7 सबसे अच्छी ड्रिल मशीन, जो आपका काम करे आसान – Best Drill Machine 2024

7 Sabse Acchi Drill Machine 2024 जो आपका काम करे आसान –

Best Drill Machine – ड्रिल मशीन का उपयोग ऑफिस के कामों से लेकर घर के कार्यों तक में होता है। इसका इस्तेमाल छतों, दीवारों या दरवाजों पर किया जाता है। जहां चीज़ें लगाने के लिए Drill Machine की ज़रूरत पड़ती है। जैसे पेंटिंग लगाने या लटकाने वाली अलमारी लगाने के लिए आप दीवार में छेद करते हैं। ऐसे में आपको ड्रिल मशीन की आवश्यकता पड़ती है।

Best Drill Machines in India

यह पॉवरफुल मशीन आपके टूलकिट के लिए एक बहुत ही ज़रूरी उपकरण है। क्योंकि किसी भी तरह के रिपेयरिंग वर्क, होम इंप्रूवमेंट वर्क या फिर DIY प्रोजेक्ट में इस टूल की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह मशीन विभिन्न प्रकार के कामों को करने के लिए विभिन्न प्रकारों, आकारों और मॉडलों में मार्केट में उपलब्ध है।

इसका इस्तेमाल न केवल काम को आसान बनाता है, बल्कि इसके उपयोग से आपका काम Professional रूप से पूरा होता है। साथ यह काम को मजबूती और विश्वसनीयता भी प्रदान करती है। मार्केट में आपको बहुत सारी ऐसी ब्रांड मिल जाएंगी, जो सही कीमत में क्वालिटी ड्रिल मशीन उपलब्ध कराती हैं।

ऐसे में कई लोगों को Best Drill Machine को सेलेक्ट करने में परेशानी होती है। उनको यह नहीं पता होता कि कौन सी कंपनी की मशीन (What is the Best Brand of Drill) उनके लिए बेहतर होगी। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं और आपको बेस्ट ड्रिल मशीन की जानकारी चाहिए तो घबराने की ज़रूरत नहीं।

मैं यहां पर आपके लिए 7 बेस्ट ड्रिल मशीन की लिस्ट लेकर आयी हूं, जिसको पढ़ने के बाद आप अपने लिए सबसे अच्छी ड्रिल मशीन खरीद पाएंगे। उससे पहले मैं आपको ड्रिल मशीन की और भी कई ज़रूरी बातों के बारे में बताने जा रही हूं, जिनके बारे में जानना भी आपके लिए बहुत Important है। तो इस पोस्ट को आप अंत तक ज़रूर पढ़ें।

7 Best Drill MachinesPrice
(1) BLACK+DECKER KR554RE Hammer Drill Check
(2) Bosch GSB 600 RE Corded Smart Drill KitCheck
(3) CAMEL BRAND 850W Impact Drill MachineCheck
(4) Generic SK1308 10 mm Drill Machine With 41 Piece Check
(5) Agni/Prithvi/Advance/Alpha/Accord/Yuri Toolsvilla 10Mm Drill Check
(6) Bosch Freedom Kit GSB 550-Watt Drill KitCheck
(7) BLACK+DECKER HD400IN Hammer Drill Check

ड्रिल मशीन क्या होती है – What is Drill Machine in Hindi ?

ड्रिल मशीन एक ऐसा उपकरण होता है, जिसके द्वारा किसी भी वस्तु में छेद किया जाता है। यह मशीन आपको दीवार, लकड़ी, लोहे और अन्य प्रकार की कठोर चीज़ों में छेद करने की सुविधा प्रदान करती है।

यह छोटे कामों से लेकर बड़े बड़े कार्यों तक में इस्तेमाल की जाती है। काम के अनुसार मार्केट में इसका वज़न और साइज़ भी अलग अलग प्रकार के मिलते हैं। आप अपनी आवश्यकतानुसार इसका चुनाव कर सकते हैं।

ड्रिल मशीन का महत्व – Importance of Drill Machine in Hindi :

