मजबूत बालों के लिए इस्तेमाल करें ये 10 बेहतरीन हेयर ऑयल – Sabse Accha Hair Oil

10 सर्वश्रेष्ठ हेयर ऑयल्स – Sabse Accha Hair Oil

Sabse Accha Hair Oil आजकल के Pollution वाले Environment की वजह से बालों का बुरा हाल हो जाता है। आपके बाल टूटने शुरू हो जाते हैं, साथ ही बेजान और रूखे भी लगने लगते हैं। इस वजह से आपके बालों की Growth भी रुक जाती है और यह कोई आम बात नहीं है। ऐसा लगभग सभी के साथ होता है। फैशन के इस दौर में कौन नहीं चाहेगा कि उसके बाल (Hair) लंबे, घने और Shiny दिखें। बहुत से लोग बालों को सुन्दर करने के चक्कर में अलग-अलग तरह के Products का इस्तेमाल करते हैं, जो बालों को काफी नुकसान पहुँचाते हैं।

Best Hair Oils in India

अगर आप बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए Sabse Accha Hair Oil की तलाश में हैं तो आप हमारी इस 10 Best Hair Oil की पोस्ट को पूरा पढ़ें।

10 Best Hair Oil NamesPrice
(1) Dabur Almond Hair OilCheck
(2) Wao Onion Black Seed Hair OilCheck
(3) Parachute Advance Jasmine Coconut Hair OilCheck
(4) Biotique Bringharaj Hair OilCheck
(5) Parachute Aloe Vera Coconut Hair OilCheck
(6) St.Botanica Moroccan Argan OilCheck
(7) Urban Bonatics Sweet Almond Hair OilCheck
(8) Indulekha Bringharaj Hair OilCheck
(9) Navratna Ayurvedic Hair OilCheck
(10) Himalaya Herbal Anti Hair FallCheck

बेस्ट हेयर ऑयल की पहचान और गुण – Identification and Properties of Best Hair Oil :

बालों को स्वस्थ बनाने में तेल सबसे जरूरी होता है। Best Hair Oil for Hair Growth में कौन-कौन से गुण होते हैं और Sabse Accha Hair Oil की पहचान कैसे करें, यहाँ हम आपको सब कुछ बताने वाले हैं।

तो आइए दोस्तों हम आपको बताते हैं सही Hair Oil और उसके गुणों के बारे में। बेस्ट हेयर ऑयल की पहचान और गुण निम्नलिखित होते हैं –

  • बेस्ट हेयर ऑयल बालों की ग्रोथ तेजी से करता है।
  • बेजान बालों को मुलायम बनाता है।
  • ऑयल में किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं होना चाहिए।
  • बालों को शाइनी बनाने में हेल्पफुल हो।
  • तेल नॉनस्टिक होना चाहिए।
  • बालों को लम्बा, घना और मजबूत बनाए।
  • खुशबूदार और हल्का तेल हो।
  • आपके बजट के हिसाब से Oil का Rate हो।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छा मस्कारा, जो आँखों को दे आकर्षक लुक

10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स – Best Hair Oil in India for Hair Growth :

हेयर ऑयल सबके लिए बहुत ज़रूरी होता है। यह न केवल आपके बालों को मजबूती देता है, बल्कि उन्हें सिल्की, शाइनी और डैंड्रफ फ्री भी बनाता है। साथ ही यह आपके दिमाग को भी राहत देने में हेल्पफुल साबित होता है। ऐसे में आपको बालों के लिए सही तेल खरीदना बहुत ही ज़रूरी है। तो आइये आगे जानते हैं उन हेयर ऑयल्स के बारे में, जो हर तरह से आपके सिर और बालों के लिए बेहतर हैं –

Best Hair Oil Review in Hindi

(1) डाबर आलमंड हेयर ऑयल (Dabur Almond Hair Oil) –

Sabse Accha Hair Oil

Dabur एक जानी मानी और भरोसेमंद Brand है। डाबर आलमंड Hair Oil ज्यादातर लोगों का लोकप्रिय तेल है। माना जाता है कि यह तेल बालों की जड़ों तक जाकर उन्हें पोषण पहुँचाने का काम करता है। साथ ही Hair Growth तेज़ी से करता है। यह आपके बालों को मज़बूत बनाने के साथ-साथ उन्हें होने वाले नुकसान से भी बचाता है।

