Best Power Bank in India - 10 बेस्ट पावर बैंक, जो चार्जिंग करे तेजी से

10 बेस्ट पावर बैंक, जो चार्जिंग करे तेजी से – Best Power Bank in India 2024

10 Best Power Bank in India 2024 जो चार्जिंग करे तेजी से

दोस्तों आजकल Social Media पर हर किसी का Active रहना ज़रूरी सा हो गया है। हर टाइम एक्टिव रहने के लिए मोबाइल, आईपैड या लैपटॉप का चार्ज होना ज़रूरी है। सफर के दौरान इन गैजेट्स को Charge करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस मुश्किल को आसान करने के लिए पॉवर बैंक को बनाया गया है। इसके ज़रिए आप कभी भी और कहीं भी तेजी से चार्जिंग कर सकते हैं। बहुत से लोग अलग-अलग कंपनी के पावर बैंक का Use करते हैं, पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा पावर बैंक कौन सा है? अगर नहीं तो आप मेरे इस 10 Best Power Bank in India के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Power Bank के बारे में विस्तार से।

10 Best Power Bank in India

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि पावर बैंक क्या है, पावर बैंक Buying Tips क्या है, Best Power Bank in India कौन सा है, पावर बैंक के फायदे क्या हैं इत्यादि।

10 Best Power Bank in IndiaPrice
(1) Samsung 10000 mAh Wireless Power BankCheck
(2) Redmi Lithium Polymer 10000mAh Power BankCheck
(3) CROMA 20000mAh Lithium_Polymer Power BankCheck
(4) SYSKA Quick Charging Power Bank 10000mAhCheck
(5) MI Power Bank 3i 20000mAhCheck
(6) Mi 10000mAh Li-Polymer Power Bank 3iCheck
(7) Ambrane 20000mAh Power BankCheck
(8) Amazon Basics 20000mAh Lithium Polymer Power BankCheck
(9) UTRAI Jstar 4 Jump Starter Power BankCheck
(10) CROMA 10000mAh Lithium Polymer Power BankCheck

पावर बैंक क्या होता है – What is Power Bank in Hindi?

पावर बैंक एक ऐसी खास Device है, जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी Electronic Device को आराम से चार्ज कर सकते हैं। पावर बैंक से ब्लूटूथ, हेडफोन, लैपटॉप, टैबलेट, MP3 प्लेयर, फोन, कैमरा और स्पीकर आदि Charge कर सकते हैं। पावर बैंक को बिजली से चार्ज करना पड़ता है। यह बिजली से चार्ज होकर कहीं भी और कभी भी चार्जिंग करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है।

पावर बैंक का महत्त्व – Importance of Power Bank :

पावर बैंक उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो अपने मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, इयरफोन आदि का हर वक़्त यूज़ करते हैं। यह एक ऐसी डिवाइस है जो आपके इन गैजेट्स को मिनटों में चार्ज कर देती है। आप चाहे ट्रैवेल पर हों या ऑफिस वगैराह में यह आपको फटाफट चार्जिंग करके दे देती है।

पावर बैंक सेलेक्ट करने का सही तरीका – How to Buy Power Bank?

अगर आप अपने लिए टॉप पावर बैंक Buy करना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गई बातों को जरूर फॉलो करें –

Power Bank Buying Guide in Hindi –

  • हमेशा अच्छी कंपनी का ही पावर बैंक (Best Power Bank Company) खरीदें। 
  • जितनी कैपेसिटी की ज़रूरत हो उतनी ही कैपेसिटी वाला पावर बैंक लें।
  • कभी भी पावर बैंक की डिज़ाइन देखकर न खरीदें।
  • हमेशा इंडिकेटर पावर बैंक ही लें, क्योंकि यह ज़्यादा बेहतर होते हैं।
  • पावर बैंक लेते टाइम यह ज़रूर देखें कि पावर बैंक कितनी देर में मोबाइल चार्ज करता है। साथ ही उसकी चार्जिंग कितनी देर तक चलती है।
  • हमेशा ज़्यादा Connect Port वाले पावर बैंक ही खरीदें।
  • LED वाला पावर बैंक खरीदने से बैटरी कितनी चार्ज है इसका पता चलता है।
  • पावर बैंक हमेशा लिथियम बैटरी वाला ही लें, क्योंकि यह सेफ होते हैं।
  • फोन के लिए 2.1 एमपीएस पावर बैंक की ज़रूरत के लिए 2.1 या फिर उससे ज़्यादा पावर वाला पावर बैंक ही लेना चाहिए।
  • कोई भी पावर बैंक लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन जरूर पढ़ें।
  • ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से Buy करते वक्त Public के Reviews ज़रूर पढ़ें।
  • हमेशा ज़्यादा Strength Battery वाला पावर बैंक ही खरीदें।

