6 सबसे अच्छे हाइलाइटर, जो मेकअप को करे जिंदा – Best Highlighter in India

6 Best Highlighter in India जो मेकअप को करे जिंदा

दोस्तों फैशन के इस दौर में खूबसूरत दिखने के लिए लोग मेकअप का Use करते हैं और हाइलाइटर के बिना मेकअप Incomplete सा रहता है। हाइलाइटर न केवल आपके मेकअप को उभारता है, बल्कि चेहरे को एक अलग और नेचुरल लुक भी देता है। मार्केट में बहुत सारे Highlighters मिलते हैं, पर क्या आपको यह पता है कि सबसे अच्छा हाइलाइटर कौन सा है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 6 Best Highlighter in India के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Highlighter for Face के बारे में विस्तार से।

6 Best Highlighter in India

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि हाइलाइटर क्या होता है, How to Buy Highlighter for Face, Best Highlighter कौन कौन से हैं, बेस्ट हाइलाइटर के फायदे और नुकसान क्या हैं, हाइलाइटर कैसे लगाया जाता है इत्यादि।

6 Best Highlighters in IndiaPrice
(1) Sivanna Shimmer Highlighter Check
(2) L’Oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter Check
(3) TheBalm Mary-Lou Manize Travel-Size Highlighter Check
(4) Maybelline Master Chrome Metallic Highlighter Powder Check
(5) Wet n Wild Megaglo Highlighting Powder Check
(6) NYX PROFESSIONAL MAKEUP Sculpt & Highlight Face Duo Check

हाइलाइटर क्या है – What is Highlighter in Makeup?

हाइलाइटर एक Cosmetic Product है। इसका यूज मेकअप या फेस के कई हिस्सों को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है। इस मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल चीकबोन्स, नाक, माथे और होंठ के ऊपर करके मेकअप को Sharp और Shiny लुक दिया जाता है।

हाइलाइटर खरीदने का तरीका – How to Buy Best Highlighter?

हर कोई चाहता है कि वह बेस्ट मेकअप प्रोडक्ट ही खरीदे, ताकि उसका मेकअप खराब न हो। ऐसे में अगर आप भी अपने कॉस्मेटिक्स में हाइलाइटर को शामिल करना चाहते हैं और बेस्ट हाइलाइटर Buy करने वाले हैं तो निम्नलिखित बातों को जरूर से ध्यान में रखें –

Best Highlighter Buying Guide in Hindi –

  1. हमेशा अच्छे Brands के ही हाइलाइटर लें।
  2. आपको कौन सा हाइलाइटर लेना है यह पहले से Decide करें।
  3. 4 तरह के हाइलाइटर मार्केट में मौजूद हैं पाउडर हाइलाइटर, लिक्विड, स्टिक और क्रीम हाइलाइटर। ऐसे में आप अपनी Skin Tone के मुताबिक कोई भी हाइलाइटर खरीद सकते हैं।
  4. Dry Skin के लिए लिक्विड या क्रीम वाला हाइलाइटर लें।
  5. Oily Skin है तो स्टिक हाइलाइटर या पाउडर हाइलाइटर ही खरीदें।
  6. हाइलाइटर कई शेड्स में मिलते हैं, आप अपनी पसंद और Skin के हिसाब से कलर का Selection करें।
  7. डार्क स्किन के लिए ब्रोंज कलर के हाइलाइटर खरीदें।
  8. साफ रंग की स्किन के लिए लाइट पिंक और सिल्वर हाइलाइटर लें।
  9. नॉर्मल स्किन के लिए सैंड, पीच और गोल्डन कलर खरीदें।
  10. रात के लिए शिमर और शाइनी हाइलाइटर का Use करें।
  11. दिन में लगाने के लिए कम चमक वाले हाइलाइटर खरीदें।
  12. हाइलाइटर लेते वक्त एक्सपायरी डेट चेक करना ना भूलें।
  13. कोई भी हाइलाइटर खरीदते टाइम उसके बारे में ऑनलाइन भी ज़रूर से पढ़ लें।
  14. अगर आप हाइलाइटर Online Buy करना चाहते हैं तो Users के Reviews पर भी एक नजर ज़रूर डालें।

यह भी पढ़ें7 सर्वश्रेष्ठ मेकअप प्राइमर, जो आपके चेहरे को करे प्रोटेक्ट

6 सबसे अच्छे मेकअप हाइलाइटर – Best Highlighter in India :

हाइलाइटर के बारे में कुछ जरूरी बातें जानने के बाद अब हम अपने आज के मुख्य टॉपिक पर आ जाते हैं जो कि Best Highlighter in India है और जानते हैं सबसे अच्छे हाइलाइटर के बारे में –

Top Highlighter Brands –

(1) सिवाना शिमर हाइलाइटर – Sivanna Shimmer Highlighter :

