10 बेस्ट हेयर सीरम, जो बाल बनाएं हेल्दी और शाइनी – Best Hair Serum

10 Best Hair Serum जो बाल बनाएं हेल्दी और शाइनी

बालों की अच्छी देखभाल के लिए लोग कई तरह के Products का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि बालों की अच्छी Care के लिए Hair Serum एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। हेयर सीरम बालों को सुंदर, चमकदार और Healthy बनाने में Help करता है। इस आर्टिकल में हम आपको हेयर सीरम से जुड़ी सारी जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप अपने लिए Best Hair Serum ले सकेंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं और 10 Best Hair Serum in Hindi की इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं।

10 Best Hair Serum

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि हेयर सीरम क्या होता है, हेयर सीरम खरीदते वक्त ध्यान देने वाली बातें, Best Hair सीरम कौन कौन से हैं, बेस्ट हेयर सीरम के फायदे और नुकसान, हेयर सीरम का इस्तेमाल कैसे करें इत्यादि।

10 Best Hair SerumPrice
(1) L’Oreal Paris Smooth Intense Serum, 100ml Check
(2) Livon Serum, 100mlCheck
(3) Streax Pro Hair Serum Vita GlossCheck
(4) L’Oreal Paris Total Repair 5 SerumCheck
(5) Hair & Care Silk-N Shine Serum, 100mlCheck
(6) Mamaearth Onion Hair Serum for Silky & Smooth HairCheck
(7) Schwarzkopf Osis Magic Anti Frizz Shine Serum, 50mlCheck
(8) Spruce Shave Club Hair Growth SerumCheck
(9) Biolage Smoothproof Deep Smoothing 6-in-1 Hair SerumCheck
(10) Livon Shake & Spray Hair Serum, 100mlCheck

हेयर सीरम क्या है – What is Hair Serum in Hindi?

हेयर सीरम बालों की टॉनिक की तरह काम करता है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो बालों को अंदर से पोषण देकर उन्हें Smooth, Shiny और Healthy बनाता है। हेयर सीरम का उपयोग करने से बालों का Damage ठीक हो जाता है और बालों का टूटना भी बंद हो जाता है। यही कारण है कि अपने उलझे, बेजान और गिरते बालों जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए आज ज़्यादातर महिलाएं हेयर सीरम का यूज करती हैं।

हेयर सीरम खरीदने का तरीका – How to Buy Hair Serum?

जब भी आप सबसे अच्छा हेयर सीरम खरीदने जाएं तो नीचे बताई गई बातों पर जरूर ध्यान रखें। इससे आप अपने लिए बेस्ट हेयर सीरम का Selection कर पाएंगे –

  1. हेयर सीरम 2 Types के होते हैं – एक बालों को Healthy बनाता है और दूसरा हेयर स्टाइलिंग के लिए Use होता है। आपको कौन से हेयर सीरम की जरूरत है, यह आपके बालों की कंडीशन के अनुसार आपको Decide करना होगा।
  2. कुछ Serum ऐसे भी होते हैं, जो हेयर स्टाइलिंग के साथ-साथ बालों को Healthy बनाने का भी काम करते हैं।
  3. Oily Hair के लिए हमेशा Oil Free हेयर सीरम लें। 
  4. Dry Hair के लिए कोई भी हेयर सीरम का Use कर सकते हैं।
  5. पहले छोटा Pack Use करें, अगर Result अच्छा दिखे, तभी बड़ा Pack लें।
  6. सीरम लेते वक़्त Expiry Date चेक करना ना भूलें।
  7. हमेशा कोशिश करें कि कम Chemical वाला हेयर सीरम लें।
  8. हेयर सीरम में मिले Ingredients को Pack पर चेक करें।
  9. Online ऑर्डर करने से पहले Users के Reviews पढ़ लें।

यह भी पढ़ें8 बेस्ट हेयर स्पा क्रीम, जो बालों को दे सलोन जैसा लुक

10 सबसे अच्छे हेयर सीरम – Top Hair Serum in India :

लोग अपने लिए हेयर सीरम तो खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता होता कि सबसे अच्छा हेयर सीरम कौन सा होता है। ऐसे लोगों को नीचे मैं बेस्ट हेयर सीरम के बारे में बताने जा रही हूं –

Best Hair Serum Review –

(1) लॉरियल पेरिस स्मूथ इंटेस सीरम – L’Oreal Paris Smooth Intense Serum, 100ml :

