आपके खूबसूरत लुक के लिए 6 बेस्ट स्टेटमेंट इयररिंग्स – Best Statement Earrings Reviews

6 Best Statement Earrings, आपके खूबसूरत लुक के लिए –

Best Statement Earrings Reviews :

Top Earrings Design वेडिंग और पार्टी सीजन शुरु होते ही ज़्यादातर गर्ल्स और लेडीज़ को इस बात की चिंता सताने लगती है कि वह ऐसी कौन सी इयररिंग्स पहने जिससे उनका पूरा लुक अलग और खूबसूरत लगे। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं और आपको यह Decide करने में परेशानी हो रही है कि कौन सी ड्रेस पर आपको कौन सी इयररिंग्स पहननी चाहिए तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस पोस्ट में हम आपको 6 Best Statement Earrings के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप आसानी से अपने ड्रेस के लिए इयररिंग्स का सेलेक्शन कर पाएंगी।

Top Image

इस पोस्ट में आप Best Earrings for Girls, Best Earrings for Women, Best Earrings for Gown, Best Earrings for Wedding Dress, Best Earrings for Marriage, Best Earrings for Marriage Function, Best Earrings for Marriage Party, Best Earrings for Marriage in India, Best Earrings Online, Top Earrings Design, Top Earrings Images आदि के बारे में जानेंगे। Best Statement Earrings के बारे में बताने से पहले मैं आपको यह बता दूं कि Statement Earrings Kya Hai

6 Best Statement EarringsPrice
(1) चांद बाली (Chand Balis)Check
(2) अफ़गानी बाली (Afgani Balis)Check
(3) झुमकी (Jhumki)Check
(4) टैसेल इयररिंग्स (Tassel Earrings)Check
(5) झूमर इयररिंग्स (Jhumar Earrings)Check
(6) गोटा इयररिंग्स (Gota Earrings)Check

स्टेटमेंट इयररिंग्स क्या है (What is Statement Earrings in Hindi) ?

स्टेटमेंट इयररिंग्स वह इयररिंग्स होती हैं जो दिखने में काफी बड़ी (Heavy) होती है, जिसमें आपको गले का हार (Necklace) पहनने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि यह अपने आप में ही बहुत सुंदर होती हैं और आपको एक अलग लुक देती हैं। स्टेटमेंट इयररिंग्स में मुख्य रूप से बड़ी झुमकी, बड़ी चांद बाली इत्यादि आती हैं। आजकल मार्केट में बहुत सारी अलग-अलग प्रकार की Statement Earrings ट्रेंड में हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – 5 बेस्ट सिलाई मशीन, अभी खरीदें

यह तो बात थी Statement Earrings Kya Hoti Hai और लोग कितना ज्यादा स्टेटमेंट इयररिंग्स को पसंद कर रहे हैं। अब हम इसी के साथ आगे बढ़ते हैं और अलग-अलग प्रकार की स्टेटमेंट इयररिंग्स (Best Earrings Reviews) के बारे में जानते हैं –

How to Style Earrings with Indian Ethnic Wear in Hindi –

(1) चांद बाली (Chand Balis) –

Best Statement Earrings for Women

Best Earrings for Marriage Party –

यह एक बहुत ही कॉमन इयररिंग है। इस इयररिंग में एक चांद टाइप का डिजाइन होता है। इस टाइप की इयररिंग्स आजकल बहुत ही ज़्यादा ट्रेंड में है। चांद बालियों को आप रात की शादी या पार्टी में सूट्स, लहंगा और टिपिकल इंडियन आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। यह बहुत ही अच्छी लगती हैं। इसको आप बहुत ही आसानी से बाजार या फिर ऑनलाइन मार्केट (Online Market) से खरीद सकती हैं।

(2) अफ़गानी बाली (Afgani Balis) –

Top Statement Earrings

बेस्ट इयररिंग्स में अगला नाम अफगानी इयररिंग्स का आता है। अफ़गानी इयररिंग्स भी आजकल बहुत ज़्यादा ट्रेंड में हैं। अफगानी ज्वेलरी हमेशा सिल्वर में ही होती है, यह गोल्डन में नहीं होती है। अफगानी बाली डबल लेयर चांद बालियों से मिलकर बनती है। इस बाली को आप रेगुलर वाले इंडियन आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं, जैसे – कॉलेज जाने वाले कुर्ते, ऑफिस जाने वाले कुर्ते इत्यादि। इसके अलावा यदि आप कहीं घूमने या फिर शॉपिंग करने जाती हैं तब भी आप इसे पहन सकती हैं। अफगानी बाली सफेद कुर्ते (White Top) पर भी बहुत अच्छी लगती हैं। यह भी आपको बहुत ही आसानी से बाजार में या फिर ऑनलाइन मार्केट में मिल जाएंगी।

(3) झुमकी (Jhumki) –

Best Statement Earrings

Best Earrings for Women – झुमकी तो ज्यादातर सभी की फेवरेट होती हैं और इनका फैशन भी हमेशा रहता है। झुमकियां भी कई प्रकार की होती हैं, जैसे – मोती वाली झुमकियां, मल्टी लेयर सिल्वर झुमकियां इत्यादि। मोती (Pearl) वाली झुमकियां आप शादी (Best Earrings for Marriage) और पार्टीज में पहन सकती हैं। यह झुमकियां आप साड़ीज, कांजीवरम साड़ीज, सूट जिसमें गोल्डन बॉर्डर होता है इत्यादि के साथ पहन सकती हैं। यह झुमकी आप दिन के Functions में भी साड़ी और सूट के साथ पहन सकती हैं। मल्टीवियर सिल्वर झुमकी को आप रेगुलर वियर में पहन सकती हैं, जैसे आप ऑफिस या फिर कहीं घूमने जा रही हैं या शॉपिंग करने जा रही हैं तो इस झुमकी को आप डार्क ब्लैक या वाइट कलर के आउटफिट के साथ पहने तो बहुत ही अच्छी लगेंगी।

