7 Best Chimney for Kitchen 2023 जो हेल्थी लाइफस्टाइल करे मेंटेन
दोस्तों, रसोई चिमनी के बिना अधूरा सा होता है। किचन में चिमनी का होना बहुत ज़रूरी है। Kitchen Chimney रसोई से धुएं, तेल, मसाले की महक आदि को दूर करती है। साथ ही किचन में गर्मी होने से रोकती है। बहुत सारे लोग अपने किचन में अलग-अलग तरह की चिमनी का Use करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके किचन के लिए सबसे अच्छी चिमनी कौन सी है? अगर नहीं तो आप हमारे इस 7 Best Chimney for Kitchen के आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें Best Kitchen Chimney के बारे में विस्तार से।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि किचन चिमनी क्या है, Chimney Buying Guide क्या है, Best Chimney for Kitchen कौन कौन सी है, किचन में चिमनी लगाने का तरीका क्या है, चिमनी लगाने के फायदे (Benefits) क्या हैं इत्यादि।
7 Best Chimney for Kitchen | Price |
(1) Elica Auto Clean Chimney | Check |
(2) Bosch Series Kitchen Chimney | Check |
(3) Faber Auto-Clean Glass Kitchen Chimney, 60cm | Check |
(4) Prestige Kitchen Hood AKH 900 CB Plus Chimney | Check |
(5) Hindware 60cm 1200 m3/hr Auto Clean Kitchen Chimney | Check |
(6) GLEN 90 cm 1200m3/hr Auto-Clean Glass Kitchen Chimney | Check |
(7) Bosch Serie 60 cm Stainless Steel Chimney | Check |
चिमनी क्या है – What is Chimney in Hindi?
चिमनी एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है, जो किचन में खाना पकाते समय तेल-मसालों की महक और धुएं को बाहर निकालने में यूज होती है। यह धुंए और स्मेल को खींचकर किचन से बाहर कर देती है। साथ ही किचन में गर्मी पैदा होने नहीं देती है।
चिमनी खरीदने का तरीका – How to Buy Chimney for Kitchen?
आप जब भी अपने रसोई घर के लिए चिमनी खरीदें तो निम्नलिखित बातों को जरूर ध्यान में रखें –
Chimney Buying Guide in Hindi –
- किचन चिमनी लेते टाइम किचन और कुकटॉप के Size को ध्यान में रखें।
- 3 बर्नर वाले कुकटॉप के लिए 60 सेमी और उससे ज़्यादा बर्नर वाले कुकटॉप के लिए 90 सेमी किचन चिमनी खरीदें।
- ऑटो क्लीन ऑप्शन वाली चिमनी को साफ करना आसान होता है। साथ ही टाइम की बचत भी होती है।
- अगर आप इलेक्ट्रॉनिक चिमनी ले रहे हैं तो वारंटी के बारे में जरूर जानें।
- चिमनी पर 2 साल और मोटर पर 5 साल तक की वारंटी होनी चाहिए।
- कोई भी चिमनी लेने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन जरूर पढ़ें।
- चिमनी की सर्विसिंग और चिमनी सर्विस सेंटर का पता जरूर करें।
- हमेशा अच्छी Company की ही चिमनी लें।
- किचन के लिए बिना आवाज या कम आवाज वाली चिमनी खरीदें।
- चिमनी खरीदने से पहले अपना बजट सेट करें।
- यदि आप चिमनी Online Shopping Site से Buy करना चाहते हैं तो Users के Reviews जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे गैस स्टोव, जो खाना बनाए चुटकियों में
7 सबसे अच्छी चिमनी – Best Kitchen Chimney in India :
आप अपने किचन के लिए सबसे अच्छी चिमनी खरीद सकें, इसलिए मैं आपके लिए Best Chimney for Kitchen की लिस्ट लेकर आई हूं, जो कि निम्नलिखित हैं –
Best Kitchen Chimney Reviews –
(1) एलिका ऑटो क्लीन चिमनी – Elica Auto Clean Chimney :
ग्लास और Stainless-Steel से बनी फिनिशिंग लुक वाली यह सबसे अच्छी चिमनी है। इसमें डायमेंशन 60x 56.5×55.5 सेमी, वज़न 14.200 किलो, पुश बटन, कंट्रोल बटन, Shape 60 सेमी के साथ 90 सेमी है। यह काफी हल्की होती है। इसका किचन एयर फ्लो 1200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा का होता है। इस ऑटो क्लीन ब्लैक कलर की चिमनी में एक स्क्रीन On-Off Button, लाइट जो कि नीचे की तरफ होती है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें 5 साल तक की वारंटी मिलती है। साथ ही बफल फिल्टर, एलईडी लैंप और ऑटोक्लीन जैसी सुविधा Available है।
