12 बेस्ट फुट क्रीम, जो आपको दे फटी एड़ियों से राहत- Best Foot Cream

12 Best Foot Cream, जो आपको दे फटी एड़ियों से निजात –

जैसे शरीर के हर पार्ट की देखभाल ज़रूरी होती है वैसे ही पैरों का भी खास ख्याल रखना आवश्यक होता है। कुछ लोग रूखे-सूखे, बेजान और फटे पैरों की समस्या से जूझते रहते हैं। यदि ऐसी Problems को जल्द से जल्द Solve नहीं किया जाता तो यह आगे चलकर गंभीर समस्या बन जाती है। फुट क्रीम फटी और रूखी-सूखी एड़ियों को ठीक करने में काफी Help करती है। फटी और ड्राय एड़ियों से परेशान लोगों के लिए बाज़ार में बहुत सारी बेस्ट फूट क्रीम (Best Foot Cream for Soft Feet) मिलती है। उन 12 Best Foot Cream के बारे में जानकरी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें सबसे अच्छी फुट क्रीम कौन सी है

12 Best Foot Cream

Top Crack Cream के साथ ही आप इस पोस्ट में जानेंगे कि फुट क्रीम क्या होती है, फुट क्रीम Buying Guide क्या है, फुट क्रीम का उपयोग कैसे किया जाता है, फुट क्रीम के फायदे क्या हैं इत्यादि।

12 Best Foot CreamsPrice
(1) Khadi Natural Herbal Foot Crack Cream Check
(2) Flexitol Heel Balm Check
(3) Himalaya Wellness Foot Care Cream Check
(4) Palmer’s Cocoa Butter Foot Magic Check
(5) Life & Pursuits Dry Foot Cracked Cream Check
(6) Moha: for Rough, Dry and Cracked Heel Check
(7) Aroma Magic Foot CreamCheck
(8) Burt’S Bees Coconut Foot Cream Check
(9) The Moms Co. Natural Foot CreamCheck
(10) Krack Cream for Foot CareCheck
(11) Heelmate Cracked Heel Repair Specialist Cream Check
(12) Kaya Deep Nourish Elbow & Foot CreamCheck

फुट क्रीम क्या है – What is Foot Cream?

फुट क्रीम एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है, जिसे क्रैक क्रीम के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी क्रीम है जो पूरी तरह से पैरों की देखभाल करती है। साथ ही पैरों को तमाम तरह की समस्याओं से बचाती है।

फुट क्रीम का महत्त्व – Importance and Uses of Foot Cream :

फुट क्रीम आपके पैरों और एड़ियों को Heal करती है। इसके Use से फटी एड़ियां, रेड स्पॉट्स, कॉल्यूजेज प्रॉब्लम और ड्राय स्किन जैसी Problems को ठीक किया जा सकता है। फुट क्रीम से पैर की Skin मुलायम, नमीदार और क्लीन दिखाई देती है। यह क्रीम पैरों की अच्छे से देखभाल करती है।

फुट क्रीम कैसे खरीदें – How to Choose Foot Cream?

जब भी आप अपने लिए फुट क्रीम Choose करें तो निम्नलिखित चीजों का जरूर ख्याल रखें –

  • फुट क्रीम अपनी स्किन टोन के हिसाब से लें।
  • फुट क्रीम की एक्सपायरी डेट चेक करना ना भूलें।
  • फुट क्रीम में कौन-कौन से इंग्रेडिएंट्स मौजूद हैं इसकी जानकारी भी लें।
  • फुट क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड है या नहीं यह भी देखें।
  • कोशिश करें बिना केमिकल या कम केमिकल वाली फुट क्रीम ही खरीदें।
  • मोटे कॉलस को ठीक करने के लिए गाढ़ी क्रीम का यूज करें।
  • प्राकृतिक और हर्बल सामग्री वाली फुट क्रीम ही खरीदें।
  • फुट क्रीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होने चाहिए।
  • ऐसी फूड क्रीम लें जो Skin में आराम से जाकर मिल जाए और चिपचिपी ना हो।
  • वही फुट क्रीम चुनें जो स्किन को मॉइस्चराइज़ और हाइड्रेट करती हो।

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी हैंड क्रीम, जो हाथों को करे फेयर

