8 सबसे अच्छे गुलाब जल, जो आपका चेहरा निखारे – Best Rose Water for Face

8 Best Rose Water जो आपका चेहरा निखारे

दोस्तों चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग ना जाने क्या कुछ करते हैं। लेकिन उनको यह पता नहीं होता कि खूबसूरत Face के लिए सबसे ज़रूरी फेस क्लीनिंग होती है। चेहरे को Clean करने के लिए मार्केट में बहुत सारे गुलाब जल Available हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा गुलाब जल कौन सा है? अगर नहीं तो हमारे इस आर्टिकल 8 Best Rose Water for Face को पूरा पढ़ें, और जाने Best Rose Water के बारे में विस्तार से।

8 Best Rose Water for Face

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि गुलाब जल क्या है, रोज़ वॉटर Buying Tips, Best Rose Water कौन सा होता है, गुलाब जल का उपयोग कैसे करें, गुलाब जल के लाभ क्या हैं इत्यादि।

8 Best Rose Water for FacePrice
(1) Dabur Gulabari Premium Rose Water Check
(2) Kama Ayurveda Pure Rose Water Check
(3) Bella Vita Organic Toner Spray for Glowing Skin Check
(4) The Love Co. Rose Water Check
(5) Zofla Natural & Pure Rose Water for All Skin Types Check
(6) Plum Bulgarian Valley Rose Water for All Skin Types Check
(7) Mamaearth Rose Water Face Liquid Toner Check
(8) UrbanBotanics Pure & Natural Rose Water/Skin Toner Check

गुलाब जल क्या होता है – What is Rose Water Toner?

गुलाब जल को अंग्रेजी में Rose Water कहते हैं। यह एक नैचुरल टोनर होता है, जो आपकी Skin के अंदर जाकर Pores क्लीन करता है, और स्किन को पोषण व नमी देता है। इसके अलावा रोज़ वॉटर Skin को Natural Beauty देने का काम भी करता है। इसके रोज़ाना Use से आप एक Healthy और खूबसूरत स्किन पा सकते हैं।

गुलाब जल खरीदने का तरीका – How to Buy Rose Water?

गुलाब जल या रोज़ वॉटर आप Online Market से खरीदें या Offline, बस उसे Buy करने से पहले निम्नलिखित बातों को ध्यान में जरूर रखें –

  1. हमेशा बिना केमिकल वाला गुलाब जल ही खरीदें।
  2. रोज वॉटर टोनर की Expiry Date चेक करना ना भूलें।
  3. गुलाब जल की बोतल पर लगे लेबल को ज़रूर पढ़ें।
  4. रोज वॉटर लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन पढ़ लें।
  5. अगर आप यह Toner Online Buy करना चाहते हैं तो पहले Users के Reviews पढ़ें।
  6. रोज वॉटर Pure है या नहीं, यह भी चेक करना ना भूलें।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे फेस सीरम, जो बढ़ती उम्र को रोके

8 सबसे अच्छे गुलाब जल – Best Rose Water in India :

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बेस्ट रोज वॉटर खरीदना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। नीचे मैं आपको Top 8 बेस्ट रोज वॉटर के बारे में बताने जा रही हूं, जिन्हें आप लिंक पर क्लिक करके आसानी से खरीद सकते हैं –

Best Rose Water Review –

(1) डाबर गुलाबरी प्रीमियम गुलाब जल – Dabur Gulabari Premium Rose Water :

Dabur Gulabari Premium Rose Water

यह एक Pure रोज वॉटर है, जिसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं है। इसे क्लींज़र, टोनर और मॉइस्चराइज़र की तरह भी Use किया जा सकता है। इसके Use से स्किन हाइड्रेट होती है, साथ ही थकी और सुस्त स्किन Young बनती है। यह पोर्स को टाइट, और PH लेवल को कंट्रोल करके स्किन Healthy बनाता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह एक शुद्ध गुलाब जल है।
  • इसके Use से PH को Control और Pores को कसा हुआ बनाया जा सकता है।
  • यह रोज़ वॉटर क्लींजर, मॉइस्चराइज़र और टोनर की तरह काम करता है।

