Best Glycerine for Skin - त्वचा की देखभाल के लिए 7 सबसे अच्छी ग्लिसरीन

त्वचा की देखभाल के लिए 7 सबसे अच्छी ग्लिसरीन – Best Glycerine for Skin

7 Best Glycerine for Skin Care in Hindi 

जहां स्किन केयर की बात आती है वहां ग्लिसरीन से बेहतर ऑप्शन कोई हो ही नहीं सकता है। ग्लिसरीन एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो स्किन के लिए हर तरह से फायदेमंद होता है। यह स्किन की डेड सेल्स निकालकर त्वचा को अंदर से हेल्थी और मॉइस्चराइज़ करने का काम करती है। स्किन के लिए सबसे अच्छी ग्लिसरीन लेने के लिए उससे जुड़ी सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। इस Best Glycerine for Skin के आर्टिकल की हेल्प से आप सही ग्लिसरीन का चुनाव कर सकेंगे। तो आइए इसी के साथ हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 7 Best Glycerin for Face and Skin के बारे में।

7 Best Glycerine for Skin

इस टॉप 7 ग्लिसरीन की पोस्ट में हम आपको ग्लिसरीन से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे, जैसे – ग्लिसरीन क्या होती है, कैसी होती है, सबसे अच्छी ग्लिसरीन कौन सी है, ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करें, स्किन ग्लिसरीन के फायदे क्या हैं इत्यादि।

7 Best Glycerine for SkinPrice
(1) SCORTIS HEALTHCARE Best Vegetable GlycerineCheck
(2) Hyjiva Organic Vegetable 100% Pure GlycerineCheck
(3) Newish Best Glycerine for Skin CareCheck
(4) Organic Netra Glycerin for Face, Beauty and Skin CareCheck
(5) VedicAyurveda Vegetable Glycerine For Dry SkinCheck
(6) WishCare Pure & Unscented GlycerineCheck
(7) KHADI Omorose Glycerine For Soft And Moisturize SkinCheck

ग्लिसरीन क्या है – What is Glycerine in Hindi?

ग्लिसरीन का दूसरा नाम ग्लिसरॉल है। यह पौधों या पशु के ज़रिए से प्राप्त होती है। वहीं ज़्यादातर ग्लिसरीन तेल और वसा ग्लूकोस से बनाई जाती है। इसका इस्तेमाल साबुन, दवाएं, स्किन प्रोडक्ट्स आदि में होता है। ग्लिसरीन स्किन को अच्छी तरह नमी देकर पोषित बनाती है। 

ग्लिसरीन कैसी होती है – What is Glycerin Look Like?

ग्लिसरीन एक लिक्विड की तरह होती है, जिसका कोई रंग नहीं होता है। यह चीनी की तरह मीठी और चिपचिपी होती है, यही वजह है कि स्किन में अंदर तक जाकर स्किन को मॉइस्चराइज़ करके उसे निखरी हुई बनाती है।

यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम

7 बेस्ट ग्लिसरीन फॉर स्किन केयर – Top Glycerine Name : 

आप अपनी स्किन के लिए एक अच्छी ग्लिसरीन तलाश कर रहे हैं, तो नीचे दी गई 7 ग्लिसरीन के बारे में पढ़ें। आप उसमें से अपनी स्किन टोन के हिसाब से कोई  भी Best Glycerine खरीद सकते हैं  –

Best Glycerine in Hindi Review –

(1) स्कोर्टिस हेल्थ केयर ग्लिसरीन – SCORTIS HEALTHCARE Best Vegetable Glycerine : 

SCORTIS HEALTHCARE Best Vegetable Glycerine

यह ग्लिसरीन वनस्पति ऑयल से बनी 100% प्योर और बेस्ट ग्लिसरीन है। यह स्किन को मॉइस्चराइज़ करके उसे मुलायम बनाती है। यह ग्लिसरीन त्वचा में मौजूद पानी का बैलेंस बनाए रखने में असरदार है। इस ग्लिसरीन को इस्तेमाल करने से स्किन मुंहासे और Dryness से बची रहती है।

गुण (Merits) –

  • यह ग्लिसरीन स्किन को यंग बनाती है।
  • इस ग्लिसरीन को सर्दियों में लगाने से स्किन की केयर की जा सकती है।

(2) हाइजिवा ऑर्गेनिक वेजिटेबल ग्लिसरीन – Hyjiva Organic Vegetable 100% Pure Glycerine : 

Hyjiva Organic Vegetable 100% Pure Glycerine

यह ग्लिसरीन भी वनस्पति से बनी असली ग्लिसरीन है। यह स्किन में अच्छी तरह ब्लेंड होकर स्किन को हाइड्रेट, नरम और कोमल बनाती है। इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइज़र, क्रीम, बॉडी बटर, स्क्रब, साबुन, लोशन, लिप बाम, टोनर आदि के बेस की तरह कर सकते हैं।

