चेहरा गोरा करने की 7 Best Fairness Cream –
आजकल हर कोई चाहता है कि वह गोरा और सुंदर दिखे। हालांकि मन की खूबसूरती तन की खूबसूरती से ज़्यादा अच्छी होती है। यदि आप अंदर से सुंदर हैं, और बाहर से डार्क भी हैं तो भी प्यारे लगते हैं। फिर भी अब बात चेहरे को गोरा करने वाली क्रीम (Best Fairness Cream) की उठी है तो मैं इस पोस्ट में आपको 7 Best Fairness Cream के बारे में बताने जा रही हूं, जिनको लगाने के बाद आप अपनी मन की सुंदरता के साथ ही अपनी तन की सुंदरता यानी अपने चेहरे को भी निखार सकते हैं।
तो आइए जानते हैं उन बेस्ट फेयरनेस क्रीम ब्रांड्स के बारे में, जिनकी फेयरनेस क्रीम को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। उससे पहले हम सबसे अच्छी फेस क्रीम के बारे में और भी महत्वपूर्ण बातें जान लेते हैं।
7 Best Fairness Cream | Price |
(1) L’Oreal Paris Skin Perfect 20 + Anti-Imperfections + Whitening Cream | Check |
(2) Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Day Cream | Check |
(3) Lotus Herbals Skin Whitening Face Cream | Check |
(4) Olay Natural Instant Glowing Fairness Cream | Check |
(5) Biotique Bio Whitening and Brightening Cream | Check |
(6) Himalaya Whitening Day Cream | Check |
(7) Garnier Bright Complete Vitamin C Cream UV | Check |
फेयरनेस क्रीम क्या होती है – What is Fairness Cream in Hindi?
फेयरनेस क्रीम आपके चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करके आपके चेहरे के रंग को गोरा बनाती है। इन फेयरनेस क्रीम में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन के अंदर से डार्कनेस को दूर करके चेहरे को साफ करते हैं।
Fairness Cream भी अलग अलग तरह के चेहरे के अनुसार अलग अलग प्रकार की होती है। जैसे ड्राई स्किन वालों के लिए ऑयली फेयरनेस क्रीम। ऑयली स्किन वालों के लिए ऑयल को कंट्रोल करने वाली फेयरनेस क्रीम। वहीं नॉर्मल और कॉम्बिनेशन स्किन वालों को भी ऐसी फेयरनेस क्रीम Use करनी चाहिए, जो चेहरे को मॉइश्चराइज करे।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे फेस वॉश, जो दें निखरी और ग्लोइंग स्किन
फेयरनेस क्रीम का महत्त्व – Importance of Fairness Cream :
फेयरनेस क्रीम उन लोगों के लिए काफी अहम होती है, जो अपनी त्वचा को साफ़ और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं। यह आपकी त्वचा में मौजूद मेलेनिन को कम करके आपकी स्किन Fair बनाती है। चेहरा गोरा करने वाली क्रीम का इस्तेमाल कुछ लोग रोज़ करते हैं तो कुछ लोग कभी कभी।
मार्केट में अलग अलग तरह की फेयरनेस क्रीम उपलब्ध होती है, जैसे नाईट क्रीम, डे क्रीम इत्यादि। वहीं लोगों की स्किन टाइप के अनुसार भी फेयरनेस क्रीम अलग अलग तरह की होती है। आप अपनी ज़रूरत और स्किन टोन के अनुसार फेयरनेस क्रीम चुन सकते हैं।
फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान – Things to keep in Mind While Buying Fairness Cream :
गोरा होने वाली क्रीम खरीदते समय आपको जिन बातों पर ध्यान देना चाहिए, वो निम्नलिखित हैं –
Face Cream Buying Guide –
- हमेशा ब्रांडेड फेयरनेस क्रीम का चयन करें। वहीं आप ज़्यादा केमिकल वाली फेयरनेस क्रीम से बचें। क्योंकि ज्यादा केमिकल वाली क्रीम आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।
- फेयरनेस क्रीम हमेशा ऐसे सेलर से लें जो भरोसेमंद हो, वरना नकली प्रोडक्ट मिलने का खतरा भी हो सकता है।
- अपने स्किन टाइप के अनुसार फेयरनेस क्रीम खरीदें। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो ऑयल कंट्रोल क्रीम लें। ड्राई है तो ज़्यादा नमी प्रदान करने वाली फेयरनेस क्रीम खरीदें। इसके अतिरिक्त नॉर्मल और कॉम्बिनेशन स्किन वालों को भी मॉइश्चराइजिंग फेयरनेस क्रीम ही लगानी चाहिए।
- इस बात का भी ख्याल रखें कि जो फेयरनेस क्रीम आप खरीद रहे हैं, वह यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) द्वारा सर्टिफाइड होनी चाहिए। क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट का यूज़ करना सुरक्षित होता है।