(2) कामा आयुर्वेद शुद्ध गुलाब जल – Kama Ayurveda Pure Rose Water :

Kama Ayurveda Pure Rose Water

कामा आयुर्वेद रोज़ वॉटर एकदम Natural गुलाब जल है, जो Skin Problems को दूर करता है। जैसे – पोर्स को टाइट करना, PH Level Control करना, Skin Renew करना आदि प्रॉब्लम्स को दूर कर स्किन सुंदर बनाता है। यह एक अल्कोहल फ्री गुलाबजल है, जो Best Rose Water for Oily Skin माना जाता है। इसके Use से त्वचा कोमल, मुलायम, चमकदार और निखरी हुई बनती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह ऑयली या मुंहासे वाली स्किन के लिए सबसे अच्छा गुलाब जल माना जाता है।
  • यह एक Alcohol-Free रोज वॉटर है।

(3) बेला वीटा अल्कोहल फ्री गुलाब जल – Bella Vita Organic Toner Spray for Glowing Skin :

Bella Vita Organic Toner Spray for Glowing Skin

Bella भी एक Best Rose Water for Face है, जो 100% Natural है। इसके Use से PH Level कंट्रोल होता है और स्किन हाइड्रेट होती है। साथ ही पोर्स टाइट होते हैं और Skin Protection मिलता है। इसको हर तरह की स्किन के लिए Use किया जा सकता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह स्किन को Protect करने में मदद करता है।
  • पोर्स टाइट कर PH लेवल Control करने में Help करता है।
  • इसमें खीरा, एलोवेरा, सोडियम, बेंजोएट, ग्लिसरीन और होली बेसिल मौजूद हैं, जो स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं।

यह भी पढ़ें8 सबसे अच्छे फेस पैक, जो आपका चेहरा निखारे

(4) लव कंपनी गुलाब जल स्प्रे फॉर फेस – The Love Co. Rose Water :

The Love Co. Rose Water

यह भी बेस्ट गुलाब जल की लिस्ट में शामिल है, जिसके Use से स्किन टाइट होती है। साथ ही यह PH Level को कंट्रोल कर स्किन को नमी देकर खूबसूरत बनाने का काम भी करता है। यह Dry Skin के लिए Prefect रोज वॉटर है।

फायदे (Advantages) –

  • यह पोर्स को टाइट कर स्किन बेहतर बनाने में Help करता है।
  • यह Skin Soft बनाकर स्किन Problems को ठीक करता है।
  • यह Best Rose Water for Dry Skin माना जाता है।

(5) ज़ोफला प्राकृतिक और शुद्ध गुलाब जल – Zofla Natural & Pure Rose Water for All Skin Types :

ज़ोफला प्राकृतिक और शुद्ध गुलाब जल

इस गुलाब जल के Use से Skin को Protection मिलता है। यह Face और Neck की स्किन को हाइड्रेट कर उसकी थकावट दूर कर उसे Young बनाता है। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद है, जो स्किन के लिए फायदेमंद साबित होता है। यह PH लेवल को ठीक करने में Help करता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह एकदम शुद्ध और कार्बनिक गुलाब जल है।
  • इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुण मौजूद हैं।

(6) प्लम बल्गेरियाई वैली रोज़ वॉटर टोनर – Plum Bulgarian Valley Rose Water for All Skin Types :

Plum Bulgarian Valley Rose Water for All Skin Types

यह एक 100% Natural रोज वॉटर है। इसे कैलेंडुला, हायल्यूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन और गुलाब के अर्क से तैयार किया गया है। साथ ही इसमें हयालूरोनिक एसिड भी मिला हुआ है, जो स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह ड्राय स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है, क्योंकि इसमें हायलूरोनिक एसिड मिला है।
  • यह एक नेचुरल गुलाब जल है।

(7) मामाअर्थ रोज़ वॉटर फेस टोनर – Mamaearth Rose Water Face Liquid Toner :

