Best Fridge Brand - 7 बेस्ट फ्रिज, जो आपके परिवार के लिए है परफेक्ट

7 सबसे अच्छी फ्रिज, जो आपके परिवार के लिए है परफेक्ट – Best Fridge Brand 2024

7 Best Fridge Brand 2024 आपके लिए

Best Fridge Brand – आजकल की भागदौड़ वाली लाइफ में काम को आसान करने के लिए अधिकतर मशीनें बनाई गई हैं, जिसमें से एक फ्रिज भी है। आज के समय में घर में Fridge का होना बहुत जरूरी सा हो गया है। फ्रिज (Refrigerator) एक ऐसा उपकरण है जो हमारे बहुत सारे काम को आसान कर देता है। यह पानी ठंडा करने, बर्फ जमाने के साथ साथ खाना, फल, सब्जी, अंडे, दूध, मक्खन आदि सामान रखने के काम भी आती है।

Best Fridge Brand in India

अगर आप एक अच्छी फ्रिज खरीदना चाहते हैं और आपको यह नहीं पता कि सबसे अच्छी फ्रिज कौन सी है तो आप हमारी इस 7 Best Fridge Brands की पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बेस्ट फ्रिज कंपनी इन इंडिया (Best Fridge in India) के बारे में बताएंगे।

क्योंकि फ्रिज एक बार ही खरीदी जाती है तो इसे खरीदते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। आजकल अलग-अलग टाइप की छोटी बड़ी Fridge फॅमिली के हिसाब से मार्केट में उपलब्ध (Available) है। आप जिस Refrigerator का भी चुनाव करें, उसके फायदे तथा नुकसान के बारे में जान लें।

7 Best Fridge BrandsPrice
(1) LG 190 L 4 Star Inverter Single Door RefrigeratorCheck
(2) Samsung 244L Inverter Frost Free Double Door RefrigeratorCheck
(3) Whirlpool 190 L Direct-Cool Single Door RefrigeratorCheck
(4) Godrej 190 L Direct-Cool Single Door RefrigeratorCheck
(5) LG 260 L  Double Door RefrigeratorCheck
(6) Samsung 192 L Direct Cool Single Door RefrigeratorCheck
(7) LG 687 L Side-by-Side RefrigeratorCheck

फ्रिज खरीदते समय इन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखें – Keep These Important Things in Mind When Buying a Fridge :

फ्रिज की कीमत (Fridge Price) –

मार्केट में बहुत सारी फ्रिज उपलब्ध हैं। कुछ साइज में बड़े तो कुछ नॉर्मल साइज़ के हैं। फ्रिज की क्वालिटी के हिसाब से इनकी कीमत अलग-अलग होती है। जैसे – सिंगल डोर फ्रिज 10000 रुपये के करीब शुरू होकर 18000 रुपये तक जाती है। वहीं डबल डोर फ्रिज 20000 रूपए से 30000 रुपये तक की होती है। अब आती है साइड बाय साइड फ्रिज जो 45000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक जाती है।

फ्रिज के ब्रांड्स (Best Fridge Brand in India) –

बेस्ट फ्रिज (Best Fridge for Home Use) लेने से पहले फ्रिज के ब्रांड के बारे में जानना बहुत जरूरी है। फ्रिज के Brand को नजर अंदाज ना करें। क्योंकि इनके ब्रांड के आधार पर ही फ्रिज में अच्छे कंप्रेसर लगाये जाते हैं। ज्यादातर लोग इस उलझन में होते हैं कि कौन से ब्रांड की फ्रिज लें? तो मैं आपकी उलझन दूर कर देती हूं। भारत के सबसे अच्छे ब्रान्ड्स (Best Fridge Brand) में एलजी, सैमसंग, गोदरेज, व्हर्लपूल, हायर आदि ब्रान्ड्स शामिल हैं।

फ्रिज में जगह (Place in the Fridge) –

फ्रेंड्स अगर आप फ्रिज खरीदने जाते हैं तो फ्रिज के अंदर कितनी जगह है यह ज़रूर चेक करें। फ्रिज की जगह जितनी ज़्यादा होगी सामान रखने में उतनी ही आसानी होगी। फ्रिज में डोर के साइड वाली जगह जरूर देखें कि कितनी बड़ी है। बॉटल्स रखने के लिए सही है या नहीं? सब्जी, फल, खाना आदि रखने की कितनी जगह है? यह सब जानने के बाद ही फ्रिज का चुनाव करें।

यह भी पढ़ें6 सर्वश्रेष्ठ मिक्सर ग्राइंडर, काम को बनाएं आसान

परिवार के साइज़ अनुसार फ्रिज खरीदें (Buy Best Fridge in India by Family Size) –

फ्रिज खरीदते समय इन बातों को ध्यान में रखें कि आपका परिवार कितना बड़ा है। परिवार में कितने लोग हैं। फ्रिज लोगों के हिसाब से ही लें। जैसे – 2-3 लोगों के लिए 150-220 लीटर की सिंगल डोर फ्रिज सही रहती है।