12 बेस्ट फुट क्रीम की जानकारी – Best Foot Cream for Cracked Heels :

अगर आप अपनी एड़ियों के ड्राय होने और फटने से परेशान हैं और अपने लिए एक बेहतर फूट क्रीम की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। नीचे हम आपके लिए Top 12 Foot Creams की एक पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें से आप कोई भी क्रैक क्रीम अपने पैरों के लिए चुन सकते हैं –

Best Foot Cream Reviews –

(1) खादी नेचुरल हर्बल फुट क्रैक क्रीम – Khadi Natural Herbal Foot Crack Cream :

Khadi Natural Herbal Foot Crack Cream

खादी की यह फुट क्रीम नंबर 1 फुट क्रीम है। यह Skin को मुलायम बनाकर फटी एड़ी ठीक करने में Help करती है। इसे बनाने में प्रकृति तत्वों का Use किया गया है। इसको लगाने से पैर में तेल की हल्की परत ऐसा फील होता है। साथ ही पैरों को पोषण मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह फुट क्रीम पैरों का रूखापन कम करके पैरों को नमी देती है।
  • इसके इस्तेमाल से पैरों की स्किन फ्रेश और आरामदायक बनती है।

(2) फ्लेक्सिटोल हील बाम – Flexitol Heel Balm :

Flexitol Heel Balm

यह एक Best Crack Healing Cream है, जो पहले ही दिन में अपना असर दिखाती है। इसको बनाने में शीया बटर, एलोवेरा, टी ट्री ऑयल, यूरिया, लानोलिन, ग्लाइकोलिक और 4 मोइस्टूरे मॉइस्चराइजिंग इंग्रेडिएंट्स का यूज हुआ है। इसमें सैलिसिलिक एसिड, पैराबेन और एसएलएस जैसे केमिकल नहीं हैं।

फायदे (Advantages) –

  • इस क्रीम के Use से पैरों को एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज़ किया जा सकता है।
  • यह रूखी और फटी एड़ियों को मुलायम बनाने का काम करती है।
  • यह फुट क्रीम अमेरिकन पोडियाट्रिक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित है।

(3) हिमालया वेलनेस फुट केयर क्रीम – Himalaya Wellness Foot Care Cream :

Himalaya Wellness Foot Care Cream

सबसे अच्छी फुट क्रीम की लिस्ट में हिमालया वेलनेस फुट केयर क्रीम का नाम भी आता है। इसे Specially पैरों की कटी और फटी एड़ियों के लिए बनाया गया है। यह 72 घंटे तक अपना असर बनाए रखती है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण हैं, जो फटी एड़ी को रिपेयर करने में Help करते हैं। इस क्रीम को बनाने में साल वृक्ष अर्क, शहद, मेथी का बीज, हल्दी आदि का इस्तेमाल हुआ है।

फायदे (Advantages) –

  • इसके यूज से पैरों की स्किन मॉइस्चराइज़, मुलायम और हाइड्रेट होती है।
  • इस क्रीम से सर्दियों के मौसम में पैरों का फटना और ड्राय होना रोका जा सकता है।
  • यह फुट क्रीम बिल्कुल भी चिपचिपी नहीं है और Skin में अच्छे से मिल जाती है।

यह भी पढ़ें – चेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम

(4) पालमर्स कोकोआ बटर फुट मैजिक – Palmer’s Cocoa Butter Foot Magic :

Palmer's Cocoa Butter Foot Magic

यह भी एक बेस्ट फुट क्रीम है। इसके Use से पैर मॉइस्चराइज़, कोमल और मुलायम बनते हैं। जरूरी नहीं है कि इसे रोज़ इस्तेमाल किया जाए, हर दूसरे दिन पर भी आपको बेहतर रिज़ल्ट मिलेगा। यह क्रीम पैरों पर काफी टाइम तक टिकी रहती है।

फायदे (Advantages) –

  • इस क्रीम में विटामिन-E, स्पीयरमिंट और नीलगिरी ऑयल मिला है, जो पैरों को आराम दिलाता है।
  • यह एक Cruelty Free प्रोडक्ट है।

(5) लाइफ एंड परसूट्स ड्राय फुट क्रैक क्रीम – Life & Pursuits Dry Foot Cracked Cream :