Mamaearth Rose Water Face Liquid Toner

मामाअर्थ भी अब तक का बेस्ट Alcohol Free रोज वॉटर है। इसके Use से Skin Healthy, डिटॉक्सीफाई, स्किन टोन बेहतर, पोर्स टाइट, स्किन Hydrate होती है। साथ ही स्किन को Natural Shine और निखार मिलता है।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे टोनर, जो चेहरा बनाएं ग्लोइंग

फायदे (Advantages) –

  • यह Skin Tone को सही करके, उसे निखार देने में मदद करता है।
  • इसके यूज़ से पोर्स टाइट होते हैं।
  • यह गुलाब जल Alcohol-Free है।

(8) अर्बनबॉटेनिक्स प्योर एंड नेचुरल रोज़वॉटर – UrbanBotanics Pure & Natural Rose Water/Skin Toner :

अर्बनबॉटेनिक्स प्योर एंड नेचुरल रोज़वॉटर

यह एक बेस्ट नेचुरल गुलाब जल है, जो स्किन हाइड्रेट करता है। साथ ही त्वचा की थकावट दूर करके Skin Young बनाने में भी Help करता है। यह PH लेवल को कंट्रोल कर Skin Oil-Free बनाता है। इसमें केमिकल का Use नहीं हुआ है।

फायदे (Advantages) –

  • यह स्किन टोन को ठीक कर उसे यंग बनाता है।
  • यह कार्बनिक और शुद्ध गुलाब जल है। 
  • इसके Use से त्वचा एक्सफोलिएट होती है।

चेहरे पर गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Rose Water on Face?

बेस्ट रोज वॉटर Buy करने के बाद चेहरे पर इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। बस आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके गुलाब जल का यूज अपने Face पर आसानी से कर सकते हैं –

Rose Water Using Method –

  1. सबसे पहले अच्छी तरह से अपना Face धोएं, फिर कॉटन लें।
  2. Cotton को गुलाब जल में भिगो दें।
  3. अब कॉटन की Help से गुलाब जल पूरे फेस पर लगाएं।
  4. थोड़ी देर गुलाब जल को सूखने दें।
  5. गुलाब जल रात को सोते Time लगाएं।
  6. Makeup Remove करने के बाद गुलाब जल लगाना ना भूलें।
  7. गुलाब जल को फेस और नेक पर रोज़ाना लगाने से स्किन बहुत सारी Problems से दूर रहेगी।

गुलाब जल के फायदे चेहरे के लिए – Benefits of Rose Water for Face in Hindi :

चेहरे पर रोज वॉटर यूज करने के बहुत सारे लाभ हैं, जिनके आधार पर आप इसे खरीद सकते हैं। आइए आगे जानते हैं रोज़ वॉटर के उन फायदों के बारे में –

Rose Water Advantages for Skin –

  • गुलाब जल के Use से PH Level Control में रहता है, जिससे Pimples जैसी Problems से बचा जा सकता है।
  • यह Skin को नमी देने का काम करता है।
  • इसके Use से कील मुहांसों से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • गुलाब जल को Daily Use करके चमक और निखार पाया जा सकता है।
  • इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होता है, जो स्किन की सूजन को कम करता है।
  • यह Sunburn जैसी प्रॉब्लम्स को ठीक करने में काफी Helpful साबित होता है।
  • रोज वॉटर Skin की झुर्रियों को कम करता है।
  • इसको हर तरह की Skin के लिए Use किया जा सकता है।
  • इसके Use से काले घेरों को भी कम किया जा सकता है।
  • इसमें एंटीसेप्टिक के गुण मौजूद हैं, जो स्किन के संक्रमण को रोकने में Help करते हैं।
  • यह Natural Toner स्किन के अंदर जाकर पोर्स को अच्छे से साफ करता है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे फेस वॉश, जो आपको दें निखरी और ग्लोइंग स्किन

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs in Hindi :

प्रश्न – गुलाब जल से क्या होता है (What Happens when You Put Rose Water on your Face)?