यह भी पढ़ें20000 रुपए के अंतर्गत बेस्ट 5G स्मार्टफोन

10 सबसे अच्छे पावर बैंक के नाम – Best Power Bank in India :

मोबाइल, लैपटॉप, आईपैड, ब्लूटूथ आदि के जमाने में पावर बैंक आजकल हर किसी की जरूरत बन गया है। लेकिन सबको यह जानकारी नहीं होती कि सबसे अच्छा पावर बैंक कौन सा है। ऐसे में मैं आपके लिए बेस्ट पावर बैंक की लिस्ट लेकर आई हूं, जिनमें से आप अपने लिए कोई भी पावर बैंक खरीद सकते हैं –

Top 10 Power Bank Review –

(1) सैमसंग वायरलेस पावर बैंक – Samsung 10000 mAh Wireless Power Bank :

Samsung 10000 mAh Wireless Power Bank

यह एक 10000 mAh बैटरी का सबसे अच्छा पावर बैंक (Best Power Bank 10000 mAh) है। यह 2 Connectivity के साथ आता है। यह एक Wireless पावर बैंक है। इसके Use से किसी भी डिवाइस को जल्दी चार्ज किया जा सकता है। इस पावर बैंक को चार्ज करने में बस 3.6 घंटा लगता है। Samsung का यह पावर बैंक अच्छी क्वालिटी का होता है। इसमेंं टाइप C पोर्ट भी मिलता है। इसके द्वारा फोन, स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड, टैबलेट, हेडफोन, ब्लूटूथ आदि चार्ज कर सकते हैं। इसमें 1 साल तक की वारंटी भी मिलती है।

(2) रेडमी 10000 एमएएच पावर बैंक – Redmi Lithium Polymer 10000mAh Power Bank :

Redmi Lithium Polymer 10000mAh Power Bank

MI कंपनी एक जानी मानी कंपनी (Best Power Bank Brand) है, जिसके प्रोडक्ट्स लोग काफी पसंद और Use करते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि एमआई का यह पावर बैंक भी बेस्ट पावर बैंक में से है। यह 10 वॉट का 10000 mAh कैपेसिटी वाला पावर बैंक है, जो फास्ट चार्जिंग करने में सबसे अच्छा साबित होता है। इसमें 2 Mobile को एक साथ चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें आपको एक Cable भी मिलता है। यह सिंपल डिज़ाइन वाला पतला पावर बैंक है। इस पावर बैंक को खरीदने पर आपको 6 महीने तक की Warranty मिलेगी।

(3) क्रोमा लिथियम पावर बैंक – CROMA 20000mAh Lithium_Polymer Power Bank :

CROMA 20000mAh Lithium_Polymer Power Bank

यह टाटा कंपनी का 20000 mAh कैपेसिटी वाला बेस्ट पावर बैंक (Best Power Bank 20000mAh) है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह एक साथ 4 Mobile को Charge कर सकता है। साथ ही इसमें आपको हर टाइप का पोर्ट मिलता है। इस पावर बैंक में 12 लेयर सेफ्टी और एक डाटा केबल भी मिलती है। इस पावर बैंक की वारंटी 1.5 महीने की होती है।

यह भी पढ़ें30 हजार के अंतर्गत बेस्ट लैपटॉप

(4) सिस्का क्विक चार्जिंग पावर बैंक – SYSKA Quick Charging Power Bank 10000mAh :

SYSKA Quick Charging Power Bank 10000mAh

यह अब तक का 10000 mAh Battery Save करने वाला बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया है। यह आपके बजट में आराम से फिट होगा। इसमें एक साथ 2 फोन आराम से Charge कर सकते हैं। साथ ही इसमें 2-Input भी मिलता है, जिससे कोई भी डाटा केबल का यूज करके पावर बैंक चार्ज कर सकते हैं। इसमें 12 Layer Safety और Fast Charging की वजह से 3 फोन आराम से चार्ज किया जा सकता है।

(5) एमआई पावर बैंक 3i – MI Power Bank 3i 20000mAh :

