Best Eyebrow Pencil - आपकी आइब्रोज के लिए 10 सबसे अच्छी पेंसिल

आपकी आइब्रोज के लिए 10 सबसे बेहतरीन आइब्रो पेंसिल – Best Eyebrow Pencil

10 Best Eyebrow Pencil Reviews –

Top Selling Eyebrow Pencil – एक सही आई मेकअप से मेकअप कंप्लीट होता है, और बिना आइब्रो पेंसिल के आई मेकअप अधूरा लगता है। आइब्रो पेंसिल आइब्रो को एक सही शेप और कलर देने का काम करती है। इसके इस्तेमाल से आई मेकअप उभर के सामने आता है। भौंह को खूबसूरत बनाने के लिए एक सही आइब्रो पेंसिल का होना बहुत ज़रूरी है। Best Eyebrow Pencil चुनने के लिए आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। सबसे अच्छी आइब्रो पेंसिल खरीदने में हम आपकी मदद करेंगे। इस पोस्ट के ज़रिए हम आप तक Top Eyebrow Pencil की सारी जानकारी पहुंचाएंगे। 

10 Best Eyebrow Pencil

इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं कि आइब्रो पेंसिल का क्या काम होता है, आइब्रो पेंसिल के कितने कलर्स होते हैं, सबसे अच्छी आइब्रो पेंसिल कौन सी है, आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कैसे करें इत्यादि। 

10 Best Eyebrow PencilsPrice
(1) LAKMÉ Eyebrow PencilCheck
(2) Maybelline New York Brow PencilCheck
(3) Colorbar Stunning Brow PencilCheck
(4) Blue Heaven TrueBrow Definer StickCheck
(5) Wet n Wild Ultimate Brow PencilCheck
(6) SUGAR Cosmetics Brow Definer PencilCheck
(7) FACES CANADA Eyebrow PencilCheck
(8) Miss Claire Waterproof PencilCheck
(9) Swiss Beauty Eyebrow PencilCheck
(10) e.l.f. Instant Lift Brow PencilCheck

आइब्रो पेंसिल किस काम आती है – What is Eyebrow Pencil Used For ?

आइब्रो पेंसिल एक ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो पेंसिल की तरह होती है। ब्रो पेंसिल के उपयोग से आइब्रो को सही शेप और कलर दिया जाता है। इसके अलावा जिन लोगों की भौंह नहीं होती, वो इससे अपनी भौंह को ड्रॉ भी कर सकते हैं। इससे आई मेकअप पूरा होता है और आपको Attractive Eyes मिलती है। 

आइब्रो पेंसिल के कितने कलर होते हैं – How Many Colors of Eyebrow Pencil are There?

आइब्रो पेंसिल में आपको 3 कलर मिलेंगे – ब्लैक, ब्राउन और ग्रे। आप इनमें से अपनी भौंह के कलर की पेंसिल का इस्तेमाल करके अपनी आईब्रो को हाईलाइट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 6 सबसे अच्छे आईशैडो

ऐसे करें आइब्रो पेंसिल की खरीदारी – How to Buy Eyebrow Pencil ?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी आईब्रो का कलर बेहतरीन और नैचुरल दिखे, तो ब्रो पेंसिल लेने से पहले आप नीचे बताई गई बातों को जरूर ध्यान में रखें –

शेड का चुनाव (Shade Selection) –

आइब्रो पेंसिल हमेशा अपनी भौंह के कलर से एक शेड लाइट लें। इससे आइब्रो एकदम नेचुरल दिखाई देती है और आपको एक बेहतरीन लुक मिलता है।

पेंसिल की सॉफ्टनेस (Softness of Pencil) –

आइब्रो पेंसिल लेते टाइम यह देखें कि आइब्रो पेंसिल की नोक सॉफ्ट है या नहीं। क्योंकि हार्ड नोक वाली आइब्रो पेंसिल से आईब्रो पर लाइन पता चलने लगती है और नोक टूट सकती है। सॉफ्ट आइब्रो पेंसिल ना तो टूटती है और ना ही लाइन शो करती है।

