10 सबसे अच्छे एयर कंडीशनर, जो गर्मियों में दिलाए जन्नत जैसा अहसास – Best AC Brand 2023

10 Best AC Brand in India 2023 जो गर्मियों में दिलाए जन्नत जैसा अहसास

दोस्तों गर्मी का मौसम आ गया है। A.C न केवल आपके रूम को ठंडा करता है, बल्कि यह आपके दिमाग को भी ठंडा करके आपको फ्रेश अहसास दिलाता है। गर्मी से बचने के लिए लोग अलग-अलग कंपनी के एयर कंडीशनर का Use करते हैं। पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा एसी कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारी आज की इस 10 Best AC Brand की पोस्ट को पूरा पढ़ें और जाने Best Air Conditioner for Home Use के बारे में विस्तार से।

10 Best AC Brand

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि एयर कंडीशनर क्या है, Air Conditioner Buying Tips क्या है, Best Air Conditioner Brands in India कौन सी है, एयर कंडीशनर चलाने का तरीका क्या है, एयर कंडीशनर के फायदे क्या क्या हैं इत्यादि।

10 Best AC Brand Price
(1) Whirlpool 1.5 Tons 3 Star Inverter Split AC, White Check
(2) LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Wi-Fi Split AC Check
(3) Daikin 0.8 Ton 3 Star, Fixed Speed Split AC Check
(4) Godrej 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC Check
(5) Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC Check
(6) Blue Star 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC Check
(7) Voltas 2 Ton 3 Star Inverter Compressor Split AC Check
(8) Haier 1.5 Ton 3 Star Air Conditioner Check
(9) Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC Check
(10) Panasonic 1.5 Ton 4 Star Wi-Fi Twin-Cool Inverter Split Air Conditioner Check

एयर कंडीशनर क्या होता है – What is Air Conditioner in Hindi?

एयर कंडीशनर यानि एसी का Use करके Room से नमी और गर्मी को निकालकर हवा को अपनी ज़रूरत के मुताबिक ठंडा किया जा सकता है। ऐसी गर्मी में गर्मी से राहत दिलाने का काम करती है।

एयर कंडीशनर खरीदने का तरीका – How to Buy Air Conditioner for Home?

एयर कंडीशनरखरीदते समय आपको नीचे बताई गई बातों को ध्यान में जरूर रखना होगा, तभी आप अपने लिए एक बेस्ट एसी Buy कर सकेंगे –

Air Conditioner Buying Guide –

  • सबसे पहले अपना बजट सेट करें।
  • हमेशा एक अच्छी कंपनी का एसी (Best AC Brand) ही खरीदें।
  • कोई भी एयर कंडीशनर लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़ें।
  • यदि आप Online AC Purchase करना चाहते हैं तो पहले Users के Reviews ज़रूर से पढ़ें।
  • AC लेते टाइम अपने रूम के साइज को ध्यान में रखें।
  • हमेशा 3 स्टार या 5 स्टार वाली AC ही खरीदें, इससे बिजली की बचत होती है।
  • अपने फ्लोर और उसमें कितनी गर्मी होती है इस बात को ध्यान में रखकर ही एयर कंडीशनर लें।
  • एयर कंडीशनर लेते वक्त उसकी गारंटी या वारंटी कितनी है यह भी ज़रूर चेक करें।
  • पहले से डिसाइड करें कि आपको Window AC लेनी है या फिर Slip AC।
  • Inverter AC बाकी एयर कंडीशनर के मुकाबले बेहतर होता है। इसके Use से बिजली की बचत होती है।
  • कम से कम या बिना आवाज़ वाला एयर कंडीशनर हीं खरीदें।
  • आजकल Smart AC में WiFi के साथ कई Functions होते हैं।
  • आपकी फैमिली में कितने लोग हैं इस Basis पर ही AC खरीदें।
  • कुछ AC हीटिंग फीचर्स के साथ आते हैं और इनकी कीमत (Price) ज़्यादा होती है।
  • हमेशा कॉपर कॉइल वाला एयर कंडीशनर ही खरीदें, क्योंकि इसे मेंटेन रखना Easy होता है।
  • AC में स्लीप टाइम, ऑटोक्लीन के साथ और कितने फीचर्स हैं यह भी चेक करना ना भूलें।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे एयर कूलर, जो गर्मियों में आपको रखें ठंडा

8 सबसे अच्छे एयर कंडीशनर ब्रांड्स – Best Air Conditioner in India :

एयर कंडीशनर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जानने के बाद अब हम अपने मुख्य टॉपिक पर आ जाते हैं और Best AC Brands के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