एमआई पावर बैंक 3i

इसको भी सबसे अच्छे पावर बैंक की लिस्ट में शामिल किया गया है, क्योंकि यह 20000 mAh तक बैटरी स्टोर करता है। इसमें 12 लेयर लिथियम की बैटरी लगी है। यह Efficient और Safe होती है। इसमें एक साथ 3 Mobile चार्ज किए जा सकते हैं। इसमें 2 यूएसबी पोर्ट, टाइप-A, टाइप-C भी मिलता है, जिसमें हर तरह की Device Connect की जा सकती है। इसका Smart Power Management पावर को Safely Save करने में मदद करता है। इस पावर बैंक की वारंटी 6 साल तक की होती है।

(6) एमआई ली पॉलीमर पावर बैंक – Mi 10000mAh Li-Polymer Power Bank 3i :

Mi 10000mAh Li-Polymer Power Bank 3i

यह भी सिंपल डिज़ाइन वाला ब्लैक कलर का 10000 mAh का बेस्ट पावर बैंक (Best Power Bank 10000 mAh) है। इसमें 4 पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट है, जिसमें दो मोबाइल को आराम से एक साथ Charge किया जा सकता है। साथ ही पावर बैंक को चार्ज करने के लिए 2-Port A और C मिलता है। यह 18 वॉट का Fast Charging Support वाला परफेक्ट पावर बैंक है।

यह भी पढ़ेंयूट्यूब वीडियोज के लिए 5 बेस्ट माइक्रोफोन

(7) अम्बरेन 20000 एमएएच पावर बैंक – Ambrane 20000mAh Power Bank :

Ambrane 20000mAh Power Bank

यह एक 20000 mAh Battery का 8 घंटे में चार्ज होने वाला बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया है। यह एक साथ 4 मोबाइल Charge करता है। इसके उपयोग से एक डिवाइस को 30 मिनट में ही 50% तक चार्ज किया जा सकता है। इस पावर बैंक में 2 USB Port भी होते हैं। इसमें आपको 6 महीने तक की वारंटी मिलती है।

(8) ऐमाज़ोन बेसिक्स पावर बैंक – Amazon Basics 20000mAh Lithium Polymer Power Bank :

Amazon Basics 20000mAh Lithium Polymer Power Bank

यह 20000 mAh बैटरी का पावर बैंक (Best Power Bank 20000 mAh) है। यह मेटल से बना है। यह पावर बैंक 18 वॉट का है। इसमें 4 पोर्ट, 2 यूएसबी, माइक्रो यूएसबी, और टाइप C होता है। इसमें शॉर्ट सर्किट का कोई खतरा नहीं होता। यह 6 महीने तक की वारंटी के साथ आता है।

(9) यूटीआरएआई जेस्टार 4 जंप स्टार्टर पावर बैंक – UTRAI Jstar 4 Jump Starter Power Bank :

यूटीआरएआई जेस्टार 4 जंप स्टार्टर पावर बैंक

यह भी एक बेहतरीन Design का सबसे अच्छा पावर बैंक (Best Power Bank in India) है। इसमें बैटरी की कैपेसिटी 24000 mAh तक होती है। इसमें LED डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसके ज़रिए चार्जिंग कंडीशन देखी जा सकती है। इस पावर बैंक का इस्तेमाल करके कार की बैटरी को भी चार्ज कर सकते हैं। यह 2500 एम्पेयर तक का करंट झेलने की ताकत रखता है। साथ ही इसके अंदर प्रोटेक्शन लेयर दी गई है, जिससे Safety रहती है। इसमें LED Light, कंपास, 2 USB, Type C Port भी होता है।

यह भी पढ़ें10 सबसे अच्छी पेन ड्राइव, जो आपको दे एक्सटर्नल स्टोरेज

(10) क्रोमा 12 वॉट फास्ट चार्ज पावर बैंक – CROMA 10000mAh Lithium Polymer Power Bank :

 क्रोमा 12 वॉट फास्ट चार्ज पावर बैंक

12 वॉट और 10000 mAh की कैपेसिटी वाला यह सबसे सस्ता और बेस्ट पावर बैंक है। इसमें दो मोबाइल (Best Power Bank for Mobile) चार्ज किया जा सकता है। साथ ही एक मोबाइल को दो बार भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें एक डाटा केबल, दो यूएसबी पोर्ट, और टाइप A, टाइप C पोर्ट है। यह Fast Charging Support के साथ आता है। इस पावर बैंक में आपको 6 महीने तक की वारंटी मिलती है।

पावर बैंक के फायदे क्या हैं – Benefits of Power Bank in Hindi :

पावर बैंक को खरीदने के कई सारे लाभ हैं, जिनके Basis पर आपको अपने घर में पावर बैंक जरूर रखना चाहिए –

