नाज़ुक त्वचा की रक्षा करेंगे ये 7 बेस्ट मेकअप प्राइमर – Sabse Acche Primer

Sabse Accha Primer in Hindi –

Sabse Accha Primer – मेकअप करना आजकल हर लड़की को पसंद होता है। लड़कियां अपनी स्किन के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज करती हैं। चेहरे के दाग़-धब्बे छुपाने के लिए जहां वो फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। वहीं होंठों की सुंदरता के लिए Lipstick का प्रयोग करती हैं। इसके साथ ही आंखों को आकर्षक बनाने के लिए लड़कियां आईशैडो, मस्कारा, काजल, आईलाइनर इत्यादि यूज करती हैं।

Sabse Accha Primer

लेकिन जानकारी न होने के कारण वो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ यानी Primer को मिस कर देती हैं। मेकअप प्राइमर न सिर्फ स्किन और मेकअप के बीच एक लेयर बनाता है, बल्कि स्किन की रक्षा भी करता है। यह स्किन और मेकअप के बीच एक स्मूद बेस तैयार करके मेकअप में मौजूद हानिकारक केमिकल से स्किन को प्रोटेक्ट करता है।

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Sabse Accha Primer Konsa Hota Hai और उनमें कौन कौन से गुण मौजूद हैं।

7 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्राइमरकीमत
(1) ब्लू हेवेन स्टूडियो परफेक्शन प्राइमर, क्लियरCheck
(2) मेबेलिन फेसस्टूडियो मास्टर प्राइम प्राइमरCheck
(3) लोटस मेकअप इकॉस्टे इंस्टा स्मूथ परफेक्टिंग प्राइमरCheck
(4) L-A गर्ल प्रो प्रेप HD फेस प्राइमरCheck
(5) स्विस ब्यूटी पर्ल प्राइमर पोर्स ज़ीरोCheck
(6) वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस डेवी फेस प्राइमरCheck
(7) इ.एल.एफ. कॉस्मेटिक्स पोरलेस प्राइमरCheck

प्राइमर क्या है – What is Primer in Hindi ?

Makeup Primer Kya Kaam Aata Hai – जो लोग मेकअप का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए प्राइमर लगाना बहुत ही जरूरी है। मेकअप प्राइमर एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो त्वचा और मेकअप के बीच एक बेस बनाकर त्वचा की रक्षा करता है। इसका इस्तेमाल करने से आपका मेकअप खराब नहीं होता और लंबे समय तक फेस पर टिका रहता है।

प्राइमर के प्रकार – Types of Primer in Hindi :

जब भी आप Sabse Accha Primer खरीदने जाएं तो इस बात का ख्याल ज़रूर रखें कि आपकी स्किन टाइप कैसी है। क्योंकि बाजार में अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग तरह के प्राइमर उपलब्ध हैं। आप अपनी स्किन के अनुसार उन्हें खरीद सकते हैं। कौन सी स्किन के लिए कौन सा प्राइमर अच्छा रहेगा, आइए जानते हैं –

यह भी पढ़ेंआपके खूबसूरत होंठों के लिए 7 सबसे अच्छी लिपस्टिक

(1) टिंटेड प्राइमर (Tinted Primer) –

टिंटेड प्राइमर ब्लर फिनिश का प्राइमर है, जो आपको ग्‍लो और शिमरी लुक देता है। टिंटेड प्राइमर आपके स्किन टेक्सचर को स्मूद बनाता है। यह प्राइमर उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिनकी त्वचा नॉर्मल और पोर्स छोटे होते हैं।

(2) मैटीफाइंग प्राइमर (Mattifying Primer) –

मैटीफाइंग प्राइमर एक लाइटवेट प्राइमर है। यह प्राइमर सिलिकॉन बेस्‍ड है, जो त्वचा के पोर्स को मि‍निमाइज करता है। मैटीफाइंग प्राइमर ऑयली या कॉम्‍बीनेशन स्किन वालों के लिए बेस्ट होता है।

