8 बेस्ट रूम हीटर, जो ठण्ड से दे आपको राहत – Best Room Heater 2024

8 Best Room Heater 2024 जो ठण्ड से दे आपको रहत

सर्दियों के मौसम में लोग अपना रूम गर्म करने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कुछ लोग लकड़ी जलाते हैं तो कुछ कोयला। लकड़ी और कोयला जैसी चीजों से कमरा काला तो पड़ता ही है, साथ ही इससे धुंवा भी खूब होता है। ऐसी समस्याओं से बचने के लिए लोग अपने कमरे को गर्म करने के लिए रूम हीटर या ब्लोअर का Use करते हैं। पर हर किसी को यह पता नहीं होता कि सबसे अच्छा रूम हीटर कौन सा है। अगर आप भी अपने कमरे के लिए एक अच्छे रूम हीटर की तलाश में हैं तो आप हमारे इस 8 Best Room Heater के आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं, और Top Room Heater in India के बारे में जान सकते हैं।

8 Best Room Heater

आज की मेरी इस पोस्ट में आपको रूम हीटर से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी, जैसे – रूम हीटर क्या होता है, रूम हीटर Buying Tips, Best Room Heater कौन सा है, रूम हीटर का Use कैसे करें, रूम हीटर के कौन कौन से लाभ (Benefits) हैं इत्यादि।

Top 8 Room HeatersPrice
(1) USHA Quartz Room Heater with Overheating ProtectionCheck
(2) Maharaja Whiteline Lava Neo 1200-Watts Halogen HeaterCheck
(3) Havells OFR – 9Fin 2400 Watts PTC Room HeaterCheck
(4) Bajaj RHX-2 800-Watt Room HeaterCheck
(5) Bajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Forced Circulation Room HeaterCheck
(6) Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan HeaterCheck
(7) USHA 812 T Heat Convector 2000 Watts HeaterCheck
(8) Orpat ORH-1410 1000 Watts Radiant HeaterCheck

रूम हीटर का महत्त्व – Importance of Room Heater :

रूम हीटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसका Use करके कमरे को गर्म किया जा सकता है। रूम हीटर की Help से सर्दियों से बचना काफी आसान हो जाता है। रूम हीटर कम बिजली का इस्तेमाल करके कुछ ही देर में आपके पूरे रूम को गर्म कर देता है।

रूम हीटर चुनते समय क्या देखें – How to Buy Room Heater?

रूम हीटर एक महंगा प्रोडक्ट होता है, इसलिए इसको चुनते वक़्त काफी चीजों को देखना ज़रूरी होता है। जब भी आप अपने घर के लिए रूम हीटर खरीदें तो निम्नलिखित बातों को जरूर ध्यान में रखें –

Room Heater Buying Guide –

  1. रूम हीटर अपने रूम के साइज़ के हिसाब से Buy करें।
  2. रूम हीटर कितने Power का है, उसका Weight और Operating Volt जरूर देखें।
  3. रूम हीटर की Warranty कितने साल की है यह Check करना ना भूलें।
  4. छोटे रूम के लिए छोटा रूम हीटर ही लें।
  5. Online हीटर लेते वक़्त Users के Reviews जरूर पढ़ें, उससे आपको यह पता चेलगा कि हीटर यूज़ करने में अच्छा है या ख़राब।
  6. कोशिश करें कि ऑटोमेटिक कटऑफ बटन वाला रूम हीटर ही खरीदें, क्योंकि इस बटन से हीटर गिरते ही खुद-ब-खुद बंद हो जाता है।
  7. रूम हीटर लेते वक्त चेक करें कि उसमें Setting System है या नहीं।
  8. हीटर के Wire की लंबाई कितनी है यह भी चेक कर लें।
  9. हमेशा अच्छी एक कंपनी का रूम हीटर या ब्लोअर लें। क्योंकि इसकी Life ज्यादा होती है और इसको Use करते Time किसी तरह की Problem नहीं होती।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे गीजर, जो सर्दी में दिलाए गर्मी का अहसास

8 बेस्ट रूम हीटर – Top Room Heaters in India :

आइए अब हम आज के अपने मुख्य टॉपिक पर आ जाते हैं और बेस्ट रूम हीटर्स फॉर विंटर्स के बारे में पूरी तरह जानते हैं –

Best Room Heater Reviews –

(1) ऊषा क्वार्ट्ज रूम हीटर – USHA Quartz Room Heater with Overheating Protection :

