Best Electric Cycle - स्मार्ट लोगों के लिए 8 सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल

स्मार्ट लोगों के लिए 8 सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल – Best Electric Cycle 

बेहतरीन रेंज वाली 8 Best Electric Cycle

इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में लोग आज भी साइकिल चलाना पसंद करते हैं। क्योंकि साइकिल चलाने से पूरी बॉडी की एक्सरसाइज़ होती है और Body Healthy रहती है। साइकिल पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर ही इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई गई है, जिसे चलाने में आपको मेहनत नही करनी पड़ेगी। यह साइकिल बैटरी से चलती है, जिसको आराम से घर पर चार्ज कर सकते हैं। कुछ इलेक्ट्रिक साइकिल तो पैडल करने से भी चार्ज होती है। अलग-अलग तरह की और Best Electric Cycle के बारे में जानने के लिए आगे बढ़ते हैं। 

Best Electric Cycle Reviews

आज मैं आपको इस आर्टिकल के ज़रिए Top Electric Cycle, इलेक्ट्रिक साइकिल किसे कहते हैं, इलेक्ट्रिक साइकिल के कितने प्रकार हैं, इलेक्ट्रिक साइकिल कैसे खरीदें, इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने से क्या फायदे होते हैं आदि से जुड़ी सारी जानकारी देने वाली हूँ। तो बिना देर किये आइये आगे बढ़ते हैं। 

Best Electric Cycle in Hindi –

प्रोडक्ट का नामइलेक्ट्रिक साइकिल 
बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल का नामEMotorad EMX+, NINETY ONE, Hero Lectro, Hero Lectro Kinza, TRIAD E5, Geekay, Leader, EMotorad X2 Mountain
क्या खास हैइलेक्ट्रिक साइकिल बैटरी से चलती है। इसके अलावा इसमें कुछ एडवांस फीचर्स भी हैं, जो इसे खास बनाते हैं।
कौन चला सकता हैलड़के और लड़कियां दोनों

इलेक्ट्रिक साइकिल किसे कहते हैं – What is an Electric Bicycle Called? 

बैटरी द्वारा चलने वाली साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल कहते हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल बैटरी और मोटर द्वारा चलती है। आप इसे आराम से बिना मेहनत करे चला सकते हैं। इस साइकिल को चार्ज करना काफी आसान होता है। यह आपकी लाइफ को Smart और Pollution Free बनाती है। 

इलेक्ट्रिक साइकिल के कितने प्रकार हैं – How Many Types of Electric Bicycles?

इलेक्ट्रिक साइकिल मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है – 

(1) थ्रॉटल कंट्रोल इलेक्ट्रिक साइकिल (Throttle Control Electric Bicycle) –

थ्रॉटल कंट्रोल इलेक्ट्रिक साइकिल इलेक्ट्रिक बाइक की तरह ही होती है। इस साइकिल में ऑन ऑफ बटन होता है। साथ ही एक्सीलेटर भी लगा होता है, जो स्पीड कम ज़्यादा करने का काम करता है। इस साइकिल को थ्रॉटल और पैडल दोनों की Help से चलाया जा सकता है।

(2) पैडल असिस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल (Pedal Assist Electric Bicycle) –

इस तरह की साइकिल पैडल पर Based होती है। साइकिल की पैडल चलने से मोटर ऑन हो जाती है और साइकिल चलने लगती है। वहीं पैडल चलना बंद करने पर मोटर भी बंद हो जाती है। इस साइकिल में सेंसर द्वारा यह पता चलता है कि पैडल चल रही है कि नहीं। 

यह भी पढ़ें – 7 बेस्ट क्रॉस ट्रेनर मशीन

इलेक्ट्रिक साइकिल चुनते समय ध्यान – How to Choose an Electric Bicycle? 

इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने जा रहे हैं तो जान लें साइकिल से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें –

  • अच्छी क्वालिटी और मज़बूत पार्ट्स वाली इलेक्ट्रिक साइकिल ही खरीदें।
  • साइकिल लेते टाइम उसकी बैटरी और मोटर पर कितनी वारंटी है यह जानकर खरीदारी करें।
  • हमेशा कम आवाज़ करने वाली साइकिल का ही चुनाव करें।
  • साइकिल के ब्रेक को 2 बार तो ज़रूर Check करें।
  • इलेक्ट्रिक साइकिल लेने से पहले अपना एक बजट ज़रूर तैयार करें।
  • साइकिल लेने जाने से पहले यह Decide करें कि आपको कौन सी साइकिल लेनी है।
  • इलेक्ट्रिक साइकिल लें तो उसकी राइडिंग रेंज ज़रूर देखें।
  • साइकिल की बैटरी पूरी तरह चार्ज होने के बाद कम से कम 20 से 25 किलोमीटर चलनी ही चाहिए।
  • चार्जिंग पॉइंट ज़रूर देखें कि इसके लिए घर पर अलग से प्लग लगाना पड़ेगा या नहीं।

8 सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल – Best Electric Cycle in India : 

अगर आप इलेक्ट्रिक साइकिल लेना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि कौन सी साइकिल आपके लिए बेहतर होगी, तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों। क्योंकि नीचे मैं आपको कुछ Best Bicycles के नाम बताने जा रही हूं, जिन्हें आप आराम से अपने लिए खरीद सकते हैं –

Top Electric Cycle Reviews –

(1) इमोटोरेड ईएमएक्स प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल – EMotorad EMX+ Electric Cycle :

EMotorad EMX+ Electric Cycle

इमोटोरेड की यह सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल है। यह 250 वॉट 36 वॉट पावरफुल ब्रेसलेट डीसी मोटर के साथ आती है। यह थ्रॉटल मोड पर 35km और पैडल मोड पर 50km तक आराम से चल सकती है। इस पर तेज़ रफ्तार में 25km Per घंटे की राइड की जा सकती है। साथ ही इस साइकिल में ब्रेकिंग डुअल डिस्क भी है।

फायदे (Advantages) –

  • यह साइकिल 25km प्रति घंटे की स्पीड से चलती है।
  • इसमें 10.4Ah की लिथियम आयरन बैटरी लगी होती है।
  • इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि पैडल मोड पर चलाने से यह 50km की रेंज देती है।

(2) नाइनटी वन एनिग्मा इलेक्ट्रिक साइकिल – NINETY ONE Enigma R7 700C Electric Cycle :

NINETY ONE Enigma R7 700C Electric Cycle

Best Electric Cycle की लिस्ट में इस साइकिल का नाम भी शामिल है। इसमें 6.38 कैपेसिटी की पैनोसोनिक बैटरी लगी होती है। यह साइकिल पर्यावरण को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाती। यह आपको 7 पैसे प्रति km की रेंज देती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह साइकिल 18 इंच के Frame के साथ आती है।
  • इसमें बैटरी लेवल देखने के लिए LED पैनल लगा होता है।

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी वेट मशीन

(3) हीरो लेक्ट्रो इलेक्ट्रिक साइकिल – Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle :

Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle

यह IP67 की बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है। इसमें 5.8Ah की लिथियम आयरन बैटरी लगी है। साथ ही इसमें 250w BlDC मोटर लगी है, जो काफी Powerful होती है। इस साइकिल पर धूल या पानी का थोड़ा सा भी असर नहीं होता।

फायदे (Advantages) –

  • इसमें आपको 4 Riding Modes और एक स्मार्ट एलइडी डिस्पले मिलता है।
  • यह साइकिल 25km प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

(4) हीरो लेक्ट्रो किंजा इलेक्ट्रिक साइकिल – Hero Lectro Kinza 27.5T SS Electric Cycle : 

