7 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर, जो बालों को करे आसानी से सीधा – Best Hair Straightener 2024

7 Best Hair Straightener 2024 जो बालों को करे स्ट्रेट

बाल तो हर तरह से स्टाइल किए जा सकते हैं, लेकिन जो बात सीधे बालों में आती है वह किसी और में नहीं। ऐसे में हर कोई अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए हेयर स्ट्रेटनर खरीदना चाहता है। लेकिन Best Hair Straightener कौन सा होता है, इसकी जानकारी न होने की वजह से या तो लोग गलत हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन ले लेते हैं या डर के मारे लेते ही नहीं। इसलिए ऐसे लोगों के लिए आज मैं 7 Best Hair Straightener Machine की लिस्ट लेकर आई हूं, जिनके बारे में जानने के बाद आप अपने लिए सबसे अच्छा हेयर स्ट्रेटनर आसानी से खरीद सकेंगे।

Best Hair Straighteners

साथ ही इस पोस्ट में मैं आपको यह भी बताऊंगी कि हेयर स्ट्रेटनर खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। और हेयर स्ट्रेटनर का यूज़ कैसे किया जाता है। तो आइए इसी के साथ हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं हेयर स्ट्रेटनर के बारे में सब कुछ।

7 Best Hair Straighteners Price
(1) Havells Hair StraightenerCheck
(2) Philips Essential Selfie StraightenerCheck
(3) Nova Hair StraightenerCheck
(4) SYSKA Hair Straightening Machine Check
(5) Kemei Hair Straightener Check
(6) Braun Satin Hair Straightening MachineCheck
(7) Panasonic Hair Straightener And CurlerCheck

हेयर स्ट्रेटनर क्या होता है – What is Hair Straightener Iron?

हेयर स्ट्रेटनर बाल सीधा करने वाली एक मशीन होती है, जिससे आप जब चाहें तब अपने कर्ली या फ्रीज़ी बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर वो लड़कियां करती हैं, जिन्हें कर्ली बालों से ज़्यादा सीधे बाल अच्छे लगते हैं। हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन का उपयोग ज़्यादातर लोग शादी, पार्टी या फिर किसी खास Occasion पर करते हैं।

यह भी पढ़ेंबालों के लिए 8 बेस्ट हेयर ड्रायर

हेयर स्ट्रेटनर खरीदते समय ध्यान – Guide to Buying a Hair Straightener :

हेयर स्ट्रेटनर एक ऐसी चीज़ है, जिसको अगर ध्यान से नहीं खरीदा गया तो बाद में आपके बालों के लिए वह नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि हेयर स्ट्रेटनर लंबे समय तक टिका रहे तो आपको एक अच्छे हेयर स्ट्रेटनर (Top Hair Straightener) का चुनाव करना चाहिए। इसलिए आप जब भी हेयर स्ट्रेटनर खरीदें तो निम्नलिखित बातों का ख्याल ज़रूर रखें –

  • आप जब भी स्ट्रेटनर खरीदने जाएं तो स्ट्रेटनर का शेप ज़रूर चेक कर लें। आप स्ट्रेटनर के किनारों पर ज़रूर ध्यान दें। स्ट्रेटनर के किनारे यदि थोड़ा मुड़े हुए होते हैं तो बालों को टगिंग और स्नैगिंग से सुरक्षित रखते हैं और साथ ही इसका यूज़ Curler के रूप में भी किया जा सकता है। इसके अलावा शार्प किनारे वाले स्ट्रेटनर को हैंडल करना थोड़ा मुश्किलों भरा होता है।
  • हीट सेटिंग फीचर का जरूर ध्यान रखें। ज्यादा हीट वाली मशीन से आपको जल्दी रिजल्ट मिल सकता है, लेकिन उससे आपके बाल खराब भी हो सकते हैं। हो सकता है कि आपके बालों को कम हीट की जरूरत हो या आपको मीडियम टेंपरेचर में ही एक अच्छा रिज़ल्ट मिल जाए। इसलिए हेयर स्ट्रेटनर लेते समय इस चीज़ का ज़रूर ध्यान रखें।
  • हेयर स्ट्रेटनर खरीदते समय उसकी प्लेट पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। स्ट्रेटनर मशीन कई तरह की प्लेटों से बनती है। इसलिए आप स्ट्रेटनर खरीदते वक्त अपने बालों की जरूरत के बारे में ज़रूर सोचें। टाइटेनियम की प्लटें जल्दी से गर्म हो जाती हैं। यह मोटे बालों के लिए उपयोगी होती है। वहीं सिरेमिक की प्लेटें भी बेहतर तरीके से काम करती हैं। यह सिरेमिक हीट प्रदान करते हैं और थोड़ी देर में बंद भी हो जाते हैं। सिरेमिक प्लेट वाला स्ट्रेटनर सस्ते दामों में मिल जाता है। इसके अलावा टूर्मलीन प्लेट्स भी आपको बाज़ार में मिल जाएंगी। यह ज़्यादा नेगेटिव आयरन पैदा करते हैं। साथ ही डैमेज्ड और फ्रीजी बालों पर प्रभावी तरीके से काम करते हैं।
  • स्ट्रेटनर लेने से पहले आप यह भी तय करें कि आप पतले प्लेट वाला स्ट्रेटनर लेना चाहते हैं या फिर चौड़ी प्लेट वाला। क्योंकि चौड़ी प्लेट वाले स्ट्रेटनर मोटे बालों पर बेहतर ढंग से काम करते हैं, और बालों को जल्दी स्ट्रेट कर देते हैं। वहीं अगर आपके बाल पतले हैं तो आप पतली और चिकनी प्लेट वाले स्ट्रेटनर भी खरीद सकते हैं, जो आराम से आपके बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छी हेयर कर्लर मशीन