Top AC Brand Reviews –

(1) व्हर्लपूल 3 स्टार इनवर्टर एयर कंडीशनर – Whirlpool 1.5 Tons 3 Star Inverter Split AC, White :

Whirlpool 1.5 Tons 3 Star Inverter Split AC, White

व्हर्लपूल एक जानी-मानी और भरोसेमंद कंपनी है। अगर Best AC Brand की बात करें तो इसमें पहला नाम Whirlpool का ही आता है। इसमें कोई शक नहीं कि व्हर्लपूल की AC सबसे अच्छी एसी की लिस्ट में शामिल है। यह 1.5 टन का एसी है, जो 1 साल की वारंटी, और 45 डीबी Noise Level के साथ आता है। इसका कंडेनसर कॉइल तांबे से बना हुआ है और साल में सिर्फ 1071.03 बिजली लेता है।

(2) एलजी इनवर्टर एयर कंडीशनर – LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Wi-Fi Split AC :

LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Wi-Fi Split AC

यह 1.5 टन का इनवर्टर स्प्लिट वाला बेस्ट एयर कंडीशनर इन इंडिया है। यह एनर्जी एफिशिएंट, ईज़ी क्लीन फ़िल्टर, ओशन ब्लैक फिनिश, डस्ट फ़िल्टर और स्टेबलाइज़र फ्री ऑपरेशन जैसी Facility के साथ आता है। यह AC कम नॉइज लेवल और 818.81 तक सालाना बिजली लेता है। यह हाई ग्रोव्ड कॉपर के तार से बने लंबे समय तक चलने वाले सबसे अच्छे एसी की लिस्ट में शामिल है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और धूल फिल्टर है। साथ ही इसमें 1 साल तक की वारंटी भी मिलती है।

(3) डाइकिन स्प्लिट एयर कंडीशनर – Daikin 0.8 Ton 3 Star, Fixed Speed Split AC :

Daikin 0.8 Ton 3 Star, Fixed Speed Split AC

इस AC को कई बड़े देशों ने पसंद किया है, जैसे- अफ्रीका, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन आदि। इसलिए इसे World Best Air Conditioner कहना गलत नहीं होगा। इस एसी के अंदर से निकलने वाली हवा प्राकृतिक हवा की तरह होती है। इस एयर कंडीशनर का पॉवर कंजप्शन 594 Unit है। वहीं इसका Noise Level 28 DB है। इसमें PM 2.5 Filter, Dust Filter है। इस AC की खरीद पर आपको 5 साल तक की वारंटी मिलती है।

(4) गोदरेज इनवर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर – Godrej 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC :

Godrej 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

यह भी अब तक का बेस्ट एसी इन इंडिया है। इसमें आपको इनवर्टर फिल्टर, लाइव बेस्ट फील्डर, और एंटी-बैक्टीरियल जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही यह एयर कंडीशनर कम शोर भी करता है। इसका पॉवर कंजप्शन 865282 यूनिट्स सालाना है। यह एसी धूल फिल्टर, एंटीबैक्टीरिया के साथ आता है। इस AC की खरीद पर आपको 1 साल तक की वारंटी मिलती है।

यह भी पढ़ेंघर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर

(5) हिताची इनवर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर – Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC :

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

इसे भी Best Air Conditioner की लिस्ट में शामिल किया गया है। यह बैक्टीरिया को खत्म कर स्वच्छ और ठंडी हवा देता है। इसके कंडेंसर कॉइल को तांबे से बनाया गया है। इसमें नॉइज लेवल 39 डीबी है। इसमें ऑटो फैन स्पीड, फैन मोड वन टच साइलेंट फैन फंक्शन, सुपर कूल मोड, सॉफ्ट ड्राई आदि फीचर्स होते हैं। इसकी कैपेसिटी 1.5 टन है। साथ ही इसमें सालाना 1158.94 बिजली की खपत होती है। इसपर कंपनी 1 साल तक की वारंटी भी देती है।

(6) ब्लू स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी – Blue Star 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC :

Blue Star 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

इस एसी में इनवर्टर फिल्टर, एंटी बैक्टिरियल, बेस्ट फील्डर आदि लगे होते हैं। वहीं इस एयर कंडीशनर में टर्बो कूलिंग,दिह्यूमिडिफायर, इन्वर्टर कंप्रेसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें सालाना 1087.24 तक बिजली लगती है। साथ ही इस पर 1 साल तक की वारंटी भी मिलती है। इसलिए इसे भी Best AC in India माना जाता है।

(7) वोल्टास स्प्लिट सिस्टम एयर कंडीशनर – Voltas 2 Ton 3 Star Inverter Compressor Split AC :

