Best Earphone to Buy - बेहतरीन साउंड के लिए 7 सबसे अच्छे इयरफोन

बेहतरीन साउंड के लिए 7 सबसे अच्छे इयरफोन – Best Earphone to Buy

ऑडियो सुनने के लिए 7 Best Earphone to Buy

कॉलिंग, ऑडियो, वीडियो और मूवी देखने के लिए लोग इयरफोन का Use करते हैं। मामुली इयरफोन कुछ दिनों में ही जवाब दे देते हैं, लेकिन कंपनी के इयरफोंस Long-life के साथ आते हैं। मार्केट में अलग अलग कंपनी के काफी सारे इयरफोंस मिलते हैं, उनमें से सबसे अच्छा इयरफोन कौन सा है? यह जानने के लिए हमारे इस Top Earphone के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने Best Earphone to Buy के बारे में। तो आइये इसी के साथ हम आगे बढ़ते हैं।

7 Best Earphone to Buy

इस पोस्ट में आगे आप जानेंगे कि इयरफोन क्या होता है, Earphone Buying Guide in Hindi, Best Earphone to Buy कौन सा है, इयरफोन के फायदे (Advantages) क्या हैं इत्यादि।

7 Best Earphones to BuyPrice
(1) Boult Audio BassBuds X1 EarphonesCheck
(2) Realme Buds Classic or Realme Buds 2Check
(3) Boat Bassheads EarphonesCheck
(4) Evidson Raver in-Ear Wired EarphonesCheck
(5) Xiaomi Earphones with MicCheck
(6) Blaupunkt EM01 Earphone with MicCheck
(7) JBL C100SI Ear Headphones with MicCheck

इयरफोन क्या है – What is Earphone ? 

इयरफोन एक केबल वाली डिवाइस है, जो कॉलिंग और ऑडियो सुनने के लिए Use की जाती है। इसके इस्तेमाल से बिना किसी शोर के मोबाइल या किसी भी डिवाइस के साउंड को आराम से सुन सकते हैं।

इयरफोन चुनने का सही तरीका – How to Buy Good Earphones ?

अपने लिए इयरफोन चुनने से पहले आपको उसमें निम्नलिखित चीजों को जरूर देखना चाहिए। ताकि आप अपने लिए एक बेहतर इयरफोन Buy कर सकें –

  • आप जब भी इयरफोन खरीदें तो जानी मानी कंपनी का ही लें, क्योंकि अच्छी कंपनी के इयरफोंस ज़्यादा टिकाऊ और बेहतर होते हैं।
  • इयरफोन का डेसिबल चेक करना ना भूलें, कानों के लिए 85 डीबी या उससे कम आवाज़ सही रहती है। ज़्यादा आवाज़ कानों को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • नॉइज कैंसिलेशन चेक करने के लिए बिना Sound के इयरफोन को कान में लगाएं और देखें कि बाहर की आवाज़ आपके कानों तक जा रही है या नहीं? अगर आवाज़ सुनाई नहीं देती तो ही इयरफोन खरीदें।
  • इयरफोन लेते टाइम इयरफोन का माइक ज़रूर Check करें।
  • इयरफोन में साउंड कितना Clear है यह देखना ना भूलें।
  • कोई भी Earphone लेने से पहले उसके बारे में डिटेल में ज़रूर जानें।

यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे प्रोजेक्टर

7 सबसे अच्छे इयरफोन के नाम – Best Earphone to Buy :

आजकल स्मार्टफोन के जमाने में क्लियर ऑडियो के लिए हर कोई बेस्ट इयरफोन खरीदना चाहता है। यही वजह है कि ऐसे लोगों के लिए हम टॉप इयरफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें से आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई भी इयरफोन Buy कर सकते हैं –

Top Earphone Reviews – 

(1) बोल्ट ऑडियो बास बड्स एक्स1 इयरफोन्स – Boult Audio BassBuds X1 Earphones : 

Boult Audio BassBuds X1 Earphones

यह 4 कलर में मिलने वाला Best Earphone to Buy है। यह एकदम लाइटवेट इयरफोन है। इसकी डिज़ाइन काफी अच्छी है, जिसकी वजह से इयरफोन कानों में अच्छी तरह फिट हो जाता है। इसे अच्छी फिनिशिंग देकर बनाया गया है। यह IPx5 रेटिंग का इयरफोन है, जो पसीने और पानी से खराब नहीं होता। इसके केबल अच्छी क्वालिटी के होते हैं, जो अच्छा बेस और 3D HD Sound देने का काम करते हैं।