7 सर्वश्रेष्ठ हेयर स्ट्रेटनर – Best Hair Straightener in India :

Best Hair Straightener Brands in India Review –

(1) हैवल्स HS4101 हेयर स्ट्रेटनर – Havells Hair Straightener, Purple :

Best Hair Straightener

Best Hair Straightener Under 1200 – हैवल्स इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए बेस्ट कंपनी मानी जाती है। Havells के इस हेयर स्ट्रेटनर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह हेयर स्ट्रेटनर बालों को स्ट्रेट, शाइनिंग और आकर्षक बनाता है। यह हेयर स्ट्रेटनर केवल 45 सेकंड में ही गर्म हो जाता है। यदि आप इस हेयर स्ट्रेटनर को खरीदते हैं तो इस पर आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी। साथ ही इस पर आपको 24 घंटे की होम सर्विस भी दी जाती है।

फायदे (Advantages) –

  • इस हेयर स्ट्रेटनर में सिरेमिक प्लेट लगी है, जो बालों को नुकसान से बचाए रखती है।
  • यह मशीन केवल 45 सेकंड में ही गर्म हो जाती है।
  • कंपनी के अनुसार इसे आप रोज़ाना यूज़ कर सकते हैं।
  • यह स्ट्रेटनर मशीन बालों का फ्रीजीपन दूर करके बालों को चमकदार बनाती है।
  • इस स्ट्रेटनर के द्वारा आप बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं।
  • इसमें स्ट्रेटनर के घुमावदार किनारे से बालों को कर्ली भी किया जा सकता है।
  • इस Machine का Highest Temperature 210 डिग्री सेल्सियस है।
  • इस स्ट्रेटनर से बाल स्ट्रेट करते वक्त बाल टूटने से बचा रहता है।

(2) फिलिप्स HP8302 एसेंशियल सेल्फ़ी स्ट्रेटनर, ब्लैक – Philips Essential Selfie Straightening Machine :

Top Hair Straightener

Best Hair Straightener Under 1500 – फिलिप्स भी इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे अच्छी कंपनियों में से एक है। Philips का यह हेयर स्ट्रेटनर (Best Hair Straightener Philips) घने और मोटे बालों को आसानी से स्ट्रेट करने में मदद करता है। यह हेयर स्ट्रेटनर मशीन आपके बालों को सैलून लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट है। कंपनी के मुताबिक इस हेयर स्ट्रेटनर में 210° C तक का तापमान है। यह एक ऐसा हेयर स्ट्रेटनर है, जो जल्दी से केवल 60 सेकंड में ही गर्म हो जाता है। अगर आप इस हेयर स्ट्रेटनर मशीन को Buy करते हैं तो इस पर कंपनी आपको 2 साल की वारंटी देगी।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स, जो बालों को दें मजबूती और खूबसूरती

फायदे (Advantages) –

  • यह स्ट्रेटनर बालों को मुलायम, रेश्मी और स्ट्रेट करने में मददगार साबित होता है।
  • इस हेयर स्ट्रेटनर में सिरेमिक प्लेट लगी है, जो आपके बालों को बराबर हीट देकर स्मूथ और शाइनिंग लुक देती है।
  • इसकी प्लेट का साइज बड़े और छोटे दोनों बालों के लिए बढ़ियां है।
  • यह स्ट्रेटनर केवल 60 सेकंड में ही गर्म हो जाता है।
  • इस हेयर स्ट्रेटनर में सिल्कप्रो केयर फॉर्मूला इस्तेमाल किया गया है, जो स्ट्रेटनर मशीन की हीट से बालों को खराब होने से रोकता है।
  • यह बालों को 2-3 घंटे तक स्ट्रेट रखने में सक्षम है। कुछ कस्टमर्स के अनुसार बाल धोने तक यह स्ट्रेट ही रहता है।
  • इस हेयर स्ट्रेटनर की हीट कॉर्ड 1.6 मीटर लंबी है।
  • इस मशीन पर आपको कंपनी दो साल की वारंटी भी देती है।

