घर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर (Best Inverter for Home in India 2023) –
Best Inverter for Home – जैसा कि हम सभी जानते हैं बिजली (Electricity) हमारे लिए कितनी जरूरी है। आज के दौर में हम हर काम के लिए बिजली पर निर्भर हो गए हैं। चाहे घर हो, ऑफिस हो या फिर कोई भी जगह हो बिना बिजली के हम कहीं भी कोई भी काम नहीं कर सकते। किसी भी प्रकार के मनोरंजन (Entertainment) जैसे – टेलीविजन, मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि के लिए भी हमें बिजली की आवश्यकता होती है। ऐसे में कुछ घंटों के लिए बिजली का चले जाना हमारे काम और Entertainment दोनों को रोक देता है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में तो यह समस्या ना के बराबर रहती है, लेकिन छोटे शहरों, कस्बों और गांव में अक्सर बिजली चले जाने की परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसी Condition में हम इनवर्टर की मदद ले सकते हैं और बिजली जाने के बाद भी बिना किसी रूकावट के अपना काम पूरा कर सकते हैं। घर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि Inverter Kya Hai।
4 Best Inverter for Home | Price |
(1) Luminous Zelio 1100 Inverter with RC18000150 Ah Tubular Battery | Check |
(2) Luminous Zelio+1100 Home Pure Sine Wave Inverter UPS | Check |
(3) Exide 850 VA Home UPS+150 Ah Battery | Check |
(4) Microtek UPS Sebz 1100 VA Pure Sine Wave Inverter | Check |
इनवर्टर क्या है (What is Inverter in Hindi) ?
इनवर्टर एक ऐसी इलेक्ट्रिक युक्ति (Electric Device) होती है, जिसका इस्तेमाल DC करंट को AC करंट में बदलने के लिए किया जाता है। इसके अलावा AC करंट को DC करंट में भी बदला जा सकता है।
यदि आम भाषा में कहा जाए तो इनवर्टर एक ऐसा उपकरण होता है, जिससे हम बैटरी की मदद से बिजली (Electricity) पैदा कर सकते हैं तथा मेन बिजली के आ जाने पर इनवर्टर की बैटरी को चार्ज भी कर सकते हैं।
आइए अब हम इसी के साथ आगे बढ़ते हैं और सर्वश्रेष्ठ Inverter (Top Inverter for Home in India) के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें – 6 सर्वश्रेष्ठ वैक्यूम क्लीनर
इनवर्टर की जानकारी –
घर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर (Top 4 Best Inverter for Home in India in Hindi ) –
आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 4 बेस्ट इनवर्टर (4 Best Inverter in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि किफायती और Affordable दोनों ही रूप में अच्छे माने जाते हैं –
Best Inverter for Home in India 2023 –
(1) Luminous Zelio 1100 Inverter with RC18000150 Ah Tubular Battery –
ल्यूमिनस इनवर्टर के लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्रांड है। ज्यादातर घरों में आपको इसी Brand का Inverter मिल जाएगा। यह एक बहुत ही ताकतवर (Powerful) इनवर्टर है, जो आपके रेफ्रिजरेटर का लोड भी आसानी से सहने की ताकत रखता है। ल्यूमिनस जीलियो 1000 Inverter की क्षमता 900VA है। यह इनवर्टर भारत के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस Inverter में आप मिक्सर को भी चला सकते हैं। बिजली आ जाने पर यह इसमें लगी 32-Bit DSP प्रोसेसर इनवर्टर की बैटरी को अपनी आवश्यकतानुसार चार्ज करता रहता है। इस Inverter में MCB भी लगा होता है, जो कि इनवर्टर को शॉर्ट सर्किट होने से बचाए रखता है। इसके अलावा यह हमें बैटरी के खत्म होने की Warning भी देता है। यह UPS Mode बैटरी से अधिक पॉवर Consume करता है।
विशेषताएं (Features) –
- सिन वेव टेक्नोलॉजी में 900VA का इस्तेमाल किया गया है।
- इसमें 12V बैटरी लगी है।
