7 Best Hair Removal Cream जो बिना दर्द बाल करे साफ
अक्सर लोग अपनी Body से अनचाहे बालों को साफ करने के लिए Thread, Wax और भी बहुत कुछ करते हैं। ऐसा करने से Skin पर Side Effects तो होते ही हैं, साथ ही दर्द भी झेलना पड़ता है। बॉडी से अनचाहे बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम सबसे अच्छा तरीका है। मार्केट में बहुत सारी हेयर रिमूवल क्रीम मिलती है, पर क्या आप जानते हैं कि Best Hair Removal Cream कौन सी है? अगर नहीं तो आप हमारी 7 Best Hair Removal Cream की इस Post को आखिर तक जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि हेयर रिमूवल क्रीम क्या होती है, Best Hair Removal Cream कैसे खरीदें, बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम कौन सी है, बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम के फायदे और नुकसान क्या हैं, हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग कैसे करें इत्यादि।
7 Best Hair Removal Cream | Price |
(1) Veet Silk & Fresh Hair Removal Cream, 25g | Check |
(2) Everteen Bikini Line Hair Remover Creme 50gm | Check |
(3) Olay Smooth Finish Facial Hair Removal Duo | Check |
(4) Avon Works Facial Hair Removal Cream | Check |
(5) Roots And Herbs Vegan Hair Removal Powder | Check |
(6) Bliss ‘Fuzz’ Off, 0.5 fl. oz. Hair Removal Cream | Check |
(7) FURR Natural Hair Removal Cream, Men and Women -100gm | Check |
हेयर रिमूवल क्रीम क्या है – What is Hair Removal Cream?
हेयर रिमूवल क्रीम या लोशन एक ऐसा कॉस्मेटिक है, जो आपके शरीर और चेहरे के बालों को साफ करता है। यह क्रीम त्वचा के बालों को बिना दर्द पहुंचाए जड़ से रिमूव करती है। इस क्रीम को Body के बालों पर लगाने के बाद अच्छे से रगड़ लिया जाता है। फिर क्रीम के डिब्बे पर लिखी Timing के अनुसार कुछ समय के लिए छोड़ दिया जाता है। उसके बाद डिब्बे के सारे Instruction को फॉलो करके ही आपको क्रीम Remove भी करना होता है।
क्योंकि याद रहे अगर क्रीम को आप बहुत ज़्यादा समय के लिए लगा हुआ छोड़ देते हैं तो इससे आपकी स्किन जल भी सकती है। इसलिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डिब्बे पर लिखे Instructions को जरूर पढ़ लें।
हेयर रिमूवल क्रीम खरीदने का तरीका – How to Buy Hair Removal Cream?
अगर आप सोच रहे हैं कि कोई भी हेयर रिमूवल क्रीम खरीदकर Hair रिमूव कर लें, तो यह सही नहीं है। हेयर रिमूवल क्रीम खरीदते वक्त आपको नीचे बताई गई कुछ चीजों को ध्यान में रखना होगा। तभी आप अपने लिए एक बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम का Selection कर पाएंगे –
- हेयर रिमूवल क्रीम अपनी Skin Tone के हिसाब से Buy करें।
- Sensitive Skin या Skin Problems वाले लोगों को डॉक्टर से सलाह लेकर ही हेयर रिमूवल क्रीम लेनी चाहिए।
- जब भी आप हेयर रिमूवल क्रीम खरीदने जाएं तो हमेशा ब्रांडेड क्रीम ही लें।
- Dry Skin के लिए मॉइस्चराइजिंग गुणों वाली हेयर रिमूवल क्रीम लें।
- हेयर रिमूवल क्रीम हर्ब या नेचुरल रिमूवल क्रीम लें। यह Skin के लिए ज़्यादा अच्छी होती है।
- हेयर रिमूवल क्रीम लेते समय उसमें मिले तत्वों को चेक करें।