अगर आपका परिवार बड़ा है, उसमें 2-3 से अधिक लोग हैं तो 250-350 लीटर की डबल डोर फ्रिज लें। क्योंकि इसमें काफी जगह होती है, और ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सकता है। डबल डोर के बाद आती है 240-350 लीटर वाली ट्रिपल डोर फ्रिज, जो कि 5-8 लोगों के लिए बेस्ट है।

7 सबसे अच्छे रेफ्रिजरेटर – Best Refrigerator Brand in India :

Best Refrigerator Reviews India –

(1) एलजी सिंगल डोर फ्रिज – LG 190 L 4 Star Inverter Single Door Refrigerator :

Best Brand of Refrigerator

Best Brand of Refrigerators in India – भारत की सबसे अच्छी फ्रिज में से एक यह एलजी फ्रिज है। यह फ्रिज 190 लीटर की है। साथ ही इसमें अच्छी क्वालिटी वाला इन्वर्टर कंप्रेसर लगा हुआ है, जिस कारण बिजली चले जाने पर आप इसे इन्वर्टर से भी चला सकते हैं। अगर आप इस फ्रिज को चूस करते हैं तो जान लें कि यह बिजली की बचत करती है। 

इसमें 90 वॉट से लेकर 310 वॉट बिजली लगती है। इस फ्रिज की सब्ज़ी रखने वाली टोकरी 12.6 लीटर की है। इसमें कांच की अलमारियाँ लगी होती हैं। एलजी फ्रिज की पानी ठंडा करने तथा बर्फ जमाने की क्षमता अधिक है। इस फ्रिज को आप आराम से ले सकते हैं। क्योंकि इसकी कीमत (Best Fridge Under 20000) आपके बजट के हिसाब से है। आपको इसमें Product पर 1 साल की और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी भी मिलेगी।

(2) सैमसंग डबल डोर फ्रिज – Samsung 244L Inverter Frost Free Double Door Refrigerator :

Sabse Acchi Fridge

Best Refrigerator Under 30000 – सैमसंग डबल डोर फ्रिज मतलब 2 दरवाजे वाली फ्रिज। अधिकतर लोग सैमसंग कंपनी (Best Brand of Fridge in India) की फ्रिज लेना पसंद करते हैं। इस फ्रिज में एक दरवाजा ऊपर एक नीचे की तरफ है। यह फ्रिज 244 लीटर की है। इस फ्रिज की यह खासियत है कि इसे इनवर्टर पर चला सकते हैं। साथ ही इसमें ज्यादा बर्फ जम जाने पर खुद ब खुद पिघल जाता है।

सैमसंग फ्रिज में 220 वॉट बिजली लगती है। इस फ्रिज में पानी जल्दी ठंडा होता है। साथ ही इसमें खाने का सामान लंबे समय तक ताज़ा रहता है। सैमसंग कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल तथा कम्प्रेसर पर 10 साल वारंटी दे रही है।

(3) व्हर्लपूल सिंगल डोर फ्रिज – Whirlpool 190 L Direct-Cool Single Door Refrigerator :

Best Fridge Brand

Top Fridge Company in India – व्हर्लपूल की यह फ्रिज 190 लीटर की है, जो 203 वॉट तक बिजली लेती है। आपको इस फ्रिज में अलग-अलग तरह की टोकरियां मिलेंगी। इनमें आप काफी सारे सामान रख सकते हैं। यह सिंगल डोर वाली फ्रिज है। इसके डोर में आपको आवश्यकतानुसार अलमारियाँ दी गई हैं।

इस फ्रिज में अनेक प्रकार के रंग मिलेंगे। यह सर्फ देखने में ही Attractive नहीं है, बल्कि काम करने में भी काफी अच्छी है। इसमें आपको 1 साल की वारंटी तथा कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी।

यह भी पढ़ेंभारत के 5 सबसे अच्छे माइक्रोवेव ओवन

(4) गोदरेज सिंगल डोर फ्रिज – Godrej 190 L Direct-Cool Single Door Refrigerator :

Best Fridge Brand For Home

Best Brand of Fridge to Buy – गोदरेज एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्रांड है, जो भारत के लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है। गोदरेज की यह फ्रिज आकर्षक दिखने के साथ-साथ इसमें कई सारी खूबियाँ भी हैं। जैसे 1 साल में 210 वॉट बिजली लेती है, स्टेबलाइजर के बिना भी चलाया जा सकता है।

