12 सबसे अच्छी गोल्ड और डायमंड फेशियल किट – Best Facial Kit in Hindi 2024

12 गोल्ड और डायमंड Best Facial Kit in India –

आजकल प्रदूषण भरे Environment से लोगों के चेहरे पर धूल, मिट्टी, प्रदूषण और मुंहासे जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे में हर कोई अपने चेहरे को साफ सुथरा और चमकदार बनाना चाहता है, जिसके लिए लोग अपने चेहरे पर फेशियल करते हैं। हालंकि लोग फेशियल किट तो खरीद लेते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि Best Facial Kit कौन सी है। यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जिन्हें नहीं पता कि Best Facial Kit कौन सी है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इसमें हम आपको Best Gold Facial Kit और Best Diamond Facial Kit के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप आराम से अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

Best Facial Kit Image

बेस्ट फेशियल किट के बारे में जानने से पहले हम आपको यह भी बता देते हैं कि फेशियल क्या होता है।

12 Best Facial KitPrice
(1) Lotus Herbals Radiant Gold Facial Kit Check
(2) VLCC Gold Facial Kit Check
(3) NutriGlow Gold Kesar Facial Kit Check
(4) Aroma Magic Gold Facial Kit Check
(5) Vaadi Herbals Gold Facial Kit Check
(6) Shahnaz Husain 24 Carat Gold Facial Kit Check
(7) Nature’s Essence Diamond Facial Kit Check
(8) VLCC Diamond Facial Kit Check
(9) Professional Feel Diamond Facial Kit Check
(10) Lotus Radiant Diamond Facial Kit Check
(11) NutriGlow Platinum Diamond Facial Kit Check
(12) Vaadi Herbals Skin Polishing Diamond Facial Kit Check

फेशियल क्या है – What is Facial in Hindi?

फेशियल क्यों करते हैं – फेशियल हमारी Skin के लिए एक ब्यूटी ट्रीटमेंट है। इस Treatment से हमारी Skin एक्सफोलिएट होकर स्वस्थ दिखने लगती है। फेशियल हमारी स्किन की बेहतरीन देखभाल करती है। फेशियल को ज़्यादा से ज़्यादा 20 दिन पर करना चाहिए। इससे हमारी त्वचा साफ, मुलायम, खूबसूरत और Young दिखती है। सही फेशियल का यूज़ करके स्किन की अच्छी देखभाल करने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंचेहरा गोरा करने की 7 सबसे अच्छी क्रीम

12 सबसे अच्छी फेशियल किट – Best Facial Kit Brand in India :

नीचे हम आपको गोल्ड और डायमंड दोनों तरह की बेस्ट फेशियल किट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप अपने लिए सबसे अच्छी फेशियल किट का चुनाव कर सकेंगी।

6 सबसे अच्छी गोल्ड फेशियल किट – Best Gold Facial Kit

गोल्ड फेशियल किट के इस्तेमाल से चेहरे की झाइयां, डार्क सर्कल, जैसी Skin Problems से निजात पाई जा सकती है। इस फेशियल किट को यूज़ करके हमारी स्किन में कुछ अलग ही Glow और खूबसूरती आ जाती है। साथ ही हमारा चेहरा गोल्डशाइन करने लगता है, जिससे हमें बहुत ही खूबसूरत लुक मिलता है। इसका इस्तेमाल आप आराम से घर पर ही कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इस पोस्ट में लिखे गए Instructions को Follow करना होगा। तो आइए आपको बताते हैं Best Gold Facial Kit के नाम और इस्तेमाल करने का सही तरीका –

(1) लोटस हर्बल्स रेडिएंट गोल्ड फेशियल किट – Lotus Herbals Radiant Gold Facial Kit :