USHA Quartz Room Heater with Overheating Protection

USHA Quartz एक Best Room Heater for Small Room है। इसको बहुत ही Special तरह से बनाया गया है। इस हीटर को 800 वॉट के साथ तैयार किया गया है। साथ ही इसमें Over Heating Protection दिया गया है, जिससे ज्यादा गर्मी पैदा हो। इस हीटर में Tip Over Switch है, जो हीटर के गिरने पर ऑटोमेटिक बंद हो जाता है। यह छोटे रूम के लिए परफेक्ट रूम हीटर है। इसमें पॉवर सेटिंग है, जिसके जरिए Temperature को अपने हिसाब से सेट किया जा सकता है।

विशेषताएं (Features) –

  • यह रूम हीटर 800 वॉट का है।
  • इसमें 1 साल तक की Warranty मिलती है।
  • इस रूम हीटर का वजन 2 किलो 490 ग्राम है।
  • इसका ऑपरेटिंग वोल्ट 230v, 1Phase, 50 Hz AC है।

(2) महाराजा वाइटलाइन लावा नियो 1200-वॉट्स हेलोजन हीटर – Maharaja Whiteline Lava Neo 1200-Watts Halogen Heater :

Maharaja Whiteline Lava Neo 1200-Watts Halogen Heater

यह एक शॉक प्रूफ रूम हीटर है, जिसमें तीन हैलोजन लगे हैं। इसमें 3 Heating की सेटिंग की जा सकती है। 400, 800, 1200 वॉट तक अपनी जरूरत के हिसाब से Setting की जा सकती है। साथ ही इसमें Tip Over बटन भी है, जो हीटर के गिरने पर तुरंत हीटर को ऑटोमेटिक बंद करने का काम करता है। इसलिए इसे भी अब तक का सबसे ज्यादा Use होने वाला बेस्ट रूम हीटर माना गया है।

विशेषताएं (Features) –

  • यह हीटर 1200 वॉट का है।
  • यह 3 Kg,170 ग्राम का होता है।
  • इसमें आपको 2 साल तक की वारंटी मिलती है।
  • इसका ऑपरेटिंग वोल्ट 230, 1Phase, 50 Hz Ac होता है।

यह भी पढ़ें6 बेस्ट वैक्यूम क्लीनर

(3) हैवेल्स ओएफआर 9फिन रूम हीटर – Havells OFR – 9Fin 2400 Watts PTC Room Heater :

Havells OFR - 9Fin 2400 Watts PTC Room Heater

Havells को Top Room Heater Brands में से एक माना जाता है। हैवेल्स के इस रूम हीटर को बहुत ही शानदार डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। इसमें Fan और Thermostatic Heat Control होता है, जो रूम को जल्दी गर्म करने में Help करता है। इस हीटर में पॉवर सेटिंग बटन भी दिया गया है, जिससे आप Temperature को अपने हिसाब से Set कर सकते हैं। इसकी Body को मेटल से बनाया गया है। यह एक बेहतरीन मॉडल है, जो 9,11,13 Fin के साथ मिलता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसमें आपको 1 साल तक की वारंटी भी मिलती है।
  • इस हीटर का ऑपरेटिंग वोल्ट 230, 1 Phase, 50Hz AC होता है।
  • इसमें 2400 Watt का पॉवर होता है।
  • इसका वजन 14 किलोग्राम, 400 ग्राम है।

(4) बजाज आरएचएक्स-2 रूम हीटर – Bajaj RHX-2 800-Watt Room Heater :

Bajaj RHX-2 800-Watt Room Heater

बजाज कंपनी दुनिया की जानी-मानी कंपनियों में से एक है। इस Company का रूम हीटर भी बेस्ट रूम हीटर इन इंडिया है। इस हीटर का पॉवर 800 वॉट का है, जो रूम को तेजी से गर्म करने का काम करता है। साथ ही इसमें एक बटन होता है, जिससे Temperature को अपने हिसाब से कम ज्यादा किया जा सकता है। इसकी वायर 1.5 मीटर की होती है। यह छोटे कमरे के लिए एकदम Perfect रूम हीटर है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसका पॉवर 800 वॉटर का होता है।
  • इस रूम हीटर का वजन 1 किलोग्राम 640 ग्राम है।
  • इसका ऑपरेटिंग वोल्ट 230v, 1 Phase, 50 Hz Ac है।
  • 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

यह भी पढ़ेंघर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर

(5) बजाज ब्लो हॉट फैन रूम हीटर – Bajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Forced Circulation Room Heater :

बजाज ब्लो हॉट फैन रूम हीटर

यह बेहतरीन Design वाला रूम हीटर मार्केट में तेजी से बिक रहा है। इसमें Automatic थर्मल कटऑफ की Facility दी गई है। इस रूम हीटर को 2 Mode पर चलाया जा सकता है। साथ ही इसका पॉवर 2000 वॉट का है, जो रूम को तेजी से गर्म करने का काम करता है। इस रूम हीटर में Power को अपनी जरूरत के हिसाब से Set किया जा सकता है। इसलिए इसे भी Best Blower in India की कैटेगरी में शामिल किया गया है।