ब्रो पेंसिल के प्रकार (Types of Brow Pencil) –

आप अगर ब्रश आइब्रो पेंसिल ले रहे हैं तो यह अच्छी तरह आइब्रो भर्ती है और उसे सेट करती है। वहीं शार्पनर आइब्रो पेंसिल भी अच्छे से काम करती है। इससे पेंसिल शार्प भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप आइब्रो जेल का चुनाव करते हैं, तो इसे आप ब्रश की मदद से लगा सकते हैं।

वॉटरप्रूफ आइब्रो पेंसिल (Waterproof Eyebrow Pencil) –

आइब्रो पेंसिल ले रहे हैं तो वॉटरप्रूफ आइब्रो पेंसिल ही खरीदें। यह काफी टाइम तक टिकी रहती है और इस पर पसीने और बारिश का भी कोई असर नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे आईलाइनर

10 बेस्ट आइब्रो पेंसिल के नाम – Best Eyebrow Pencil :

मार्केट में आपको बहुत सारी आइब्रो पेंसिल मिल जाएंगी, लेकिन आज हम आपके सामने जितनी भी पेंसिल लाए हैं, वो Best Eyebrow Pencil Brand कहलाती हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में – 

(1) लैक्मे आइब्रो पेंसिल – LAKMÉ Eyebrow Pencil :

LAKMÉ Eyebrow Pencil

लैक्मे के सभी प्रोडक्ट्स बेस्ट होते हैं। उन्हीं  प्रोडक्ट्स में से एक यह आइब्रो पेंसिल भी है, जो स्मज प्रूफ फॉर्मूले के साथ आती है। यह लगाने पर लाइट होती है। इसका कलर काफी टाइम तक टिका रहता है। इसलिए इसे सबसे अच्छी आइब्रो पेंसिल (Best Eyebrow Pencil India) माना जाता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह गहरी और गाढ़ी रंग की होती है।
  • यह धब्बा नहीं छोड़ती। 
  • इस्तेमाल करने में आसान होती है।

(2) मेबेलिन न्यूयॉर्क आइब्रो पेंसिल – Maybelline New York Brow Pencil :

Maybelline New York Brow Pencil

यह सॉफ्ट फॉर्मूले वाली Best Eyebrow Pencil है, जो हाई कवरेज देती है। यह एक वॉटरप्रूफ आइब्रो पेंसिल है। इसके इस्तेमाल से आपको ग्लैम, बोल्ड, स्वीट और सिम्पल लुक मिलता है, जिससे आपकी आंखें और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती हैं।

फायदे (Advantages) –

  • इस आइब्रो पेंसिल से भौंह चिकनी और स्मूद दिखाई देती है।
  • इसको शार्प करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छे काजल

(3) कलरबार स्टनिंग आइब्रो पेंसिल – Colorbar Stunning Brow Pencil :

Colorbar Stunning Brow Pencil

कलरबार की यह भी बेस्ट आइब्रो पेंसिल (Best Eyebrow Pencil with Brush) है। यह हर तरह की स्किन पर इस्तेमाल की जा सकती है। यह ब्रो पेंसिल ऑयल फ्री फार्मूले के साथ आती है। इससे आइब्रो अच्छे से Highlight होती है। साथ ही इसमें एक ब्रश होता है, जो भौंह को सेट करने का काम करता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह एक लाइटवेट आइब्रो पेंसिल है, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट भी है।
  • इसका कलर भी काफी अच्छा होता है।
  • यह पसीना निकलने से खराब नहीं होती।
  • यह एक वॉटरप्रूफ पेंसिल है।

(4) ब्लू हेवन ट्रू ब्रो डिफाइनर स्टिक – Blue Heaven TrueBrow Definer Stick : 

Blue Heaven TrueBrow Definer Stick

ब्लू हेवन की यह पेंसिल भी टॉप आईब्रो पेंसिल की लिस्ट में शामिल है। यह एक वॉटरप्रूफ आइब्रो पेंसिल (Best Eyebrow Pencil Waterproof) है, जो भौंह को घना दिखाने का काम करती है। इसकी नोक चौड़ी तिरछी होती है। यह स्मज प्रूफ आइब्रो पेंसिल भौंह को नमी और पोषण भी देती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह ग्रे और भूरे दो कलर में Available होती है।
  • इसमें वनस्पति ऑयल के गुण मौजूद हैं।