गुण (Merits) –

  • इस ग्लिसरीन की Shelf Life लंबी होती है।
  • यह असली वनस्पति ऑयल से बनी है।

यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लिप बाम

(3) न्यूइश ग्लिसरीन फॉर स्किन केयर – Newish Best Glycerine for Skin Care :

Newish Best Glycerine for Skin Care

Skin की देखभाल करना है तो न्यूइश ग्लिसरीन No.1 Glycerine साबित होती है, क्योंकि यह 100% प्राकृतिक वनस्पति से बनी है। इसको लगाने से त्वचा यंग, खूबसूरत, स्वस्थ, नमीदार और मुलायम रहती है। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे गुलाब जल और टी ट्री ऑयल में मिलाकर रोज़ रात में लगाएं।

गुण (Merits) –

  • यह ग्लिसरीन स्किन से मुंहासे और ब्लैकहेड्स को हटाती है।
  • यह ऑइली स्किन के लिए फायदेमंद है।
  • यह ग्लिसरीन त्वचा को मुलायम और साफ बनाती है।

(4) ऑर्गेनिक नेट्रा ग्लिसरीन – Organic Netra Glycerine for Face, Beauty and Skin Care :  

Organic Netra Glycerin for Face, Beauty and Skin Care

स्किन केयर करने वाली यह ग्लिसरीन सबसे अच्छी ग्लिसरीन मानी जाती है। यह स्किन को केवल नमीदार ही नहीं फ्रेश, कोमल और हेल्दी भी बनाए रखती है। इसको लगाने से त्वचा को प्रोटेक्शन मिलता है। इस ग्लिसरीन से त्वचा में होने वाली ड्राइनेस और खुजली की प्रॉब्लम्स को ठीक किया जा सकता है।

गुण (Merits) –

  • यह प्रदूषण और हानिकारक केमिकल से प्रोटेक्शन देती है।
  • सर्दियों में लगाने से स्किन की अच्छी देखभाल होती है।

(5) वैदिक आयुर्वेद वनस्पति ग्लिसरीन – VedicAyurveda Vegetable Glycerin For Dry Skin : 

VedicAyurveda Vegetable Glycerine For Dry Skin

यह एक बेस्ट नेचुरल ग्लिसरीन है, जो स्किन को नमीदार, सॉफ्ट, और क्लीन करके पानी का लेवल बनाए रखने में सबसे आगे है। यह एक ऐसी क्वॉलिटी ग्लिसरीन है, जो हर तरह की स्किन के लिए कारगर है। यह केमिकल और एडिटिप्स फ्री ग्लिसरीन है। यह ग्लिसरीन रूखी-सूखी त्वचा (Best Glycerine for Dry Skin) के लिए कारगर साबित होती है।

गुण (Merits) –

  • इसमे एंटी एजिंग गुण मौजूद हैं, जो स्किन को यंग बनाए रखते हैं।
  • यह त्वचा को अच्छे से हाइड्रेट करके उसे खूबसूरत बनाती है। 

यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छे बॉडी लोशन

(6) विशकेयर प्योर एंड अनसेंटेड ग्लिसरीन – WishCare Pure & Unscented Glycerine :

 WishCare Pure & Unscented Glycerin

यह हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर स्किन केयर के लिए सबसे अच्छी ग्लिसरीन साबित होती है। इसे Oily Skin पर लगाने से ब्लैकहेड्स, मुंहासे और गंदगी को साफ किया जा सकता है। यह ग्लिसरीन त्वचा में समाकर उसे साफ और मुलायम बनाती है।

गुण (Merits) –

  • यह ग्लिसरीन नमी खींचने के साथ-साथ स्किन में अच्छी तरह से मिल जाती है।

(7) खादी ओमोरोज़ ग्लिसरीन लिक्विड – KHADI Omorose Glycerine For Soft And Moisturize Skin :

KHADI Omorose Glycerin For Soft And Moisturize Skin

यह बेस्ट ग्लिसरीन स्किन को चमकदार, मुलायम, पोषित और यंग बनाने में मदद करती है। इसे रोज़ लगाने से स्किन की थकान को दूर किया जा सकता है। यह ग्लिसरीन त्वचा को प्रदूषण से भी बचाती है।

गुण (Merits) –

  • यह ग्लिसरीन स्किन की अच्छी तरह देखभाल करने के लिए बनी है।

ग्लिसरीन का इस्तेमाल किस तरह करें – How to Use Glycerine on Skin?