अगर आप एक प्रोफेशनल हैं और आप चाहते हैं कि आपका काम जल्दी और फिनिशिंग के साथ पूरा हो तो इसके लिए आपको अपने साथ एक अच्छी ड्रिल मशीन (Best Drill Machine) ज़रूर रखना चाहिए। यह आपके बड़े से बड़े काम को कुछ मिनटों में पूरा करता है। वहीं घर के कामों को भी यह बड़ी जल्दी और सफ़ाई के साथ Complete करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें6 सर्वश्रेष्ठ वैक्यूम क्लीनर

ड्रिल मशीन के प्रकार – Type of Drill Machine in Hindi :

ड्रिल मशीन मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है –

  1. पोर्टेबल ड्रिल मशीन (Portable Drill Machine)
  2. स्टेशनरी ड्रिल मशीन (Stationary Drill Machine)

(1) पोर्टेबल ड्रिल मशीन (Portable Drill Machine) –

पोर्टेबल ड्रिल मशीन साइज़ में छोटी होती हैं, जिन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। यह बड़े-बड़े उपकरणों में छेद (Hole) करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। ये हाथ से पकड़कर उपयोग करने वाली मशीन हैं।

इस तरह की मशीनें आपको इलेक्ट्रीशियन और फर्नीचर बनाने वाले लोगों के पास ज़्यादा देखने को मिलेंगी। इस प्रकार की मशीनें ज़्यादा एक्यूरेट छेद नहीं करती। पोर्टेबल ड्रिल मशीन भी 3 प्रकार की होती हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

  1. हैंड ऑपरेटेड ड्रिल मशीन (Hand Operated Drill Machine)
  2. इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड ड्रिल मशीन (Electric Operated Drill Machine)
  3. न्यूमेटिक ड्रिल मशीन (Pneumatic Drill Machine)

(2) स्टेशनरी ड्रिल मशीन (Stationary Drill Machine) –

स्टेशनरी ड्रिल मशीनें साइज़ में बहुत बड़ी होती हैं। इसलिए इन्हें एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जाया जा सकता। जिन चीज़ों या उपकरणों में छेद करना होता है, उन्हें मशीनों के पास ले जाना पड़ता है। इस प्रकार की मशीनों से एक्यूरेट छेद होता है और इन मशीनों के 6 प्रकार होते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

  1. बेंच ड्रिल मशीन (Bench Drill Machine)
  2. गैंग ड्रिल मशीन (Gang Drill Machine)
  3. स्टैंडर्ड ड्रिल प्रेस मशीन (Standard Drill Press Machine)
  4. रेडियल ड्रिल मशीन (Radial Drill Machine)
  5. पिलर ड्रिल मशीन (Pillar Drill Machine)
  6. मल्टीस्पिंडल ड्रिल मशीन (Multi Spindle Drill Machine)

ड्रिल मशीन खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें – Things to Consider When Buying a Drill Machine :

How do I Choose a Drill Machine – ड्रिल मशीन खरीदते वक्त आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा। तभी आप अपने लिए एक Best Drill Machine खरीद सकेंगे –

  • सबसे पहले आप अपना बजट देखें कि आप कितने रुपए तक की मशीन खरीदना चाहते हैं।
  • हमेशा ब्रांडेड ड्रिल मशीन ही खरीदें। ब्रांडेड ड्रिल मशीन की क्वालिटी अन्य मशीन के मुकाबले ज़्यादा अच्छी होती है।
  • अपनी आवश्यकताओं को देखें कि आप मशीन का इस्तेमाल किन-किन कार्यों में करना चाहते हैं। या आप ज़्यादा से ज़्यादा कितने फ़ीट तक का होल करना चाहते हैं। उसी हिसाब से आप Machine को चुनें।
  • मशीन की क्वालिटी पर ज़्यादा ध्यान दें। चाहे अच्छी Quality के लिए आपको अधिक पैसे ही क्यों ना देने पड़ जाएं।