वोल्टास स्प्लिट सिस्टम एयर कंडीशनर

वोल्टास भी एक भारतीय कंपनी (Best AC Company in India) है। यह अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जानी जाती है। वोल्टास का यह AC 1101.55 तक की सालाना बिजली की खपत करता है। इसका कंडेनसर कॉयल कॉपर का होता है। इस AC की कैपेसिटी 1.4 टन है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर, डस्ट फिल्टर आदि जैसे खास फीचर्स भी मिलते हैं। इस इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर आपको 1 साल तक की Warranty मिलती है। इस Company को भी बेस्ट एसी कंपनी इन इंडिया माना जाता है।

(8) हायर स्प्लिट एयर कंडीशनर – Haier 1.5 Ton 3 Star Air Conditioner :

हायर स्प्लिट एयर कंडीशनर

हायर एक भारतीय कंपनी है, जो अपने सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जानी जाती है। हायर ब्रांड के इस एयर कंडीशनर को भी बेस्ट एयर कंडीशनर की लिस्ट में डाला गया है। यह AC 732 यूनिट तक सालाना बिजली की खपत करता है। इसएसी के कंडेनसर कॉइल तांबे से बने होते हैं। इसमें हाई डेंसिटी फिल्टर और डीह्यूमिडिफायर जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं। इसका नॉइज लेवल 38 डीबी है। इस AC की कैपेसिटी 1.5 टन है। इसमें आपको 5 साल तक की वारंटी मिलती है।

(9) सैमसंग इनवर्टर स्प्लिट एसी – Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC :

सैमसंग इनवर्टर स्प्लिट एसी

सैमसंग भी एक भरोसेमंद और Best Air Conditioner Company है, जिसे दुनिया भर के लोगों ने पसंद किया है। इसमें कोई शक नहीं कि सैमसंग का यह AC सबसे अच्छे एसी की लिस्ट में न शामिल हो। इसका कंडेनसर कॉइल तांबे का बना है। साथ ही इसका नॉइज लेवल 45 डीबी है। इस एसी की कैपेसिटी 1.5 टन है। यह सालाना 832.80 यूनिट बिजली की खपत करता है। इसमें टर्बो कूलिंग, हाई डेंसिटी फ़िल्टर, डीह्यूमिडिफायर और ऑटो क्लीन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इस एसी पर आपको 1 साल तक की वारंटी भी मिलती है।

यह भी पढ़ेंभारत की 7 बेस्ट कपड़ा प्रेस करने वाली प्रेस

(10) पैनासोनिक ट्विन कूल इन्वर्टर स्प्लिट एसी – Panasonic 1.5 Ton 4 Star Wi-Fi Twin-Cool Inverter Split Air Conditioner :

Panasonic 1.5 Ton 4 Star Wi-Fi Twin-Cool Inverter Split Air Conditioner

पैनासोनिक एक अंतरराष्ट्रीय Best AC Brand है। इस कंपनी के भी प्रोडक्ट्स लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। उन्हीं प्रोडक्ट्स में से सैमसंग का यह AC भी है, जिसने लोगों के मन में अपनी लोकप्रियता बनाई हुई है। इसलिए इसे भी Best AC Brand की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस एयर कंडीशनर में पॉवर एडजस्टमेंट फीचर होता है, जिसकी Help से आप कम या ज़्यादा पर Ac चला सकते हैं। इस तरह बिजली की बचत भी होती है। इस एसी में कॉपर के तार का Use हुआ है।

इस AC में इनवर्टर कंप्रेसर के साथ ही WiFi स्प्लिट एयर कंडीशनर भी लगे होते हैं। साथ ही इस एसी को आप Google असिस्टेंस और एलेक्सा के द्वारा भी अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। इसका नॉइज लेवल 43 डीबी है। इसकी बिजली की खपत सालाना 961.12 kWh है। वहीं इसमें आपको शील्ड ब्लू ट्विन कूल इन्वर्टर, एंटीबैक्टीरियल कोटिंग और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह 1.5 टन की कैपेसिटी वाला AC है। इसमें आपको 1 साल तक की वारंटी मिलती है।

ऊपर आपने जाना कि सबसे अच्छा एयर कंडीशनर कौन सा है। आप उनमें से अपने लिए कोई भी एसी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अब आगे हम जानेंगे कि एसी Purchase करने के बाद उसका इस्तेमाल कैसे करें।

एसी का उपयोग कैसे करें – How to Use AC ?

