Best Body Massager Machine - 10 बेस्ट मसाजर, जो बॉडी को दे राहत

10 सबसे अच्छे बॉडी मसाजर, जो आपकी बॉडी को दे राहत – Best Body Massager Machine

10 Best Body Massager Machine जो आपकी बॉडी को दे राहत

आजकल भागदौड़ वाली लाइफ में दिनभर काम करने के बाद बॉडी पूरी तरह थक जाती है। थकान से होने वाले दर्द, स्ट्रेस आदि को खत्म करने के लिए बॉडी मसाजर का इस्तेमाल किया जाता है। मार्केट में कई अलग-अलग ब्रांड्स का बॉडी मसाजर मिलता है। पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा बॉडी मसाजर कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस Top 10 Body Massager Machine के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने Best Body Massager Machine के बारे में डिटेल में।

10 Best Body Massager Machine

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि बॉडी मसाजर क्या होता है, Body Massager Buying Guide क्या है, Sabse Accha Body Massager Kaun Sa Hai, बॉडी मसाजर का Use कैसे करें, बॉडी मसाजर के फायदे क्या हैं इत्यादि।

10 Best Body Massager MachinesPrice
(1) AGARO Electric Full Body MassagerCheck
(2) Dr Physio Electric Full Body MassagerCheck
(3) Dolphin Electric Massager with VibrationCheck
(4) AGARO Full Body Hammer MassagerCheck
(5) JSB Infrared Body Massager MachineCheck
(6) Lifelong Full Body MassagerCheck
(7) Beurer MG 70 Full Body MassagerCheck
(8) Shiatsu Multifunction Massage Cushion MachineCheck
(9) WOMIKOL Massage Gun MassagerCheck
(10) JSB Leg & Foot MassagerCheck

बॉडी मसाजर क्या है – What is Body Massage Machine?

बॉडी मसाजर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। इसको हेड मसाजर और बैक मसाजर मशीन भी कहते हैं। यह मसाज के ज़रिए थकान, स्ट्रेस, बैक पेन, पैरों का दर्द, कमर दर्द, सिर दर्द, कंधों का दर्द, पसलियों का दर्द, फुल बॉडी पेन आदि को खत्म करने में Help करती है।

बॉडी मसाजर खरीदने का तरीका – How to Buy Body Massager ?

बॉडी मसाज मशीन खरीदते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, जो कि इस प्रकार हैं –

  • बॉडी मसाजर लेने से पहले अपना बजट सेट करें।
  • हमेशा एक अच्छी कंपनी का बॉडी मसाजर ही खरीदें।
  • कोई भी बॉडी मसाजर लेने से पहले उसके बारे में Online ज़रूर पढ़ें।
  • आपको बॉडी के किस पार्ट्स के लिए मसाजर चाहिए यह पहले से डिसाइड कर लें।
  • मसाजर लेते वक्त मालिश तकनीक ज़रूर चेक करें। मसाजर रोलिंग, सानना, हिट थेरेपी या कंपन तकनीक होनी चाहिए।
  • अच्छी क्वालिटी की सामग्री से बने Body Massager ही खरीदें, क्योंकि यह काफी मज़बूत होते हैं और लंबे समय तक चलते हैं।
  • बॉडी मसाजर लेते टाइम यह देखें कि मसाजर Use करने में आसान हो।
  • बॉडी मसाजर मशीन लेते टाइम सेफ्टी का ध्यान रखें। मसाजर में सेफ्टी के लिए शर्ट ऑफ टाइमर होना चाहिए।
  • IS मार्क हमेशा चेक करें।
  • अगर आप Shopping साइट्स से Buy करना चाहते हैं तो Users के रिव्यूज ज़रूर पढ़ें।
  • कम बिजली से चलने वाला बॉडी मसाजर ही खरीदें।

यह भी पढ़ें – 7 बेस्ट ब्लड प्रेशर मशीन

10 सबसे अच्छे बॉडी मसाजर – Best Body Massager :