27.2 लीटर की इस फ्रिज में टोकरियाँ, बर्फ की ट्रे, दरवाजे में अलमारियाँ बनी हैं, जिसमें आप आराम से अपनी आवश्यकतानुसार सामान रख सकते हैं। यह एक सिंगल डोर फ्रिज है। यदि आप इस फ्रिज को खरीदते हैं तो कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी के साथ कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी देगी।

(5) एलजी डबल डोर फ्रिज – LG 260 L  Double Door Refrigerator :

एलजी डबल डोर फ्रिज

Top Fridge Under 30000 – यह फ्रिज 260 लीटर, 100 से 310 वॉट स्टेबलाइजर की दो दरवाजे वाली फ्रिज है। इसमें एक दरवाजा फ्रीज़र का तो दूसरा रेफ्रीजिरेटर का है। यह फ्रिज कूलिंग अच्छी करती है। इसमें टोटल 14 ट्रे हैं।

इस फ्रिज की खासियत यह है कि अगर गलती से फ्रिज का दरवाजा खुला छोड़ दें तो फ्रिज में अलार्म बजने लगेगा। वहीं लाइट जाने पर आप इसे इन्वर्टर से कनेक्ट कर सकते हैं। इस फ्रिज की वारंटी 1 साल, साथ ही कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी गई है।

(6) सैमसंग सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर – Samsung 192 L Direct Cool Single Door Refrigerator :

Top Fridge Brand in India

Top Fridge in India – सैमसंग कंपनी द्वारा बनाई गई यह 292 लीटर की एक दरवाजे वाली फ्रिज (Single Door Fridge) है, जो 230 वॉट बिजली लेती है। इस फ्रिज का मॉडल नंबर RR19R2412SE है। साथ ही यह स्टेनलेट-स्टील से बनी है। इसमें आपको काँच की अलमारियाँ दी जाती हैं। वहीं इस फ्रिज में चाइल्ड लॉक व 167 लीटर सामान रखने की क्षमता है। इस फ्रिज के फ्रीज़र की क्षमता 25 लीटर है।

लाइट चले जाने पर इस फ्रिज को इन्वर्टर से चलाया जा सकता है। कंपनी की तरफ से मैनुएल कार्ड तथा वारंटी कार्ड दिया जाता है। यह फ्रिज हर तरह से बेहतर मानी जाती है। अगर आप यह फ्रिज खरीदते हैं तो Product पर आपको 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी।

(7) एलजी साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर – LG 687 L Side-by-Side Refrigerator :

 एलजी साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर

Top Fridge Company in India – 687 लीटर की साइड बाय साइड फ्रिज स्पेशली बड़ी फैमिली के लिए बनाई गई है। ज्यादा लोगों के लिए यह बेस्ट फ्रिज इन इंडिया (Best Fridge Brand) मानी जाती है। इसका नंबर GCB247SLUV है। फ्रिज की ऊंचाई 178 तथा चौड़ाई 90, गहराई 74 सेंटीमीटर है। साथ ही इसमें बाहर डिजिटल बटन लगा है, जो फ्रिज के तापमान को कंट्रोल करता है। साइड बाय साइड फ्रिज का कलर प्लैटिनम सिल्वर है।

इसमें बहुत सारी अलमारियां मिलेंगी, चाइल्ड लॉक, रोशनी के लिए LED बल्ब आदि मिलेंगे। इस फ्रिज में बहुत सारा सामान रखने की जगह है। कंपनी मैन्युअल कार्ड और वारंटी कार्ड भी दे रही है। इस फ्रिज का डोर एक राइट साइड, एक लेफ्ट साइड खुलता है। यह फ्रिज भी इन्वर्टर (Best Inverter Fridge) से चलाई जा सकती है। बाकी Company की तरह यह कंपनी भी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी के साथ कंप्रेसर पर 10 साल वारंटी दे रही है।

फ्रिज की जानने वाली महत्वपूर्ण बातें – Important Things to Know About Fridge :

  • फ्रिज में कितना स्पेस है, क्या आप अपनी आवश्यकतानुसार सामान रख सकते हैं।
  • रेफ्रिजरेटर पर 1 साल तथा कंप्रेसर पर 10 साल वारंटी मिल रही है या नहीं।
  • फ्रिज स्टेनलेट स्टील के बने हैं या नहीं।
  • रेफ्रिजरेटर में कूलिंग कितनी जल्दी होती है।
  • इसमें बिल्ट इन कार्बन है या नहीं? यह खराब गंद को बाहर करता है।
  • फ्रिज तापमान 0 डिग्री F, रेफ्रिजरेटर तापमान 40 डिग्री F है या नहीं।
  • आपकी फ्रिज में वोल्टेज पता करने का कोई सिस्टम है या नहीं।
  • रेफ्रिजरेटर लेते समय यह ध्यान दें कि फ्रिज के पार्ट्स आपके शहर में मिलेंगे या नहीं।
  • फ्रिज का साइज आपके परिवार के हिसाब से है या नहीं।
  • फ्रिज की रेक और अलमारियाँ Fixed हैं या निकलती है।