- Pure Hair Removal Cream का पता करने के लिए FDA या USDA Proved लेबल ज़रूर देखें।
- Pack पर दी गई सभी जानकारी को ज़रूर पढ़ें।
- ऑनलाइन लेने से पहले Users के Reviews ज़रूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे ब्लीच, जो आपकी त्वचा को अंदर से निखारे
7 सबसे अच्छी हेयर रिमूवल क्रीम – Best Hair Removal Cream in India :
आइए अब हम अपने Main Topic पर आते हैं और जानते हैं बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम के बारे में, जो कि निम्नलिखित हैं –
Best Hair Removal Cream Reviews –
(1) वीट सिल्क और फ्रेश हेयर रिमूवल क्रीम – Veet Silk & Fresh Hair Removal Cream, 25g :
दुनियाभर में सबसे ज़्यादा Use होने वाली Veet सबसे अच्छी हेयर रिमूवल क्रीम है। Company का दावा है कि यह Cream 6 मिनट में ही अपना असर दिखाती है। इस हेयर रिमूवल क्रीम में लोटस मिल्क मिला है। यह Skin को Shiny करके ज़िद्दी बालों को आसानी से निकालने में Helpful साबित होता है। यह क्रीम Normal Skin वालों के लिए बेस्ट है।
फायदे (Advantages) –
- यह क्रीम Skin को एक्सफोलिएट करके नमी बनाए रखती है।
- यह Clinically Proven है, साथ ही इसकी खुशबू चमेली वाली है।
- इस क्रीम के यूज़ से अनचाहे बाल निकालने के साथ ही स्किन चमकदार बनाई जा सकती है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इस हेयर रिमूवल क्रीम को ज़्यादा मात्रा में Use करना पड़ता है।
(2) एवरटीन बिकिनी लाइन हेयर रिमूवर क्रीम – Everteen Bikini Line Hair Remover Creme 50gm :
Company ने इस Cream को खासतौर से सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बनाया है। इसलिए इस क्रीम को Best Hair Removal Cream for Sensitive Skin कहा जाता है। इसके Use से बिकिनी लाइन के बालों को आसानी से निकाला जा सकता है।
फायदे (Advantages) –
- इसके इस्तेमाल से Skin पर जलन, खुजली, कालापन नहीं होता है।
- इसके Use से Skin मुलायम और कोमल बनती है।
- इस क्रीम की Smell काफी अच्छी है।
- इसमें कैमोमाइल ऑयल मिला हुआ है, जो बिकनी और अंडर आर्म्स की Sensitive Skin के लिए अच्छा होता है।
नुकसान (Disadvantages) –
- यह ज़्यादा बाल निकालने में Helpful नहीं है।
(3) ओले स्मूथ फिनिश फेशियल हेयर रिमूवल डुओ – Olay Smooth Finish Facial Hair Removal Duo :
ओले एक जानी-मानी और सबसे भरोसेमंद Company है। इसमें 2-Step फार्मूला है, जो Skin के बालों को कम Time और बिना दर्द के निकालने में मदद करता है। इसमें एक बाम और एक हेयर रिमूवल क्रीम होती है। बाम का यूज करने के बाद ही क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। इसे भी बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम माना जाता है।
फायदे (Advantages) –
- इस क्रीम के उपयोग से स्किन कोमल होती है। साथ ही Face के बालों को बिना किसी दर्द के निकाला जा सकता है।
- यह 8 मिनट में ही बाल हटा सकती है और इसे कम से कम 12 बार Use किया जा सकता है।
नुकसान (Disadvantages) –
- Sensitive Skin पर Use करने से पहले पैच टेस्ट करें।
- इसकी Smell ज़्यादा लोगों को पसंद नहीं आती है।
(4) एवन वर्क्स फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम – Avon Works Facial Hair Removal Cream :