Hero Lectro Kinza

यह 18 इंच के फ्रेम वाली सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल थ्रॉटल मोड पर चलने पर 25 km और पैडल मोड पर चलने से 30 km की रेंज देती है। Hero Electric Cycle में 5.8Ah ip67 रेटिंग वाला बैटरी पैक मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसमें 36v/250 कैपेसिटी की रियर हब मोटर लगी होती है।
  • यह साइकिल एंटी स्किड प्लास्टिक रिफ्लेक्टर से बनी होती है।

(5) ट्रायड E5 यूनिसेक्स पेडेलिक इलेक्ट्रिक बाइसाइकल – TRIAD E5 Unisex Pedelec Electric Bicycle : 

TRIAD E5 Unisex Pedelec Electric Bicycle

यह साइकिल भी अब तक की No.1 Electric Cycles में से एक है। इसे 15 साल से ज्यादा उम्र के लोग आराम से चला सकते हैं। इसमें 250w की रियर हब मोटर और 7.8Ah की ली आयरन डिटैचेबल बैटरी लगी है। इस साइकिल को एक बार Charge करके चलाने पर 40km की रेंज मिलती है।

फायदे (Advantages) –

  • इसमें शिमैनो टूरनी 7 Speed गियर्स लगे हैं।
  • 7.8Ah ली आयरन की डिटैचेबल बैटरी है।
  • इसे एक बार चार्ज करके 40km तक चला सकते हैं।

(6) गीके सिंगल स्पीड इलेक्ट्रिक साइकिल – Geekay Single Speed Electric Cycle : 

Geekay Single Speed Bicycle

यह स्टाइलिश लुक वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है। इसका रंग ग्रीन और ब्लैक है। यह साइकिल 27.5 इंच के टायर के साथ आती है। इसमें आपको डुअल डिस्क ब्रेक, एक चार्ज पर 30km की रेंज, हाई टेंसिल फ्रेम, नायलॉन टायर और रिफ्लेक्टर मिलता है, जो हाई राइडिंग के लिए होता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसे एक बार चार्ज करने पर 30km तक की रेंज पाई जा सकती है।
  • इसमें डुअल डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे बॉडी मसाजर

(7) लीडर ई-पॉवर इलेक्ट्रिक साइकिल – Leader E-Power L7 27.5T Electric Cycle :

Leader E-Power L7 27.5T Electric Cycle

यह 19 इंच के मज़बूत फ्रेम वाली Best Electric Cycle है। यह ग्रे कलर की साइकिल डुअल डिस्क ब्रेक और फ्रंट सस्पेंशन के साथ मिलती है। यह एक असेम्बल साइकिल है, जो आराम से असेम्बल हो जाती है। इसे 12 साल से ऊपर के लोग आराम से चला सकते हैं।

फायदे (Advantages) –

  • इसमें डुअल डिस्क ब्रेक और सस्पेंशन होता है।
  • इस साइकिल को आसानी से असेम्बल किया जा सकता है।

(8) इमोटोरेड एक्स2 माउंटेन इलेक्ट्रिक साइकिल – EMotorad X2 Mountain Electric Cycle : 

EMotorad X2 Mountain bicycle

यह लिथियम आयरन बैटरी वाली सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल है, जो LED Display के साथ आती है। इसमें आपको 16 इंच का मज़बूत हाई टेंसिल एलोय फ्रेम और रियर हब मोटर मिलती है। इसका जो टायर है वह नायलॉन से बना है। यह साइकिल आपको मैकेनिकल डिस्क ब्रेक और ऑटो कट ऑफ की फैसिलिटी Provide कराती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह एक रियर हब मोटर वाली मज़बूत साइकिल है।
  • इसमें मैकेनिकल डिस्क ब्रेक और Auto Cut Off की फैसिलिटी भी मिलती है।

इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने से क्या फायदा होता है – Benefits of Electric Bicycle : 

अगर आपने इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का फैसला किया है तो यह फैसला आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। क्योंकि इलेक्ट्रिक साइकिल यूज करने के एक नहीं, बल्कि बहुत सारे फायदे हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