(5) वेट एन वाइल्ड अल्टीमेट आइब्रो पेंसिल – Wet n Wild Ultimate Brow Pencil :

Wet n Wild Ultimate

यह नेचुरल लुक देने वाली एक बढ़िया आइब्रो पेंसिल (Best Eyebrow Pencil for Natural Look) है। इसकी निब महीन लाइन खींचती है और भौंह के किनारे को एक अच्छी फिनिशिंग देती है। यह पकड़ने में आसान और चलाने में Smooth है। इसमें आपको ब्रश भी मिलता है, जो Eyebrow को सेट करता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह तीन कलर में मिलती है।
  • यह ब्रो पेंसिल लाइट कलर्स में आती है।

यह भी पढ़ें – 5 सबसे अच्छे सुरमा

(6) शुगर कॉस्मेटिक्स ब्रो डिफाइनर पेंसिल – SUGAR Cosmetics Brow Definer Pencil :

 SUGAR Cosmetics Brow Definer Pencil

यह 12 घंटे तक टिकी रहने वाली एक Best Waterproof Eyebrow Pencil है। यह आपको पतली, शेपवाली और नेचुरल दिखने वाली भौंह देती है। यह लाइटवेट और बेहतर फिनिशिंग देने वाली पेंसिल है। इसकी निब नुकीली होती है। साथ ही यह आपकी आइब्रो को एक अच्छा कलर देती है।

फायदे (Advantages) –

  • यह भौंह को घना बनाती है।
  • इसमें आपको 4 कलर मिलते हैं।

(7) फेसेस कनाडा आइब्रो पेंसिल – FACES CANADA Eyebrow Pencil :

FACES CANADA Eyebrow Pencil

Faces Canada की यह रोज इस्तेमाल की जाने वाली No.1 Eyebrow Pencil है। यह आपकी भौंह को भरने और सेट करने में मदद करती है। इसमें इनबिल्ट स्पूली है, जो भौंह को उभारने और सेट करने के लिए होती है। इसका Use  करना काफी आसान है। इससे आपकी भौंह को स्मूथ फिनिशिंग मिलती है। यह एक सॉफ्ट पाउडर फॉर्मूले वाली पेंसिल है, जिसमें पैराबेन केमिकल नहीं होता।

फायदे (Advantages) –

  • इसको कटर से छीलना Easy होता है।
  • इसका कलर 12 घंटे तक टिका रहता है।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे फेस पाउडर

(8) मिस क्लियर वॉटरप्रूफ आइब्रो पेंसिल – Miss Claire Waterproof Eyebrow Pencil :

Miss Claire Waterproof Eyebrow Pencil

इसका नाम भी बेस्ट वॉटरप्रूफ आइब्रो पेंसिल की लिस्ट में आता है। यह एक लॉन्ग लास्टिंग आइब्रो पेंसिल है, जिसका कलर हल्का नहीं पड़ता। यह छोटे स्टॉक बनाती है और भौंह को एक नेचुरल लुक देती है। इसे हर तरह की Skin पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

फायदे (Advantages) –

  • यह मार्केट में 3 कलर में आती है।
  • इसमें ब्रश भी होता है, जो भौंह को कंघी करके सेट करता है।

(9) स्विस ब्यूटी वॉटरप्रूफ आइब्रो पेंसिल – Swiss Beauty Eyebrow Pencil :

Swiss Beauty Eyebrow Pencil

स्विस ब्यूटी की यह आइब्रो पेंसिल भौंह को अच्छी तरह कलर करके एक Smooth Finishing देती है। यह एक वॉटरप्रूफ और पिगमेंटेड फार्मूले वाली आइब्रो पेंसिल है, जो काफी टाइम तक टिकी रहती है। इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है। यह पेंसिल हर तरह की स्किन टोन के लिए परफेक्ट है। 

फायदे (Advantages) –

  • इसमें भी एक ब्रश होता है, जो भौंह को Natural Finish देता है। 

यह भी पढ़ें – 10 बेस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे

(10) एल्फ इंस्टेंट लिफ्ट ब्रो पेंसिल – e.l.f. Instant Lift Brow Pencil :

e.l.f. Instant Lift

यह भी एक Best Eyebrow Pencil है, जिसे कॉन्टैक्ट लेंस लगाने वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक तरफ नोक और दूसरी तरफ स्पूली होती है, जिसकी मदद से भौंह कलर करके सेट की जा सकती है। इसकी नोक पतली होती है, जो अच्छी तरह स्ट्रोक बनाती है। इससे आपकी भौंह एकदम नैचुरल नज़र आती है। इसमें फेथलेट्स, पैराबेंस जैसे केमिकल नहीं होते।

