5 बेस्ट सिलाई मशीन, अभी खरीदें – Best Sewing Machine in India

5 बेस्ट सिलाई मशीन, अभी खरीदें (Best Sewing Machine Reviews) –

Top Image

Best Sewing Machine जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कपड़े (Clothes) हमारी प्राथमिक आवश्यकता (Primary Needs) है, जिसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। ऐसे में रोजाना कपड़ों का फटना, कपड़ों की सिलाई खुल जाना आम सी बात है। ऐसी स्थिति में यदि आप उन कपड़ों को बाहर से ठीक कराते हैं तो आपके काफी पैसे खर्च हो सकते हैं। यदि आपके घर पर ही सिलाई मशीन (Sewing Machine) उपलब्ध है तो आप अपने पैसे बचा सकते हैं और कपड़ों को घर पर ही सिल सकते हैं। इसके अलावा यदि आप सिलाई का शौक रखते हैं या आप एक प्रोफेशनल टेलर हैं तो भी आपको सिलाई मशीन की जरूरत पड़ेगी।

बहुत सारे लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर उनके लिए कौन सी सिलाई मशीन बेस्ट होगी। यदि आप भी इस बात को लेकर परेशान या कंफ्यूज हैं तो आज की हमारी यह पोस्ट जो कि 5 Best Sewing Machine के बारे में है। इसमें हम आपको बताएंगे कि कौन सी मशीन आपके लिए बेस्ट होगी। उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि सिलाई मशीन खरीदने से पहले किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

5 Best Sewing MachinesPrice
(1) Singer Start 1306 Sewing Machine Check
(2) Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine Check
(3) Singer Promise 1408 Sewing MachineCheck
(4) Usha Janome Wonder Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing MachineCheck
(5) Singer 8280 Sewing Machine Check

सिलाई मशीन कैसे खरीदें (Tips for Buying a Sewing Machine) :

यदि आप सिलाई मशीन लेने का मन बना रहे हैं तो सिलाई मशीन खरीदने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए –

Sewing Machine Buying Guide –

  1. मशीन खरीदने से पहले आप अपने बजट पर जरूर गौर कर लें। आपको अपने बजट (Budget) का ध्यान रखते हुए ही सिलाई मशीन खरीदना है। ऐसा जरूरी नहीं है कि जो मशीन महंगी हो वह क्वालिटी में भी अच्छी हो।
  2. जब भी आप सिलाई मशीन खरीदे तो उसकी क्वालिटी (Quality) पर जरूर ध्यान दें, क्योंकि एक कम क्वालिटी की मशीन केवल आपकी परेशानियों को बढ़ाएगी। वहीं एक अच्छी क्वालिटी वाली मशीन खरीदकर आप अपने काम को आसान और जल्दी कर सकते हैं।
  3. सिलाई मशीन खरीदते समय आप उसके साइज (Size) का भी ख्याल रखें। कहीं ऐसा ना हो कि बहुत ज़्यादा बड़ी या बहुत ज्यादा छोटी मशीन खरीदने पर आपको परेशानी उठाना पड़े। इसलिए आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ही मशीन का साइज सेलेक्ट करें।
  4. सिलाई मशीन खरीदते वक्त आप उसकी आवाज को भी चेक करें, कहीं ऐसा ना हो कि ज्यादा शोर-गुल वाली मशीन आपके सरदर्द का कारण बन जाए।
  5. सिलाई मशीन खरीदते समय आप मशीन की रफ्तार (Speed) को भी जरूर से चेक कर लें। यदि आप टेलर हैं और ज्यादा कपड़े सिलते हैं तो आपको तेज रफ्तार वाली मशीन खरीदनी चाहिए। इसके अलावा थोड़ा-बहुत सिलाई करने वालों के लिए कम Speed वाली मशीन भी चल जाती है।

यह भी पढ़ें – Best CCTV Camera in Hindi

यह तो बात थी मशीन खरीदने से पहले ध्यान देने वाली बातों की। अब हम आगे बढ़ते हैं और इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक पर आते हैं जो कि Best Sewing Machine in India है।

5 सबसे अच्छी सिलाई मशीन (Top Sewing Machine Brands in India) :

