दीवाली, क्रिसमस, शादी व पार्टी के लिए 10 बेस्ट लाइट्स – Best Diwali Lights

दीवाली, क्रिसमस, शादी व पार्टी के लिए 10 Best Diwali Lights

Best Diwali Lights – दिवाली, क्रिसमस, शादी और पार्टी सीजन शुरू हो गए हैं। ऐसे में हर कोई अपने लिए सबसे अच्छी लाइट की तलाश में है। लाइट्स से इन त्यौहारों और शादियों की खुशी दो गुनी बढ़ जाती है। जितनी खूबसूरत आपके घर की Lighting होगी, उतना ही अच्छा आपका त्यौहार और शादी होगी।

Best Diwali Lights

आप अपने त्यौहार और शादी को यादगार बना सकें, इसलिए आज मैं आपके लिए Best Lights for Home Decoration लेकर आई हूं। अगर आप भी उनमें से हैं जो Diwali Lights Online Buy करन की तलाश में हैं तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है। इस पोस्ट में मैं आपके लिए Best Diwali Lights लेकर आई हूं।

तो आइए इसी के साथ आगे बढ़ते हैं और Best Diwali Lights Online की जानकारी हासिल करते हैं।

10 Best Diwali LightsPrice
(1) Best Star Curtain 136 LED LightsCheck
(2) MIRADH LED Net Mesh String LightsCheck
(3) Best LED Net Mesh Fairy String LightCheck
(4) DenicMic Starburst Lights 200 LED Firework LightsCheck
(5) A & Y – Brand Still LED String LightCheck
(6) ALILA 16LED Multicolour Moroccan Globe Ball Fairy String LightsCheck
(7) Quace 12 Stars Curtain String LightsCheck
(8) Christmas String Lights Outdoor Indoor LightsCheck
(9) HOME LIGHTING Window Curtain String LightsCheck
(10) LED Diya Light with Battery for Home DecorationCheck

त्यौहार और शादियों में लाइट्स का महत्व –  Significance of Lights in Festivals and Weddings :

हम सब भारतवासी हैं। और जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारे इंडिया में कोई भी त्यौहार या शादी हो वो बहुत ही धूमधाम से मनाए जाते हैं। वहीं इन त्यौहारों और शादियों की कल्पना बिना डेकोरेशन लाइट के तो हो ही नहीं सकती। लाइट्स को घर में लगाने से यह पता चलता है कि घर में कोई शादी या त्यौहार है। बिना लाइट के शादी और त्यौहार अधूरे से लगते हैं। आजकल के मॉडर्न ज़माने में तो डेकोरेशन ट्रेंड और भी ज्यादा होम में आ गया है, जिसके लिए अलग अलग डिज़ाइन की लाइट्स की ज़रूरत पड़ती है।

यह भी पढ़ें – भारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन

10 सबसे अच्छी दिवाली लाइट्स – Best Diwali Lights Online India :

होम डेकोरेशन में जितना अहम रोल फूलों का होता है उतना ही लाइट्स का भी। लोग अपना घर सजाने के लिए बेहतरीन से बेहतरीन लाइट्स को खरीदना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए मैं एक जगह पर ही कई ऐसी लाइट्स का कलेक्शन लेकर आई हूं, जिन्हें खरीदकर आप अपने घर को एक शानदार लुक दे सकते हैं –

Fancy Lights for Home Decoration in India Review :

(1) बेस्ट स्टार कर्टेन लाइट्स – Best Star Curtain 136 LED Lights :

Best Diwali Lights in India

सबसे अच्छी दिवाली लाईट में जो पहला नाम है वो इस Curtain LED Light का है। यह एक 16 स्टार्स वाली लाइट है। यह ख़ासतौर से पर्दे (Curtain) पर लगाने के लिए बनाई गई है। हालांकि आप अपनी खुशी से इसे कहीं पर भी सजा सकते हैं। कम बिजली की खपत (Consume) करने वाली यह Top Diwali Light बहुत ही टिकाऊ है।