- इसमें एयरफ्लो 1200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की है।
नुकसान (Disadvantages) –
- ऑटो क्लीनिंग के लिए पानी डालना पड़ता है।
(2) बॉश सीरीज किचन चिमनी, 90 सेमी – Bosch Series Kitchen Chimney :
Bosch को भी Best Kitchen Chimney Brands में से एक माना जाता है। बॉश की यह काले रंग की 60 और 90 सेमी के शेप वाली चिमनी 3, 5 बर्नर वाले कुकटॉप के लिए बेस्ट है। इसको स्टील और ग्लास का उपयोग करके बनाया गया है। साथ ही सक्शन पॉवर 745 M3/H है। इसमें 3 स्पीड इंटरनेट भी दिया गया है।
फायदे (Advantages) –
- इसका Weight 19.700 किलोग्राम होता है और नॉइस लेवल 73 डीबी तक है।
- इसमें प्रोडक्ट की 2 साल और मोटर की 5 साल तक की वारंटी मिलती है। साथ ही डायमेंशन 650x898x460 मिनी है।
- इसमें 3 पॉवर मोड, पॉवर सेविंग मशीन, फोकस, बटन प्रेस, चटाई छत और बाफल फ़िल्टर होता है।
नुकसान (Disadvantages) –
- कीमत थोड़ी ज़्यादा है।
(3) फेबर ऑटो क्लीन ग्लास किचन चिमनी – Faber Auto-Clean Glass Kitchen Chimney, 60cm :
यह भी अब तक कि Best Chimney for Kitchen है। इसे Stainless-Steel और कव्र्ड ब्लैक टेम्पर्ड ग्लास टॉप से बनाया गया है। यह चिमनी पुश बटन, स्टार्ट कंट्रोल टच, सेंसर कंट्रोल के साथ आती है।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे डिनर सेट, जो खाने का मजा करे दोगुना
फायदे (Advantages) –
- इस प्रोडक्ट पर 1 साल और मोटर पर 5 साल तक की वारंटी मिलती है। साथ ही 12 किलो ग्राम वज़न, सक्शन पॉवर 1100 m3/ घंटा, शोर स्तर 58 डीबी है।
- यह एक Auto Clean Best Kitchen Chimney in India है, जिसका डायमेंशन 50x60x60 सेमी है।
- इसमें 3 वे एग्जॉस्ट पॉवर, 3 बाफल फिल्टर, एलईडी लाइट, पुश बटन और ऑटो क्लीनिंग की फैसिलिटी है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इसमें सिर्फ 1 ही कलर होता है।
(4) प्रेस्टीज किचन हुड चिमनी – Prestige Kitchen Hood AKH 900 CB Plus Chimney :
प्रेस्टीज एक जानी-मानी कंपनी है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इसे Best Kitchen Chimney Company भी कह सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि प्रेस्टीज किचन चिमनी बेस्ट चिमनी है। यह 2, 3, 4 और 5 बर्नर वाले कुकटॉप के लिए है। यह 3 फीट की चौड़ाई के साथ 60 सेमी के आकार में मिलती है। इसको स्टील और ग्लास से बनाया गया है। साथ ही 18 किग्रा वज़न, सक्शन पॉवर 1000m 3/ घंटा होती है।
फायदे (Advantages) –
- इसका शोर स्तर 72 डीबी और डायमेंशन 89x 90×53 सेमी तक है।
- इसमें आपको सेंसर, ऑटो क्लीन, बैफल फिल्टर मिलता है। साथ ही प्रोडक्ट पर 1 साल और मोटर पर 10 साल तक की Warranty भी मिलती है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इसकी कीमत ज़्यादा है।
(5) हिंद वेयर किचन चिमनी – Hindware 60cm 1200 m3/hr Auto Clean Kitchen Chimney :
इसे भी बेस्ट चिमनी फॉर किचन की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसको ग्लास और स्टील से बनाया गया है। इसका वज़न 14.200 किलोग्राम, सक्शन पॉवर 1200m3/ घंटा, शोर स्तर 58 डीबी, 60 सेमी आकार और डायमेंशन 48x60x54.8 सेमी है।
फायदे (Advantages) –
- यह स्टाइलिश डिज़ाइन वाली चिमनी Smoke-Free, क्लीन एनवायरमेंट के साथ आती है।
- इसमें थर्मल ऑटो/वॉटर क्लीन, कंट्रोल पुश बटन और एनर्जी सेविंग स्लैब का Option होता है।
- इसमें मोटर पर 5 साल और प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी मिलती है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इसका सिंगल कलर ही आता है।