- फेयरनेस क्रीम खरीदते समय Best Brand नेम देखने के साथ ही उसमें इस्तेमाल हुई सामग्रियों को भी पढ़ें।
- चेहरा गोरा करने वाली क्रीम में मॉइश्चराइजिंग गुण होना भी ज़रूरी है। नहीं तो आपको अलग से चेहरा मॉइश्चराइज करना पड़ेगा।
- ऐसी फेयरनेस क्रीम ही चुनें जो लाइटवेट और नॉन-ग्रीसी हो। इस प्रकार की क्रीम को हर मौसम में यूज़ किया जा सकता है।
ऊपर आपने जाना कि चेहरा साफ करने वाली क्रीम खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें। अब आगे हम Sabse Achi Fairness Cream और सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम ब्रांड्स के बारे में जानेंगे।
यह भी पढ़ें – आंखों के आकर्षक लुक के लिए 8 सबसे अच्छे आईलाइनर
7 सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम – Best Fairness Cream for Dark Skin :
Best Fairness Cream Review in Hindi –
(1) लॉरियल पेरिस स्किन पर्फेक्ट 50g क्रीम – L’Oreal Paris Skin Perfect 20 + Anti-Imperfections + Whitening Cream :
L’Oreal Paris ब्यूटी प्रोडक्ट्स की एक बहुत ही जानी मानी और भरोसेमंद ब्रांड है। यह एक ऐसी ब्यूटी केयर कंपनी है, जो महिलाओं, पुरूषों, बच्चों और सभी उम्र के लोगों के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है। उन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक लॉरियल की यह डे क्रीम भी है, जो महिलाओं के लिए बहुत ही बेहतरीन है। यह फेयरनेस क्रीम 20+ उम्र के लोगों में फाइन लाइन्स को कम करती है और बढ़ती उम्र के लक्षणों को छुपाती है। साथ ही साथ यह आपके चेहरे की रंगत को भी निखारती है।
वहीं यह चेहरे के दाग़-धब्बों व पिंपल्स को दूर करके चेहरे पर चमक लाती है। इसमें आपको विटामिन-बी3, विटामिन-सी और विटामिन-ई के गुण भी मिलते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं। इस स्किन क्रीम में त्वचा को मॉइश्चराइज करने के गुण भी शामिल हैं। इस ब्यूटी क्रीम के एक महीने के इस्तेमाल से ही आपको अच्छा रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।
(2) लैक्मे एब्सोल्यूट पर्फेक्ट रेडियंस स्किन ब्राइटनिंग डे क्रीम – Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Day Cream :
Best Fairness Cream में लैक्मे एब्सोल्यूट पर्फेक्ट रेडियंस का भी नाम आता है। यह एक Day Cream है। यह हर प्रकार की स्किन के लिए पर्फेक्ट है। इसका इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं। यह क्रीम स्पॉट्स, ब्लेमिश और ब्रेकआउट्स को रोकती है। साथ ही आपको गोरी, मुलायम और ग्लोइंग त्वचा भी प्रदान करती है। इस फेयरनेस क्रीम में दाग-धब्बे, मुंहासे, अत्यधिक टैनिंग, तैलीय और सुस्त त्वचा से राहत दिलाने की क्षमता है। यह त्वचा की नमी को बरक़रार रखती है। साथ ही आपकी स्किन को धूप की किरणों से भी सुरक्षित रखने में मदद करती है। इसमें मिली फूलों की खुशबू आपको अपना दीवाना बना लेगी।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे फेस सीरम
(3) लोटस हर्बल्स स्किन व्हाइटनिंग क्रीम – Lotus Herbals Skin Whitening Face Cream :
लोटस ब्यूटी प्रोडक्ट की बेस्ट ब्रांड में गिनी जाती है। Lotus की यह स्किन व्हाइटनिंग क्रीम त्वचा को प्राकृतिक निखार देने में मदद करती है। इसमें मौजूद शहतूत, सैक्सीफ्रेज और अंगूर के अर्क स्किन को चमक प्रदान करते हैं। यह ब्यूटी क्रीम आपको यूवीए और यूवीबी दोनों के हानिकारक प्रभावों से बचाती है। वहीं यह क्रीम चेहरे को गोरा करने के साथ ही उसे मुलायम, ग्लोइंग और जवां भी बनाती है। यह फेयरनेस क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
(4) ओले नेचुरल इंस्टेंट ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम – Olay Natural Instant Glowing Fairness Cream :