L'Oreal Paris Smooth Intense Serum, 100ml

लॉरियल दुनिया की जानी मानी कंपनियों में से एक है। इसमें कोई शक नहीं कि लॉरियल पेरिस स्मूथ इंटेस हेयर सीरम दुनियाभर में सबसे ज़्यादा Use होने वाला बेस्ट हेयर सीरम है। इसे सिल्क प्रोटीन और ऑर्गन ऑयल के गुणों के साथ तैयार किया गया है। इस सीरम के यूज से बाल मुलायम, कोमल और चमकदार बनते हैं। साथ ही यह बालों को सूखे मौसम के बुरे असर से बचाने का काम भी करता है, और बालों को Healthy बनाता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है।
  • इसे आराम से कैरी किया जा सकता है और इसकी Smell भी काफी अच्छी है।
  • इसके Use से बाल चमकदार और सुलझे हुए रहते हैं।
  • यह एक Normal Range वाला हेयर सीरम है।
  • इस Serum का असर 48 घंटे तक रहता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह ज़्यादा घुंघराले बालों को सुलझाने में हेल्पफुल नहीं है।

(2) लिवॉन सीरम – Livon Serum, 100ml :

Livon Serum, 100ml

Livon के इस सीरम को भी बेस्ट हेयर सीरम माना जाता है। क्योंकि इसके इस्तेमाल से बालों का उलझना, टूटना और बाल चमकदार बनते हैं, साथ ही बाल Healthy हो जाते हैं। यह एकदम Lite सीरम है, जो बालों पर लगने के बाद महसूस नहीं होता।

फायदे (Advantages) –

  • यह एकदम लाइट हेयर सीरम है।
  • इसके उपयोग से बाल चमकदार बनते हैं और बालों के रूखेपन से निजात पाई जा सकती है।
  • इसकी पैकिंग कैरी करने वाली है।
  • इस हेयर सीरम के Use से बालों का उलझना बंद हो जाता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इसका असर ज़्यादा Time तक नहीं रहता।
  • इस सीरम में सिलिकॉन मिला है, जिसकी वजह से इसको ज़्यादा Use करने से बालों को नुकसान पहुंच सकता है।

(3) स्ट्रीक्स प्रो हेयर सीरम वीटा ग्लॉस – Streax Pro Hair Serum Vita Gloss :

Streax Pro Hair Serum Vita Gloss

इस सीरम को विटामिन-E के साथ तैयार किया गया है। यह बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देता। Streax Pro Hair Serum के Use से बाल कम उलझते हैं, और साथ ही रेशमी और चमकदार हो जाते हैं। इसे अब तक का सबसे ज़्यादा Use होने वाला और सबसे अच्छा हेयर सीरम माना जाता है।

यह भी पढ़ेंबालों के लिए 7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे

फायदे (Advantages) –

  • इसकी Bottle आराम से 5-6 महीने चल सकती है, साथ ही इसका Rate भी कम है।
  • यह सीरम हर तरह के बालों के लिए Useful है।
  • इस सीरम के इस्तेमाल से बाल उलझते नहीं हैं।
  • इससे बाल चमकदार, मुलायम और काफी समय तक Set भी रहते हैं।

(4) लॉरियल पेरिस टोटल रिपेयर 5 सीरम – L’Oreal Paris Total Repair 5 Serum :

L'Oreal Paris Total Repair 5 Serum

इस सीरम को भी Best Hair सीरम में से एक माना जाता है। इसके Use से बाल उलझते नहीं हैं, साथ ही उनमें चमक, मुलायपन आता है। यह हेयर को Protect करता है, और उनका टूटना कम करता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसके Use से बाल चमकदार, मुलायम और सुलझ जाते हैं।
  • इस हेयर सीरम का रेट कम है।
  • इसे लगाने के बाद Oily Hair नहीं दिखते।

नुकसान (Disadvantages) –

  • बालों का झड़ना कम करने में Helpful नहीं है।

(5) हेयर एंड केयर सिल्क एंड शाइन सीरम – Hair & Care Silk-N Shine Serum, 100ml :

Hair & Care Silk-N Shine Serum, 100ml

कंपनी का दावा है कि इस Hair Serum के इस्तेमाल से बाल पूरी तरह रेशमी और सुलझ जाते हैं। इसमें फ्रूट विटामिन है, जो बालों की अच्छी देखभाल करती है।

फायदे (Advantages) –

  • इस हेयर सीरम के उपयोग से बाल कम टूटते हैं। साथ ही दो मुंहे बालों से निजात पाई जा सकती है।
  • इसकी Smell काफी अच्छी है और यह किफायती भी है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • कई Users कहते हैं कि यह गुणकारी नहीं है।

(6) मामाअर्थ अनियन हेयर सीरम – Mamaearth Onion Hair Serum for Silky & Smooth Hair :