Company का दावा है कि यह रिमूवल क्रीम हर तरह की त्वचा (All Skin Types) के लिए Useful है। इसमें एलोवेरा के गुण मौजूद हैं। इसलिए यह क्रीम Skin से अनचाहे बाल साफ करके त्वचा को कोमल और मुलायम बनाती है।
यह भी पढ़ें – 7 सबसे अच्छे फेस सीरम, जो बढ़ती उम्र को रोके
फायदे (Advantages) –
- इसके Use से कम समय में ही अनचाहे बालों को साफ किया जा सकता है।
- यह क्रीम Sensitive Skin के लिए Useful है।
(5) रूट्स एंड हर्ब्स हेयर रिमूवल पाउडर – Roots And Herbs Vegan Hair Removal Powder :
यह हेयर रिमूवल पैक एक पाउडर की तरह होता है। इसमें खनिज, जड़ी-बूटी और मुल्तानी मिट्टी मिली है। इसे पेस्ट की तरह Use किया जाता है। इसके इस्तेमाल से Body Hair तुरंत ही साफ हो जाते हैं, और Mask Skin के कालेपन को भी साफ करता है। यह एक ऐसा हेयर रिमूवल है, जिसका उपयोग पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं।
फायदे (Advantages) –
- इस उबटन में सौंफ, दाल, एलोवेरा, नीम, कपूर और चावल स्टार्च जैसे प्राकृतिक गुण मौजूद हैं, जो Skin को पोषण देने का काम करते हैं।
- इस पेस्ट से बाल साफ करने के बाद कठोर बाल नहीं उगते।
- इसमें पैराबेन और बेरियम सल्फाइड जैसे केमिकल नहीं हैं।
- इसके इस्तेमाल से त्वचा पर दर्द नहीं होता और न ही त्वचा लाल पढ़ती है। साथ ही यह Skin को ठंडा करता है।
- इसके उपयोग से काले धब्बे भी साफ होते हैं।
नुकसान (Disadvantages) –
- यह Face के लिए Useful नहीं है।
- इसका Use 14 वर्ष से ऊपर की उम्र वाली Girls ही कर सकती हैं।
(6) ब्लिस फज़ ऑफ हेयर रिमूवल क्रीम – Bliss ‘Fuzz’ Off, 0.5 fl. oz. Hair Removal Cream :
इस फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम को Face के बालों को साफ करने के लिए बनाया गया है। इसमें विलोहर्ब, रोज़मेरी, नींबू और विटामिन-E ऑयल मौजूद हैं, जो आपकी Skin Smooth बनाते हैं।
यह भी पढ़ें – 12 सबसे अच्छी गोल्ड और डायमंड फेशियल किट
फायदे (Advantages) –
- यह एक प्राकृतिक तत्वों वाली क्रीम है और इसकी Smell भी काफी अच्छी है।
नुकसान (Disadvantages) –
- Sensitive Skin पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करें।
(7) फर्र नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम – FURR Natural Hair Removal Cream, Men and Women -100gm :
बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम में FURR Natural का नाम भी शामिल है। इसमें ग्लिसरीन और Daily Summary मौजूद है, जो त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं। इसका Use पीठ, पैर, अंडर आर्म्स, हाथ और छाती के बालों के लिए किया जाता है। इस क्रीम के इस्तेमाल से बालों को आसानी से रिमूव किया जा सकता है।
फायदे (Advantages) –
- इसे Easily Use किया जा सकता है।
- इसके इस्तेमाल से Skin चिपचिपी नहीं होती, बल्कि Smooth होती है।
- इसके यूज से किसी भी प्रकार की एलर्जी नहीं होती।
- इस क्रीम को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए इसे Best Hair Removal Cream for Men and Women माना जाता है।
- इसे हर तरह की त्वचा पर Use किया जा सकता है।
नुकसान (Disadvantages) –
- इसकी Smell अच्छी नहीं है।
यह भी पढ़ें – 14 सबसे अच्छे लेडीज व जेंट्स परफ्यूम
हेयर रिमूवल क्रीम कैसे यूज़ करें – How to Use Hair Removal Cream?
हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग करना बहुत ही आसान है। आप क्रीम के पैकेट पर लिखे Instructions या नीचे बताए गए Steps को फॉलो करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं –
Step-1: सबसे पहले उस जगह को अच्छी तरह साफ करें, जहां से आप अनचाहे बालों को साफ करना चाहते हैं।
Step-2: उसके बाद क्रीम को उस जगह पर लगा लें।
Step-3: अब इस पर स्पैचुला की मदद से Cream को अच्छे से फैलाएं।
Step-4: क्रीम के Pack पर लिखे हुए समय के अनुसार ही क्रीम लगी रहने दें।
Step-5: लगभग 10 मिनट तक क्रीम लगाकर रखें। इससे ज़्यादा ना होने दें।
Step-6: अब इस पर स्पैचुला की Help से Cream और बालों को साफ करना शुरू करें।
Step-7: अब Skin को अच्छे से धोएं और तौलिए की मदद से सुखा लें।
Step-8: उसके बाद Skin पर मॉइस्चराइज़र लगा लें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ in Hindi :
प्रश्न – हेयर रिमूवल क्रीम से क्या होता है (What Happens When You Use Hair Removal Cream)?
उत्तर – हेयर रिमूवल क्रीम से बॉडी और फेस के अनचाहे बालों को हटाया जाता है।
प्रश्न – सबसे अच्छी हेयर रिमूवल क्रीम कौन सी है (Which is the Best Hair Removal Cream)?
उत्तर – Veet, Everteen, Olay, Avon Works, Roots And Herbs, Bliss ‘Fuzz’ Off, FURR Natural आदि सबसे अच्छी हेयर रिमूवल क्रीम हैं।
प्रश्न – हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Hair Removal Cream)?
उत्तर – हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल आप क्रीम पर लिखे हुए Instructions को पढ़कर आसानी से सकते हैं।
प्रश्न – चेहरे से बाल हटाने वाली क्रीम का नाम क्या है (Which is the Best Hair Removal Cream for Face)?
उत्तर – Bliss ‘Fuzz’ Off और Olay Smooth Finish Facial Hair Removal Duo चेहरे से बाल हटाने वाली क्रीम हैं।
प्रश्न – हर्बल हेयर रिमूवल क्रीम कौन सी है (Which is the Best Herbal Hair Removal Cream)?
उत्तर – Olivia एक हर्बल हेयर रिमूवल क्रीम है।
प्रश्न – हेयर रिमूवल क्रीम प्राइस क्या है (What is Hair Removal Cream Price)?
उत्तर – आप ऊपर दिए गए बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम के बटन पर क्लिक करके, हेयर रिमूवल क्रीम का दाम चेक कर सकते हैं।
प्रश्न – पुरुषों के लिए हेयर रिमूवल क्रीम कौन सी है (Which is the Best Hair Removal Cream for Men)?
उत्तर – Roots And Herbs और FURR Natural पुरुषों के लिए बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम है।
प्रश्न – नीचे के बाल साफ़ करने की क्रीम कौन सी है (What is the Under Hair Cleansing Cream)?
उत्तर – Veet, Everteen, FURR Natural आदि नीचे के बाल साफ़ करने के लिए बेस्ट क्रीम हैं।
यह भी पढ़ें – 10 सबसे अच्छे साबुन, जो आपकी त्वचा निखारे
दोस्तों मैं आशा करती हूं कि आपको मेरी इस पोस्ट के ज़रिए Top Hair Removal Cream की जानकारी मिल गई होगी। इसकी Help से आप अपने लिए सबसे अच्छी हेयर रिमूवल क्रीम खरीद सकते हैं।
अगर आपको मेरी आज की यह 7 Best Hair Removal Cream की पोस्ट सच में पसंद आयी हो तो इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर भी Share करें। इस तरह के और भी Product Reviews के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे इस Blog से जुड़े रहें, Thanks!