Best Kesar Brand in India - 8 सबसे अच्छे केसर ब्रांड्स

8 सबसे अच्छे केसर ब्रांड्स – Best Kesar Brand in India 

8 Best Kesar Brand in India

Sabse Accha Kesar – दोस्तों आज हम बात करते हैं केसर की, जिसे मसालों का राजा कहा जाता है। केसर को जाफरान, सैफरॉन, कुंकुम आदि नामों से भी जाना जाता है। यह त्वचा के साथ ही हार्ट हेल्थ, लिवर रोग, सर्दी जुखाम, भूख आदि के लिए काफी कारगर साबित होता है। इसके अनगिनत लाभों के कारण ही लोग इसे रेड गोल्ड या फिर लाल सोना भी कहते हैं। मार्केट में मिलने वाले केसर में से असली और सबसे अच्छा केसर खरीदने के लिए मेरे इस Best Kesar Brand in India के आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

8 Best Kesar Brand

इसमें मैं आपको केसर से जुड़ी सारी जानकारी दूंगी, जैसे – केसर के पोषक तत्व क्या हैं, असली और नकली केसर की पहचान कैसे करें, Sabse Accha Kesar Kaun Sa Hai, केसर के फायदे क्या हैं, केसर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इत्यादि।

Kesar Details in Hindi –

प्रोडक्ट का नामकेसर
केसर की तासीरगर्म होती है
सबसे अच्छा केसरKeynote, House of Saffron, Baby Saffron, Dry Fruit Hub, Rasayanam, Lion Brand, Roseate, UPAKARMA Kesar
शुद्धता कितना है100%
कहां उगता हैभारत के कश्मीर राज्य में

केसर में मौजूद पोषक तत्व – Nutrients Present in Saffron : 

केसर आपके शरीर और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका मुख्य कारण है केसर में मौजूद ढेर सारे पोषक तत्व, जो कि इस प्रकार हैं –

  • प्रोटीन
  • कार्बोहाइड्रेट
  • फाइबर 
  • कैल्शियम
  • पोटेशियम
  • जिंक 
  • मैगजीन
  • विटामिन C
  • विटामिन A
  • फोलेट
  • विटामिन B6 आदि 

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे देसी घी

असली और नकली केसर की पहचान – How to Identify Real and Fake Saffron :

दूध के साथ पीना हो या फिर खाने में डालकर खाना हो, केसर हर तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि केसर शरीर के लिए तभी फायदेमंद साबित होगा, जब वह असली होगा। 

जी हां, आजकल मार्केट में मिलने वाले केसर में मिलावट होने लगी है, जिसकी वजह से शरीर को कई सारे नुकसान पहुंचते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर असली और नकली केसर में फर्क कैसे पता करें? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं आपको कुछ तरीके बताने जा रही हूं, जिनकी मदद से आप असली और नकली केसर की पहचान कर पाएंगे –

(1) टेस्ट के द्वारा (By Taste) – 

केसर की पहचान आप उसे Taste करके कर सकते हैं। दो टुकड़े केसर के मुंह में रखकर चेक करें। अगर केसर का टेस्ट मीठा है, तो केसर नकली है। केसर का असली टेस्ट हल्का कड़वा होता है।

(2) गर्म पानी से (With Hot Water) –

गर्म पानी में केसर डालकर देखें। अगर केसर जल्दी कलर छोड़ देता है, तो केसर में मिलावट है। वहीं असली केसर धीरे-धीरे अपना रंग छोड़ता है।

(3) खुशबू से (By Fragrance) –

असली और नकली केसर में पहचान करने का एक तरीका उसकी खुशबू भी है। आप केसर की खुशबू से पता कर सकते हैं कि केसर असली है या नकली। असली केसर की खुशबू शहद जैसी थोड़ी सी अलग होती है। वहीं मिलावटी केसर की खुशबू अजीब सी या फिर कड़वी होगी।

