12 बेस्ट सनस्क्रीन, जो सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए – Best Sunscreen in India

12 Best Sunscreen in India जो सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए

सूरज की अल्ट्रावायलेट और यूवी किरणों की वजह से फेस पर सन टैन, फाइन लाइंस, मुंहासे आदि हो जाते हैं। साथ ही स्किन टोन डार्क होने लगती है। ऐसे में लोग इन Problems को ठीक करने के लिए कई सारी सनस्क्रीन का Use करते हैं। पर क्या आपको पता है कि सबसे अच्छी सनस्क्रीन कौन सी है? अगर नहीं तो हमारे इस 12 Best Sunscreen in India के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Sunscreen for Face and Body के बारे में विस्तार से।

12 Best Sunscreen in India

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि सनस्क्रीन क्या होती है, Sunscreen Buying Tips क्या है, Best Sunscreen in India कौन सी है, बेस्ट सनस्क्रीन क्रीम के फायदे क्या हैं, सनस्क्रीन का Use कैसे करें इत्यादि।

12 Best Sunscreen in IndiaPrice
(1) Lakme Sun Expert Lotion SunscreenCheck
(2) WOW Skin Science Anti Polution Sunscreen LotionCheck
(3) Lotus Herbals Tinted Sunscreen Check
(4) Aroma Magic Aloe Vera Sun Screen Gel SPF 20 Check
(5) Biotique Face & Body Sun Lotion SPF 40 – CarrotCheck
(6) Biotique Bio Sandalwood Face and Body Sun Lotion Check
(7) Garnier Skin Naturals Sun Control SPF 15 Daily MoisturiserCheck
(8) Kaya Daily Use Sunscreen, SPF-30 All Skin Types Check
(9) Plum Green Tea Daylight Sunscreen GelCheck
(10) Jovees Herbal Sun Guard Lotion For Women/MenCheck
(11) Neutrogena Ultra Sheer Dry Touch Sunblock, SPF 50+ Check
(12) VLCC De Tan Sunscreen Gel Crème SPF 50 PA+++ Check

सनस्क्रीन क्या है – What is Sunscreen for Face in Hindi?

सूरज की यूवी रेज के असर से होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स को ठीक करने के लिए सनस्क्रीन बनाई गई है। इसके Use से डार्क स्किन टोन, फाइन लाइंस, मुंहासे जैसी प्रॉब्लम्स को ठीक करने में Help मिलती है। साथ ही Face को खूबसूरती भी मिलती है।

सनस्क्रीन खरीदने का तरीका – How to Buy Sunscreen :

आप चाहे Online Market से सनस्क्रीन खरीदें या Offline, बस सनस्क्रीन Buy करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए –

Sunscreen Buying Guide in Hindi –

  1. सनस्क्रीन लेते टाइम उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
  2. अगर आपकी Skin Dry है तो मॉश्चराइजर बेस्ड Sunscreen Lotion का Use करें।
  3. हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से सनस्क्रीन खरीदें।
  4. जेल और स्प्रे बेस्ड सनस्क्रीन लोशन ऑयली स्किन के लिए Perfect होता है।
  5. सनस्क्रीन लेते Time एक्सपायरी डेट चेक करना ना भूलें।
  6. सनस्क्रीन लेते वक्त लेबल पर लिखी सामग्री ज़रूर चेक करें।
  7. कम से कम Chemical वाली सनस्क्रीन ही खरीदें।
  8. सनस्क्रीन खरीदते टाइम PA और SPF का खास ध्यान रखें।
  9. अगर आप सनस्क्रीन Online Buy करना चाहते हैं तो Users के रिव्यूज ज़रूर पढ़ें।
  10. सनस्क्रीन लेते Time पैच टेस्ट ज़रूर करें।

यह भी पढ़ेंचेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम

12 सबसे अच्छी सनस्क्रीन – Best Sunscreen in India :

सनस्क्रीन एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट होता है जो स्किन को धूप से प्रोटेक्ट करता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि वो बेस्ट सनस्क्रीन ही खरीदे। इसलिए नीचे मैं आपको Top Sunscreen in India के नाम और उनके फायदों के बारे में बता रही हूं, जिनका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं –

Best Sunscreen Review –

(1) लैक्मे सन एक्सपर्ट – Lakme Sun Expert Lotion Sunscreen :