Life & Pursuits Dry Foot Cracked Cream

यह एक सबसे अच्छी ऑर्गेनिक फुट क्रीम है। इसको तैयार करने में जिंक ऑक्साइड, प्राकृतिक तेल, आयुर्वेदिक जड़ी बूटी का यूज हुआ है। यह क्रीम पैरों की स्किन को Healthy, सॉफ्ट, मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेट करने में Help करती है। साथ ही यह फटी एड़ियों के लिए भी बेस्ट (Best Foot Cream for Heels) है। इस क्रीम का उपयोग Women और Men दोनों कर सकते हैं। इस क्रीम के Use से स्किन संक्रमण से बची रहती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह क्रीम नॉन टॉक्सिक और सुरक्षित है।
  • यह फुट क्रीम नेचर द्वारा ऑर्गेनिक सर्टिफाइड है।
  • इसका इस्तेमाल हर Age के लोग कर सकते हैं।

(6) मोह: फॉर रफ, ड्राय एंड क्रैक हील – Moha: for Rough, Dry and Cracked Heel :

Moha: for Rough, Dry and Cracked Heel

यह भी सबसे अच्छी फुट क्रीम (Best Crack Cream for Feet) है, जो पिपरमेंट, कपूर कचरी और पपीता जैसे प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनी है। इसका असर एक हफ्ते में ही दिखाई देने लगता है। इस क्रीम के यूज से पैर नर्म बनते हैं और त्वचा की लोच को सुधारा जा सकता है। यह क्रीम डेड सेल्स को निकाल कर स्किन को Damage से बचाती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह क्रीम पैरों की स्किन मॉइस्चराइज़ करके कटी-फटी एड़ियों को ठीक करती है।
  • इस क्रीम में पिपरमेंट के गुण मौजूद हैं, जो पैरों की थकान कम करने में Help करते हैं। साथ ही पोषण भी देते हैं।

(7) अरोमा मैजिक फुट क्रीम – Aroma Magic Foot Cream :

Aroma Magic Foot Cream

इस क्रीम के इस्तेमाल से पैर मुलायम, कोमल बनते हैं और पैरों की थकान कम होती है। इस फुट क्रीम में नारियल ऑयल, खुबानी ऑयल, ऑर्गेनिक शिया बटर, कपूर, कैलेंडुला अर्क, पिपरमिंट, टी ट्री एसेंशियल ऑयल और पुदीना मिला है। इस फुट क्रीम में पेट्रोकेमिकल, विषैले तत्व, सुगंध, फायलेट्स, पैराबेन और आर्टिफिशियल कलर नहीं मिला है। इसलिए इसे भी बेस्ट फुट क्रीम (Best Foot Cream for Dry Feet) कहा जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसके यूज से पैरों की स्किन मॉइस्चराइज़, ठंडी और हेल्दी बनती है।
  • इस क्रीम की स्मेल फ्रेश है।
  • यह पैरों की बदबू को खत्म करने में हेल्प करती है।
  • इसके Use से पैरों का फटना और दरारों को भरा जा सकता है।
  • यह एक लाइटवेट क्रीम है, जो स्किन में अच्छे से ब्लेंड हो जाती है।
  • यह क्रीम चिपचिपी नहीं है।

यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट सनस्क्रीन, जो सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए

(8) बर्ट्स बीस कोकोनट फुट क्रीम – Burt’S Bees Coconut Foot Cream :

बर्ट्स बीस कोकोनट फुट क्रीम

कोकोनट फुट क्रीम भी अब तक की बेस्ट फुट क्रीम (Best Foot Cream for Dry Skin) है। यह पैरों को गहराई से मॉइस्चराइज़ करती है। इसमें मौजूद पुदीना, रोज़मेरी, वनस्पति, ग्लिसरीन, नारियल तेल और विटामिन-E पैरों को मुलायम बनाकर फटी एड़ियां, रूखापन ठीक करके स्किन हेल्दी बनाते हैं। इससे स्किन प्यूरिफाई होती है।

फायदे (Advantages) –

  • इस क्रीम में प्राकृतिक तत्व मौजूद हैं।
  • इस फुट क्रीम में किसी भी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है।
  • इसका असर जल्दी देखने को मिलता है।

(9) दी मॉम्स को नेचुरल फुट क्रीम – The Moms Co. Natural Foot Cream :

