मच्छर मारने की 7 Best Mosquito Killer Machine 2023
मच्छर देखने में तो बहुत ही छोटा होता है, लेकिन काफी खतरनाक साबित हो सकता है। मच्छर के काटने से कई ऐसी बीमारियां हो जाती हैं, जो जानलेवा होती हैं। मच्छर मारने के लिए लोग कई सारी मशीनों का Use करते हैं, पर क्या आपको यह पता है कि मच्छर मारने की सबसे अच्छी मशीन कौन सी है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 7 Best Mosquito Killer Machine के आर्टिकल को पूरा पढ़ें, और जाने Best Mosquito Killer Machine for Home के बारे में विस्तार से।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि मोस्क्विटो किलर मशीन क्या होती है, Mosquito Killer Machine Buying Tips क्या है, Best Mosquito Killer Machine कौन कौन सी है, मच्छर मारने वाली मशीन का उपयोग कैसे करें, मच्छर मारने वाली मशीन के फायदे क्या हैं इत्यादि।
7 Best Mosquito Killer Machine | Price |
(1) Aspectek 20W Electronic Bug Zapper | Check |
(2) New Trend Electronic Mosquito Killer | Check |
(3) SAKAR Sales Electronic LED Mosquito Killer Machine | Check |
(4) Mixen Electric Bug Zapper (C203) | Check |
(5) COROID Electronic Mosquito Killer Machine Lamp | Check |
(6) Sasimo LED Mosquito Killer For Home | Check |
(7) KATCHI Electronic UV LED Mosquito Killer Lamp | Check |
मोस्क्विटो किलर मशीन क्या है – What is Mosquito Killer Machine in Hindi?
मच्छर के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतरा होता है। इसलिए मच्छर मारने के लिए मशीन बनाई गई, जो रूम के सारे मच्छरों को मारने का काम करती है। इसमें इलेक्ट्रॉक्यूशन होता है, जो मच्छर को अपनी तरफ आकर्षित करके मार देता है।
मच्छर मारने की मशीन खरीदने का तरीका – Mosquito Killer Machine Buying Guide :
ऑनलाइन मच्छर मारने वाली मशीन खरीदने से पहले आपको नीचे बताई गई बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए, तभी आप अपने लिए बेस्ट मोस्क्विटो किलर मशीन Buy कर पाएंगे –
Mosquito Killing Machine Buy Online –
- मच्छर मारने की मशीन लेने से पहले अपना बजट सेट कर लें।
- मच्छर मारने की मशीन लेते वक्त यह देखें कि मशीन में केमिकल का Use ना होता हो।
- मच्छर मारने की मशीन खरीदते Time यह भी Check करें कि मशीन कितना Power लेती है।
- मोस्क्विटो किलिंग मशीन में उसको साफ करने का System है या नहीं यह भी चेक करें।
- कोई भी मॉस्किटो किलर मशीन लेने से पहले उसके बारे में Online ज़रूर पढ़ें।
- मच्छर मारने की मशीन लेते Time मशीन की Warranty भी देखें।
- हमेशा अच्छी कंपनी की मशीन ही लें।
- हमेशा स्मेल फ्री मॉस्किटो किलर मशीन खरीदें।
- यह देखें कि मच्छर के साथ छोटे कीड़े भी मरते हैं या नहीं।
- Online Buy करने के लिए Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।
- Mosquito Killer Device का Use करना आसान होना चाहिए।
- हमेशा छोटे Size की मशीन ही लें, ताकि इसे कैरी करना आसान हो।
- मच्छर मारने की मशीन बैटरी चार्जिंग और यूटिलिटी चार्ज वाली होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी ट्रेडमिल, जो आपको रखे फिट
7 सबसे अच्छी मच्छर मारने की मशीन – Best Mosquito Killer in India :
चलिए अब हम आज के अपने मुख्य टॉपिक पर आ जाते हैं और जानते हैं बेस्ट मच्छर मारने वाली मशीन के बारे में –
Top Mosquito Killer Machine Review –
(1) एस्पेक्टेक इलेक्ट्रॉनिक बग जैपर – Aspectek 20W Electronic Bug Zapper :
