ठंडी हवा के लिए 8 सबसे अच्छे सीलिंग फैन – Best Ceiling Fan 2024

8 Best Ceiling Fan 2024 जो कमरा करें ठंडा

गर्मियों में सीलिंग फैन यानी छत पंखे का रूम में लगना बहुत ज़रूरी होता है। यह बाहर की हवा खींचकर पूरे रूम में हवा देने का काम करता है। अगर आप एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो भी ठंडी हवा रूम में फैलाने के लिए सीलिंग फैन बहुत ज़रूरी होता है। बहुत सारे लोग अलग-अलग कंपनी के सीलिंग फैन का Use करते हैं, पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 8 Best Ceiling Fan के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Ceiling Fan for Home के बारे में डिटेल में।

8 Best Ceiling Fan

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि सीलिंग फैन क्या होता है, सीलिंग फैन Buying Tips क्या है, Best Ceiling Fan in India कौन कौन से हैं, सीलिंग फैन के फायदे (Advantages) क्या हैं इत्यादि।

8 Best Ceiling FansPrice
(1) Bajaj Frore 1200mm Ceiling Fan Check
(2) Crompton Hill Briz 1200mm High Speed Fan Check
(3) Havells Enticer 1200mm HPLV Ceiling Fan Check
(4) Havells Festiva 1200mm Dust Resistant Fan Check
(5) Havells Andria 1200mm Dust Resistant Fan Check
(6) Atomberg Renesa 1200mm BLDC Fan Check
(7) Atomberg Efficio 1200mm BLDC Fan for Home Check
(8) Orient Electric Apex-FX 1200mm Fan Check

सीलिंग फैन क्या है – What is Ceiling Fan in Hindi?

सीलिंग फैन को हिंदी में छत पंखा कहा जाता है। यह रूम की छत पर लगाया जाता है, जिससे रूम में चारों तरफ अच्छे से हवा जा सके। इस फैन के बिना कमरे में चारों तरफ हवा आ ही नहीं सकती है। यह बाहरी हवा खींचकर रूम में पहुंचाकर रूम को ठंडा करने का काम करता है।

सीलिंग फैन चुनने का सही तरीका – How to Buy Ceiling Fans?

अगर आप अपने लिए एक बेस्ट सीलिंग फैन खरीदना चाहते हैं तो फैन Buy करने से पहले आप नीचे बताई गई बातों को जरूर ध्यान में रखें –

Ceiling Fan Buying Guide –

  • सबसे पहले अपना बजट बना लें कि आपको सीलिंग फैन कितने रुपये तक का लेना है।
  • हमेशा कम वॉट की मोटर वाला सीलिंग फैन ही लें। इससे बिजली की खपत कम होती है।
  • छत पंखा लेते टाइम यह ज़रूर चेक करें कि एयर डिलिवरी ज़्यादा है या नहीं।
  • सीलिंग फैन ज़्यादा स्पीड वाला लेना चाहिए।
  • 1200 एमएम Size का और तीन ब्लड वाला पंखा ही लें।
  • मज़बूत मेटल मटेरियल से बने सीलिंग फैन खरीदें।
  • कोई भी सीलिंग फैन लेते Time उसके बारे में ऑनलाइन ज़रूर पढ़े।
  • अगर आप पंखा Online Buy करना चाहते हैं तो Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।
  • हमेशा अच्छी कंपनी का ही सीलिंग फैन Buy करें।
  • सीलिंग फैन की Warranty चेक करना ना भूलें।
  • सीलिंग फैन रूम के Size के हिसाब से खरीदें।

यह भी पढ़ें8 सबसे अच्छे एग्जॉस्ट फैन, जो दूषित हवा करे बाहर

8 सबसे अच्छे सीलिंग फैन – Best Ceiling Fan in India :

आप अपने बजट के अंतर्गत एक बेस्ट सीलिंग फैन Buy कर सकें, इसलिए मैं आपके लिए Top Ceiling Fan Brands in India की लिस्ट लेकर आई हूं। इसमें से आप अपने लिए कोई भी पंखा घर बैठे मंगवा सकते हैं –

Top Ceiling Fans Review –

(1) बजाज फ्रोर सीलिंग फैन – Bajaj Frore 1200mm Ceiling Fan :