आप अपने लिए सबसे अच्छा मसाजर खरीद सकें, इसलिए हम आपके लिए बेस्ट बॉडी मसाजर मशीन की लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें से आप अपने लिए कोई भी मसाजर Buy कर सकते हैं –

Top Body Massager Reviews –

(1) अगारो इलेक्ट्रिक फुल बॉडी मसाजर – AGARO Electric Full Body Massager :

AGARO Electric Full Body Massager

यह एक मज़बूत और टिकाऊ 3 मसाज हेड्स के साथ मिलने वाला सबसे अच्छा बॉडी मसाजर है। इसके Use से डीप टिश्यू मसाज के साथ फुल बॉडी मसाज किया जा सकता है। इस मसाजर की हैंडल पर एक नॉब लगी होती है, जिससे स्पीड को कम, ज़्यादा किया जा सकता है। इसका यूज करके बॉडी पर कहीं भी दर्द हो उस दर्द को मिनटों में ठीक किया जा सकता है।

(2) डॉक्टर फिजियो फुल बॉडी मसाजर – Dr Physio Electric Full Body Massager :

Dr Physio Electric Full Body Massager

यह 4 मसाज हेड्स वाला बेस्ट बॉडी मसाजर है। इसे दुनियाभर के लोग Use करते हैं। यह बिजली से चलने वाली डिवाइस है, जो आपको डीप टिश्यू टारगेटीज़ देते हुए बैक, टांग, कन्धों, नितम्बो आदि के दर्द ठीक करता है। इसके इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है, जिससे सर दर्द और स्ट्रेस जैसी Problem को दूर किया जा सकता है।

(3) डॉल्फिन इलेक्ट्रिक मसाजर विथ वाइब्रेशन – Dolphin Electric Massager with Vibration :

Dolphin Electric Massager with Vibration

यह डॉल्फिन शेप वाला फुल बॉडी मसाजर भी सबसे अच्छे बॉडी मसाजर की लिस्ट में शामिल है। इसके Shape और Long Handle की वजह से पीठ पर आराम से मसाज किया जा सकता है। साथ ही इसका यूज पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं। यह फुल बॉडी मसाजर Depression और Stress को दूर करने में Help करता है। इसको रोज़ाना उपयोग करने से Blood Circulation ठीक रहता है। साथ ही बॉडी के पार्ट्स और टिश्यू में पोषण और ऑक्सीजन पहुँचाने में Help मिलती है।

यह भी पढ़ें – 4 सबसे अच्छे ग्लूकोमीटर

(4) अगारो फुल बॉडी हैमर मसाजर – AGARO Full Body Hammer Massager :

अगारो फुल बॉडी हैमर मसाजर

इसमें 8 मसाज हेड्स, 6 स्पीड कंट्रोल, और 5 वाइब्रेशन भी होता है, जो फुल बॉडी मसाज देकर मिनटों में दर्द खत्म करता है। इसके इस्तेमाल से टांगों, पैरों और पीठ के दर्द को ठीक किया जा सकता है। यह टिश्यू तकनीक से पूरी बॉडी को मसाज देकर Relax करने में Helpful साबित होता है। इसलिए इसे भी बेस्ट बॉडी मसाजर कहा जाता है।

(5) जेएसबी इंफ्रारेड बॉडी मसाजर मशीन – JSB Infrared Body Massager Machine :

JSB Infrared Body Massager Machine

यह भी अब तक का Best Body Massager है, जो मिनटों में बॉडी पेन को ठीक करता है। इसे कलर थेरेपी भी कहा जाता है, जो स्किन को Naturally ठीक करने में हेल्प करता है। यह लंबे हैंडल वाला मसाजर गर्दन, पैरों, बैक और सख्त मांसपेशियों का दर्द ठीक करने में हेल्प करता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है।

(6) लाइफ लॉन्ग फुल बॉडी मसाजर – Lifelong Full Body Massager :

