोज़ Hair Serum की जगह पर कर सकते हैं।
- यह हेयर स्प्रे बालों को नरिश करके घुंघराले और दो मुंहे बालों को स्मूथ शाइनी बनाता है।
- यह हेयर स्प्रे बालों की जड़ों को मजबूत और घना करने में भी सहायता करता है।
नुकसान –
- इसका असर केवल चार से 5 घंटे ही रहता है और इसका इस्तेमाल सभी तरह के बालों के लिए नहीं किया जाता।
- इस स्प्रे की महक बहुत तेज है, जिससे Irritation भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे हेयर जेल
(6) एनलिवन हेयर स्प्रे – Enliven Hair Spray :
यह स्प्रे Hair Styling के लिए Best Hair Spray Bottle माना गया है। इस हेयर स्प्रे में विटामिन बी5 है, जो हेयर की अच्छी खासी देखभाल करने में मददगार साबित होता है, और बालों में अमीनो एसिड भी बनाए रखता है।
फायदे (Advantages) –
- इसके यूज़ से हमारे बालों को पोषण मिलता है। बाल स्वस्थ, मज़बूत, चमकदार, लचीले और चिपचिपाहट रहित बनते हैं।
- इस हेयर स्प्रे को महिला और पुरुष दोनों यूज़ कर सकते हैं।
- इस स्प्रे को लगाने पर स्किन में जलन नहीं होती। साथ ही इसके कम यूज़ से बालों की स्टाइलिंग लंबी चल सकती है।
- इस स्प्रे का रेट अन्य हेयर स्प्रे से काफी कम है।
यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छे हेयर कलर के नाम
(7) श्वार्जकोफ प्रोफेशनल ग्लिफ ओसिस स्पार्कलर शाइन स्प्रे – Schwarzkopf Professional Glif Osis Spray :
बेस्ट हेयर स्प्रे में आखरी नाम Schwarzkopf Glif Spray का आता है। कंपनी यह दावा करती है कि इसका यूज़ करके बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। यह बालों को कंडीशनिंग करके बालों को झड़ने से रोकता है। स्प्रे करते ही बालों में शाइन आ जाती है।
फायदे (Advantages) –
- यह बालों को मजबूत, मुलायम, चमकदार और लचीला बनाता है, साथ ही रूखे-सूखे बालों को हाइड्रेट करता है।
- यह स्प्रे बिलकुल भी चिपचिपा नहीं है।
- यह हेयर स्प्रे बाकी स्प्रे के मुकाबले काफी सस्ता है और इसे आराम से कैरी किया जा सकता है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इस हेयर स्प्रे का असर ज्यादा देर तक नहीं चलता और स्कैल्प पर दाने निकल सकते हैं।
हेयर स्प्रे इस्तेमाल करने का सही तरीका – Hair Spray Use in Hindi :
यदि आप नहीं जानते कि हेयर स्प्रे कैसे यूज़ करते हैं तो नीचे बताई जा रही टिप्स आपके काम आएंगी –
- सबसे पहले आप अपने बालों को धोकर अच्छी तरह से सुखा लें। उसके बाद फिर अच्छी तरह ब्रश कर लें। ताकि बाल अच्छे से सुलझ जाएं।
- हेयर स्प्रे का Use करते समय बाल और स्प्रे की दूरी कम से कम 10 से 12 इंच तक होनी चाहिए।
- अगर आपके बाल ऑयली हैं तो नॉन ग्लॉसी हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें।
- बालों को कर्ली करने के लिए तेल को कर्लिंग ब्रश पर लगाकर बालों को रोल करते हुए स्प्रे करें। इससे बाल अच्छे खासे कर्ली हो जाएंगे।
- हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद कोई भी हीटिंग मशीन का यूज़ ना करें।
- हेयर स्प्रे का यूज़ कम से कम मात्रा में करें। ज़्यादा मात्रा बालों को नुकसान पहुंचा सकती है।
- अल्कोहल रहित हेयर स्प्रे का यूज़ स्कैल्प पर करें।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स
हेयर स्प्रे के फायदे – Hair Spray Benefits in Hindi :
हेयर स्प्रे के बहुत सारे फ़ायदे हैं, जिनके बारे में मैं आपको नीचे बता रही हूं –
- हेयर स्प्रे से आप मुश्किल से मुश्किल हेयर स्टाइल आसानी से बना सकते हैं।
- हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को घना दिखा सकते हैं।
- यह आपके बालों को सुरक्षा (Protection) प्रदान करता है।
- हेयर स्प्रे आपके बालों को बिखरने से रोकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions :
प्रश्न – हेयर स्प्रे से क्या होता है (What Hairspray Do)?