Bajaj Frore 1200mm Ceiling Fan

बजाज भारत की काफी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी (Best Ceiling Fan Brand) है। इसके प्रोडक्ट्स को लोग काफी पसंद करते हैं। बजाज का यह सीलिंग फैन सबसे अच्छा सीलिंग फैन माना जाता है, क्योंकि यह कम बिजली में चलने वाला फैन है। इसमें 340 स्पीड और 205cm एयर डिलीवरी होती है, जो रूम को अच्छी तरह हवा पहुंचाने का काम करती है। इस फैन को खरीदकर ज़्यादातर लोग खुश हैं। यह ब्राउन कलर का 2 साल तक की गारंटी वाला सबसे मज़बूत फैन है। जो लोग बेस्ट सीलिंग फैन Under 1500 की तलाश में हैं उनके लिए यह पंखा बेस्ट है।

(2) क्रॉम्पटन हिल ब्रिज हाई स्पीड सीलिंग फैन – Crompton Hill Briz 1200mm High Speed Fan :

Crompton Hill Briz 1200mm High Speed Ceiling Fan

बेस्ट सीलिंग फैन (Best Ceiling Fans for Bedrooms) की लिस्ट में क्रॉम्पटन का यह सीलिंग फैन भी शामिल है। यह मेटल की बनावट और 100% कॉपर मोटर के साथ आता है। इसमें डायनेमिक बैलेंस ब्लेड, डबल बॉल बेअरिंग, पाउडर कोटेड एल्युमीनियम ब्लेड्स, कलर ब्राउन, 270 आरपीएम की स्पीड, एयर डिलीवरी 205cm और 75 वॉट तक की बिजली की खपत होती है। साथ ही 2 साल तक की वारंटी भी मिलती है। जो लोग Best Ceiling Fan Under 2000 की तलाश कर रहे हैं उनके के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।   

(3) हैवेल्स एंटीसर एचपीएलवी सीलिंग फैन – Havells Enticer 1200mm HPLV Ceiling Fan :

Havells Enticer 1200mm HPLV Ceiling Fan

Havells का यह मैट वाइट क्रोम कलर का सबसे अच्छा सीलिंग फैन है, जिसमें कम वोल्टेज में भी अच्छी हवा मिलती है। यह स्टाइलिश डिज़ाइन वाला फैन 2 साल तक की वारंटी के साथ आता है। यह एनर्जी बचाकर पूरे रूम में हवा पहुंचाता है। यह एल्युमीनियम मटेरियल से बना काफी मज़बूत सीलिंग फैन है। वहीं इसकी 3 ब्लेड्स 1200 एमएम Size की होती है। इसके Use से Room की छत की शोभा बढ़ती है। साथ ही यह काफी अच्छी फिनिशिंग के साथ आता है। जिन लोगों को बेस्ट सीलिंग फैन Under 5000 चाहिए वो इस पंखे को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे एयर कूलर, जो गर्मियों में आपको रखें ठंडा

(4) हैवेल्स फेस्टिव डस्ट रेसिस्टेंट सीलिंग फैन – Havells Festiva 1200mm Dust Resistant Fan :

हैवेल्स फेस्टिव डस्ट रेसिस्टेंट सीलिंग फैन

हैवेल्स कंपनी भी छत वाले पंखे के लिए बेस्ट (Best Ceiling Fan Company) कहलाती है। हैवेल्स का यह भी अब तक का बेस्ट सीलिंग फैन है। यह एल्युमीनियम से बना मज़बूत और दिखने में काफी अच्छा फैन है। इसमें 230cmm एयर डिलीवरी, 70 वॉट की मोटर, 350 आरपीएम स्पीड और डबल बॉल बेअरिंग भी मिलती है। यह 3 ब्लेड्स का नीले रंग का पंखा अच्छी हवा देने में Help करता है। जो लोग Best Ceiling Fan Under 3500 ढूंढ रहे हैं वो इस फैन को Buy कर सकते हैं।

(5) हैवेल्स एंड्रिया सीलिंग फैन – Havells Andria 1200mm Dust Resistant Ceiling Fan :

हैवेल्स एंड्रिया सीलिंग फैन

हैवेल्स कंपनी के फैन ज़्यादा Use होने वाले सबसे अच्छे सीलिंग फैंस होते हैं। यह ज़बरदस्त बिल्ड क्वालिटी वाला बेस्ट सीलिंग फैन है, जिसे इंस्टॉल करना काफी आसान होता है। इसमें मोटर 75 वॉट, स्पीड 390 आरपीएम और 220 क्यूबिक मीटर एयर डिलीवरी मिलती है। यह फैन 5 कलर्स में Available होते हैं। साथ ही यह 2 साल तक की वारंटी के साथ आता है।

(6) एटमबर्ग रेनेसा बीएलडीसी सीलिंग फैन – Atomberg Renesa 1200mm BLDC Fan :