Lifelong Full Body Massager

इस बॉडी मसाजर को भी Best Full Body Massager Machine की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें आपको 3 मसाज हेड्स और हैंडल पर एक स्पीड कंट्रोल बटन मिलता है, जो स्पीड और दबाव कम ज़्यादा करता है। इसके उपयोग से स्किन टोनिंग, पेट फैट, जांघों का फैट और भी कई जगह के फैट को घटाया जा सकता है। इसका यूज करके मसाज और स्लिमिंग दोनों की जा सकती है।

(7) ब्यूरर एमजी 70 फुल बॉडी मसाजर – Beurer MG 70 Full Body Massager :

Beurer MG 70 Full Body Massager

यह अच्छी क्वालिटी वाला बेस्ट बॉडी मसाजर माना जाता है। इसकी हाई एंड इंफ्रा लाइट और मसाजर अच्छी तरह रिलैक्सेशन व बॉडी मसाज देकर थकान को दूर करने में हेल्प करते हैं।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छी नेबुलाइजर मशीन, जो सांस दिलाए आसानी से

(8) शिआत्सु मल्टीफंक्शन मसाज कुशन मशीन – Shiatsu Multifunction Massage Cushion Machine :

Shiatsu Multifunction Massage Cushion Machine

इस मसाजर को इस्तेमाल करने के बाद आप भी मानेंगे कि यह Best Massager for Pain Relief है। इसके इस्तेमाल से बैठे हुए, कुर्सी या मीटिंग में आराम से मसाज कर सकते हैं। इससे गर्दन, पीठ, कंधा और कमर को मसाज करके मिनटों में दर्द से राहत पा सकते हैं।

(9) वोमिकोल मसाज गन मसाजर – WOMIKOL Massage Gun Massager :

WOMIKOL Massage Gun Massager

यह 4 मसाज हेड्स वाली Best Body Massager Gun है। इसको 1 बार चार्ज करके 3 घंटे तक मसाज कर सकते हैं। इसके यूज से बॉडी रिलैक्स होती है और हड्डियों में होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। इसका इस्तेमाल स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के लिए बेस्ट होता है। यह खेलकूद में होने वाले दर्द, थकान, मांसपेशियों को होने वाली तकलीफ को रिपेयर मोड पर लेकर रिलीफ देने में मदद करता है।

(10) जेएसबी लेग एंड फूट मसाजर – JSB Leg & Foot Massager :

JSB Leg & Foot Massager

यह सबसे अच्छा लेग एंड फुट मसाजर है, जो मिनटों में पैरों को आराम देने में हेल्प करता है। इससे पिंडलियों का दर्द, पैरों का दर्द, अर्थराइटिस, वेरीकोस वेंस और एड़ियों का दर्द ठीक होता है, जिससे आप काफी रिलैक्स Feel करते हैं। पैरों का कैसा भी दर्द हो यह अपने जादू से उसे पलभर में ठीक करता है। साथ ही पैरों की थकान को भी खत्म करने में मदद करता है। यही वजह है कि इसे Best Massager for Leg Pain भी कह सकते हैं।

बॉडी मसाज मशीन के फायदे – Benefits of Body Massager Machine : 

बॉडी मसाजर को यूज करने के बहुत सारे फायदे हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं –

  • बॉडी मसाजर के यूज से मिनटों में थकान और स्ट्रेस को खत्म किया जा सकता है।
  • बॉडी मसाजर से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है।
  • यह मसाज के ज़रिए मांसपेशियों को Relax करने में Help करता है।
  • इसके इस्तेमाल से बॉडी पेन से राहत मिलती है।
  • इसके यूज से चोट के खतरे को कम किया जा सकता है।
  • इस मशीन का उपयोग करके स्किन टोन बेहतर बनाई जा सकती है।
  • बॉडी मसाजर से कई बड़ी बीमारियों को ठीक किया जा सकता है।
  • इसके इस्तेमाल से गठिया, फाइब्रोमायाल्गिया, कैंसर और गंभीर चोट आदि को ठीक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी वेट मशीन

बॉडी मसाजर इस्तेमाल करने का तरीका – How to Use Body Massager Machine ?

