10 Best Conditioner for Hair जो बालों को दे खूबसूरती
Pollution की वजह से बालों की Condition इतनी खराब हो जाती है कि शैम्पू करने पर भी बाल उलझे, रूखे-सूखे और बेजान रहते हैं। बालों की इस तरह की कंडीशनर को ठीक करने के लिए Hair Conditioner बनाया गया है। हेयर कंडीशनर बालों को नमी देकर, उन्हें Healthy, चमकदार, मुलायम और लचीला बनाता है। दोस्तों अगर आप अपने लिए सबसे अच्छा कंडीशनर (Best Conditioner for Hair) लेना चाहते हैं तो हमारी आज की यह 10 बेस्ट हेयर कंडीशनर की पोस्ट को Last तक पढ़ें और जाने कि कौन सा कंडीशनर Best Conditioner for Hair है।
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि हेयर कंडीशनर क्या होता है, हेयर कंडीशनर खरीदने का तरीका क्या है, सबसे अच्छा हेयर कंडीशनर कौन सा है, हेयर कंडीशनर का उपयोग कैसे करें, हेयर कंडीशनर के फायदे क्या हैं इत्यादि।
10 Best Conditioners for Hair | Price |
(1) Dove Hair Fall Rescue Conditioner 175 ml | Check |
(2) L’Oreal Paris 6 Oil Nourish Conditioner, 175ml | Check |
(3) TRESemme Keratin Smooth Conditioner 190 ml | Check |
(4) Pantene Advanced Hair Fall Solution Anti Hair Fall Conditioner, 200 ml | Check |
(5) Garnier Fructis, Conditioner for All Hair Types, 175ml | Check |
(6) Himalaya Herbal Dryness Defense Hair Detangler And Conditioner, 200ml | Check |
(7) Head & Shoulders, Anti Dandruff Conditioner, Smooth & Silky, 170 ML | Check |
(8) Palmer’s Coconut Oil Leave-in Conditioner 250ml | Check |
(9) TRESemme Hair Fall Defence Conditioner 190 ml, for Men & Women | Check |
(10) L’Oreal Paris Total Repair 5 Conditioner with Keratin XS, 192.5ml | Check |
हेयर कंडीशनर क्या है – What is Hair Conditioner Used For?
हेयर कंडीशनर एक ऐसा कॉस्मेटिक है, जिसका इस्तेमाल नहाते वक़्त बालों में शैम्पू करने के बाद किया जाता है। हेयर कंडीशनर आपके बालों की अच्छे से Conditioning करता है और उन्हें उलझने, ड्रायनेस और बेजान होने से बचाता है। साथ ही बालों को Moisturize करके उन्हें सिल्की, शाइनी, मुलायम, लचीला और Healthy बनाता है।
हेयर कंडीशनर खरीदने का सही तरीका – How to Buy Hair Conditioner?