यह भी पढ़ें4 सबसे अच्छे ग्लूकोमीटर

ऊपर आपने जाना कि Drill Machine Kya Hai, ड्रिल मशीन का महत्व क्या है, ड्रिल मशीन के प्रकार कितने हैं, मशीन खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अब आगे हम अपने मुख्य टॉपिक के बारे में जानेंगे जो कि बेस्ट ड्रिल मशीन कौन सी है के बारे में है।

7 सर्वश्रेष्ठ ड्रिल मशीन – Best Drill Machine in India Review :

Best Drill Machine Company –

(1) ब्लैक+डेकर KR554RE 550वॉट 13mm वैरियबल स्पीड रिवर्सिबल हैमर ड्रिल मशीन विद 4 ड्रिल बिट्स – BLACK+DECKER KR554RE Hammer Drill Machine :

Best Drill Machine Online

Hammer Drill Machine – यह 550-वॉट की एक Black Decker ड्रिल मशीन है, जो एक एर्गोनोमिक डिज़ाइन से बनी है। इसमें निचले हाथ के तनाव के साथ एक साइड हैंडल आपको मिलेगा, जो कि रबर से बना हुआ है। यह Black Decker ड्रिलिंग मशीन मेटल और लकड़ी की सतहों पर आसानी से ड्रिल करने में सक्षम है। साथ ही यह उपकरण रिवर्स ड्रिलिंग कार्यों से भी लैस है।

यह एक ऐसा ड्रिल टूल है, जिसकी 13 मिमी की चक कुंजी टिकाऊ धातु से बनी है। यह ड्रिल बिट्स को ढीला और टाइट करने में सहायता करती है।

यह टूल दो तरीकों से कार्य करता है – ड्रिलिंग और हैमरिंग। जैसे Concrete सतहों पर ड्रिलिंग करते वक़्त हथौड़ा चलाने के प्रॉसेस को प्रेरित करके किसी भी काम को आसानी से Complete करने के लिए ड्रिलिंग और हैमरिंग।

इसमें ड्रिल की स्पीड को रोकने के लिए लॉक लगा है। साथ ही इसमें आपको Variable Speed Feature की सुविधा भी मिलती है, जिसके द्वारा आप ड्रिल मशीन की स्पीड को अपने अनुसार बदल सकते हैं। यह मशीन आपका समय और मेहनत दोनों बचाती है।

यह एक किफायती और लंबे समय तक चलने वाला प्रोडक्ट है। इसकी कीमत (Price) आपको काफी आकर्षक लगेगी। अगर आप इस ड्रिल मशीन को खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको इसपर 1 साल की वारंटी मिलेगी।

(2) बॉश जीएसबी 600 आरई 13एमएम 600 वॉट कॉर्डेड स्मार्ट ड्रिल किट – Bosch GSB 600 RE Corded Smart Drill Kit :

Top Drill Machine Brand

Bosch Drill Machine Kit – बॉश स्मार्ट ड्रिल मशीन एक ऐसा ऑल-इन-वन प्रोडक्ट है, जिसके द्वारा आप घर की रिपैरिंग और प्रोफेशनल काम दोनों बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसकी मोटर 600 वॉट की है, जो कि काफ़ी पॉवरफुल है। यह मशीन स्क्रूइंग, ड्रिलिंग और अनस्क्रूइंग जैसे विभिन्न कार्यों को आराम से करने में सक्षम है।

यह हाई इंपैक्ट वाला ड्रिल टूल प्लास्टिक, कंक्रीट, लकड़ी या धातु पर हर मिनट 44800 वार करके आसानी से हथौड़े का कार्य पूरा कर सकता है। इस Bosch Drill Machine में एक स्क्रू ड्राइविंग मोड है। साथ ही इस मशीन में रिवर्स और फॉरवर्ड फ़ंक्शन की सुविधा (Facility) भी है।

यह एक ऐसा टूल है, जिसकी पकड़ नरम है। इसके अलावा इसकी हैंडल का डिज़ाइन भी एकदम यूनिक है। यह मशीन लकड़ी की सतहों पर 20 मिमी तक तथा कंक्रीट की दीवारों पर 13 मिमी तक छिद्रित छेद कर सकती है। अगर आप इस ड्रिल मशीन को खरीदते हैं तो इसपर आपको 6 महीने की वारंटी मिलेगी।