फायदे (Advantages) –

  • यह पेंसिल सॉफ्ट होती है।
  • दाग-धब्बे छोड़े बिना भौंह को नेचुरल लुक देती है।
  • इसमें कई तरह के कलर मिलते हैं।
  • इस पेंसिल में पिगमेंटेशन अच्छा होता है।
  • यह शाकाहारी इंग्रेडिएंट्स से बनी है।

इस तरह करें आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल – How to Use Eyebrow Pencil ?

आइब्रो पेंसिल इस्तेमाल करने से पहले आपको उसे यूज करने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं कि ब्रो पेंसिल कैसे इस्तेमाल की जाती है, जिससे आपको एक नेचुरल लुक मिल सके –

  1. सबसे पहले आइब्रो पेंसिल की नोक को शार्प कर लें।
  2. अब आइब्रो को हल्के हाथों से पकड़े हैं ज़्यादा ज़ोर से ना पकड़ें।
  3. आप पेंसिल में दिए गए ब्रश या फिर कोई छोटे ब्रश से आइब्रो के बालों को ऊपर साइड ब्रश करके उठाएं।
  4. इसके बाद आइब्रो में नज़र आ रही खाली जगह को पेंसिल से कलर करें।
  5. अब ब्रश की हेल्प से आइब्रो के बाल को वापस नीचे की तरफ ब्रश कर दें और उसे सेट कर लें।

यह भी पढ़ें – डार्क सर्कल हटाने के लिए 7 बेस्ट क्रीम

आइब्रो पेंसिल से संबंधित सवाल – FAQs : 

प्रश्न – आइब्रो पेंसिल का क्या कार्य है (What is Purpose of Eyebrow Pencil)?

उत्तर – आइब्रो पेंसिल भौंह को कलर करने, उसे सेट करने और भौंह को ड्रॉ करने का कार्य भी करती है।

प्रश्न – आइब्रो पेंसिल कितने समय तक चलती है (How Long Do Eyebrow Pencils Last)?

उत्तर – आइब्रो पेंसिल कुछ महीनों से लेकर कुछ सालों तक चल जाती है।

प्रश्न – क्या हम आइब्रो पेंसिल रोज इस्तेमाल कर सकते हैं (Can We Use Eyebrow Pencil Daily)?

उत्तर – जी हां, कुछ आइब्रो पेंसिल ऐसी होती हैं, जिन्हें हम रोज इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या आइब्रो पेंसिल को रात भर पर छोड़ना बुरा है (Is It Bad to Leave Eyebrow Pencil on Overnight)?

उत्तर – जी हां, किसी भी मेकअप को पूरी रात लगाकर छोड़ना नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

प्रश्न – आइब्रो पेंसिल का आविष्कार किसने किया था (Who Invented the Eyebrow Pencil)?

उत्तर – आइब्रो पेंसिल का आविष्कार 1927 में श्वान कॉस्मेटिक्स ने किया था।

प्रश्न – आइब्रो पेंसिल चेहरे पर कितनी देर तक चलती है (How Long Do Eyebrow Pencils Last)?

उत्तर – एक आइब्रो पेंसिल आपके चेहरे पर तकरीबन 5 से 6 घंटे तक चलती है।

प्रश्न – भौहें किस रंग की होनी चाहिए (What Color Should Eyebrows Be)?

उत्तर – भौंहे कुदरती होती हैं और यह आपके सर के बाल के रंग से मैच करती हुई होती हैं।

यह भी पढ़ें – 8 सबसे अच्छे फेस पैक

दोस्तों आज आपने मेरी इस 10 Best Eyebrow Pencil in India वाली पोस्ट से आइब्रो पेंसिल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। अगर अभी भी आपके मन में आइब्रो पेंसिल से संबंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे FB, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर अपने फ्रेंड्स के साथ ज़रूर शेयर करें। और हमारे साथ यूं ही जुड़े रहें, Thank You!

Leave a Comment