यूट्यूब वीडियोज के लिए 5 बेस्ट माइक्रोफोन – Best Microphone for YouTube Videos

5 Best Microphone for YouTube Videos –

Best Microphone for YouTube Videos :

Top Microphone

Best Microphone Review for Videos – आजकल ज्यादातर लोग यूट्यूब पर वीडियोज डालकर पैसे कमाना चाहते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जो एक सक्सेसफुल यूट्यूबर हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि एक अच्छा और Successful YouTuber बनने के लिए आपकी विडियोज की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और आपकी Videos की क्वालिटी में सबसे पहली और महत्वपूर्ण (Important) चीज वीडियो का साउंड होता है। अगर आपकी वीडियो की साउंड क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो आप बहुत सारे Visitors खो सकते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी वीडियो का साउंड Clear रहे और Visitors को अपनी तरफ आकर्षित (Attract) करे तो आपको एक अच्छा सा माइक्रोफोन खरीदना होगा जो कि आपके बजट (Budget) में हो।

अगर आप चाहते हैं कि आपको भी अपनी वीडियोज के लिए माइक्रोफोन खरीदना चाहिए, लेकिन आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आपको कौन सा माइक्रोफोन लेना चाहिए तो आप बिल्कुल भी चिंता न करें। हम आपको आगे कुछ ऐसे माइक्रोफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सर्वश्रेष्ठ (Best Microphone for YouTube Videos) होने के साथ ही आपके बजट में भी होंगे। Best Microphone Review के बारे में जानने से पहले हम आपको यह भी बता देते हैं कि Microphone Kya Hai और Microphone Ke Prakar (Microphone Types) कितने हैं।

5 Best Microphone for YouTube VideosPrice
(1) Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser MicrophoneCheck
(2) Boya M1 Lavalier MicrophoneCheck
(3) Zoom H1n Handy Recorder (Black)Check
(4) Blue YetiCheck
(5) Samson Go USB MicrophoneCheck

माइक्रोफोन क्या है (What is Microphone in Hindi)?

Microphone को ‘Mic’ और ‘Mike’ भी कहा जाता है। माइक्रोफोन एक इनपुट डिवाइस (Input Device) होती है, जो आपकी आवाज (Voice) को डिजिटल डाटा में परिवर्तित (Change) करती है। माइक्रोफोन की हेल्प से आप अपने कंप्यूटर में ऑडियो डाटा को डाल सकते हैं और इसकी सहायता से ही आप Computer में टाइप भी कर सकते हैं। क्योंकि माइक्रोफोन में एक ऐसा यंत्र लगा होता है, जो आपकी आवाज को पहचानता है और उसे टाइप करता है। इस Process के लिए आपको अपने कंप्यूटर के साथ Microphone को जोड़ना आवश्यक होता है।

माइक्रोफोन के प्रकार (Types of Microphone in Hindi) :

वैसे तो माइक्रोफोन अनेक प्रकार के होते हैं, लेकिन माइक्रोफोन की आवाज और काम करने के आधार पर इसे तीन भागों में बांटा गया है – (1) शॉटगन माइक्रोफोन, (2) हैंडहेल्ड माइक्रोफोन, और (3) लैपेल माइक्रोफोन।

(1) शॉटगन माइक्रोफोन (Shotgun Microphone) –

यह माइक्रोफोन एक बूम पोल तथा बूम स्टैंड का बना होता है। Shotgun माइक्रोफोन का यूज़ सही ऑडियो को निकालने के लिए होता है। इस माइक्रोफोन की सबसे खास बात यह है कि यह आपकी आवाज (Voice) को बदल देता है।

(2) हैंडहेल्ड माइक्रोफोन (Handheld Microphone) –

हैंडहेल्ड माइक्रोफोन का यूज आप हाथ में भी पकड़कर कर सकते हैं। इस प्रकार के माइक्रोफोन को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। Handheld माइक्रोफोन को आपने ज्यादातर टेलीविजन रिपोर्टर के हाथ में या फिर अपने आस-पास आराम से देखा होगा।

(3) लैपेल माइक्रोफोन (Lapel Microphone) –

इस माइक्रोफोन को Lavalier माइक्रोफोन के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार के माइक्रोफोन साइज में बहुत छोटे होते हैं और ज्यादातर किसी व्यक्ति का इंटरव्यू लेते समय उसकी शर्ट में लगा दिया जाता है। इस माइक्रोफोन का यूज़ लगातार आवाज को पकड़ने के लिए होता है।

यह भी पढ़ें – Best Glucometer Machine in Hindi

ऊपर आपने पढ़ा Microphone क्या है और माइक्रोफोन के कितने प्रकार हैं। अब हम आगे आपको (Top Microphone in India) के बारे में बताएंगे।

5 सबसे अच्छे माइक्रोफोन (Top 5 Microphone for YouTube) :

Best Microphone for YouTube Videos

(1) Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Microphone with 20ft Audio Cable (Black) –

Best Microphone for YouTube Videos

यह एक कॉलर माइक्रोफोन (Collar Mic) है, जो रिकॉर्डिंग के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसके साथ आपको जो तार केबल मिलती है उसका जैक 3.5 mm का होता है, जो Computer, Laptop, DSLR Cameras, Smartphone के 3.5 mm Port में बहुत ही आसानी से जाकर लग जाता है। इस माइक्रोफोन के द्वारा आप अपने Computer, Smartphone या DSLR Camera में Audio Record कर सकते हैं। यह आपको एक अच्छी क्वालिटी की साउंड रिकॉर्डिंग करने में हेल्प करेगा। बहुत सारे प्रसिद्ध (Famous) यूट्यूबर भी इसी माइक्रोफोन का यूज करते हैं, क्योंकि बढ़िया ऑडियो रिकॉर्डिंग करने के साथ ही इसकी कीमत भी कम है। अगर आप एक नए यूट्यूबर हैं और आपका बजट कम है तो आप इस माइक्रोफोन को खरीद सकते हैं। यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा। इसकी खरीद पर आपको 1 साल की वारंटी दी जाएगी।