(2) रियलमी बड्स क्लासिक या रियलमी बड्स 2 – Realme Buds Classic or Realme Buds 2 :

Realme Buds Classic or Realme Buds 2

रियलमी काफी जानी मानी कंपनी (Best Earphone Company) है। रियलमी के यह मैग्नेट से बने इयरफोन सबसे अच्छे इयरफोंस में से एक हैं। इन इयरफोंस में Braided Cable से बने तार लगे हैं, जो उलझते नहीं हैं। यह इयरफोंस रख-रखाव में आसान हैं। इसकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है। इन इयरफोन के माइक में कॉल रिसीव करने, वॉल्यूम कम ज़्यादा करने के लिए बटन दिए गए हैं। इन Realme Buds Classic के ड्राइवर 14.2mm और बेस बूस्ट ड्राइवर 11.2mm के हैं, जो अच्छा साउंड देने का काम करते हैं। 

(3) बोट बासहेड्स इयरफोन्स – Boat Bassheads Earphones :

Boat Bassheads Earphones

बोट एक भारतीय ब्रांड है। इस ब्रांड के इयरफोंस ज़्यादा से ज़्यादा लोग Use करते हैं। ये इयरफोन सुपर एक्स्ट्रा बेस साउंड देते हैं। इस कंपनी के हर मॉडल के Earphones में आपको माइक मिलेगा। इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है, इसलिए इस कंपनी के इयरफोंस को बेस्ट इयरफोन (Boat Best Earphone) कहा जाता है।

यह भी पढ़ें – 5 बेस्ट सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानें

(4) एविडसन रेवर इयरफोन्स – Evidson Raver in-Ear Wired Earphones :

Evidson Raver in-Ear Wired Earphones

एविड्सन रेवर भी एक भारतीय कंपनी है, जिसका नाम फेमस ब्रांड्स (Best Earphone Brands in India) में शामिल है। इस कंपनी के इयरफोन में डाइनैमिक माइक्रो ड्राइवर 8mm का होता है, जो डीप बेस पैदा करके अच्छा साउंड देता है। इसका केबल TPE से बना 1.2 मीटर लंबा और मज़बूत है। इसके तार उलझते नहीं हैं। इसमें बटन कंट्रोल, माइक्रोफोन, एक्स्ट्रा सिलिकॉन एयरटिप्स आदि है। इस मॉडल के इयरफोन सबसे अच्छे इयरफोन कहलाते हैं।

(5) जियोमी इयरफोन्स विद माइक – Xiaomi Earphones with Mic :

Xiaomi Earphones with Mic

जियोमी के इस इयरफोन को भी सबसे अच्छे इयरफोन (Best Earphone with Mic) की लिस्ट में शामिल किया गया है। यह इयरफोन एचडी क्लियर साउंड और सुपर एक्स्ट्रा बेस देता है। यह कानों में अच्छे से फिट हो जाता है। इसमें प्ले पॉज़ बटन, कॉलिंग, माइक्रोफोन, एक्स्ट्रा एयरबड्स और 1.25 मीटर लंबा केबल मिलता है। इसमें 2 कलर आता है काला और लाल, जो आप अपनी पसंद के हिसाब से ले सकते हैं।

(6) ब्लॉपंक्ट EM01 इयरफोन विद माइक – Blaupunkt EM01 Earphone with Mic :

Blaupunkt EM01 Earphone with Mic

स्टीरियो सराउंड साउंड इफेक्ट वाला यह बेस्ट इयरफोन (Best Earphone Wired) है, जो कानों में आराम से फिट हो जाता है। इस इयरफोन के सॉफ्ट सिलिकॉन एयरटिप्स नॉइज आइसोलेशन अच्छा देते हैं। इस इयरफोन में कॉलिंग माइक, वॉल्यूम हाई-लो बटन, प्ले-पॉज़-फॉरवर्ड बटन और होल्डरक्लिप मिलती है। साथ ही बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। इसमें आपको मीडिया बेस और अच्छे बैलेंस म्यूज़िक का मज़ा मिलेगा।

यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छी पेन ड्राइव

(7) जेबीएल C100SI इयर हेडफोंस विद माइक – JBL C100SI Ear Headphones with Mic :