- इसकी क्षमता 150Ah है।
- इसमें 32-प्रोसेसर का प्रयोग हुआ है।
- यह अधिकतम 685W बल्ब के लोड को सहन कर सकता है।
- इसमें 1 LED TV, 3 ट्यूब लाइट और 3 पंखे चलाने की क्षमता होती है।
गुण (Qualities) –
- यह हमें LCD मॉनिटर चार्ज लेवल दिखाता (Show) है।
- इसे आवश्यकतानुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें UPS मोड भी है।
कमियां (Drawbacks) –
(2) Luminous Zelio+1100 Home Pure Sine Wave Inverter UPS –
ल्यूमिनस जीलियो प्लस 1100 प्योर सिन वेव Inverter UPS है और यह हर प्रकार की बैटरी से चलता है। इस इनवर्टर के लिए बैटरी अलग से खरीदनी पड़ती है। इस इनवर्टर के सभी फीचर्स बहुत ही आकर्षक हैं। इस इनवर्टर में MCB लगा होता है जो Inverter को शॉर्ट सर्किट होने से बचाए रखता है। वैसे यदि ल्यूमिनस की बात करें तो ल्यूमिनस के हर इनवर्टर में सुरक्षा (Safety) के लिए MCB का Use होता है। यदि आपके घर में UPS फॉल्ट भी होता है तो इसका बायपास बटन पॉवर सप्लाई को नहीं रोकता। यह शोर नहीं होने देता। इसमें लगा 32-बिट DSP प्रोसेसर बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को कंट्रोल में रखता है। इस इनवर्टर में LCD लगा होता है जो हमें बैटरी चार्ज की डिटेल्स देता है। यह हमें 2 साल की वारंटी के साथ मिलता है।
विशेषताएं (Features) –
- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस इनवर्टर को बनाया गया है।
- इसमें सभी प्रकार की बैटरी का प्रयोग किया जा सकता है।
- प्योर सिन वेव इनवर्टर 900VA की क्षमता के साथ में उपलब्ध है।
- इसमें एक ही बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके द्वारा हम 3 ट्यूब लाइट, 3 CFL, 1 LCD TV तथा 1 कूलर भी आराम से चला सकते हैं।
गुण (Qualities) –
- इसके फीचर्स बहुत ही दमदार हैं।
- इस इनवर्टर के द्वारा हम मिक्सर, ग्राइंडर और कूलर चला सकते हैं।
कमियां (Drawbacks)-
(3) Exide 850 VA Home UPS+150 Ah Battery –
एक्साइड इनवर्टर के फीचर्स बहुत ही अच्छे हैं। इस Inverter को मेंटेन करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसका LCD डिस्प्ले% का लोड, बैटरी पॉवर की स्थिति तथा वोल्टेज की जानकारी हमें देता है। इसमें लगा ऑटो सेंस इंटेलिजेंस कंट्रोल टेक्नोलॉजी बैटरी को ज्यादा समय तक चलने में सहायता करता है। इस Inverter में ज्यादा से ज्यादा 580W तक का भार उठाने की क्षमता है। अपनी आवश्यकता के अनुसार यह खुद को चार्ज कर लेता है। यह इनवर्टर 4 साल की Warranty के साथ मिलता है। यह इनवर्टर एक जेल के साथ मिलता है, जिसके द्वारा यह सुरक्षित रहता है तथा पानी के छलकाव से भी बचा रहता है।
विशेषताएं (Features) –
- इसमें जेल बैटरी को मेंटेन नहीं करना पड़ता।
- इसमें UPS सिस्टम DSP के साथ में मिलता है।
- इस इनवर्टर में LCD के द्वारा इनवर्टर की स्थिति (Condition) के बारे में पता चलता है।
- यह इलेक्ट्रोलाइट लेवल को भी दिखाता है।
गुण (Qualities) –
- यह Inverter कम जगह लेता है।
- इसमें जेल को ढकने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
- यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
- इसमें बैटरी को मेंटेन करने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
यह भी पढ़ें – 4 सबसे अच्छे ग्लूकोमीटर
कमियां (Drawbacks) –
(4) Microtek UPS Sebz 1100 VA Pure Sine Wave Inverter –