सिर्फ हेयर कंडीशनर खरीद लेना ही काफी नहीं है, बल्कि Best Hair Conditioner लेते वक़्त आपको कुछ ज़रूरी बातों को ध्यान में रखना होगा, जो कि निम्नलिखित हैं –
- जब भी आप कंडीशनर खरीदें तो ध्यान रखें कि वह कंडीशनर केमिकल फ्री होना चाहिए।
- बेस्ट कंडीशनर लेते समय Expiry Date चेक करना ना भूलें।
- हेयर कंडीशनर की बोतल पर USDA प्रमाणित लेबल जरूर देखें।
- आप कंडीशनर का सेलेक्शन अपने बालों के हिसाब से करें।
- कंडीशनर के लेबल पर Approval लिखा होना चाहिए।
- जिस कंपनी का आप शैम्पू इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको उसी कंपनी का कंडीशनर भी Use करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे शैम्पू, जो बाल बनाए हेल्थी
10 सबसे अच्छे हेयर कंडीशनर – Best Conditioner for Hair in India :
आइए हम आपको अब सबसे अच्छे कंडीशनर की लिस्ट का Reviews दिखाते हैं, जिनको पढ़ने के बाद आप अपने लिए बेस्ट हेयर कंडीशनर ले पाएंगे –
Best Conditioner for Hair in Hindi Review –
(1) डव हेयर फॉल रेस्क्यू कंडीशनर – Dove Hair Fall Rescue Conditioner 175 ml :
बेस्ट कंडीशनर में जो सबसे पहला नाम आता है वह Dove Hair Conditioner का है। डव कंडीशनर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस डव कंडीशनर को न्यूट्री लॉक ऐक्टिव के साथ तैयार किया गया है। यह बालों को पोषण देकर उन्हें जड़ से मज़बूत करके, उन्हें चमकदार बनाता है। साथ ही Damage बालों को ठीक करता है और गिरते बालों को भी रोकता है।
फायदे (Advantages) –
- इस कंडीशनर को आराम से कैरी किया जा सकता है।
- डव कंडीशनर की Smell को लोगों ने काफी पसंद किया है।
- इस कंडीशनर के Use से बाल Smooth हो जाते हैं।
नुकसान (Disadvantages) –
- यह डव हेयर कंडीशनर नमी को कुछ ही Time तक बनाए रखता है।
- इस कंडीशन में केमिकल है, जिससे बाल और स्कैल्प दोनों को नुकसान पहुंच सकता है।
(2) लॉरियल पेरिस 6 ऑयल नरिश कंडीशनर – L’Oreal Paris 6 Oil Nourish Conditioner, 175ml :
लॉरियल भी अब तक का सबसे अच्छा हेयर कंडीशनर है। इसको 6 ऑयली नरिशिंग फॉर्मूला के साथ बनाया गया है। इसमें जैतून, जोजोबा, ऑर्गन, बादाम, कैमेलिना और नारियल ऑयल मिलाया गया है। यह बालों को कोमल, चमकदार, मज़बूत, मैनेजेबल और मुलायम बनाता है।
फायदे (Advantages) –
- इस लॉरियल कंडीशनर का रेट कम है, इसलिए इसे Best Affordable Conditioner माना जाता है।
- यह बालों को अच्छे से मॉइस्चराइज़ करता है।
- इस कंडीशनर की Smell काफी अच्छी है।
नुकसान (Disadvantages) –
- यह अधिक रूखे-सूखे बालों को मॉइस्चराइज़ करने में सफल नहीं है।
यह भी पढ़ें – 10 बेस्ट हेयर सीरम
(3) ट्रेसेमी केराटिन स्मूथ कंडीशनर – TRESemme Keratin Smooth Conditioner 190 ml :
ट्रेसेम्मी कंडीशनर भी बेस्ट कंडीशनर में से एक है, जिसे बड़े बड़े सेलिब्रिटीज भी Use करते हैं। इसमें केराटिन फॉर्मूला और ऑर्गन ऑयल है। यह बालों को फायदा पहुँचाता है। इसके इस्तेमाल से बाल 48 घंटे तक रूखे-सूखे और बेजान नहीं होते। साथ ही इसके इस्तेमाल से दो-मुंहे और टूटते बालों की प्रॉब्लम से भी निजात पाई जा सकती है।
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से स्कैल्प को नमी और चमक मिलती है। साथ ही बाल रेशमी भी होते हैं।
- इसका इस्तेमाल अलग कंपनी के शैम्पू का Use करते हुए भी किया जा सकता है।
- इसको कैरी करने में कोई Problem नही होती है।
यह भी पढ़ें – 8 बेस्ट हेयर स्पा क्रीम, जो बालों को दे सलोन जैसा लुक
नुकसान (Disadvantages) –
- यह पतले और Oily Hair के लिए यूज़फुल नहीं है।
- इस कंडीशन में सल्फेट और पैराबेंस केमिकल है।