JBL C100SI Ear Headphones with Mic

JBL काफी नामी ब्रांड (Best Earphone Brand) है। यह स्पीकर्स और टॉप क्वालिटी म्यूज़िक सिस्टम बनाते हैं। ज़्यादातर लोग JBL के इयरफोन ही Use करते हैं, क्योंकि JBL के इयरफोन बेस्ट इयरफोन होते हैं। इसका यूज लैपटॉप और कारों में किया जाता है, क्योंकि इसमें जेबीएल साउंड सिस्टम होता है। इसकी म्यूज़िक क्वालिटी काफी अच्छी है। JBL के इयरफोन में डीप और क्लियर बेस मिलता है। इसका माइक काफी अच्छी क्वालिटी का है। इस माइक्रोफोन पर आपको 1 साल तक की वारंटी भी मिलती है।

इयरफोन इस्तेमाल करने के फायदे – Advantages of Using Earphones :

इयरफोन यूज करने के जितने नुकसान हैं उतने ही फायदे भी हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोग इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं। इयरफोन उपयोग करने के निम्नलिखित लाभ हैं –

  1. इयरफोन का उपयोग करके बिना किसी को Disturb किये म्यूज़िक सुन सकते हैं।
  2. इयरफोन से ट्रैवलिंग करते टाइम ट्रैवल को अच्छा बनाने के लिए सॉन्ग, वीडियो, मूवी आदि Enjoy कर सकते हैं।
  3. बोरिंग टाइम में इयरफोन का उपयोग बोरियत को दूर कर देता है।
  4. भीड़ वाली जगह के लिए इयरफोन बेस्ट ऑप्शन है।
  5. इयरफोन से फोन पर काम करते हुए, ट्रैवल करते हुए और ड्राइव करते हुए आराम से बिना किसी दिक्कत के बात कर सकते हैं।
  6. इयरफोन का यूज जॉगिंग करते टाइम सॉन्ग सुनने या कॉल पर बात करने के लिए किया जा सकता है।
  7. इयरफोन को कार और लैपटॉप से भी कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
  8. इयरफोन से ऑनलाइन क्लासेज करना काफी आसान हो जाता है और Study पर बिना Disturbance के अच्छे से फोकस किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें – 10 बेस्ट पावर बैंक, जो चार्जिंग करे तेजी से

इयरफोन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल – FAQs :

प्रश्न – ईयरफोन का क्या उपयोग है (What is the Use of Earphones)?

उत्तर – इयरफोन का उपयोग आमतौर पर ऑडियो सुनने के लिए किया जाता है।

प्रश्न – क्या हमें ईयरफोन लगाकर सोना चाहिए (Should You Sleep with Earphones in)?

उत्तर – नहीं, इयरफोन लगाकर सोने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छा इयरफोन कौन सा होता है (Which are the Best Earphones to Buy)?

उत्तर – इस पोस्ट में जितने भी इयरफोन्स के बारे बताया गया है वो सब बेस्ट इयरफोन्स हैं।

प्रश्न – ईयरफोन और हेडफोन में क्या अंतर है (What is the Difference between Earphones and Headphones)?

उत्तर – ईयरफोन कान के अंदर पहना जाता है, जबकि हेडफोन सिर के ऊपर पहना जाता है। 

प्रश्न – ईयरफोन को हिंदी में क्या बोलते हैं (What is Earphone Called in Hindi)?

उत्तर – ईयरफोन को हिंदी में कर्ण श्राविक कहते हैं।

प्रश्न – कान के लिए किस तरह का ईयरफोन सबसे अच्छा है (Which Type of Earphone is Best for Ear)?

उत्तर – कान के स्वास्थ्य की अगर बात करें तो उस हिसाब से कान के ऊपर वाले ईयरफोन अच्छे होते हैं।

यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छे कार चार्जर

इस पोस्ट में आपने जाना कि इयरफोन क्या होता है, इयरफोन कैसे चुनें, Best Earphone in India कौन सा है, इयरफोन यूज करने के फायदे क्या हैं इत्यादि। अगर आपके मन में इयरफोन से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप Comment करके हमसे पूछ सकते हैं। 

यदि आपको मेरी यह पोस्ट (Best Earphone to Buy) अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। इस तरह के और भी आर्टिकल्स का नोटिफिकेशन पाने के लिए मेरे ब्लॉग को Subscribe करें या Bell Icon पर क्लिक करें, Thanks!

4 thoughts on “बेहतरीन साउंड के लिए 7 सबसे अच्छे इयरफोन – Best Earphone to Buy”

Leave a Comment