उत्तर – हेयर स्प्रे से आप अपने हिसाब से अपने बालों को खूबसूरत और स्टाइलिश बना सकते हैं। यह बालों को एक जगह पर बनाये रखता है।
प्रश्न – सबसे अच्छा स्प्रे कौन सा है (Which is the Best Hair Spray)?
उत्तर – ऊपर बताए गए सभी हेयर स्प्रे बेस्ट हेयर स्प्रे हैं। आप उनमें से कोई भी एक खरीद सकते हैं।
प्रश्न – कौन सी कंपनी का हेयर स्प्रे सबसे अच्छा होता है (Which is the Best Brand for Hair Spray)?
उत्तर – गार्नियर, लॉरियल, ट्रेसमें आदि सभी हेयर स्प्रे की बेस्ट ब्रांड्स हैं।
प्रश्न – हेयर स्प्रे का क्या रेट है (Hair Spray Price)?
उत्तर – हेयर स्प्रे अलग अलग कीमत में आता है। बस यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह का हेयर स्प्रे खरीदना चाहते हैं। हेयर स्प्रे का प्राइस आप ऊपर दिए गए बटन्स पर क्लिक करके Check कर सकते हैं।
प्रश्न – क्या हर रोज हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए (Is It Safe to Use Hairspray Everyday)?
उत्तर – हर रोज हेयर स्प्रे का इस्तेमाल आपके बालों को नुकसान पहुँचा सकता है।
प्रश्न – हेयर स्प्रे क्यों लगाते हैं (Why Use Hair Spray)?
उत्तर – बालों की स्टाइलिंग बनाये रखने के लिए हेयर स्प्रे लगाते हैं।
प्रश्न – हेयरस्प्रे बालों पर कितने समय तक चलता है (How Long Does Hairspray Last)?
उत्तर – हेयर स्प्रे बालों पर पूरा दिन चल सकता है और उन्हें फिक्स रख सकता है।
यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छी हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम
दोस्तों मैं आपकी दोस्त आशा करती हूं कि इस पोस्ट के द्वारा आपको बेस्ट हेयर स्प्रे का चुनाव करने में काफी मदद मिली होगी। और आपको हेयर स्प्रे के बारे में काफी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको आज की यह पोस्ट Best Hair Spray यूजफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter, LinkedIn आदि पर ज़रूर शेयर करें। इस तरह की और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे, Thank You!
Thanks, keep visiting
Hey there! I just would like to offer you a huge
thumbs up for your excellent info you have got right here on this
post. I am returning to your web site for more soon.
Thank you so much.
Hello my family member! I wish to say that this article is awesome, nice written and come with almost all important infos.
I would like to see more posts like this .
Thanks for this beautiful comment. Keep visiting.
That is a good tip particularly to those new to
the blogosphere. Short but very precise information… Appreciate your sharing this one.
A must read post!
Thank you.
Thanks for sharing your info. I truly appreciate your
efforts and I am waiting for your next post thanks once again.
My pleasure, keep visiting
It’s amazing to pay a visit this site and reading the views of all friends about this piece of
writing, while I am also eager of getting experience.
Thanks! keep visiting
Thanks to my father who told me about this web site, this weblog is really
remarkable.
Thanks! keep visiting.
What’s up it’s me, I am also visiting this web site on a regular basis,
this website is in fact pleasant and the visitors are actually sharing nice thoughts.
Thanks! Keep visiting.
I think the admin of this web page is truly working hard in favor of his site,
as here every stuff is quality based material.
Thanks! keep visiting