Lotus Lotus Herbal Gold Facial Kit

इस फेशियल किट को बेस्ट फेशियल किट माना जाता है। साथ ही लोटस हर्बल फेशियल किट को प्रोफेशनल्स (Professional Best Facial Kit) ने भी काफी पसंद किया है। इस फेशियल किट के यूज़ से आप स्वस्थ और Glowing Skin पा सकते हैं। इस किट को 24k Gold Leaves, पपीता एवं हार्स चेस्टनट मिलाकर तैयार किया गया है। लोटस हर्बल फेशियल किट में एक्टीवेटर, क्लींजर, मसाज क्रीम, मास्क मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • इस Gold Facial Kit के यूज़ से Skin हाइड्रेट होती है, साथ ही यह स्किन को नमी देने में मदद करती है।
  • इस किट में रिवाइटलिंग गुण हैं, जो चमकदार त्वचा के लिए काफी लाभकारी माना जाता है।
  • इस फेशियल किट को इस्तेमाल करके हम स्किन में जमी हुई गंदगी, डेड सेल्स तथा ऑयल को साफ कर सकते हैं।
  • यह स्किन के रूखेपन को दूर कर उसे चमक देने, खूबसूरत बनाने, Skin Glowing बनाने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन बनाए रखती है।
  • हम इसे एक से ज़्यादा बार यूज़ कर सकते हैं।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इस फेशियल किट को रोज़ाना यूज़ करने से चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं। साथ ही यह फेशियल किट हर स्किन के लिए Useful नहीं है।
  • इस फेशियल किट का असर कुछ ही समय के लिए रहता है।

(2) वीएलसीसी गोल्ड फेशियल किट – VLCC Gold Facial Kit :

Best Facial Kit Review Image

Best Facial Kit for Pigmentation – इस फेशियल किट में Pure Gold मिला हुआ है। इसमें Powerful एंटी एजिंग गुण भी हैं, जो हमारी स्किन को पोषण पहुंचाने के साथ-साथ कई तरह की Skin Problems को खत्म करने में मदद करते हैं। वीएलसीसी गोल्ड फेशियल किट में स्क्रब, जेल, क्रीम, पील ऑफ मास्क, क्लींजर डोनर एवं Moisturising Gel मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • वीएलसीसी गोल्ड फेशियल किट को हम रोज़ Use कर सकते हैं।
  • यह फेशियल किट स्किन को हाइड्रेट करती है। साथ ही मेटाबॉलिज़्म को भी बढ़ाती है, जो त्वचा को Young बनाने, स्किन पिगमेंटेशन हटाने, नमी बनाने, Skin कोलेजन बढ़ाकर इलास्टिन फाइबर को Powerful बनाने में मदद करती है।
  • इस किट में पैराबेंस का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इसमें पील ऑफ मास्क होता है, जिसके यूज़ से कुछ लोगों को फेस पर जलन हो सकती है।
  • साथ ही इसकी स्मेल काफी तेज़ होती है, जो सभी लोगों को पसंद नहीं आती।

(3) न्यूट्री ग्लो गोल्ड केसर फेशियल किट – NutriGlow Gold Kesar Facial Kit :

न्यूट्री ग्लो गोल्ड केसर फेशियल किट

न्यूट्री ग्लो गोल्ड केसर फेशियल किट में केसर, लैवेंडर तेल और Gold Dust मिलाया गया है। इससे Skin Problems दूर हो जाती हैं। इसमें डीप क्लींज़र, एक्सफोलिएटिंग स्क्रब, व्हाइटनिंग क्रीम, जेल, सीरम, मास्क पैक भी मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • गोल्ड केसर फेशियल किट डेड स्किन को हटाती है, डार्क स्पॉट्स दूर करती है, फाइन लाइंस खत्म करती है, और Moisture लॉक कर Skin को Shining व निखरी हुई बनाती है।
  • यह ड्राई स्किन की देखभाल करती है। इसमें प्रिजर्वेटिव और पैराबेंस नहीं है।

(4) अरोमा मैजिक गोल्ड फेशियल किट – Aroma Magic Gold Facial Kit :