AC खरीदने के बाद उसका यूज करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप नीचे बताई गई बातों को ध्यान में रखकर अपने एयर कंडीशनर को अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं –

  • AC को एक ही टेंपरेचर पर चलाएं।
  • जिस रूम में एसी लगा हो वहां बिजली से चलने वाले कम से कम सामान रखें।
  • AC को हमेशा 18 की जगह 24 टेंपरेचर पर ही चलाएं।
  • सोते वक्त टाइमर का Use करें, ऐसा करने से रूम ठंडा होने के बाद AC खुद ब खुद Off हो जाएगा।
  • एयर कंडीशनर और फैन को साथ में चलाएं। ऐसा करने से पूरा रूम जल्दी ठंडा होगा और बिजली व टाइम दोनों की बचत होगी।
  • अच्छी कूलिंग के लिए AC Cool Mode पर चलाएं।
  • एसी की टाइम-टाइम पर सर्विस यानी सफाई कराते रहें।
  • AC On करने से पहले रूम के दरवाज़े और खिड़कियों को बंद कर दें।

एयर कंडीशनर के फायदे इन हिंदी – Advantages of Air Conditioner System :

अगर आप अपने घर में एयर कंडीशनर लगाते हैं तो उसके एक नही बल्कि बहुत सारे लाभ (Benefits) हैं, जिनके बारे में मैं आपको नीचे बता रही हूं –

  1. AC कंप्यूटर और बाकी मशीनों से होने वाली गर्मी की वजह से जो तनाव होता है उसे कम करने का काम करता है।
  2. AC के Use से हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा कम रहता है।
  3. एयर कंडीशनर के उपयोग से मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।
  4. एसी से खाना और किराने की दुकान का सामान खराब नहीं होता है।
  5. ज़्यादा गर्मी में AC जल्दी राहत दिलाता है।
  6. AC के यूज से मक्खी-मच्छर भी पैदा नहीं होते हैं।
  7. एसी में रहने से Skin Fresh रहती है।
  8. एयर कंडीशनर में रहने पर कम पानी पीने पर भी Body में पानी की कमी नहीं होती है।
  9. एयर कंडीशनर में रहने से पसीना नहीं आता, जिस कारण Skin Problems नहीं होती है।

यह भी पढ़ें5 बेस्ट सिलाई मशीन, अभी खरीदें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :

प्रश्न – घर के लिए कौन सी कंपनी का एसी बेस्ट है (Which is the Best AC Brand in India)?

उत्तर – ऊपर बताए गए सभी कंपनियों के एसी आपके घर के लिए बेस्ट हैं।

प्रश्न – भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला एसी कौन सा है (Which is the Largest Selling AC in India)?

उत्तर – भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला एसी Voltas का है।

प्रश्न – एयर कंडीशनर का रेट क्या है (What is the Price of Air Conditioner)?

उत्तर – एयर कंडीशनर का रेट आप ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – एयर कंडीशनर कितने पर चलाना चाहिए (How Much Should the Air Conditioner Run)?

उत्तर – एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको एयर कंडीशनर 24 से 25 डिग्री पर चलाना चाहिए।

प्रश्न – एयर कंडीशनर के क्या फायदे हैं (What are the Benefits of Air Conditioner)?

उत्तर – गर्मियों में एयर कंडीशनर यूज करने से आपको ठंडक तो मिलती ही है। साथ ही आप गर्मी से होने वाली बीमारियों से भी बच सकते हैं। वहीं AC में रहने से कम पानी पीने पर भी आपकी बॉडी में पानी की कमी भी नहीं होती। इसके अलावा एसी आपके दिमाग और स्किन को भी फ्रेश रखता है।

प्रश्न – AC को हिंदी में क्या कहते हैं (What is AC called in Hindi)?

उत्तर – AC को हिंदी में वातानुकूलक कहते हैं।

प्रश्न – AC की फुलफॉर्म क्या है (What is the Full Form of AC)?

उत्तर – AC की फुलफॉर्म Air Conditioner है।

यह भी पढ़ें6 बेस्ट वैक्यूम क्लीनर

उम्मीद करती हूं कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए Best AC Brand in India के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी। इसकी Help से आप अपने लिए सबसे अच्छा एसी Buy कर सकते हैं।

अगर आपको मेरा यह 10 Best Air Conditioner Brand in India का आर्टिकल सच में Useful लगा हो तो प्लीज इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से शेयर कर दें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और Best Products Purchase करने के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!

5 thoughts on “10 सबसे अच्छे एयर कंडीशनर, जो गर्मियों में दिलाए जन्नत जैसा अहसास – Best AC Brand 2023”

Leave a Comment