यह 20 वॉट की Powerful Electronic Insect Killer Machine है। इसमें करंट का खतरा कम होता है। साथ ही इसमें अल्ट्रावायलेट बल्ब भी लगा है, जो मच्छरों को अपनी तरफ खींचने का काम करता है। इस मशीन में किसी भी तरह के केमिकल का Use नही होता है। इस मॉस्किटो किलर मशीन को टांग भी सकते हैं। इसमें मच्छर के लिए प्लास्टिक ट्रे है, जिसे निकालकर साफ किया जा सकता है। इतनी सारी Facilities होने की वजह से यह Best Mosquito Killer Machine for Home कहलाती है।
(2) न्यू ट्रेंड इलेक्ट्रॉनिक मोस्क्विटो किलर – New Trend Electronic Mosquito Killer :
यह Protector Guard वाली Safe और अब तक की मच्छर मारने की बेस्ट मशीनों में शामिल है। इस मशीन की अल्ट्रावायलेट लाइट मच्छरों का ध्यान अपनी तरफ करके इलेक्ट्रॉनिक ग्रीड में फंसाकर उन्हें जलाती है। इसमें बिल्कुल भी आवाज़ नहीं होती और न ही नुकसानदायक केमिकल का Use होता है।
(3) साकार सेल्स इलेक्ट्रॉनिक एलईडी मोस्क्विटो किलर मशीन – SAKAR Sales Electronic LED Mosquito Killer Machine :
यह भी मच्छर मारने की सबसे अच्छी मशीनों में से एक है। यह Room के लिए एकदम परफेक्ट है। यह Device 365 mm की लाइफ और क्वालिटी लाइफ के साथ मिलती है। यह मशीन भी अन्य मशीनों की तरह मच्छरों को मारने का काम करती है। इस मॉस्किटो किलर मशीन का Use करना काफी आसान है। साथ ही इसमें कोई आवाज़ भी नहीं होती है।
(4) मिक्सेन इलेक्ट्रिक बग जैपर – Mixen Electric Bug Zapper (C203) :
यह एक Best Mosquito Killer Machine है, जो बिना हार्मफुल केमिकल और स्प्रे के काम कर मच्छरों, कीट पतंगों को मारती है। साथ ही यह मशीन कम वोल्टेज भी लेती है। इसमें अल्ट्रावॉयलेट लाइट और पंखा लगा होता है, जो मच्छरों को अपनी तरफ खींच कर उनको मशीन के अंदर डालकर मार देता है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे वॉटर प्यूरीफायर, जो पानी साफ़ कर बीमारियों से बचाए
(5) कोरॉइड इलेक्ट्रॉनिक मोस्क्विटो किलर लैंप – COROID Electronic Mosquito Killer Machine Lamp :
यह एक एडवांस लेवल का मेंटेनेंस फ्री मॉस्किटो किलर लैंप है। इसमें लगी फोटोकैटालिस्ट लाइट से मच्छरों का बचना नामुमकिन है। यह मच्छरों का ध्यान अपनी तरफ कर फैन के ज़रिए उन्हें अंदर खींच लेती हैं और जला देती है। इसमें कोई केमिकल, कीटनाशक का Use नहीं होता। साथ ही अंदर दी गई ट्रे में मच्छर इकट्ठा होते हैं। मच्छरों को फेंकने के लिए ट्रे निकाल सकते हैं।
(6) ससिमो एलईडी मोस्क्विटो किलर – Sasimo LED Mosquito Killer For Home :
इस मच्छर मारने की मशीन को Specially मच्छर, कीट पतंगों, उड़ने वाले कीड़ों को मारने के लिए तैयार किया गया है। इसको Use करने में किसी भी तरह का केमिकल नहीं लगता। साथ ही कम Power लेती है। यह मशीन छोटी होने की वजह से काफी अच्छी मानी जाती है, क्योंकि इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसलिए इसे भी मच्छर मारने की सबसे अच्छी मशीन में गिना जाता है।
(7) कच्छी इलेक्ट्रॉनिक यूवी एलईडी मोस्क्विटो किलर लैंप – KATCHI Electronic UV LED Mosquito Killer Lamp :
यह Bedroom में Use होने वाला रेडिएशन फ्री Best Mosquito Killer Lamp in India है। इसे सिक्योरिटी एबीएस मटेरियल द्वारा बनाया गया है। इसकी खास बात यह है कि मच्छर मारने के लिए इसमें केमिकल का Use नहीं करना पड़ता। साथ ही यह Smell Free है। यह लैंप कम पॉवर में काम है और इसमें Air Circulation System भी है। इसमें एक पर्पल लाइट होती है जो मच्छरों को अपनी तरफ खींचने का काम करती है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे रूम हीटर, जो सर्दी में आपको रखें गर्म
मोस्क्विटो किलर मशीन इस्तेमाल करने का तरीका – How to Use Mosquito Killer Machine?