(4) पैंटीन एडवांस हेयरफॉल सॉल्यूशन हेयरफॉल कंट्रोल कंडीशनर – Pantene Advanced Hair Fall Solution Anti Hair Fall Conditioner, 200 ml :
पैंटीन Best Conditioner for Hair Fall है। यह मार्केट में सबसे ज़्यादा Use किए जाने वाला कंडीशनर है। इसको प्रोविटामिन और एंटी हेयरफॉल के गुणों से तैयार किया गया है। यह बालों को Healthy बनाने के साथ-साथ बालों को मजबूती देने में भी काफी Helpful माना जाता है।
फायदे (Advantages) –
- इसके उपयोग से 14 दिन में ही बालों का टूटना और Damage बाल ठीक हो जाते हैं।
- इसके यूज से बाल चमकदार, रेशमी और मज़बूत होते हैं।
- इस कंडीशनर की बोतल अच्छी है, इसीलिए इसे आराम से कैरी किया जा सकता है।
- यह Best Affordable Conditioner है, क्योंकि इसकी कीमत काफी कम है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इस हेयर कंडीशनर में डाइमेथकॉन नामक केमिकल मिला है।
(5) गार्नियर फ्रुक्टिस लॉन्ग एंड स्ट्रांग स्ट्रेथिंग कंडीशनर- Garnier Fructis, Conditioner for All Hair Types, 175ml :
इस हेयर कंडीशनर को कई प्राकृतिक गुणों को मिलाकर बनाया गया है। इसके Use से बालों की कई सारी Problems दूर हो जाती हैं, जैसे बालों का झड़ना, टूटना और दो मुंहे बालों को ठीक करने में मदद करता है। इसलिए इस कंडीशनर को बेस्ट हेयर कंडीशनर माना जाता है।
फायदे (Advantages) –
- यह सभी तरह के बालों के लिए Useful है।
- इस कंडीशनर को आराम से धोया जा सकता है।
- इसकी Smell अच्छी है, साथ ही यह कंडीशनर काफी सस्ता है।
- इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम, रेशमी और मज़बूत बनते हैं।
- यह आराम से मार्केट में मिल जाता है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इस हेयर कंडीशनर में पैराबेंस और सिलिकॉन मिला है।
(6) हिमालया हर्बल ड्राइनेस डिफेंस हेयर डिटेंगलर एंड कंडीशनर – Himalaya Herbal Dryness Defense Hair Detangler And Conditioner, 200ml :
हिमालया कंडीशनर को कई हर्बल गुणों के साथ तैयार किया गया है। इसके Use से बाल मॉइस्चराइज़ होते हैं। साथ ही बालों की कई सारी Problems से छुटकारा पाया जा सकता है। जैसे बेजान, रूखे-सूखे, घुंघराले बाल इत्यादि। वहीं यह कंडीशनर टूटते बालों को मज़बूत बनाने में भी काफी Helpful साबित होता है।
फायदे (Advantages) –
- इस कंडीशनर में केमिकल नहीं है।
- इसे हर तरह के बालों पर Use किया जा सकता है।
- इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार और रेशमी बनते हैं।
- इसकी Smell काफी अच्छी और आपके बजट के अनुसार है।
यह भी पढ़ें – 8 बेस्ट हेयर जेल
(7) हेड एंड शोल्डर स्मूथ एंड सिल्की कंडीशनर – Head & Shoulders, Anti Dandruff Conditioner, Smooth & Silky, 170 ML :
इस हेयर कंडीशनर में एंटीडैंड्रफ के गुण मौजूद हैं, जो डैंड्रफ को जड़ से खत्म करके बालों को मज़बूत और रेशमी बनाते हैं। इसलिए इसे सबसे अच्छा Anti Dandruff कंडीशनर माना जाता है।
फायदे (Advantages) –
- इसे हर तरह के बाल पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके यूज से बाल मॉइस्चराइज़ होते हैं।
- इसे आराम से कैरी किया जा सकता है। साथ ही इसकी कीमत भी कम है।
नुकसान (Disadvantages) –
- रूखे बालों पर 24 घंटे इसका असर नहीं रहता है।
(8) पामर कोकोनट ऑयल लीव-इन कंडीशनर – Palmer’s Coconut Oil Leave-in Conditioner 250ml :
यह एक नेचुरल हेयर कंडीशनर है, जिसमें एलोवेरा, सिल्क प्रोटीन, पैन्योनॉल और कोकोनट ऑयल मौजूद है। यह बालों को पोषित करके उनका झड़ना, टूटना, रूखे सूखे और बेजान बालों को ठीक करने में मदद करता है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें किसी भी तरह का केमिकल या आर्टिफिशियल चीज़ नहीं मिली है।