Advantages of Power Bank –

  1. पावर बैंक से कहीं भी और कभी भी कोई भी Device Charge की जा सकती है।
  2. पावर बैंक को कार चार्जर या वॉल सॉकेट में लगाकर Charge कर सकते हैं।
  3. पावर बैंक कैपेसिटी काफी ज़्यादा होती है, जिससे एक फोन को कई बार आराम से चार्ज किया जा सकता है। 
  4. इस डिवाइस को ट्रैवेल पर आराम से ले जाया जा सकता है, क्योंकि यह ट्रैवेल फ्रेंडली होता है।
  5. पावर बैंक में एक से ज़्यादा Port होते हैं, जिनके ज़रिए एक से ज़्यादा फोन एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं।
  6. यह काफी टिकाऊ और स्क्रैच फ्री होते हैं।
  7. 10,050 mAh पोर्टेबल पावर बैंक से 1 डिवाइस को 4 बार Charge कर सकते हैं।
  8. लाइट जाने पर चार्जिंग खत्म होने की Problem को पावर बैंक का उपयोग करके दूर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें5 बेस्ट सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानें

पावर बैंक से रिलेटेड पूछे जाने वाले सवाल – FAQs in Hindi :

प्रश्न – पावर बैंक का दूसरा शब्द क्या है (What is Another Word for Power Bank)?

उत्तर – पावर बैंक को पावर पैक और पोर्टेबल बैटरी के नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न – सबसे अच्छा पावर बैंक कौन सा होता है (Which is the Best Power Bank to Buy)?

उत्तर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी पावर बैंक सबसे अच्छे पावर बैंक कहलाते हैं।

प्रश्न – पावर बैंक का क्या काम होता है (What is the Work of Power Bank)?

उत्तर – पावर बैंक के द्वारा आप मोबाइल या अन्य डिवाइस जैसे लैपटॉप, आईपैड आदि चार्ज कर सकते हैं।

प्रश्न – सबसे अच्छा पावर बैंक किस कंपनी का है (Which Brand is Best for Power Bank)?

उत्तर – ऊपर बताई गई सभी कंपनियां पावर बैंक के लिए बेस्ट हैं।

प्रश्न – पावर बैंक की कीमत कितनी है (Best Power Bank Price)?

उत्तर – पावर बैंक की कीमत कितनी है यह जानने के लिए आप ऊपर बेस्ट पावर बैंक के बटन्स पर क्लिक करें।

प्रश्न – पावर बैंक कैसे यूज करते हैं (How to Use Power Bank)?

उत्तर – पावर बैंक का यूज करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस पावर बैंक को चार्ज करके रखना होता है और फिर जरूरत पड़ने पर आप उससे मोबाइल या अन्य Devices को आराम से चार्ज कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या पावर बैंक सुरक्षित है (Is Power Bank Safe to Use)?

उत्तर – जी हां पावर बैंक तब तक सुरक्षित है जब तक यह खराब नहीं होता।

प्रश्न – पावर बैंक कितने साल तक चलता है (How Long does the Power Bank Last)?

उत्तर – पावर बैंक की लाइफ लगभग 1.5 से 3.5 साल तक की रहती है।

प्रश्न – पावर बैंक का आविष्कार किसने किया था (Who Invented Power Bank)?

उत्तर – पावर बैंक का आविष्कार पिसेन नाम की एक चीनी कंपनी द्वारा किया गया था।

प्रश्न – पावर बैंक कितने घंटे में चार्ज होता है (How Many Hours Does It Take for a Power Bank to Charge)?

उत्तर – एक पावर बैंक को पूरी तौर से चार्ज होने में लगभग 4 से 8 घंटे लगते हैं।

यह भी पढ़ें5 सबसे अच्छे प्रोजेक्टर, जो आपको बड़े पर्दे पर दिखाएं फिल्में

इस पोस्ट में आपने जाना कि सबसे अच्छा पावर बैंक कौन सा होता है। आशा करते हैं कि यह Best Power Bank in India की पोस्ट आपके लिए काम की रही होगी। अगर आपको लगता है कि यह आर्टिकल दूसरों के काम भी आयेगा तो आप इसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी ज़रूर शेयर करें। अगर अभी भी आपको हमसे कुछ पूछना हो तो आप Comment के ज़रिये पूछ सकते हैं, Thanks!

1 thought on “10 बेस्ट पावर बैंक, जो चार्जिंग करे तेजी से – Best Power Bank in India 2024”

Leave a Comment