ओले फेयरनेस क्रीम के बारे में भला कौन नहीं जानता। यह एक ऐसी क्रीम है जो आपको इंस्टेंट नेचुरल ग्लो देने में मदद करती है। यह क्रीम स्किन से काले धब्बों को दूर करती है, साथ ही आपको नेचुरल और हेल्दी गोरापन देती है। यह फेयरनेस क्रीम स्किन को मॉश्चराइज रखने में भी मदद करती है। यह स्किन की सुस्ती को दूर करके त्वचा को फ्रेश बनाती है। वहीं यह आपकी त्वचा को धूप की किरणों से भी सुरक्षित रखने में सहायक है।
यह भी पढ़ें – डार्क सर्कल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम
(5) बायोटिक बायो व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग फेयरनेस क्रीम – Biotique Bio Whitening and Brightening Cream :
यह भी चेहरे का रंग साफ़ करने वाली Best Fairness Cream है। यह एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है, जो 100% प्राकृतिक अवयवों से बना है। यह क्रीम सभी तरह की स्किन के लिए उपयुक्त है। यह क्रीम शुद्ध नारियल से बनी है, जो काले धब्बे दूर करती है और रंग गोरा करने में मदद करती है। अगर आप इसका नियमित इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा काफ़ी गोरी, चिकनी और चमकदार हो जाएगी। इस क्रीम का उपयोग पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं।
(6) हिमालया क्लीयर कॉम्प्लेक्शन व्हाइटनिंग डे क्रीम – Himalaya Whitening Day Cream, 50g :
हिमालया एक ऐसा नाम है, जिसे हर कोई जानता है। यह फेयरनेस क्रीम की बेस्ट ब्रांड में से एक है। Himalaya की यह क्रीम त्वचा को हाइड्रेट करती है। इसके अलावा यह स्किन की टोन को हल्का करती है और त्वचा की रंगत को भी निखारती है। यह UV किरणों से त्वचा की रक्षा करती है। यह डे क्रीम Men और Women दोनों के लिए बनायी गयी है।
(7) गार्नियर ब्राइट कंप्लीट विटामिन-C सीरम क्रीम – Garnier Bright Complete Vitamin C Cream UV, 45g :
गार्नियर ब्राइट क्रीम जापान के युज़ु लेमन से समृद्ध है। युज़ु लेमन नींबू का राजा होता है, क्योंकि इसमें विटामिन-C की उच्च मात्रा होती है। विटामिन-C स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। गार्नियर की इस क्रीम में ब्राइटनिंग, एक्सफोलिएटिंग और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं। यह क्रीम एक हफ्ते में ही आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर करती है और चेहरा चमकदार बनाती है।
यह क्रीम स्किन को तुरंत Brightness देती है। इसके द्वारा पाई गई चमक लम्बे समय तक बरकरार रहती है। यह Fairness Serum Cream डार्क स्पॉट, पिंपल स्पॉट और UV स्पॉट जैसे धब्बों को भी दूर करती है।
यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम
फेयरनेस क्रीम का सही इस्तेमाल – Fairness Cream Uses in Hindi :
अक्सर लोग Best Fairness Cream तो खरीद लेते हैं, लेकिन उसका इस्तेमाल करने का सही तरीका उनको नहीं पता होता, जिस कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए मैं नीचे आपको फेयरनेस क्रीम के उपयोग की कुछ ऐसी टिप्स देने जा रही हूं, जो आपके लिए कारगर साबित होगी। तो आइए जानते हैं फेयरनेस क्रीम कैसे यूज़ करें –
- किसी भी फेयरनेस क्रीम को दिन में दो बार यानी सुबह और शाम में लगाना चाहिए।
- अपने चेहरे पर क्रीम लगाने से पहले उसे साफ पानी से धो लें। फिर चेहरा साफ करने वाली क्रीम लगाएं।
- यदि आपने चेहरे पर मेकअप लगाया हुआ है तो क्रीम लगाने से पहले अपने फेस का मेकअप ज़रूर साफ़ कर लें। मेकअप हटाने के लिए आप मेकअप रीमूवर या क्लींजिंग मिल्क का प्रयोग कर सकती हैं। फिर आप अपने चेहरे को साफ पानी से वॉश कर लें।
- चेहरा धोने के बाद आपको हमेशा साफ तौलिए से उसको पोंछना चाहिए।
- गोरा होने वाली क्रीम को उंगली पर लेकर अपने पूरे चेहरे पर बिंदी की तरह लगाएं। उसके बाद धीरे धीरे इसे स्किन पर फैलाते हुए लगाएं।
- अपने चेहरे को ज़ोर ज़ोर न रगड़ें। आप इस बात का भी ख्याल रखें कि क्रीम आंखों में न जाएं।
यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम
फेयरनेस क्रीम के फायदे – Benefits of Fairness Cream :