यह भी पढ़ेंखाना पकाने के लिए 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर

फ्रिज को घर पर रखने का तरीका – How to Keep the Fridge at Home :

फ्रिज को कभी ऑफ न करें। फ्रिज हमेशा ऑन रखें। ऑफ करने से फ्रिज खराब होने का खतरा रहता है। फ्रिज को हफ्ते (Weekly) में साफ करें, जिससे उसमें कोई गंध ना रहे और वह ज्यादा दिनों तक नई दिखे। फ्रिज को साफ करते समय फ्रिज ऑफ कर दें।

फ्रिज में से बर्फ निकालते समय छूरी या किसी भी औज़ार का यूज़ बिल्कुल भी नहीं ना करें। ऐसा करने से फ्रिज को भारी नुकसान हो सकता है। फ्रिज को बाहरी जगह पर न रखें। वोल्टेज के उतार-चढ़ाव ज्यादा या कम होने पर स्टेप्लाइज़र का इस्तेमाल करें। इन सारी बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है।

ऑनलाइन फ्रिज खरीदने के फायदे – Advantages of Buying Refrigerator Online :

तो दोस्तों आइए आपको बताते हैं ऑनलाइन फ्रिज खरीदने के फायदे। ऑनलाइन फ्रिज ऑर्डर करने पर आपको बहुत सारी फैसिलिटीज़ मिलती हैं। जैसे – फ्रिज आपके घर पर डिलीवर की जाएगी, ऑनलाइन फ्रिज पर Offers भी मिलेंगे। साथ ही अलग-अलग पेमेंट के ऑप्शन भी आपको मिलते हैं। फ्रिज पसंद न आने पर आप इसे वापस भी कर सकते हैं।

फ्रिज से रिलेटेड अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions Related to Fridge : 

प्रश्न – कौन से ब्रांड का फ्रिज लेना चाहिए (Which Brand of Fridge Should Be Taken) ?

उत्तर – आजकल अनेक प्रकार के ब्रांड के फ्रिज मार्केट में मिलते हैं, जिनमें से सबसे अच्छे ब्रांड एलजी, गोदरेज, व्हर्लपूल, सैमसंग आदि हैं। इन ब्रांड्स के फ्रिज लेकर आप निराश नहीं होंगे।

प्रश्न – फ्रिज लेने के क्या फायदे हैं (What are the Benefits of Taking a Fridge) ?

उत्तर – फ्रिज आजकल की लाइफ में बहुत जरूरी सी हो गयी है। मानो इसके बिना लोगों का आधा काम रुक सा जाता है। फ्रिज लेने से हमें किचन में सुविधा मिलती है, जैसे – खाना रखना, सबज़ी, अंडा, दूध, फल, नॉनवेज आदि सामान रखने में आसानी होती है, जो फ्रिज में लंबे समय तक फ्रेश रहता है, साथ ही यह हमें बर्फ तथा ठंडा पानी भी प्रदान कराती है।

प्रश्न – फ्रिज की कीमत कितनी होती है (How Much Does the Fridge Cost) ?

उत्तर – फ्रिज अलग-अलग कीमतों की आती हैं। यह आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप कौन सा फ्रिज ले सकते हैं। फ्रिज की कीमत 10,000 रुपये से शुरू होकर तीन लाख रुपये तक जाती है।

प्रश्न – फ्रिज में बदबू आए तो क्या करें (What to Do If Your Fridge Smells Bad)?

उत्तर – फ्रिज में बदबू आए तो सफ़ेद सिरके या खाने वाले सोडा का इस्तेमाल करें।

प्रश्न – फ्रिज को कितने घंटे चालू रखना चाहिए (How Many Hours Fridge Should Be On)?

उत्तर – फ्रिज को 24 घंटे चालू रखना चाहिए, नहीं तो इसमें रखा सामान ख़राब हो सकता है।

यह भी पढ़ेंभारत की 7 सर्वश्रेष्ठ कपड़ा प्रेस करने वाली स्त्री

उम्मीद करती हूं कि 7 Best Fridge Brands in India की यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। अगर आज की यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram, LinkedIn आदि पर शेयर करें। इस प्रकार की और भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप इस ब्लॉग को Subscribe कर सकते हैं। या Bell Icon को दबाएं, Thanks!

7 thoughts on “7 सबसे अच्छी फ्रिज, जो आपके परिवार के लिए है परफेक्ट – Best Fridge Brand 2024”

Leave a Comment