नुकसान (Disadavantages) –

  • इस हेयर स्ट्रेटनर की कमी यह है कि इसमें तापमान को बढ़ाने या घटाने की सेटिंग नहीं है। आप एक फिक्स्ड तापमान पर अपने बाल स्ट्रेट कर सकते हैं।

(3) नोवा NHS – 840 प्रोफेशनल सीरीज हेयर स्ट्रेटनर – Nova Hair Straightener, Pink :

Best Hair Straightener Review

Best Hair Straightener Under 500 – Nova कंपनी का यह हेयर स्ट्रेटनर भी सर्वश्रेष्ठ स्ट्रेटनर की लिस्ट में शामिल है। कंपनी के अनुसार यह एक मिनट में गर्म हो जाता है और बिखरे, बेजान व घुंघराले बालों को स्ट्रेट करके उन्हें स्टाइलिश बना सकता है।

फायदे (Advantages) –

  • इस स्ट्रेटनर मशीन का तापमान 90 से 210 डिग्री सेल्सियस तक का है।
  • इसमें ऑटो ऑफ मोड लगा है।
  • इस मशीन में सिरेमिक प्लेट लगी है, जो आपके बालों को अधिक हीट से बचा सकती है।
  • इस स्ट्रेटनर में एंटी-स्लिप ग्रिप है। यह बालों को टूटने से बचाने में मदद कर सकता है।
  • यह Straightening Machine महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इस स्ट्रेटनर मशीन के साथ कोई भी वारंटी कार्ड नहीं दिया जाता।

(4) सिसका एचएस 6810 हेयर स्ट्रेटनर – SYSKA Hair Straightener :

Best Hair Straightener Review in India

Best Hair Straightener Under 700 – सिस्का ब्रांड ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए काफी लोकप्रिय है। ब्यूटी से संबंधित इसके इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को लोग बहुत पसंद भी करते हैं। उन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक यह SYSKA Hair Straightener भी है। यह हेयर स्ट्रेटनर आपके बालों को चमकदार व आकर्षक बनाने में मदद कर सकता है। कंपनी के अनुसार यह स्ट्रेटनर आपको सैलून जैसा लुक दे सकता है। इसका वजन हल्का है और इसे यूज करना भी आसान है। यदि आप इस SYSKA हेयर स्ट्रेटनर को खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको दो साल की वारंटी मिलेगी।

यह भी पढ़ेंबालों के लिए 7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे

फायदे (Advantages) –

  • यह हेयर स्ट्रेटनर बालों को सिल्की, शाइनी और आकर्षक बनाता है।
  • इस हेयर स्ट्रेटनर को गर्म होने में केवल 1 मिनट लगता है।
  • इसमें लगी सिरेमिक प्लेट बालों को समान रूप से हीट पहुंचाने में सक्षम है।
  • इस हेयर स्ट्रेटनर में ओवर-हीट प्रोटेक्शन लगा है, जो बालों को जलने नहीं देता।
  • ट्रैवल करते समय आसानी से इसे कैरी किया जा सकता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • मैनुअली हीट को कंट्रोल करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है।

(5) केमेई ओरिजिनल केएम-329 हेयर स्ट्रेटनर – Kemei Hair Straightener :

केमेई ओरिजिनल केएम-329 हेयर स्ट्रेटनर

Best Hair Straightener Under 500 – केमेई भी बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर की लिस्ट में आता है। यह एक ऐसा हेयर स्ट्रेटनर है, जो फ़्रीजी बालों को स्ट्रेट करने में मदद करता है। इससे आप बालों को किसी भी तरह से स्टाइल कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक यह आपके बालों को सैलून लुक देने में सक्षम है। यह स्ट्रेटनर मशीन केवल 30 सेकंड में ही गर्म हो जाती है।