Atomberg Renesa 1200mm BLDC Ceiling Fan

यह भी Top List में शामिल बेस्ट सीलिंग फैन इन इंडिया है। यह कंपनी में चलने वाला 28 वर्ड बीएलडीसी मोटर के साथ आता है और इनवर्टर से 3 गुना ज़्यादा चलता है। यह एक स्मार्ट रिमोट कंट्रोल सीलिंग फैन है, जिसे 20 फिट की रेंज से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें आपको LED लाइट, स्लीप मोड, बूस्ट मोड और ऑटोमेटिक फैन ऑफ जैसे ज़बरदस्त फीचर्स मिलते हैं। यह ब्लैक और ब्राउन कलर में आता है, जो आपके रूम की शोभा बढ़ाने का काम करता है। इसमें आपको 2 साल तक की वारंटी भी मिलती है। जिन लोगों को अपने घर के लिए बेस्ट सीलिंग फैन Under 4000 की तलाश है वो इस बेस्ट ऑप्शन के साथ जा सकते हैं।

(7) एटमबर्ग एफिशियो एनर्जी सेविंग फैन – Atomberg Efficio 1200mm BLDC Ceiling Fan for Home :

एटमबर्ग एफिशियो एनर्जी सेविंग फैन

यह हाईएस्ट एनर्जी सेविंग वाला सबसे अच्छा सीलिंग फैन (Best High Speed Ceiling Fan in India) है। यह एक रिमोट कंट्रोल सीलिंग फैन है, जिसमें बीएलडीसी मोटर लगी होती है। यह मोटर एनर्जी बचाकर अच्छी हवा देकर रूम को कुछ ही मिनटों में ठंडा (Best Ceiling Fan for Cooling) कर देती है। यह कम बिजली में चलने वाला फैन है। इसमें स्पीड सेटिंग, एंटी रस्ट टाइमर, स्मार्ट रिमोट कंट्रोल और बूस्ट मोड मिलता है। कमरा ज़्यादा गर्म होने पर आप बूस्ट मोड ऑन करके कमरे को मिनटों में ठंडा कर सकते हैं। इस फैन की खरीद पर आपको 2 साल तक की वारंटी मिलती है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छे एयर कंडीशनर

(8) ओरिएंट इलेक्ट्रिक एपेक्स सीलिंग फैन – Orient Electric Apex-FX 1200mm Fan :

Orient Electric Apex-FX 1200mm Ceiling Fan

Orient का यह कम बजट का बेस्ट सीलिंग फैन इन इंडिया है। इस फैन की बनावट सिंपल है, जो मेटल द्वारा बनी है। इसमें आपको स्पीड 260 आरपीएम, 78 वॉट पॉवर कंसम्पशन, और 200cm डिलीवरी मिलती है। यह फैन कम बजट वालों के लिए Perfect Choice है। इस छत पंखे पर आपको 2 साल तक की वारंटी मिलती है।

सीलिंग फैन के फायदे – Advantages of Ceiling Fan :

सीलिंग फैन का इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे हैं, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है –

Benefits of Ceiling Fans –

  1. सीलिंग फैन कमरे में चारों तरफ हवा देकर कमरे को जल्दी ठंडा करने में Help करता है।
  2. यह फैन काफी टिकाऊ होते हैं और जल्दी खराब होने का खतरा नहीं होता है।
  3. बिजली जाने पर छत पंखे को इनवर्टर से चलाया जा सकता है।
  4. सीलिंग फैन कम बिजली में चलते हैं।
  5. रूम में छत वाले पंखे से रूम की शोभा बढ़ती है।
  6. टेबल फैन से ज़्यादा सीलिंग फैन टिकाऊ होते हैं।

सीलिंग फैन की सफाई कैसे करें – How to Clean Ceiling Fans Easily?

हम रोजाना अपने घर के हर हिस्से की सफाई करते हैं। साथ ही घर में इस्तेमाल होने वाले सामान की भी। लेकिन छत का पंखा इतनी ऊपर लगा होता है कि इसको रेग्युलर साफ करना मुमकिन नहीं हो पाता। ऐसे में उस पर धूल-मिट्टी और जाले की गहरी परत जम जाती है। ऐसे में पंखा आसानी से साफ नहीं हो पाता। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए मैं आपको फैन साफ करने का आसान तरीका (Best Way to Clean Fans) बताने जा रही हूं –

Step-1: सबसे पहले आप 1 कटोरी सिरका (Vinegar) लें।

Step-2: अब उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 रसीला नींबू डालें और तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें।