(3) कैमेल ब्रांड 13 एमएम 850वॉट इंपैक्ट ड्रिल मशीन विद रिवर्सिबल फंक्शन एसेसरीज़, ब्लू – CAMEL BRAND 850W Impact Drill Machine :

Sabse Acchi Drill Machine

कैमेल कंपनी आपके लिए ऐसी ड्रिल मशीन बनाती है, जो कम समय में अपना काम बहुत ही कुशलता के साथ कर सके। उन्हीं में से एक यह ड्रिल मशीन भी है, जिसको आपका काम आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है। 

CAMEL की यह 13 एमएम की ड्रिल मशीन एक मजबूत प्लास्टिक बॉक्स में आती है। ताकि सभी उपकरण और 100 सहायक उपकरण एक कॉम्पैक्ट फैशन में आसानी से रखे जा सकें। इसमें एक Adjustable चाकू, रिंच, सॉकेट रिंच आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें7 बेस्ट ब्लड प्रेशर मशीन

इस Camel Drill Machine में 850 वॉट पॉवर की मोटर है, जो रिवर्स और वेरिएबल स्पीड फंक्शनलिटी के साथ बनाई गई है। साथ ही इसमें 0-45000 बीट्स प्रति मिनट के साथ हैमर मैकेनिज्म यह सुनिश्चित करता है कि यह ड्रिल मशीन ईंट व कंक्रीट में बहुत तेजी और कुशलता के साथ ड्रिल कर सके।

कैमल कॉम्पैक्ट ड्रिल मशीन एक ऐसा Versatile उपकरण है, जो प्लास्टरबोर्ड, कंक्रीट, प्लास्टिक, लकड़ी, मेटल आदि पर ड्रिल करने में सक्षम है। वहीं यह घर की रिपैरिंग या फर्नीचर जैसे सभी कार्यों को आसानी से कर सकता है।

अगर आप इस ड्रिल मशीन को खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से इसपर आपको 3 महीने की वारंटी दी जाएगी।

(4) जेनेरिक एसके1308 10एमएम ड्रिल मशीन विद बिट्स एंड टूलकिट कलर – Generic SK1308 10 mm Drill Machine With 41 Piece :

Best Drilling Machine

Best Drill Machine for Home Use – यह ड्रिल मशीन ड्रिलिंग छेद के लिए बहुत ही बढ़िया है। यह बेहतरीन क्वालिटी की प्लास्टिक और स्टील से बना एक उपकरण है। यह टूल किट ऑपरेट करने के साथ ही रखरखाव में भी काफी आसान है।

इसका इस्तेमाल आप घर की दीवार में छेद करने या मामूली रिपेयरिंग के लिए कर सकते हैं। यह व्यक्तिगत और व्यावसायिक (Best Drill Machine for Industrial Use) दोनों तरह से उपयोगी है।

इस टिकाऊ सेट में आपको 41 पीस स्क्रूड्राइवर टूल किट भी मिलती है। यह किट एक कॉम्पैक्ट स्टोरेज बॉक्स के साथ आती है, जिसे लाना और ले जाना आसान होता है। 

1.95 किग्रा की यह ड्रिलिंग मशीन धातु, लकड़ी, प्लास्टिक आदि पर छेद करने के लिए उपयुक्त है। इस ड्रिल मशीन में ड्रिलिंग के दौरान इसको ठंडा रखने के लिए इसमें किनारे पर वेंटिलेशन भी है।

(5) अग्नि/पृथ्वी/एडवांस/एल्फा/अकोर्ड/युरी टूल्सविला कॉम्बो-पॉवरफुल 10एमएम ड्रिल मशीन – Agni/Prithvi/Advance/Alpha/Accord/Yuri Toolsvilla 10Mm Drill Machine with 2 Drill Kits :