फायदे (Advantages) –

  • इस स्ट्रेटनर मशीन में Temperature को 4 अलग अलग लेवल पर सेट किया जा सकता है।
  • इस हेयर Treatment मशीन के टेंपरेचर को 160 से 220 डिग्री सेल्सियस की रेंज तक किया जा सकता है।
  • इसमें लगी सिरेमिक प्लेट बालों की नमी को नुकसान से बचाती है।
  • प्लेट के अधिक गर्म होने पर मशीन Automatically बंद हो जाती है।
  • इस मशीन को महिला और पुरुष दोनों के यूज के लिए बनाया गया है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • बहुत ज़्यादा घुंघराले बालों को पूरी तरह से स्ट्रेट नहीं कर पाता।
  • कोई प्रोडक्ट वारंटी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें8 बेस्ट हेयर स्पा क्रीम

(6) ब्रौन सैटिन 3 – ST 310 हेयर स्ट्रेटनर – Braun Satin Hair Straightener :

ब्रौन सैटिन 3 - ST 310 हेयर स्ट्रेटनर

Best Hair Straightener Under 2000 – सर्वश्रेष्ठ हेयर स्ट्रेटनर में ब्रौन सैटिन 3 – ST 310 का भी नाम आता है। इसमें चौड़ी प्लेट लगी हुई है, इसलिए यह मीडियम बालों से लेकर लंबे बालों तक के लिए उपयोगी है। इस स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से बाल स्ट्रेट होने के साथ ही मुलायम व रेशमी भी हो जाते हैं। इस मशीन से बालों की अलग अलग Styling की जा सकती है।

फायदे (Advantages) –

  • केवल 40 सेकंड में ही यह स्ट्रेटनर मशीन गर्म हो जाती है।
  • इसमें सिरेमिक प्लेट लगी है, जो बालों को स्टाइलिश और मुलायम बनाने में सक्षम है।
  • इसमें सिरेमिक प्लेट लगी है, जो बालों को स्टाइलिश और मुलायम बनाने में सक्षम है।
  • पकड़ने में आसान व आरामदायक है।
  • इस हेयर स्ट्रेटनर की Temperature Range 130 से 200 डिग्री सेल्सियस तक की है।
  • इसमें ऑटो स्विच ऑफ मोड की सुविधा है।
  • इसके टेंपरेचर को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • इसमें लगी केबल 2 मीटर लंबी है।

नुकसान (Disadvantage) –

  • यह मशीन घुंघराले बालों को आसानी से स्ट्रेट नहीं कर पाती।
  • गारंटी या वारंटी की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

(7) पैनासोनिक HV10-K62B हेयर स्ट्रेटनर एंड कर्लर – Panasonic Hair Straightener And Curler :

पैनासोनिक HV10-K62B हेयर स्ट्रेटनर एंड कर्लर

Best Hair Straightener Under 1000 – पैनासोनिक भी बेस्ट ब्रांड में से एक मानी जाती है, और Panasonic का यह हेयर स्ट्रेटनर सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर में से एक है। यह बालों को स्ट्रेट और कर्ली दोनों लुक दे सकता है। आप अपनी मर्ज़ी से इसे यूज कर सकते हैं। यह हेयर स्ट्रेटनर मशीन (Best Hair Straightener Panasonic) हर तरह की हेयर स्टाइलिंग के लिए उपयुक्त है। इस स्ट्रेटनर मशीन से बाल नरम, मुलायम और चमकदार बन सकते हैं। इस हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन को खरीदने पर कंपनी आपको दो साल की वारंटी देगी।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे फेस वॉश, जो दें निखरी, ग्लोइंग स्किन

फायदे (Advantages) –

  • इस स्ट्रेटनर में 360 डिग्री घूमने वाली कॉड लगी है।
  • इसमें हीट प्रोटेक्टिव कैप भी उपलब्ध है, इसलिए इसे स्टोर करना भी आसान है।
  • इस हेयर स्ट्रेटनर में टेंपरेचर की Range 210 डिग्री सेल्सियस है।
  • यह मशीन फोटोक्रेमिक कोटिंग के साथ मिलती है, जो इस्तेमाल के समय आपके बालों को प्रोटेक्ट करने में हेल्प करती है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनकी नज़र में यह ज़्यादा प्रभावी नहीं है।

बाल स्ट्रेट करने का तरीका हिंदी में – How to Straight Hair at Home ?