अरोमा मैजिक गोल्ड फेशियल किट

Best Facial Kit for all Skin Types – अरोमा मैजिक गोल्ड फेशियल किट में 7 स्टेप्स होते हैं, जो फेस को ब्यूटी पार्लर जैसा फेशियल लुक देते हैं। इसमें Face क्लींज़र, एएचए जेल, प्रोटीन ब्लीच, Gold रेडिएशन जेल, नरिशिंग क्रीम, स्किन सीरम, फेस पैक मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह फेशियल किट हर तरह की Skin के लिए है।
  • यह स्किन को चमकदार, Young बनाती है तथा स्किन को प्रदूषण से बचाती है।
  • इसकी Smell भी हल्की है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे फेस वॉश, जो दें निखरी, ग्लोइंग स्किन

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह किट ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स दोनों पर कारगर साबित नहीं है। वहीं इसमें केमिकल का भी यूज़ होता है।
  • इसे बस एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

(5) वादी हर्बल्स गोल्ड फेशियल किट – Vaadi Herbals Gold Facial Kit :

Top Facial Kit

इस फेशियल किट को 24k Gold Dust, 24k Gold Leaves व्हाईटगर्स ऑयल, मैरीगोल्ड, लेमन पील एक्सट्रैक्ट आदि को मिलाकर बनाया गया है, जो Skin में जल्दी मिलकर अपना असर लंबे समय तक दिखाती है। इसमें क्लींज़िंग क्रीम, मसाज क्रीम, फेस पैक, फेस स्क्रब आदि मिलता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह किट सेंसिटिव स्किन के लिए नहीं है। इसकी स्मेल ज़्यादातर लोग नापसंद करते हैं।

(6) शहनाज़ हुसैन 24k गोल्ड फेशियल किट – Shahnaz Husain 24 Carat Gold Facial Kit :

Best Facial Kit Review in Hindi

इस फेशियल किट को 24k Gold Leaves, ग्लिसरीन, एलोवेरा जूस, Honey आदि तत्वों को मिलाकर बनाया गया है, जिससे स्किन सुंदर, चमकदार बनती है। इसमें हमें स्क्रब, रेडिएशन जेल, मॉइश्चराइजिंग क्रीम,  ब्यूटीफाइंग मास्क पॉवर स्किन टॉनिक मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • इस फेशियल किट के इस्तेमाल से Skin Young, कोमल, ऑयल फ्री, निखरी हुई दिखने लगती है।
  • यह किट डेड स्किन सेल्स को भी हटाती है, और Skin को पोषण देकर फ्रेगमेंटेशन को हल्का करती है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह किट महंगी होने के साथ स्किन को एक्सफोलिएट नहीं करती।
  • इसकी पैकिंग कैरी करने के लिए सही नहीं है।

गोल्ड फेशियल करने का तरीका – How to do Gold Facial in Hindi :

फेशियल किट को यूज़ करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि फेशियल किट की पैकेट के ऊपर लिखे Instructions को Follow किया जाए। मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रही हूँ, जिसकी मदद से आप आराम से घर पर ही Gold Facial कर सकते हैं –

  1. क्लींज़र को Face और गर्दन पर लगाकर दो से तीन मिनट मसाज करके गीले कॉटन की मदद से इसको अच्छी तरह साफ करें।
  2. अब Face स्क्रब को फेस और गले पर लगाकर 2 से 3 मिनट छोड़ें। इसके बाद 3 से 4 मिनट Face पर हल्के हाथों से मसाज करें, फिर चेहरे को साफ पानी से धोएं।
  3. मसाज जेल Face पर लगाकर हल्के हाथों से 8-10 मिनट मसाज करें। फिर Face को कॉटन से साफ कर लें।
  4. Face Cream को उंगलियों की मदद से चेहरे व गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट मसाज करें।
  5. आंखों के हिस्से को छोड़कर Face Pack को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। उसके बाद आंखों पर खीरे की 2 पीस रखकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
  6. अब Moisturising Gel लेकर उंगलियों की मदद से गर्दन व चेहरे पर धीरे-धीरे हल्के हाथों से मसाज करें।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे ब्लीच

