7 Best Bleach for Face जो आपकी स्किन को अंदर से निखारे –
फैशन के इस दौर में कौन नहीं चाहता कि वह खूबसूरत और Attractive दिखे। लेकिन आजकल के Pollution, धूल-मिट्टी और सूरज की तपिश से चेहरे की खूबसूरती छिन जाती है। ऐसे में लोग गोरा होने के लिए काफी सारे प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं, जिससे फेस को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे लोगों के लिए मैं 7 Best Bleach for Face की लिस्ट लेकर आयी हूं। यह सभी Best Bleach for Face न केवल आपका चेहरा साफ करता है, बल्कि चेहरे पर होने वाले सनटैन से भी बचाता है। साथ ही आपके चेहरे को निखरा हुआ और Glowing भी बनाता है।
अगर आप भी बेस्ट ब्लीच क्रीम खरीदना चाहते हैं तो इस Best Bleach Cream Buying Guide की पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। इसमें मैं आपको बताऊंगी कि Skin Bleach क्या है, ब्लीच क्रीम कैसे खरीदें, सबसे अच्छी ब्लीच कौन सी होती है, बेस्ट फेस ब्लीच के फायदे क्या हैं, ब्लीच कैसे करते हैं, ब्लीच करने के क्या फायदे हैं इत्यादि।
7 Best Bleach for Face | Price |
(1) Oxylife Natural Radiance 5 Creme Bleach With Active Oxygen | Check |
(2) Fem Pearl Fairness Naturals Bleach, 24g, Pack of 2 | Check |
(3) VLCC Natural Insta Glow Gold Bleach, 402g | Check |
(4) VLCC Insta Glow Diamond Bleach, 402g | Check |
(5) Olivia Herb Bleach For Sensitive Skin 270g | Check |
(6) Oxylife Natural Radiance 5 Creme Bleach with Active Oxygen | Check |
(7) Nature’s Essence Gold Creme Bleach, 43 gm | Check |
फेस ब्लीच क्या होता है – What is Face Bleaching Cream in Hindi?
फेस ब्लीचिंग क्रीम एक ऐसा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट होता है, जो आपकी स्किन की गहराई से सफाई करता है। साथ ही आपके चेहरे को सन टैन से बचाकर आपका चेहरा ग्लोइंग और निखरा हुआ बनाता है।
जब आपके चेहरे की रंगत धूल मिट्टी, Pollution और धूप से Dull हो जाती है, तो ब्लीच आपकी स्किन पोर्स को खोलकर त्वचा की गहराई से सफाई करता है। इससे चेहरे की खोई हुई खूबसूरती वापस आ जाती है।
यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छी गोल्ड और डायमंड फेशियल किट
ब्लीच क्रीम खरीदने का सही तरीका – How to Buy Skin Bleach Cream ?
यदि आप अपने लिए एक Best Bleach Cream खरीदना चाहते हैं तो आप ब्लीच खरीदते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें –
1. स्किन टोन (Skin Tone) –
ब्लीच क्रीम हमेशा अपनी Skin Tone के हिसाब से खरीदें।
2. सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin) –
जिन लोगों की Skin सेंसिटिव होती है, वो लैक्टो ब्लीच क्रीम का Use कर सकते हैं।
3. फेयर स्किन (Fair Skin) –
Fair Skin वालों के लिए सैफरॉन ब्लीच बेस्ट ब्लीच क्रीम होती है।
4. नॉर्मल स्किन (Normal Skin) –
Normal Skin वालों को ऑक्सी ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए।
5. डार्क स्किन (Dark Skin) –
Dark Skin टोन पर पर्ल ब्लीच का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि यह ब्लीच क्रीम Face की रंगत को बदलने का काम करती है।
6. ऑनलाइन ब्लीच क्रीम (Online Bleach Cream) –
अगर आप ऑनलाइन स्किन ब्लीच लेना चाहते हैं तो Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे क्लींज़र
7 सबसे अच्छी ब्लीच क्रीम – Best Bleach for Face in India :
मैं नीचे आपको बेस्ट ब्लीच क्रीम के बारे में बताने जा रही हूं। आप Button पर क्लिक करके अपने हिसाब से उनमें से कोई भी स्किन ब्लीच खरीद सकते हैं –
Best Bleach for Face Review –
(1) ऑक्सिलाइफ नेचुरल रेडियंस 5 क्रीम ब्लीच – Oxylife Natural Radiance 5 Creme Bleach With Active Oxygen :