Lakme Sun Expert Lotion Sunscreen

लैक्मे एक जानी-मानी और भरोसेमंद कंपनी है। लैक्मे का यह सन एक्सपर्ट स्किन लोशन सबसे अच्छा सनस्क्रीन लोशन है, जिसको खीरे के अर्क और लेमनग्रास से बनाया गया है। इसके Use से अल्ट्रावायलेट किरणों से Protection मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • इस सनस्क्रीन के इस्तेमाल से Skin को नमी, ठंडक और स्किन टोन बेहतर बनाई जा सकती है।
  • इसका इस्तेमाल करके डार्क स्पॉट, झुर्रियां, सनबर्न आदि को ठीक करके 91% अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचा जा सकता है।
  • इससे चिपचिपापन और भारीपन महसूस नहीं होता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इसके यूज से Dry Skin पर रूखापन हो सकता है।
  • इस सनस्क्रीन में पैराबेन केमिकल होता है।

(2) वाओ एंटी पॉल्यूशन सनस्क्रीन लोशन – WOW Skin Science Anti Polution Sunscreen Lotion :

WOW Skin Science Anti Polution Sunscreen Lotion

यह भी अब तक की सबसे अच्छी सनस्क्रीन है। इसे एंटी पॉल्यूशन के साथ तैयार किया गया है। इसके Use से सन और प्रदूषण दोनों से बचा जा सकता है। इसे प्राकृतिक तत्वों से बनाया गया है।

फायदे (Advantages) –

  • इसके उपयोग से स्किन टोन बेहतर बनती है।
  • धूल से होने वाली Skin Problems को ठीक करके दाग-धब्बों से बचा जा सकता है। साथ ही स्किन को Renew भी किया जा सकता है।
  • इसमें 40 SPF है और यह स्किन को काफी Time तक प्रोटेक्ट करता है।
  • इसमें पैराबेन जैसे केमिकल का Use नहीं हुआ है।

(3) लोटस हर्बल सेफ सन थ्री इन वन मैट लुक डेली सन ब्लॉक – Lotus Herbals Tinted Sunscreen :

Lotus Herbals Tinted Sunscreen

लोटस ब्रांड के प्रोडक्ट्स को लोग काफी पसंद करते हैं। लोटस की यह सनस्क्रीन भी Best Sunscreen Cream की लिस्ट में शामिल है। इसमें SPF 40 और PA 3 प्लस मौजूद है। यह Skin को अल्ट्रावायलेट और यूवी किरणों से Protect करने का काम करता है। इसको खासतौर से पुरुषों (Men) के लिए बनाया गया है, इसलिए इसे Best Sunscreen for Men भी कहा जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसके इस्तेमाल से त्वचा की सूजन, पोर्स टाइट, और स्किन साफ करने व स्किन ऑयल फ्री बनाने में Help मिलती है।
  • यह Skin पर Soft रहती है और इसमें चिपचिपाहट नहीं रहती।
  • यह सनस्क्रीन आसानी से स्किन के अंदर मिल जाती है।

यह भी पढ़ें5 सबसे अच्छे फेस मास्क, जो त्वचा को दे एक अलग निखार

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह ड्राई स्किन के लिए Useful नहीं हैं।

(4) अरोमा मैजिक एलोवेरा सनस्क्रीन जेल – Aroma Magic Aloe Vera Sun Screen Gel SPF 20 :

Aroma Magic Aloe Vera Sun Screen Gel SPF 20

इस सनस्क्रीन का नाम भी सबसे अच्छी सनस्क्रीन में आता है। इस सनस्क्रीन को बनाने के लिए एवोकाडो, अंगूर की बीज का तेल और कई सारे प्राकृतिक तत्वों का यूज किया गया है। इसमें SPF 20 मौजूद है, जो अल्ट्रावॉयलेट किरणों से Skin Protect करने में Help करता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसके Use से मुंहासों और झुर्रियों जैसी प्रॉब्लम्स को ठीक करने और स्किन को सन प्रोटेक्शन व नमी देने में हेल्प भी मिलती है।
  • इसका इस्तेमाल मेन और वूमेन दोनों ही कर सकते हैं, इसलिए इसे Best Sunscreen for Women and Men भी कहते हैं।

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह स्किन में मिलने के बाद भी ज़्यादा घिसने से बाहर आ सकती है।
  • इसमें PA मौजूद नहीं है, बस SPF 20 ही है।

(5) बायोटिक फेस एंड बॉडी सन लोशन – Biotique Face & Body Sun Lotion SPF 40 – Carrot :