(3) सिलिकॉन फ्री प्राइमर (Silicone Free Primer) –

सिलिकॉन फ्री प्राइमर आपको फ्लॉलेस फिनिश देता है। यह प्राइमर लंबे समय तक आपके मेकअप को बनाए रखने में सक्षम है। यह प्राइमर ड्राई स्किन (Best Primer for Dry Skin) वालों के लिए एक अच्छा चुनाव है। यदि आपके चेहरे पर एक्ने या फिर आपकी स्किन Sensitive है तो आप इस प्राइमर को लगाने से बचें।

(4) कलर करेक्टिंग प्राइमर (Color Correcting Primer) –

कलर करेक्टिंग प्राइमर न्‍यूट्रेलाइज स्किन वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा जो लड़कियां अधिक फाउंडेशन का यूज नहीं कर सकतीं, वो भी इस प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अन्य प्राइमर की तुलना में यह प्राइमर थोड़ा महंगा आता है।

7 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर – Best Primer Review in Hindi :

Sabse Accha Primer – नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं Dry और Oily स्किन के लिए सबसे अच्छे मेकअप प्राइमर के बारे में। तो आइए जानते हैं कौन सा प्राइमर आपके लिए बेस्ट है –

(1) ब्लू हेवेन स्टूडियो परफेक्शन प्राइमर, क्लियर, 30g (आउटर पैकेज मेय वैरी) –

Best Primer in Hindi

ब्लू हेवेन मेकअप प्रोडक्ट की एक बहुत ही जानी मानी कंपनी है, जो मेकअप प्राइमर के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। Blue Heaven का यह मेकअप प्राइमर काफी हल्का है। यह आपकी त्वचा को Smooth बनाने में सहायता कर सकता है। यह एक ऐसा प्राइमर है, जिसमें विटामिन-E और सिलिकॉन मौजूद है। जेल बेस्ड यह प्राइमर आपको मैट लुक देता है और लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहता है।

इस प्राइमर में खुशबू नहीं है। थोड़ी मात्रा में ही यह चेहरे पर अच्छी तरह लग जाता है। यह प्राइमर सामान्य त्वचा यानी नॉर्मल स्किन (Best Primer for Normal Skin) के लिए उपयुक्त है। इस मेकअप प्राइमर को आईशैडो और ब्लश के लिए बेस के रूप में भी यूज कर सकते हैं। यह परफेक्ट मेकअप बेस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक ऑयल-फ्री और नॉन ग्रीसी प्राइमर है। इसको लगाने के बाद आपको फाउंडेशन या पाउडर लगाने की जरूरत पड़ सकती है।

(2) मेबेलिन फेसस्टूडियो मास्टर प्राइम प्राइमर मेकअप, ब्लर + पोर मिनिमाइज, 1 fl. oz. –

Sabse Accha Primer

Best Primer Brand – मेबेलिन भी मेकअप के लिए काफी प्रसिद्ध ब्रांड है। इस कंपनी का यह प्राइमर स्किन की रंगत को बढ़ाता है और अन्य समस्याओं को दूर करता है। मेबेलिन का यह एक हाइड्रेटिंग प्राइमर है। इसको लगाने के बाद ज़्यादा रूखा महसूस नहीं होता। इस प्राइमर को लगाने से आपकी त्वचा कोमल और मुलायम बन जाती है।

यह भी पढ़ेंआपके खूबसूरत चेहरे के लिए 7 सबसे अच्छे फाउंडेशन

मेबेलिन का यह मेकअप प्राइमर हल्का और नॉन ऑयली है। यह दाग़ धब्बों को ढकने में कारगर है। साथ ही यह आपके मेकअप को अधिक समय तक टिकाए रखता है। यह प्राइमर बाजार में आपको गुलाबी, सफेद और हरे रंग में मिल जाएगा। यह सेंसिटिव और सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त है। इस प्राइमर की खामी यह है कि यह बहुत अधिक ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त नहीं है।

(3) लोटस मेकअप इकॉस्टे इंस्टा स्मूथ परफेक्टिंग प्राइमर, 30g –

Best Makeup Primer

मेकअप की दुनिया में लोटस ब्रांड भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह एक भरोसेमंद कॉस्मेटिक कंपनी है। लोटस मेकअप इकॉस्टे इंस्टा स्मूद परफेक्टिंग प्राइमर एक ऑयल फ़्री प्राइमर है। लोटस का यह प्राइमर तैलीय (Best Primer for Oily Skin) और एक्ने प्रोन त्वचा के लिए उपयुक्त माना जाता है। नॉन-कॉमेडोजेनिक होने के कारण यह सेंसिटिव स्किन के लिए भी काफी सुरक्षित है।