फेयरनेस क्रीम लगाने के फायदे कई सारे हैं। यही कारण है कि ज़्यादातर लोगों द्वारा फेयरनेस क्रीम का उपयोग किया जाता है। आइए नीचे हम फेयरनेस क्रीम यानी रंग साफ करने वाली क्रीम के लाभों के बारे में जानें –
(1) दाग़-धब्बों को करे हल्का (Lighten Blemishes) –
फेयरनेस क्रीम स्किन को चमकदार बनाने वाले कई Ingredients से भरपूर होती है, जो Dark Spots, Pigmentation और Texture वाली Skin को कम करके, आपके रंग को निखारने में सहायता करती है।
फेयरनेस क्रीम में मौजूद Active Ingredients त्वचा के नुकसान को कम करने में मदद करते हैं, और आपकी स्किन को चमकदार, साफ और अधिक Glowing बनाते हैं।
(2) सूरज से त्वचा की सुरक्षा करती है (Protects Skin from Sun) –
फेयरनेस क्रीम का उपयोग करने का एक और फायदा यह भी है कि यह प्रोडक्ट आपको धूप से Extra Protection देता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत सारी Fairness Cream SPF और अन्य Ingredients का यूज करके बनाई जाती हैं, जो ज्यादा धूप से आपकी स्किन को बचाती हैं।
जब आप ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन के साथ फेयरनेस क्रीम का प्रयोग करते हैं, तो फेयरनेस क्रीम प्रोटेक्शन की एक एक्स्ट्रा लेयर प्रदान करती है, और आपकी त्वचा को Sunspots और Tanning जैसी Problems से बचाती है।
(3) ऑक्सीडेंटिव डैमेज को रोकती है (Prevents Oxidative Damage) –
पीली, डल और बेजान दिखने वाली त्वचा का एक प्रमुख कारण ऑक्सीडेटिव डैमेज है। ऑक्सीडेंट के रूप में बहुत से Free Radicals होते हैं, जो आपकी Skin को Stress देते हैं, और वक्त से पहले Ageing, Hyperpigmentation और Dryness जैसी Problems को जन्म देते हैं। यही असल में मुख्य कारण है, जो आपकी स्किन Dull और Damage दिखाई देती है।
लेकिन Regularly अपने स्किनकेयर रूटीन में अन्य प्रोडक्ट्स के साथ फेयरनेस क्रीम का उपयोग करने से ऑक्सीडेटिव डैमेज काफी हद तक कम हो जाते हैं। साथ ही आपकी स्किन Fresh और Clear दिखाई देने लगती है।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छी टैन रिमूवल क्रीम
(4) बढ़ती उम्र को रोकती है (Prevents Aging) –
Free Redicals, Stress और Pollution से गंभीर Sun Damage होता है। साथ ही Wrinkles और Fine Lines भी दिखाई देती हैं। इसके अलावा, एक Unhealthy Lifestyle, बेवक्त खाने की आदतें और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से Extra Stress और Damage होते हैं, जो Ageing Problems को बढ़ावा देते हैं।
लेकिन Sunscreen के साथ फेयरनेस क्रीम का उपयोग करने से बढ़ती उम्र को धीमा करने में मदद मिलती है।
(5) स्किन बनाए ग्लोइंग (Make Skin Glowing) –
शहर में रहना और Pollution से भरे बाहरी Environment में अपनी त्वचा को Expose करना, आपकी त्वचा की नमी को खत्म कर सकता है और इसे अत्यधिक Dull और बेजान बना सकता है। लेकिन अपनी ब्यूटी रूटीन में फेयरनेस क्रीम को शामिल करके इस प्रॉब्लम को आसानी से दूर किया जा सकता है।
ज़्यादातर फेयरनेस क्रीम ऐसे Ingredients से समृद्ध होती हैं, जो Dryness को रोकती हैं, इंपरफेक्शन को दूर करती हैं, और एक Unbelievable Glow देती हैं।
यह भी पढ़ें – नाखूनों के लिए 5 सबसे अच्छे नेल पेंट
फेयरनेस क्रीम के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – FAQs :
प्रश्न – पुरुषों के लिए सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम कौन सी है? (Best Fairness Cream for Men) –
उत्तर – पुरुषों के लिए सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम – गार्नियर मेन ऑयल क्लियर, निविया फॉर मेन वाइटनिंग 10X आयल कण्ट्रोल मॉइस्चराइज़र, निविया मेन डार्क स्पॉट रिडक्शन क्रीम, एवन फॉर मेन ब्राइटनिंग क्रीम एसपीएफ-15, न्यूट्रोजेना ऑयल-फ्री मॉइस्चर कॉम्बिनेशन फेस क्रीम आदि हैं।
प्रश्न – लड़कियों के लिए सबसे अच्छी फेयरनेस क्रीम कौन सी है? (Best Fairness Cream for Girl) –
उत्तर – ऊपर बताई गईं सभी फेयरनेस क्रीम लड़कियों के लिए बेस्ट हैं।