(4) बेकिंग सोडा से (With Baking Soda) –

बेकिंग सोडा की मदद से भी असली-नकली केसर की पहचान की जा सकती है। बस आप पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें। अब उसी पानी में केसर डालें। केसर लाल रंग छोड़े तो मिलावटी केसर है। असली केसर पीला रंग छोड़ता है।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छी चाय की पत्ती

8 सर्वश्रेष्ठ केसर के नाम – Best Kesar Brand in India :

अगर आप नहीं जानते कि सबसे अच्छा केसर कौन सा होता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं आपके लिए लेकर आई हूं 8 Best Kesar in India की लिस्ट, जिसमें से आप अपने लिए टॉप केसर आसानी से खरीद सकते हैं –

Top Saffron in India Reviews –

(1) कीनोट कश्मीर सैफरॉन – Keynote Kashmir Saffron :

Keynote Kashmir Saffron

Top Kesar Brand in India – यह अच्छी क्वालिटी वाला Best Saffron in India है। इस कश्मीरी केसर के कई सारे फायदे हैं। Keynote Kashmir Saffron को दूध के साथ पी सकते हैं। इसे दूध के साथ पीने से बॉडी को ताकत मिलती है। वहीं आपको दूध पसंद नहीं है, तो आप इसे पानी के साथ भी ले सकते हैं। कंपनी ने इसकी स्टोरिंग पर भी काफी ध्यान दिया है, जिससे इसे काफी टाइम तक रखा जा सकता है।

गुण (Merits) –

  • असली केसर है।

(2) हाउस ऑफ सैफरॉन प्योर कश्मीर केसर – House of Saffron Pure Kashmir Kesar :

House of Saffron Pure Kashmir Kesar

Best Kesar in Kashmir – यह एकदम प्योर केसर है, जो आपको एक से ज्यादा फायदे पहुंचाने का काम करता है। इस केसर को आप हेल्थ केयर के लिए पानी या दूध के साथ ले सकते हैं। वही इसे खाने में, बिरयानी में, यहां तक कि त्वचा की देखभाल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका फेस पैक बनाकर स्किन पर लगाने से स्किन ग्लोइंग दिखाई देती है।

गुण (Merits) –

  • इस केसर को A1+++ सर्टिफिकेट ग्रेड मिला है।
  • स्किन केयर के लिए फायदेमंद है।
  • यह एकदम शुद्ध केसर है।
  • प्रेगनेंट औरतों के लिए लाभकारी है।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छी कंपनी के शहद

(3) बेबी सैफरॉन कश्मीरी मोगरा सैफरॉन/केसर – Baby Saffron Kashmiri Mogra Saffron/Kesar : 

Baby Saffron Kashmiri Mogra Saffron/Kesar

Best Kesar Brand for Pregnancy – यह भी कश्मीर की 100% मोगरा केसर है, जिसे प्रेग्नेंट महिलाएं ज्यादा Use करती हैं। इस केसर का रंग काफी अच्छा होता है। इसलिए इसे खाने में भी डाला जा सकता है। इस केसर को खाने से सर्दी और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। इसके अलावा यह आंतों के रोग को भी ठीक करने में मददगार साबित होता है। इस केसर को स्किन पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है।

गुण (Merits) –

  • स्किन ग्लोइंग बनाता है।
  • प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए लाभकारी है।
  • 100 प्रतिशत मोगरा केसर है।
  • इसकी क्वालिटी A++++ है।
  • इसका रंग काफी अच्छा है।

(4) ड्राय फ्रूट हब सैफरॉन ओरिजनल केसर – Dry Fruit Hub Saffron Original Kashmiri Kesar :

Dry Fruit Hub Saffron Original Kashmiri Kesar

Best Kesar Brand India – अगर आप एक Pure Kesar की तलाश में हैं, तो इस केसर पर भी एक नजर जरूर डालें। जी हां ड्राय फ्रूट हब का यह केसर एकदम प्योर है। यह भी एक कश्मीरी केसर है, जो ग्लूटेन फ्री होता है। इसका कलर व्हाइब्रेंट येलो है। इस सैफरन का इस्तेमाल बिरयानी और मिठाई से लेकर स्किन के लिए भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं है यह आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। 