- इसके यूज से गर्मियों में रूखे सूखे बाल से छुटकारा पाया जा सकता है। इसलिए इसे Best Conditioner for Summer Hair कहा जाता है।
- इसके इस्तेमाल से बालों में चमक, नमी और डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद मिलती है।
नुकसान (Disadvantages) –
- कुछ लोगों का कहना है कि इसके उपयोग से बालों का झड़ना शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छी हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम
(9) ट्रेसेमी हेयर फॉल डिफेंस कंडीशनर – TRESemme Hair Fall Defence Conditioner 190 ml, for Men & Women :
Experts का कहना है कि इसके पहले Use में ही 97% बालों का टूटना कम हो जाता है। साथ ही बाल लंबे, घने और मज़बूत हो जाते हैं, इसलिए इसे बेस्ट कंडीशनर फॉर हेयर कहा जाता है।
फायदे (Advantages) –
- इसके Use से रूखे-सूखे बालों से निजात पाई जा सकती है।
- बालों को चमकदार, मज़बूत और रेशमी बनाता है।
- यह कम मात्रा में ही पूरे बालों पर आराम से लग जाता है।
- इसको आराम से कैरी किया जा सकता है और इसकी Smell भी काफी अच्छी है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इस कंडीशनर में पैराबेंस मिला है।
(10) लॉरियल पेरिस टोटल रिपेयर 5 कंडीशनर – L’Oreal Paris Total Repair 5 Conditioner with Keratin XS, 192.5ml :
लॉरियल पेरिस के इस कंडीशनर का Use करके बालों की 5 Problems से छुटकारा पाया जा सकता है। इस कंडीशनर को सेरामाइड सीमेंट वाली तकनीक के द्वारा बनाया गया है, जिससे रूखे-सूखे बाल, झड़ते बाल, ड्राई हेयर, दो मुंहे बाल आदि से छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही डलनेस जैसी Problems को भी ठीक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – बालों के लिए 7 सबसे अच्छे हेयर स्प्रे
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम हो जाते हैं।
- यह Best Affordable Conditioner है।
- इस कंडीशनर की Smell काफी अच्छी है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इस Conditioner में सल्फेट्स और अल्कोहल मिला है।
हेयर कंडीशनर करने का तरीका – How to Use Hair Conditioner?
हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। कोई भी Beginner हेयर कंडीशनर का उपयोग आराम से कर सकता है। यदि आप भी हेयर कंडीशनर का करने का सही तरीका जानना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को देखें –
Step-1: सबसे पहले तो आप Shampoo की मदद से अपने बालों अच्छी तरह धो लें।
Step-2: अब बाल को तौलिये से पोंछें। हल्का गीला रहने पर अपने बाल के हिसाब से कंडीशनर पूरे बाल पर अच्छे से लगाएं।
Step-3: कंडीशनर 2-3 मिनट तक लगाकर रखें, उसके बाद पानी से धो लें।
Step-4: अब बाल सूखने के लिए छोड़ दें।
Step-5: तौलिये की मदद से बाल को हल्के हांथ से पोंछें, रगड़ने से हेयर कंडीशनर छूट जाएगा।
हेयर कंडीशनर लगाने के फायदे – Benefits of Using Hair Conditioner :
- कंडीशनर बालों को Deep Conditioning करके Dry Hair की Problem से छुटकारा दिला सकता है।
- कंडीशनर के Use से Hair Fall जैसी Problems को खत्म किया जा सकता है।
- कंडीशनर बालों को Oil, नमी और प्रोटीन की तरह पोषण पहुंचाने का काम करता है।
- यह उलझे बालों को सॉफ्ट, शाइनी और मज़बूत बनाता है।
- कंडीशनर का Use करके बालों को Healthy बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे हेयर ऑयल्स, जो बालों को दें मजबूती
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Frequently Asked Questions in Hindi :
प्रश्न – बालों में कंडीशनर लगाने से क्या होता है (What Happens If You Use Conditioner)?