डाबर आलमंड हेयर ऑयल बालों को कंडीशनर करके उन्हें चमकदार बनाता है। साथ ही यह आपके बालों को नमी भी देता है। इस ऑयल में विटामिन मौजूद है, जो स्कैल्प को नरिश करके डेजिग्नेटेड ब्यूटी प्रदान करता है।

(2) वाओ अनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल (Wao Onion Black Seed Hair Oil) –

Sabse Accha Hair Oil in India

इस Top Hair Oil में विटामिन, प्रोटीन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद हैं। साथ ही इस तेल को आलमंड, कास्टर, जोजोबा, ऑलिव, कोकोनट तेल के मिश्रण और कोल्ड प्रेस्ड व प्रीमियम बोटैनिक तेल के साथ बनाया गया है। यह आपके बालों को लंबा, घना, चमकीला, मज़बूत, और नमी देने में मदद करता है।

यह हेयर ऑयल सभी प्रकार के बालों के लिए फायदेमंद है। इसको स्कैल्प के Treatment के लिए भी Use किया जा सकता है।

(3) पैराशूट एडवांस जैसमिन कोकोनोट हेयर ऑयल (Parachute Advance Jasmine Coconut Hair Oil) –

Sabse Accha Hair Oil for Hair Growth

पैराशूट जैसमिन हेयर ऑयल जैसमिन की चमक और नारियल के तेल से मिलकर बना है। यह तेल आपके बालों को मजबूत, घना, मुलायम, चमकीला, रेशमी और सुंदर बनाने में मदद करता है। यह नॉन स्टिक होने के साथ ही बहुत Light तेल है।

यह भी पढ़ेंचेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम

(4) बायोटिक भृंगराज हेयर ऑयल (Biotique Bhringraj Hair Oil) –

Best Hair Oil Review in Hindi

Best Hair Oil for Hair Growth – बायोटिक बायो हेयर ऑयल आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ सर की त्वचा को भी पोषण देता है। इस हेयर ऑयल को आंवला, भृंगराज, टेसू, मुलेठी, ब्राह्मी, गाय का दूध और बकरी के दूध को मिलाकर बनाया जाता है। यह तेल बालों का झड़ना रोकने के साथ ही उन्हें समय से पहले सफेद होने से भी बचाता है।

(5) पैराशूट एलोवेरा कोकोनोट हेयर ऑयल (Parachute Aloe Vera Coconut Hair Oil) –

Sabse Accha Hair Oil Review

पैराशूट का यह भी एक Best Hair Oil है। यह तेल लटों में अंदर तक जाकर उन्हें मजबूत, नमीदार, पोषित, सॉफ्ट, मुलायम और कंडीशनर करके बालों को हेल्दी बनाने में मदद करता है। पैराशूट एलोवेरा हेयर ऑयल 60% बालों का टूटना कम करता है। वहीं एक बार के यूज़ से ही यह बालों की Internal खराबी को 50% तक ठीक कर देता है। इस तेल के इस्तेमाल से 1 महीने में ही आपके बाल 3 गुना तेज़ी से बढ़ेंगे।

(6) सेट बॉटनिका मोरक्कन ऑर्गन हेयर ऑयल (St.Botanica Moroccan Argan Oil) –

Sabse Accha Hair Oil Review

9 प्राकृतिक तेलों को मिलाकर इस हेयर ऑयल को बनाया गया है। यह तेल बालों को स्वस्थ, चमकदार, और मुलायम बनाने में मदद करता है। इस सिर के तेल का Use करके आप झड़ते, रूखे-सूखे, और बेजान बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

यह टॉक्सिन, पैराबेन, सेल्फेट, मिनरल और सिलिकॉन फ्री तेल है। इसकी एक खास बात यह है कि यह एकदम हल्का तेल है, जो दिमाग को सुकून पहुँचाता है। वहीं शैंपू करने पर यह बहुत ही आराम से साफ भी हो जाता है।