इस केसर की पैकिंग इतनी शानदार है कि इसे आप किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं। यह केसर एक एंटीक लकड़ी के बॉक्स में आता है, जिसकी वजह से इसकी क्वालिटी और भी बढ़ जाती है।

गुण (Merits) – 

  • ग्लूटेन फ्री है।
  • ओरिजनल केसर है।
  • शानदार लकड़ी के बॉक्स में आता है।
  • प्रेगनेंट महिलाओं के लिए कारगर है।
  • A+++ ग्रेड दिया गया है।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छी दाल

(5) रसायनम प्योर ओरिजनल कश्मीरी सैफरॉन/केसर – Rasayanam Pure Original Kashmiri Saffron/Kesar : 

Rasayanam Pure Original Kashmiri Saffron

Best Kesar for Pregnancy – यह कश्मीरी केसर ओरिजनल केसरों में से एक है। यह खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नही यह केसर मूड अच्छा करने, हाई ब्लड प्रेशर और मसल क्रैम्प करने में भी हेल्पफुल साबित होता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह केसर आंखों को फायदा पहुंचाता है। इसके साथ ही यह हार्ट प्रॉब्लम को भी ठीक करने में मदद करता है। 

गुण (Merits) –

  • हार्ट प्रॉब्लम और हाई ब्लड प्रेशर के लिए कारगर है।
  • आंखों के लिए लाभकारी है।
  • प्रेगनेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद है।

(6) लॉयन ब्रांड सैफरॉन/केसर – Lion Brand Saffron/Kesar : 

Lion Brand Saffron

Best Kesar Online – यह एक 100% Natural Saffron है। इस केसर में 20% ऑरेंज स्टाइल और 80% रेड स्टिग्मा है। Lion Brand का यह केसर बहुत फायदेमंद होता है। बच्चे हो या बड़े इसे सब खा सकते हैं। इस केसर के सेवन से ही सिर्फ आपको फायदे नहीं पहुंचते, बल्कि यह स्किन के लिए भी कारगर है। इसे फेस पैक में मिलाकर लगाने से स्किन चमकदार दिखाई देती है।

गुण (Merits) –

  • बड़े और बच्चे दोनों के लिए है।
  • 100 प्रतिशत ओरिजनल है।
  • 80% रेड स्टिग्मा है।
  • 20% ऑरेंज स्टाइल है।

(7) रोजेट नैचुरल प्योर कश्मीरी केसर/सैफरॉन – Roseate Natural Pure Kashmiri Kesar/Saffron :

Roseate Natural Pure Kashmiri Saffron

Best Kesar for Pregnant Ladies – यह प्योर केसर डायरेक्ट कश्मीर से आता है। इसे बिरयानी और खीर से लेकर स्किन केयर के लिए भी Use किया जाता है। यह कुकिंग में मसालों के तौर पर भी इस्तेमाल होता है। इतना ही नहीं, इस केसर को अगर प्रेगनेंट औरतें खाती हैं, तो इससे उन्हें कई फायदे मिलते हैं। इसके अलावा यह केसर इम्यूनिटी सिस्टम को भी स्ट्रॉन्ग बनाता है, जिसकी वजह से आप कम बीमार पड़ते हैं।

गुण (Merits) –

  • शुद्ध कश्मीरी केसर है।
  • इम्यूनिटी बूस्ट करता है।
  • कई तरह से Use कर सकते हैं।
  • इसे A++ ग्रेड दिया गया है।

यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर

(8) उपाकर्मा प्योर कश्मीरी केसर/सैफरॉन – UPAKARMA Pure Kashmiri Kesar/Saffron :

UPAKARMA Pure Kashmiri Kesar/Saffron

Best Saffron Brand in India – उपाकर्मा ब्रांड का यह केसर एकदम प्योर है। यह स्किन और मूड को ठीक करने में हेल्प करता है। यह असली केसर काफी असरदार होता है। इसे खाने में डालने से खाने का टेस्ट दो गुना बढ़ जाता है। वहीं इसे दूध के साथ पीने से बॉडी हेल्दी रहती है।