The Moms Co. Natural Foot Cream

इस क्रीम को स्पेशली प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। क्योंकि प्रेगनेंसी में पैर और एड़ी में सूजन आ जाती है और इस क्रीम के ज़रिए इस सूजन को ठीक किया जा सकता है। इसको बनाने में बादाम ऑयल, ज़ैतून ऑयल और आर्गन ऑयल जैसी प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया गया है। इसको प्रेगनेंसी के बाद भी यूज कर सकते हैं। इसलिए इसे भी बेस्ट फुट क्रीम कहा गया है।

फायदे (Advantages) –

  • इसको सेंसेटिव स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें विटामिन-E है।
  • यह नॉन टॉक्सिक क्रीम है, जो पैरों को ठंडक देती है।

(10) क्रैक क्रीम फॉर फुट केयर – Krack Cream for Foot Care :

Krack Cream for Foot Care

यह 7 जड़ी बूटियों से बनी एंटीसेप्टिक फुट क्रीम है। इसका Use करके पैरों की स्किन हेल्दी बनाई जा सकती है। इस क्रीम से फटी एड़ी और दरारों को भरा जा सकता है। साथ ही पैरों को मॉइस्चराइज़ कर सकते हैं। इसलिए यह भी सबसे अच्छी फुट क्रीम (Best Crack Cream for Foot) कही जाती है।

फायदे (Advantages) –

  • इसको खासकर फटी एड़ियों के लिए बनाया गया है।

(11) हीलमेट क्रैक हील रिपेयर स्पेशलिस्ट क्रीम – Heelmate Cracked Heel Repair Specialist Cream :

Heelmate Cracked Heel Repair Specialist Cream

यह क्रीम भी Best Healing Cream for Cracked Feet है। इसका यूज करके हील्स के दर्द और हीलमेट क्रैक्ड को ठीक किया जा सकता है। इस क्रीम में लानोलिन, पेट्रोलियमजेली, कैलेंडुला, जैस्मिन, कोकम बटर, यूरिया, ग्लिसरीन और दारूहल्दी जैसे गुण मौजूद हैं। इस फुट क्रम में पैराबेन और सल्फेट जैसे हानिकारक केमिकल नहीं हैं। यह एक सुरक्षित क्रीम है।

फायदे (Advantages) –

  • यह क्रीम 3 दिन में ही अपना असर दिखाती है। साथ ही हर स्किन के लिए Useful है।
  • यह फटी एड़ियों को भरकर स्किन मॉइस्चराइज़ और पोषित बनाती है।
  • यह Skin में आसानी से मिल जाती है। साथ ही 2 क्रीम के पैक में आती है।

(12) काया डीप नॉरिश एल्बो एंड फुट क्रीम – Kaya Deep Nourish Elbow & Foot Cream :

काया डीप नॉरिश एल्बो एंड फुट क्रीम

यह क्रीम भी बेस्ट फुट क्रीम है। यह एक 2 इन 1 क्रीम है, जो पैरों और कोहनी के लिए फायदेमंद है। इसमें नारियल ऑयल और शिया बटर मौजूद है, जो स्किन को Moisturize करता है। यह क्रीम गहराई में जाकर Skin को पोषण देकर फटी एड़ियां भरने में Help करती है।

फायदे (Advantages) –

  • इसके Use से स्किन मुलायम, हाइड्रेट, स्वस्थ, चमकदार और पोषित बनती है।
  • यह क्रीम स्किन में अच्छे से मिक्स हो जाती है

यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छी सीसी क्रीम, आपकी स्किन केयर के लिए

फुट क्रीम का उपयोग कैसे करें – How to Use Foot Cream?

अगर आप चाहते हैं कि फुट क्रीम का आपके पैरों पर इफेक्टिव रिजल्ट दिखे तो आप नीचे बताई गई बातों को ध्यान में रखकर ही फुट क्रीम का यूज करें –

  1. फुट क्रीम को रात में सोने से पहले लगाएं। ऐसा करने से पैर ज़्यादा मुलायम बनते हैं।
  2. सोने से पहले पैरों को अच्छे से धोएं।
  3. धोने के बाद फुट क्रीम को फटी एड़ियों पर लगाएं।
  4. क्रीम लगाने के बाद कॉटन का मोज़ा पहन लें।
  5. सुबह उठकर ठंडे पानी से पैरों को धो लें।
  6. रोज़ ऐसे करने से पैर नाज़ुक और गुलाबी हो जाएंगे।
  7. नहाने के बाद पैरों में फुट क्रीम लगा सकते हैं।
  8. इसको मिनी पेडीक्योर के बाद भी लगाया जा सकता है।