बॉडी मसाज करने वाली मशीन का यूज करना आसान है। आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके बॉडी मसाजर का उपयोग कर सकते हैं –

  1. मशीन के मैनुअल को पढ़ें और बॉडी मसाजर के बारे में पूरी जानकारी लें।
  2. बॉडी मसाजर की सेटिंग करें और उसे मसाज के लिए तैयार करें।
  3. अब जहां दर्द है उस जगह पर मशीन का इस्तेमाल करें।
  4. हमेशा मैनुअल में दिए गए टाइम के हिसाब से ही मसाजर का Use करें।
  5. मसाज हो जाने के बाद मशीन को ठंडा होने दें, मसाजर ठंडी होने के बाद ही रखें।
  6. बॉडी मसाजर का यूज करते टाइम दबाव डालने की ज़रूरत नहीं होती है।
  7. बॉडी मसाजर को Safe और सूखी जगह पर रखें।
  8. इसे बच्चों से हमेशा दूर ही रखें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions :

प्रश्न – मसाज करने वाली मशीन कितने रुपए की आती है (Body Massager Machine Price)?

उत्तर – मसाज करने वाली मशीन की कीमत आप ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – पूरी बॉडी की मसाज कैसे करें (How to Do Full Body Massage)?

उत्तर – पूरी बॉडी की मसाज आप फुल बॉडी मसाजर मशीन से कर सकते हैं।

प्रश्न – बॉडी मसाज करने से क्या फायदा होता है (What is the Benefits of Body Massage)?

उत्तर – बॉडी मसाज आपकी बॉडी में स्ट्रेस और टेंशन पैदा करने वाले कार्टिलोस हॉर्मोन का लेवल कम करता है। साथ ही हड्डियों के दर्द से राहत मिलती है।

प्रश्न – बॉडी मसाज कितने प्रकार का होता है (How Many Types of Body Massage)?

उत्तर – बॉडी मसाज कई प्रकार के होते हैं, जो आपके शरीर के पेन और स्ट्रेस को दूर करने के लिए बॉडी के विभिन्न हिस्सों पर फोकस करते हैं। जैसे – फेस मसाज, हेयर मसाज, हेड मसाज, बॉडी मसाज, पैरों की मसाज आदि शामिल है।

प्रश्न – बॉडी मसाज का उपयोग किस लिए किया जाता है (What is Body Massage Used for)?

उत्तर – बॉडी को रिलैक्स करने के लिए बॉडी मसाज किया जाता है।

प्रश्न – क्या मसाज मशीन सेहत के लिए अच्छी है (Is Massage Machine Good for Health)?

उत्तर – हां बिल्कुल, मसाजर मशीन आपके बॉडी के दर्द को ठीक करके बॉडी रिलैक्स करने का काम करती है, जिससे आपकी सेहत अच्छी रहती है।

प्रश्न – बॉडी मसाज कैसे की जाती है (How is Body Massage Done)?

उत्तर – आप बॉडी मसाजर के ज़रिये आराम से बॉडी मसाज कर सकते हैं।

प्रश्न – बॉडी मसाज के लिए क्या करना चाहिए (What to do for Body Massage)?

उत्तर – बॉडी मसाज के लिए बॉडी मसाज मशीन खरीदनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छी ट्रेडमिल, जो आपको रखे फिट

आशा है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट से Best Massager Machine से सम्बंधित पूरी जानकारी हो मिल गयी होगी। इसकी मदद से अब आप बिना किसी परेशानी के सबसे अच्छा बॉडी मसाजर खरीद सकते हैं।

यदि आपको मेरा यह 10 Best Body Massager Machine वाला आर्टिकल सच में काम का लगा हो तो प्लीज इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर दोस्तों के साथ भी शेयर करें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और बेस्ट प्रोडक्ट्स का चुनाव करने के लिए हमारे इस Blog से जुड़े रहें, Thanks!

Leave a Comment