गुण (Merits) –

  • खाने का टेस्ट बढ़ाता है।
  • स्किन केयर के लिए अच्छा है।
  • मूड को बेहतर करता है।

ऊपर आपने जाना कि सबसे अच्छा केसर कौन सा है। अब आगे आप जानेंगे कि केसर के फायदे क्या हैं और केसर का उपयोग कैसे किया जाता है।

केसर के लाभ क्या हैं – Benefits of Saffron in Hindi :

  • केसर खाने से आपका मूड अच्छा हो सकता है।
  • केसर से मेमोरी तेज होती है।
  • दर्द में राहत मिलता है।
  • लो ब्लड प्रेशर ठीक करता है।
  • केसर श्वास बढ़ाने का काम करता है।
  • उम्र बढ़ने वाले लक्षण को कम करने में सहायता करता है।
  • केसर से पाचन स्वस्थ रहता है।
  • केसर ब्लड कोलेस्ट्रॉल भी कम करता है।
  • केसर एक तरह से एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है।
  • केसर हार्ट के लिए अच्छा होता है।
  • इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग बनाता है।
  • केसर का फेस पैक लगाने से स्किन ग्लो करती है।
  • केसर से आखों को भी फायदा मिलता है।
  • केसर से सर्दी, खांसी और जुखाम ठीक हो जाता है।

केसर का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Saffron in Hindi : 

  1. केसर का इस्तेमाल किचन में मसालों के रूप में किया जाता है।
  2. केसर को हलवे में भी डाल सकते हैं। ऐसा करने से हलवे का कलर अच्छा हो जाता है।
  3. केसर ज्यादातर लोग दूध में मिलाकर पीते हैं।
  4. पानी के साथ भी केसर लिया जा सकता है।
  5. केसर बिरयानी में भी डाला जाता है।
  6. केसर तरह-तरह की मिठाइयों में भी डला होता है।
  7. फेस पैक में भी केसर मिलाया जाता है।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे टोस्टर

केसर के बारे में सवाल – FAQ :

प्रश्न – केसर की तासीर कैसी होती है (What is the Effect of Saffron)?

उत्तर – केसर की तासीर गर्म होती है।

प्रश्न – एक गिलास दूध में कितना केसर डालना चाहिए (How Much Saffron Do I Add to Milk)?

उत्तर – एक ग्लास दूध में आपको केसर के 4 रेशे तक डालने चाहिए। 

प्रश्न – केसर वाला दूध कब पीना चाहिए (When to Drink Saffron Milk)?

उत्तर – केसर वाला दूध रात को सोने से पहले पीना काफी फायदेमंद होता है।

प्रश्न – क्या केसर गोरापन बढ़ाता है (Does Saffron Make Skin Fair)?

उत्तर – जी हां, केसर में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो गोरापन बढ़ाने में मदद करते हैं।

प्रश्न – भारत में केसर कहां उगाया जाता है (Where is Saffron Grown in India)?

उत्तर – भारत के कश्मीर में 90% तक केसर की पैदावार होती है।

यह भी पढ़ें – 6 बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर

दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना कि केसर के पोषक तत्व कौन कौन से हैं, ओरिजिनल केसर का पता कैसे लगाएं, Best Kesar Kaun Sa Hai, केसर के क्या लाभ है, केसर का उपयोग कैसे करें इत्यादि।

अब आप समझ गए होंगे कि केसर शरीर के लिए कितना फायदेमंद होता है। हमारी पूरी कोशिश रही है कि केसर से जुड़ी सारी जानकारी आप तक पहुंचे। उम्मीद है कि हमारी छोटी सी कोशिश आपको सबसे अच्छा केसर (Best Kesar Brand in India) लेने में काफी मददगार साबित होगी। इस तरह की यूजफुल इंफॉर्मेशन के लिए हमारे इस ब्लॉग को Subscribe करें या Bell Icon को प्रेस करे, Thanks! 

Leave a Comment