6 Best Car Charger जो आपके गैजेट्स करे चार्ज
दोस्तों आजकल फोन का हर वक्त साथ होना बहुत ज़रूरी होता है। क्योंकि फोन के ज़रिए ज्यादातर काम बहुत आराम से हो जाते हैं। ऐसे में ड्राइव करते टाइम भी आपको फोन चार्ज करने की ज़रूरत पड़ती है। इसलिए परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। अब इस Problem को Solve करने के लिए मार्केट में कार चार्जर मिलने लगे हैं, लेकिन उनमें से सबसे अच्छा कार चार्जर कौन सा है यह जानना भी आपके लिए जरूरी है? Top Car Charger के बारे में जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने 6 Best Car Charger के बारे में।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कार चार्जर क्या होता है, Car Charger Buying Tips क्या है, Best Car Charger कौन सा है, कार चार्जर का यूज कैसे करें, कार चार्जर के फायदे क्या हैं इत्यादि।
6 Best Car Chargers | Price |
(1) Samsung Dual Port Car Charger | Check |
(2) Spigen F31QC CChgr SB. Black 27W | Check |
(3) RAEGR RapidLink Car Charger | Check |
(4) Ambrane 36W Fast Charger | Check |
(5) TRU-VIC Wireless Car Mobile Charging Pad | Check |
(6) Anker FBA_A2311011 A2311011 USB Charger | Check |
कार चार्जर क्या है – What is Car Charger?
कार चार्जर एक ऐसी डिवाइस है, जिससे कार में ही हर तरह की डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटॉप, टैब आदि को चार्ज किया जा सकता है। यह चार्जर कार की बैटरी से पॉवर खींचकर चार्जिंग करता है। कार चार्जर के साथ लॉन्ग ट्रैवेल करना काफी आसान हो जाता है।
कार चार्जर खरीदने का तरीका – How to Buy Car Charger?
जब भी आप अपने लिए कार चार्जर खरीदें तो निम्नलिखित बातों को जरूर ध्यान में रखें –
Car Charger Buying Guide in Hindi –
- हमेशा एक अच्छी कंपनी का कार चार्जर ही लें।
- कार चार्जर लेते वक्त यह चेक करें कि उससे चार्जिंग कितनी जल्दी होती है।
- कार चार्जर USB बेस्ड ही लेना चाहिए।
- कार चार्जर में एक से ज़्यादा सॉकेट होने चाहिए।
- चार्जर का शेप देखना ना भूलें। कार चार्जर लंबा और बड़ा ही खरीदें।
- कार चार्जर कितना पॉवर लेता है, इस बात को भी ध्यान में रखें।
- जब भी कार चार्जर लें तो पहले उसके बारे में Online पढ़ लें।
- अगर आप कार चार्जर Online Shopping Site से Buy करना चाहते हैं तो Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें – 20000 रुपए के अंतर्गत बेस्ट 5G स्मार्टफोन
6 सबसे अच्छे कार चार्जर – Best Car Charger in India :
कार चार्जर आजकल हर किसी की जरूरत बन गया है। ऐसे में हर कोई अपने लिए एक अच्छा चार्जर Buy करना चाहता है। ऐसे लोगों के लिए मैं नीचे बेस्ट कार चार्जर की लिस्ट लेकर आई हूं, जिसकी हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छा चार्जर खरीद सकते हैं –