Biotique Face & Body Sun Lotion SPF 40 - Carrot

यह भी Best Sun Lotions में से एक है। इसको लोध्रा की छाल, गाजर के बीज का तेल और एलोवेरा को मिलाकर बनाया गया है। इसमें SPF-40 मौजूद है। साथ ही यह अपना असर काफी टाइम तक बनाए रखता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसके Use से स्किन मुलायम, सॉफ्ट और नमी दार बनाई जा सकती है। साथ ही इसे मेकअप के नीचे भी Use किया जा सकता है।
  • इसमें UVA और UVB दोनों मौजूद हैं, जो अल्ट्रावॉयलेट किरणों से Protect करने में हेल्प करते हैं।
  • इस सनस्क्रीन को हर तरह की स्किन के लिए Use किया जा सकता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इसे स्किन में मिलने में थोड़ा समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें ऑयली स्किन के लिए 10 सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम

(6) बायोटिक बायो सैंडलवुड फेस एंड बॉडी सनलोशन – Biotique Bio Sandalwood Face and Body Sun Lotion :

Biotique Bio Sandalwood Face and Body Sun Lotion

इसको भी Best Sunscreen for Face and Body माना जाता है, क्योंकि इसे केसर, शहद, अर्जुन की छाल, व्हीटजर्म और चंदन जैसे प्राकृतिक तत्वों को मिलाकर बनाया गया है। यह अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाकर Skin Healthy बनाने में हेल्प करता है। साथ ही इसका SPF 50 प्लस ग्रेडिंग काफी टाइम तक Sun Protection देता है, इलसिए इसे Best Sunscreen SPF 50 भी कहा जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह पानी में भी 80 मिनट तक अपना असर बरकरार रखता है।
  • इसके Use से स्किन मुलायम, नर्म और त्वचा को नमी मिलती है।
  • इस लोशन को हर तरह की Skin के लिए यूज किया जा सकता है।
  • इसको Body और Face दोनों पर लगाया जाता है।
  • यह एक Safe Sunscreen है, इसलिए इसे Best Sunscreen Lotion in India की लिस्ट में शामिल किया गया है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • Oily Skin पर चिपचिपाहट हो सकती है।

(7) गार्नियर स्किन नेचुरल सन कंट्रोल डेली मॉइस्चराइज़र – Garnier Skin Naturals Sun Control SPF 15 Daily Moisturizer :

Garnier Skin Naturals Sun Control SPF 15 Daily Moisturiser

इसको बनाने के लिए धनिया, ग्लिसरॉल और विटामिन का Use किया गया है। इसमें मौजूद यूवीबी और यूवीए स्किन को सन से प्रोटेक्ट करने का काम करते हैं। इसलिए इसे भी सबसे अच्छी सनस्क्रीन कहा जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • इस सनस्क्रीन का Use करके स्किन को नमी, पोषण, फ्रेश और यंग बनाया जा सकता है। साथ ही यह स्किन में जल्दी मिल जाती है।
  • इस सनस्क्रीन क्रीम से एलर्जी नहीं होती।
  • यह डर्मेट्रोलॉजिकल टेस्टेड है, इसलिए इसे Best Sunscreen Recommended by Dermatologists in India भी कहा जाता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • Oily Skin के लिए Useful नहीं है।
  • कई लोगों का कहना है कि इसके Use के बाद हल्के सफेदपन का एहसास होता है।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे फेस सीरम, जो बढ़ती उम्र को रोके

(8) काया क्लिनिक डेली यूज़ सनस्क्रीन – Kaya Daily Use Sunscreen, SPF-30 All Skin Types :

Kaya Daily Use Sunscreen, SPF-30 All Skin Types

इस सनस्क्रीन को बनाने में किसी तरह का केमिकल यूज़ नहीं किया गया है। यह एक प्राकृतिक सनस्क्रीन लोशन है, जिसमें पीए 4 प्लस ग्रेडिंग और एसपीएफ 30 है, जो काफी टाइम तक सन प्रोटेक्शन देते हैं। इस सनस्क्रीन को आप रोजाना लगा सकते हैं, इसलिए इसे Best Sunscreen for Everyday Use भी कहा जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह एक Chemical-Free सनस्क्रीन लोशन है, जो स्किन टोन बेहतर कर 5 घंटे तक सन से प्रोटेक्ट करने का काम करता है।
  • यह बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं होता। वहीं हल्का होने के कारण स्किन में आसानी से मिल जाता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • ऑयली स्किन के लिए यूज़फुल नहीं है। साथ ही कीमत (Price) भी ज़्यादा है।

(9) प्लम ग्रीन टी डे लाइट सनस्क्रीन – Plum Green Tea Daylight Sunscreen Gel :