  1. इलेक्ट्रिक साइकिल को चार्जिंग स्टेशन या घर पर आराम से चार्ज किया जा सकता है।
  2. इस साइकिल से वायु प्रदूषण नहीं होता है।
  3. यह चलाते वक्त कम आवाज़ करती है।
  4. इस साइकिल को चलाने से फुल बॉडी की Exercise हो जाती है, जिससे बॉडी हेल्दी रहती है।
  5. 25 से 50 किलोमीटर तक की राइडिंग के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल बेस्ट होती है।
  6. इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने में ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है।
  7. इस साइकिल को ज़्यादा मेंटेनेंस की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है।
  8. इस 250 वॉट तक की इलेक्ट्रिक साइकिल को इंडिया में बिना लाइसेंस के चलाया जा सकता है।
  9. इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने पर Road Tax भी नहीं देना पड़ता है।
  10. यह साइकिल Traffic में आराम से चलाई जा सकती है और समय की बचत की जा सकती है।
  11. इस साइकिल को पार्क करने पर कुछ जगहों पर चार्ज नहीं देना पड़ता।
  12. इसे छोटी जगह में आराम से रखा जा सकता है।
  13. इसे बुज़ुर्ग लोग आराम से चला सकते हैं, क्योंकि इसमें ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।
  14. स्टूडेंट्स के लिए यह साइकिल सस्ती होती है।

यह भी पढ़ें – आपके किचन के लिए 8 सबसे अच्छी ब्लेंडर मशीन

इलेक्ट्रिक साइकिल से रिलेटेड सवाल – FAQs :

प्रश्न – क्या इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने लायक है (Is Electric Cycles Worth Buying)?

उत्तर – जी बिल्कुल, इलेक्ट्रिक साइकिल लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है।

प्रश्न – बैटरी वाली साइकिल कहां मिलेगी (Where to Buy Battery Bicycle)?

उत्तर – बैटरी वाली साइकिल आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मार्केट से खरीद सकते हैं।

प्रश्न – बैटरी वाली साइकिल की कीमत कितनी है (Price of Electric Cycle)?

उत्तर – बैटरी वाली साइकिल की कीमत आप इस आर्टिकल में Buy Now बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – बैटरी वाली साइकिल कितने किलोमीटर जाती है (How Many KM Can Electric Cycle Go)?

उत्तर – इलेक्ट्रिक साइकिल को फुल चार्ज करने पर यह लगभग 50 से 55 किलोमीटर तक चल सकती है।

प्रश्न – इलेक्ट्रिक साइकिल कितने की पड़ती है (How Much Does an Electric Bicycle Cost)?

उत्तर – इलेक्ट्रिक साइकिल लगभग 29 हजार से शुरू होकर 43 हजार तक की पड़ती है। 

प्रश्न – इलेक्ट्रिक साइकिल में क्या खास है (What is Special in Electric Cycle)?

उत्तर – इलेक्ट्रिक साइकिल की ख़ास बात यह है कि यह बैटरी से चलती है और इसमें एक मोटर लगी होती है। इसमें आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर का आनंद मिलेगा। 

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छा ट्रेडमिल

मेरी यह 8 सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल वाली पोस्ट पढ़ने के बाद आपको इलेक्ट्रिक साइकिल से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होगी, जो एक Best Electric Cycle लेने के लिए काफी है। तो जल्दी से अपनी मनपसंद साइकिल ऑर्डर करें और अपनी लाइफ को स्मार्ट बनाएं। 

मेरे प्यारे दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर आपको यह पसंद आया हो, तो Please जल्द से जल्द इस आर्टिकल को Facebook, Instagram, LinkedIn, WhatsApp, Twitter आदि पर शेयर कर दें, Thank You!

6 thoughts on “स्मार्ट लोगों के लिए 8 सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल – Best Electric Cycle ”

Leave a Comment