Top Car Charger Review –
(1) सैमसंग सुपर फास्ट डुअल कार चार्जर – Samsung Dual Port Car Charger :
सैमसंग कंपनी के बारे में भला कौन नही जानता। यह काफी भरोसेमंद और लोकप्रिय कंपनी (Best Car Charger Brand) है। सैमसंग का यह डुअल पोर्ट सुपर फास्ट कार चार्जर है। यह Best Car Charger Fast Charging की लिस्ट में शामिल है। यह काफी मज़बूत और सुरक्षित होता है। इसका वज़न 54 ग्राम, और पॉवर 45 वॉट है। इसका साइज 2.79×8.1×3.9 सेमी डाइमेंशन तक है। यह चार्जर हर तरह की डिवाइस को मिनटों में चार्ज कर सकता है।
(2) स्पाइजेन क्विक चार्ज कार चार्जर – Spigen F31QC CChgr SB. Black 27W :
यह A.K प्लास्टिक से बना बेस्ट कार चार्जर है, जो 40 ग्राम का है। इसमें आपको 8.4×15.8×4.2 सेमी डाइमेंशन, 45 वॉट पॉवर और दो पोर्ट भी मिलते हैं। इसमें 2 Port से एक ही टाइम पर एक साथ दो फोन या कोई भी डिवाइस चार्ज की जा सकती है।
(3) राएग्र रैपिड लिंक टाइप सीपीडी कार चार्जर – RAEGR RapidLink Car Charger :
यह मज़बूत मेटल से बना अंगूठे के शेप वाला सबसे अच्छा कार चार्जर है। यह एक पोर्टेबल डिज़ाइन का आसान हैंडल वाला कार चार्जर है। यह गर्मी और खरोच को आराम से झेल सकता है। इसकी बनावट काफी अच्छी है, साथ ही लगाने में आसान है।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे पावर बैंक
(4) अंब्रेन 6.0 एएमपी डुअल यूएसबी कार चार्जर – Ambrane 36W Fast Car Charger :
यह एक क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 की तकनीक से बना डुअल USB कार चार्जर है। इसमें 18 वॉट का आउटपुट है, जो 4 गुना स्पीड से चार्ज करने में Help करता है। यह दिखने में प्रीमियम स्टाइलिश डिज़ाइन वाला ब्लैक कलर का चार्जर है। इसलिए इसे भी बेस्ट कार चार्जर माना जाता है।
(5) टीआरयू- वीआईसी वायरलेस कार मोबाइल चार्जिंग पैड – TRU-VIC Wireless Car Mobile Charging Pad :
इस कार चार्जर को भी सबसे अच्छे कार चार्जर की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसका सेमी डाइमेंशन 23.4×12.1×4.7 और वज़न 280 ग्राम है। यह भरोसेमंद, हाई परफोर्मेंस, लॉन्ग शेल्फ लाइफ और केस फ्रेंडली है। यह सिलिकॉन मटेरियल से बना मज़बूत Wireless Car Charger है, जिसमें बस फोन को प्लेट में रखना होता है और चार्जिंग होने लगती है।
(6) एंकर एफबीए कार चार्जर – Anker FBA_A2311011 A2311011 USB Car Charger :
यह काले रंग का सर्ज प्रोटेक्शन और टेंपरेचर कंट्रोल वाला बेस्ट कार चार्जर है। इसका सेमी आयाम 0.8×0.4×0.2 और वजन 109 है। यह चार्जर काफी तेज (Top Car Charger Fast) चार्जिंग करता है। साथ ही टिकाऊ भी होता है।
यह भी पढ़ें – 30 हजार के अंतर्गत बेस्ट लैपटॉप
कार चार्जर इस्तेमाल करने का तरीका – How to Use Car Charger?