यदि आप चाहती हैं कि स्ट्रेट करने से आपके बाल डैमेज न हों, अच्छी तरह से स्ट्रेट हो जाएं और शाइनिंग भी करें, तो आप बालों को स्ट्रेट करते वक्त निम्नलिखित तरीके को फॉलो ज़रूर करें –

  1. अपने बालों को स्ट्रेट करने से पहले आप स्ट्रेटनर मशीन के टेंपरेचर को ज़रूर चेक कर लें। अगर आपके बाल ज़्यादा कर्ली हैं तो आपको अधिक टेंपरेचर की जरूरत पड़ेगी। वहीं अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं और सिर्फ आपको अपने बाल को थोड़ा फिनिशिंग देना है तो आप कम टेंपरेचर का इस्तेमाल करें।
  2. बालों पर स्ट्रेटनर यूज़ करते टाइम आप इस बात का ख्याल रखें कि स्ट्रेटनर चलाते समय आप रुके नहीं, वरना आपके बाल जल सकते हैं। यदि आपको लगता है कि एक बार मशीन चलाने से बाल स्ट्रेट नहीं हुए तो आप दोबारा से बालों पर उसे चला सकती हैं, लेकिन आपको ज़्यादा देर तक रोक कर नहीं रखना है।
  3. बालों को स्ट्रेट करने से पहले अपने बालों के सेक्शन को सेक्शन क्लिप की हेल्प से अलग करें। फिर एक एक करके हर सेक्शन को स्ट्रेट करें। ऐसा करने से बालों को स्ट्रेट करना आसान हो जाता है।
  4. बालों को स्ट्रेट करने की शुरुआत हमेशा पीछे से करनी चाहिए। ऐसा करने से बाल आसानी से और बेहतर तरीके से स्ट्रेट हो जाते हैं। बालों को स्ट्रेट करते वक्त बालों में कंघी भी करते जाएं। इससे आपके बालों का स्ट्रेट होना साफ दिखाई देगा।
  5. आप जब भी बालों को स्ट्रेट करें तो हमेशा बालों की पतली लेयर लेकर करें। इससे आपके बालों को अच्छी फिनिशिंग और बढ़िया शाइनिंग मिलेगी। साथ ही इससे एक बार में ही स्ट्रेटनिंग हो जाएगी।

यह भी पढ़ें10 बेस्ट हेयर सीरम

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) :

प्रश्न – बालों को सीधा करने वाली मशीन को क्या बोलते हैं (What is Hair Straightening Machine Called)?

उत्तर – बालों को स्ट्रेट करने वाली मशीन को हेयर स्ट्रेटनर कहते हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छा हेयर स्ट्रेटनर कौन सा है (Which is the Best Hair Straightener)?

उत्तर – ऊपर बताए गए सभी हेयर स्ट्रेटनर बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर हैं।

प्रश्न – परमानेंट हेयर स्ट्रेट कैसे करें (How to do Permanent Hair Straight Hindi)?

उत्तर – परमानेंट हेयर स्ट्रेट करवाने के लिए आपको ब्यूटी पार्लर जाना होगा।

प्रश्न – हेयर स्ट्रेटनर का प्राइस क्या है (Best Hair Straightener with Price)?

उत्तर – बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर का प्राइस आप ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। 

प्रश्न – हेयर स्ट्रेटनर कितने प्रकार के होते हैं (What are Different Types of Hair Straighteners)?

उत्तर – हेयर स्ट्रेटनर मार्केट में दो तरह के मिलते हैं। एक तो वो जो बालों को स्ट्रेट करते हैं। दूसरे वो जो बाल स्ट्रेट करने के साथ ही कर्ली भी करते हैं।

प्रश्न – 5 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर कौन से हैं (What are the Top 5 Hair Straighteners)?

उत्तर – हैवल्स HS4101, फिलिप्स HP8302, नोवा NHS – 840, सिसका एचएस 6810 और पैनासोनिक HV10-K62B 5 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर हैं।

प्रश्न – दुनिया की सबसे अच्छी हेयर स्ट्रेटनर ब्रांड कौन सी है (Best Hair Straightener Brand in the World)?

उत्तर – दुनिया की कोई भी ब्रांड बेस्ट नहीं है। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको किस ब्रांड का हेयर स्ट्रेटनर सूट करता है और उसे आप अफोर्ड कर सकते हैं।

प्रश्न – बाल स्ट्रेट कितने दिन तक रहता है (How Long does Hair Straightening Last)?

उत्तर – कुछ हेयर स्ट्रेटनिंग 3 महीने तक रहती है, कुछ 6 महीने तक, कुछ 1 साल तक तो कुछ परमानेंट रहती है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छा मस्कारा, जो आँखों को दे आकर्षक लुक

उम्मीद है कि आपको मेरी आज की यह पोस्ट Best Hair Straightener Review in Hindi पसंद आई होगी। अगर आपको मेरा यह आर्टिकल यूजफुल लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर शेयर करना न भूलें। इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए और बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए हमसे जुड़े रहे, Thanks!

2 thoughts on “7 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर, जो बालों को करे आसानी से सीधा – Best Hair Straightener 2024”

Leave a Comment