उत्तर – हेयर कंडीशनर लगाने से बालों का उलझना कम होता है, बाल सॉफ्ट होते हैं, जिसके कारण बाल टूटने और गिरने भी बंद हो जाते हैं।
प्रश्न – बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर कौन सा है (Best Conditioner for Hair in India)?
उत्तर – Dove, L’Oreal, TRESemme, Pantene, Garnier, Himalaya, Head & Shoulders, Palmer आदि बेस्ट हेयर कंडीशनर हैं।
प्रश्न – बालों में कंडीशनर कब लगाते हैं (When to Apply Conditioner to Hair)?
उत्तर – शैम्पू से बाल धोने के बाद बालों में कंडीशनर लगाया जाता है, और फिर कुछ मिनट छोड़ने के बाद बालों को सादे पानी से धो लिया जाता है।
प्रश्न – क्या कंडीशनर लगाने के बाद तेल लगा सकते हैं (Can I Apply Oil After Conditioner)?
उत्तर – हां, कंडीशनर लगाने के बाद तेल लगाया जा सकता है। लेकिन जब आप कंडीशनर Apply करते हैं तो आपका बाल खुद ही Moisturize हो जाता है, जिससे कि आपको तेल की जरूरत नहीं पड़ती।
प्रश्न – क्या कंडीशनर लगाने के बाद बाल धोने चाहिए (Should I Wash My Hair After Applying Conditioner)?
उत्तर – हां, कंडीशनर लगाने के बाद 4-5 मिनट उसे लगा रहने दें, फिर सादे पानी से धो लें।
प्रश्न – कंडीशनर हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए (How Many Times a Week Should I Use Conditioner)?
उत्तर – कंडीशनर हफ्ते में 2 से 3 बार लगाना चाहिए।
प्रश्न – ड्राय बालों के लिए बेस्ट कंडीशनर कौन सा है (Which is the Best Conditioner for Dry Hair)?
उत्तर – L’Oreal और TRESemme ड्राय बालों के लिए बेस्ट हेयर कंडीशनर हैं।
प्रश्न – हेयर फॉल के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर कौन सा होता है (Which is the Best Conditioner for Hair Fall)?
उत्तर – हेयर फॉल के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर Dove, Pantene और Tresemme है।
प्रश्न – डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर कौन सा है (Which is the Best Conditioner for Dandruff Hair)?
उत्तर – डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर Head & Shoulders है।
प्रश्न – कंडीशनर लगाने से क्या फायदा होता है (What are the Benefits of Using Conditioner)?
उत्तर – कंडीशनर लगाने से रूखे-सूखे बालों को मॉइस्चराइज किया जा सकता है। यह बालों की जड़ों में अन्दर तक नमी पहुँचाने का काम करता है।
यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छे हेयर कलर
मैं आशा करती हूँ कि आपको मेरी इस Post के जरिए समझ आ गया होगा कि आपके लिए Best Conditioner for Hair कौन सा है। इस आर्टिकल की मदद से आप अपने लिए सबसे अच्छा हेयर कंडीशनर खरीद सकते हैं। अगर आप चाहें तो ऊपर दिए गए बटन से भी बेस्ट हेयर कंडीशनर Buy कर सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह 10 Best Conditioners for Hair in India का आर्टिकल पसंद आया हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर Share करें। इस तरह की Product Reviews से संबंधित और भी जानकारी पाने के लिए हमसे हमेशा जुड़े रहें, Thanks!
Saved as a favorite, I really like your website!
Thanks, please keep visiting.
Thanks, please visiting.
That is a really good tip particularly to those fresh to the blogosphere. Short but very accurate info… Thanks for sharing this one. A must read article!
Thank you and keep visiting.
Amazing post
Thanks