Top Drill Machine in India Review

यह एक पॉवरफुल ड्रिल मशीन है, जो घर की रेपैरिंग और DIY परियोजनाओं से रिलेटेड आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है। यह मशीन टिकाऊ है, क्योंकि इस ड्रिल मशीन की बॉडी धातु और फाइबर से बनी है।

यह 2600 RPM की एक ड्रिलिंग मशीन है, जो वर्कशॉप, लैब, गैरेज और घरेलू ड्रिलिंग के लिए काफ़ी अच्छी (Best Drill Machine for Home Use India) मानी जाती है। इस पोर्टेबल डिवाइस का वज़न केवल 1.57 किलोग्राम है।

यह मशीन 300 वॉट पॉवर के साथ हाई स्पीड पर ड्रिलिंग करने के लिए बनाई गई है, और इसमें 10 मिमी पर छिद्रित ड्रिल छेद बनाने की क्षमता है।

यह टूल किट लकड़ी और धातु में छेद करने में सक्षम है। साथ ही इसमें दीवारों पर छेद करने के लिए धातु में दो ड्रिल किट के साथ हरे रंग में एक कुशल लाइटवेट कॉर्डेड ड्रिल मशीन भी दी गई है।

(6) बॉश फ्रीडम किट जीएसबी 550-वॉट इंपैक्ट ड्रिल किट (ब्लू, 90-पीसेस) – Bosch Freedom Kit GSB 550-Watt Drill Kit :

बॉश फ्रीडम किट जीएसबी 550-वॉट इंपैक्ट ड्रिल किट (ब्लू, 90-पीसेस)

Bosch Drill Kit – GSB 550 इम्पैक्ट ड्रिल में डुअल मोड कार्यक्षमता है, यानी ड्रिलिंग और प्रभाव ड्रिलिंग। ड्रिल के ऊपर लगा लाल रंग का स्विच इस कार्यक्षमता को सक्षम (Capable) बनाता है।

इम्पैक्ट ड्रिल तथा 90 पीस एक्सेसरीज सेट को एक मजबूत टूल बॉक्स में आकर्षक रूप से रखा गया है। यह टूल बॉक्स सभी एक्सेसरीज को रखने के लिए काफी बड़ा है, और अगर ज़रूरत हो तो बिना कंजेशन के इसमें और टूल भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंयूट्यूब वीडियोज के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ माइक्रोफोन

इस ड्रिल किट में आपको इम्पैक्ट ड्रिल, 2- Ph2 स्क्रू बिट्स, 4- मेसनरी ड्रिल बिट्स, 4- वुड ड्रिल बिट्स, 40- स्क्रू, 40- वॉल प्लग, मेटल चक-की, डेप्थ गेज और एक सहायक हैंडल मिलेगा।

इसकी मदद से घर पर टेबल के पैर को ठीक करने जैसे आसान इंस्टॉलेशन कार्य पूरी तरह से किए जा सकते हैं। इस मजबूत किट में ऐसे कामों को करने के लिए आपको सभी आवश्यक सामान मिलेंगे।

वहीं इस फ्रीडम किट के द्वारा आप दीवार पर बिना किसी नुकसान के बिल्कुल सही छेद कर सकते हैं। इस ड्रिल मशीन की खरीद पर आपको 6 महीने की Warranty मिलती है।

(7) ब्लैक+डेकर HD400IN 500-वॉट 10एमएम हैमर ड्रिल (HD400-IN) – BLACK+DECKER HD400IN Hammer Drill :

ब्लैक+डेकर HD400IN 500-वॉट 10एमएम हैमर ड्रिल

Best Drill Machine for Concrete Walls – BLACK+DECKER HD400IN 500-वॉट की एक कुशल ड्रिल मशीन है। यह फोटो और अलमारियों को लटकाने के साथ ही जनरल रिपेयरिंग के काम भी आती है। इस ड्रिल टूल में एक कुशल हैमर मैकेनिज्म (Drill Machine Hammer) है, जो इसे कंक्रीट और ईंट की दीवार की सतहों पर प्रत्येक मिनट में 45000 बीट्स तक कार्य करने देता है।