यह भी पढ़ें – बालों के लिए 8 बेस्ट हेयर ड्रायर

कुछ झुमकियां ऐसी भी होती हैं जिनका नीचे का पार्ट काफी बड़ा होता है, और यह काफी अच्छी लगती हैं। इस तरह की झुमकी को आप साड़ी और सूट के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप इस झुमकी (Best Jhumka) को पार्टी वियर, वेडिंग वियर आउटफिट या फिर नॉर्मल आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।

(4) टैसेल इयररिंग्स (Tassel Earrings) –

Best Statement Earrings Review

Best Earrings for Girls- टैसेल इयररिंग्स वो इयररिंग्स होती हैं, जिनमें नीचे की तरफ Long चैन या धागे लटकते हैं। यह इयररिंग्स भी आजकल बहुत ही ट्रेंड में हैं। इन इयररिंग्स के साथ आपको हार (Necklace) पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह खुद में ही बहुत सुंदर लगती हैं। धागे वाली टैसेल इयररिंग्स की तुलना में चैन वाली टैसेल इयररिंग्स पार्टीज (Best Earrings for Party) के लिए ज्यादा अच्छी लगती हैं। यह इयररिंग्स इंडो वेस्टर्न इंडियन आउटफिट के साथ ज्यादा अच्छी लगती है, जैसे कि जब आप एक गाउन (Best Earrings for Gown) पहनती हैं या फिर प्लाजो विद स्लिड कुर्ती इत्यादि पहनती हैं तो उस पर यह इयररिंग्स काफी अच्छी लगती हैं। यानी कि यह इयररिंग्स मॉडर्न टाइप के इंडियन आउटफिट के साथ बहुत ज्यादा अच्छी लगती हैं।

(5) झूमर इयररिंग्स (Jhumar Earrings) –

Best Jhumar Earring

Best Earrings for Marriage in India- झूमर इयररिंग्स भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन इयररिंग्स में मल्टीपल टाइप की मोतियां (Pearls) लटकती हैं या फिर झुमकियां मल्टीपल टाइप की होती हैं। इन इयररिंग्स को आप टिपिकल लहंगे, साड़ी या फिर हैवी सूट के साथ पहन सकती हैं। यह टिपिकल इंडियन आउटफिट के साथ ही अच्छी लगती हैं और खासकर फेस्टिवल, पार्टीज और वेडिंग वाले आउटफिट (Best Earrings for Wedding Dress) के साथ ही सुंदर लगती हैं। यह भी आपको आराम से बाजार में या फिर Online Market में आसानी से मिल जाएंगी।

(6) गोटा इयररिंग्स (Gota Earrings) –

Best Statement Earrings

Best Earrings for Marriage Functions – यह इयररिंग्स भी काफी ट्रेंडिंग है। गोटे वाली इयररिंग्स में ज्यादातर पॉम-पॉम लगा रहता है, जो इसकी खूबसूरती को दोगुना करता है। इस प्रकार की इयररिंग्स को आप सुबह के Functions में पहन सकती हैं, जैसे – हल्दी के फंक्शन्स में, मेहंदी के फंक्शन्स में, यह काफी अच्छी लगती हैं। ऐसा लगता है कि आपने Flowers की Jewellery पहन रखी है। इन बेस्ट इयररिंग्स को आप वाइट और यलो कलर के इंडियन आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं।

यह तो बात थी स्टेटमेंट इयररिंग्स को इंडियन आउटफिट के साथ स्टाइल करने की और कौन सी इयररिंग्स ट्रेंड में चल रही हैं इसकी। आशा करती हूं कि अब आपको यह समझ आ गया होगा कि आपको कौन सी इयररिंग्स किस ड्रेस के साथ पहननी है।

यह भी पढ़ें – भारत की 7 बेस्ट कपड़ा प्रेस करने वाली प्रेस

ऑनलाइन खरीदने के फायदे (Advantages of Buying Online) –

Best Earrings Online- ऑनलाइन इयररिंग्स खरीदने से आपको यह फायदा होता है कि पसंद न आने पर आप इन्हें वापस (Return) भी कर सकती हैं। इसके अलावा घर बैठे ही आपको आपकी Favorite Earrings मिल जाती हैं और ऑनलाइन आपको बहुत सारे पेमेंट ऑप्शंस भी मिल जाते हैं, जिनके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से पेमेंट कर सकती हैं।

मैं उम्मीद करती हूं कि आज की मेरी इस पोस्ट 6 Best Earring Reviews के बारे में पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि कौन सी इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि पर Share करें। यदि अभी भी आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो आप Comment के जरिए पूछ सकते हैं। इस तरह की और भी पोस्ट का Notification पाने के लिए आप मेरे Blog को Subscribe करें या Bell Icon को Press करें, Thanks!

2 thoughts on “आपके खूबसूरत लुक के लिए 6 बेस्ट स्टेटमेंट इयररिंग्स – Best Statement Earrings Reviews”

  1. Every weekend i used to go to see this web page, because i want enjoyment, as this this web
    page conations in fact pleasant funny information too.

    Reply

Leave a Comment