(2) Boya M1 Lavalier Microphone –

Top Microphone for YouTube Videos

Boya M1 Lavalier माइक्रोफोन का यूज ज़्यादातर सभी Popular YouTuber करते हैं। यदि आपका बजट थोड़ा ज्यादा (High) है और आप एक बेहतर माइक की तलाश में हैं तो यह माइक आपके लिए एकदम सही है। यह माइक्रोफोन Indoor और Outdoor शूटिंग के लिए बहुत अच्छा है। Boya M1 Smartphone और DSLR Camera दोनों के लिए उपयुक्त है। इस Microphone का वायर काफी लंबा है, इसलिए अगर आपको कैमरा से दूर जाकर भी ऑडियो रिकॉर्ड करना हो तो भी आप आसानी से कर सकते हैं। अगर आप इस Mic को खरीदते हैं तो इसपर आपको 1 साल की वारंटी दी जाएगी।

(3) Zoom H1n Handy Recorder (Black) –

Best Microphone for YouTube Videos

यदि आप Top Class की प्रोफेशनल Audio Recording करना चाहते हैं तो Zoom H1n माइक्रोफोन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। इस mic के द्वारा यदि आप रोड पर चलते हुए भी Audio Recording करते हैं, तब भी यह आपको एक अच्छी Audio क्वालिटी दे सकता है। इस Microphone में Audio Recording की हर विशेषताएं (Characteristics) मौजूद हैं। इसमें आपको अलग से Lapel Mic लगाने की सुविधा भी मिलती है। इस Mic में आपको अलग से बैटरी सेल लगानी पड़ती है। इस Product को खरीदने पर आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी।

(4) Blue Yeti –

Top Microphone for YouTube Videos

इसमें कोई शक नहीं कि Blue Yeti YouTubers के बीच काफी लोकप्रिय माइक्रोफोन है। यह शानदार साउंड क्वालिटी और एक टन फीचर प्रदान करता है। इस Mic में 3 कंडेंसर माइक कैप्सूल है, जो आपको 4 अलग-अलग पिकअप पैटर्न चुनने की सुविधा (Facility) प्रदान करते हैं। इस Microphone को खरीदने पर आपको Hardware पर 2 साल की वारंटी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – Best Microwave Oven in Hindi

(5) Samson Go USB Microphone –

Mike

Samson Go एक USB कंडेंसर माइक्रोफोन है, जिसे आप अपने कंप्यूटर (PC) या फिर लैपटॉप के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। यदि रिकॉर्डिंग की क्वालिटी की बात करें तो Samson Go माइक्रोफोन में भी आपको एक बढ़िया Sound Record करने की सुविधा (Facility) मिलती है। अगर आप एक अच्छे यूट्यूबर हैं और आपके पास थोड़ा हाई बजट है तो आप इस Microphone को खरीद सकते हैं।

ऊपर आपने Top Microphone Brands के बारे में जाना। अगर इस Microphone Reviews को पढ़ने के बाद आप भी अपने लिए Mic खरीदने की सोच रहे हैं तो मैं आपको एक बात बता दूं कि अगर आप एक Beginner YouTuber हैं और आपके पास बजट कम है तो जरूरी नहीं है कि आप महंगा Microphone खरीदें। आप कम बजट का माइक्रोफोन खरीदकर भी अपने YouTube Channel की शुरुआत कर सकते हैं। हां, लेकिन अगर आप एक Successful YouTuber हैं और आपका चैनल अच्छा चल रहा है और आपको लगता है कि आपके यूट्यूब की Audio क्वालिटी को और अच्छा कर देना चाहिए तो आप ज्यादा बजट का Mic भी खरीद सकते हैं और अपने चैनल की Audio Quality को Improve करके Visitor Engagement बढ़ा सकते हैं।

माइक्रोफोन खरीदने के फायदे (Advantages of Microphone in Hindi) :

जो लोग यूट्यूब वीडिओज बनाते हैं. उनके लिए माइक्रोफोन के एक नहीं, बल्कि बहुत सारे लाभ हैं, और वो लाभ निम्नलिखित हैं –

Benefits of Microphone –

  • Microphone के द्वारा Audio क्वालिटी अच्छी होती है और YouTube Visitors बढ़ जाते हैं।
  • Mic का यूज करना एकदम आसान होता है।
  • इसका यूज कंप्यूटर में टाइप करने के लिए भी किया जा सकता है।
  • माइक्रोफोन का इस्तेमाल आप बिना बैटरी और बिना तार के भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Best Blood Pressure Machine in Hindi

मुझे पूरी उम्मीद है कि आज की हमारी इस पोस्ट Best Microphone for YouTube Videos के बारे में पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि कौन सा माइक्रोफोन आपके लिए Best होगा। अगर आपको हमारी यह Post अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर Share करना न भूलें। यदि अभी भी आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो आप Comment के जरिए पूछ सकते हैं। इस तरह की और भी पोस्ट का Notification पाने के लिए आप हमारे Blog को Subscribe करें या फिर Bell Icon को Press करें, Thanks!

Leave a Comment