6 सबसे अच्छी डायमंड फेशियल किट – Best Diamond Facial Kit in India Review :

स्किन की Care के लिए बहुत से लोग डायमंड फेशियल किट का यूज़ करके अपनी स्किन को पोषण पहूँचाते हैं। साथ ही उसे Glowing बनाते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाती है। नीचे हम आपको Best Diamond Facial Kit के बारे में बताने जा रहे हैं –

(1) नेचर्स एसेंस डायमंड किट – Nature’s Essence Diamond Facial Kit :

नेचर्स एसेंस डायमंड किट

नेचर्स एसेंस डायमंड फेशियल किट में क्लींजर, स्क्रब पाउडर, सीरम, स्किन क्रीम, शाइन पैक, पॉलिश क्रीम मिलती है। यह फेशियल किट हमारी स्किन को मुलायम बनाने, Face को निखारने के लिए काफी Helpful मानी जाती है, क्योंकि इसमें विटामिन-E और व्हीट जर्म ऑयल है।

फायदे (Advantages) –

  • इस फेशियल किट के प्रोडक्ट को तीन बार आराम से यूज़ कर सकते हैं, साथ ही इसका असर काफी टाइम तक रहता है।
  • इसे आराम से कैरी किया जा सकता है। साथ ही यह किट काफी सस्ती भी है।
  • इसके यूज़ से हर तरह की स्किन को काफी फायदा पहुंचता है। साथ ही डेड सेल्स भी हट जाती है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इसके प्रयोग से दाने, चकत्ते हो सकते हैं। वहीं यह Oily Skin और Sensitive Skin के लिए यूजफुल नहीं है।

(2) वीएलसीसी डायमंड फेशियल किट – VLCC Diamond Facial Kit :

Top Diamond Facial Kit in Hindi

वीएलसीसी Company एक भरोसेमंद कंपनी (Best Facial Kit Brand) मानी जाती है। वीएलसीसी डायमंड फेशियल किट के यूज़ से Skin Young, शाइनी, खूबसूरत और साफ दिखने लगती है। इसमें क्लींज़र Cum Toner, स्क्रब, डिटॉक्स लोशन, ऑयल फ्री Moisturising Gel होता है।

फायदे (Advantages) –

  • इस फेशियल किट को यूज़ करके हम अपनी Skin को शाइनी, Young, निखरी, और नमी वाली बना सकते हैं।
  • इसे Male और Female दोनों ही यूज़ कर सकते हैं। यह Skin को डिटॉक्सिफाई तथा हाइड्रेट भी करती है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इस फेशियल किट का असर कुछ ही देर रहता है।

(3) प्रोफेशनल फील डायमंड फेशियल किट – Professional Feel Diamond Facial Kit :

प्रोफेशनल फील डायमंड फेशियल किट

यह Diamond फेशियल किट हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। इस किट में Diamon Dust होता है, जो प्रदूषण को हटाकर स्किन को कवर करता है। साथ ही Skin को साफ करके उसे Young व शाइनी बनाने में मदद करता है। इसमें क्लींजर, स्क्रब, मसाज क्रीम, फेशियल जेल, फेस पैक होता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह फेशियल किट स्किन को Moisturize व हाइड्रेट कर रूखी-सूखी स्किन, मुंहासे जैसी प्रॉब्लम्स को दूर करके स्किन को निखारती है, और रंग गोरा (Best Facial Kit for Glowing Skin) करती है।
  • इसे महिला व पुरुष (Best Facial Kit for Women and Men) दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। पैकिंग अच्छी होने के कारण आराम से कहीं भी कैरी कर सकते हैं।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इस प्रोडक्ट को हर तरह की Skin पर यूज़ नहीं किया जा सकता है।
  • इससे लोगों की स्किन रूखी सूखी हो जाती है, और यह अन्य के मुकाबले काफी महंगी किट है।

(4) लोटस रेडिएंट डायमंड फेशियल किट – Lotus Radiant Diamond Facial Kit :