बेस्ट मोस्क्विटो किलिंग मशीन Purchase करने के बाद आपको उसे इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। मच्छर मारने की मशीन का इस्तेमाल कैसे करना है आइए मैं आपको बताती हूं –
- सबसे पहले रूम के सभी खिड़की-दरवाज़े बंद कर दें।
- अब मशीन को ज़मीन पर 2.5 फीट ऊंचा रखें।
- Mosquito Killer Machine को ऑन करें।
- रूम की लाइट ऑफ कर दें।
- रात भर मॉस्किटो किलर मशीन को चलने दें।
- अब सुबह मशीन को बंद करें और मरे हुए मच्छरों को फेंकने के लिए ट्रे को बाहर निकालें।
- इसके बाद मच्छरों को फेंक कर ट्रे साफ कर लें।
मच्छर मारने की मशीन के फायदे – Advantages of Mosquito Killer Machine in Hindi :
Mosquito Killer Machine Use करने के बहुत सारे लाभ हैं, जिनके बारे में मैं आपको बताने जा रही हैं –
- यह मशीन मच्छरों के साथ-साथ मक्खी, उड़ने वाले कीट सबका खात्मा करने में मदद करती है।
- इसके Use से मच्छरों और उड़ने वाले कीट को मारकर कई बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है।
- इस मॉस्किटो किलर मशीन को रूम में चलाकर आराम से सो सकते हैं।
- इस मशीन के उपयोग से बड़े और बच्चों की Body को कोई भी नुकसान नहीं होता है।
- यह मशीन कमरे के हर कोने, पर्दे आदि के पीछे छुपे हुए मच्छरों को भी आकर्षित करके अपनी तरफ खींच लेती है।
- इस मशीन में किसी भी केमिकल का Use नहीं होता है।
- इस डिवाइस में किसी भी तरह की Smell नहीं होती है।
- इसके Use से बिजली की बचत होती है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छी वॉशिंग मशीन, जो कपड़े धोकर सुखाए
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :
प्रश्न – मच्छर मारने वाली मशीन का क्या नाम है (What is the Name of Mosquito Killer Machine)?
उत्तर – मच्छर मारने वाली मशीन को अंग्रेज़ी में Mosquito Killer Machine और हिंदी में मच्छर मार मशीन कहते हैं।
प्रश्न – कौन सी मच्छर मशीन सबसे अच्छी है (Which is the Best Mosquito Killer Machine)?
उत्तर – इस पोस्ट में बताई गई सभी मशीनें बेस्ट मोस्क्विटो किलर मशीनें हैं।
प्रश्न – मच्छर मारने की मशीन कैसे काम करती है (How Mosquito Killer Machine Works)?
उत्तर – मच्छर मारने की मशीन कमरे में मौजूद सभी मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। उसके बाद बिजली के झटकों से सबको मार गिराती है।
प्रश्न – क्या मच्छर मारने वाली मशीन कारगर है (Is Mosquito Killer Machine Effective)?
उत्तर – हां, मच्छर मारने की मशीन पूरी तरह से कारगर है।
प्रश्न – बेस्ट मच्छर मारने वाली मशीन कौन सी है (Which is the Best Mosquito Killer Machine for Home)?
उत्तर – बेस्ट मच्छर मारने वाली मशीन वो है जो मच्छरों के साथ साथ अन्य कीट पतंगों को भी मार गिराए।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छी पेन ड्राइव, जो आपको दे एक्सटर्नल स्टोरेज
उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए Best Mosquito Killer Machine के बारे में जानकारी हो गई होगी। इसकी हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छी मच्छर मारने की मशीन Buy कर सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह 7 Best Mosquito Killer Machine in India का आर्टिकल सच में Useful लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से शेयर करें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग से कनेक्ट रहें, Thanks।