यह भी पढ़ेंआपके खूबसूरत होंठों के लिए 7 सबसे अच्छी लिपस्टिक

(7) अर्बन बोटेनिक्स स्वीट आलमंड हेयर ऑयल (Urban Botanics Sweet Almond Hair Oil) –

अर्बन बोटेनिक्स स्वीट आलमंड हेयर ऑयल

इस तेल को बहुत से विटामिन और फैटी एसिड से मिलाकर बनाया गया है। अर्बन बोटेनिक्स स्वीट आलमंड हेयर ऑयल बालों को पोषण देने और उन्हें स्वस्थ बनाने का काम करता है। साथ ही यह रूसी (Dandruff) खत्म करने, बालों को घना, मज़बूत और लम्बा बनाने में भी काफी असरदार है।

इस ऑयल का इस्तेमाल बालों के साथ-साथ बॉडी पर भी कर सकते हैं। यह स्किन को साफ करने और PH लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अलावा काले घेरे हटाने, और बॉडी मसाज करने में भी कारगर है।

(8) इंदुलेखा भृंगराज हेयर ऑयल (Indulekha Bringharaj Hair Oil) –

Best Hair Oil for Hair Growth in India

यह तेल आयुर्वेदिक औषधियों से मिलकर बनाया गया है। इंदुलेखा हेयर ऑयल में एंटी ऑक्सीडेंट, बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लामेट्री जैसे गुण पाए जाते हैं, जो Hair Fall को कम करते हैं। साथ ही नये बाल उगाने और उन्हें संक्रमण से भी बचाने में मदद करते हैं।

(9) नवरत्न आयुर्वेदिक तेल (Navratna Ayurvedic Hair Oil) –

Sabse Accha Hair Oil

9 शक्तिशाली जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया गया यह भी एक Sabse Accha Hair Oil है, जो मानसिक तनाव, थकान, सिरदर्द, अनिद्रा और शारीरिक तनाव को दूर करता है। साथ ही सर को ठंडक पहुंचा कर दिमाग को तरोताजा भी करता है। इसके अलावा यह तेल बालों को पोषित करके उन्हें Healthy बनाता है।

यह भी पढ़ें8 बेस्ट हेयर स्पा क्रीम, जो बालों को दे सलोन जैसा लुक

(10) हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल (Himalaya Herbal Anti Hair Fall) –

Sabse Accha Hair Oil Review

यह बेस्ट हेयर ऑयल प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बना है, जो बालों को झड़ने से रोकता है। साथ ही Hair Growth तेज़ी से करने में मदद करता है। इस तेल में नीम और आंवला मौजूद हैं, जो रूसी और फंगल इनफेक्शन को खत्म करने में मदद करते हैं। साथ ही बालों को पोषित करके उन्हें मुलायम भी बनाते हैं।

बालों में तेल कैसे लगाएं – How to Apply Hair Oil Properly?

स्कैल्प में तेल की मालिश करने से Blood Circulation बढ़ता है, जिससे बालों की Growth में सुधार होता है। सिर पर तेल लगाने से Dandruff को भी रोका जा सकता है। लेकिन अगर बालों में सही तरीके से तेल लगाया जाता है, तभी आपको एक अच्छा Result मिलता है।

बालों में तेल लगाने का तरीका निम्नलिखित है –

  1. अपने स्कैल्प पर Oil लगाएं और सर्कुलर मोशन में अपनी उंगलियों से मसाज करें।
  2. उसके बाद हथेलियों पर बचा हुआ तेल अपने बालों में लगाएं।
  3. एक तौलिया या शॉवर कैप के साथ अपने बालों को कवर करें और रात भर छोड़ दें।
  4. अब अगले दिन बालों को अच्छे से शैंपू कर लें।
  5. फिर अपने बालों में कंडीशनर करें। आप Coconut Oil को भी Conditioner की तरह Use कर सकते हैं।