Sivanna Shimmer Highlighter

यह 5 Shades वाला सबसे अच्छा हाइलाइटर है, जिसके थोड़े से यूज से ही चीकबोन्स हाइलाइट हो जाते हैं। यह Oil Control कर स्किन को चमक देता है। साथ ही स्किन को पोषण देने के साथ-साथ नमी भी बनाए रखता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसका कलर गाढ़ा होता है जो 6 घंटे तक आराम से टिका रहता है।
  • इसका Use हर तरह की Skin के लिए कर सकते हैं।
  • इसमें 5 कलर होते हैं, जिन्हें आप अपने लुक के हिसाब से लगा सकते हैं।

नुकसान (Disadvantages) –

  • अगर आंखों पर यूज करें तो झड़ भी सकता है।
  • यह हाइलाइटर जल्दी ब्लेंड नहीं होता।
  • Sensitive Skin पर पहले पैच टेस्ट करें।

(2) लॉरियल पेरिस ग्लो मोन अमौर हाइलाइटर – L’Oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter :

L'Oréal Paris Glow Mon Amour Highlighter

लॉरियल जानी मानी कंपनियों में से एक है और इसमें कोई शक नहीं कि लॉरियल का हाइलाइटर बेस्ट हाइलाइटर न हो। लिक्विड वाला यह हाइलाइटर फेस को सुंदरता और चमक देने का काम करता है। इसका Use फाउंडेशन और मॉइस्चराइज़र में मिलाकर करने से आपको पूरा Shiny Look मिलता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह 2 शेड्स में Available हैं, स्पार्कलिंग लव और लविंग पीच।
  • यह मेकअप लुक को कंप्लीट करके Natural Glow देने में हेल्प करता है।
  • इसकी पैकिंग भी काफी अच्छी है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • Oily Skin के लिए Useful नहीं है, लगाने में प्रॉब्लम हो सकती है।

(3) द बाम मैरी-लू मैनिज ट्रैवल साइज हाइलाइटर – TheBalm Mary-Lou Manize Travel-Size Highlighter :

TheBalm Mary-Lou Manize Travel-Size Highlighter

यह अब तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाला बेस्ट हाइलाइटर है। इसके Use से फेस चमकदार और नरम बनाए जा सकते हैं। इस हाइलाइटर की बनावट मखमली है। इसका ट्रिपल पिगमेंट फॉर्मूला और समृद्धि रंग Skin को पिक्चर वाला Perfect Look देने का काम करते हैं। वहीं इसके एक बार के इस्तेमाल से ही आपका Face दिनभर शाइनी और ग्लोइंग रहता है।

यह भी पढ़ें14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम

फायदे (Advantages) –

  • इसके उपयोग से Skin Young और कोमल नज़र आती है।
  • यह त्वचा पर अच्छे से ब्लेंड हो जाता है।
  • इसे ऑल ओवर शिमर और आईशैडो की तरह भी यूज कर सकते हैं।

नुकसान (Disadvantages) –

  • इस हाइलाइटर का हर जगह पर मिलना मुश्किल है।

(4) मेबेलिन न्यूयॉर्क मास्टर क्रोम मैटेलिक हाइलाइटर पाउडर – Maybelline Master Chrome Metallic Highlighter Powder :

Maybelline Master Chrome Metallic Highlighter Powder

यह पाउडर बेस्ड हाइलाइटर भी Best Highlighters में से एक है। इसके यूज से फेस को मैटेलिक चमक और ग्लो मिलता है। यह हाइलाइटर 2 कलर में आता है, रोज गोल्ड और मोल्टन गोल्ड।

फायदे (Advantages) –

  • यह आपको Perfect Party Look देने का काम करता है। साथ ही लगाने में Smooth भी है।
  • इसमें वेट टेक्नोलॉजी का Use हुआ है, जो फेस को एक अलग ही ग्लो देता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • सही से ना रखने पर पाउडर केक चटक कर टूट भी सकता है।

(5) वेट एन वाइल्ड मेगाग्लो हाइलाइटिंग पाउडर – Wet n Wild Megaglo Highlighting Powder :

Wet n Wild Megaglo Highlighting Powder

यह एक Smooth Powder Highlighter है। यह Skin पर अच्छे से ब्लेंड होकर शार्प और फिनिशिंग लुक देने में Help करता है। यह लंबे टाइम तक टिकने के साथ ही चेहरे को ग्लो देता है। इसलिए इसे भी Best Highlighter in India की लिस्ट में शामिल किया गया है।

फायदे (Advantages) –

  • यह Oily Skin पर थोड़ा सा लगाने पर भी काफी टाइम तक चलता है।
  • इसमें कई शेड्स मिलते हैं।

नुकसान (Disadvantages) –

  • यह हर जगह Available नहीं होता।
  • इसे ठीक से ना रखने पर टूट भी सकता है।

यह भी पढ़ें10 बेस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे, जो मेकअप रखे फ्रेश

(6) निक्स प्रोफेशनल मेकअप स्कल्प एंड हाइलाइटर ड्यो – NYX PROFESSIONAL MAKEUP Sculpt & Highlight Face Duo :

NYX PROFESSIONAL MAKEUP Sculpt & Highlight Face Duo

यह ब्रश स्टिक फॉर्म वाला 2 इन 1 हाइलाइटर है। यह क्रीमी हाइलाइटर ड्राई स्किन पर अच्छे से लग जाता है। साथ ही यह Dryness को दूर करके फेस को ग्लोइंग और शाइनी बनाने में Helpful साबित होता है। इसलिए इसे Best Highlighter for Dry Skin भी कहा जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • इसमें 2 शेड्स और 2 स्टिक्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं।
  • यह ट्रैवेल फ्रेंडली और काफी मज़बूत पैकेजिंग वाला हाइलाइटर है।
  • स्किन पर अच्छे से Blend हो जाता है।

नुकसान (Disadvantages) –

  • हवा लगने पर सूख सकता है, इसलिए सही से बंद करना ज़रूरी है।

हाइलाइटर लगाने का तरीका – How to Apply Highlighter on Face?