Best Sewing Machine Reviews –

(1) Singer Start 1306 Sewing Machine (Color-White) –

Best Swing Machine

सिंगर कंपनी की यह मशीन उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो लोग शौक के लिए सिलाई करते हैं या फिर सिलाई की शुरुआत की हो। यह सिलाई मशीन मार्केट में उपलब्ध सबसे स्टाइलिश मॉडल (Top Sewing Machine) में से एक है। यह मशीन वजन में बहुत ही हल्की और काफी पोर्टेबल है। इसके द्वारा सिलाई करना आपको बहुत आसान लग सकता है। इस सिंगर मशीन में बहुत सारे नए फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनके द्वारा आपको सिलाई करने में एक अलग ही आनंद मिल सकता है। यह मशीन जींस व भारी कपड़ों के लिए उपयुक्त (Useful) नहीं है। इस प्रोडक्ट को खरीदने पर कंपनी द्वारा आपको 2 साल की वारंटी दी जाएगी।

(2) Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine (White & Blue) –

Top Sewing Machine

उषा एक जानी-मानी और भरोसेमंद कंपनी (Top Sewing Machine Company in India) है। Usha का यह लाइटवेट मॉडल आपके लिए एकदम ठीक है। यह सिलाई मशीन बहुत ही पोर्टेबल है और Carrying हैंडल के साथ उपलब्ध (Available) है। इसे आप आसानी से कहीं भी एडजस्ट कर सकते हैं। इस मशीन को यूज करना बहुत ही आसान है। यह मशीन 550 टांके प्रति मिनट देती है। यह मशीन थोड़ा शोर करती है तथा मोटे व भारी कपड़ों के लिए उपयुक्त (Useful) नहीं है। यदि इस मशीन को आप खरीदते हैं तो कंपनी इस पर आपको 2 साल की वारंटी देगी।

(3) Singer Promise 1408 Sewing Machine –

Best Sewing Machine for Home

सिंगर प्रॉमिस 1408 सिलाई मशीन भारत में सबसे अच्छी सिलाई मशीन (Top Sewing Machine Company in India) मानी जाती है। यह सिलाई मशीन 8 Built-in टांके के साथ उपलब्ध है। इस मशीन में 6 बुनियादी, 1 सजावटी तथा 1 स्वचालित 4-स्टेप बटन होल्ड मौजूद हैं। यह मशीन इस्तेमाल में आसान है और आपका समय (Time) बचाती है। इस मशीन की खरीद पर कंपनी आपको 2 साल की Warranty देगी।

यह भी पढ़ें – Best Hair Dryer in Hindi

(4) Usha Janome Wonder Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine (Color-White) –

Top Sewing Machine for Home

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि उषा सबसे अच्छी कंपनियों (Top Sewing Machine Brands in India) में से एक है। Usha की यह स्मार्ट सिलाई मशीन घरों के लिए सबसे अच्छी सिलाई मशीन (Best Sewing Machine for Home Use) मानी जाती है। अनेक फीचर्स के साथ उपलब्ध (Available) यह मशीन यूज में बहुत ही आसान है। इस सिलाई मशीन के द्वारा आप अपने हुनर को बढ़ा सकते हैं। यह मशीन 860 टांके प्रति मिनट देती है। इस प्रोडक्ट की खरीद पर कंपनी आपको 2 साल की वारंटी दे रही है।

(5) Singer 8280 Sewing Machine –

Best Sewing Machine in India

सिंगर 8280 सिलाई मशीन वजन में हल्की, पोर्टेबल और स्थापित करने में आसान है। यह मशीन भी उपयोगकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस मशीन को यूज करना बहुत ही आसान है। इस सिलाई मशीन में वह सभी विशेषताएं (Features) हैं, जो आपको सरल फैशन व सजावटी सिलाई के लिए चाहिए, जिसका यूज आप घर पर (Best Sewing Machine for Home Use) करना चाहते हैं। यह सिलाई मशीन आपको प्रति मिनट 800 टांके देती है। इस प्रोडक्ट की खरीद पर कंपनी द्वारा आपको 2 साल की वारंटी दी जाएगी।

ऊपर आपने Best Sewing Machine Reviews के बारे में पढ़ा। अब आपको मैं सिलाई मशीन खरीदने के फायदे (Silai Machine Ke Fayde) के बारे में भी बताऊंगी।