उत्तर – गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इसलिए गुलाब जल Skin में कसाव लाता है और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में भी Help करता है।

प्रश्न – गुलाब जल कब लगाया जाता है (When Rose Water is Used on Face)?

उत्तर – गुलाब जल को आप सुबह या रात को सोने से पहले कॉटन की हेल्प से लगा सकते हैं। इसका उपयोग हमेशा चेहरा धोने के बाद ही करना चाहिए।

प्रश्न – गुलाब जल क्या काम आता है (What is the Use of Rose Water)?

उत्तर – गुलाब जल Skin के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसकी Hydrating और Soothing Properties त्वचा में आई किसी भी प्रॉब्लम को दूर कर सकती है।

प्रश्न – गुलाब जल का अर्थ क्या है (What is the Meaning of Rose Water)?

उत्तर – गुलाब के फूलों के अर्क से बने लिक्विड को गुलाब जल कहते हैं।

प्रश्न – गुलाब जल कैसे यूज करें (How to Use Rose Water for Face)?

उत्तर – गुलाब जल का यूज आप चेहरा धोने के बाद कॉटन बॉल से करें। इससे आपको एक बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

प्रश्न – रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाने से क्या होता है (What Happens if We Apply Rose Water on Face Daily)?

उत्तर – रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाने से त्वचा Clean, Hydrate, Fair और Glowing बनती है। साथ ही यह कई तरह की Problems से प्रोटेक्ट भी रहती है।

प्रश्न – गुलाब जल की कीमत कितनी है (Rose Water Price)?

उत्तर – आप ऊपर दिए गए किसी भी गुलाब जल के लिंक Buy at Amazon पर क्लिक करके गुलाब जल की कीमत चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – रात को चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सोने से क्या होता है (What Happens if We Apply Rose Water on Face Overnight)?

उत्तर – रात को चेहरे पर गुलाब जल लगाकर कुछ देर उसकी मालिश करने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है।

प्रश्न – गुलाब जल से क्या फायदा होता है (What is the Benefits of Rose Water)?

उत्तर – गुलाब जल का इस्तेमाल नियमित रूप से करने पर चेहरा निखरता और चमकदार बनता है।

प्रश्न – क्या रोजाना गुलाब जल का उपयोग किया जा सकता है (Can I Use Rose Water Every Day)?

उत्तर – हां, आप अपने चेहरे पर गुलाब जल का उपयोग रोजाना कर सकते हैं।

प्रश्न – गुलाब जल कैसे बनता है (How Rose Water is Made)?

उत्तर – गुलाब जल गुलाब के फूलों के अर्क से तैयार किया जाता है।

प्रश्न – गुलाब जल से क्या नुकसान है (What is the Effect of Rose Water on Face)?

उत्तर – वैसे तो गुलाब जल के कोई भी नुकसान नहीं हैं। लेकिन जिन लोगों की Skin ज्यादा सेंसिटिव होती है उन्हें गुलाब जल लगाने पर खुजली या जलन जैसी Problem हो सकती हैं।

प्रश्न – गुलाब जल लगाने के बाद क्या करना चाहिए (What to do After Applying Rose Water)?

उत्तर – गुलाब जल लगाने के बाद आपको अपना चेहरा पानी से नहीं धोना है। बस आप इसे Apply करने के बाद अपनी Skin Type के मुताबिक मॉइश्चराइजर लगाएं।

यह भी पढ़ें5 सबसे अच्छे फेस मास्क, जो त्वचा को दे एक अलग निखार

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के द्वारा बेस्ट रोज वॉटर के बारे में पता चल गया होगा। इसकी Help से आप अपने लिए सबसे अच्छे गुलाब जल आसानी से Online Buy कर सकते हैं।

यदि आपको मेरा यह 8 Best Rose Water in Hindi का आर्टिकल पसंद आया हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से Share करें। इस तरह की Product Reviews की और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks।

Leave a Comment

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
Chinese (Simplified)
 - 
zh-CN
English
 - 
en
French
 - 
fr
German
 - 
de
Indonesian
 - 
id
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es
Urdu
 - 
ur
error: Content is protected !!