आंखों के आकर्षक लुक के लिए 8 सबसे अच्छे आईलाइनर – Sabse Accha Eyeliner

आंखों के लिए 8 Sabse Accha Eyeliner Review –

Sabse Accha Eyeliner – बात मेकअप की हो और आईलाइनर का नाम न लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आईलाइनर मेकअप का एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है। यह न केवल आंखों की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Eyeliner लड़कियों का काफी पसंदीदा मेकअप होता है। जो लड़कियां Makeup नहीं भी करतीं, वो भी आईलाइनर लगाने का शौक रखती हैं, और बिना मेकअप करे आंखों को आकर्षक लुक देने के लिए आईलाइनर लगाती हैं।

Best Eyeliner in India

कुछ लड़कियां आईलाइनर तो खरीदना चाहती हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि
सबसे अच्छा आई लाइनर कौन सा है। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं। इस पोस्ट में मैं आपको आईलाइनर क्या है, आईलाइनर के प्रकार कितने हैं, आईलाइनर कब लगा सकते हैं, सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा होता है, आईलाइनर लगाने का सही तरीका क्या है, आईलाइनर लगाने के फायदे क्या हैं सब कुछ बताने वाली हूं।

8 Best EyelinersPrice
(1) लॉरियल पेरिस सुपर लाइनर जेल इंटेंजा आईलाइनरCheck
(2) लैक्मे एब्सोल्यूट ग्लॉस आर्टिस्ट लिक्विड आईलाइनरCheck
(3) रेवलॉन कलरस्टे लिक्विड आईलाइनरCheck
(4) मेबेलिन न्यू यॉर्क लास्टिंग ड्रामा जेल आईलाइनरCheck
(5) कलरबार जस्ट स्मोकी, जस्ट ब्लैक, आईलाइनरCheck
(6) बॉबी ब्राउन लॉन्ग वियर जेल आईलाइनरCheck
(7) एन वाई एक्स प्रोफेशनल मेकअप द कर्व, ब्लैक आईलाइनरCheck
(8) सेफोरा कलेक्शन कंटूर आई पेंसिलCheck

आईलाइनर क्या होता है – What is Eyeliner in Hindi?

आईलाइनर एक ऐसा आई मेकअप प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल आंखों के चारों ओर लाइन बनाने के लिए किया जाता है। आईलाइनर से आंखों के मेकअप में चार-चांद लग जाते हैं। यह आंखों के मेकअप को एक अलग ही टच देता है।

आईलाइनर के प्रकार कितने हैं – Types of Eyeliner in Hindi :

आईलाइनर भी बाजार में कई रंग और कई प्रकार में उपलब्ध होते हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी आईलाइनर खरीद सकती हैं। आईलाइनर को मुख्य रूप से 4 भागों में बांटा गया है, और ये निम्नलिखित हैं –

यह भी पढ़ें7 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर, जो आपके चेहरे को करे प्रोटेक्ट

(1) पेंसिल आईलाइनर (Pencil Eyeliner) – 

यह आईलाइनर एकदम पेंसिल के जैसा दिखता है। इस आईलाइनर को लगाना बहुत ही आसान है। यही कारण है कि यह लोगों द्वारा सबसे ज़्यादा खरीदा जाता है।

(2) आईशैडो या पाउडर आईलाइनर (Eye Shadow or Powder Eyeliner) –

यह एक ऐसा आईलाइनर है जो बहुत ही तेज़ी और आसानी से आंखों की पलकों में लग जाता है। इस आईलाइनर को लगाने के लिए इसमें ब्रश डालना पड़ता है और फिर उस ब्रश से पलकों पर आईलाइनर लगाते हैं।

(3) लिक्विड आईलाइनर (Liquid Eyeliner) –

इस प्रकार का आईलाइनर आंखों को बोल्ड और गाढ़ा लुक देने के लिए लगाया जाता है। इस तरह के आईलाइनर को लगाना सबसे कठिन होता है। यह आईलाइनर ट्यूब में उपलब्ध होते हैं।

(4) जेल या क्रीम आईलाइनर (Gel or Cream Eyeliner) –

जेल या क्रीम आईलाइनर बंद डिब्बी में उपलब्ध होते हैं। इस प्रकार के आईलाइनर को पहले बड़े बड़े सितारे या अमीर लोग ही Use करते थे। लेकिन अब इस आईलाइनर को साधारण महिलाएं भी यूज करती हैं।

आईलाइनर कब लगा सकते हैं – When Can I Install an Eyeliner in Hindi?