एक अच्छा हाइलाइटर खरीदने के बाद उसका ठीक से इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है। तभी यह आपके मेकअप को Complete और बेहतर लुक देगा। इसलिए हाइलाइटर का उपयोग करते समय आप नीचे बताई गयी बातों का जरूर ख्याल रखें –

Use of Highlighter in Makeup –

  1. मेकअप कंप्लीट होने के बाद हाइलाइटर का यूज करें।
  2. पहले रोशनी वाली जगह पर जाएं।
  3. अब हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
  4. क्रीमी हाइलाइटर को उंगलियों की Help से C Shape में अपनी चीकबोन पर लगाएं। फिर नाक पे हल्का सा लगाएं।
  5. पाउडर हाइलाइटर को भी स्पंज या ब्रश से लगाएं।
  6. लिक्विड या स्टिक हाइलाइटर को भी स्पंज या ब्रश से ही लगाएं।
  7. Lips के ऊपर लगाकर ऊपर से लिप ग्लॉस लगा लें।
  8. इसका इस्तेमाल आंखों के नीचे ना करें, ऐसा करने से डार्क सर्कल दिख सकते हैं।
  9. Eyebrows के Side में लगाने से चेहरा बड़ा लगने लगता है। इसलिए आइब्रोज के साइड पर हाइलाइटर यूज ना करें।

यह भी पढ़ें8 सबसे अच्छे कंसीलर, जो चेहरे के दाग़-धब्बे छुपाएं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :

प्रश्न – हाइलाइटर लगाने से क्या होता है (What Happens when You Apply Highlighter)?

उत्तर – मेकअप के बाद हाइलाइटर लगाने से चेहरा निखरा और चमकदार दिखाई देता है। साथ ही यह मेकअप में जान डालने का काम भी करता है।

प्रश्न – चेहरे के लिए सबसे अच्छा हाइलाइटर कौन सा है (Which is the Best Highlighter)?

उत्तर – इस पोस्ट में बताए गए सभी हाइलाइटर चेहरे के लिए बेस्ट हैं।

प्रश्न – ड्राई स्किन के लिए कौन सा हाइलाइटर बेस्ट है (Best Highlighter for Dry Skin)?

उत्तर – ड्राई स्किन के लिए NYX PROFESSIONAL हाइलाइटर बेस्ट है।

प्रश्न – हाइलाइटर कितने का आता है (Best Highlighter Price)?

उत्तर – हाइलाइटर के Price आप ऊपर दिए गए बटन्स पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

प्रश्न – मेकअप में हाइलाइटर का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Highlighter in Makeup)?

उत्तर – मेकअप में हाइलाइटर का इस्तेमाल आप मेकअप Complete होने के बाद चीकबोन्स, नाक, माथे और होंठ के ऊपर कर सकते हैं।

प्रश्न – हाइलाइटर कितने प्रकार के होते हैं (How Many Types of Face Highlighters are There)?

उत्तर – हाइलाइटर चार प्रकार के होते हैं – (1) Powder Highlighter, (2) Liquid Highlighter, (3) Stick Highlighter और (4) Cream Highlighter।

प्रश्न – हाइलाइटर कहां लगाना चाहिए (Where to Apply Highlighter)?

उत्तर – हाइलाइटर चीकबोन्स, नाक, माथे और होंठ के ऊपर लगाना चाहिए।

प्रश्न – हाइलाइटर में कितने कलर होते हैं (How Many Colors are there in Highlighters)?

उत्तर – हाइलाइटर में कई कलर्स आते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार उनमें से कोई भी कलर खरीद सकते हैं।

प्रश्न – हाइलाइटर का उपयोग कब करना चाहिए (When Should You Apply Highlighter)?

उत्तर – हाइलाइटर का उपयोग कंसीलर, फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाने के बाद करना चाहिए।

यह भी पढ़ें7 सबसे अच्छे फेस सीरम, जो बढ़ती उम्र को रोके

उम्मीद है कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के ज़रिए Best Highlighter in India के बारे में अच्छी खासी जानकारी हो गई होगी। इसकी हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छा हाइलाइटर आराम से Buy कर सकते हैं।

यदि आपको मेरा यह 6 Best Highlighter in India का आर्टिकल सच में Helpful लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर से शेयर कर दें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग से Connect रहें, Thanks!

Leave a Comment