यह एक हल्का जेल बेस्ड प्राइमर है, जो रोम छिद्रों को कम करने में सक्षम है। साथ ही त्वचा में मौजूद तेल को भी कुछ घंटों तक रोकने में सहायक है। विटामिन-E से समृद्ध यह प्राइमर चेहरे को कोमल और मुलायम बनाने में मददगार है। वहीं यह आपकी स्किन को हाइड्रेट भी करता है। यह प्राइमर चेहरे पर निकले हुए कील मुंहासों को ढक सकता है। यह चेहरे पर मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। यह पूरी तरह से शाकाहारी सामग्रियों से बना प्रोडक्ट है।

(4) L-A गर्ल प्रो प्रेप HD फेस प्राइमर, क्लियर, 15ml –

Sabse Accha Face Primer

L-A गर्ल प्रो प्रेप HD फेस प्राइमर भी Sabse Accha Primer कहलाता है। यह एक ऐसा प्राइमर है, जो स्किन की फाइन लाइन्स को छुपाता है। साथ ही रोमछिद्रों को भरकर स्किन को कोमल बनाने में भी सहायक है। यह प्राइमर विटामिन-E से समृद्ध है, जो निखरी त्वचा देने के साथ ही दाग़ धब्बों को भी छुपाता है। यह आपके चेहरे पर आसानी से मैट फिनिश दे सकता है। यह प्राइमर जेल बेस्ड है, जिस कारण आपकी स्किन टोन में जाकर आसानी से मिल जाता है।

यह भी पढ़ेंआंखों के लिए 12 सबसे अच्छे काजल

L-A गर्ल का यह एक हल्का प्राइमर है, इसलिए आसानी से लग जाता है। यह आपके मेकअप को चेहरे पर कम से कम 6 से 7 घंटे बनाए रखने में सक्षम है। यह प्राइमर Sensitive Skin के लिए भी Useful माना जाता है। जिनकी त्वचा ड्राई है, उनको इसे लगाने के बाद थोड़ा खिंचाव सा महसूस हो सकता है। वहीं जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है, उनकी त्वचा पर हो सकता है यह ज़्यादा प्रभावी ढंग से काम न कर सके।

(5) स्विस ब्यूटी पर्ल प्राइमर पोर्स ज़ीरो – 30 ml –

Sabse Accha Primer for Makeup

सर्वेश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर (Sabse Accha Primer) की लिस्ट में स्विस ब्यूटी पर्ल प्राइमर पोर्स ज़ीरो का नाम भी शामिल है। यह प्राइमर त्वचा पर ग्लो ला सकता है। इस वॉटरप्रूफ प्राइमर का इस्तेमाल करने से आपको एक आकर्षक लुक मिलता है। कंपनी के दावे अनुसार यह त्वचा को चिकना करता है। साथ ही चेहरे पर अधिक समय तक मेकअप को बनाए रखता है।

वहीं कंपनी यह भी दावा करती है कि यह एक ऑयल फ़्री प्राइमर है। यह Pores को ढकने में कारगर है। इस प्राइमर की कमी यह है कि इसका Use करने से त्वचा ऑयली और चिपचिपी हो सकती है, और चेहरे पर पसीना भी आ सकता है।

(6) वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस डेवी फेस प्राइमर टिल प्राइम डिव अस पार्ट 0.84 फ्लूइड आउंस –

Best Primer Brand

बेस्ट प्राइमर की लिस्ट में वेट एन वाइल्ड के इस प्राइमर का नाम भी आता है। यह एक ऐसा प्राइमर है जो मेकअप के लिए एक बेहतर बेस तैयार करता है। यह एक हल्का प्राइमर है, जो आपकी त्वचा को कोमल बना सकता है और साथ ही एक शिमरी लुक भी दे सकता है। इस प्राइमर में विटामिन-E मौजूद है। यह आपकी त्वचा को Hydrate करता है और त्वचा को दमकता हुआ बनाता है। इस प्राइमर की खामी यह है कि कई लोगों को यह चिपचिपा सा लग सकता है।