आईलाइनर एक ऐसा आई मेकअप है, जिसे आप लगभग हर मौके पर लगा सकती हैं। शादी हो या पार्टी, ऑफिस जाना हो या कहीं घूमने, आईलाइनर हर मौके पर सूट करता है। जहां शादी और पार्टी में लड़कियां आंखों पर डार्क शेड्स के साथ आईलाइनर लगाती हैं। वहीं ऑफिस और घूमने जाते समय वो लाइट आई मेकअप के साथ आईलाइनर लगाती हैं। इस प्रकार आप हर मौके पर ही आईलाइनर लगा सकती हैं और अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

यह तो हमने जाना कि आईलाइनर क्या होता है, आईलाइनर के प्रकार कितने हैं और आईलाइनर कब लगा सकते हैं। अब आगे हम जानेंगे सबसे अच्छे आईलाइनर (Best Eyeliner) के बारे में।

8 सर्वश्रेष्ठ आईलाइनर – Top Eyeliner Brands in India :

Best Eyeliner Review India –

(1) लॉरियल पेरिस सुपर लाइनर जेल इंटेंजा आईलाइनर, प्रफाउंड ब्लैक, 2.8g –

Sabse Accha Eyeliner

Best Eyeliner Brand – लॉरियल पेरिस ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बहुत ही प्रसिद्ध और भरोसेमंद ब्रांड है। इस कंपनी का यह आईलाइनर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यह एक जेल बेस्ड फॉर्मूला वाला आईलाइनर है, जिसे आंखों पर लगाना बेहद आसान है। यह पेंसिल आईलाइनर स्मजप्रूफ, स्वेटप्रूफ और वॉटरप्रूफ है, जो न फैलता है और न ही फीका पड़ता है। इसको लगाने के बाद आंखें बहुत ही सुन्दर लगती हैं।

लॉरियल पेरिस सुपर जेल इंटेंजा आईलाइनर ब्रश के साथ में आता है। Company के दावे के अनुसार यह 36 घंटों तक आपकी आंखों पर टिका रह सकता है। यह आपकी आंखों को फ्रेश लुक देता है। कुछ लोगों को यह प्रोडक्ट महंगा लग सकता है, लेकिन मेकअप के लिए इसे सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट (Sabse Accha Eyeliner) माना जाता है।

(2) लैक्मे एब्सोल्यूट ग्लॉस आर्टिस्ट लिक्विड आईलाइनर, ब्लैक, स्मजप्रूफ, लॉन्ग लास्टिंग, 2.5 ml –

Sabse Acchi Eyeliner Brand

Best Eyeliner Brand Name – लैक्मे भी आईलाइनर की बेस्ट ब्रांड में से एक है। लैक्मे का यह चमकदार आईलाइनर Top Eyeliner की Category में आता है। गहरा और काला होने के कारण यह आपकी आंखों को एक खास लुक देता है। यह एक स्मजप्रूफ आईलाइनर है। यह आपकी आंखों में अधिक समय तक टिका रहता है। लैक्मे एब्सोल्यूट ग्लॉस आर्टिस्ट आईलाइनर आपकी आंखों को हाई कवरेज देने में सक्षम है। यह एक बेहतरीन लिक्विड आईलाइनर (Sabse Accha Eyeliner) माना जाता है, जिसका ब्रश भी लोग काफी पसंद करते हैं। इसके द्वारा पतला आईलाइनर लगाना आसान होता है।

(3) रेवलॉन कलरस्टे लिक्विड आईलाइनर, ब्लैक ब्यूटी (2.5ml)