- इसमें मोटर की 5 साल की वारंटी और और अथॉरिटी की तरफ से तो 10 से 12 साल तक की वारंटी की पेशकश की गई है।
(6) ग्लेन ग्लास किचन चिमनी – GLEN 90 cm 1200m3/hr Auto-Clean Glass Kitchen Chimney :
यह 90 सेमी की स्टेनलेस स्टील और कव्र्ड ग्लास से बनी काफी मज़बूत चिमनी है, जिसे सबसे अच्छी चिमनी माना गया है। इसका कलर ब्लैक है। इसका डायमेंशन 52x90x56 सेमी, वज़न 18.700 किलोग्राम, नॉइस लेवल 58 डीबी, सक्शन पॉवर 1200 m3/घंटा तक है।
फायदे (Advantages) –
- इसमें मोटर पर 5 साल और प्रोडक्ट पर 1 साल तक की वारंटी मिलती है।
- इसमें एयरफ्लो 1295 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा, टच बटन, टच कंट्रोल पैन, 3 बाफल फिल्टर, एलइडी, थर्मल, ओवरलोड प्रोटेक्टर होता है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इसमें सक्शन पॉवर कम है।
यह भी पढ़ें – 6 सर्वश्रेष्ठ मिक्सर ग्राइंडर, जो आपके काम को बनाएं आसान
(7) बॉश सीरीज़ किचन चिमनी – Bosch Serie 60 cm Stainless Steel Chimney :
यह भी एक बेस्ट किचन चिमनी इन इंडिया है, जिसे ब्लैक Stainless-Steel और ग्लास टॉप से बनाया गया है। यह 3, 5 बर्नर के लिए सही है। इसका आकार 60 सेमी, वज़न 17 किलोग्राम, डायमेंशन 46×59.8×65 सेमी, सक्शन पॉवर 745 m3/ घंटा, शोर स्तर 73 डीबी है। इसको तीन चार महीने पर घर पर ही साफ करना काफी आसान होता है।
फायदे (Advantages) –
- यह खूबसूरत डिज़ाइन वाला प्रीमियम प्रोडक्ट 60 से 90 सेमी तक अवेलेबल है।
- इसमें LED स्वाटर ऑटो क्लीन, टच कंट्रोल, फोकस, 3 पॉवर मोड, पॉवर सेविंग मशीन, बैफल फिल्टर है।
- यह तरह के किचन में फिट हो सकती है।
नुकसान (Disadvantages) –
- बाकी चिमनियों के मुकाबले इसकी कीमत (Price) ज़्यादा है।
किचन चिमनी लगाने का तरीका – How to Install Kitchen Chimney?
अपने लिए बेस्ट किचन चिमनी Buy करने के बाद उसको रसोई घर में ठीक से लगाना भी जरूरी है। आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने किचन में चिमनी Install कर सकते हैं –
- सबसे पहले कुकटॉप से चिमनी की ऊंचाई को नापें।
- चिमनी की ऊंचाई कम से कम 28 इंच होनी चाहिए।
- अब पेंच लगाने के लिए ड्रिल मशीन से दीवार पर छेद करें।
- इसके बाद वॉल ब्रैकेट दीवार पर सेट करें।
- चिमनी के सारे पार्ट्स को लें और जोड़कर चिमिनी तैयार करें।
- अब चिमनी के लचीले डक्ट पाइप को Connect करें।
- चिमनी ठीक से काम कर रही है या नहीं इसकी जांच करें।
- 10 मिनट चिमनी को चला कर Check करें।
- ऑटोक्लीन बटन और पंखा सही से काम कर रहा है या नहीं यह भी Check करें।
चिमनी लगाने के फायदे – Benefits of Chimney in Kitchen :
किचन चिमनी लगाने के फायदे एक नहीं बहुत सारे हैं, जिनके बारे में मैं आपको नीचे बता रही हूं –
- चिमनी किचन की गर्म हवा को बाहर निकालकर गर्मी पैदा होने से रोकती है।
- चिमनी से गर्मी का एहसास नहीं होता और गर्मी से फेस प्रोटेक्ट रहता है।
- यह किचन से गर्मी को बाहर करने का काम करती है, जिससे खाना बनाना आसान हो जाता है।
- चिमनी के यूज से स्मेल और भाँप को किचन से बाहर निकाला जाता है, जिससे आंसू और छींक जैसी Problems से बचा जा सकता है।
- इलेक्ट्रिक चिमनी बर्नर के पीछे के टाइल्स और दीवार साफ रखने का काम करती है।
- चिमनी की Help से किचन काफी टाइम तक साफ रहता है।
- चिमनी का Use करके तेल-मसालों की Smell से बचा जा सकता है।
- चिमनी किचन की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है।
यह भी पढ़ें – खाना पकाने के लिए 5 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs in Hindi :
प्रश्न – किचन में चिमनी लगाने से क्या होता है (What Happens if You Install a Chimney in the Kitchen)?