Plum Green Tea Daylight Sunscreen Gel

यह एक सनस्क्रीन जेल है। इसको स्पेशली मुहांसों और ऑयली स्किन के लिए बनाया गया है। इसको तैयार करने के लिए ग्रीन टी, गोजी बेरी और मुलेठी का Use किया गया है। इसका पीए 3 प्लस ग्रेडिंग और एसपीएफ 35 अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाने का काम करते हैं। यह भी अब तक का सबसे अच्छा सनस्क्रीन जेल (Best Sunscreen in India) है।

फायदे (Advantages) –

  • इसके Use से स्किन चिपचिपी, पोर्स ब्लॉक, सफेदी और दाग-धब्बे नहीं होते हैं।
  • इसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है। साथ ही यह Skin को नमी देने में Helpful है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • जिनकी स्किन फटने वाली है, वो पैच टेस्ट ज़रूर करें।

(10) जोवीस हर्बल सनगार्ड लोशन – Jovees Herbal Sun Guard Lotion For Women/Men :

जोवीस हर्बल सनगार्ड लोशन

यह एक Best Sunscreen Lotion है, जिसमें कैमोमाइल, ग्रीन टी और कैलेंड्डला जैसे प्राकृतिक तत्वों के साथ-साथ पीए 3 प्लस ग्रेडिंग और एसपीएफ 60 मौजूद है, जो काफी Time तक सन प्रोटेक्शन देने में Help करता है।

फायदे (Advantages) –

  • इससे Skin की सूजन को कम कर स्किन टोन को बेहतर किया जा सकता है। साथ ही यह पानी में भी अपना असर दिखाती है।
  • यह स्किन को पोषण और नमी देने का काम करता है।

यह भी पढ़ें पुरुषों की त्वचा के लिए 13 बेस्ट फेयरनेस क्रीम

(11) न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शीर ड्राय टच ब्लॉक – Neutrogena Ultra Sheer Dry Touch Sunblock, SPF 50+ :

न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शीर ड्राय टच ब्लॉक

यह लोशन हेलियोप्लेक्स टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया है। इसमें मौजूद पीए 3 प्लस ग्रेडिंग एसपीएफ-50 स्किन को काफी समय तक सन प्रोटेक्शन देते हैं। इसलिए यह क्रीम भी Best Sunscreen SPF 50 कहलाती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह हल्का, वॉटरप्रूफ, रबरप्रूफ, स्वेटर प्रूफ और स्किन में मिल जाने वाला लोशन है।
  • इसके Use से स्किन पर चुभने, चिपचिपेपन, चिकनाहट और एलर्जी जैसी Problems नहीं होती है।
  • इसमें पैराबेन जैसे हानिकारक केमिकल का उपयोग नहीं हुआ है।
  • इसे हर प्रकार की स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

नुकसान (Disadvantages) –

  • ज़्यादा Oily Skin के लिए सही नहीं है, चिपचिपाहट हो सकती है।

(12) वीएलसीसी डी टैन सनस्क्रीन जेल क्रीम – VLCC De Tan Sunscreen Gel Crème SPF 50 PA+++ :

VLCC De Tan Sunscreen Gel Crème SPF 50 PA+++

स्किन के लिए यह सबसे सुरक्षित सनस्क्रीन है, जिसे खीरे और गाजर के अर्क से बनाया गया है। यह पूरी तरह सूरज से प्रोटेक्शन देता है, क्योंकि इसमें पीए 3 प्लस ग्रेडिंग और SPF 50 मौजूद है। यह एक ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला Best Sunscreen for Tanning है।

फायदे (Advantages) –

  • इसमें पैराबेन जैसे केमिकल नहीं हैं। साथ ही इसे हर तरह की स्किन पर Use कर सकते हैं।
  • इसको Use करके स्किन चमकदार, नमीदार, और स्किन टोन बेहतर बनाई जा सकती है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह सेंसिटिव स्किन और मुहांसे वाली स्किन के लिए Useful नहीं है और इसके Use से पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंडार्क सर्कल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम

सनस्क्रीन का उपयोग कैसे करें – How to Use Sunscreen on Face?