Sabse Accha Eyeliner

Best Eyeliner Liquid – रेवलॉन मेकअप प्रोडक्ट की एक जानी मानी कंपनी है। यह एक गाढ़ा आईलाइनर है, जो आपकी आंखों पर लंबे समय तक टिकता है। रेवलॉन कलरस्टे आईलाइनर आंखों पर आसानी से लग जाता है। इसके द्वारा आप पतला और बोल्ड दोनों तरह का आईलाइनर लगा सकती हैं। रेवलॉन का यह आईलाइनर न तो फैलता है और ना ही फीका पड़ता है।

यह भी पढ़ेंआपके खूबसूरत होंठों के लिए 7 सबसे अच्छी लिपस्टिक

यह लाइनर एलोवेरा और विटामिन-E से समृद्ध है, जो न केवल आंखों को पोषण देता है, बल्कि उन्हें मॉइस्चराइज भी करता है और हर एप्लिकेशन के साथ यह आपकी आंखों की सुरक्षा करता है। यह आपकी आंखों पर 16 घंटे तक टिका रहने में सक्षम हैं।

(4) मेबेलिन न्यू यॉर्क लास्टिंग ड्रामा जेल आईलाइनर, ब्लैकेस्ट ब्लैक, 2.5g –

Best Eyeliner in Hindi

Best Eyeliner Brand Review – मेबेलिन का नाम कौन नहीं जानता। यह Cosmetic की दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय नाम है। मेबेलिन का यह आईलाइनर ऑयल फ़्री और लंबे समय तक टिकने वाला आईलाइनर है। यह Glossy Eyeliner आपको ब्रश के साथ मिलता है। यह लगाने में बेहद आसान है और यह आसानी से सूख जाता है और फैलता भी नहीं है। यह स्मज-प्रूफ और वाटरप्रूफ आईलाइनर है, जो 36 घंटे तक आंखों में टिका रहता है।

मेबेलिन का यह आईलाइनर नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है और जो लोग कॉन्टेक्ट लेंस लगाते हैं उनके लिए सुरक्षित है। इसे आप आईलाइनर या काजल दोनों तरह से Use कर सकते हैं।

(5) कलरबार जस्ट स्मोकी, जस्ट ब्लैक, आईलाइनर 1.2g –

Sabse Accha Eyeliner Konsa Hota Hai

Best Eyeliner Pencil Review – यदि आप एक स्मोकी आंखों वाले लुक को पसंद करती हैं तो कलरबार का यह आईलाइनर आपके लिए ही है। यह आईलाइनर स्मज ब्रश के साथ आता है, जिसका यूज Smokey Eyes पाने के लिए किया जा सकता है। इसे आप आईलाइनर, काजल और आईशैडो तीनों रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। पेंसिल फॉर्म में उपलब्ध यह काजल आपकी आंखों को मैट लुक देता है। कलरबार जस्ट स्मोकी लाइनर Waterproof तथा ट्रांसफर-रेजिस्टेंट है।

(6) बॉबी ब्राउन लॉन्ग वियर जेल आईलाइनर, ब्लैक

Sabse Accha Eyeliner Kaun Hai

Best Eyeliner Waterproof – यह एक वॉटरप्रूफ आईलाइनर है, जो जेल बेस्ड फॉर्मूला से बना हुआ है। यह फैलता नहीं है और पसीने में भी आंखों पर टिका रहता है। यह आई लाइनर पिगमेंटेड है और लगाने में बहुत ही स्मूद है। बॉबी ब्राउन आईलाइनर आपको मैट फिनिश देता है। यह आपकी आंखों में 12 घंटे तक लगे रहने में सक्षम है। इस Product को लगाने के लिए आपको ब्रश अलग से खरीदना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंआपके खूबसूरत चेहरे के लिए 7 सबसे अच्छे फाउंडेशन