इस ब्लीच क्रीम के Use से स्किन के कालेपन, डार्क स्पोर्ट्स, डेड सेल्स आदि से निजात पाई जा सकती है। साथ ही यह ब्लीच क्रीम Sun Protection भी देती है। क्योंकि इसमें रेडियंस 5 क्रीम ब्लीच पेटेंट है। इसलिए इसे सबसे अच्छी स्किन ब्लीच माना जाता है। इससे Skin को ऑक्सीजन भी मिलता है, जिससे त्वचा खिली-खिली सी रहती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स जैसी Problems से छुटकारा पाया जा सकता है।
- यह ब्लीच चेहरे के काले दाग-धब्बों से निजात दिलाता है।
- इसको लगातार यूज करके डेड सेल्स को दोबारा सही किया जा सकता है।
- यह जानी-मानी Company का बनाया हुआ Top Bleach for Face है।
- इससे सुस्त किरणों (Dull Rays) से बचा जा सकता है।
- इस ब्लीच के Use से काली रंगत से छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही इससे आक्सीजन बढ़ाने में भी Help मिलती है।
इस्तेमाल करने का तरीका (How to Use Bleach on Face) –
- साबुन और ठंडे पानी की मदद से Face को अच्छे से धोएं।
- अब हाथों की मदद से धीरे-धीरे हल्के हाथ से मालिश करें।
- अब इसे ऐसे ही 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- लास्ट स्टेप में ठंडे पानी से Face धो लें।
(2) फेम फेयरनेस नेचुरल्स सैफरॉन ब्लीच – Fem Pearl Fairness Naturals Bleach, 24g, Pack of 2 :
फेम Top Bleach Brand में से एक है। Fem Skin Bleach को ज़्यादातर लोग Use करते हैं। इसमें ऑक्सी ग्लो वाला केसर, लिकोरिस वाला केसर, मुलेठी और Skin को पोषित करने वाले गुण मौजूद हैं, जो Skin को Sunburn, प्रदूषण और मेलेनिन उत्पादन को कम करने का काम करते हैं। साथ ही Skin सेल्स के Renewal को बढ़ाते हैं। इससे Skin चमकदार और गोरी दिखाई देती है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें केसर सत्त, मॉइस्चराइजिंग, पौष्टिक, हाइड्रेटिंग आदि गुण मौजूद हैं।
- इसके Use से त्वचा और त्वचा के घाव ठीक होते हैं।
- यह ग्लिसरीन युक्त है, जो प्रदूषण और धूप से बचाने का काम करती है।
- इसमें मुलेठी सत्ता है, जो झुर्रियों को कम करने का काम करती है।
- यह त्वचा को Lite करके काफी सारी Skin Problems को ठीक करने में Helpful साबित होती है।
- इस ब्लीच से सन टैन जैसी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसलिए इसे Best Bleach for Tan Removal कहा जाता है।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे कंसीलर, जो चेहरे के दाग़-धब्बे छुपाएं
इस्तेमाल करने का तरीका (How to Use Bleach on Face) –
- अपने Face और गर्दन को अच्छी तरह नॉर्मल पानी से धो लें।
- अब चेहरे पर Toner लगाएं।
- उसके बाद Fem Bleach को छोटे-छोटे डॉट्स में चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
- फिर माथे और गाल पर अच्छे से लगाएं।
- इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर 15 मिनट के बाद पानी से साफ़ करें।
(3) वीएलसीसी नेचुरल इंस्टा ग्लो गोल्ड ब्लीच – VLCC Natural Insta Glow Gold Bleach, 402g :
दोस्तों अगर आप सबसे बेस्ट ब्लीच क्रीम ढूंढ रहे हैं तो आपको इस क्रीम का Use जरूर करना चाहिए। यह ब्लीच Face के लिए बेस्ट ब्लीच है। यह चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देकर उसे चमकदार बनाती है। यह स्किन को Protect करती है। साथ ही Skin से गंदगी और कालेपन को साफ करके फेस को निखार देती है।
फायदे (Advantages) –
- यह ब्लीच Face Hair को गोल्ड करके चेहरे को गोरा करने में मदद करता है। इसलिए इसे Best Bleach for Skin Whitening माना जाता है।
- इसे Pure Gold की ऊर्जा और चमक से बनाया गया है।
- यह क्रीम Face की गंदगी साफ करके उसे प्रदूषण से बचाती है।
- यह त्वचा को Young और Fresh बनाती है।
- यह गहराई से चेहरे को साफ करके उसे गोरा करती है।