यह भी पढ़ें – 7 Best Steam Iron in Hindi

सिलाई मशीन के फायदे (Advantages of Sewing Machine in Hindi) :

Silayi Machine Ke Fayde –

  • सिलाई मशीन खरीदकर घर पर रखने से यह फायदा (Silai Machine Ke Fayde) होता है कि आप जब चाहे थोड़े-बहुत कटे-फटे कपड़ों को घर में ही सिल सकते हैं।
  • सिलाई मशीन घर में रखने से आपको बाहर सिलाई कराने नहीं जाना पड़ेगा और आपके समय (Time) की भी बचत होगी।
  • सिलाई मशीन के द्वारा (Silayi Machine Ke Fayde) आप आसानी से कोई भी नई डिजाइन का कपड़ा (Cloth) घर पर ही सिल सकते हैं।
  • यदि आप नये हैं और आपको सिलाई नहीं आती तो सिलाई मशीन (Sewing Machine) के द्वारा आप इसे जल्दी और आसानी से सीख सकते हैं और अपने हुनर (Talent) को बढ़ावा दे सकते हैं।
  • सिलाई मशीन के द्वारा आपका काम आसानी से और जल्दी (Fast) हो जाता है।

ऑनलाइन मार्केट से सिलाई मशीन खरीदने के फायदे (Advantages of Buying Sewing Machine from Online Market) :

ऑनलाइन मार्केट से सिलाई मशीन खरीदने पर आपको वह सभी लाभ मिलते हैं, जो बाजार से खरीदने पर मिलते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केट से मशीन खरीदने पर यदि मशीन पसंद नहीं आती तो आप इसे वापस (Return) भी कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आपको बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन भी मिल जाते हैं, जिनके द्वारा आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं और आपका सामान आपको घर बैठे मिल जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :

प्रश्न – सिलाई मशीन के कार्य क्या है (What is the Function of Sewing Machine)?

उत्तर – सिलाई मशीन का कार्य किसी भी कपड़े या अन्य चीज को आपस में एक धागे या फिर तार से सिलना होता है।

प्रश्न – सबसे अच्छी सिलाई मशीन कौन सी कंपनी की रहती है (Best Sewing Machine Company)?

उत्तर – इस पोस्ट में जितनी भी सिलाई मशीनों की कंपनी के नाम बताये गए हैं वो सभी कंपनियां सिलाई मशीनों के लिए बेस्ट हैं।

प्रश्न – सिलाई मशीन में कितने भाग होते हैं (How Many Parts are there in a Sewing Machine)?

उत्तर – एक सिलाई मशीन के लगभग 27 भाग होते हैं।

प्रश्न – सिलाई मशीन भारी कब चलती है (When Sewing Machine Running Heavy)?

उत्तर – एक सिलाई मशीन भारी तब चलती है जब उसकी बेल्ट बहुत ज्यादा कस जाती है।

प्रश्न – सिलाई मशीन की देखभाल कैसे की जाती है (How to Take Care of a Sewing Machine)?

उत्तर – आप सिलाई मशीन में समय समय पर तेल डालते रहें और उसकी नियमित रूप से सफाई करते रहें, इस तरह से आप सिलाई मशीन की अच्छे से देख-रेख कर सकते हैं।

प्रश्न – घरेलू सिलाई मशीनें क्या है (What is Domestic Sewing Machine)?

उत्तर – घरेलू सिलाई मशीनें वो मशीनें होती हैं जो घर में इस्तेमाल की जाती हैं।

प्रश्न – सिलाई मशीन के जनक कौन है (Who is the Father of Sewing Machine)?

उत्तर – सिलाई मशीन के जनक एलायस होवे हैं। इन्होने 10 सितंबर, 1846 में दुनिया की सबसे पहली सिलाई मशीन बनायी थी।

मुझे पूरी उम्मीद है कि आज की मेरी इस पोस्ट Best Sewing Machine के बारे में पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि कौन सी सिलाई मशीन आपके लिए बेस्ट होगी। अगर आपको मेरी यह Post अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर Share करें। यदि अभी भी आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप Comment के द्वारा पूछ सकते हैं। इस तरह की और भी पोस्ट का Notification पाने के लिए आप मेरे Blog को Subscribe करें या फिर Bell Icon को Press करें, Thanks!

Leave a Comment