(7) एन वाई एक्स प्रोफेशनल मेकअप द कर्व, ब्लैक आईलाइनर, 0.4ml –

Sabse Accha Eyeliner Konsa Hai

Best Gel Eyeliner Review – एन वाई एक्स ब्लैक आईलाइनर बहुत ही अच्छा लाइनर है। यह एक जेल आईलाइनर है, जो लगाने में भी बहुत आसान है। यह एक Waterproof और Smudge Free आईलाइनर है। कर्व शेप होने की वजह से यह लगाने में काफी आसान है। यह लाइनर आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देता है। वहीं इसकी पकड़ भी काफी अच्छी है, जिस कारण आराम से यह आंखों पर लग जाता है। यह लम्बे समय तक चलने वाला लाइनर है। इस आईलाइनर को सूखने में थोड़ा समय लगता है।

(8) सेफोरा कलेक्शन कंटूर आई पेंसिल –

Sabse Accha Eyeliner Review

Best Eyeliner Pencil in India – सेफोरा कंटूर एक बहुत ही बेहतरीन आईलाइनर है। इस आईलाइनर का टेक्सचर बहुत ही क्रीमी है, जिस कारण आसानी से यह आंखों में लग जाता है। इस लाइनर के द्वारा आप किसी भी तरह का लुक बना सकती हैं। यह काफी लाइट आईलाइनर है, जो लगाने में आसान है। इस लाइनर का सिल्की फॉर्मूला इसे पानी, गर्मी व उमस से फैलने से बचाए रखता है। पेंसिल फॉर्म में उपलब्ध यह लाइनर स्मज फ्री है, जो आपकी आंखों में लगभग 12 घंटे तक टिक सकता है। अन्य आई लाइनर की तुलना में यह महंगा लाइनर है।

ऊपर आपने जाना कि सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा है, जिसे पढ़ने के बाद अब आप अपने लिए सही आईलाइनर (Sabse Accha Eyeliner) का सेलेक्शन कर सकती हैं। अब आगे हम आपको बताएंगे कि आईलाइनर कैसे लगाना चाहिए और आईलाइनर लगाने के क्या-क्या लाभ हैं।

यह भी पढ़ेंआपकी खूबसूरत आंखों के लिए 12 सबसे अच्छे काजल

आईलाइनर लगाने का सही तरीका – The Right Way to Apply Eyeliner in Hindi :

आईलाइनर एक ऐसा Makeup Product है, जो आपकी आंखों के मेकअप को कंप्लीट करता है। लेकिन Sabse Accha Eyeliner खरीदने के बाद भी यदि इसे सही ढंग से न लगाया जाए तो यह भद्दा सा लगेगा। इसलिए अपनी पलकों पर आईलाइनर लगाने से पहले निम्नलिखित बातों को ध्यान में ज़रूर रखें –

  • आईलाइनर को हमेशा अपनी पलकों के बाहरी कोने से लगाना प्रारंभ करें। क्योंकि अंदर के कोने से लगाने से वह मोटा हो सकता है और आपकी आंखों के लुक को खराब कर सकता है।
  • यदि आपको Liquid Eyeliner लगाने में परेशानी होती है तो आप पेंसिल आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं। पेंसिल आईलाइनर आपको ब्लैक और दूसरे कलर में भी मिल जाएगा, जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार खरीद सकती हैं। इससे भी आपकी आंखों को बेहतरीन लुक मिलता है।
  • आप जब भी ब्लैक या फिर कलर आईलाइनर लगाएं तो अपनी Skin Tone को ध्यान में रखते हुए ही लगाएं। इससे त्वचा और ज़्यादा निखर जाती है।
  • चाहे आप ब्लैक आईलाइनर इस्तेमाल करें या कलर आईलाइनर, दोनों को लगाते समय ब्रश का चुनाव भी सावधानी से करना चाहिए। लाइनर लगाने के लिए एंगल्ड या पतले ब्रश ही सही रहते हैं।

आईलाइनर लगाने के फायदे – Benefits of Applying Eyeliner in Hindi :

Eyeliner Lagane Ke Fayde in Hindi – जिस प्रकार काजल लगाने के कई फायदे हैं उसी प्रकार आईलाइनर भी हमारे लिए कई प्रकार से लाभकारी होता है। आईलाइनर लगाने से हमें निम्नलिखित फायदे होते हैं –