प्रश्न – गर्मी में कौन सी क्रीम लगाना चाहिए? (Best Fairness Cream for Summer) –
उत्तर – गर्मी में निविया सॉफ्ट लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम, लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएशन स्किन लाइटनिंग डे क्रीम, पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर, गार्नियर स्किन नैचुरल्स क्रीम, लोटस हर्बल्स क्रीम आदि लगाना चाहिए।
प्रश्न – ऑयली स्किन के लिए कौन सी क्रीम लगाएं? (Best Fairness Cream for Oily Skin in Hindi) –
उत्तर – लैक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडिएशन नाइट क्रीम, लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो स्किन व्हाइटनिंग क्रीम, गार्नियर स्किन नैचुरल्स सीरम क्रीम, हिमालया हर्बल्स रिवाइटलिंग नाइट क्रीम और फेयर एंड लवली एडवांस्ड क्रीम ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं।
प्रश्न – रूखी त्वचा के लिए कौन सी क्रीम लगाएं? (Best Fairness Cream for Dry Skin in Hindi) –
उत्तर – निविया सॉफ्ट, लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम, बायोटिक बायो नौरीशिंग नाइट क्रीम, हिमालया नरीशिंग स्किन क्रीम आदि ड्राई स्किन के लिए बेस्ट हैं।
प्रश्न – दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है हिंदी में बताएं (World Best Fairness Cream) –
उत्तर – किसी भी क्रीम को दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम नहीं कह सकते। आपकी स्किन टाइप के अनुसार जो क्रीम आपको सूट करेगी, वही आपके लिए दुनिया के सबसे अच्छी क्रीम होगी।
प्रश्न – फेयरनेस क्रीम के फायदे क्या हैं? (Benefits of Fairness Cream) –
उत्तर – आपके चेहरे से दाग-धब्बे साफ होते हैं, चेहरे पर Glow आता है और चेहरा पहले से साफ हो जाता है।
प्रश्न – फेयरनेस क्रीम लगाने से क्या होता है (What Happens when Apply Fairness Cream)?
उत्तर – फेयरनेस क्रीम लगाने से रंग साफ होता है। चेहरे के दाग़-धब्बे दूर होते हैं, Sun Tan से छुटकारा मिलता है, और Skin Glowing होती है।
प्रश्न – फेयरनेस क्रीम कब इस्तेमाल करते हैं (When to Apply Fairness Cream)?
उत्तर – फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल नहाने के फौरन बाद ही करना चाहिए। क्योंकि एक रिसर्च के अनुसार, फेयरनेस क्रीम नम स्किन पर ज़्यादा अच्छे से काम करती है।
प्रश्न – सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रीम कौन सी है (Which is the Best Selling Cream)?
उत्तर – L’Oréal, Lakme, Lotus, Olay, Biotique Bio, Himalaya और Garnier बेस्ट और सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रीम हैं।
प्रश्न – चेहरे का कालापन दूर करने के लिए क्या करना चाहिए (How to Remove Darkness from Face)?
उत्तर – चेहरे का कालापन दूर करने के लिए आप नियमित रूप से फेस वाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – आपके खूबसूरत चेहरे के लिए 7 सबसे अच्छे फाउंडेशन
ऊपर आपने 7 Best Fairness Cream के बारे में जानकारी हासिल की। आशा करती हूं कि यह आर्टिकल आपको यूजफुल लगा होगा। यदि आज की मेरी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स, जैसे – Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share करें। हिंदी में और भी Product के Reviews पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग को Subscribe करना और Bell Icon पर क्लिक करना न भूलें, Thanks!
Fantastic, you have given full knowledge of products for healthy and Beautiful face, Thanks
Its my pleasure bro, please keep visiting and sharing
आपने बेहत सरल और अछि जानकारी दी है
Thanks, please keep visiting.
There’s definately a great deal to know about this topic. I love all of the points you have made.
Thank you so much, please keep visiting
Thank you for sharing such valuable insights.
Its my pleasure! Keep visiting.