Step-3: उसके बाद आप एक कॉटन कपड़ा लें और पंखे पर लगी धूल-मिट्टी व जाले को उससे झाड़ लें।

Step-4: इतना करने के बाद जो Homemade Fan Cleaner आपने बनाया है उसको पंखे पर अच्छे से लगा दें और 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें।

Step-5: फिर आप एक साफ कॉटन कपड़ा लेकर पंखे को Clean कर लें।

इस तरह से पंखे में जमे हुए जिद्दी दाग आराम से निकल जायेंगे और आपका पंखा चमकने लगेगा।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे वॉटर पंप, जो आपको भरपूर मात्रा में पानी दें

सीलिंग फैन के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :

प्रश्न – सबसे अच्छी कंपनी का पंखा कौन सा है (Which Fan Brand is Best)?

उत्तर – इस पोस्ट में ऊपर बताई गई सभी कंपनी पंखे के लिए बेस्ट हैं।

प्रश्न – सबसे सस्ता पंखा कौन सा है (What is the Best Cheapest Fan)?

उत्तर – इस बेस्ट सीलिंग फैन की लिस्ट में जो सबसे सस्ता पंखा है वो Bajaj Frore है।

प्रश्न – छत वाला पंखा कितने वॉट का आता है (Ceiling Fan is How Many Watts)?

उत्तर – छत वाला पंखा लगभग 50 से 75 वॉट तक का होता है।

प्रश्न – सीलिंग फैन की कीमत कितनी है (Best Ceiling Fan Price)?

उत्तर – इस पोस्ट में जितने भी बेस्ट सीलिंग फैन के बारे में बताया गया है उनकी कीमत आप ऊपर दिए गए बटन्स पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – बेडरूम में पंखा लगाने में कितना खर्च आता है (How Much Does It Cost to Install a Fan in the Bedroom)?

उत्तर – बेडरूम में पंखा लगाने में 2000 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक का खर्च आता है।

प्रश्न – सीलिंग फैन को हिंदी में क्या कहते हैं (What is Ceiling Fan Called in Hindi)?

उत्तर – सीलिंग फैन को हिंदी में छत पंखा या छत का पंखा कहते हैं।

प्रश्न – पंखा का क्या काम होता है (What is the Function of Fan)?

उत्तर – पंखा कमरे से दूषित हवा को बाहर कर अंदर फ्रेश हवा देकर गर्मी से राहत दिलाने का काम है।

प्रश्न – फैन कितने प्रकार के होते हैं (How Many Types of Fans are There)?

उत्तर – सीलिंग फैन कई प्रकार के होते हैं, जैसे सामान्य सीलिंग फैन, डेकोरेटिव सीलिंग फैन, हाई स्पीड सीलिंग फैन और स्मार्ट सीलिंग फैन।

प्रश्न – सीलिंग फैन छत से कितना नीचे होना चाहिए (How Far Below the Ceiling Should the Ceiling Fan Be)?

उत्तर – सीलिंग फैन हमेशा छत से कम से कम 8 इंच की दूरी पर होना चाहिए।

प्रश्न – पंखा कौन सा लेना चाहिए (Which Fan Should I Buy)?

उत्तर – जो पंखा आपके बजट में रहते हुए आपकी जरूरत को पूरा करता हो आपको वही सीलिंग फैन खरीदना चाहिए।

प्रश्न – सीलिंग फैन में प्रयोग होने वाली मोटर का नाम क्या है (What Motor is Used in Ceiling Fan)?

उत्तर – सीलिंग फैन में प्रयोग होने वाली मोटर का नाम AC Induction Motor है।

यह भी पढ़ेंबोरवेल के लिए 7 सबसे अच्छे सबमर्सिबल पंप

आशा करती हूं कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए बेस्ट सीलिंग फैन कंपनी के बारे में जानकारी मिल गई होगी। इसकी Help से आप अपने लिए Online सबसे अच्छा छत पंखा आराम से Purchase कर सकते हैं। अगर छत पंखे के बारे में आपको और भी कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने और आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।

यदि आपको मेरा यह 8 Best Ceiling Fan in India का आर्टिकल सच में पसंद आया हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर दूसरों के साथ भी शेयर कर दें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और बेस्ट प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए हमारे इस ब्लॉग से हमेशा के लिए कनेक्ट रहें, Thanks!

2 thoughts on “ठंडी हवा के लिए 8 सबसे अच्छे सीलिंग फैन – Best Ceiling Fan 2024”

Leave a Comment