विशेषताएं (Features) –

  • इस Best Blower Heater पर 2 साल की Warranty मिलती है।
  • इसका वजन 4 किलो ग्राम 7 ग्राम, पॉवर 2000 वॉट, ऑपरेटिंग वोल्ट 230v, 1Phase, 50Hz AC का होता है।

(6) ओरपट ओईएच-1220 रूम हीटर – Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater :

Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater

इस रूम हीटर को भी बेस्ट रूम हीटर फॉर होम माना गया है। क्योंकि इसे थर्मल कटऑफ और सेफ्टी के साथ तैयार किया गया, जो ज्यादा Heating होते ही हीटर Automatic Off कर देता है। इसमें एक Fan होता है, जो गर्म हवा देकर रूम को जल्दी गर्म करता है। साथ ही इसे 2 Heating Setting दी गई है। छोटे रूम के लिए यह एकदम परफेक्ट है। यही कारण है कि इसे Best Room Heater for Small Room भी माना जाता है।

विशेषताएं (Features) –

  • इसमें Safety और थर्मल कटऑफ का Option है।
  • इसका पॉवर 2000 Watt तक का होता है।
  • यह फैन रूम हीटर काफी सस्ता होता है।
  • इसमें 1 साल की वारंटी मिलती है।

(7) ऊषा हीट कन्वेक्टर 812 टी रूम हीटर – USHA 812 T Heat Convector 2000 Watts Heater :

ऊषा हीट कन्वेक्टर 812 टी रूम हीटर

यह भी एक फैन रूम हीटर है। यह टर्बो डिजाइन वाला हीटर 3 सेटिंग के साथ आता है। यह 2000 वॉट का होता है। यह हीटर फैन के जरिए रूम को जल्दी से गर्म कर देता है। साथ ही बाहरी हवा को खींचने के लिए इसमें साइड में जगह भी दी गई है। इस रूम हीटर में हैंडल लगा होता है, जिसकी Help से Heater को उठाना बहुत आसान हो जाता है। इसी रूम हीटर में नाइटलाइट इंडिकेटर और कटऑफ Setting भी दी गयी है।

यह भी पढ़ेंभारत के 6 सर्वश्रेष्ठ वैक्यूम क्लीनर

विशेषताएं (Features) –

  • यह फैन रूम हीटर 1 साल की वारंटी के साथ मिलता है।
  • इसमें तीन सेटिंग बटन होता है।
  • थर्मल कटऑफ का Option भी होता है।
  • इसका पॉवर 1000 से 2000 वॉट तक का है।
  • इसको बिना हीटिंग के फैन की जगह पर भी Use कर सकते हैं।
  • इसमें हैंडिंग सेटिंग 2 है।

(8) ओरपट ओआरएच 1410, रेडिएंट हीटर – Orpat ORH-1410 1000 Watts Radiant Heater :

ओरपट ओआरएच 1410, रेडिएंट हीटर

यह एक छोटे Size का 1000 वॉट वाला सबसे सस्ता और सबसे ज्यादा Use होने वाला बेस्ट रूम हीटर है। इसमें फिलामेंट है, जो कमरे और बॉडी दोनों को गर्म करने में Help करता है। यह रूम हीटर लगभग 150sq फीट के रूम को गर्म करने में Helpful साबित हो सकता है। इसमें ग्रिल लगा होता है, जिससे जलने का खतरा कम होता है।

विशेषताएं (Features) –

  • यह एक रेडिएंट रूम हीटर है।
  • यह 1000 Watt की पॉवर लेता है।
  • यह छोटे रूम के लिए परफेक्ट है।
  • अपनी Heating Power से रूम को जल्दी गर्म कर देता है।
  • यह काफी सस्ता रूम हीटर है।

रूम हीटर का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Room Heater Safely ?

आपको अपने रूम हीटर का यूज करते समय नीचे बताई गई बातों का ख्याल रखना चाहिए, जिससे आप और आपका रूम हीटर बिलकुल सेफ रहें –

  1. सर्दियों का मौसम आते ही हीटर की सर्विस करा लें।
  2. जिस रूम में रूम हीटर का Use करते हैं, उस रूम में एक बर्तन में पानी भर कर रखना ना भूलें।
  3. रूम हीटर को Normal Temperature पर ही चलाएं।
  4. रात में थोड़े टाइम तक ही हीटर का Use करें। पूरी रात हीटर चलाने से बॉडी को नुकसान हो सकता है।
  5. रूम की खिड़की या दरवाजा खोल कर ही रूम हीटर चलाएं।
  6. ऐसी जगह पर हीटर रखें, जहां बच्चे ना पहुंच सकें।
  7. रूम हीटर बेड से काफी दूर ही रखें।
  8. रूम हीटर के बिल्कुल सामने ना बैठें।