यह भी पढ़ें14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम

(7) इ.एल.एफ. कॉस्मेटिक्स पोरलेस प्राइमर, 0.47 फ्लूइड आउंस –

Sabse Accha Primer elf

Best ELF Primer Review – इ.एल.एफ. पोरलेस प्राइमर एक ऐंटी-एजिंग गुण वाला प्राइमर है। यह आपकी त्वचा में बढ़ने वाले उम्र के प्रभाव को कम करने में सक्षम है। यह चेहरे की त्वचा को चिकना करता है, जिससे कि चेहरे पर मेकअप अच्छे से लग सके। यह त्वचा को Glowing करने के साथ ही लॉन्ग लास्टिंग मैट फिनिश लुक देने में भी कारगर है।

यह एक हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग प्राइमर है, जो आपकी त्वचा में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है। इस फेस प्राइमर में टी ट्री, विटामिन-A और विटामिन-E भी मौजूद है। इस प्राइमर की थोड़ी सी मात्रा ही चेहरे के लिए काफी है। यह लंबे समय तक फाउंडेशन या मेकअप को आपके चेहरे पर टिकाए रहता है।

मेकअप प्राइमर लगाने का सही तरीका – The Right Way to Apply Makeup Primer :

कई लोग Sabse Accha Primer तो खरीद लेते हैं, लेकिन उसे लगाने का सही तरीका उन्हें नहीं पता होता। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। अब मैं आपको प्राइमर लगाने का सही तरीका बताने जा रही हूं –

  • सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साबुन या फिर फेस वॉश से धो लें, और फिर किसी मुलायम तौलिए से हल्के हाथ से पोंछें और अच्छी प्रकार सुखा लें।
  • जब आपका चेहरा ठीक से सूख जाए तो उस पर मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन को लगा लें।
  • अब ध्यान से अपने चेहरे पर प्राइमर लगाएं और उन हिस्सों पर ज़्यादा ध्यान दें जहां पर मेकअप जल्दी छूट जाता है, जैसे – माथा, नाक, ठुड्डी इत्यादि।
  • अब हाथ में थोड़ा सा प्राइमर लें और उंगली की मदद से नाक के बाहर की ओर लगाएं। वहीं अगर आपके पास आई प्राइमर नहीं है तो इसी प्राइमर को ही आंखों पर लगा लें। इससे आपकी आंखों का मेकअप ज़्यादा समय तक टिका रहेगा।
  • यदि आप चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स को छुपाना चाहती हैं, तो आप प्राइमर में कंसीलर को मिलाकर तब अपने चेहरे पर लगाएं।
  • चेहरे पर प्राइमर लगाने के बाद उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, जिससे कि आपका चेहरा प्राइमर को अच्छी तरह सोख ले।
  • अब आपका चेहरा मेकअप या फाउंडेशन लगाने के लिए तैयार हो चुका है। अब आप अपने चेहरे पर इनको Apply कर सकते हैं।
  • अगर आप मैट फिनिश लुक चाहती हैं तो इसके लिए आप प्राइमर को फाउंडेशन में अच्छी तरह मिलाकर लगाएं। वहीं जो लोग मेकअप का इस्तेमाल नहीं करते वो डायरेक्ट फाउंडेशन की तरह कंसीलर को लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें6 सबसे अच्छे आईशैडो, लगाने पर आंखें भी बोल पड़ें

चेहरे पर प्राइमर लगाने के फायदे – Advantages of Primer on Face :

(1) रोम छिद्रों को ब्लर करता है (Blurs Pores) –

कभी कभी ऐसा होता है कि Pores उस तरह से खुलते-बंद नहीं होते, जिस तरह से आप सोचते हैं। पोर्स खिंचाव करते हैं और बड़े दिखते हैं। प्राइमर लगाने से पोर्स का ब्लर होना खासतौर से कम होता है। 

(2) मेकअप आसानी से ग्लाइड होता है (Makeup Glides on Easily) –

आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप फाउंडेशन से पहले प्राइमर नहीं लगाते तो आपकी त्वचा Dry हो जाती है। आपका मेकअप सही से नहीं लग पाता। वहीं जब आप अन्य बेस प्रोडक्ट से पहले प्राइमर यूज करते हैं, तो यह स्किन को एक अच्छी और मखमली बनावट देता है।