- यह Best Bleach for All Skin Types है। इसलिए इस ब्लीच क्रीम का इस्तेमाल हर तरह की त्वचा पर किया जा सकता है।
- इस ब्लीच क्रीम को India में बनाया गया है।
इस्तेमाल करने का तरीका (How to Use Bleach on Face) –
- सबसे पहले Face को ठंडे पानी और Face Wash से धो लें।
- अब Face पर हल्के-हल्के मालिश करें।
- अब ब्लीच का Mixture तैयार करने के लिए 1 बड़ा चम्मच ब्लीच और छोटा चम्मच ऐक्टिवेटर पाउडर लें। दोनों अच्छे से मिक्स करें।
- ब्लीच लगाते Time आंखों और बालों के हस्से को छोड़ दें।
- अब 5 मिनट Rest लें।
- अब ठंडे पानी की मदद से साफ करें।
- अब फेस पर Bleach Pack की पतली सी एक परत बनाएं।
- 5 मिनट फिर से Rest लें।
- लास्ट स्टेप में हल्के-हल्के मालिश करें, फिर उसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे फेस मास्क
(4) वीएलसीसी इंस्टा ग्लो डायमंड ब्लीच – VLCC Insta Glow Diamond Bleach, 402g :
इस Bleach को भी बेस्ट ब्लीच फॉर फेस माना जाता है। क्योंकि इसे एलोवेरा और डायमंड की भस्म के पदार्थ को मिलाकर बनाया गया है, जो Skin को Deep Clean करके, Face के बाल को ब्लीच करके, Skin शाइनी बनाने का काम करता है। साथ ही इससे Face पर कम जलन और झुनझुनाहट होती है, जो आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं देती।
फायदे (Advantages) –
- यह कम जलन और झुनझुनाहट वाली ब्लीच क्रीम है।
- इस Bleach के Use से झुर्रियों को कम किया जा सकता है।
- इससे Skin शाइनी और पोलिशदार दिखाई देती है।
- इसे एलोवेरा और डायमंड के भस्म से बनाया गया है, जो Skin की गहराई से सफाई करके उसकी चमक बढ़ाती है।
इस्तेमाल करने का तरीका (How to Use Bleach on Face) –
- सबसे पहले फेस को फेस वॉश और ठंडे पानी से धो लें।
- अब ब्लीच का Mixture तैयार करें। 1 बड़ी चम्मच ब्लीच क्रीम और 1 छोटा चम्मच एक्टीवेटर पाउडर लेकर दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- अब ब्लीच क्रीम को अच्छे से लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें।
- बालों को अच्छी तरह पूरा ढक कर ही ब्लीच लगाएं।
- आंखों के हिस्से को बचाएं।
- 5 मिनट Rest लें।
- अब Face ठंडे पानी से साफ कर लें।
- अब Post Bleach की पतली परत बनाकर लगा लें।
- 5 मिनट लगा रहने दें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए Face को हल्के-हल्के मालिश करें फिर पानी से धो लें।
(5) ओलिविया हर्ब ब्लीच फॉर सेंसेटिव स्किन – Olivia Herb Bleach For Sensitive Skin 270g :
इस स्किन ब्लीच को गोल्ड ऑक्साइड मिलाकर बनाया गया है। इसके Use से Face के बाल ब्लीच हो जाते हैं, और इंस्टेंट ग्लो आता है। यह क्रीम फेस की सारी गंदगी को अच्छे से साफ करके Skin Young, Healthy और Beautiful बनाती है। साथ ही Skin की अशुद्धियों को कम करके फेस को Natural Glow देती है। यह ब्लीच खासतौर से सेंसिटिव स्किन वालों के लिए है, इसलिए इसे Best Bleach for Sensitive Skin माना जाता है।
फायदे (Advantages) –
- यह ब्लीच रंग गोरा करने (Skin Whitening) में Help करता है।
- Face को Shiny और Energetic बनाता है।
- यह Pores को Deep clean करके अशुद्धियों को दूर कर देता है।
- इसके Use से इंस्टेंट ग्लो मिलता है। साथ ही यह Skin के कलर को लाइट करता है।
- यह ब्लीच मेलेनिन पैदा करने वाले Pigmentation को कम करने में Help करता है।
इस्तेमाल करने का तरीका (How to Use Bleach on Face) –
- सबसे पहले Face और Neck को अच्छी तरह ठंडे पानी से धो लें।
- अब ब्लीच क्रीम की पतली परत लगा लें।
- Face के सभी बालों को ब्लीच से Cover करें।
- फिर 15 मिनट लगा रहने दें।
- अब कॉटन की Help से ब्लीच साफ करके पानी से धो लें।
- चेहरा धोते वक्त धीरे-धीरे मसाज करें।
यह भी पढ़ें – 10 बेस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे, जो मेकअप रखे फ्रेश