यह भी पढ़ेंदीवाली, क्रिसमस, शादी व पार्टी के लिए 10  बेस्ट लाइट्स

कमरे में रूम हीटर लगाने के फायदे – Advantages of Using Room Heater :

सर्दियों के मौसम में कमरे में रूम हीटर लगाने के निम्नलिखित फायदे (Benefits) होते हैं, जो आपको रूम हीटर खरीदने के लिए मजबूर कर सकते हैं –

  1. सर्दियों में लोग रूम हीटर का Use करके कमरा गर्म करके राहत पाते हैं।
  2. सर्दी में अक्सर हाथ पैर ठिठुरने लगते हैं, जिस वजह से काम करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन रूम हीटर की गर्माहट के साथ काम बड़ी तेजी से होता है।
  3. रूम हीटर के यूज से बॉडी और रूम दोनों को गर्म किया जा सकता है।
  4. रूम हीटर हमारी Body को गर्माहट देकर हमें सर्दी से बचाता है।
  5. Fan वाले रूम हीटर के सामने कुछ लोग कपड़े भी सुखा लेते हैं।

रूम हीटर के नुकसान – Disadvantages of Room Heater :

रूम हीटर जिस तरह से आपके लिए फायदेमंद है उसी तरह इसके कई नुक्सान भी हैं, जिसकी वजह से कुछ लोग आज भी इसका यूज़ करने से बचते हैं –

  • रूम हीटर छोटे बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
  • रूम हीटर को ज्यादा देर चलाने से बॉडी की नमी चली जाती है।
  • रूम हीटर का उपयोग आप एक लिमिटेड एरिया तक ही कर सकते हैं।
  • इससे आपको इलेक्ट्रिक शॉक लगने का खतरा होता है।
  • ये काफी महंगे होते हैं, इसलिए हर किसी के Budget में फिट नहीं होते।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ’s in Hindi :

प्रश्न – सबसे अच्छा रूम हीटर कौन सा है (Which is the Best Room Heater to Buy)?

उत्तर – ऊपर बताए गए सभी रूम हीटर सबसे अच्छे रूम हीटर कहलाते हैं।

प्रश्न – रूम हीटर कौन सी कंपनी का अच्छा होता है (Which Company is Best for Room Heater)?

उत्तर – Usha, Maharaja, Havells, Bajaj, Orpat OEH आदि कंपनी का रूम हीटर अच्छा होता है।

प्रश्न – कमरा गर्म करने वाला हीटर कितने का आता है (Which is the Room Heater Cost)?

उत्तर – कमरा गर्म करने वाले हीटर का प्राइस आप ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छा रूम हीटर कहां मिलता है (Where to Get the Best Room Heater)?

उत्तर – सबसे अच्छा रूम हीटर आप Online या Offline Market से खरीद सकते हैं।

प्रश्न – रूम हीटर के फायदे क्या हैं (Benefits of Room Heater)?

उत्तर – रूम हीटर लगाने से हाथ पैर का ठिठुरना बंद हो जाता है। साथ ही आप सर्दियों से होने वाली बीमारियों से भी बचे रहते हैं।

प्रश्न – रूम हीटर की कीमत क्या है (Room Heater Price)?

उत्तर – रूम हीटर की कीमत आप इस पोस्ट में दिए गए बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – सबसे सस्ता रूम हीटर कौन सा है (Which is the Cheapest Room Heater)?

उत्तर – USHA Quartz रूम हीटर सबसे सस्ता रूम हीटर है।

प्रश्न – रूम हीटर कैसा होता है (How is the Room Heater)?

उत्तर – रूम हीटर फैन और बिना फैन वाला होता है।

प्रश्न – रूम हीटर और रूम ब्लोअर में क्या अंतर है (Difference Between Room Heater and Room Blower)?

उत्तर – रूम हीटर सिर्फ हीट पैदा करता है, जबकि ब्लोअर में हीटर के साथ ही एक फैन भी लगा होता है, जो गर्म हवा फेंकने का काम करता है।

यह भी पढ़ें5 बेस्ट सिलाई मशीन, अभी खरीदें

हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपने Best Room Heater से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर ली होगी। अगर अभी भी आपके मन में रूम हीटर से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट के ज़रिये हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें, ताकि उन्हें भी अपने लिए एक बेहतर रूम हीटर खरीदने में आसानी हो सके, Thanks!

Leave a Comment