  1. आंखों को आईलाइनर या काजल की मदद से बड़ा दिखाया जा सकता है। इस प्रकार जिन लोगों की आंखें छोटी होती हैं, वो इनकी मदद से आंखों को बड़ी और सुंदर दिखा सकते हैं।
  2. आंखों पर लाइनर लगाने से आंखों का मेकअप तो कंप्लीट होता ही है। साथ ही आंखें आकर्षक लगने लगती हैं।
  3. आईलाइनर से आंखों को एक फ्रेश लुक मिलता है और आंखें बोल उठती हैं।

यह भी पढ़ें5 सबसे अच्छे सुरमा, जो आंखों को रखे हेल्थी

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ’s in Hindi :

प्रश्न – सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा होता है (Which is the Best Eyeliner)?

उत्तर – इस पोस्ट में बताए गए सभी आईलाइनर बेस्ट आईलाइनर हैं।

प्रश्न – शुरुआती लोगों के लिए कौन सा आईलाइनर अच्छा है (Which Eyeliner is Good for Beginners)?

उत्तर – शुरुआती लोगों को हमेशा पेंसिल आईलाइनर का यूज करना चाहिए। क्योंकि उसको आंखों पर लगाना आसान होता है।

प्रश्न – मैं अपने आईलाइनर को पूरे दिन कैसे टिका सकती हूं (How Can I Make my Eyeliner Stay on All Day)?

उत्तर – Long Lasting Eyeliner का उपयोग करके आप पूरे दिन उसे अपनी आंखों पर टिका सकती हैं।

प्रश्न – आंखों में आईलाइनर कैसे लगाएं (How to Apply Eyeliner Under Eyes)?

उत्तर – आंखों में आईलाइनर लगाते वक्त आप बैठ जाएं और पूरी तरह से Relax हो जाएं, इससे आपका Eyeliner हिलेगा और फैलेगा नहीं।

प्रश्न – जेल आईलाइनर और पेंसिल आईलाइनर में क्या अंतर है (What is the Difference Between Gel Eyeliner and Pencil Eyeliner)?

उत्तर – जेल आईलाइनर Liquid फॉर्म में यानी गीला होता है, जबकि पेंसिल आईलाइनर सूखा होता है।

प्रश्न – हम आई लाइनर क्यों लगाते हैं (Why Do We Wear Eyeliner)?

उत्तर – आईलाइनर आपकी आँखों को एक अलग लुक देता है।आँखों की खूबसूरती में आईलाइनर का एक अहम रोल होता है।

प्रश्न – आईलाइनर ऊपर या नीचे जाना चाहिए (Eyeliner Should Go Up or Down)?

उत्तर – आईलाइनर की दुम हमेशा नीचे की तरफ जानी चाहिए, इससे आँखों का लुक अच्छा लगता है।

यह भी पढ़ें14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम

मुझे पूरी उम्मीद है कि Sabse Accha Eyeliner की यह पोस्ट पढ़कर आप समझ गईं होंगी कि कौन सा Eyeliner आपके लिए बेस्ट आईलाइनर होगा। अगर आपको मेरी आज की यह Post अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर Share करना न भूलें। इस प्रकार के और भी आर्टिकल्स के Notification पाने के लिए आप मेरे Blog को Subscribe करें या फिर Bell Icon को Press करें, Thanks!

15 thoughts on “आंखों के आकर्षक लुक के लिए 8 सबसे अच्छे आईलाइनर – Sabse Accha Eyeliner”

  1. It’s hard to find educated
    people on this subject, but you seem like you know
    what you’re talking about!
    Thanks

    Reply
  2. Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it.
    Look advanced to far added agreeable from you! However, how could
    we communicate?

    Reply
  3. Excellent way of telling, and nice post to take
    facts about my presentation subject, which i am going to convey
    in academy.

    Reply
  4. I needed to thank you for this excellent read!!
    I definitely enjoyed every bit of it. I’ve got you book-marked to look at new stuff you post…

    Reply
  5. Normally I do not read post on blogs, however I wish to say
    that this write-up very forced me to check
    out and do so! Your writing taste has been surprised me.
    Thank you, quite great article.

    Reply

Leave a Comment