(6) ऑक्सिलाइफ नेचुरल रेडियंस 5 क्रीम ब्लीच – Oxylife Natural Radiance 5 Creme Bleach with Active Oxygen :
यह भी एक बेस्ट ब्लीच क्रीम है। यह Face से काले धब्बे, बेजान रंग, डेड सेल्स और थकान जैसी Problems को दूर करती है। साथ ही Skin को खूबसूरत बनाने का काम करती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके Use से Skin को ऑक्सीजन प्राप्त होता है।
- यह काले धब्बे, सनटैन, डेड सेल्स को हटाने का काम करती है।
- इसके इस्तेमाल से Skin Healthy और Shiny हो जाती है।
- यह 5 तरह की Skin Problems से लड़ती है।
- इस ब्लीच से आप 5 मिनट में ही इंस्टेंट निखार (Fairness) पा सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका (How to Use Bleach on Face) –
- सबसे पहले अपना फेस धो लें। 1 चम्मच ब्लीच क्रीम लेकर उसमें ऐक्टिवेटर पाउडर मिक्स करें।
- अब Apply करते Time आंख और Eyebrows के हिस्से को छोड़ दें।
- अब Face और Neck पर अच्छी तरह ब्लीच क्रीम लगाएं।
- लगभग 15 मिनट के बाद Face और गर्दन धो लें।
(7) नेचर्स एसेंस गोल्ड क्रीम ब्लीच – Nature’s Essence Gold Creme Bleach, 43 gm :
यह ब्लीच क्रीम 24 कैरेट नेचुरल गोल्ड ब्लीच है, जो Face की स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे इंस्टेंट नेचुरल ग्लो मिलता है। इसलिए इस ब्लीच को Best Bleach Cream for Face में गिना जाता है।
फायदे (Advantages) –
- इसके उपयोग से डेड सेल्स को हटाया जा सकता है।
- इस Bleach से दाग-धब्बों और कालेपन से छुटकारा पाया जा सकता है।
- यह Skin की अच्छी देखभाल करके उसे खूबसूरत बनाने में मदद करती है।
- यह ब्लीच Natural Glow देता है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे टोनर, जो चेहरा बनाएं ग्लोइंग
इस्तेमाल करने का तरीका (How to Use Bleach on Face) –
- 2 चम्मच ब्लीच और 2 से 3 चुटकी एक्टिवेटर पाउडर को अच्छे से मिक्स करें।
- अब लगाते Time आंखों और आइब्रोज़ को छोड़ दे।
- फेस और गर्दन पे अच्छे से लगाएं।
- 15 मिनट बाद धो लें।
ऊपर आपने Best Skin Bleach Review पढ़ा, जिन्हें पढ़ने के बाद आप उनमें से अपने लिए आसानी से कोई भी ब्लीच खरीद सकते हैं। साथ ही आप यह भी जान गए होंगे कि चेहरे पर ब्लीच कैसे करते हैं। आइए अब हम आगे जानते हैं कि चेहरे पर ब्लीच करने के फायदे क्या हैं।
चेहरे पर ब्लीच करने के फायदे – Benefits of Bleach on Face in Hindi :
चेहरे पर ब्लीच करने के एक नहीं, बल्कि बहुत सारे लाभ हैं, जिनके आधार पर आप ब्लीचिंग कर सकते हैं। आइए नीचे हम आपको बताते हैं ब्लीच करने के सभी फायदों के बारे में –
Advantages of Bleach on Face –
- ब्लीच करने से स्किन के Pores खुल जाते हैं, जिससे कि त्वचा की अंदर तक सफाई हो जाती है।
- यह त्वचा से धूल-मिट्टी और प्रदूषण जैसी Impurities को दूर करता है।
- यह आपकी सन टैन जैसी समस्याओं को दूर करता है।
- चेहरे के दाग़-धब्बों, Dark Spots और कालेपन को हटाकर स्किन को Fair बनाता है।
- यह आपकी त्वचा से Dead Cells को हटाता है और बेजान त्वचा में जान डालता है।
- यह ब्लीच क्रीम आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है।
- यह चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से आपको निजात दिलाती है।
- स्किन को ऑक्सीजन देकर उसे Energetic बनाता है।
- यह त्वचा में होने वाले घाव को दूर करता है, और आपकी Skin को राहत देता है।
- ब्लीचिंग करने से चेहरे को Shiny और Glowing बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – 7 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर, जो आपके चेहरे को करे प्रोटेक्ट
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ in Hindi :
प्रश्न – ब्लीच करने से क्या होता है (What Happens When You Bleach Your Face)?