इसे आप दिवाली, दशहरा, क्रिसमस, शादी और बर्थडे पार्टी के अलावा किसी भी खास मौके पर सजा सकते हैं। यह लाइट्स आपके घर (LED Lights for Home Decoration) को एक अलग और खास लुक देने में आपकी मदद करेंगी, और आपका घर जगमगा उठेगा। इसका Decoration Light Price भी काफी आकर्षक है।

(2) बेस्ट मिद्राह एलईडी नेट मेश स्ट्रिंग लाइट्स – MIRADH LED Net Mesh String Lights :

Best Diwali Lights Online

घर सजाने (Best Diwali Light Decoration) के लिए दूसरा जो बेस्ट नाम है, वो MIRADH LED Light का है। इस लाइट में टोटल 8 मोड्स होते हैं। एक बेहतरीन और यूनिक लुक वाली यह लाइट आपके घर को सबसे अलग रखती है। यह एक Waterproof Light है। इसे आप दिवाली, दशहरा, क्रिसमस, बर्थडे पार्टी, शादी, रेस्टोरेंट, होटल, घर आदि में लगा सकते हैं।

(3) A2Z 300 एलईडी नेट मेश फेयरी स्ट्रिंग लाइट – Best LED Net Mesh Fairy String Light :

A2Z 300 एलईडी नेट मेश फेयरी स्ट्रिंग लाइट

यह सफेद रंग की लाइट एक शांत माहौल बनाने में आपकी मदद करती है। यह 10*10 फूट की LED लाइट आपको दिली सुकून पहुंचाती है। कम बिजली की खपत करने वाली इस लाइट को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। वहीं बारिश के दिनों में आपको फिक्र करने की भी जरूरत नहीं।

यह एक बहुत ही रोमांटिक लाइट है, जो Diwali, क्रिसमस, शादी, Birthday जैसे मौके के लिए बेस्ट है। इस लाइट को आप आउटडोर, बेडरूम, लिविंग रूम की दीवार, दरवाजे, खिड़कियां, घर के लिए फाउंटेन डिस्को, बॉलरूम, केटीवी, बार, स्टेज, क्लब, पार्टी कहीं भी यूज़ कर सकते हैं। इस लाइट का प्राइस (Diwali Lights Online Price) भी आपको काफी पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे टॉर्च, जो काला अंधेरा करे दूर

(4) डेनिकमिक स्टारबर्स्ट लाइट्स 200 एलईडी – DenicMic Starburst Lights 200 LED Firework Lights :

डेनिकमिक स्टारबर्स्ट लाइट्स 200 एलईडी

डेनिकमिक स्टारबर्स्ट लाइट्स एक 200 LED वाली लाइट है। यह लाइट कॉपर वायर से बनी है, जो आपको रिमोट के साथ मिलती है। इसमें आपको 8 मोड्स मिलते हैं। यह बॉल फेयरी लाइट आपके घर, रूम या गार्डेन को एक अलग ही लुक देती है। इसे आप दिवाली, क्रिसमस, शादी या किसी भी मौके पर सजा सकते हैं। मल्टी कलर में उपलब्ध यह लाइट एक खुशहाल और Romantic माहौल बनाने में मदद करती है।

ऊपर आपने 4 Best Diwali Lights के बारे में जाना। इसके अलावा निम्नलिखित लाइट्स भी सबसे अच्छी डेकोरेशन लाइटिंग की कैटेगरी में आती हैं –

Diwali Lights Online Shopping :

(5)

Best Home Decor Lights

(6)

Best Lights for Decoration

यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे प्रोजेक्टर, जो बड़े पर्दे पर दिखाएं फिल्में 

(7)

Top Diwali Lights

(8)

Best Decoration Lights

(9)

Diwali Lights for Decoration

(10)

Best Diya Lights

यह भी पढ़ें – घर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी आज की पोस्ट Best Diwali Lights पसंद आयी होगी। अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो और आपको लगता है कि दूसरों को भी इसकी ज़रूरत है तो आप इसे अपने Friends के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी शेयर करें, Thanks!

Leave a Comment