फुट क्रीम के फायदे क्या हैं – Benefits of Using Foot Cream :

फुट क्रीम को पैरों पर लगाने के एक नहीं बल्कि बहुत सारे फायदे हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं –

  • फुट क्रीम पैरों को पोषण देने का काम करती है।
  • यह पैरों को आराम देने में Help करती है।
  • इसके Use से पैर हल्के हो जाते हैं।
  • फुट क्रीम पैर की गंध (Smell) को दूर रखती है।
  • फुट क्रीम पैरों की सुरक्षा करती है।
  • इसके इस्तेमाल से पैर सुंदर बन जाते हैं।
  • फुट क्रीम से कटी फटी एड़ीयों को ठीक किया जा सकता है।
  • फुट क्रीम पैरों की स्किन को मुलायम, हाइड्रेट, चमकदार और Healthy बनाती है।

यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट बीबी क्रीम, जो आपको गुड लुकिंग बनाए

अक्सर पूछे जाने वाले क्वेश्चन – Frequently Asked Questions :

प्रश्न – पैरों की एड़ी फटने पर क्या लगाना चाहिए (What to Apply for Cracked Heels)?

उत्तर – पैरों की एड़ी फटने पर क्रैक क्रीम लगाना चाहिए।

प्रश्न – फटे पैरों के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है (What is the Best Cream for Cracked Feet)?

उत्तर – फटे पैरों के लिए इस पोस्ट में बताई गई सभी क्रीम बेस्ट फुट क्रीम हैं।

प्रश्न – फुट क्रीम का उपयोग किस लिए किया जाता है (What is Foot Cream Used For)?

उत्तर – फुट क्रीम का उपयोग पैरों को हाइड्रेटेड रखने के लिए किया जाता है। साथ ही यह पैरों और एड़ियों की स्किन को ड्राय होने से भी बचाती है। यह पैरों की अच्छे से देखभाल करके पैरों में होने वाले इन्फेक्शन को रोकती है।

प्रश्न – फुट क्रीम कितनी बार लगानी चाहिए (How Often Should I Use Foot Cream)?

उत्तर – फुट क्रीम आपको हर रोज लगानी चाहिए। इसका यूज आप नहाने के बाद और सोने से पहले एक बार कर सकते हैं।

प्रश्न – फुट क्रीम लगाने के बाद क्या करें (What to Do After Applying Foot Cream)?

उत्तर – फुट क्रीम लगाने के 2 मिनट बाद आप अपने पैरों में कॉटन के मोज़े पहन लें। ऐसा आप एक हफ्ते तक रोज करें। ऐसा करने से आपकी एड़ियां फिर से खूबसूरत हो जाएंगी।

प्रश्न – क्या फुट क्रीम आपके चेहरे के लिए अच्छी है (Is Foot cream Good for Your Face)?

उत्तर – जी नहीं, फुट क्रीम आपके चेहरे के लिए अच्छी नहीं है। क्योंकि इसमें मौजूद मेन्थॉल और पेपरमिंट जैसे तत्व आपके चेहरे की नाजुक त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।

प्रश्न – क्रैक क्रीम कितने की है (Price of Crack Cream)?

उत्तर – क्रैक क्रीम का Price आप इस पोस्ट में दिए गए बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या पैरों पर फुट क्रीम लगा सकते हैं (Can I Apply Foot Cream on My Feet)?

उत्तर – हाँ बिल्कुल, फुट क्रीम पैरों के लिए ही बनी होती है। आप जब चाहें इसे अपने पैरों पर अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – मुहांसों के लिए 8 सबसे अच्छी क्रीम

इस पोस्ट में हमने आपको 12 Best Foot Creams की पूरी जानकारी दी है। आशा करते हैं कि आज की यह पोस्ट आपके लिए यूजफुल रही होगी। अगर आज का हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। अगर अभी भी आपके मन में फुट क्रीम से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप Comment करके हमसे पूछ सकते हैं, Thanks!

Leave a Comment