ग्लिसरीन का उपयोग आप स्किन के लिए अलग अलग तरीके से कर सकते हैं। इस तरह से ग्लिसरीन यूज करने से आपको काफी लाभ मिलेंगे –

Glycerine Uses in Hindi –

  1. ग्लिसरीन को पूरी बॉडी पर लगा सकते हैं।
  2. ग्लिसरीन से आप फेस भी वॉश कर सकते हैं।
  3. त्वचा की सफाई के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल मिक्स करके कॉटन से स्किन साफ करें।
  4. सर्दियों में ग्लिसरीन पानी या बादाम तेल में मिक्स करके लगाएं। इससे स्किन मॉइस्चराइज़ होती है।
  5. फटे होठों को ठीक करने के लिए ग्लिसरीन नारियल ऑयल, शिया बटर या कोकोआ बटर में मिलाकर रात भर लगाएं।

 यह भी पढ़ें – 12 बेस्ट फुट क्रीम

ग्लिसरीन लगाने के फायदे – Benefits of Applying Glycerine on Skin :

हर कोई जानना चाहता है कि ग्लिसरीन लगाने के क्या फायदे हैं, तो मैं आपको बता दूं कि ग्लिसरीन इन स्किन प्रॉब्लम्स के लिए कारगर है –

(1) मुंहासे (Acne) –

ऑयली स्किन में एक्ने की प्रॉब्लम होना आम बात है। इस दिक्कत को खत्म करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल रोज़ करना चाहिए। ग्लिसरीन स्किन में समाकर पोर्स को अच्छी तरह साफ करती है, जिससे एक्ने से बचा जा सकता है।

(2) खुजली और जलन (Itching and Burning) –

स्किन में जलन और खुजली से राहत पाने के लिए ग्लिसरीन लगाएं। ग्लिसरीन स्किन में होने वाली खुजली और जलन को अंदर से ठीक करती है।

(3) रेडनेस (Redness) –

Skin में रेडनेस को ठीक करने के लिए ग्लिसरीन असरदार है। यह अंदर तक जाकर पोर्स की सफाई करती है। ब्लड सर्कुलेशन और स्किन रिलैक्स करके स्किन में होने वाली रेडनेस को रोकती है।

(4) काले घेरे (Dark Circles) –

काले घेरे को खत्म करना है तो ग्लिसरीन से अच्छा Option कोई नहीं है। ग्लिसरीन स्किन के काले घेरे को कम करने में कारगर साबित होती है। काले घेरों से निजात पाने के लिए रोज़ ग्लिसरीन लगाएं।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे स्क्रब

ग्लिसरीन से रिलेटेड पूछे गए सवाल – FAQs :

प्रश्न – ग्लिसरीन चेहरे पर कैसे लगाएं (How to Apply Glycerin on Face)?

उत्तर – ग्लिसरीन को चेहरे पर आप कॉटन बॉल की मदद से लगाएं।

प्रश्न – क्या हम ग्लिसरीन को रात भर चेहरे पर छोड़ सकते हैं (Can We Apply Glycerin on Face Overnight)?

उत्तर – जी हां, आप रात भर अपने चेहरे पर ग्लिसरीन लगाकर छोड़ सकते हैं।

प्रश्न – क्या ग्लिसरीन त्वचा को काला करती है (Does Glycerine Darken Skin)?

उत्तर – नहीं, ग्लिसरीन आपकी त्वचा को काला नहीं करती, बल्कि स्किन को फेयर और ग्लोइंग बनाती है।

प्रश्न – क्या मैं रोजाना ग्लिसरीन लगा सकती हूं (Can I Use Glycerin Daily)?

उत्तर – हां बिल्कुल, स्किन की देखभाल और मॉइश्चराइजर के तौर पर आप इसका रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या ग्लिसरीन चेहरे को गोरा करता है (Does Glycerin Whiten Your Skin)?

उत्तर – अगर आपकी त्वचा धूप या फिर किसी अन्य कारण से काली पड़ जाती है, तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से चेहरा गोरा हो जाता है।

यह भी पढ़ें – डार्क सर्कल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम

इस 7 Best Glycerine in India की पोस्ट से ग्लिसरीन से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर ऐसा है तो हमारे लिए इससे अच्छी बात क्या होगी। हमारी आगे भी यही कोशिश रहेगी कि आप तक इसी तरह की और भी Information पहुंच सके।

तो दोस्तों हमारी कोशिश को सराहने के लिए हमारी इस पोस्ट को सोशल मीडिया यानी FB, WhatsApp, Twitter, LinkedIn, Instagram आदि पर भी शेयर करें और हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें, Thank you! 

2 thoughts on “त्वचा की देखभाल के लिए 7 सबसे अच्छी ग्लिसरीन – Best Glycerine for Skin”

Leave a Comment