उत्तर – ब्लीच करने से त्वचा की गंदगी साफ होती है, दाग-धब्बे दूर होते हैं, सन टैन जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही स्किन Glowing और Fair हो जाती है।
प्रश्न – सबसे अच्छी ब्लीच कौन सी है (Which is the Best Bleach for Face)?
उत्तर – फेम, ऑक्सिलाइफ, वीएलसीसी डायमंड और गोल्ड ब्लीच, ओलिविया हर्ब, नेचर्स एसेंस आदि सबसे अच्छी ब्लीच क्रीम हैं।
प्रश्न – सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेस्ट ब्लीच क्रीम कौन सी है (Which is the Best Bleach for Sensitive Skin)?
उत्तर – सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ओलिविया हर्ब बेस्ट ब्लीच क्रीम है।
प्रश्न – ब्लीच करने के बाद फेस पर क्या लगाएं (What to Apply on Skin After Bleaching)?
उत्तर – ब्लीच करने के बाद आप फेस पर चंदन पाउडर और गुलाब जल के पेस्ट को लगा सकते हैं। इससे चेहरे को ठंडक मिलती है।
प्रश्न – क्या फेशियल के बाद ब्लीच कर सकते हैं (Can I Do Bleach After Facial)?
उत्तर – नहीं, फेशियल करने के बाद कभी भी ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपको इसका Bad Effect देखने को मिल सकता है। आपको पहले ब्लीच करना चाहिए, उसके बाद आप फेशियल कर सकते हैं।
प्रश्न – चेहरे पर ब्लीच करने के उपाय क्या हैं (How to Do Bleaching on Face)?
उत्तर – चेहरे पर ब्लीच करने के उपाय बहुत ही आसान हैं। हर ब्लीच पैक पर यह उपाय लिखा होता है। इसके अलावा हमारे इस आर्टिकल में भी हर ब्लीच क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है। आप उन तरीकों की मदद से ब्लीच कर सकते हैं।
प्रश्न – क्या ब्लीच सन टैन दूर करता है (Can Bleach Remove Tan from Face) ?
उत्तर – हां, ब्लीच सन टैन दूर करने में काफी मददगार साबित होता है।
प्रश्न – ब्लीच करने से पहले फेस पर क्या लगाएं (What to Apply Before Bleaching Face)?
उत्तर – ब्लीच करने से पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाकर उसे मॉइस्चराइज करें। उसके बाद मॉइस्चराइजर हटाने के लिए चेहरा धो लें और फिर ब्लीच क्रीम अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे एलोवेरा जेल
दोस्तों मैं आपकी दोस्त आशा करती हूँ कि आपको मेरा यह बेस्ट ब्लीच फॉर फेस का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसके ज़रिए आपको बेस्ट ब्लीच क्रीम से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी, जिसकी मदद से आप अपने लिए सबसे अच्छी ब्लीच क्रीम खरीद सकते हैं।
यदि आपको मेरी आज की यह पोस्ट Best Bleach for Face Review सच में पसंद आयी हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, Linkedin आदि पर भी Share करें। इस तरह के अन्य Product Reviews के बारे में पढ़ने के लिए मेरे इस Blog से जुड़े रहें, Thank You!
I am very satisfied to read this well written article, thanks admin
Its my pleasure, plz keep visiting