Mamaearth Onion Hair Serum for Silky & Smooth Hair

Top Hair Serum की लिस्ट में यह सीरम भी शामिल है। यह बालों को टूटने से बचाता है। साथ ही अच्छी चमक देकर बालों का उलझना रोकता है। इस सीरम को Best Hair Serum for Hairfall माना जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • सिलिकॉन और पैराबेन केमिकल फ्री है।
  • इसमें बायोटिक, प्याज का अर्क, शहद और ज़ैतून ऑयल मिला है।
  • यह स्किन Expert द्वारा Approved है।

नुकसान (Disadvantages) –

(7) श्वार्जकोफ ओसिस मैजिक एंटी क्रीज शाइन सीरम – Schwarzkopf Osis Magic Anti Frizz Shine Serum, 50ml :

  • यह थोड़ा चिपचिपा है।

श्वार्जकोफ ओसिस मैजिक एंटी क्रीज शाइन सीरम

इसमें प्राकृतिक खूबानी ऑयल है, जो रूखे-सूखे बालों का टूटना कम करके, उन्हें मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसलिए इस हेयर सीरम को Best Hair Serum for Dry and Frizzy Hair माना गया है।

फायदे (Advantages) –

  • इस हेयर सीरम की Smell अच्छी है और यह कैरी करने में आसान है।
  • इसको लगाने पर चिपचिपापन नहीं रहता।

यह भी पढ़ें5 सबसे अच्छी हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम

नुकसान (Disadvantages) –

  • इस हेयर सीरम का रेट काफी ज़्यादा है।

(8) स्प्रूस शेव क्लब हेयर ग्रोथ सीरम – Spruce Shave Club Hair Growth Serum :

स्प्रूस शेव क्लब हेयर ग्रोथ सीरम

इस सीरम को विटामिन-C द्वारा बनाया गया है। इसका Use पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं। इससे दाढ़ी-मूंछ के बाल भी तेज़ी से बढ़ सकते हैं, इसलिए इस सीरम को Best Hair Serum for Hair Growth कहा जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • इस हेयर सीरम में आंवला, शिकाकाई, भृंगराज, लैक्टिक एसिड और मेथी का अर्क है।
  • यह बालों को मज़बूत और Healthy बनाता है।
  • यह एक Oil Free Hair Serum है।
  • इसके Use से बाल कोमल, मुलायम और रेशमी होते हैं।
  • इस सीरम के उपयोग से बाल सुलझे रहते हैं।
  • यह Best Hair Serum for Women and Men है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • जल्दी सूख सकता है, क्योंकि यह एक वॉटर Based हेयर सीरम है।

(9) मैट्रिक्स बॉयोलेज 6 इन 1 स्मूथ प्रूफ डीप स्मूथिंग सीरम – Biolage Smoothproof Deep Smoothing 6-in-1 Hair Serum :

मैट्रिक्स बॉयोलेज 6 इन 1 स्मूथ प्रूफ डीप स्मूथिंग सीरम

इस हेयर सीरम में वानस्पतिक तत्व मौजूद हैं, जो बालों को Healthy बनाने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार, सुलझे और मुलायम होते हैं। इसे स्ट्रेटनर या ड्रायर करने से पहले लगाएं। ऐसा करने से Hair Damage की Problem नहीं होती।

फायदे (Advantages) –

  • यह सीरम Daily Use के लिए काफी अच्छा है।
  • यह तुरंत (Instantly) बालों को चमकदार बनाता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह Oily Serum है, जिससे बाल चिपचिपे और Oily दिखाई देते हैं।
  • इसका असर ज़्यादा Time तक नहीं रहता है।

(10) लिवॉन शेक एंड स्प्रे हेयर सीरम – Livon Shake & Spray Hair Serum, 100ml :

Livon Shake & Spray Hair Serum, 100ml

इसमें फोर्टिफाइड वॉटर और विटामिन-B मौजूद है। यह बालों को मॉइश्चराइज रखता है। साथ ही इसे कहीं भी कभी भी सूखे बालों पर स्प्रेकर की तरह Use किया जा सकता है। यह तुरंत बालों को चमकदार बनाने में Help करता है, इसलिए इस सीरम को Best Hair Serum for Glowing Hair माना जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह सीरम बिल्कुल भी Oily नहीं है।
  • इसके Use से बाल मुलायम, चमकदार और सुलझ जाते हैं।
  • इसकी Smell काफी अच्छी है।
  • इसका रेट काफी कम है और इसे आराम से कैरी किया जा सकता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इस सीरम का असर कुछ समय के लिए रहता है।
  • ज़्यादा रूखे और घुंघराले बालों के लिए Useful नहीं है।
  • बालों को पोषण देने में Helpful नहीं है।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे हेयर स्ट्रेटनर, जो बाल करे आसानी से सीधा

हेयर सीरम लगाने का तरीका क्या है – How to Use Hair Serum?