लकड़ी, धातु, प्लास्टरबोर्ड या फिर प्लास्टिक में ड्रिलिंग करते वक्त हैमर मैकेनिज्म को बंद कर सकते हैं। यानी यह सामान्य यूज़ के लिए एक शानदार ड्रिल है। इस ड्रिल मशीन का उपयोग आराम से करने के लिए एक अद्वितीय टू-फिंगर ट्रिगर के साथ इसको डिज़ाइन किया गया है, और इसमें उपलब्ध लॉक ऑन सुविधा पूरे कार्य के लिए एक विशिष्ट स्पीड निर्धारित करने में सहायता करती है।

Ergonomically डिजाइन से बनी इस ड्रिल मशीन को संभालना बहुत ही आसान है। 10 मिमी चक के साथ इस ड्रिल मशीन का यूज़ करके आप चिनाई व स्टील पर 100 मिमी कर सकते हैं। वहीं इसके द्वारा आप लकड़ी की दीवारों पर 20 मिमी ड्रिल कर सकते हैं।

अगर आप इस ड्रिल टूल को खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ़ से आपको 1 साल की वारंटी दी जाएगी।

ड्रिल मशीन का इस्तेमाल करने में सावधानियां Precautions in Using the Drill Machine :

अगर आप चाहते हैं कि आपकी ड्रिल मशीन लंबे समय तक चले, और इसका इस्तेमाल करते वक़्त किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो तो इसके लिए आपको कुछ बातों को अपने ध्यान में रखना है, जो कि निम्नलिखित हैं –

  • किसी भी वस्तु या उपकरण पर छेद करने से पहले उसपर निशान लगा लें, ताकि छेद बिल्कुल सही जगह पर हो सके।
  • ड्रिलिंग प्रॉसेस करने से पहले आप ड्रिल मशीन की टेबल पर वस्तु या उपकरण को तथा स्पिंडल पर ड्रिल को मजबूती के साथ जकड़ कर रखें।
  • ड्रिल मशीन की Speed को सेट करें, जितनी आप रखना चाहते हैं।
  • ड्रिलिंग Process करते समय ड्रिल किए जाने वाले जॉब की धातु के मुताबिक ही आप कूलेंट का Use करें।
  • ड्रिल मशीन चलाते समय आपको कभी भी वस्तु या उपकरण पर लगे हुए चिप्स को साफ नहीं करना चाहिए।
  • ड्रिल मशीन के रुकने के बाद ब्रश के द्वारा चिप्स को साफ करना चाहिए।
  • ड्रिल मशीन के स्पिंडल से सॉकेट या फिर ड्रिल को निकालने के लिए आप हमेशा ड्रिल ड्रिफ्ट का उपयोग ही करें।
  • मशीन चलाने से पहले आप ड्रिल चक ‘चाबी’ (Key) को ज़रूर निकाल लें।
  • अगर आप पतली चादरों पर ड्रिलिंग प्रॉसेस करते हैं तो उससे पहले आप चादर के नीचे छोटी सी लकड़ी का टुकड़ा लगा लें।
  • बड़े ड्रिल का इस्तेमाल करने से पहले आप छोटे साइज़ के ड्रिल से होल बना लें। उसके बाद बड़े ड्रिल का Use करें।
  • यह एक Electric Drill Machine है। इसलिए काम खत्म होने के बाद आप फौरन इलेक्ट्रिक स्विच को ऑफ कर दें।
  • मशीन के पार्ट्स में किसी तरह की कोई खराबी न आए, इसलिए ड्रिल मशीन को समय-समय पर बार-बार साफ़ करना चाहिए।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे वॉटर पंप

ड्रिलिंग मशीन के फायदे – Advantages of Drilling Machine :

ड्रिल मशीन एक ऐसी डिवाइस है, जिसको यूज करने से आपके बहुत सारे काम आसान हो जाते हैं। आइए नीचे मैं आपको बताती हूं कि ड्रिलिंग मशीन का क्या फायदा है –