Best Lotus Diamond Facial Kit in Hindi

लोटस हर्बल्स Company जानी-मानी कंपनियों में से एक है। इसे ज़्यादातर लोगों ने पसंद किया है। हम बात करें लोटस हर्बल्स रेडिएंट डायमंड सेल्युलर फेशियल किट की तो इसमें कोई शक नहीं कि यह बेस्ट डायमंड फेशियल किट है। इस फेशियल किट से हमारी स्किन को काफी फायदा मिलता है। जैसे चेहरे की जमी गंदगी साफ हो जाती है, कील मुहासों से बचाती है। लोटस हर्बल्स फेशियल किट में क्लींज़र, एक्टीवेटर, मसाज क्रीम, Face Mask मिलता है।

यह भी पढ़ें7 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर, जो चेहरे को करे प्रोटेक्ट

फायदे (Advantages) –

  • इसको सभी Skin पर बड़ी आसानी से यूज़ कर सकते हैं। इस फेशियल किट को एक से दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसमें एंटीसेप्टिक गुण हैं, जिसकी वजह से स्किन की कई Problems से निजात पाई जा सकती है।
  • इसके इस्तेमाल से डेड सेल्स को हटाकर स्किन को साफ कर हाइड्रेट करके नमी पहुंचाने में सहायता मिलती है। साथ ही Face शाइनी हो जाता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इसमें केमिकल का यूज़ अच्छा खासा हुआ है और असर कुछ ही समय के लिए रहता है।

(5) न्यूट्री ग्लो प्लेटिनम डायमंड फेशियल किट – NutriGlow Platinum Diamond Facial Kit :

NutriGlow Best Diamond Facial Kit Review

यह फेशियल किट Skin की अच्छी खासी देखभाल करने में काफी मदद करके कई Problems से छुटकारा दिलाती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके साथ मसाजर और Face Wash Free मिलता है। इस किट में क्लींजर, स्क्रब, नरिशिंग जेल, व्हाइटनिंग क्रीम, Mask Pack भी मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह किट हमारी स्किन को Oil Free, मुहासों, Sunburn, Skin की सूजन जैसी Problems को दूर करके त्वचा को साफ करती है।
  • इसका यूज़ हर तरह की स्किन के लिए किया जा सकता है, और इसे एक बार से ज़्यादा उपयोग कर सकते हैं।

नुकसान (Disadvantages) –

  • Dry Skin के लिए Useful नहीं है। साथ ही महंगी है और इसका असर कुछ ही समय के लिए रहता है।

(6) वादी हर्बल्स स्किन पॉलिशिंग डायमंड फेशियल किट – Vaadi Herbals Skin Polishing Diamond Facial Kit :

Best Vaadi Diamond Facial Kit

वादी हर्बल्स डायमंड फेशियल किट में मसाज क्रीम, क्लींजिंग क्रीम, फेस स्क्रब, मसाज जेल, फेस पैक मिलता है। इस फेशियल किट में Diamond ऐश एवं एसेंशियल ऑयल मौजूद है। यह स्किन को नमी पहुँचाकर उसे चमकदार बनाकर डिटेल्स को हटाकर साफ करता है, जिससे स्किन Healthy हो जाती है।

फायदे (Advantages) –

  • हर्बल फेशियल किट हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसके इस्तेमाल से Skin कोमल, मुलायम, चमकदार, पोषित, नमी वाली बनती है।
  • यह त्वचा को डिहाइड्रेशन से बचाने का काम करती है, क्योंकि इसमें एलोवेरा एक्सट्रैक्ट, डायमंड पाउडर वाले तत्व हैं।
  • पैकिंग काफी अच्छी है, इसलिए इसे आराम से कहीं भी कैरी किया जा सकता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इस फेशियल किट में थोड़ा बहुत Chemical का यूज़ हुआ है।

डायमंड फेशियल करने का तरीका – How to do Diamond Facial :