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप नीचे बताए गए Steps को फॉलो करके सनस्क्रीन का यूज कर सकते हैं –

Step-1: सबसे पहले अपने फेस को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।

Step-2: अब सनस्क्रीन को उंगलियों पर एक मटर के दाने जितनी निकालें।

Step-3: फिर अपने हाथों की Help से इसे चेहरे पर लगाना शुरू करें।

Step-4: फिर हाथों की मदद से धीरे-धीरे मसाज करें। जब तक कि लोशन स्किन में मिल ना जाए।

Step-5: अब 20 से 30 मिनट तक इसे लगाकर रखें। ऐसा करने से यूवी प्रोटेक्शन लेयर अच्छी तरह बन जाती है।

Step-6: 20 से 30 मिनट के बाद ही बाहर जाएं।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छी टैन रिमूवल क्रीम

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :

प्रश्न – सबसे बेस्ट सनस्क्रीन कौन सी है (Best Sunscreen for Face in India) –

उत्तर – इस पोस्ट में बताई गई सभी सनस्क्रीन बेस्ट हैं। आप अपनी त्वचा के अनुसार कोई भी Buy कर सकते हैं।  

प्रश्न – चेहरे पर कौन सा सनस्क्रीन लगाना चाहिए (Which Sunscreen Should be Used)?

उत्तर – चेहरे पर हमेशा ज्यादा SPF वाली यानी 30 से 50 SPF तक वाली सनस्क्रीन लगाना चाहिए। ज्यादा SPF वाली क्रीम आपकी स्किन को UV किरणों से प्रोटेक्ट करती है।

प्रश्न – सबसे सुरक्षित सनस्क्रीन कौन सी है (What is the Safest Sunscreen to Use)?

उत्तर – वैसे तो इस पोस्ट में बताई गई सभी सनस्क्रीन धूप से आपको प्रोटेक्ट करती है, लेकिन अगर सबसे सेफ सनस्क्रीन की बात करें तो VLCC De Tan सबसे सुरक्षित सनस्क्रीन है।

प्रश्न – मुझे रोजाना कौन सा सनस्क्रीन इस्तेमाल करना चाहिए (Best Sunscreen for Everyday Use)?

उत्तर – अपनी स्किन टोन के हिसाब से आप ऊपर बताई गई किसी भी सनस्क्रीन को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रश्न – सनस्क्रीन कब लगाना चाहिए (When to Apply Sunscreen)?

उत्तर – सनस्क्रीन घर से निकलने के 10 से 15 मिनट पहले लगाना चाहिए।

प्रश्न – सनस्क्रीन क्रीम कैसे लगाएं (How to Apply Sunscreen Cream)?

उत्तर – सनस्क्रीन को हाथ में निकालकर अपनी स्किन में अच्छी तरह से रगड़ें। अपने शरीर की सभी खुली Skin पर सनस्क्रीन लगाएं। अपनी गर्दन, फेस, कान, पैरों और पैरों के टॉप को न भूलें। इसके अलावा पीठ जैसी मुश्किल से पहुंचने वाली जगह के लिए किसी से मदद करने के लिए कहें या फिर स्प्रे सनस्क्रीन का Use कर लें।

प्रश्न – सनस्क्रीन कौन सा यूज करना चाहिए (Which Sunscreen Should I Use)?

उत्तर – अपनी स्किन के अनुसार आप बेस्ट सनस्क्रीन की लिस्ट से कोई भी सनस्क्रीन Buy करके यूज कर सकते हैं।

प्रश्न – सनस्क्रीन के क्या फायदे हैं (What are the Benefits of Sunscreen)?

उत्तर – सनस्क्रीन आपकी नाज़ुक त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों से बचाती है।

प्रश्न – सनस्क्रीन क्रीम के नुकसान क्या हैं (Disadvantages of Sunscreen)?

उत्तर – सनस्क्रीन में कई ऐसे Chemicals का Use किया जाता है, जो आपकी Skin को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर जलन, सूजन, दाने, रैश या फिर खुजली जैसी Problems हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे ब्लीच, जो आपकी त्वचा को अंदर से निखारे

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए Best Sunscreens के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी। इस आर्टिकल की हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छी सनस्क्रीन Buy कर सकते हैं। Sunscreen से रिलेटेड सवाल पूछने के लिए आप कमेंट बॉक्स का सहारा ले सकते हैं।

अगर आपको मेरी यह 12 Best Sunscreen in India की पोस्ट सच में Useful लगी हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से शेयर करें। इस तरह के Product Reviews के और भी Articles को पढ़ने के लिए मेरे इस ब्लॉग से Connect रहें, Thanks!

3 thoughts on “12 बेस्ट सनस्क्रीन, जो सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए – Best Sunscreen in India”

  1. Hi, I do think this is an excellent site. I stumbledupon it 😉 I may come back yet again since I book marked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to help other people.

    Reply

Leave a Comment