कार चार्जर द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। उसके लिए आप नीचे बताई गई बातों को फॉलो करें –
- यूएसबी पोर्ट कार चार्जर को सिगरेट लाइटर में Plug करके आराम से चार्ज करें।
- कार में आपको एक या उससे ज़्यादा यूएसबी पोर्ट मिल सकते हैं, जिसमें आप फोन चार्जर अच्छे से प्लगइन कर सकते हैं।
- आजकल वायरलेस कार चार्जर भी Available होते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। इसमें एक ट्रे होती है बस फोन को उसमें रखते ही चार्जिंग होना शुरू हो जाती है।
- फोन चार्ज होते ही फोन को चार्जिंग से निकाल लें।
- 2 एम्पीयर करंट से फोन जल्दी चार्ज होता है।
- एक से ज़्यादा पोर्ट चार्जर से एक साथ कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं, वह भी मिनटों में।
कार चार्जर के फायदे – Benefits of Using Car Charger :
अगर आप अपने लिए कार चार्जर खरीदते हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे होंगे –
- कार चार्जर से ट्रैवल करते टाइम फोन चार्ज किया जा सकता है।
- कार चार्जर में कई पोर्ट्स होने के कारण एक से ज्यादा डिवाइस एक साथ चार्ज की जा सकती है।
- कार चार्जर के Use से फास्ट चार्जिंग होती है।
- वायरलेस कार चार्जर में फोन ट्रे पर रखते ही फोन चार्ज होने लगता है।
- घर पर लाइट ना होने पर आप कार चार्जर से भी चार्जिंग कर सकते हैं।
- कार चार्जर ट्रैवल को आसान और स्मार्ट बनाता है।
- कार चार्जर से समय की भी बचत होती है और फोन की बैटरी खत्म होने पर परेशानी नहीं होती।
यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे टॉर्च, जो काला अंधेरा करे दूर
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions :
प्रश्न – कार चार्जर किसे कहते हैं (What is Car Charger Called)?
उत्तर – कार चार्जर एक ऐसी डिवाइस होती है, जो कार की बैटरी के द्वारा आपके फोन, आईपैड, लैपटॉप आदि को चार्ज करती है।
प्रश्न – कार चार्जर के लिए कौन सा ब्रांड सबसे अच्छा है (Top Car Charger Brands in India)?
उत्तर – इस पोस्ट में बताए गए सभी ब्रांड्स कार चार्जर के लिए बेस्ट हैं।
प्रश्न – कार फोन चार्जर कैसे चुनें (How to Choose a Good Car Phone Charger)?
उत्तर – इस आर्टिकल में कार फोन चार्जर चुनने का तरीका बताया गया है, जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक अच्छा चार्जर Buy कर सकते हैं।
प्रश्न – कितने वाट का चार्जर अच्छा होता है (How Many Watt Charger is Good)?
उत्तर – जो नॉर्मल चार्जर होते हैं उनकी पॉवर रेटिंग लगभग 5 या फिर 10 वॉट की होती है। लेकिन फास्ट चार्जर की रेटिंग 15 से 20 वॉट या उससे ज्यादा होती है।
प्रश्न – कार में मोबाइल चार्जिंग कैसे करें (How to Charge Mobile in Car)?
उत्तर – कार चार्जर के द्वारा आप कार में मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।
प्रश्न – कार चार्जर कैसे काम करता है (How Does a Car Charger Work)?
उत्तर – कार चार्जर गाड़ी की बैटरी से पॉवर खींचकर मोबाइल या फिर दूसरी डिवाइसेज को चार्ज करता है।
प्रश्न – कार चार्जर क्या काम करता है (What Does a Car Charger Do)?
उत्तर – कार चार्जर फोन, आईपैड, लैपटॉप आदि को चार्ज करने का काम करता है।
प्रश्न – ओरिजिनल चार्जर की पहचान क्या है (Identity of the Original Charger) –
उत्तर – एक ओरिजिनल चार्जर पर R नंबर पड़ा होता है। इस नंबर से चार्जर की क्वालिटी पता चलती है।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छी पेन ड्राइव, जो आपको दे एक्सटर्नल स्टोरेज
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरी इस पोस्ट के द्वारा Best Car Charger India के बारे में पता चल गया होगा। इस आर्टिकल की हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छा कार चार्जर Buy कर सकते हैं। कार चार्जर से सम्बंधित सवालों का जवाब पाने के लिए आप कमेंट बॉक्स की हेल्प ले सकते हैं।
हमेशा की तरह अगर आपको मेरा यह 6 Best Car Charger in India का आर्टिकल Useful लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर से शेयर करें। Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने और अपने लिए Best Products लेने के लिए हमारे इस ब्लॉग से कनेक्ट रहें, Thanks!
Useful article, thank you. Top article, very helpful.
Its my pleasure, please keep visiting for more information.