(3) सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त (Suitable for All Skin Types) –

मेकअप प्राइमर सभी प्रकार की त्वचा और Skin Colour के लिए उपयुक्त है। इसलिए आपकी त्वचा कैसी भी हो आप अपने चेहरे पर Face Primer का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(4) मेकअप टिकाए लंबे समय तक (Make Makeup Last Longer) –

प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। साथ ही गर्मी, पसीने आदि से भी आपके मेकअप को प्रोटेक्ट करता है।

(5) ऑयली स्किन को मैटीफाई करता है (Mattifies Oily Skin) –

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो प्राइमर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। प्राइमर आपकी त्वचा पर मौजूद किसी भी Extra Oil को हटा देता है। साथ ही यह चेहरे पर एक Layer भी बनाता है, जो ज्यादा तेल को कंट्रोल करती है। यह आपके मेकअप को लंबे समय तक सही और Oil-Free रहने देता है।  

(6) ड्राय स्किन को हाइड्रेट करता है (Hydrate Your Dry Skin) –

प्राइमर आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और मेकअप को चमक प्रदान करता है। इसके अलावा मेकअप प्राइमर आपकी त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से भी बचाए रखता है।

(7) रेडनेस और ब्लेमिशेस को करे कम (Reduces Redness and Blemishes) –

प्राइमर सूजन के कारण होने वाली किसी भी तरह की रेडनेस को कम करने में मदद करता है। इसमें मौजूद Ingredients के आधार पर यह आपकी त्वचा को रिलैक्स भी कर सकता है। जब मुंहासों की बात आती है, तो एक अच्छा प्राइमर कंसीलर और फाउंडेशन को युटीलाइज़ करने में भी आपकी हेल्प कर सकता है।

यह भी पढ़ेंआपके खूबसूरत नाखूनों के लिए 5 सबसे अच्छे नेल पेंट

प्राइमर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs :

प्रश्न – प्राइमर का क्या काम होता है?

उत्तर – प्राइमर का काम आपकी स्किन और मेकअप के बीच परत बनाना है।

प्रश्न – प्राइमर का उपयोग कब करना चाहिए?

उत्तर – प्राइमर का उपयोग आप मेकअप करने से पहले कर सकते हैं।

प्रश्न – चेहरे के लिए सबसे अच्छा प्राइमर कौन सा है?

उत्तर – ब्लू हेवेन, मेबेलिन, लोटस, L-A गर्ल और स्विस ब्यूटी।

प्रश्न – प्राइमर के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

उत्तर – प्राइमर के बाद आपको अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाना चाहिए।

प्रश्न – क्या मॉइस्चराइजर से पहले प्राइमर चलता है?

उत्तर – नहीं, पहले आप मॉइस्चराइजर लगायें उसके बाद प्राइमर का यूज़ करें।

प्रश्न – क्या हम चेहरे पर सिर्फ प्राइमर लगा सकते हैं?

उत्तर – हाँ बिल्कुल, अगर आपको मेकअप का शौक नहीं है तो आप अपने फेस पर सिर्फ प्राइमर लगा सकते हैं।

प्रश्न – क्या हम प्राइमर रोज लगा सकते हैं?

उत्तर – हाँ, प्राइमर का यूज़ आप रोज़ भी कर सकते हैं।

प्रश्न – चेहरे के लिए प्राइमर का क्या उपयोग होता है?

उत्तर – चेहरे के लिए प्राइमर का उपयोग Pores को बंद करने के लिए किया जाता है, जिससे चेहरा सुन्दर लगता है।

प्रश्न – फेस प्राइमर सूखने में कितना समय लगता है?

उत्तर – फेस प्राइमर सूखने में 50 से 60 सेकंड तक लग सकते हैं।

1 thought on “नाज़ुक त्वचा की रक्षा करेंगे ये 7 बेस्ट मेकअप प्राइमर – Sabse Acche Primer”

  1. Thanks, Lela Baumgardner for this beautiful appreciation, but I don’t need a donation for my blog. I only need your love, support and please share my blog posts with others.

    Reply

Leave a Comment