बालों में तेल लगाने के फायदे क्या हैं – Benefits of Applying Oil to Hair :

बालों को टूटने से बचाने में तेल का खास रोल होता है। वहीं बालों में नियमित रूप से तेल लगाने से निम्नलिखित लाभ होते हैं –

Advantages of Hair Oil –

  • तेल लगाने से हाइग्रल थकान, सूजन और बालों की Dryness कम हो जाती है।
  • ऑयल क्यूटिकल सेल्स के बीच के गैप को भरकर फॉलिकल को सर्फेक्टेंट से बचाते हैं।
  • तेल स्कैल्प को Healthy रखने में मदद करता है। जब आप धीरे से सिर की मालिश करते हैं तो यह एक्सफोलिएशन में Help करता है और बालों के झड़ने को कम करने में भी Helpful साबित होता है।
  • बालों में हेयर ऑयल लगाकर मसाज करने से हेयर टिश्यू मजबूत होते हैं। इसके कारण बाल के सफेद होने या टूटने जैसी Problems से छुटकारा मिलता है। 

यह भी पढ़ेंआंखों के आकर्षक लुक के लिए 8 सबसे अच्छे आईलाइनर

हेयर ऑयल के बारे में पूछे जाने वाले क्वेश्चन – FAQ :

प्रश्न – सर दर्द और तनाव को दूर करने के लिए कौन सा तेल लगाएं? (Best Hair Oil for Stress Relief and Pain) –

उत्तर – सर दर्द और तनाव को दूर करने के लिए आप नवरत्न तेल का इस्तेमाल करें। इससे सर दर्द, तनाव और थकान दूर होती है।

प्रश्न – दुनिया का सबसे अच्छा हेयर ऑयल कौन सा है? (Best Hair Oil in the World in Hindi) –

उत्तर – अलग-अलग लोगों को अलग-अलग Hair Oil सूट करते हैं। इसलिए दुनिया का सबसे अच्छा हेयर ऑयल कौन सा है यह नहीं कहा जा सकता।

प्रश्न – झड़ते बालों के लिए कौन सा तेल यूज़ करें? (Best Hair Oil for Hair Fall Control) –

उत्तर – झड़ते बालों को रोकने के लिए सबसे अच्छा हेयर ऑयल नारियल के तेल को माना गया है। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना बहुत जल्दी रुक जाता है।

प्रश्न – बालों को तेज़ी से बढ़ाने के लिए कौन सा हेयर ऑयल यूज़ करें? (Best Hair Oil for Hair Growth in Hindi) –

उत्तर – पैराशूट एलोवेरा कोकोनट Hair Oil के यूज़ से 1 महीने में 3 गुना तेज़ी से बाल बढ़ते हैं।

प्रश्न – कौन सा तेल बालों का झड़ना रोकता है (Which Oil Prevent Hair Fall)?

उत्तर – बादाम या नारियल का तेल बालों का झड़ना (Hair Fall) रोकने में कारगर साबित होता है।

प्रश्न – हफ्ते में कितनी बार तेल लगाना चाहिए (How Many Times in a Week Should We Apply Oil)?

उत्तर – बालों को पोषण देने और उन्हें सिल्की व शाइनी बनाने के लिए हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार तेल ज़रूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें7 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर, जो आपके चेहरे को करे प्रोटेक्ट

मुझे उम्मीद है कि आज की मेरी यह पोस्ट पढ़कर आप समझ गए होंगे कि Sabse Accha Hair Oil कौन सा है। अगर मेरा यह 10 बेस्ट हेयर ऑयल का आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर शेयर करें। इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और बेस्ट प्रोडक्ट्स Buy करने के लिए हमसे जुड़े रहें और Bell Icon को Click करना न भूलें। अगर अभी भी आपको हमसे कोई सवाल पूछना है तो आप Comment करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की ज़रूर कोशिश करेंगे, Thanks!

3 thoughts on “मजबूत बालों के लिए इस्तेमाल करें ये 10 बेहतरीन हेयर ऑयल – Sabse Accha Hair Oil”

Leave a Comment