Drill Machine ke Fayde –

  1. हाई स्पीड (High Speed) – ड्रिल मशीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे वर्कपीस में छेद अधिक स्पीड से किए जा सकते हैं। वहीं इसकी हेल्प से अन्य ड्रिलिंग कार्य भी एक अच्छी Speed से Complete किए जा सकते हैं।
  2. हाई आउटपुट (High Output) – ड्रिलिंग मशीन High Output देने में सक्षम होती है। इसके डेवलपमेंट के साथ इसकी स्पीड में वृद्धि हुई, और खासतौर से ऑटोमैटिक और रेडियल ड्रिलिंग मशीनों के Development के बाद आउटपुट बहुत अधिक हो गया।
  3. ऑपरेट करने में आसान (Easy to Operate) – इसे ऑपरेट करना बहुत आसान होता है। इसका आसानी से इस्तेमाल ही ऑपरेटरों की Efficiency को हर समय बनाए रखता है।
  4. हाई फ्लेक्सिबिलिटी (High Flexibility) – मॉडर्न ड्रिलिंग मशीनें बहुत ज्यादा फ्लेक्सिबल होती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें कई स्पिंडल ऑटोमैटिक होते हैं। इसमें कई और भी फीचर्स होते हैं, जो इसे अत्यधिक Flexible बनाते हैं।
  5. लो मेंटेनेंस कॉस्ट और लॉन्ग लाइफ (Low Maintenance Cost and Longer Life) – एक ड्रिल मशीन की मेंटेनेंस कॉस्ट बहुत ही कम होती है और यह काफी लंबे समय तक चलती है। इसलिए आप बिना किसी झिझक के आराम से इसे खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंआपके प्यारे किचन के लिए 7 सबसे अच्छी सिंक

ड्रिल मशीन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions About Drill Machine :

प्रश्न – ड्रिल मशीन के कितने पार्ट्स होते हैं (How Many Parts Does a Drill Machine Have) ?

उत्तर – ड्रिल मशीन के 9 पार्ट्स होते हैं – 1 बेस, 2 पिलर, 3 मोटर, 4 वर्क टेबल, 5 स्पिंडल, 6 ड्रिल चक, 7 वी बैल्ट, 8 स्टैप पुली, 9 फ़ीड हैंडिल।

प्रश्न – ड्रिल मशीन की क्षमता क्या होती है (What is the Capacity of Drill Machine) ?

उत्तर – ड्रिल मशीन के द्वारा अधिक से अधिक साइज़ का छेद करना, ड्रिल मशीन की क्षमता कहलाता है।

प्रश्न – सबसे अच्छी ड्रिल मशीन कौन सी है (Which is the Best Drill Machine) ?

उत्तर – ऊपर मैंने आपको 7 ड्रिल मशीन के बारे में बताया है, वे सभी मशीनें बेस्ट ड्रिल मशीन की लिस्ट में शामिल हैं।

प्रश्न – ड्रिल मशीन क्या काम आती है (What is the Purpose of Drilling Machine)?

उत्तर – ड्रिल मशीन छेद करने के काम आती है।

प्रश्न – ड्रिलिंग मशीन का नाम क्या है (What is the Name of Drilling Machine)?

उत्तर – ड्रिल मशीन को ड्रिल मशीन के नाम से ही जाना जाता है।

प्रश्न – ड्रिल मशीन कितने रुपए में आती है (How Much is Drilling Machine Price)?

उत्तर – ड्रिल मशीन का प्राइस आप इस पोस्ट में दिए गए बटन्स पर क्लिक करके जान सकते हैं।

यह भी पढ़ेंभारत की 7 सर्वश्रेष्ठ कपड़ा प्रेस करने वाली स्त्री

उम्मीद करती हूं कि आपको मेरी आज की Best Drill Machine India की यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको मेरी आज की पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी शेयर करें। इस प्रकार की और भी पोस्ट का नोटिफिकेशन पाने के लिए मेरे ब्लॉग को Subscribe करें या Bell Icon को प्रेस करें, Thanks!

Leave a Comment