अगर आपको नहीं पता कि हेयर सीरम कैसे लगाया जाता है तो निम्नलिखित स्टेप्स को Follow करें –

Step-1: नहाने के बाद तौलिया की Help से हल्के हाथ से बालों को पोछें।

Step-2: अब बालों के हिसाब से हेयर सीरम लें।

Step-3: हाथों की Help से बालों पर लगा लें।

Step-4: बालों को अलग-अलग Parts में Divide करके Hair Serum लगाएं।

Step-5: हेयर सीरम की कुछ बूंदे जड़ों पर लगा लें।

Step-6: अब हेयर ड्रायर की Help से बाल सुखाएं।

Step-7: बाल सूखने के बाद भी सीरम लगाया जा सकता है। लेकिन हल्के गीले बालों पर लगाना ज़्यादा बेहतर होता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ in Hindi :

प्रश्न – सबसे अच्छा हेयर सीरम कौन सा है (Which is the Best Hair Serum in India)?

उत्तर – ऊपर बताए गए सभी सीरम बेस्ट हेयर सीरम हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छी हेयर सीरम ब्रांड कौन सी है (Top Hair Serum Brands)?

उत्तर – L’Oreal Paris, Livon, Streax Pro, Hair and Care, Mamaearth, Schwarzkopf, Spruce, Biolage आदि टॉप हेयर सीरम ब्रांड्स हैं।

प्रश्न – बालों में सीरम कब लगाना चाहिए (When to Apply Serum to Hair)?

उत्तर – हमेशा बाल धोने के बाद सीरम लगाना चाहिए।

प्रश्न – क्या सूखे बालों के लिए सीरम अच्छा है (Is Serum Good for Dry Hair)?

उत्तर – हां, सूखे बालों के लिए सीरम का इस्तेमाल बहुत ही अच्छा होता है।

प्रश्न – क्या सीरम लगाने के बाद बाल धोने चाहिए (Should I Wash My Hair After Applying Serum)?

उत्तर – नहीं, सीरम लगाने के बाद बाल नहीं धोने चाहिए।

प्रश्न – मुझे अपने बालों पर कौन सा सीरम लगाना चाहिए (Which Serum is Good for Hair)?

उत्तर – आप अपने बालों पर Streax Pro Hair Serum Vita Gloss लगा सकते हैं, क्योंकि यह हर तरह के बालों के लिए Useful है।

प्रश्न – हेयर सीरम कैसे लगाये (How to Apply Hair Serum in Hindi)?

उत्तर – हेयर सीरम को अपने हाथ में लेकर उसे दूसरे हाथ से मलकर तब अपने बालों में लगाएं।

प्रश्न – बालों में सीरम क्यों लगाते हैं (Why Do We Use Hair Serum)?

उत्तर – बालों की अच्छी देखभाल के लिए बालों में सीरम लगाते हैं।

प्रश्न – क्या हम रोजाना हेयर सीरम लगा सकते हैं (Can We Use Hair Serum Daily)?

उत्तर – अगर आपके बाल हद से ज्यादा Damaged हैं तो आप रोजाना हेयर सीरम का यूज कर सकते हैं।

प्रश्न – बेस्ट हेयर ग्रोथ सीरम कौन सा है (Which is the Best Hair Growth Serum)?

उत्तर – Spruce Shave Club बेस्ट हेयर ग्रोथ सीरम है।

प्रश्न – हेयर सीरम लगाने के फायदे क्या हैं (Hair Serum Benefits)?

उत्तर – हेयर सीरम लगाने से बाल सिल्की, शाइनी, स्मूथ, मजबूत और Healthy बनते हैं। साथ ही बालों का टूटना भी बंद हो जाता है।

यह भी पढ़ें8 बेस्ट हेयर ड्रायर

दोस्तों मैं उम्मीद करती हूं कि आपको मेरी इस पोस्ट के द्वारा बेस्ट हेयर सीरम के बारे में पता चल गया होगा। इसकी मदद से आप अपने लिए सबसे अच्छे हेयर सीरम खरीद सकते हैं।

अगर आपको मेरी आज की यह 10 Best Hair Serum की पोस्ट सच में अच्छी लगी हो तो कृपया इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी शेयर करें। इस तरह के और भी Product Reviews पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!

4 thoughts on “10 बेस्ट हेयर सीरम, जो बाल बनाएं हेल्दी और शाइनी – Best Hair Serum”

  1. Nice me kafi month phle apki post qura pr dekhi thi । Bha apne Link diya tha ।ab to apka adesense approved bhi ho gya ।

    Reply

Leave a Comment