  1. चेहरे और गर्दन को साफ पानी से धोकर अच्छे से पोंछ लें।
  2. अब क्लींज़र गर्दन और चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से हेयरलाइन, नाक, ठुड्डी, गर्दन व कानों पर Round-Round 2 या 3 मिनट तक मसाज करें, फिर कॉटन को गीला करके पोछें।
  3. Scrub Face पर लगाकर 5 से 7 मिनट हल्के हाथों से Round-Round मसाज करें। सूखने पर हल्के पानी का इस्तेमाल करें, फिर कॉटन से साफ कर लें।
  4. अब लोशन गर्दन और चेहरे पर लगाकर उँगलियों की मदद से हल्के हल्के मसाज करें।
  5. मसाज जेल को Fingers की Help से गर्दन और चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक मसाज करें, फिर गीले कॉटन से साफ कर लें।
  6. Mask को आंखों के हिस्से से बचाकर चेहरे व गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट छोड़ दें, फिर टिश्यू को गीला करके साफ करें। हल्के गर्म पानी से धीरे-धीरे चेहरे व गर्दन को अच्छे से साफ कर लें।
  7. अब Moisturizing Gel उँगलियों की मदद से गर्दन और चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें।

यह भी पढ़ेंआपके खूबसूरत चेहरे के लिए 7 सबसे अच्छे फाउंडेशन

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ :

प्रश्न – फेशियल कैसे करें (How to Do Facial)?

उत्तर – Facial को आप आराम से कर सकते हैं, बस ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

प्रश्न – बेस्ट फेशियल किट कौन सी है (Best Facial Kit in Hindi)?

उत्तर – बेस्ट फेशियल किट के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है।

प्रश्न – सबसे अच्छी गोल्ड फेशियल किट कौन सी है (Which is Best Facial Kit)?

उत्तर – लोटस हर्बल्स, वीएलसीसी, न्यूट्री ग्लो गोल्ड केसर, अरोमा मैजिक, वादी हर्बल्स, शहनाज़ हुसैन 24k आदि बेस्ट गोल्ड फेशियल किट हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छी डायमंड फेशियल किट कौन सी है (Best Diamond Facial Kit Review)?

उत्तर – नेचर्स एसेंस, वीएलसीसी, प्रोफेशनल फील, लोटस हर्बल्स, न्यूट्री ग्लो, वादी हर्बल्स आदि सभी बेस्ट डायमंड फेशियल किट हैं।

प्रश्न – घर पर फेशियल कैसे करें (How to do Facial at Home)?

उत्तर – घर पर फेशियल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि बस आप फेशियल किट में दिए गए Instructions को Follow करें।

प्रश्न – फेशियल के तुरंत बाद चेहरे पर क्या लगाएं (What to Apply on Face after Facial)?

उत्तर – फेशियल के तुरंत बाद चेहरे पर विटामिन-C सीरम या बादाम का तेल लगा सकते हैं।

प्रश्न – दुल्हन के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा होता है (Which is the Best Facial for a Bride)?

उत्तर – भारतीय दुल्हनें अपनी शादी में ज़्यादातर सोने के गहने ही पहनती हैं। ऐसे में उन्हें अपने चेहरे पर गोल्ड फेशियल ही करना चाहिए।

प्रश्न – फेशियल का पहला स्टेप क्या होता है (What is the First Step of a Facial)?

उत्तर – फेशियल का पहला स्टेप चेहरे की सफाई होती है। आपको क्लींजर की मदद से चेहरे को क्लीन करना होता है।

यह भी पढ़ेंआपके खूबसूरत होंठों के लिए 7 सबसे अच्छी लिपस्टिक

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी इस Post से Best Facial Kits के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको फेशियल करने और फेशियल किट खरीदने में काफी हेल्प मिलेगी। यदि आपको मेरी आज की यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर शेयर करें। इस तरह की और भी Information पाने के लिए हमसे जुड़े रहें, Thanks!

2 thoughts on “12 सबसे अच्छी गोल्ड और डायमंड फेशियल किट – Best Facial Kit in Hindi 2024”

  1. You have provided a fresh take on a typically discussed topic; I appreciate the distinctive perspective.

    Reply

Leave a Comment