उत्तर – किचन में चिमनी लगाने से किचन का धुंआ, तेल-मसाले की गंध, और गर्मी आदि दूर होती है।
प्रश्न – सबसे अच्छी रसोई की चिमनी कौन सी है (Which is the Best Kitchen Chimney)?
उत्तर – इस पोस्ट में बताई गई सभी चिमनियां बेस्ट हैं।
प्रश्न – किचन में चिमनी कैसे काम करती है (How Does Chimney Work in Kitchen)?
उत्तर – किचन में चिमनी के काम करने का तरीका बहुत ही सिंपल सा होता है। जब आप खाना बनाते हैं तो धुंआ, तेल या फिर अन्य कई प्रकार की Smell किचन में पैदा हो जाती है। आपके किचन में लगी हुई चिमनी हर तरह की Smell सोख लेती है और उसे रसोई से बाहर निकाल फेंकती है। वहीं खाना बनाते वक्त जो भी ग्रीस बनता है वह भी चिमनी के फिल्टर में इकट्ठा हो जाता है।
प्रश्न – किस प्रकार की किचन चिमनी खरीदनी चाहिए (What Type of chimney is best )?
उत्तर – आप अपने किचन के साइज और किचन के एनवायरमेंट के अनुसार किसी भी चिमनी का चुनाव कर सकते हैं।
प्रश्न – कौन सी कंपनी की चिमनी अच्छी है (Top Kitchen Chimney Brands)?
उत्तर – ऊपर बताई गई सभी कंपनी चिमनी की बेस्ट कंपनी हैं।
प्रश्न – क्या किचन की चिमनी गर्मी कम करती है (Does Kitchen Chimney Reduce Heat)?
उत्तर – हां बिल्कुल, किचन चिमनी धुएं और तेल-मसाले की महक के साथ ही गर्मी भी कम करती है।
प्रश्न – चिमनी की ऊंचाई कितनी होती है (What is the Height of Chimney in Kitchen)?
उत्तर – चिमनी की ऊंचाई कम से कम 28 इंच होनी चाहिए।
प्रश्न – किचन की चिमनी कितने रुपए की आती है (Best Kitchen Chimney Price in India)?
उत्तर – किचन चिमनी का Price आप ऊपर दिए गए बटन्स पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
प्रश्न – किचन चिमनी की सक्शन क्षमता कितनी होनी चाहिए (What is Suction Capacity of Chimney)?
उत्तर – किचन चिमनी की सक्शन क्षमता 500 मीटर क्यूबिक प्रति घंटा से लेकर 1,200 मीटर क्यूबिक प्रति घंटा के बीच होनी चाहिए। क्योंकि जितनी अधिक किचन चिमनी की पॉवर होगी, उतनी ही तेजी से यह किचन से धुएं और गंध को दूर करेगी।
प्रश्न – दुनिया की सबसे अच्छी चिमनी कौन सी है (World Best Kitchen Chimney)?
उत्तर – कोई भी चिमनी दुनिया की सबसे अच्छी चिमनी नहीं है। बस यह आपकी जरूरत और कंपनी की क्वालिटी पर डिपेंड करता है कि कौन सी चिमनी आपके लिए बेस्ट है।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्टोव, जो खाना बनाएं चुटकियों में
आशा करती हूं कि आपको मेरी आज की इस पोस्ट के द्वारा Best Kitchen Chimney in India के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट की हेल्प से आप अपने लिए सबसे अच्छी चिमनी Buy कर सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह 7 Best Chimney for Kitchen का आर्टिकल सच में काम का लगा हो तो Please इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी जरूर Share कर दें। इस तरह के Product Reviews के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए और अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट Purchase करने के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, Thanks!