माइक्रोटेक का इनवर्टर एक सिंगल बैटरी का इनवर्टर है, जो कि साइज में बाकि इनवर्टर से थोड़ा बड़ा है। इस इनवर्टर को सर्विस और मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। यह किसी प्रकार की आवाज नहीं करता है। इसमें लगा ऑटोसेंस इंटेलिजेंस कंट्रोल टेक्नोलॉजी बैटरी को अधिक समय तक चलाने में सहायता करता है। यह अपनी आवश्यकतानुसार खुद से चार्ज हो जाता है। यह आपको मल्टी-स्टेज बैटरी चार्जर के साथ मिलता है। इसमें LED डिस्प्ले भी लगा हुआ है जिसके द्वारा आप इनवर्टर के स्टेटस को देख सकते हैं और यदि इसमें कोई गड़बड़ी आती है तो यह आपको Warning भी देता है। यह 100 से 300V की वोल्टेज में भी आसानी से अपना कार्य करता है। यह इनवर्टर 2 साल की वारंटी के साथ आपको मिलता है। माइक्रोटेक का यह Inverter बिना बैटरी के मिलता है। इसमें आपको अलग से बैटरी खरीद कर लगानी पड़ेगी।
विशेषताएं (Features) –
- यह Inverter प्रोटेक्शन फीचर के साथ आपको मिलता है।
- इसमें 1100VA की क्षमता है।
- यह इनवर्टर 100 से 300V तक की रेंज में भी अपना कार्य करने की क्षमता रखता है।
- यह एक Pure Sine Inverter है।
- यह Inverter 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।
गुण (Qualities) –
- इस Inverter में अच्छी सुविधाएं मिलती हैं।
- इसमें सुरक्षा पर भी ध्यान दिया गया है।
- यह Inverter एक प्योर सिन इनवर्टर है।
कमियां (Drawbacks) –
ऊपर आपने जाना घर के लिए 4 सबसे अच्छे इनवर्टर के बारे में। अब आगे हम जानते हैं कि इन्वर्टर लेते समय हमें किन- बातों का ख्याल रखना चाहिए।
इनवर्टर खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें (Things to Keep in Mind when Purchasing Inverters) –
बेस्ट इन्वर्टर इन हिंदी की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इनवर्टर लेते समय आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए –
Inverter Buying Guide in Hindi –
- अपनी जरूरत के अनुसार ही Inverter का चयन करना जरूरी है। याद रखें कि इनवर्टर जनरेटर नहीं होता है। Inverter एक सीमित मात्रा में ही पॉवर बैकअप देता है। ऐसे में आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि आपको कितने बल्ब, पंखे और इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलाने हैं, जिनके लिए आपको पॉवर बैकअप की आवश्यकता है।
- इनवर्टर खरीदते समय उसकी बैटरी का चयन समझदारी से करें। वैसे तो आमतौर पर इनवर्टर के लिए आपको बैटरी अलग से खरीदनी होती है। इसके अलावा कुछ ऐसी ब्रांडेड कंपनियां भी है जो Inverter और बैटरीज साथ में देती हैं। लेकिन दोनों तरह की कंडीशन में आपको बैटरी का Selection समझदारी से करना होगा।
- इनवर्टर खरीदते समय उसके प्रकार के बारे में जरूर जाने लें। इनवर्टर दो प्रकार के होते हैं मॉडिफाइड साइन वेव इनवर्टर तथा प्योर साइन वेव इनवर्टर। यदि इनवर्टर की कीमत (Price) की बात करें तो मॉडिफाइड साइन वेव इनवर्टर प्योर साइन वेव इनवर्टर की अपेक्षा सस्ते होते हैं। लेकिन वहीं अगर क्वालिटी की बात करें तो प्योर साइन वेव इनवर्टर ज्यादा अच्छे माने जाते हैं।
- आप जब भी Inverter खरीदें आप इनवर्टर और उसकी बैटरी की वारंटी, गारंटी और सर्विस सपोर्ट के बारे में अच्छे से जानकारी ज़रूर ले लें।
- आजकल मार्केट में Inverter के साथ ही होम यूपीएस भी उपलब्ध है। यह इनवर्टर तथा यूपीएस दोनों का कार्य पूरा करता है। जहां एक सामान्य सा Inverter स्विच होने में 500 मिली सेकंड का समय ले लेता है, वहीं होम UPS केवल 3 से 5 सेकंड में ही स्विच हो जाता है। आप अपनी आवश्यकतानुसार दोनों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।
मैं उम्मीद करती हूं कि Best Inverter for Home Use की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि आपको किस तरह का इनवर्टर खरीदना चाहिए। यदि आपको आज की यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी शेयर करें, Thanks।
यह भी पढ़ें – भारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव
Nice post i got help with this post
Thanks, Keep Visiting